IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

: Disclaimer :

RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board or Indian Railways.
For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

user6's blog

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 20-Aug-2018 Shift-1 (General awareness and Current Affairs)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 20-Aug-2018 Shift-1
(General awareness and Current Affairs)

Q1. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ए.आई.सी.टी.ई.) के बर्तमान अध्यक्ष कौन है?

a. अनिल सहस्रबुद्धे
b. श्रीकांत दातार
c. प्रीतम सिंह
d. नज्म हेपतुल्ला

Q2. भारत में जीएसटी (बस्तु और सेवा कर) 2017 के कौन से महीने में लागू किया है?

a. जुलाई
b. मार्च
c. सितंबर
d. जनवरी

Q3. नवंबर 2017 में, रविचंद्रन आश्विन ने क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाला विश्व का सबसे तेज खिलाडी (मैचों की संख्या के संदर्भ में) वनने की उपलब्धि हासिल करने के लिए कितने टेस्ट मैच खेले है?

a. 56
b. 50
c. 52
d. 54

Q4. ईशा योगा सेंटर स्थित 'आदियोगी की मुद्रा में भागवान शिव' की 112 फ़ीट की अर्ध-प्रतिमा (वस्ट) का 2017 में भारत के प्रधानमंत्री ने अनावरण किया | किस नगर में यह मूर्ति स्थापित है ?

a. केदारनाथ
b. कोयंबतूर
c. वाराणसी
d. अमरनाथ

Q5. पुर्तग़ालियो दवारा वर्ष 1662 में इंगलैंड के राजा चार्ल्स II को पुर्तगाल के राजा की बहन से शादी करने पर दहेज़ के रूप में किस भारतीय शहर को उपहार में स्वरूप दिया गया था?

a. मुंबई
b. गोवा
c. कोचीन
d. दमन

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q6. विश्व की सबसे काम भार वाला उपग्रह कॉलमसेंट जिसे नासा ने जारी करते हुए नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है, का रूपांकन किसने किया है?

a. रियाज़ शरूक
b. माधव ढेकणे
c. रिफथ शरूक
d. शॉना पांड़्या

Q7. किस भारतीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2017 में आउटलुक स्पीकआउट पुरस्कार जीता है?

a. ममता बॅनर्जी
b. देवेंद्र फड़नवीस
c. नवीन पटनायक
d. नीतीश कुमार

Q8. न्यूलैंड के आवर्ती वर्गीकरण में दसवां तत्व निम्नलिखत में से किसके जैसा दिखता है ?

a. नौवा
b. तीसरा
c. चौथा
d. प्रथम

Q9. आत्मकथात्मक लेखन 'ऑन माई टर्म्स: फॉर्म द ग्रामरूट्स टू डी कोर्रिडोर्स ऑफ़ पॉवर' के लेखन कोन है?

a. शरद पवार
b. मनमोहन सिंह
c. लालू प्रसाद यादव
d. अमित शाह

Q10. फिका अंडर 17 (यू - 17) विश्व कप 2017 किस देश में आयोजित किया गया था ?

a. ब्राज़ील
b. भारत
c. इंग्लैंड
d. स्पेन

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (a) 2. (a) 3. (d) 4. (b) 5. (a) 6. (c) 7. (c) 8. (b) 9. (a) 10. (b)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 20-Aug-2018 Shift-1 (Mathematics)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 20-Aug-2018 Shift-1
(Mathematics)

Q1. निम्न को हल करें-
2550 - [510 - {270 - (90 - 80 + 70)}]

a. 2210
b. 2220
c. 2230
d. 2240

Q2. 10 आदमियो का एक समूह किसी दीवार को 12 दिनों में बनाता है | 6 आदमी, जिसमे से प्रत्येक पहले समूह के लोगों से आधा सक्षम है, इस दीवार के 2/5 हिस्से को कितने दिनों में बनाएंगे?

a. 18 दिन
b. 25 दिन
c. 20 दिन
d. 24 दिन

Q3. 'n' के कितने घनात्मक पूर्णांकों के लिए , n3 - 8n2 + 20 - 13 एक अभाज्य है?

a. 3
b. 2
c. 7
d. 5

Q4. एक संख्या को 3 : 2 के अनुपात में विभाजित किया जाता है | जब प्र्त्येक संख्या में 8 जोड़ा जाता है तो अनुपात बदल कर 7 : 5 हो जाता है | दोनों संख्यओ में से बड़ी कोन सी होगी ?

a. 27
b. 69
c. 48
d. 42

Q5. निम्न में से कौन सी 1 से 20 तक अंको में अभाज़्य अंक श्रृंखला है?

a. 2, 3, 5, 7, 11, 13, 17, 19
b. 3, 5, 7, 11, 13, 17, 19
c. 2, 5, 7, 9, 11, 13, 17, 19
d. 1, 2, 3, 5, 7, 11, 13, 17, 19

Q6. निम्नलिखत में से कौन सी संख्या का अभाज्य संख्या है?

a. 1147
b. 899
c. 997
d. 889

Q7. किसी लम्ब्वृत्तीय शंकु का आयतन, जिसके आधार की त्रिज्या इसकी ऊंचाई से आधी है एक गोलार्द्ध के आयतन के बराबर है | शंकु की त्रिज्या का अनुपात कितना हैं ?

a. √2:1
b. 3√2:1
c. 2:1
d. 1:1

Q8. व्यंजक x2 + ax + b को यदि x + 3 से विभाजित किया जाये तो शेष 22 प्राप्त होता है और व्यंजक x2 + bx + a जब x - 3 से विभाजित किया जाता है तो शेष 24 प्राप्त होता है | a + b का मान क्या है ?

a. -7
b. -23
c. 23
d. 7

Q9.

2009 में भारत में रंग के अनुसार बिको की बिक्री-
blue- नीला
green - हरा
golden- सुनेहरा
brown - भूरा
black - काला
silver - रजत
white - सफ़ेद
red - लाल
yellow- पीला

यदि वर्ष 2009 में बेची गयी बाइक्स की कुल संख्या 50,000 है, तो पीली एवं लाल बाइक्स की बिक्री की तुलना में सफेद बाइक की बिक्री की संख्या कितनी कम थी?

a. 3,000
b. 2,500
c. 5,000
d. 10,000

Q10. यदि समीकरण x2 + kx + k = 0 के दो असमान और वास्तविक मूल तो k का मान इसमें से किसका अनुसरण करेगा?

a. 0 < k < 4
b. k > 4 केवल
c. k > 0 केवल
d. k < 0 or k > 4

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q11. साथी ने एक बैंक में 825 जमा किए जिसने 8% वार्षिक साधारण ब्याज का वादा किया था | यदि साथी बैंक में 5 साल तक पैसा रखती है तो वह इस पर कितना ब्याज अर्जित करेगी:

a. 280
b. 290
c. 330
d. 480

Q12. ययाती ने एक वस्तु 13% हानि पर बेच दी| यदि उसने इसे 49 अधिक में बेचा होता तो उसे 22% का लाभ प्राप्त होता| 30% का लाभ पाने के लिए वस्तु का विक्री मूल्य क्या होना चाइिए?

a. 182
b. 190
c. 187.75
d. 192.30

Q13. एक कक्षा में 12 लड़को को किसी परीक्षा में औसत स्कोर 16 था जबकि कक्षा में सभी 30 छात्रों का कुल औसत 18.1 था| लड़किओं का औसत स्कोर क्या था?

a. 20.5
b. 19.8
c. 19.5
d. 20

Q14. 4096 का वर्गमूल क्या है?

a. 68
b. 64
c. 56
d. 74

Q15. एक ठोस घन की भुजा की लंबाई 7 सेंटीमीटर है, इसमें से एक 7 सेंटीमीटर ऊँची और 3 सेंटीमीटर त्रिज्या वाली एक शंक्वाकार आकृति काटकर निकाली जाती है | शेष बचे ठोस का आयतन ज्ञात कीजिए |

a. 300 घन सेंटीमीटर
b. 270 घन सेंटीमीटर
c. 277 घन सेंटीमीटर
d. 272 घन सेंटीमीटर

Q16. एक पीता और उसके पुत्र की वर्तमानं आयु का योग 60 वर्ष पहले, पिता की आयु पुत्र की आयु का पाँच गुना थी | 6 वर्ष बाद पुत्र की आयु कितनी होगी ?

a. 21 वर्ष
b. 15 वर्ष
c. 19 वर्ष
d. 20 वर्ष

Q17. मोनिका के पिता की आयु मोनिका के जन्म के समय 38 वर्ष थी, जबकि उसकी माँ की आयु उस समय 36 वर्ष थी, जब उसके चार वर्ष छोटे भाई का जन्म हुआ था | उनके माता - पीता की आयु के बीच का अंतर क्या है?

a. 4 वर्ष
b. 2 वर्ष
c. 3 वर्ष
d. 6 वर्ष

Q18. एक मिनी वैन उसी दिशा मैं जा रही है जिस दिशा में 4.8 किलोमीटर प्रति घंटे और 6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दो व्यक्ति जा रही है | मिनी वैन क्रमश: 4.5 सेकंड और 9 सेकंड में दोनों को पार कर लेती है | मिनी वैन की लम्बाई कितनी है ?

a. 4 मीटर
b. 3 मीटर
c. 2 मीटर
d. 2.5 मीटर

Q19. वह कौन सी भिन्न है जिसे जब 1/2 से घटाया जाता है तो इसका मान 2/3 प्राप्त होता है ?

a. 1/6
b. 1/3
c. -1/6
d. -1/3

Q20. कौशिक ने एक खिलौना 160 में खरीदा और इसे 180 में बेच दिया | पर्तिशत में लाभ ________% रहा|

a. 17.5
b. 12.5
c. 15.25
d. 16

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (c) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (a) 6. (c) 7. (d) 8. (d) 9. (b) 10. (d)
11. (c) 12. (a) 13. (c) 14. (b) 15. (c) 16. (d) 17. (d) 18. (b) 19. (c) 20. (b)

 

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 21-Aug-2018 Shift-1 (General awareness and Current Affairs)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 21-Aug-2018 Shift-1
(General awareness and Current Affairs)

Q1. चौथी शताब्दी की शुरुआत में, गुप्तों ने _____ में एक छोटा सा साम्राज्य स्थापित कर लिया था|

a. वातापी
b. अवध
c. मगध
d. मालवा

Q2. 2018 में ऐसयाई खेलों की मेजबानी करने वाला देश कौन सा है?

a. इंडोनेशिया
b. दक्षिण कोरिया
c. चीन
d. जापान

Q3. दिल्ली ______ नदी के तट पर स्थित है |

a. यमनोत्री
b. कोसी
c. गंगोत्री
d. यमुना

Q4. कौन सा शीर्ष बॉलीवुड अभिनेता एक लंबे समय से, कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स के ब्रांड एंम्बेसडर है ?

a. सलमान खान
b. शाहरुख खान
c. अभिषेक बच्चन
d. अक्षय कुमार

Q5. कौन सा प्रसिद्ध भारतीय अर्थशास्त्री राजनीति में शामिल हो गया था और अब पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त, वाणिज्य और उदयोग मंत्री हैं ?

a. अभिजीत बॅनर्जी
b. अमित मित्रा
c. सोवन चटर्जी
d. अविनाश दीक्षित

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q6. किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में नारी पोर्टल लॉन्च किया है, जो महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है?

a. मानेका गाँधी
b. स्मृति ईरानी
c. उमा भारती
d. निर्मला सीथारामन

Q7. फरवरी में टाटा संस के अध्यक्ष का कार्यभार किसने संभाला? इससे पहले वे टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (टी. सी. एस.) के सीईओ थे ?

a. भास्कर भट्ट
b. नंदन नीलेकणी
c. एन. चंद्रशेखरन
d. ऍम रामादुरई

Q8. ट्रम्प शासन में, अमेरिका की एक संधीय एजेंसी टी सेंटर फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज (सीएम एस) की वर्तमान प्रशासिका की एक भारतीय है| उनका क्या नाम है?

a. प्रमिला जयपाल
b. अरुणा मिलर
c. सीमा वर्मा
d. रेचल पौलोस

Q9. 2016 ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मालिक किस राज्य से है?

a. उत्तरांचल
b. हरियाणा
c. बिहार
d. पंजाब

Q10. किस मलयालम अभिनेता को तेलुगू फिल्म 'जनता गैराज' के लिए विशेष ज्यूरी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

a. मामूटी
b. सुरेश गोपी
c. पृथ्वीराज
d. मोहन लाल

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

 

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (b) 5. (b) 6. (a) 7. (c) 8. (c) 9. (b) 10. (d)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 21-Aug-2018 Shift-1 (Mathematics)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 21-Aug-2018 Shift-1

(Mathematics)

Q1. 6084 का वर्गमूल कितना है?

a. 82
b. 76
c. 74
d. 78

Q2. यदि संख्या x4562 ,9 द्वारा विभाज्य है, तो x का मान कितना होगा?

a. 2
b. 1
c. 4
d. 3

Q3. यदि 23 X 19 = 437 है तो 0.0437 ÷ 1.9 =?

a. 0.023
b. 2.3
c. 0.0023
d. 0.23

Q4. एक ख़राब वस्तु, जिसका मूल्य Rs.1,200 है, को 15% हानि पर बेचा जाता है| यदि मूल्य में और 5% की कमी की जाती है, तो इसका विक्रय मूल्य क्या होगा?

a. Rs.990
b. Rs.960
c. Rs.969
d. Rs.1000

Q5. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 1875 को विभाजित करने पर एक पूर्ण वर्ग प्राप्त होती है |

a. 3
b. 5
c. 2
d. 7

Q6. दिया गया चार्ट कंपनी में पुरषो और महिलाओं की औसत दैनिक आय दर्शाता है| 


पुरषों और महिलाओं की औसत दैनिक आय (रु. में) बार चार्ट में दर्शयी गयी है| 
चार्ट में सादे स्तम्भ पुरषों (21 वर्ष और उससे अधिक) तथा रंगीन स्तम्भ महिलाओं (18 वर्ष और उससे अधिक) का प्रतिनिधित्व करते हैं |

a. बराबर है
b. दोनों, अलग अलग वर्ष में बढ़ और घट रहा है
c. बढ़ रहा है
d. घट रहा है

Q7. 150 मीटर और 130 मीटर लम्बी दो ट्रैन एक दूसरे के विपरीत दिशा में चलती हुई 7.2 सेकंड में एक दूसरे को पार कर लेती हैं | दोनों ट्रैनों की गतियों का योग प्रति घंटे कितना होगा?

a. 280 किलोमीटर
b. 70 किलोमीटर
c. 105 किलोमीटर
d. 140 किलोमीटर

Q8. वेट शामिल करने पर एक टेलीविज़न का मूल्य Rs. 14,000 हो जाता है | यदि वैट का 12% दर है, तो टेलीविज़न की मूल कीमत क्या है?

a. Rs.13,000
b. Rs.12,500
c. Rs.13,500
d. Rs.12,000

Q9. वह छोटी से छोटी संख्या कौन सी है जिसे 202 में से घटाने पर एक पूर्ण वर्ग प्राप्त होता है?

a. 10
b. 14
c. 8
d. 6

Q10. 1 से 100 (दोनों सम्मिलित) तक सभी संख्याओं का योग कितना होगा?

a. 5500
b. 5050
c. 5505
d. 5005

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q11. 5184 का वर्गमूल क्या है?

a. 74
b. 76
c. 72
d. 82

Q12. 8% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर पर निवेशित Rs. x पर 5 वर्ष का ब्याज उतना ही है जितना  कि 7.5% साधारण वार्षिक ब्याज दर पर 6 वर्षो की लिए निवेशित राशी Rs. y पर | x:y ज्ञात करें|

a. 5 : 6
b. 16 : 15
c. 40 : 45
d. 9 : 8

Q13. P, Q और R ऐसे पाइप हैं, जिनके माध्यम से एक टैंक में क्रमश: विलयनों A, B और C का निर्वहन होता है | यदि P, Q और R अकेले - अकेले संचालित होने पर खाली टैंक को क्रमशः 30 मिनट,20 मिनट और 10 मिनट में भर सकते हैं | जब टैंक खाली होता है और सभी तीनों पाइप खोल दिये जाते हैं ,तो 3 मिनट बाद टैंक में विलयम C का अनुपात क्या होता?

a. 5
b. 6/11
c. 5/11
d. 6

Q14. यदि समीकरण x2 + kx + k = 0 के मूल आवर्ती हों तो का मान निम्नलिखित में से क्या होगा?

a. 0 < k < 4
b. केवल k =4
c. k < 0 या k > 4
d. k = 4 या k = 0

Q15. किसी वृत्त की एक चाप की लंबाई वृत्त की परिधि कि 2/9 है| वृत्त के केंद्र पर चाप के दवारा बनाये गए कोण की माप (डिग्री में) क्या होगी?

a. 30
b. 80
c. 50
d. 60

Q16. दो मित्र x और y एक A से अपनी यात्रा शुरू करते है; X दक्षिण की ओर 20 किलोमीटर चलता है और Y पूर्व की ओर 15 किलोमीटर चलता है | X और Y के बीच सबसे कम दूरी ____है |

a. 25 किलोमीटर
b. 35 किलोमीटर
c. 50 किलोमीटर
d. 45 किलोमीटर

Q17. समीकरण x2 - 6x + k = 0 के मुलो में से एक x = 2 है| दूसरा मूल कितना है?

a. x = 1
b. x = -4
c. x = 4
d. x = -1

Q18. 11111 का वर्ग है?

a. 321231
b. 123454321
c. 1223311
d. 1234321

Q19. यदि tanα = √2 + 1, हो तो tanα - cotα का मान होगा ?

a. 2√2
b. 2
c. √2- 1
d. 1

Q20. 

वर्ष 2001 : 2006 के दौरान, वेतन का अनुपात : प्रति वर्ष व्यय से

a. 71/105
b. 216/61
c. 105/71
d. 71/108

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (d) 2. (b) 3. (a) 4. (c) 5. (a) 6. (c) 7. (d) 8. (b) 9. (d) 10. (b)
11. (c) 12. (d) 13. (b) 14. (d) 15. (b) 16. (a) 17. (c) 18. (d) 19. (b) 20. (b)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 21-Aug-2018 Shift-1 (General Intelligence and Reasoning)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 21-Aug-2018 Shift-1

(General Intelligence and Reasoning)

Q1. श्री X कुमारी Y के दादा का इकलौता बेटा है| यदि श्री X का कोई भाई या बहन नहीं हैं और उनके पिता कुमारी Y के दादा है तो श्री X का कुमारी Y से क्या संबंध है ?

a. चाचा /मामा /फूफा/ मौसा /ताऊ
b. भाई
c. ससुर
d. पिता

Q2. दिए गए कथन प्रश्न पर विचार करें और निर्णय लें कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्न में से कौन सा कथन पर्याप्त है |

कथन:
1. श्री X का रैंक कक्षा में ऊपर से 15वाँ है
2. श्री X का रैंक कक्षा में नीचे से 26वाँ है

a. प्रश्न का उत्तर देने के लिए 1 और 2 दोनों मिलकर पर्याप्त है|
b. अकेले 1 पर्याप्त है जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए अकेले 2 पर्याप्त नहीं है |
c. अकेले 2 पर्याप्त है जबकि प्रश्न का उत्तर देने के लिए अकेले 1 पर्याप्त नहीं है |
d. प्रश्न का उत्तर देने के लिए या तो 1 या 2 पर्याप्त है |

Q3. कौन सी आकृति समूह की बाकी आकृतियों से अलग है?

a. 4
b. 3
c. 1
d. 2

Q4. दी गई मदों के समूह के लिए सबसे उपयुक्त शब्द चुनें |

a. विस्लेषणात्मक
b. ग्राफ
c. शिर्षक
d. गणित

Q5. उस सही विकल्प को चुने जो निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करेगा:
4, 8, 12, 24, 18, ?

a. 27
b. 36
c. 72
d. 54

Q6. प्रश्नचिहन की जगह सही आकृति चुनें:

a. 3
b. 1
c. 4
d. 2

Q7. दिए गए विकल्पों में से सही समरूप शब्द-युग्म का चयन करें |
तेज: धीमा

a. इंतजार करना: बने रहना
b. बढ़ाना:घटना
c. रुकना:समाप्त करना
d. घूरना: झांकना

Q8. एक सप्ताह में, एक घडी को दोनों सुईयां एक दूसरे के साथ कितनी बार समकोण बनाती हैं?

a. 44
b. 308
c. 154
d. 24

Q9. निम्न प्रदर्शित वेन आरेख के अनुसार 'Big Clever Parrot' का अर्थ होगा-

a. C
b. B
c. F
d. M

Q10. दिए गए वे आरेख के अनुसार, गैर खिलाडी (non-athletic) और अनुशासित (disciplined) लड़कों की कुल संख्या ______ है|

a. 10
b. 1
c. 20
d. 28

Q11. उस विकल्प का चयन करें जो MN पर मिरर को रखे जाने पर निम्न चित्र के सही मिरर चित्र को चित्रित करता है|

Q12. नीचे दिए गए कथन को सच माने और तय करें कि दी गई धारणाओं में से कौन सी धारणा अंतर्निहित है|

कथन:
ट्रैफिक बोर्ड पर लिखा है 'गति आनंद देती है परंतु जान ले लेती है' |

धारणाएं:
1. तेज ड्राइव करें और रोमांच का अनुभव करें
2. तेज ड्राइविंग करने पर भारी दंड लगेगा|

a. न तो धारणा 1 और न ही धारणा 2 अंतनिर्हित है
b. दोनों धारणाएँ 1 और 2 अंतनिर्हित है
c. केवल धारणा 1 अंतनिर्हित है
d. केवल धारणा 2 अंतनिर्हित है

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q13. उस विकल्प का चयन करें जो दी गयी गई श्रंखला को पूर्ण करता है |
UE5,TF4, SG6, RH3, _______

a. QI8
b. QI7
c. QI1
d. QI4

Q14. एक आदमी यदि 4 km/hr की चाल से चलता है तो उसकी रेलगाड़ी 1 घंटे पहले छूट जाती है | यदि वह अपनी चाल बढ़ाकर 5 km/hr कर लेता है,तब भी उसकी रेलगाड़ी 24 मिनट पहले छूट जाती है| उसे कितनी चाल से चलना चाहिए की वह स्टेशन सही समय पर पहुंच जाये ?

a. 10 kmph
b. 6 kmph
c. 8 kmph
d. 12 kmph

Q15. दिए गए मदों के समूह के लिए सबसे उपयुक्त शब्द चुनें |

a. मौसम
b. बर्फ़
c. वर्षा
d. गर्मी

Q16. किसी बड़े त्रिभुज के शीर्षो पर तीन छोटे त्रिभुज इस प्रकार से बनाये गए हैं की छोटे त्रिभुज की प्रत्येक भुजा अपने ही बड़े त्रिभुज की भुजा की लम्बाई के एक तिहाई के बराबर है| तीनों छोटे त्रिभुजों के क्षेत्रफलों के योग और शेष बड़े त्रिभुज के क्षेत्रफल का अनुपात होगा?

a. 1:2
b. 3:1
c. 1:3
d. 1:9

Q17. तीन पाइपों में से पहले दो, किसी खाली टैंक को क्रमशः 9 और 18 घंटे में भर सकते है, जबकि तीसरे द्वारा भरे टैंक को 15 घंटे में खाली किया जा सकता है| टैंक के खाली होने पर यदि सभी तीनो पाइप को खोला जाता हैं तो टैंक कितने घंटे में पूरा भर जएगा ?

a. 12
b. 11
c. 10
d. 13

Q18. तान्या के वेतन में 15% की वृद्धि की गयी| उसका बढ़ा हुआ वेतन ₹ 14,030 है | उसका मूल वेतन कितना था?

a. ₹ 12,200
b. ₹ 12,000
c. ₹ 12,400
d. ₹ 12,300

Q19. बैंक में हमेशा होता है-

a. प्रबंधक
b. ए.टी.एम
c. खाताधारक
d. लॉकर

Q20. नीचे चित्र के रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त चित्र का चयन नीचे के विकल्पों से करें|

Q21. तर्क पर ध्यानपूर्वक विचार करें और आधार पर करें कि नीचे दिए गए अनुमानों में से कौन सा/से उसमे निहित है/हैं |

तर्क:
एक सेना जनरल ने सैनिक को कहा 'अब गोली चलाओ' |

अनुमान:
सैनिक को पता है कि कहां और किस पर गोली चलानी है |
सेना जनरल को गोली चलाना नहीं आता हैं |

a. 1 और 2 दोनों निहित हैं |
b. न तो 1, न ही 2 निहित है |
c. केवल अनुमान 1 निहित है |
d. केवल अनुमान 2 निहित है |

Q22. दिए गए संबंधित जोड़े के आधार पर अनुपस्थित शब्द चुने |
कुत्ता: कुत्तो के रहने का घर :: शेर  : ?

a. गुफा
b. झोपड़ा
c. घोंसला
d. पक्षीशाल

Q23. एक कोड में, यदि PEARLS को 823745 लिखा जाता है और JEWELS को 926245 लिखा जाता है तो इसी कोड में WEARS को कैसे लिखा जएगा?

a. 62375
b. 62735
c. 62374
d. 62573

Q24.  तर्क पर ध्यानपूर्वक विचार करे और उसके आधार पर करे कि नीचे दिए गए अनुमानों में से कौन सा/से उसमे निहित है/हैं|

तर्क:
एक पिता ने अपने
बेटे को सलाह दी कि चेन्नई से मंगलौर तक का सबसे छोटा रूट बेंगलुरु से होकर है |

अनुमान:
1.
बेटा मंगलौर जाना चाहता है |
2. पिता हर किसी को सलाह देता है |

a. केवल अनुमान 1 निहित है
b. न तो 1 न ही 2 निहित है
c. केवल अनुमान 2 निहित है
d. 1 और 2 दोनों निहित है

Q25. तर्क पर ध्यानपूर्वक विचार करे और निर्णय करे की इसमें नीचे दी गई कौन सी /से अनुमान निहित है /हैं |

तर्क:
राजमार्ग प्राधिकरण ने घोषणा की थी की वह शुक्रवार से तीन के लिए बंगलौर और तुमकुर के बीच सड़क मरम्मत का बड़ा काम शुरु करेगी |

अनुमान:
1.लोगो को बंगलौर और तुमकुर के बीच अपनी यात्रा की योजना इसके अनुरूप बनाने की जरुरत है|
2. परधिकरण अनावशयक मरम्मत कार्य से नागरिको को परेशान कर रही है |

a. केवल अनुमान 2 निहित है |
b. केवल अनुमान 1 निहित है |
c. न तो 1 और न ही 2 निहित है |
d. 1 और 2 दोनों निहित है |

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (d) 2. (a) 3. (c) 4. (a) 5. (b) 6. (a) 7. (b) 8. (b) 9. (a) 10. (b)
11. (d) 12. (a) 13. (b) 14. (b) 15. (a) 16. (a) 17. (c) 18. (a) 19. (c) 20. (d)
21. (c) 22. (a) 23. (a) 24. (a) 25. (b)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 21-Aug-2018 Shift-1 (General Science)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 21-Aug-2018 Shift-1
(General Science)

Q1. किसी एक शेल में समयोजियत किया जा सकने वाले इलेक्ट्रान की अधिकतम संख्या किस सूत्र पर निर्भर करती है:

a. 2n2
b. 1n2
c. 3n2
d. n2

Q2. पार्थेनॉकॉर्पी को किसके रूप में परिभाषित किया गया है?

a. निषेचन के साथ फलों के विकास
b. निषेचन के बिना फलो के विकास
c. निषेचन के बिना जड़ो के विकास
d. निषेचन के साथ जड़ो के विकास

Q3. जब 21 N के एक बल को 3 किलोग्राम द्रव्यमान वाली वस्तु पर लगया जाता है तो उतपन्न त्वरण कितना होगा ?

a. 70ms-2
b. 0.007ms-2
c. 0.7ms-2
d. 7ms-2

Q4. अत्यधिक प्रतिरोध वाले चालक को क्या कहा जाता है?

a. अर्ध- चालक
b. चालक
c. विद्युतरोधी
d. प्रतिरोधक

Q5. समजातीय श्रंखला के अनुवर्ती सदस्यों की परमाणु द्रव्यमान इकाइयों के बीच कितनी भिन्नता होती है?

a. 32
b. 14
c. 20
d. 26

Q6. अवतल दर्पण में जब वस्तु को अनंत पर रखा जाता है, तो छवि बनेगी-

a. वक्रता के केंद्र (C) पर एक ही आकार की वास्तविक, उल्टी छवि
b. केंद्र पर वास्तविक, उल्टी, अत्यधिक संकुचित छवि
c. वक्रता केंद्र (C) और मुख्य फोकस (F) के बीच वास्तवि, उल्टी, संकुचित
d. वक्रता के केंद्र (C) पर वास्तविक, उल्टी, अत्यधिक बढ़ी हुई छवि

Q7. युरेनिमय के आइसोटोप के उपयोग की पहचान करें|

a. घेंघे का उपचार
b. परमाणु रिएक्टरो में ईंधन
c. हवाई जहाज में ईंधन
d. कर्क रोगी का उपचार

Q8. _________ पौधों का नर प्रजनन अंग है |

a. पुंकेसर
b. वर्तिकार्ग
c. अंडाशय
d. वर्तिका

Q9. किस प्रकार के प्रजनन से अधिक विविधता उत्पनं होती है ?

a. बाइनरी विखंडन
b. बहु विखंडन
c. लैंगिक प्रजननं
d. अलैंगिक प्रजननं

Q10. फॉस्फोरस के एक परमाणु में कितने संयोजी इलेक्ट्रान होते है ?

a. 2
b. 3
c. 4
d. 5

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q11. अगर किसी का प्रतिरोध आधा कर दिया जाए तो इसका उष्मीय प्रभाव _____हो जयेगा |

a. दोगुना
b. चार गुना
c. आधा
d. एक चौथाई

Q12. शक्ति की इकाई को क्या कहा जाता है:

a. पास्कल
b. न्यूटन
c. जौल
d. वाट

Q13. ______एक बहुकोशिकीय जीव है |

a. माइकोप्लाज्मा
b. पैरामोइशियम
c. सायनोबाक्टीरीया
d. एगेरीकस

Q14. पानी के दवारा ऊपर की तरफ गया बल क्या कहलाता है?

a. गुरुत्वाकर्षण शक्ति (gravitation)
b. उत्प्लावक(Buoyant force)
c. घर्षण
d. घनत्व

Q15. निम्न धातुओं में से कौन सी धातु आयरन क्लोराइड से लोहे का विस्थापन करती है ?

a. टीन
b. सीसा
c. चांदी
d. जस्ता

Q16. 10 किलो वजने वाले सूटकेस को उठाकर एक प्लेटफार्म पर खड़े यात्री द्वारा किया गया कार्य है:

a. 980 J
b. 100 J
c. 98 J
d. 0 J

Q17. पानी के एक अणु में, हाइड्रोजन के द्रव्यमान और ऑक्सीजन के द्रव्यमान का अनुपात हमेशा कितना होता है:

a. 1 : 7
b. 1 : 8
c. 7 : 1
d. 8 : 1

Q18. C6H14 का सूत्र________हाइड्रोकार्बन दर्शाता है |

a. हेक्सेन
b. हेक्साइन
c. हेक्सीन
d. हेप्टाइन

Q19. निम्न में से कौन सा घोल, इन सभी सबसे अम्लीय है?

a. pH मान 7 वाला घोल
b. pH मान 6 वाला घोल
c. pH मान 1 वाला घोल
d. pH मान 0 वाला घोल

Q20. मानव मस्तिष्क में ध्वनि का अनुगूंज कितनी देर तक कायम रहती है?

a. 0.2 सेकंड
b. 0.1 सेकंड
c. 0.5 सेकंड
d. 1 सेकंड

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (a) 2. (b) 3. (d) 4. (d) 5. (b) 6. (b) 7. (b) 8. (a) 9. (c) 10. (d)
11. (c) 12. (d) 13. (d) 14. (b) 15. (d) 16. (d) 17. (b) 18. (a) 19. (d) 20. (b)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 30-Aug-2018 Shift-1 (General awareness and Current Affairs)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 30-Aug-2018 Shift-1
(General awareness and Current Affairs)

Q1. विस्तारा एयरलाइन टाटा संस और किस अंतररास्ट्रीय एयरलाइन का संयुक्त उपक्रम है?

a. ब्रिटिश एयरवेज
b. मलेशियन एयरलाइन्स
c. सिंगापुर एयरलाइन्स
d. लुफ्थांसा

Q2. इंगलैंड की स्वतंत्रता का घोष्णापत्र जो 'दी मैग्ना कार्टा' के नाम से भी जाना जाता है| इसपर किस वर्ष हस्ताक्षर किये गए?

a. 1115 ईस्वी
b. 1415 ईस्वी
c. 1215 ईस्वी
d. 1315 ईस्वी

Q3. कौन सी भारतीय महारत्न कंपनी से हॉकी इंडिया लीग की शीर्ष प्रयोजक है?

a. गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (गेल)
b. राष्ट्रीय थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एन.टी.पी.सी.)
c. कोल इंडिया लिमिटेड (सी.आई.एल)
d. तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओ.एन.जी.सी.)

Q4. केरल के कोच्चि में आयोजित कोच्चि-मुजिरिस बायएनेल निम्नलिखित में से किसकी एक प्रदर्शनी है?

a. पुरानी मलयालम फिल्मे
b. समकालीन कला
c. कथकली नृत्य
d. कलारीपयट्टू की केरल मार्शल कला

Q5. में, पोषण के क्षेत्र में उत्कृस्ट योगदान के लिए इंटरनेशनल यूनियन आफ न्यूट्रीशनल साइंसेज (आई.यू.एन.एस.) ने किस भारतीय वैज्ञानिक को लीविंग लीजेंड पुरस्कार से सम्मानित किया था?

a. महताब बामजी
b. सुमन सहैया
c. रोहिणी गोडबोले
d. टेसी थोमस

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q6. के चुनाव में उपराषट्रपति पद के लिए यूपीए उम्मीदवार कौन थे?

a. सोनिया गाँधी
b. अरुण गाँधी
c. वरुण गाँधी
d. गोपालकृष्ण गाँधी

Q7. वह बंगाली लेखक कौन है जिसने वर्ष 2017 का 31वाँ मूर्तिदेवी पुरस्कार जीता?

a. सुभ्रो बंदोपाध्याय
b. जॉय गोस्वामी
c. बेबी हालदार
d. तसलीम नसरीन

Q8. फरवरी 2018 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत के फिल्म व टेलीविज़न संस्थान के अध्यक्ष कौन है?

a. जया पर्दा
b. जया बच्चन
c. अनुपम खेर
d. मिथुन चक्रवर्ती

Q9. किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोष का कार्यभार संभाला?

a. रवि शास्त्री
b. बिशन सिंह बेदी
c. चेतन चौहान
d. सुनील गावस्कर

Q10. पणजी किस नदी के तट पर स्थित है?

a. मांडवी
b. तेरेखोल
c. साल
d. जुआरी

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (c) 2. (c) 3. (c) 4. (b) 5. (a) 6. (d)  7. (b) 8. (c) 9. (a) 10. (a)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 30-Aug-2018 Shift-1 (Mathematics)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 30-Aug-2018 Shift-1
(Mathematics)

Q1. एक समूह की 5 सबसे छोटी संख्याओं का औसत 15 है जबकि समूह के सभी 13 संख्याओं का औसत 17 है | सबसे बड़ी 8 संख्याओं का औसत क्या है?

a. 17.75
b. 18.50
c. 18.75
d. 18.25

Q2. 56, 140 और 168 का म.स. कितना है?

a. 4
b. 7
c. 17
d. 28

Q3. दी गयी सारणी के आधार पर बताएँ कि 2001-2006 की अवधि के दौरान वेतन में प्रति वर्ष कितने प्रतिशत (निकटतम पूर्णांक में) की वृद्धि हुई |

a. 248
b. 247
c. 246
d. 245

Q4. 69 को तीन भागों में इस प्रकार बाँटे कि वे समान्तर श्रेणी में हो जाये और उनके सबसे छोटे भागों का गुणनफल 483 है|

a. 15,23,31
b. 19,23,27
c. 17,23,29
d. 21,23,25

Q5. किसी परीक्षा में चरण ने 54 अंक प्राप्त किये जो कुल अंको का 72% के बराबर था| परीक्षा कितने अंकों की थी ?

a. 80
b. 65
c. 85
d. 75

Q6. एक कक्षा में लड़के और लड़किओं को मिलाकर कुल 45 विद्यार्थी है| यदि 3/5 भाग लड़के है, तो कक्षा में लड़को की संख्या ज्ञात कीजिए |

a. 27
b. 25
c. 26
d. 18

Q7. किसी उपयोग किए गए फोन को में बेचकर, राजन को कुछ वर्ष पहले उसके द्वारा व्यय की गई राशि से कम राशि प्राप्त हुई है| राजन को लाभ लेने के लिए इसे किस कीमत पर बेचना चाहिए था?

a. 11,550
b. 12,000
c. 12,550
d. 10,550

Q8. शाम के बजने पर घंटे की सुई और मिनट की सुई द्वारा बनाए गए दो कोणों में से छोटा कोण कितनी डिग्री का होगा?

a. 1620
b. 164.50
c. 1650
d. 1660

Q9. दो पाइपें और एक टैंक को क्रमशः मिनट और आधे घंटे में भर सकते है और पाइप तीन गैलन प्रति मिनट खाली कर सकता है | यदि तीनों पाइपों को एक साथ संचालित किया जाता है, तो टैंक मिनट में भर जाता है| टैंक की धारिता ज्ञात कीजिए |

a. 450 गैलन
b. 600 गैलन
c. 300 गैलन
d. 240 गैलन

Q10. निम्न संख्याओं में से कौन सी संख्या अपरिमेय है?

a. 4√64
b. √64
c. 6√64
d. 3√64

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q11. 122 + 345 – 3 ÷ 1116 x 372 का मान है:

a. 469
b. 446
c. 460
d. 466

Q12. किसी समचतुर्भुज की एक भुजा 61 सेंटीमीटर है और इसका शेषफल 1320 वर्ग सेंटीमीटर है| इसके विकणों की लंबाई का योग बताएं|

a. 122 सेंटीमीटर
b. 142 सेंटीमीटर
c. 120 सेंटीमीटर
d. 71 सेंटीमीटर

Q13. दिए गए चित्र में त्रिजाओं की संख्या को दर्शाने वाला विकल्प चुनें |

a. 15
b. 13
c. 17
d. 14

Q14. आकाश की मासिक आय ₹ 9,600 है| उसका मासिक खर्च का 60% है| उसकी मासिक वचत कितनी है?

a. ₹3,870
b. ₹3,850
c. ₹3,840
d. ₹3,940

Q56. किसी संख्या की 72%, 90 है | संख्या कितनी है

a. 130
b. 125
c. 120
d. 124

Q15. यदि किसी पिज़्ज़ा के 2/3 भाग का मूल्य ₹300 हो तो पिज़्ज़ा के 3/5 भाग का मूल्य क्या होगा?

a. ₹270
b. ₹225
c. ₹250
d. ₹180

Q16. दिया गया चार्ट कंपनी X पुरषों और महिलाओं की दैनिक औसत आय दर्शाता है|

वर्ष-
दैनिक औसत आय-
पुरुष (21 वर्ष और उससे अधिक)
महिलाएँ (18 वर्ष और उससे अधिक)

चित्रित डाटा के आधार पर, किस वर्ष पुरषों की दैनिक औसत आय में प्रतिशत वृद्धि पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम थी?

a. 2003
b. 2001
c. 2004
d. 2002

Q18. एक कक्षा की परीक्षा में 25 विद्यार्थियों के अंको का औसत 60 है| यदि पहले 13 विद्यार्थियों के अंको का औसत 70 और अंतिम 13 विद्यार्थियों के अंको का औसत 50 है , तो आरोही क्रम व्यवस्थित होने पर मध्य छात्र के अंक ज्ञात कीजिए|

a. 40
b. 60
c. 70
d. 50

Q19. निम्न हल करें:
72 ÷1/2{15+12-(9+6-¯5+7¯)} = ?

a. 8
b. 9
c. 6
d. 12

Q20. 8 x {5-(-2)x(-3)}=?

a. -168
b. 88
c. 8
d. -8

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (d), 2. (d) 3. (b), 4. (d) 5. (d), 6. (a) 7. (a) 8. (d) 9. (a) 10. (a)
11. (d) 12. (a) 13. (a) 14. (c) 15. (a), 16. (b) 17. (a) 18. (b) 19. (c) 20. (d).

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 30-Aug-2018 Shift-1 (General Science)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 30-Aug-2018 Shift-1
(General Science)

Q1. एक नवजात बालिका की कोशिकाओं में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? गुणसूत्र का कौन सा संयोजन होता है?

a. 44 गुणसूत्र +XX
b. 22 गुणसूत्र +XX
c. 22 गुणसूत्र +XY
d. 44 गुणसूत्र +XY

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

a. परमाणु त्रिज्या आम तौर पर बाएं से दाएं ओर घटती जाती है |
b. परमाणु आकार ऊपर से नीचे की ओर बढ़ता जाता है |
c. एक तत्व के सभी समस्थानिकों को एक ही समूह में रखा जाता है|
d. एक ही समूह के सभी तत्वों की संयोजकता एक समान होती है |

Q3. निम्नलिखित मे से किसमें परिवर्तन करके किसी पदार्थ को एक अवस्था/ रूप से दूसरे में परिवर्तित किया जा सकता है?

a. आकार
b. घनत्व
c. तापमान
d. आयतन

Q4. लोहे को कठोर और मजबूत बनाने के लिए निम्न में उसमें क्या मिलाया जाता है?

a. सोडियम
b. जस्ता
c. तांबा
d. कार्बन

Q5. यांत्रिक ऊर्जा किसके बराबर है?

a. गतिज ऊर्जा + रासायनिक ऊर्जा
b. गतिज ऊर्जा +ऊष्मा ऊर्जा
c. गतिज ऊर्जा + विद्युत ऊर्जा
d. गतिज ऊर्जा + िस्थतिज ऊर्जा

Q6. 'बैटरी', 'टर्मिनलो' से वैसे ही संबंधित है जैसे 'चुंबक' , _______ से संबंधित है|

a. ध्रुव
b. उत्तर दिशा की ओर संकेत
c. प्रतिकर्षण
d. आकर्षण

Q7. NaCL एक लवण है, जो बनता है-

a. तीव्र अम्ल और मंद क्षार से
b. मंद अम्ल और तीव्र क्षार से
c. मंद अम्ल और मंद क्षार से
d. तीव्र अम्ल और तीव्र क्षार से

Q8. मटर के पौधे में पाया जाने वाला गुण निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है?

a. झूर्रीदार बीज
b. गोल बीज
c. गोल फली
d. हरी फली

Q9. मनुष्यों के लिए श्रव्य ध्वनि की आवृातियों की रेंज कितनी होती है?

a. 16Hz से 16kHz
b. 14Hz से 20kHz
c. 16kHz से 200kHz
d. 16Hz से 20kHz

Q10. मधुमखी के द्वारा काटे जाने पर, इनमें से कौन सी चीज़ आपको राहत देने के लिए उपयोग की जाती है?

a. वॉशिंग सोडा
b. साधारण नमक
c. एसेटिक अम्ल
d. बेकिंग सोडा

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q11. एक खींचे हुए धनुष से तीर छोड़ते समय, धनुष की िस्थतिज उर्जा किसमे बदल जाती है?

a. ध्वनि ऊर्जा
b. रसायनिक ऊर्जा
c. ताप ऊर्जा
d. गतिज ऊर्जा

Q12. धावन सोडा में क्रिस्टलीकरण के पानी की पर्तिशत मात्रा ______होती है |

a. 62.9
b. 10.6
c. 37.06
d. 1.80

Q13. ________ऊतक रक्त वाहिका के व्यास को बदल देता है|

a. मांसपेशी
b. हड्डी
c. ह्रदय
d. उपकला

Q14. क्षारीय धातुओं को आधुनिक आवर्त सारिणी में समूह में रखा गया है?

a. पहला समूह
b. दूसरा समूह
c. तीसरा समूह
d. अठारहवां समूह

Q15. सोडियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र है:

a. Na2Co3
b. Na3Co2
c. NaCO3
d. Na2CO

Q16. दो कण जिनका आवेश q2 और q3 है, एक दूसरे से कुछ दूरी पर रखे गये है| इनके बीच एक बल F उत्पन होता है| यदि दूरी में 1/5 की कमी की जाती है, तो दोनों के बीच बल कितना होगा

a. 25 F
b. F /25
c. F /5
d. 5F

Q17. निम्न में से किस राशि का मान स्थान बदलने पर भी परिवर्तित नहीं होता है?

a. घर्षण के कारण बल
b. द्रव्यमान
c. वजन
d. गुरुत्वाकर्ष्ण

Q18. मनुष्यों में पाया जाने वाला श्वसन पिगमेंट है:

a. हीमोग्लोबिन
b. क्लोरोफिल
c. रोडोपसिन
d. मेलेनिन

Q19. M1 kg द्रव्यमान वाले एक लड़की के तख्ते पर 5 न्यूटन का बल लगाने पर यह 10 MS¯2 के त्वरण से आगे बढ़ता है | M2 kg द्रव्यमान वाला एक अन्य तख्ता समान बल लागू होने पर 20 MS¯2 त्वरण से आगे बढ़ता है| यदि दोनों तख्तों को एक दूसरे के साथ बाँध दिया जाए और उन पर समान बल लगया जाए, तो त्वरण कितना होगा?

a. 5.67 MS¯2
b. 4.67 MS¯2
c. 1.67 MS¯2
d. 6.67 MS¯2.

Q20. एक लड़का 120 न्यूटन भार के एक बक्से को 2 मीटर की ऊंचाई तक उठता है | उसके द्वारा किया गया कार्य कितना है?

a. 60 जूल
b. 180 जूल
c. 120 जूल
d. 240 जूल

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (a) 2. (c) 3. (c) 4. (d) 5. (d) 6. (a) 7.(d) 8. (a) 9. (d) 10. (d)
11. (d) 12. (a) 13. (a) 14. (a) 15. (a) 16. (a) 17. (b) 18. (a) 19. (d) 20. (d)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 31-Aug-2018 Shift-3 (Mathematics)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 31-Aug-2018 Shift-3
(Mathematics)

Q1.

 

ऊपर दी गई तालिका 4 छात्रों W,X,Y,Z द्वारा 4 विषयों P,C,B,M में लिए अंकों को दर्शाती है और प्रत्येक विषय के कुल अंक 100 हैं|
यदि इन चार छात्रों को PCMB में उनके कुल प्रतिशत अंकों के अनुसार स्थान दिया जाए तो ________ को तीसरा स्थान मिलेगा|

(a) X
(b) Y
(c) W
(d) Z

Q2. राज 51 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से एक निश्चित दुरी को 7/3 घंटों में तय करता है| 68 किलोमीटर प्रति घंटें की गति से उसी दुरो को तय करने में कितना समय लगेगा?

(a) 3/2 घंटे
(b) 5/3 घंटे
(c) 2 घंटे
(d) 7/4 घंटे

Q3. निचे के दो कॉलम के घटकों का आपस में मिलान करके दिए गये विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करें|

(a) A-II, B-I, C-IV, D-III
(b) A-I, B-II, C-IV, D-III
(c) A-II, B-IV, C-I, D-III
(d) A-II, B-I, C-III, D-IV

Q4. एक दुकानदार कुछ अंडे Rs.19.20 प्रति दर्जन के दर से खरीदता है और 25% लाभ पर बेच देता है, तो एक अंडे का विक्रय मूल्य कितना होगा?

(a) Rs.1.60
(b) Rs.1.80
(c) Rs.2.00
(d) Rs.2.20

Q5. अजय 12 दिनों में एक पेंटिंग बना सकता है| अमित अजय से 70% कुशल है| इसी पेंटिंग को बनाने में कितने दिन लगेंगे?

(a) 94/15
(b) 120/17
(c) 66/13
(d) 18/5

Q6. यदि 12x2 – ax + 7 = ax2 + 9x +3 का केवल एक (पुनरावृत्त) समाधान है तो a का पूर्ण सकारात्मक समाधान क्या है?

(a) 2
(b) 5
(c) 3
(d) 4

Q7. यदि 3 दर्जन अमरुद का मूल्य Rs.90 है, तो Rs.240 में कितने अमरुद ख़रीदे जा सकते हैं?

(a) 96
(b) 90
(c) 102
(d) 98

Q8.

Below 20 years – 20 वर्ष से कम आयु वाले Between 20 – 40 years – 20 – 40 वर्ष के बीच की आयु वाले above 40 years – 40 वर्ष से अधिक आयु वाले
किए गए आंकड़ों देशवार और आयुवार, व्यापार के लिए चीन की यात्रा करने वाले लोंगों के अनुपात को दर्शाते हैं|
यदि किसी दिए गए वर्ष में, 5,00,000 लोंगों ने चीन दौरा किय हो तो चीन की यात्रा करने वाले रुसियों के साथ, अनुपात कितना है:

(a) 1 : 2
(b) 1 : 4
(c) 2 : 1
(d) 4 : 1

Q9. 8.5% साधारण वार्षिक ब्याज के दर पर 6 वर्षों के लिए निवेशित Rs.2,000 की राशि पर कितना ब्याज प्राप्त होगा?

(a) Rs. 1,020
(b) Rs. 935
(c) Rs. 510
(d) Rs. 1,275

Q10. घड़ी में 2:30 बजने पर घ्दीन की सुइओं द्वारा कितना अधिक कोण बनेगा?

(a) 95°
(b) 165°
(c) 120°
(d) 105°

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q11. √93+√32+√274+√225 का मान ज्ञात करें|

(a) 10
(b) 11
(c) 9
(d) 12

Q12. एक व्यक्ति बिंदु 'O' से यात्रा शुरू करता है, बिंदु 'A' तक पहुँचने के लिए पूर्व की ओर 20 किलोमीटर जाता है, फिर दाएं मुड़ जाता है और बिंदु 'B' तक पहुँचने के लिए 10 किलोमीटर की यात्रा करता है, फिर दाएं मुड़ जाता है और बिंदु 'C' तक पहुंचने के लिए 9 किलोमीटर की यात्रा करता है, फिर दाएं मुड़ जाता है और बिंदु D तक पहुँचने के लिए 5 किलोमीटर की यात्रा करता है, फिर बाएं मुड़ जाता है और बिंदु 'E' तक पहुंचने के लिए 12 किलोमीटर की यात्रा करता है और फिर दाएं मुड़ जाता है और बिंदु 'F' तक पहुंचने के लिए 6 किलोमीटर की यात्रा करता है।
बिंदु 'E' और बिंदु 'C' के बीच की लघुतम दुरी कितनी है?

(a) √2
(b) 13
(c) √20
(d) √145

Q13. आकृति में एक वृत्त का केंद्र 'O' है। अनुभाग OAPB का क्षेत्रफल वृत्त के क्षेत्रफल का 5/18 भाग है। X ज्ञात कीजिए।

(a) 100 डिग्री
(b) 120 डिग्री 
(c) 115 डिग्री
(d) 125 डिग्री

Q14. दिए गए पश्न को पढ़ें और निर्णय लें की कौन सा/से व्यक्तव्य प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।
यदि x एक प्राकृतिक संख्या है, तो क्या x + 6 विषम है?

व्यक्तव्य:
x - 15 एक पूर्ण संख्या है।
x - 6 एक विषम संख्या है।

(a) प्रश्न का उत्तर देने के लिए या तो 1 या 2 पर्याप्त है।
(b) प्रश्न का उत्तर देने के लिए 1 और 2 दोनों पर्याप्त है।
(c) प्रश्न का उत्तर देने के लिए 2 अकेला पर्याप्त है जबकि 1 अकेला पर्याप्त नहीं है।
(d) प्रश्न का उत्तर देने के लिए 1 अकेला पर्याप्त है जबकि 2 अकेला पर्याप्त नहीं है।

Q15. यदि 3cos2x- 2sin2x = - 0.75 है और 0° ≤ x ≤ 90° है तो x का मान क्या होगा?

(a) 30°
(b) 60°
(c) 45°
(d) 90°

Q16. दो सहभागियों M और N ने एक कार खरीदी। M ने बतौर अपने हिस्से कार की लगत के 3/7 का भुगतान किया। M ने N की तुलना में RS. 31,540 कम दिए। कार की लगत कितने है?

(a) Rs. 2,32,680
(b) Rs. 2,20,780
(c) Rs. 1,85,780
(d) Rs. 2,03,175

Q17.

उपरोक्त सारणी में चार विद्यार्थीगण, W, X, Y एवं Z द्वारा P, C, B एवं M में प्राप्त अंक, दर्शाए गए है। प्रत्येक विषय का अधिकतम अंक 100 है।
P, C, M एवं B में संयुक्त रूप से ______ विद्यार्थी ने उच्चतम प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

(a) W
(b) Y
(c) Z
(d) X

Q18. पाइप A, B और C किसी खाली टंकी से जुड़ें हैं। पहले दो पाइप क्रमशः 4 और 10 घंटों में टंकी को पूरा भर देते हैं, और तीसरा पूरी भरी टंकी को 6 घंटों में खाली कर देता है। यदि तीनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाय, जब टंकी आधी भरी हो, तो टंकी को पूरा भरने में कितने घंटे लगेंगे ?

(a) 60/11
(b) 90/11
(c) 120/11
(d) 30/11

Q19. 5 वर्षों के लिए प्रति वर्ष साधारण ब्याज 9% की दर से Rs.x को निवेश करने पर उतना ही ब्याज मिलता है जितना कि 8 वर्षों के लिए प्रति वर्ष साधारण ब्याज 6. 25% के दर से र Y को निवेश करने पर मिलता है। x : y ज्ञात करें ?

(a) 16 : 15
(b) 45 : 50
(c) 10 : 9
(d) 5 : 8

Q20. (5x – 3)(x + 4) – (2x + 5)(3x – 4) =?

(a) – x2+10x + 8
(b) – x2+10x – 8
(c) X2+10x + 8
(d) X2+10x – 8

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (d) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (b) 6. (c) 7. (a) 8. (d) 9. (a) 10. (d)
11. (a) 12. (b) 13. (a) 14. (c) 15. (b) 16. (b) 17. (a) 18. (d) 19. (c) 20. (a)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 31-Aug-2018 Shift-3 (General Intelligence and Reasoning)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 31-Aug-2018 Shift-3
(General Intelligence and Reasoning)

Q1. निचे दिए गए अक्षरों के क्रम से लापता अक्षर का चयन करें|
K, M, P, T, _________

(a) Z
(b) X
(c) S
(d) Y

Q2. दिए गए सम्बंधित संख्याओं के आधार पर अनुपस्थित संख्या चुनें|
1990 : 1394 : ______ : 2017

(a) 2631
(b) 2163
(c) 2361
(d) 2613

Q3. {8 – (28 – 53)} / { - 4 x 5 – ( - 9)} = ?

(a) – 3
(b) – 11
(c) 11
(d) 3

Q4. निम्नलिखित क्रम से लापता पद का चयन करें|
GPW, GPUW, GIPUW, GIPSUW, _______

(a) GIPKSUW
(b) GIJPSUW
(c) GIKPSUW
(d) GIKPSW

Q5. उस विकल्प का चयन करें जो प्रस्तुत चित्र में वर्गों की संख्या का प्रतिनिधित्व करता है|

(a) 4
(b) 7
(c) 5
(d) 6

Q6. उस चित्र का चयन करें जो निम्न समूह से सम्बंधित है|

(a) D
(b) B
(c) A
(d) C

Q7. दिए गए व्यक्तव्य को सच मान कर चलें और तय करें कि दी गई मान्यताओं में से कौन सी वक्तव्य में निहित है (हैं)|

वक्तव्य:
जब आपकी पोशाक बहुत बढिया होती है तो बहुत से लोग आपसे पूछते हैं कि इस पोशाक को किस दर्जी ने सिला है|
मान्यताएँ :
1. यदि पोशाक खराब हो तो लोग दर्जी के बारे में पूछते है के बारे में पूछते नहीं हैं|
2. लोग यह जानना चाहते हैं कि ऐसी ही पोशाक को कैसे सिलना है|

(a) दोनों मान्यता 1 और 2 निहित हैं|
(b) केवल मान्यता 2 निहित है|
(c) या तो 1 या 2 निहित है|
(d) केवल मान्यता 1 निहित है|

Q8. उस विकल्प का चयन करें जो, दर्शाए गए बिन्दुओं की रेखा पर पारदर्शी कागज़(प्रश्न चित्र) को मोड़ने पर चित्रांकित होता है|

(a) B
(b) C
(c) A
(d) D

Q9. प्रस्तुत वाक्य पर ध्यान दें और निर्णय करें कि दिए गए अनुमानों में से कौन सा/से निहित हैं|

वाक्य:
तुमकुर से मंगलुर तक एक टिकट की उपलब्धता की जाँच करें|
अनुमान:
1. जांचकर्ता को परिवहन के माध्यम की जानकारी प्राप्त है|
2. जांचकर्ता, यात्रा कर रहे व्यक्ति से भलीभांति परिचित है|

(a) केवल अनुमान 2, निहित है|
(b) 1 और 2 दोनों अनुमान निहित हैं|
(c) या तो अनुमान 1 अथवा 2 निहित है|
(d) केवल अनुमान 1, निहित है|

Q10. निम्नलिखित श्रृंखला में, प्रश्न चिह्न (?) द्वारा दिखाए गए अनुसार एक पद अनुपस्थित है| दिए गए विकल्पों से अनुपस्थित पद का चयन करें|
AZ, BY, CX, DW, ?

(a) EV
(b) EW
(c) EY
(d) EX

Q11. निचे दिए गए वाक्य पर ध्यान दें और निर्णय ले कि वाक्य में निम्नलिखित में से कौन सा/से अनुमान निहित हैं|

वाक्य:
श्री X ने श्री Y से कहा कि, “मैं डॉक्टर बनना चाहता हूँ क्योकि मैं मानवता की सेवा करना चाहता हूँ|”.
अनुमान:
1. श्री X, श्री Y से झूठ बोल रहे हैं|
2. श्री Y जानते हैं कि श्री X, झूठ बोल रहे हैं |

(a) या तो अनुमान 1 अथवा 2 निहित है|
(b) 1 और 2 दोनों अनुमान निहित हैं|
(c) केवल अनुमान 1, निहित है|
(d) केवल अनुमान 2, निहित है|

Q12. 15, 30 और 45 मिनट के अन्तराल पर क्रमशः तीन घंटियाँ बजती हैं| यदि वे सुबह 8:00बजे एक साथ बजती है तो अगली बार वे एक साथ कब बजेंगी?

(a) सुबह 8:45 बजे
(b) सुबह 9:30 बजे
(c) सुबह 8:30 बजे
(d) सुबह 9:00 बजे

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q13. दिए गए उत्तर चित्र में से किस एक को, दिए गए समस्या चित्र में सन्निहित किया गया है?

(a) D
(b) B
(c) C
(d) A

Q14. 15 साल पहले, श्याम प्रभात की तुलना में दोगुनी आयु का था| अब से पांच साल बाद प्रभात की उम्र श्याम की उम्र की 5/8 होगी| श्याम की वर्तमान उम्र क्या है?

(a) 80 साल
(b) 75 साल
(c) 64 साल
(d) 72 साल

Q15. उस विकल्प का चयन करें, जो प्रस्तुत चित्र में त्रिकोण की संख्या का प्रतिनिधित्व करता है।

(a) 6
(b) 4
(c) 5
(d) 7

Q16.

(a) B
(b) A
(c) C
(d) D

Q17. उस विकल्प का चयन करें जो निचे दी गई पारदर्शी शीट (प्रश्न चित्र ) को दिखाई गई बिन्दुदार रेखा पर मोड़ने पर दिखता है।

(a) A
(b) D
(c) B
(d) C

Q18. 45 – [38 – {80/4 – (8 – 12/3) / 4}] = ?

(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 25

Q19. दिए गए व्यक्तव्यों को सच मान कर चलें और यह तय करें कि कौन से (सा) निष्कर्ष वक्तव्यों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण (करताहै) करते हैं।

वयक्तव्य:
कुछ तालाब झीलें हैं। कुछ झीलें नदियाँ हैं। कुछ नदियाँ समुद्र हैं।
निष्कर्ष :
1. कुछ समुद्र झीलें हैं।
2. कोई समुद्र झील नहीं है।
(a) या तो 1 और 2 अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।
(c) केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है।
(d) 1 और 2 दोनों अनुसरण करते हैं।

Q20. निचे दिए गए चित्र में सचमुच्चय U सर्वसमावेशी समुच्चय है और समुच्चय L, M और N क्रमशः इतिहास भूगोल और भाषा पढ़ने वाले छात्रों को दर्शाते हैं। दिए गए आँकड़ों के आधार पर उन छात्रों की कुल संख्या कितनी है जो भाषा और भूगोल पढ़ रहे हैं लेकिन इतिहास नहीं पढ़ रहे?

(a) 11
(b) 9
(c) 19
(d) 2

Q21. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए चित्र में वर्गों की संख्या को दर्शाता है।

(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4

Q22. यदि X' की माँ Y के पिता की इकलौती पुत्री है तो Y के पति का पिता X के ________ हैं।

(a) चाचा /मामा /फूफा /मौसा/ताऊ
(b) दादा। नाना
(c) पिता
(d) पर दादा /पर नाना

Q23. 7577 को एक पूर्ण वर्ग बनाने के लिए इसमें से सबसे छोटी कौन से सबसे छोटी कौन सी संख्या घटाई जाए?

(a) 7
(b) 8
(c) 5
(d) 6

Q24. |3(1) – 6| का मान क्या होगा?

(a) 3
(b) 0
(c) -3
(d) 4

Q25. 16 छात्रों के समूह द्वारा प्राप्त औसत अंक 20 थे। एक छात्र ने समूह को छोड़ दिया, जिसके परिणामस्वरूप शेष छात्रों का औसत 21 हो गया लेकिन एक अन्य छात्र इसमें शामिल हो गया, जिसके परिणास्वरूप समूह के छात्रों का औसत अंक थोड़ा गिर कर 20.5 हो गया। समूह छोड़ कर जाने वाले छात्र और समूह में शामिल होने वाले छात्र के औसत प्राप्तांक क्या थे?

(a) 8
(b) 10
(c) 9
(d) 11

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:-
1. (d) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (d) 6. (d) 7. (d) 8. (c) 9. (d) 10. (a)
11. (a) 12. (b) 13. (b) 14. (b) 15. (d) 16. (b) 17. (c) 18. (a) 19. (a) 20. (b)
21. (a) 22. (b) 23. (b) 24. (a) 25. (c)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 31-Aug-2018 Shift-3 (General science)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 31-Aug-2018 Shift-3
(General science)

Q1. किसी अनुदैध्र्य तरंग में लगातार दो संपीडन और दो लगातार विरलीकरण प्रक्रियाओं के बीच की दुरी को क्या कहा जाता है?

(a) परिमाण
(b) तरंगदैध्र्य
(c) पदार्थ
(d) ऊर्जा

Q2. आधुनिक आवर्ती तालिका में कितने सामुह और आवर्त मौजूद हैं?

(a) 18 समूह, 7 आवर्त
(b) 9 समूह, 9 आवर्त
(c) 8 समूह, 7 आवर्त
(d) 7 समूह, 8 आवर्त

Q3. प्रकाश की गति अधिकतम निम्न में से किस माध्यम में होती है?

(a) पानी
(b) हवा
(c) निर्वात
(d) कांच

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन गलत है/हैं?

A. चन्द्रमा पर G का मान पृथ्वी पर G के मान के बराबर है|
B. एक दुसरे से 1 मीटर की दुरी पर रखी हुई दो वस्तुओं, जिनके द्रव्यमान 2 किलोग्राम और 2 कोलोग्राम है, के बीच लागू होने वाला गुरुत्वाकर्षण बल 26.68 x 10-11 N है|
C. न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण का नियम प्रयोगशाला में ही मान्य हैं|
D. बल, दो वस्तुओं के बीच की दुरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है|

(a) B, C और D
(b) केवल A
(c) केवल C
(d) केवल C और D

Q5. निम्नलिखित उल्लेखनीय गतिविधियों में से किस स्थितिज ऊर्जा (P.E.) गतिज ऊर्जा (K.E.) में परिवर्तित किया गया है?

(a) एक पेंडुलम का झुलना
(b) एक टार्च को ऑफ़ करना
(c) एक टार्च को ऑन करना
(d) एक पटाखे का विस्फोट

Q6. निम्नलिखित में से कौन अधिक काम कर सकता है?

(a) बन्दुक की एक चलती हुई गोली
(b) एक उठाया हुआ हथौड़ा
(c) गतिशील पत्थर
(d) एक घूमता हुआ पहिया

Q7. 10Ω प्रतिरोधक पर जब 140V का विभवान्तर अनुप्रयुक्त होता है तो इससे होकर प्रवाहित होने वाली धारा की गणना कीजिए|

(a) 1.4 एम्पियर
(b) 140 एम्पियर
(c) 1400 एम्पियर
(d) 14 एम्पियर

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही/गलत है?

कथन:
A) H2SO4 का प्रयोग पेट्रोलियम के परिष्करण में सल्फर और अन्य यौगिकों को हटाने के लिए किया जाता है|
B) सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) की मूल प्रकृति हाइड्रोजन के आयनों की उपस्थिति के कारण है|

(a) केवल कथन A सही है|
(b) केवल कथन B सही है|
(c) दोनों कथन गलत हैं|
(d) दोनों कथन सही हैं|

Q9. निचे के विकल्पों में तत्वों के किसी खास लक्षण और उनके आवर्त में बाए से दायें और समूह में ऊपर से निचे दिखने वाली विभिन्नता को निम्न रूप से दर्शाया गया है:
तत्व का लक्षण – आवर्त में बाएं से दायें – समूह में ऊपर से निचे
सही विकल्प का चयन करें|

(a) विद्युत धनात्मकता/धात्विक लक्षण – बढ़ता है/वृद्धि होती है – घटता है/ह्रास होता है
(b) विद्युत धनात्मकता/धात्विक लक्षण – घटता है/ह्रास होता है - बढ़ता है/वृद्धि होती है
(c) विद्युत धनात्मकता/धात्विक लक्षण - घटता है/ह्रास होता है - घटता है/ह्रास होता है
(d) विद्युत धनात्मकता/धात्विक लक्षण - बढ़ता है/वृद्धि होती है - बढ़ता है/वृद्धि होती है

Q10. निम्न में से कौन कथन सही या गलत है?

कथन:
A) सोडियम का लेटिन नाम नेट्रियम है|
B) चांदी का लैटिन नाम अर्जेन्टम है|

(a) दोनों कथन A गलत B है
(b) केवल B सही है
(c) केवल A सही है
(d) दोनों कथन A सही B है

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

 

Q11. दिए गए गए कथन को पढ़ें और तय करें कि कथन में दी गई जानकारी के आधार पर, सुझाई गई करवाई में से किसका तर्कसंगत रूप से पालन हो रहा है|

कथन:
प्राकृतिक आपदाओं के दौरान, इन विभागों के कार्यों अतिव्यापी होने के कारण, किसी भी गलती के लिए कई विभाग एक दुसरे को दोषी ठहरते हैं|
कारवाई:
1. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्रभार लेने के लिए केवल एक ही विभाग होना चाहिए।
2. सभी विभागों को गलत काम करने के लिए जिम्मेदार ठहरना चाहिए।

(a) न तो 1 का न 2 का पालन होता है।
(b) केवल 2 का पालन होता है।
(c) केवल 1 का पालन होता है।
(d) 1 और 2 दोनों का पालन होता है।

Q12. जब एक नाविक आगे की दिशा में कूदता है, तब नाव पीछे की तरफ हट जाती है। यह उदाहरण न्यूटन के कौन से नियम को दर्शाता है?

(a) गति का पहला और दूसरा नियम
(b) गति का तीसरा नियम
(c) गति का पहला नियम
(d) गति का दूसरा नियम

Q13. आवेश की एस. आई. (SI ) इकाई क्या है?

(a) कूलम्ब
(b) जूल
(c) वाट
(d) एम्पीयर

Q14. महिलाओं में यौवन की शुरुआत किससे होती है?

(a) माहवारी
(b) रजोनिवृत्ति
(c) किशोरावस्था
(d) रजोदर्शन

Q15. निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स बीमारी होती है?

(a) विटामिन D
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन A

Q16. संतृप्त हाइड्रोकार्बनों को क्या कहा जाता है?

(a) एल्केन
(b) समावयवी
(c) एल्काइन
(d) एल्कीन

Q17. _______ नग्नबीजी होते हैं।

(a) पाइनस
(b) नींबू
(c) गेहूँ
(d) गाजर

Q18. निम्न्लिखित में से कौन सा कथन सही/गलत है?

कथन:
(A) H2S हवा में जलता है और H2O और SO2 देता है।
(B) ऊष्मा की उपस्थिति में फेरस सल्फेट का अपघटन Fe2O3,SO2 और SO3 देता है।
(a) कथन A और B दोनों सही हैं।
(b) कथन B सही है, जबकि A गलत है।
(c) कथन A सही है,जबकि B गलत है।
(d) कथन A और B गलत हैं।

Q19. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) टिड्डों तथा कुछ अन्य कीटों के नरों में सिर्फ चार लिंग गुणसूत्र/सेक्स क्रोमोजोम होते हैं।
(b) किसी नर में एक X गुणसूत्र और दो Y गुणसूत्र होते हैं।
(c) द्विगुणित जीव, जिनमें लिंग अलग अलग होते हैं, की द्विगुणित कोशिकाओं में गुणसूत्रों का एक विशेष जोड़ा होता है जो लिंग का निर्धारण करता है और इन्हें हम लिंग गुणसूत्र कहते हैं।
(d) मानवों में 46 गुणसूत्र होते हैं जिनमें से 42 (21 जोड़ें) अलिंगी गुणसूत्र होते हैं।

Q20. निम्न में से कौन सी धातु मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं?

(a) कैल्शियम
(b) सोना
(c) सोडियम
(d) पोटैशियम

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:
1. (b) 2. (a) 3. (c) 4. (c) 5. (a) 6. (a) 7. (d) 8. (a) 9. (b)  10. (d)
11. (a) 12.(b) 13. (a) 14. (d) 15. (a) 16. (a) 17. (a) 18. (a) 19. (c) 20. (b)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 22-Jan-2019 Shift-3 (General Intelligence and Reasoning)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 22-Jan-2019 Shift-3
(General Intelligence and Reasoning)

Q1. किसी कूट भाषा में "+" मतलब "x", "-" मतलब "+", "x" मतलब "+" तथा "÷" मतलब "-" । तो निम्नलिखित सवालों के जवाब ढूंढे।
12 + 3 x 4 – 6 =?

a. 5
b. 15
c. 10
d. 4

Q2. बयान के पश्चात कुछ निष्कर्ष दिए गए है जो विकल्प में दिए है। ऐसे निष्कर्ष का चयन करे जो युक्तिसंगत रिति से बयान का अनुसरण करता है।
ब्यान: यदि यातायात पुलिसकर्मियों कि संख्या दुगनी की जाए तो सड़क दुर्घटना की संख्या आधी हो जाएगी।

a. जहाँ यातायात दुर्घटना नहीं होती है, वहाँ यातायात पोलिसकर्मीयों को तैनात करने की आवश्यकता नहीं है।
b. सभी यातायात दुर्घटना का कारण यातायात पुलिसकर्मी का न होना है।
c. यदि यातायात पोलिसकर्मीयों का वेतन दुगना किया जाये, तो यातायात दुर्घटना आधी हो जाएगी।
d. यदि यातायात पोलिसकर्मीयों कि संख्या आधी हो गई, तो सड़क दुर्घटना की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

Q3. यदि COWARD को कूट भाषा में XLDZIW कहाँ गया, तो HEN को कैसे कहाँ जाएगा ?

a. MLN
b. FEG
c. RQS
d. SVM

Q4. मार्च 6, 1989 को कोनसा दिन था ?

a. मंगलवार
b. रविवार
c. बुधवार
d. सोमवार

Q5. गाव की दो महिलाएँ M तथा N ने एक ही स्थान से चलना शुरू किया। M 4 KM पश्चिम की और चली, फिर वह बाईं तरफ मुड़ तथा 2 KM चली। उतने में N 6 KM दक्षिण की ओर चली, फिर वह पश्चिम की और मुड़ गई तथा 4 KM चली, फिर वह बाईं तरफ मुड़ तथा 1 KM चली। तो M के मुकाबले N कहाँ है ?

a. N यह M से 9 KM दक्षिण की ओर है।
b. N यह M से 5 KM दक्षिण की ओर है।
c. N यह M से 5 KM उत्तर की ओर है।
d. N यह M से 9 KM उत्तर की ओर है।

Q6. निम्नलिखित एक ब्यान है जिसके पश्चात दो निष्कर्ष दिए गए है क्रमशः I तथा II | आपको ब्यान में दिया गया सबकुछ सही समझना है तथा पता लगाना है कि उचित संदेह के पश्चात भी कौनसा युक्तिसंगत रिती से कौनसा ब्यान अनुसरण करता है।

ब्यान: सभी विकसनशील देशों में, आबादी बढ़ रहीं है। सभी विकसनशील देश पानी की कमी का सामना कर रहे है।

निष्कर्ष I: विकसनशील देशों में, यदि आबादी कम होती है, तो हर व्यक्ति के लिए पानी की मात्रा बढ़ जाएगी यदि पानी उपलब्धता निश्चित की जाए।
निष्कर्ष II: कुछ विकसनशील देशो में, आबादी कम हो रही होगी, फिर भी उनके पास पानी की कमी होगी।

a. I तथा II दोनों अनुसरण करते हैं।
b. केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं।
c. केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
d. I या II अनुसरण नहीं करते है।

Q7. निम्नलिखित पर्यायों में से असाधारण संच का चयन करें।

a. MKI
b. GEC
c. YWC
d. OQS

Q8. निम्न आकृति बनाने के लिए न्यूनतम कितने रेखाओं की आवश्यकता हैं ?

a. 11
b. 12
c. 9
d. 10

Q9. एक गांव की लड़की उसके घर से पानी की खोज में 3 KM पश्चिम की ओर गई। उसके पश्चात वह दक्षिण की ओर मुड़ गई तथा 2 KM चली, उसके पश्चात वह पूरब की ओर मुड़ गई तथा 7 KM चली, फिर वह उसके बाईं तरफ मुड़ गई तथा 2 Km चली। तो अपने घर के मुकाबले उसका स्थान अब कहाँ है ?

a. 4 Km पूरब की ओर
b. 10 Km पूरब की ओर
c. 10 Km पश्चिम की ओर
d. 4 Km पश्चिम की ओर

Q10. निन्मलिखित विकल्पों से चयन कर, दी गई शृंखला को पूर्ण करें।
6.8, 5.5, 4.2, 2.9, ?, 0.3

a. 1.6
b. 2.3
c. 1.3
d. 1.9

Q11. जैसे दूसरा शब्द पहले से मिलता है उसी तरह तीसरा शब्द से मिलते विकल्प का चयन करें।
4/5 : 0.8 :: 5/8 : ?

a. 0.025
b. 0.04
c. 0.625
d. 0.125

Q12. ऐसे चित्र का चयन करें जो बाकियों से अलग है |

Q13. यदि I+J मतलब I यह J की बेटी है, I-J मतलब I यह J के पिता है तथा I*J मतलब I यह J की माता है, तो निम्नलिखित कौनसा विकल्प यह बताता है कि G यह F के पिता है ?

a. G * H + E – F
b. G * I + E + F
c. G – H + E * F
d. G + H * E – F

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

 

Q14. ऐसे चित्र का चयन करें जो बाकियों से अलग है |

Q15. निम्नलिखित दो ब्यान है, जिसके बाद तीन निष्कर्ष दिए गए है I, II, तथा III आपको यह ध्यान में रखना है कि ब्यान सही है फिर वह आम तौर पर निश्चित बातों से अलग क्यू न होंगे। आपको यह तय करना है कि कौनसे निष्कर्ष, यदि है तो, दिए गए वक्तव्यों से मिलते है।

ब्यान 1: सभी पॉलिमर प्लास्टिक है।
ब्यान 2: कोई रबर प्लास्टिक नहीं हैं।

निष्कर्ष I: कुछ पॉलिमर रबर है।
निष्कर्ष II: कुछ प्लास्टिक पॉलिमर है।
निष्कर्ष III: कोई पॉलिमर रबर नहीं।

a. सिर्फ निष्कर्ष II तथा III मिलते है।
b. सिर्फ निष्कर्ष I तथा II मिलते है।
c. I, II तथा III सभी निष्कर्ष मिलते है।
d. सिर्फ निष्कर्ष I तथा III मिलते है।

Q16. A, B, C तथा D एक गोल टेबल पर बैठे है। C को B के बाजु में नहीं बैठना है। D यह C के दाहिने ओर है। निम्नलिखित कौनसा ब्यान गलत है।

a. B यह D के दाहिने ओर है।
b. B यह A तथा के D बीच में है।
c. A यह D तथा के C बीच में है।
d. A यह D के सामने है।

Q17. यदि E % F मतलब F यह E के पिता है, E & F मतलब E यह F की बहन है तथा E $ F मतलब E यह F की पत्नी है, तो P $ R % S & Q का मतलब क्या होगा, यदि R को सिर्फ एक बेटी है ?

a. Q या P की बहन है।
b. P यह Q के पिता है।
c. Q यह P का पुत्र है।
d. Q यह P की बेटी है।

Q18. निम्नलिखित विकल्पों से चयन कर, दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें।
XW, TS, PO, LK, ?

a. HG
b. JI
c. OH
d. GF

Q19. आपको दो सवाल तथा दो ब्यान दिए गए है। कौनसे ब्यान के जवाब देने के लिए आवश्यक है, उसका पता लगाए।
सवाल: स्त्री की उम्र क्या है।

ब्यान:
1. वह अपने पति से ३ साल छोटी है, जो 5 साल के बढ़ 40 के होंगे।
2. उसने अपने बेटे को जन्म दिया तब वह 20 साल की थी, जो अब 12 साल का है।

a. या तो I या II पर्याप्त है।
b. I या II पर्याप्त नहीं।
c. सिर्फ I अकेला ही पर्याप्त है जब II अकेला पर्याप्त नहीं।
d. सिर्फ II अकेला ही पर्याप्त है जब I अकेला पर्याप्त नहीं।

Q20. किसी सांकेतिक भाषा में, 517 का मतलब ‘sheep gives wool’, 173 का मतलब ‘sheep gives milk’, 395 का मतलब ‘sheep gives wool and milk’। तो सांकेतिक भाषा में ‘and’ के अंक का चयन करें।

a. 7
b. 9
c. 3
d. 5

Q21. जैसे दूसरा शब्द पहले से मिलता है उसे तरह तीसरे शब्द से मिलते विकल्प का चयन करें।
शेर : मांस :: गाय : ?

a. बछड़ा
b. बैल
c. दूध
d. घास

Q22. निम्नलिखित दो ब्यान है, जिसके पश्चात तो निष्कर्ष है, I तथा II, आपको यह दःतान में रखना है कि ब्यान सही है फिर वह आप तौर पर निश्चित बातों से अलग क्यू न होंगे। आपको यह तय करना है कि कौनसे निष्कर्ष, यदि है तो, दिए गए वक्तव्यों से मिलते है।

ब्यान 1: सभी मिनट सेकंड है।
ब्यान 2: कोई सेकंड घंटे नहीं है।
निष्कर्ष I: कोई घंटे सेकंड नहीं है।
निष्कर्ष II: कुछ मिनट घंटे है।

a. I या II नहीं मिलते है।
b. I तथा II दोनों मिलते है।
c. केवल निष्कर्ष I मिलता है।
d. केवल निष्कर्ष II मिलता है।

Q23. निम्नलिखित कौनसा वेन डायग्राम टेबल, कुर्सी तथा दीप के बीच सबसे अच्छा संबंध बताता है?

Q24. 6 सदस्यों के परिवार का औसत आयु 25 वर्ष है जिसमें सबसे छोटा सदस्य 8 वर्ष की है। तो परिवार की औसत आयु यह छोटे सदस्य के जन्म से पहले कितनी थी ?

a. 20
b. 20.2
c. 20.3
d. 20.4

Q25. दिए गए विकल्पों में से असाधारण शब्द का चयन करें।

a. बल्लेबाज
b. क्षेत्ररक्षक
c. गेंदबाज
d. विकेटकीपर

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

उत्तर
1. (b) 2. (d) 3. (d) 4. (d) 5.(b) 6. (b) 7. (d) 8. (d) 9. (c) 10. (a)
11. (c) 12. (a) 13. (c) 14. (a) 15. (a) 16. (c) 17. (c) 18. (a) 19. (a) 20. (b)
21. (d) 22. (c) 23. (b) 24. (d) 25. (a)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3(Electronic Mechanic)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3(Electronic Mechanic)

Q1. LCD TV में, LCD का पूरा नाम क्या है ?

a. Light Controlled Display (लाइट कंट्रोल्ड डिस्प्ले)
b. Light Crystal Display (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले )
c. Liquid Crystal Diode (लिक्विड क्रिस्टल डायोड )
d. Light Controlled Diode (लाइट कंट्रोल्ड डायोड)

Q2. आदर्श रेगुलेटेड पॉवर सप्लाई में __________% वोल्टेज विनियमन होता है।

a. 5
b. 0
c. 7
d. 2

Q3. सेल फोन में क्रमिक विकास को 1G से 5G में दर्शाया जाता है। इसमें G क्या दर्शाता है ?

a. जेनरेशन (Generation)
b. ग्रॉस (Gross)
c. जनरल (General)
d. गैप (Gap)

Q4. ___________ को कुंडली के उस गुण के रूप में परिभाषित किया जाता है, जिसके कारण यह इसमें से प्रवाहित होने वाली धारा के परिवर्तन का विरोध करती है।

a. पारस्परिक प्रेरकत्व
b. स्व-प्रेरकत्व
c. टॉरायिडल प्रेरक
d. वायु कोर प्रेरक

Q5. पृथक्क़रण ट्रांसफॉर्मर, एक परिपथ से दूसरे में भेजे जाने वाले सिग्नल के निम्नलिखित में से किस घटक को अवरुद्ध करता है ?

a. AC घटक
b. धारितीय घटक
c. प्रेरण घटक
d. DC घटक

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा एक साधारण 4-बिट एडर IC है ?

a. IC 741
b. IC 7485
c. IC 7483
d. IC 7400

Q7. 3:8 लाइन डिकोडर में, निम्नलिखित में से किस मापदंड के आधार पर, आठ में से एक आउटपुट बिट सक्रिय होता है ?

a. क्लॉक इनपुट
b. पूर्व आउटपुट
c. अगली अवस्था के आउटपुट
d. 0 से 7 तक के इनपुट मान

Q8. पृथ्वी के सापेक्ष किसी विद्युत परिपथ का विद्युरोधन प्रतिरोध मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?

a. मेगर
b. एमिटर
c. विभव ट्रांसफॉर्मर
d. वोल्टमीटर

Q9. इलेक्ट्रॉनों में ________ आवेश होता है।

a. घनात्मक
b. ऋणत्मक
c. दोहरा
d. उदासीन

Q10. विनियमन बनाए रखने के लिए किसी रेखिक वोल्टेज रेगुलेटर पर आवश्यक न्यूनतम वोल्टेज को _______ कहा जाता है।

a. आउटपुट वोल्टेज
b. लोड वोल्टेज
c. इनपुट वोल्टेज
d. ड्रॉपआउट वोल्टेज

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा प्रेरक का प्रकार नहीं है?

a. कार्बन कोर
b. एयर कोर
c. पतली फिल्म
d. आयरन कोर

Q12. किसी ट्रांसफॉर्मर की दोनों कुण्डलियां। _______ ।

a. विद्युतीय रूप से जुडी होती हैं, लेकिन चुंबकीय रूप से पृथक्कृत होती हैं।
b. विद्युतीय और चुंबकीय रूप से जुडी होती है।
c. विद्युतीय रूप से पृथक्कृत होती है, किन्तु चुंबकिय रूप से जुडी होती है।
d. विद्युतीय और चुंबकिये रूप से पृथक्कृत होती है।

Q13. लेड स्टोरेज बैटरी में लेड एनोड होता है और इसका कैथोड लेड डाईऑक्साइड से भरे हुए लेड ग्रिड के रूप में होता है। इसमें विद्युत इलेक्ट्रोलाइट के रूप में ________ का उपयोग किया जाता है।

a. सल्फुयूरिक अम्ल
b. पिक्रिक अम्ल
c. नाइट्रिक अम्ल
d. बोरिक अम्ल

Q14. ई - वेस्ट क्या है ?

a. Environmental Waste
b. Electricity Waste
c. Easy Waste
d. Electronic Waste

Q15. किस प्रकार के फ्लिप फ्लॉप का उपयोग काउंटरो में किया जाता है?

a. पूर्ण योजक
b. SR फ्लिप फ्लॉप
c. T फ्लिप फ्लॉप
d. तुलनित्र

Q16. (16:1) मल्टीप्लेक्सर के एक डीजाइन के लिए, कितनी सेलेक्ट लाइनों की आवश्यकता होगी ?

a. 1
b. 2
c. 3
d. 4

Q17. LED एक ___________ जंक्शन डायोड है, जो सक्रिय होने पर प्रकाश उतसर्जित करता है।

a. P-n
b. N-p-n
c. P-n-p
d. N-p

Q18. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग द्रवों का आपेक्षिक घनत्त्व मापने के लिए किया जाता है?

a. मल्टीमीटर
b. गैल्वनोमीटर
c. तापमापी
d. द्रवघनत्वमापी

Q19. सामान्यत:, सोलर कंट्रोलर को बैटरी स्टोरेज स्टेशन से जोड़ने के लिए ___________ का उपयोग किया जाता है।

a. समाक्षीय केबल
b. टविस्टेड केबल
c. वेवगाइड
d. AWG केबल

Q20. ____________ में, आउटपुट सिर्फ मौजूदा इनपुट पर निर्भर करता है।

a. फिल्प-फ्लॉप
b. संयोजी परिपथ
c. एनालॉग परिपथ
d. अनुक्रमिक परिपथ

Q21. निम्नलिखित में से किसमें कैरी इनपुट मौजूदा रहता है?

a. सब्ट्रैक्टर
b. पूर्ण योजक परिपथ
c. तुलनित्र
d. अर्द्ध योजक परिपथ

Q22. LVDT का पूरा नाम क्या है ?

a. Low Voltage Differential Transducer
b. Linear Voltage Defined Transformer
c. Linear Variable Differential Transformer
d. Low Variable Defined Transducer

Q23. निम्नलिखित में से किसमें टॉगल स्थिति मौजूद होती है ?

a. SR लैच
b. D फिल्प फ्लॉप
c. क्लॉक्ड़ SR फिल्प फ्लॉप
d. JK फिल्प फ्लॉप

Q24. लॉजिक गेट के व्यवहार को समझने में मदद करने वाली तालिका को _________ के रूप में जाना जाता है।

a. मापदंड
b. मैट्रिक्स
c. सत्य सारणी
d. गेट

Q25. निम्नलिखित में से कौन-सा मूलभूत MOSFET डिवाइस का प्रकार नहीं है?

a. Enhancement P-channel MOSFET
b. Narrow P-channel MOSFET
c. Enhancement N-channel MOSFET
d. Narrow N-channel MOSFET

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q26. शुष्क सेल एक __________ है।

a. लेड एसिड बैटरी
b. जिंक-कार्बन बैटरी
c. लवणीय जल बैटरी
d. लीथियम पॉलिमर बैटरी

Q27. IC 555 टाइमर डिजाइन का उपयोग करके बनाए गए एस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर में, उपयोगिता चक्र D को __________ द्वारा व्यक्त किया जाता है।

a. Ton/(Ton+Toff)
b. (Ton+Toff)/Ton
c. Toff/ Ton
d. Ton/ Toff

Q28. किसी वोल्टेज मापने के लिए, धारा को __________ से प्रवाहित किया जाना चाहिए।

a. प्रतिरोध
b. एमीटर
c. वोल्टमीटर
d. गैल्वनोमीटर

Q29. ट्रांसफार्मर की रेटिंग किसमें की जाती है?

a. KV में
b. KVAR में
c. KW में
d. KVA में

Q30. "ट्रांसफार्मर का कुंडलन अनुपात" क्या है ?

a. प्राथमिक धारा और दवितीयक फ्लक्स का अनुपात
b. प्राथमिक फ्लक्स और दवितीयक वोल्टेज का अनुपात
c. प्राथमिक वोल्टेज और दवितीयक धारा का अनुपात
d. प्राथमिक कुंडली में फेरों की संख्या और दवितीयक कुंडली में फेरों की संख्या का अनुपात

Q31. मरकरी सेल में, एनोड के रूप में जिंक-मरकरी मिश्रण का और कैथोड के रूप में कार्बन का उपयोग किया जाता है। विद्युत इलेक्ट्रोलाइट के रूप में ________ के पेस्ट का उपयोग किया जाता है।

a. LIFE
b. H2O
c. H2SO4
d. HgO

Q32. संधारित्रों को समानान्तर क्रम में जोड़े, जाने पर प्राप्त कुल धारित, सभी संधारित्रों की धारिताओ के _________ के बराबर होती है।

a. विभाजन
b. योग
c. गुणनफल
d. अंतर

Q33. _____________ में जीनर डायोड का उपयोग वोल्टेज विनियम के लिए किया जाता है।

a. पश्च अभिनति
b. अग्र अभिनति
c. लघुपथन
d. खुलापथन

Q34. किस प्रकार के सिग्नल उत्पन्न करने के लिए मल्टीवाइब्रेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है ?

a. ज्या तरंग
b. अभिवर्धित तरंग
c. त्रिभुजीय तरंग
d. वर्गीय तरंग

Q35. निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण किसी भौतिक राशि को संसूचित करके उसे विद्युतीय सिग्नल में परिवर्तित कर सकता है ?

a. ट्रांसमीटर
b. एक्चुएटर
c. रिसीवर
d. सेंसर

Q36. वह उपकरण, जो प्राप्त प्रकाश के स्तरों को संवेदित करने में और प्राप्त होने वाले प्रकाश के अनुसार एमिटर और कलेक्टर के बीच प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा को परिवर्तित करने में समक्ष होता है, _________ कहलाता है।

a. IR LED
b. प्रतिरोध
c. फ़ोटोट्रांजिस्टर
d. पॉवर ट्रांजिस्टर

Q37. प्रंसस्करण उद्योगों में प्रयोग न किए जाने वाले ताप संवेदक की पहचान कीजिए।

a. RTD
b. थर्मिस्टर
c. तापयुग्म
d. पीजोइलेक्ट्रिक

Q38. IR LED दृश्यमान प्रकाश ________ तरंग दैर्य वाला प्रकाश उत्सर्जित करता है।

a. से लंबी
b. से छोटी
c. के सामान
d. के समांतर

Q39. 8051 माइक्रोकंट्रोलर की आंतरिक RAM का आकार ___________ होता है।

a. 128 बाइट
b. 16 बाइट
c. 64 बाइट
d. 256 बाइट

Q40. जब कोई डायोड चालन स्थिति से अवरोधन स्थिति में जा रहा होता है, तो इसमें एक आवेश संग्रहीत होता ह, जिसे इसके द्वारा पश्च धारा को अवरूध करने से पहले अनावेशित करने की आवश्यकता होती है। इस अनावेशन के लिए आवश्यक समय को क्या कहा जाता है ?

a. रिवर्स रिकवरी टाइम
b. रिवर्स कंडक्शन टाइम
c. फॉरवर्ड कंडक्शन टाइम
d. फॉरवर्ड रिकवरी टाइम

Q41. RC समय स्थिरांक को ___________ के रूप में भी जाना जाता है।

a. Ϯ
b. ϒ
c. α
d. β

Q42. डिजिटल मल्टीमीटर से _________ का मापन किया जा सकता है।

a. प्रेरकत्व
b. फ्लक्स
c. वोल्टेज
d. परिव्याप्ति

Q43. निम्नलिखित में से कौन-सा एक 4-बिट तुलनित्र आई.सी. है ?

a. IC 555
b. IC 7485
c. IC 7805
d. IC 7400

Q44. ___________एक ऐसा उपकरण है, जो विद्युत चुंबकीय विकिरण के चुम्बकीय विकिरण के उत्तेजित उत्सर्जन पर आधारित प्रकाशीय प्रवर्धन की एक प्रक्रिया के माध्यम से प्रकाश उत्सर्जित करता है।

a. प्रतिरोध
b. डायोड
c. लेजर
d. ट्रांजिस्टर

Q45. 8051में कितने 16 बिट रजिस्टर होते हैं?

a. 1
b. 8
c. 2
d. 4

Q46. _____________ प्रकाश का अभिग्रहण, संसूचन एवं नियंत्रण करने वाले विद्युत उपकरणों एवं प्रणालियों के अनुप्रयोग का विज्ञान है।

a. माइक्रइलेक्ट्रॉनिक्स
b. ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स
c. शक्ति उपकरण
d. ऊष्मागतिकी

Q47. ____________ में एक इनपुट और कई आउटपुट होते है ?

a. मल्टीप्लेक्सर
b. डिकोडर
c. पूर्ण योजक
d. डिमल्टीप्लेक्सर

Q48. ____________ का इस्तेमाल करके योजक परिपथ का उपयोग सब्ट्रैक्टर परिपथ के रूप में किया जा सकता है।

a. तुलनित्र
b. ग्रे कोड
c. 1 के / 2 के पूरक
d. बाइनरी कोडेड डेसिमल

Q49. आवृत्ति बढ़ने पर प्रेरक की प्रतिबाधा ___________।

a. घटती है
b. बढ़ती है
c. शून्य हो जाती है
d. समान हो जाती है

Q50. निम्नलिखित में से कौन-सा काउंटर सर्किट डिजाइन से संबंधित नहीं है ?

a. एर्लांग की सारणी
b. कारनाफ मैप
c. अवस्था सारणी
d. उत्तेजन सारणी

Q51. जब बैटरियों को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है, तो क्या होता है ?

a. वोल्टेज दोगुना हो जाता है, धारित रेटिंग समान रहती है।
b. वोल्टेज दोगुना हो जाता है, धारित रेटिंग दोगुनी हो जाती है।
c. वोल्टेज समान रहता है, धारिता समान रहती है।
d. धारिता दोगुनी हो जाती है, वोल्टेज रेटिंग समान रहती है।

Q52. ______________ को प्रति सेकेंड चक्करों की संख्या के रूप में परिभाषित किया जाता है |

a. आवृत्ति
b. तात्क्षणिक मान
c. वोल्टेज
d. RMS मान

Q53. एक आदर्श अर्द्ध तरंग दृष्टिकारी का नो-लोड आउटपुट वोल्टेज __________ होता है |

a. Vpeak = Vrsm/2
b. Vpeak = Vrsm/4
c. Vrsm = Vpeak/4
d. Vrsm = Vpeak/2

Q54. लेड एसिड बैटरी में __________ में डूबी हुई समतल लेड प्लेट होती हैं |

a. इलेक्ट्रोलाइट
b. पानी
c. पॉलीमर
d. फेरस सल्फेट

Q55. उस परिपथ की पहचान कीजिए, जो op-amp का अनुप्रयोग नहीं है |

a. कॉम्पैरेटर
b. मिक्सर
c. इंटीग्रेटर
d. डिफरेंशिएटर

Q56. 7805 IC में कितने टर्मिनल होते हैं |

a. 5
b. 4
c. 3
d. 2

Q57. फंक्शन जनरेटर में इंटीग्रेटर की आउटपुट तरंग ____________ होती है |

a. वर्गीय तरंग
b. अभिवर्धित तरंग
c. ज्या तरंग
d. त्रिभुजीय तरंग

Q58. LED में होने वाला प्रकाश का उत्पादन किस सिधांत पर आधारित है ?

a. उधिप्त अवशोषण
b. स्वत: उत्सर्जन
c. स्वत: अवशोषण
d. उधिप्त उत्सर्जन

Q59. डायोड का शिखर उत्क्रम वोल्टेज कितना होता है ?

a. डायोड का अग्र वोल्टेज गिरावट
b. डायोड की आंतरिक वोल्टेज गिरावट
c. वोल्टेज की वह अधिकतम मात्रा, जिसे डायोड पश्च अभिनति में सहन कर सकता है |
d. वोल्टेज की वह अधिकतम मात्रा, जिसे डायोडअग्र अभिनति में सहन कर सकता है |

Q60. ओममीटर यंत्रो की किस श्रेणी के अंतर्गत आता है ?

a. मूविंग आयरन इंस्ट्रूमेंट
b. मूविंग रजिस्टेस इंस्ट्रूमेंट
c. मूविंग कॉइल इंस्ट्रूमेंट
d. डायनमोमीटर इंस्ट्रूमेंट

Q61. विद्युत आपूर्ति की आपूर्ति के लोड में बदलाव के बावजूद आउटपुट पर स्थिर वोल्टेज या धारा को बनाए रखने की क्षमता को ______________ कहा जाता है |

a. इनपुट विनियमन
b. लोड विनियमन
c. लाइन विनियमन
d. स्रोत विनियमन

Q62. सौर पैनल ___________ के सिद्धांत के आधार पर सूर्य के प्रकाश को विद्युत में परिवर्तित करते हैं |

a. रेडियो उत्सर्जन
b. ऊष्मा चालन
c. फोटोवोल्टिक प्रभाव
d. विद्युतचुम्बकीय विकिरण

Q63. पश्च अभिनति में प्रयोग किए जाने पर, निम्नलिखित में किस डायोड का इस्तेमाल वोल्टेज रेगुलेटर के रूप में किया जा सकता है ?

a. शॉटकी डायोड
b. ज़ीनर डायोड
c. लेजर डायोड
d. वैरेक्टर डायोड

Q64. निम्नलिखित में से कौन-सा शिफ्ट रजिस्टर का अनुप्रयोग नहीं है ?

a. डाटा संग्रहण
b. समानांतर से श्रेणी
c. एनालॉग से डिजिटल
d. श्रेणी से समानांतर

Q65. किसी ट्रांसफार्मर की ओम हानियाँ क्या होती हैं ?

a. कुंडलनों से होकर प्रवाहित होने वाले फ्लक्स में परिवर्तन की वजह से उत्पन्न हानियाँ
b. कुंडलनों से होकर प्रवाहित होने वाले धारा में परिवर्तन की वजह से उत्पन्न हानियाँ
c. परिवर्ती वैद्युत क्षेत्र की वजह से होने वाली हानियाँ
d. लौह हानियाँ

Q66. शिफ्ट रजिस्टर बनाने के लिए सामान्यत: _________ का उपयोग किया जाता है |

a. फुल सब्ट्रैक्टर
b. पूर्ण योजक
c. अर्द्ध योजक
d. D फ्लिप-फ्लॉप

Q67. प्रकाश-युग्मक, विद्युतीय संकेतों या किसी परिपथ के घटकों के बीच ____________ प्रदान करता है |

a. प्रिथक्करण
b. चालन
c. उष्मीय चालन
d. निर्वात

Q68. उस घटक का चयन करें, जो निष्क्रिय SMD घटक का उधारण नहीं है |

a. सिरेमिक कैपेसिटर
b. डायोड
c. टेंटलम
d. मोती फिल्म वाले प्रतिरोध

Q69. निम्नलिखित में से कौन-सी IC, BCD से 7 सेगसेंट डिस्प्ले डीकोडर है?

a. IC 74138
b. IC 7447
c. IC 7400
d. IC 741

Q70. SMD का पूरा नाम क्या है:

a. Small Material Diameter
b. Surface Mount Device
c. Small Medium Design
d. Small Medium Device

Q71. उन बैटरीयों को क्या कहा जाता है, जिन्हें दोबारा आवेहित नहीं किया जा सकता है और सिर्फ एक बार उपयोग करने के लिए बनाया जाता है ?

a. प्राथमिक बैटरी
b. लेड एसिड बैटरी
c. अति आवेशित बैटरी
d. द्वितीयक बैटरी

Q72. IC 723 का अंतरिक V(ref) वोल्टेज ________ है |

a. 9 V
b. 7 V
c. 11 V
d. 2 V

Q73. _____________ का उपयोग करके डिजिटल लॉजिक सर्किट में से अराउंड कंडीशन उत्पन होने से रोका जा सकता है |

a. शिफ्ट रजिस्टर
b. पूर्ण योजक
c. AND गेट
d. मास्टर स्लेव JK फ्लिप फ्लॉप

Q74. निम्नलिखित में से किस डायोड में वोल्टेज बढाए जाने पर इसमें से प्रवाहित होने वाली धारा कम हो जाती है ?

a. लेज़र डायोड
b. शॉटकी डायोड
c. टनल डायोड
d. गन डायोड

Q75. किस प्रकार के सयोज परिपथ का उपयोग एकाधिक इनपुट को एकल आउटपुट में बदलने के लिए किया जाता है ?

a. डीमल्टीप्लेक्सर
b. काउंटर
c. डीकोडर
d. मल्टीप्लेक्सर

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:
1. (b), 2. (b), 3. (a), 4. (b), 5. (d), 6. (c), 7. (d), 8. (a), 9. (b), 10. (d)
11. (a), 12. (c), 13. (a), 14. (d), 15. (c), 16. (d), 17. (a), 18. (d), 19. (d), 20. (b)
21.(b), 22. (c), 23. (d), 24. (c), 25. (b), 26. (b), 27. (a), 28. (a), 29. (d), 30. (d)
31. (d), 32. (b), 33. (a), 34. (d), 35. (d), 36. (c), 37. (d), 38. (a), 39. (a), 40. (a)
41. (a), 42. (b), 43. (b), 44. (c), 45. (c), 46. (b), 47.(d), 48. (c), 49. (b), 50. (a)
51. (a), 52. (a), 53. (d), 54. (a), 55. (b), 56. (c), 57. (d), 58. (b), 59. (c), 60. (c)
61. (b), 62. (c), 63. (b), 64. (c), 65. (b), 66. (d), 67. (a), 68. (b), 69. (b), 70. (b)
71. (a), 72. (b), 73. (d), 74. (c), 75. (d)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3(General Intelligence and Reasoning)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3(General Intelligence and Reasoning)

Q1. नीचे कुछ अक्षर दिए गए है, जिनमें प्रत्येक अक्षर से संबंधित एक अंक भी है। विकल्पों से अंकों का वह समुच्चय चुनिए जिससे अव्यवस्थित अक्षर एक अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द बनाएं।
H T R U O A
1 2 3 4 5 6

a. 6,4,2,1,5,3,
b. 3,4,5,2,1,6
c. 1,6,2,4,5,3
d. 2,1,5,3,4,6

Q2. निम्न में से कौनसा वेन आरेख भारतीयों, चिकित्सकों और स्त्रियों के बीच के संबंध को सही ढंग से प्रदर्शित करता है ?

Q3. 8, 5, 7, 9, 11, 6, 10, ? का मध्या क्या है ?

a. 10
b. 8
c. 9
d. 7

Q4. Two planes E and F start flying from the same point. E flies 7 km west, then turns to its left and fillies 15km. Mean while F flies 11 km east and turn right and fillies 15km. Where is F with respect to E?

a. F is 4 km east of E
b. F is 18 km west of E
c. F is 4 km west of E
d. F is 18 km east of E

Q5. निम्न चित्रों में से वह चित्र चुनें जो अन्य से भिन्न है।

Q6. यदि C $ D का अर्थ है C, D की पुत्री है, C & D का अर्थ है C, D की मां है और C % D का अर्थ है C, D का पुत्र है, तो W $ X & Y % Z का अर्थ क्या होगा ?

a. Z, W का पिता है
b. Z, W की पत्नी है
c. Z, W की पुत्री है
d. Z, W की मां है

Q7. यदि G + H का अर्थ है G, H की पुत्री है, G – H का अर्थ है G, H की बहिन है G * H और का अर्थ है G, H का पति है, तो निम्न में से किसका अर्थ होगा कि I, H की पुत्री है ?

a. I - J * F + H
b. I + J - F * H
c. I - J + F * H
d. I * J - F + H

Q8. नीचे दो वक्तव्यों के साथ दो निष्कर्ष और दिए गए हैं। यदि वक्तव्य ज्ञात तथ्यों से मेल नहीं खाता हो तब भी उसे सत्य मानें, और तय करें कि कौनसा निष्कर्ष दिए गए वक्तव्य के अनुसार तार्किकतः सही है, यदि कोई हो।

वक्तव्य 1: कोई भी चतुर्भुज बहुभुज नहीं है।
वक्तव्य 2: सभी बहुभुज समचतुर्भुज है।

निष्कर्ष I: कुछ समचतुर्भुज चतुर्भुज हैं।
निष्कर्ष II: कुछ समचतुर्भुज बहुभुज हैं।

a. न निष्कर्ष I सही है न निष्कर्ष II
b. निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सही है
c. केवल निष्कर्ष I सही है
d. केवल निष्कर्ष II सही है दोनों

Q9. एक श्रेणी दी गई है, जिसमें एक पद छूटा हुआ है। श्रेणी को पूरा करने के लिए दिए गए विकल्पों से उचित विकल्प चुनिए।
OOOOOX, OOOOXX, OOOXXX, OOXXXX

a. OOXXXX
b. XXXXXX
c. OOXXXXX
d. OXXXXX

Q10. यदि '+', 'x' को प्रदर्शित करता है, ‘-‘, ‘+’ को प्रदर्शित करता है, 'x', '÷' को प्रदर्शित करता है और '÷', '-' को प्रदर्शित करता है, तो निम्न का ज्ञात कीजिए |

a. 10
b. 12
c. 20
d. 16

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q11. दिए गए चित्र में, वर्ग चाइनीज को और आयात वास्तुविद को पर्दर्शित करते है | अक्षरो का कौनसा समुच्यय उन नर्तकों को पर्दर्शित करेगा जो पुरुष है?

a. DEF
b. IGH
c. DEIG
d. GEF

Q12. निम्न चित्रों में से वह चुने जो अन्य से भिन्न है |

Q13. नीचे एक प्रशन के साथ दो तर्क, l और ll, दिए गए है| तय कीजिए की दिए गए तर्कों में से कौन प्रशन के संबंध में एक मजबूत तर्क है, यदि हो |
प्रशन : क्या टेलीविज़न पर विज्ञापन प्रतिबंधित कर दिए जाने चहिए?

तर्क l : हां, विज्ञापन अनैतिक होते हैं |
तर्क || : नहीं, विज्ञापन से होने वाली आमदनी दर्शकों की लागत कम करने में सहायता करती है |

a. तर्क | और तर्क || दोनों मजबूत है |
b. केबल तर्क || मजबूत है |
c. केबल तर्क | मजबूत है |
d. न तर्क | मजबूत है न तर्क || |

Q14. वह विकल्प चुनिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार सम्बंधित हो जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से है
-9/11 : 11/9 :: 13/2 : ?

a. -7/3
b. 3/7
c. 2/13
d. -2/13

Q15. दिए गए विकल्पों से अक्षरो का असंगत समूह चुने|

a. EFG
b. VWX
c. PQR
d. HJL

Q16. निन्न सम्णीकरण को सही बनाने के लिए कौनसे दो चिहनो को आपसे में बदला जाना चाइए ?
9 ÷ 3 + 8 x 2 - 15 = 2

a. x और –
b. + और -
c. ÷ और -
d. + और x

Q17. नीचे दिए गए शब्दों को सुलझाएं और असंगत को चुनें।

a. ERTIG
b. FLOW
c. ILNO
d. WCO

Q18. एक कूटभाषा में, 295 का अर्थ है 'water is liquid', 549 का अर्थ है 'oil is liquid' और 824 का अर्थ है 'oil on water' । 'on' के लिए कूट ज्ञात करें।

a. 5
b. 2
c. 8
d. 4

Q19. दिए गए चित्र को बनाने में न्यूनतम कितनी रेखाऒ की जरूरत है ?

a. 11
b. 10
c. 9
d. 12

Q20. एक श्रेणी दी गई है, जिसमे एक पद छूटा है। श्रेणी को पूरा करने के लिए दिए गए विकल्पों से उचित विकल्प चुनिए।
1.14, 1.28, 1.42, ?, 1.70, 1.84

a. 1.54
b. 1.56
c. 1.62
d. 1.68

Q21. I, J, K और L एक पंक्ति में बैठे है। L और I एक दूसरे के बगल में बैठे है और I और K किनारों पर बैठे है। J के बगल में कौन बैठा है ?

a. केवल L
b. K और L
c. L और I
d. केवल K

Q22. वह विकल्प चुनिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित हो जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से है।
लम्बा : छोटा :: खुश : ?

a. भावना
b. मुस्कराहट
c. दुखी
d. प्रसन्न

Q23. नीचे एक वक्तव्य और दो अनुमान I और II दिए गए है। आपको तय करना है कि कौनसा/से अनुमान वक्तव्य के अनुसार तर्कीततः सही है।

वक्तव्य: धुप में मनुष्य शरीर विटामिन D उतपन्न करता है।

अनुमानी I: भोजन द्वारा प्राप्त न करने पर भी मनुष्य शरीर में विटामिन D होगा।
अनुमानी II: वैश्विक जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा विटामिन D की कमी से ग्रस्त है।

a. केवल अनुमान II सही है
b. न अनुमान I सही है न अनुमान II
c. केवल अनुमान I सही है
d. अनुमान I और अनुमान II दोनों सही है दोनों

Q24. आपको एक प्रश्न और दो वक्तव्य दिए गए है। पता कीजिए कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौनसा/से वक्तव्य आवश्यक/पर्याप्त हैं।
प्रश्न: स्टोर द्वारा सोप पर प्रदान की जा रही छूट कितनी थी ?

वक्तव्य:
I) स्टोर तीन की खरीद पर 1 साबुन मुफ्त दे रहा है।
II) Rs. 36 के साबुन की खरीद पर Rs. 10 की छूट दी जा रही है।

a. केवल II पर्याप्त है जबकि केवल I पर्याप्त नहीं है।
b. न I पर्याप्त है न II II पर्याप्त
c. या I पर्याप्त है या II पर्याप्त
d. केवल I पर्याप्त है जबकि केवल II पर्याप्त नहीं है।

Q25. निम्नलिखित जानकारी का माध्यिका निकाले।
11, 12, 13, 14, 5, 7, 9, 6, 4, 1

a. 9
b. 8
c. 7
d. 6

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:
1. (a) 2. (c) 3. (b) 4. (d) 5. (c) 6. (a) 7. (c) 8. (d) 9. (d) 10. (d)
11. (d) 12. (d) 13. (c) 14. (b) 15. (d) 16. (b) 17. (d) 18. (c) 19. (a) 20. (b)
21.(b) 22. (c) 23. (c) 24. (c) 25. (d)

RRB : LOCO Pilot (ALP) : CBT(Computer Based Testing) Exam Pattern-2024

RRB : LOCO Pilot (ALP) : CBT (Computer Based Testing) Exam Pattern-2024

FIRST STAGE CBT (CBT-1):

(a) CBT-1 will only be a screening exam for shortlisting eligible candidates for CBT-2 based on their normalized marks and merit. 
(b) The marks of CBT-1 shall not be counted while preparing the final panel. 
(c) Candidates belonging to OBC/SC/ST who are shortlisted for CBT-2 by availing relaxed standards of age shall continue to be treated as candidates of their respective reserved communities only for all subsequent stages of this recruitment process.

Pattern & Syllabus of CBT-1: 

(i) Duration: 60 minutes
(ii) Number of questions: 75, Maximum marks: 75 (@1 mark per question)
(iii) There shall be negative marking @1/3rd marks for each wrong answer. 
(iv) Normalization of marks will be done for CBTs held in multiple shifts. 
(v) Minimum pass percentage for eligibility: UR & EWS - 40%, OBC (NCL) - 30%, SC - 30%, ST- 25%. 
(vi) The standard of questions for CBT-1 will generally be in conformity with the educational standards and/or minimum technical qualifications prescribed for the post. Questions will be of objective type with multiple choice answers and are likely to cover topics pertaining to the following syllabus: 

SECOND STAGE CBT (CBT-2): 

(a) Shortlisting of candidates for CBT-2 shall be done RRB-wise and community-wise as per their normalized marks and merit in CBT-1.
(b) Total number of candidates to be shortlisted for CBT-2 shall be limited to 15 (fifteen) times the number of vacancies notified against each RRB. 
(c) However, Railways reserve the right to increase/decrease the above limit as required, to ensure availability of adequate number of candidates for the notified post. 
(d) The final panels for ALP will be prepared only on the basis of marks and merit of candidates in CBT-2 & CBAT. 

Pattern & Syllabus of CBT-2: 

(i) CBT-2 shall comprise of two parts viz., Part-A and Part-B as detailed below.
(ii) Total Duration: 2 hours and 30 minutes & Total Questions: 175 
 
Part-A
: 90 minutes & 100 questions 
Part-B: 60 minutes & 75 questions 

Click Here for Official Notification

(E-book) DOWNLOAD RRB ALP PAPERS PDF(English Medium)

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Courtesy: RRB

<< Go Back to Main Page

 

 

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3 (General awareness and Current Affairs)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3
(General awareness and Current Affairs)

Q1. महाराष्ट्र के अजंता की गुफाओं की पेंटिंग और मूर्तियां निम्नलिखित में से किसकी कहानियों को दर्शाती है ?

a. बौद्ध
b. अरबी
c. इस्लामी
d. मराठा

Q2. JPEG का पूर्ण रूप क्या होता है ?

a. जॉइंट प्रोग्राम एक्सेक्यूटिंग ग्रुप
b. जॉइंट प्रोग्राम एक्सपेरिमेंटल ग्रुप
c. जॉइंट प्रोग्राम एक्सपर्ट्स ग्रुप
d. जॉइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्ट्स ग्रुप

Q3. आर. के. नारायण अपनी किस किताब के लिए प्रसिद्ध है ?

a. रूम आन द रूफ
b. अ सूटेबल बॉय
c. टू लाइवस
d. मालगुडी डेज

Q4. कुचिपुड़ी के मूल किस भारतीय राज्य में है ?

a. आंध्र प्रदेश
b. अरुणाचल प्रदेश
c. केरल
d. हिमाचल प्रदेश

Q5. प्रसिद्ध पेंटिंग, 'महिषपुर' के पेंटर का नाम क्या है ?

a. एम. एफ. हुसैन
b. अमृता शेर-गिल
c. राजा रवि वर्मा
d. तैयब मेहता

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q6. यूनेस्को (UNESCO) का मुख्यालय कहा स्थित है?

a. वाशिंगटन डी. सी.
b. पेरिस
c. न्यू यॉर्क सिटी
d. जेनेवा

Q7. रियो ओलिंपिक , 2016 में भारत ने कितने मैडल जीते?

a. 5
b. 2
c. 4
d. 3

Q8. किस भारतीय किरकेटेर को में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

a. एम. एस. धोनी
b. सचिन तेंदुलकर
c. सौरव गांगुली
d. विराट कोहली

Q9. भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर कौन थे ?

a. एच.वी.आर.आयंगर
b. सर जेम्स ब्रांड टेलर
c. के.आर.पुरी
d. सर ओसबोर्न ए स्मिथ

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार फसल पर आधारित है?

a. तीज
b. ओणम
c. जन्माष्टमी
d. दीपावली

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

<< Go Back to Main Page

Answer:
1. (a) 2. (d) 3. (d) 4. (a) 5. (d) 6. (b) 7. (b) 8. (a) 9. (d) 10. (b)
 

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3 (General Science)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3
(General Science)

Q1. कोई वस्तु अपने विराम x = 0 m से चलना शुरू करती है और x अक्ष के पास 1.6 m/s2 के नियत त्वरण के साथ घूम जाती है। x = 12.8 से लेकर x = 20.0 तक इसकी यात्रा के दौरान, इसकी औसत वेग कितनी है ?

a. 7.2 m/s
b. 2.4 m/s
c. 3.6 m/s
d. 8.8 m/s

Q2. 200 g भार वाले लोहे क्र टुकड़े पर ऊष्मा 30°C से बढ़ाकर 60°C की जाती है। टुकड़े पर कितनी ऊष्मा स्थानांतरित की गई थी ?

a. 27 J
b. 2700 J
c. 270 J
d. 6000 J

Q3. 86°F निम्नलिखित में से किसके बराबर है ?

a. 30°C
b. 20°C
c. 34°C
d. 10°C

Q4. गिरती हुई वस्तुओं से अपने ____ का सुरक्षा के लिए निर्दिष्ट क्षेत्रों में सेफ्टी बूट या जुते पहनने चाहिए।

a. कान
b. पैर के पंजे
c. आंख
d. सिर

Q5. लम्बाई L और त्रिज्या R वाले किसी बेलनाकार तार का प्रतिरोध R है। उसी सामग्री में बनी तिगुनी लम्बी और एक-तिहाई अधिक त्रिज्या वाली तार का प्रतिरोध कितना होगा ?

a. 27R
b. R
c. 3R
d. 9R

Q6. क्लास 1 लिवर का प्रयास __________ दिशा में होता है।

a. एक
b. दो
c. तीन
d. बहुत सारे

Q7. लम्बाई L और त्रिज्या R वाले किसी बेलनाकार तार का प्रतिरोध R है। उसी सामग्री में बनी उसकी आधी लम्बाई वाली और आधी त्रिज्य वाले तार का प्रतिरोध कितना होगा ?

a. 4R
b. 2R
c. R/2
d. R

Q8. एक गोलार्थ का गोलाई वाला क्षेत्रफल कितना होगा जिसकी त्रिज्या 7 सेंटीमीटर है ?

a. 154 वर्ग सेंटीमीटर
b. 308 वर्ग सेंटीमीटर
c. 924 वर्ग सेंटीमीटर
d. 616 वर्ग सेंटीमीटर

Q9. कोणीय माप में, एक रेडियन का मान कितने डिग्री के बराबर होता है ?

a. 57.27
b. 65.27
c. 90
d. 180

Q10. यदि किसी मानक इंजीनियरिंग आरेख शीट की चौड़ाई 841 mm है, तो इसकी लम्बाई ________ mm होगी।

a. 1189
b. 1216
c. 1000
d. 1250

Q11. किसी सामग्री के __________ का मान जितना अधिक होगा, उतनी ही तेज़ी से यह ऊष्मा को संचालित करेगा।

a. रिजिलेशन
b. गुप्त उष्मा
c. ऊष्मीय चालकता
d. गलनांक

Q12. जब भी शोर का स्तर शोर के मानक जोखिम से अधिक जो जाता है, तो ________ सुरक्षा पहनी जानी चाहिए।

a. क्षवण
b. आंख
c. पैर
d. सिर

Q13. दो प्रतिरोधकों, 2 Ω और 6Ω को श्रृंखला में जोड़ा जाता है और इस संयोजना को 12 V बैटरी से जोड़ा जाता है। बैटरी द्वारा आपूर्ति की जाने वाली शक्ति ज्ञात करें।

a. 18 W
b. 16 W
c. 14 W
d. 10 W

Q14. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प की एस.आई. इकाई नहीं होती है ?

a. प्रकाश की तीव्रता
b. विद्युत धारा
c. आवृत्ति
d. पदार्थ की मात्रा

Q15. कोई पिंड विराम से चलना शुरू करता है। इसका विस्थापन के समानुपातिक तब होता है, जब इसका त्वरण स्थिर हो।

a. समय
b. शुरू किये गए समय
c. काम
d. वेग

Q16. किसी भार को सतानान्तरित करने के लिए किया गया प्रयास 15 यूनिट है और मशीन द्वारा किया गया कार्य 3 है। तो भार ज्ञात करें।

a. 3 यूनिट
b. 15 यूनिट
c. 5 यूनिट
d. 45 यूनिट

Q17. दो प्रतिरोधकों, 2 Ω और 6 Ω को श्रृंखला में जोड़ा जाता है और इस संयोजना को 12V बैटरी से जोड़ा जाता है। 6 Ω वाले प्रतिरोधक में धारा ज्ञात करें।

a. 0.5 A
b. 1.5 A
c. 3.5 A
d. 2.5 A

Q18. निम्नलिखित में कौन उस सैद्धांतिक निश्चित तल, अक्ष या बिंदु स्थान की व्याख्या करता है, जो जी.डी. और T या आयमी सहयता को भी संदर्भित करता है ?

a. फ्रेम
b. फ्लैज
c. तथ्य
d. अनुभाग

Q19. यदि कोई पिंड सजातीय नहीं है, तो इसका घनत्व इसके _________ की क्रिया है |

a. दाब
b. वैग
c. त्वरण
d. स्थान

Q20. दो प्रतिरोधक, 12 Ω और 24 Ω को समांतर (पैरेलल) में जोड़ा जाता है | इस संयोजन को 22 Ω प्रतिरोधक और 12 V बैटरी के साथ श्रखला (सीरीज) में जोड़ जाता है | 12 Ω वाले प्रतिरोधक मैं धारा कितनी होगी ?

a. (4/15) A
b. (6/15) A
c. (2/15) A
d. (8/15) A

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q21. किसी पीतल की छड़ (उष्मा चालकता 109 J/(m- k)) मै अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 0.04 m2 और लम्बाई 20 cm है | यदि छड़ के दोनों सीरो पर 200o C के तापमान का अंतर वनाए रखा जाता है, तो छड़ के माध्यम से उष्मा प्रवाह की दर क्या होगी ?

a. 3.42 KJ/s
b. 2.32 KJ/s
c. 5.80 KJ/s
d. 4.36 KJ/s

Q22. इंजीनियरिंग आरेख में, अक्सर LH निनलिखित में से किसके संकेत है?

a. लेवल हाईड (Level Hide)
b. लो हीट (Low Heat)
c. लेफ्ट हैंड (Left Hand)
d. लिमिट of हाइट (Limit of Height)

Q23. यदि किसी मशीन पर भार 'L' है और भार द्वारा तय की गई दूरी 'Ld' है, तो भार द्वारा किया गया कार्य कितना होगा?

a. Ld/L
b. 1/L x Ld
c. L/Ld
d. L x Ld

Q24. किसी इंजीनियरिंग आरेख में संछिप्त रूप क्या है?

a. अक्रॉस कार्नर (Across Corners)
b. एरियल कट (Aerial Cut)
c. एयर कंडीशनिंग (Air Conditioning)
d. अटैच्ड सर्किल (Attached Circle)

Q25. पानी की निश्चित्त मात्रा जा आयतन 00 C से 40 के बीच _____ है|

a. स्थिर रहता है |
b. कम होता है |
c. शून्य होता है |
d. बढ़ता है |

Q26. समिद्र के पानी के स्तर का बढ़ना और घटना मुख्य रूप से घूमती हुई पृथ्वी पर _________ के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव के कारण होता है |

a. चन्द्रमा
b. सूर्य
c. बुध ग्रह
d. शुक्र

Q27. यदि किसी तल से मिलने के लिए सरल रेखाओ को किसी वस्तु के समोच्च पर बिभिन्न बन्दूओ से खींचा जाता है, तो तल पर प्राप्त होने वाले चित्र को वस्तु का ______कहा जाता है|

a. एनीमेशन्स
b. आयाम
c. प्रक्षेपण
d. विकास

Q28. वोल्टेज वाला कोई स्रोत किसी परिपथ सर्किट में धारा | को बनाए रखता है | समय में द्वारा पारिपथ को भेजी गई ऊर्जा कितनी होगी?

a. Vi/t
b. 1/Vit
c. V/it
d. Vit

Q29. अन्य कंप्यूटर को नुक्सान पहुंचाने के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को कहा जाता है |

a. मैलवेयर
b. लोकल एरिया नेटवर्क
c. ऑपरेटिंग सिस्टम
d. सर्वर

Q30. कोई कार 400 की दुरी 20 सेकंड में तय करती है कार की औसत गति(km/h) ज्ञात करे|

a. 36
b. 124
c. 108
d. 72

Q31. दो प्रतिरोधको, 10 ᘯ और 20 ᘯ को श्रृंखला (सीरीज) में जोड़ा जाता है और इस संयोजन में वोल्टेज आपूर्ति 30 V दी जाती है| 10 ᘯ वाले प्रतिरोधक का वोल्टेज ज्ञात करे|

a. 15 V
b. 10 V
c. 20 V
d. 5 V

Q32. पृथ्वी पर किसी वस्तु का द्रव्यमान X इकाई है। यदि हम उसी वस्तु को चन्द्रमा पर ले जाएं, तो उसका वजन कितना होगा ?

a. शून्य
b. X के बराबर
c. X से अधिक
d. X से कम

Q33. यदि किसी पिंड का विशिष्ट गुरुत्वाकर्षण 1 से काम है, तो यह _________ में/पर तैरने लगेगा।

a. पारा
b. द्रव
c. पानी
d. हवा

Q34. एक हवाईजहाज 50 m/s की गति से उड़ता है। यह 5 घंटे में कितनी दुरी तय करेगा ?

a. 850
b. 895
c. 900
d. 880

Q35. बैक्टीरिया की खोज करने वाले वैज्ञानिक का नाम क्या है ?

a. ए. वी. ल्यूवेन्हॉक
b. यूजीन गोल्डस्टाइन
c. जेम्स चैडविक
d. रॉबर्ट कोच

Q36. उस सामग्री की पहचान करें, जिसमें आयतन विस्तार का निम्न गुणांक होता है।

a. पीतल
b. पारा
c. अल्युमिनियम
d. आयरन

Q37. जैविक प्रक्रिया द्वारा विभाजित पदार्थो को क्या कहा जाता है ?

a. पुन: प्रयोज्य
b. गैर-पुन: प्रयोज्य
c. जैव निम्नीकरणीय
d. गैर-जैव निम्नीकरणीय

Q38. 1 Kg वजन गेंद की गति को 2m/s से बढ़ाकर 4m/s करने के लिए तरह के कार्य को करने की आवश्यकता होती है ?

a. 12 J
b. 6 J
c. 10 J
d. 8 J

Q39. सरल मशीन के वेग का अनुपात मशीन में ________ द्वारा तय दुरी और ________ द्वारा तय दुरी का अनुपात होता है।

a. भार; भार
b. भार; प्रयास
c. प्रयास; भार
d. प्रयास; प्रयास

Q40. उस सामग्री की पहचान करें, जिसमें आयतन विस्तार का उच्च गुणांक होता है।

a. एल्कोहॉल
b. पीतल
c. पानी
d. कांच

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

<< Go Back to Main Page

Answer:
1. (a) 2. (b) 3. (a) 4. (b) 5. (a) 6. (a) 7. (b) 8. (b) 9. (a) 10. (a)
11. (c) 12. (a) 13. (a) 14. (c) 15. (a) 16. (d) 17. (c) 18. (d) 19. (a) 20. (b)
21.(a) 22. (c) 23. (d) 24. (a) 25. (b) 26. (d) 27. (d) 28. (c) 29. (c) 30. (a)
31. (d) 32. (c) 33. (a) 34. (c) 35. (b) 36. (b) 37. (d) 38. (b) 39. (c) 40. (d)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3 (Mathematics)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3
(Mathematics-)

Q1. एक पतलून खरीदने में 2000 खर्च हुए। खर्च हुए पैसे राशि के पास के कुल पैसे का 2/5वां भाग थे। उसके पास कुल कितने पैसे थे ?

a. Rs. 5000
b. Rs. 4250
c. Rs. 4750
d. Rs. 4000

Q2. एक परीक्षा में, उच्चतम और निम्नतम प्राप्तांकों में 55 का अंतर् था और उच्च निम्न से 9/4 गुना अधिक था।

a. 44
b. 36
c. 40
d. 48

Q3. Sec 45° - Tan 60° = ?

a. -√3 + √2
b. √3 + √2
c. -√3 - √2
d. √3/2

Q4. 366 x 641 x 753 में इकाई का अंक क्या है ?

a. 7
b. 8
c. 6
d. 3

Q5. वह सबसे छोटी संख्या कौनसी है जिसे दोगुना करने पर वह 7, 12 और 15 से पूर्णतः विभाज्य होती है ?

a. 210
b. 215
c. 220
d. 214

Q6. 90 के 50% का 80% कितना होगा ?

a. 36
b. 32
c. 30
d. 34

Q7. X और Y की उम्र का अनुपात 4:7 है। तीन वर्ष पहले, उनकी उम्र का अनुपात 1:2 था। उनकी वर्तमान उम्र में कितना अंतर (Y-X) है ?

a. 6
b. 3
c. 7.5
d. 9

Q8. एक विक्रेता अपने कार्यालय से रवाना होकर अपनी गाड़ी से 2 किलोमीटर पूर्व में चलता है, फिर उत्तर की ओर मुड़कर 7 किलोमीटर चलता है , इसके बाद वह अपने दाए मुड़ता है और 6 किलोमीटर चलता है, अंत मैं वह दछिण की और मुड़कर 7 चलता है | वह अपनी आरंभिक स्थिति के संदर्भ मैं अब कहा है ?

a. 4 किलोमीटर पश्चिम
b. 8 किलोमीटर पश्चिम
c. 4 किलोमीटर पूर्व
d. 8 किलोमीटर पूर्व

Q9. यदि x = √125 X √30 X √6 ,तो x का मान क्या होगा ?

a. 175
b. 136
c. 150
d. 125

Q10. A और B एक काम को 15 दिन मैं पूरा कर सकते है, B और C इस काम को 20 दिन में पूरा कर सकते है और C इस काम को 10 दिन में पूरा कर सकता है| तीनो को मिलकर काम पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?

a. 10.91 दिन
b. 10.67 दिन
c. 9.23 दिन
d. 10.71 दिन

Q11. कोई मोटरसाइकिल 36 km/hr की रफ़्तार से 1000 m की दूरी तय करती है | इस दूरी को तय करने के लिए मोटरसाइकिल द्वारा लिया गया सयम (सेकंड में) ज्ञात करे |

a. 400
b. 200
c. 100
d. 300

Q12. यदि 5050 x 0.5x = 25250, तो 2505÷x2 = ?

a. 0.2505
b. 2.505
c. 250.5
d. 25.05

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q13. पाइप A और B एक टैंक को क्र्मशः 12 और 16 मिनट में भर सकते है | चार मिनट के लिए A और B दोनों चालू किए जाते है और फिर A को बंद कर दिया जाता है | टैंक को पूरा भरने में B को कितना समय और लागेगा?

a. 21/4 मिनट
b. 20/3 मिनट
c. 6 मिनट
d. 7 मिनट

Q14. 10,000 की राशि 2 वर्ष में 11,449 हो जाती है जबकी ब्याज वार्षिक रूप से चक्रबृद्धि किया जा रहा हो प्रति वर्ष ब्याज दर कितनी है?

a. 7%
b. 8%
c. 1%
d. 6%

Q15. यदि sin θ = 15/17, तो cot θ = ?

a. 17/15
b. 8/15
c. 15/8
d. 8/17

Q16. एक मशीन Rs.1,500 में खरीदी गई और उसे ठीक करवाने में Rs.100 और खर्च हुए उसे कितने मूल्य पर बेचा जाए की 25% का लाभ प्राप्त हो

a. Rs. 1,920
b. Rs. 2,040
c. Rs. 1,960
d. Rs. 2,000

Q17. चार अंको की संख्या 1xy7, 11 से पूर्णतः विभाज्य है| x-y का मान क्या होगा?

a. – 8
b. – 4
c. – 6
d. – 2

Q18. एक सिस्टर्न को नल M और N दोनों मिलाकर मिनट में भर सकते है अकेला N इसे 6 मिनट में भर सकता है? M को अकेले सिस्टर्न को भरने में कितना समय लगेगा ?

a. 9.4 मिनट
b. 9 मिनट
c. 8.6 मिनट
d. 9.6 मिनट

Q19. A 10 दिन में एक काम का 2/5 हिस्सा पूरा कर सकता है| B 10 दिन में उस काम का ½ हिस्सा पूरा कर सकता है| उन्होंने 5 दिन मिलकर काम किया जिसके बाद A ने काम करना छोड़ दिया B शेष काम को कितने दिन में पूरा करेगा?

a. 9
b. 11
c. 10
d. 8

Q20. A को अपने लाभांश के रूप में Rs. 80 मिले जबकि कुल लाभ Rs. 240 थे और A और B के बीच लाभ के वितरण का अनुपात था। x का मान क्या है ?

a. 2
b. 5
c. 4
d. 1

Q21. एक संख्या 50 से उतनी ही अधिक है जितनी 84 से कम है। वह संख्या क्या है ?

a. 68
b. 66
c. 67
d. 65

Q22. पाई चार्ट एक कंपनी के विभिन्न खर्चो का प्रतिशत प्रदर्शित करता है। चित्र का अध्ययन करें और निम्न प्रश्न का उत्तर दें।


यदि कुल खर्चे Rs. 25,000 हो तो ब्याज पर लगभग खर्च कितना है ?

a. Rs. 2,500
b. Rs. 5,000
c. Rs. 9,000
d. Rs. 1,800

Q23. बिन्दुओ (4, 3) और (3, -2) के बीच की दुरी कितनी है ?

a. 5
b. 6
c. √26
d. √24

Q24. एक वस्तु को Rs. 12000 में बेचा गया। यदि 15% छूट दी जाए, तो 2% का लाभ होता है। वस्तु का क्रय मूल्य क्या था ?

a. 10200
b. 11000
c. 10800
d. 10000

Q25. बिंदु (-2, -6) का Y-अक्ष पर प्रतिबिंब क्या होगा ?

a. (-2, 6)
b. (-6, -2)
c. (2, -6)
d. (2, 6)

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answers:
1. (a) 2. (a) 3. (a) 4. (b) 5. (a) 6. (a) 7. (d) 8. (d) 9. (c) 10. (c)
11. (c) 12. (d) 13. (b) 14. (a) 15. (b) 16. (d) 17. (c) 18. (d) 19. (b) 20. (d)
21.(c) 22. (a) 23. (c) 24. (d) 25. (c)

(Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 08 Dec 2016 Shift-1 (Reasoning)



(Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 08 Dec 2016 Shift-1 (Reasoning)



Q1. If KNIFE is coded as MPKHG, then what does the code DTGCF stand for ?

a. FVIEG
b. FVIEI1
c. BREAD
d. BRAED

Q2. If COW is coded as 358, WORD is coded as 8571 and DRAW is coded as 1708 then COWARD will be coded as :

a. 358017
b. 358071
c. 358077
d. None of the above

Q3. If after 3 days of tomorrow is Friday, what day was three days before yesterday ?

a. Friday
b. Thursday
c. Tuesday
d. None of the above

Q4. 1, 3, 4, 5, 7, 9, 11, _____ ?

a. 12
b. 14
c. 15
d. None of the above

Q5. 7, 20, 46, 98, 202,

a. 420
b. 410
c. 380
d. None of the above

Q6. What is the next term is this series:
12A6Z, 24C4X, 36E2V,_____________

a. 48F0T
b. 48F9T
c. 48F9S
d. 48G0T

Q7. Read the given question and decide which of the following statement is/are sufficient to answer the question.

Who is standing in the middle among Y, O and P?

Statements:
1. Y is standing to the right of O.
2. P is standing to the right of Y.

a. Statements 1 and 2 together are insufficient.
b. Statement 1 alone is sufficient.
c. Statements 1 and 2 together are sufficient
d. Statement 2 alone is sufficient

Q8. If ‘+’ is ‘x‘ , ‘-‘ is ‘+’ , ‘x’ is ‘+’ and ‘+’ is ‘-‘ then
5 – 9 + 7 x 3 6 = ?

a. 20
b. 0
c. 26
d. 10

Q9. AD EI IN OS ?

a. UX
b. XY
c. WY
d. UY

Q10. From the following alternatives select the word which can’t be formed by using the letters of the word.
ESTRANGEMENT

a. ATANGENT
b. GERMAN
c. TREATMENT
d. ENTREAT

Q11. In a class of 45 students, Sohan is placed eighth from the bottom, whereas Mohan is placed tenth from the top. Rohan is placed exactly in between the two. What is Rohan's position from Mohan?

a. 14th
b. 13th
c. 15th
d. 10th

Q12. In question, some statements are given, followed by two conclusions I and II. You have to consider the statements to be true, even if they seem to be at variance from commonly known facts. You have to decide which of the given conclusions, if any, follows from the given statements. Indicate your answer.

Statements:
All mobiles are laptops.
Some laptops are tablets.

Conclusions:
I. All tablets being mobiles is a possibility.
II. All laptops being tablets is a possibility.

a. If only conclusion I follow
b. If only conclusion II follow
c. If either conclusion I or conclusion II follows
d. If both the conclusions follow

Q13. Count the number of squares in the given figure.

a. 11
b. 21
c. 24
d. 26

Q14. 15 16 ? 29 45

a. 20
b. 17
c. 19
d. 22

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

 

Q15. How many such pair(s) of letters are there in the word ‘POCKETBOOK’ which have as many letters between them as in the alphabetical series as we move from left to right?

a. One
b. Two
c. Three
d. Four

Q16. AN, CP, ER, ?

a. VI
b. GT
c. AP
d. WJ

Q17. Directions: Study the following questions carefully and choose the right answer:

Statements: D ≥ S , X < W, S = J, W > Y, X > D, Y ≤ O, J ≥ E

Conclusions:
(i) D > E
(ii) D = E
(iii) O > S

a. Only conclusion (i) follows
b. Both conclusions (i) and (iii) follow
c. Only conclusion (iii) follows
d. Either conclusion (i) or (ii) follows

Q18. Select the one which is different from the other three responses.

a. 18 – 26
b. 30 – 37
c. 54 – 62
d. 77 – 85

Q19. If first and third digits of each number are interchanged and then numbers are arranged in ascending order then which of the following will be the second number from right end?

a. 2764
b. 9862
c. 7983
d. 5493

Q20. Directions: Study the following questions carefully and choose the right answer:

Statement : Footpaths of a busy road are crowded with vendors selling cheap items.

Courses of action :
I. The help of police should be sought to drive them away.
II. Some space should be provided to them where they can earn their bread without blocking footpaths.

a. Only I follows
b. Only II follows
c. Both I and II follow
d. Neither I or II follows

Q21. Directions: Study the following information carefully and answer the questions given beside:
Garv is the son of Sashi. Heer is the father of Manu. Garv is married to Devi. Garv and Manu are siblings. Prem is the brother of Devi. Sashi has only one son. Riya is the son of Garv. Prem is the father of Kaka. Joshi is the daughter of Manu. Prem has no daughters.
How many female(s) members are there in the family?

a. Two
b. Three
c. Four
d. Five

Q22. Find the Missing number?

a. 20160
b. 20600
c. 21060
d. 23040

Q23. Directions: Study the following questions carefully and choose the right answer:

Statement: The sale of a particular product has gone down considerably causing great concern to the company.

Courses of action:
I. The company should make a proper study of rival products in the market.
II. The price of the product should be reduced and quality improved.

a. Only I follows
b. Only II follows
c. Either I or II follows
d. Neither I nor II follows

Q24. If all the digits are arranged in ascending order within each of the numbers and the product of first two digits of each new number is caculated, which of the following original number gives an odd number as resultant?

a. 6278
b. 5493
c. 2764
d. 7983

Q25. `Select the one which is different from the other three responses.

a. 8 – 11
b. 1 – 4
c. 7 – 10
d. 3 – 5

Q26. How many meaningful English words can be formed with the letters A, D, E and R using all the letters, and each letter only once in each word?

a. None
b. One
c. Two
d. Three

Q27. Ritesh starts from P and walks 2 km east up to Q and turns southwards and walks 1 km up to R. At R he turns towards east and walks 2 km up to S. He then turns northwards and walks 4 km to U. How far is he from his starting point?

a. 3 Km
b. 4 Km
c. 5 Km
d. 6 Km

Q28. If '+' means 'divided by', '-' means 'added to', '×' means 'subtracted from' and '÷' means 'multiplied by' then 24 ÷ 12 - 18 + 9 ?

a. -25
b. 0.72
c. 15.30
d. 290

Q29. Six cars from C1 to C6 participated in a race. Which car stood at first position?

Statement I : C1 finished the race before two cars only. C3 was not the last one to finish the race. C4 finished the race just before C5.

Statement II : No other car finished the race after C6, which finished the race just after C3. C2 finished the race before C3.

a. If the data in statement I alone is sufficient to answer the question, while the data in statement II alone is not sufficient to answer the question.
b. If the data in statement II alone is sufficient to answer the question, while the data in statement I alone is not sufficient to answer the question.
c. If the data either in statement I alone or in statement II alone is sufficient to answer the question.
d. If the data in both statement I and II together are not sufficient to answer the question.

Q30. C J P ? Y B

a. W
b. U
c. R
d. T

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answer:
1. (c), 2. (b), 3. (c), 4. (a), 5. (b), 6. (d), 7. (c), 8. (a), 9. (a), 10. (c), 11. (a), 12. (d), 13. (c), 14. (a), 15. (b), 16. (b), 17. (d), 18. (b), 19. (c), 20. (c), 21. (c), 22. (a), 23. (a), 24. (d), 25. (d), 26. (d), 27. (c), 28. (d), 29. (d), 30. (b)

 

(Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 08 Dec 2016 Shift-1 (Mathematics)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 08 Dec 2016 Shift-1 (Mathematics)

Q1. A student was asked to divide a number by 3. But instead of dividing it, he multipled it by 3 and got 29.7. What was the correct answer ?

a. 3.3
b. 3.9
c. 9.9
d. None of the above

Q2. What is the smallest number by which 3600 must be divided to make a perfect cube ?

a. 45
b. 50
c. 300
d. 450

Q3. A rope makes 140 rounds of the circumference of a cylinder, the radius of whose base is 14 cm. How many times can the same rope go round a cylinder with radius 20 Cm ?

a. 28
b. 98
c. 116
d. None of the above

Q4. A man completes a journey in 8 hours. He covers half the distance at 40 km/hr and the rest at 60 km/hr. the length of the journey is :

a. 450 km
b. 420 km
c. 384 km
d. None of the above

Q5. In what ratio must a grocer mix two varieties of tea costing Rs.15 and Rs.20perkg respectively so as to get a mixture worth Rs.16.50 per kg ?

a. 3:7
b. 5 : ?
c. 7 : 3
d. None of the above

Q6. (0.07% of 1250) - (0.02% of 650) - ?

a. 0.545
b. 0.625
c. 0.745
d. None of the above

Q7. The product of two positive numbers is 2500. If one is four the other. then the sum of two numbers is

a. 25
b. 125
c. 225
d. None of the above

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Q8. The marked price of an object is Rs. 1920. The shopkeeper allows a discount of 10% and gains 8%. If no di aunt is allowed his gain percent would be :

a. 18%
b. 20%
c. 22.5%
d. None of the above

Q9. One year ago a man was 7 times as old as his son. Now his age is equal to the square of his son's age. The present age of the man is :

a. 36 Years
b. 49 Years
c. 64 Years
d. None of the above

Q10. The ratio of cost price and selling price of an articl k is 20 : 21. What is the profit percent on it ?

a. 5%
b. 6.25%
c. 7.5%
d. None of the above

Q11. Which of the following is the lowest ratio ?

a. 7 : 13
b. 17 : 25
c. 17 : 15
d. 15 : 23

Q12. The H.C.F. of two numbers is 11 and their L.C.M. is 7700. If one of the numbers is 275, the other is :

a. 279
b. 283
c. 308
d. None of the above

Q13. A, B, C started a shop by investing Rs.27,000, Rs.81,000 and Rs.72,000 respectively. At the end of one yi ar, B's share of total profit was Rs.36,000. What was the total profit ?

a. Rs. 116000
b. Rs. 108000
c. Rs. 80000
d. None of the above

Q14. A mixture of 40 litres of milk and water contains 10% of water. How much water should be added to this mixture so that the new mixture contains 20% water ?

a. 4 litres
b. 5 litres
c. 7.5 litres
d. None of the above

Q15. Price of 5 chairs and 2 tables is Rs. 1350. Two chairs cost as much as one table. What is the price of one chair and one table ?

a. Rs. 350
b. Rs. 450
c. Rs. 500
d. Rs. 550

Q16. If 3 persons weave 336 shawls in 14 days, how many shawls will 8 persons weave in 5 days ?

a. 360
b. 320
c. 180
d. None of the above

Q17. Average of 15 numbers is 7. Out of them the average of first 8 numbers is 6.5 and the average of last eight numbers is 9.5. The middle number is :

a. 21
b. 22
c. 23
d. None of the above

Q18. he sum of the ages of Kidambi and Srikanth 14 years hence will be equal to 2 times their present age. If at present Kidambi is 8 years elder to Srikanth, then what are their present ages?

a. 22, 8
b. 29, 12
c. 18, 10
d. 13, 6

Q19. Mayank said to his friend “If you subtract 18 from my age the two digits of my age will reverse their positions. Also my age is six less than 8 times the sum of digits of my age”. Find Mayank's age.

a. 46 years
b. 37 years
c. 56 years
d. 42 years

Q20. If the average age of a class is 15 (including the age of the teacher); that of the boys is 10 and if the age of the teacher is 13 more than the average age of the girls , then what is the average age of the girls, given that the number of boys and girls is the same?

a. 11
b. 12
c. 13
d. NA

Q21. There are three Pathan brothers Yusuf Pathan, Irfan Pathan and Saddam Pathan. The sum of the squares of the their ages (in completed years) is 325. If the product of their ages does not exceed 1000, find the age (in years) of the youngest brother.

a. 6
b. 7
c. 8
d. 9

Q22. The average age of a family of five members is 20 years. If the age of the youngest member is 10 years as of now, what was the average age of the family just a day before the birth of the youngest member? Assume that no other members have been added to or removed from this family in this period?

a. 15 years
b. 12.5 years
c. 16 years
d. 11 years

Q23. If 6 years is subtracted from the present age of Randheer and the remainder is divided by 18, then the present age of his grandson Anup is obtained, If Anup is 2 year younger than Mahesh whose age is 5 Years, then what is the age of Randheer?

a. 96 years
b. 84 years
c. 48 years
d. 60 years

Q24. A shopkeeper deals in milk and 45 litre mixture is to be distributed in Milk & Water in the ratio of 4 : 1. If 4 litre milk & 3 litre water will be added in the mixture then what will be the new ratio of water and milk?

a. 5 : 6
b. 3 : 10
c. 4 : 5
d. 7 : 8

Q25. The least number which when divided by 6, 9, 12, 15, 18 leaves the same remainder 2 in each case, is:

a. 176
b. 178
c. 180
d. 182

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answer:
1. (a), 2. (d), 3. (b), 4. (c), 5. (c), 6. (c), 7. (b), 8. (b), 9. (c), 10. (a), 11. (a), 12. (c), 13. (c), 14. (b), 15. (b), 16. (b), 17. (c), 18. (c), 19. (d), 20. (d), 21. (a), 22. (b), 23. (d), 24. (b), 25. (d)

 

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 08 Dec 2016 Shift-1 (General Science)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 08 Dec 2016 Shift-1 (General Science)

Q1. As compared to pure water, a body in salty water will :

a. Sink more
b. Sink less
c. Remain same
d. Depends on the Way the body is reed

Q2. Which of the following is a colloidal solution?

a. Vinegar solution
b. Paint
c. Muddy water
d. Sugar solution

Q3. If the mass of a body is 'm' on the surface of the earth, its mass on the surface of the moon will be :

a. m/6
b. m+ 6
c. m
d. 6m

Q4. Which of the following is attracted by magnet ?

a. Sulphur
b. Iron filings
c. Iron Sulphide
d. None of the above

Q5. Which organ of the body is affected by Leukoderma ?

a. Heart
b. Kidney
c. Lungs
d. Skin

Q6. A mixture of sand and salt can be separated by :

a. Sublimation
b. Sieving
c. Dissolving salt in water and then filtration
d. Dissolving salt in water and then distillation

Q7. The conversion of a solid directly into its vapour is called :

a. Evaporation
b. Condensation
c. Vaporisation
d. Sublimation

Q8. Which fins do NOT help fish in balancing in water ?

a. Dorsal
b. Pelvic
c. Anal
d. Tail

Q9. The common Alum is :

a. Potassium Alum
b. Sodium Alum
c. Ferro Alum
d. Chrome Alum

Q10. On applying a constant force to a body, it moves with uniform_:

a. Momentum
b. Speed
c. Velocity
d. Acceleration

Q11. The persistence of sound in an auditorium is due to :

a. Single reflection of sound
b. Repeated reflections of sound
c. Repeated refraction of sound
d. Vibration of objects placed in the auditorium

Q12. Which among the following is NOT present in animal cell ?

a. Mitochondria
b. Chloroplast
c. Nucleolus
d. Plasma membrane

Q13. Tendon connects :

a. Bone to bone
b. Muscles to bone
c. Muscles to uscles
d. Nerve to muscles

Q14. The longest cell in human body is :

a. Skeletal cells
b. RBC
c. Nerve cells
d. WBC

Q15. Group of cells having a common origin and performing similar functions are called :

a. Tissues
b. Organs
c. Organ systems
d. None of the above

Q16. The acid present in the stomach which helps in the digestion of food is":

a. Nitric acid
b. Sulphuric acid
c. Hydrogen chloride
d. None of the above

Q17. Which pair is NOT correctly matched ?

a. Pisciculture - Fish
b. Sericulture - Earthworms
c. Green Revolution - Agriculture
d. White Revolution - Milk

Q18. If the mass of a solid is doubled, its density :

a. becomes two times
b. becomes half
c. remains unchanged
d. becomes four times

Q19. Fluid part of Blood after removal of Corpuscles is called :

a. Vaccine
b. Lymph
c. Serum
d. Plasma

Q20. CG is done to diagnose an ailment connected with?

a. Kidney
b. Heart
c. Brain
d. Blood

Q21. Which of the following is the purest form of Carbon?

a. Charcoal
b. Granite
c. Diamond
d. Graphite

Q22. Which instrument is used to record Atmospheric pressure?

a. Thermometer
b. Barometer
c. Seismometer
d. Oscilloscope

Q23. Quinine is obtained from which of the following Plant?

a. Cinchona
b. Cocoa
c. Mulberry
d. Eucalyptus

Q24. Which instrument is used to record the speed of a vehicle?

a. Thermometer
b. Barometer
c. Speedometer
d. Oscilloscope

Q25. Humerus bone is situated in?

a. Thigh
b. Upper arm
c. Knee
d. Fore arm

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answer:
1. (b), 2. (b), 3. (a), 4. (b), 5. (d), 6. (d), 7. (d), 8. (d), 9. (a), 10. (d), 11. (a), 12. (b), 13. (a), 14. (c), 15. (a), 16. (c), 17. (b), 18. (a), 19. (b), 20. (b), 21. (c), 22. (b), 23. (a), 24. (c), 25. (a)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 08 Dec 2016 Shift-1 (General Knowledge)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 08 Dec 2016 Shift-1 (General Knowledge)

Q1. One of the following is correctly matched ?

a. Rabindranath Tagore - Nil Darpan
b. Dadabhai Naomi! - India Unrest
c. Dinbandhu Mitra - Godaan
d. Ramesh Chandra Dull - Economic History of India

Q2. Which river is also referred as 'Dakshin Gangs' ?

a. Mahanadi
b. Krishna
c. Brahmaputra
d. Godavari

Q3. During Which administration was "Ashtapradhan Mandel" the name of Council of Ministers ?

a. Guptas
b. Mauryas
c. Kakatiyas
d. Marathas

Q4. The Sarvodaya Movement was started by :

a. Mahatma Gandhi
b. Jayprakash Narayan
c. Vinoba Bhav
d. Jyotiba Phule

Q5. In the Indian Constitution, the power to issue a Writ of "Habeas Corpus` is vested in :

a. Supreme court only
b. High Court only
c. Subordinate courts
d. Supreme court and High Court

Q6. Where are Berra Caves located ?

a. Odisha
b. Madhya Pradesh
c. Maharashtra
d. Andhra Pradesh

Q7. Which of the following issued initial Public Offer no rins for Life Insurance

a. CRISIL
b. SEBI
c. RBI
d. IRDA

Q8. Which among the following fighter plane is manufactured in France ?

a. Dassault Rafale
b. MIG-35
c. Lockheed Martin
d. None of the above

Q9. Who is the present of National Commission for Women in India ?

a. Nimlala Samant Prabhavalkar
b. Mamta Sharrna
c. Jayanti Patnaik
d. None of the above

Q10. Which of the following is incorrect ?

a. S.K. Pottekkat - Telugu
b. Tulsidas - Awadhi
c. Amitav Ghosh - English
d. Akilan - Tamil

Q11. In which Governor - General‘s reign was the first train service started in 1853 ?

a. Lord William Bentick
b. Lord Cornwallis
c. Lord Canning
d. Lord Dalhousie

Q12. Token currency was introduced in India for the first tune by :

a. Alan-din-Khilji
b. Sher Shah Sari
c. Ghiyasud-din-Tughlaq
d. Mohammad-bin-Tughlaq

Q13. Which of the following is incorrect ?

a. Jodhabai - Salim
b. Manmati - Khurram
c. Jijabai - Shivaji
d. Tarabax - Shahuji

Q14. Where was the first general Post Office opened in India ?

a. Delhi
b. Mumbai
c. Kolkata
d. None of the above

Q15. What type of the star is the SUN ?

a. Gaint
b. Supergiant
c. Dwarf
d. None of the above

Q16. "Din-i-llahi" was founded by:

a. Guru Nanak
b. Kabir
c. Akbar
d. Shah Johan

Q17. Who was the Prime Minister of Britain when India got the Freedom ?

a. Clement Aileen
b. Winston Churchill
c. Neville Chamberlain
d. None of Ole above

Q18. What does NASSCOM stand for ?

a. National Association of Shares and -rules Companies
b. National Association of Software and Service Companies
c. National Agency of Secret Se/Vice Companies
d. None of the above

Q19. Shanti Swaroop Bhatnagar award is given for exemplary work done in the field of :

a. Journalism
b. Literature
c. Science and Technology
d. None of the above

Q20. Which part of the Constitution of India refers to the responsibility of the state towards International Peace and Security ?

a. Fundamental Rights
b. Direct Principles
c. Preamble
d. None of the above

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answer:
1. (d), 2. (d), 3. (d), 4. (b), 5. (d), 6. (d), 7. (c), 8. (a), 9. (b), 10. (a), 11. (d), 12. (d), 13. (a), 14. (c), 15. (c), 16. (c), 17. (a), 18. (b), 19. (c), 20. (b)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 18 Sep 2018 Shift-2 (General Science)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 18 Sep 2018 Shift-2 (General Science)

Q1. ___________is prevented by coating the conducting wire with pvc.

a. Overloading
b. Fusing
c. Dripping
d. Short-Circuit

Q2. The molecular mass of O2 is_________

a. 8
b. 16
c. 32
d. 64

Q3. An Object of mass 6 kg and having a potential energy of 480 J is placed at a height. Find the height of the object w.r.t the ground (g=10m/s)

a. 7
b. 8
c. 4
d. 6

Q4. If the electronic configuration of an element is 2, 8, 2, to which period of the Modern Periodic Table does it belong?

a. 4
b. 2
c. 12
d. 3

Q5. The walls of sclerenchyma cells are thickened due to ________

a. Pectin
b. Hemi-cellulose
c. Cellulose
d. Lignin

Q6. The electronic configuration of an element belonging to period 2 and showing strong catenation property is:

a. 2,6
b. 2,8,4
c. 2,8,2
d. 2,4

Q7.a milkman adds a small amount of baking soda to fresh milk:

a. To improve taste of milk
b. To prevent acidisation of milk
c. To improve the consistency of milk
d. To increase the cream in the milk

Q8. An object is released from a certain height above the ground. Just at the time it touches the ground, it will possess_______

a. Kinetic energy
b. Chemical energy
c. Heat energy
d. Potential energy

Q9. The _______ acts as a food store in plant seeds.

a. Radicle
b. Ovule
c. Plumule
d. Cotyledons

Q10. The prefix added to the name of the hydrocarbon with 4 carbon atoms is.

a. Eth
b. Hept
c. But
d. Prop

Q11. Clouds looking white in colour are due to the phenomenon of ________

a. Refraction of light
b. Reflection of light
c. Scattering of light
d. Radiation

Q12. ___________ is the commercial unit of energy.

a. Kilowatt hour
b. Joule
c. Kilowatt
d. Watt hour

Q13. The millions period consists of the places:

a. M, TH, HM
b. O,T,M
c. M,TM
d. TTh, HTh, M

Q14. An electric bulb having voltage 240V and current 0.6 A has a power of _____________

a. 40W
b. 400W
c. 144W
d. 14.4W

Q15. Select the most appropriate option.
 1KWH = _____________

a. 3,60,000 J
b. 3,600 J
c. 36,00,000 J
d. 36,000 J

Q16. Which of the following is the ore of mercury?

a. Stibnite
b. Arsenic
c. Cinnabar
d. Bauxite

Q17. The gravitational force of attraction between a satellite and the earth gives rise to ___________

a. Centrifugal force
b. Planar force
c. Centripetal force
d. Tension

Q18. Bifocal lenses are used by people suffering from__________

a. Myopia or Hypermetropia
b. Myopia but not Hypermetropia
c. Hypermetropia but not Myopia
d. Myopia and Hypermetropia

Q19. The source of the Sun’s energy is the process of:

(a) Photoelectric emission
(b) Nuclear fission
(c) Nuclear fusion
(d) Thermionic emission

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

ANSWER:
1. (d), 2. (c), 3. (b), 4. (d), 5. (d), 6. (d), 7. (b), 8. (a), 9. (d), 10. (c), 11. (c), 12. (a), 13. (a), 14. (c), 15. (c), 16. (c), 17. (c), 18. (d), 19. (c)

 

(Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 18 Sep 2018 Shift-2 (General Knowledge)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 18 Sep 2018 Shift-2 (General Knowledge)

Q1. Which organization has set up the Govardhan Eco Village in Maharashtra?

a. RSS
b. GaugiyaMath
c. ISKCON
d. Isha Foundation

Q2. Who among the following had resigned from the post of Head Coach of Indian Cricket team in 2017?

a. Anil Kumble
b. Kapil Dev
c. Rahul Dravid
d. Ravi Shastri

Q3. ________does not belong to the class Annelida.

a. Ascaris
b. Earthworm
c. Leech
d. Neries

Q4. An object is stationary then the force is still acting on it is:

a. Momentum
b. Impulse
c. Acceleration
d. Weight

Q5. What is the initiative of FSSAI that will enable collection and conversion of used cooking oil to bio-diesel?

a. RUSA
b. RAMA
c. RENO
d. RUCO

Q6. In which state is the Pagladia Dam located?

a. Nagaland
b. West Bengal
c. Meghalaya
d. Assam

Q7. Sadhguru jaggi Vasudev has been awarded with Padma vibhushan award in 2017 by the government of India for his contribution towards which of the following?

a. Music
b. Spiritually
c. Sports
d. Politics

Q8. ________Contributed to the theories of inheritance of traits in living things

a. JBS Haldane
b. Stanley Miller
c. Charles Darwin
d. Gregor Mendel

Q9. Name the athletic event in which Manpreet Kaur won a glod medal in the first leg of Asian Grand Prix Athletics Meet?

a. Discus throw
b. High jump
c. Long jump
d. Shot put

Q10. In which year Goa was captured by Portuguese?

a. 1512
b. 1510
c. 1516
d. 1515

Q11. The former RBI governor Raghuram Rajan authored the book-

a. The Ministry of Utmost Happiness
b. Emergency-Indian Democracy’s Darkest Hour
c. The Unseen Indira Gandhi
d. I Do What I Do

Q12. Who among the following is the founder of Swatantra Party?

a. Gopal Krishna Gokhale
b. Vallabhbhai Patel
c. Kamaraj
d. C Rajagopalachari

Q13. Who among the following has been honoured with the Global Diversity Award 2017 by the British Parliament House?

a. Akshay Kumar
b. Ranbir Kapoor
c. Salman Khan
d. Aamir Khan

Q14. In which Indian state has The Union Government sanctioned ₹98.35 Cr for the development of a Heritage Circuit?

a. Shimla
b. Assam
c. Nagaland
d. Tripura

Q15. Which organization has been honoured with the NABARD 2018 award?

a. Repco Micro Finance
b. HDFC Mutual Fund
c. Shriram Mutual Funds
d. ICICI Prudential

Q16. Who among the following hosts the Hindi version of “Bigg Boss-11”?

a. Aamir Khan
b. Farhan Akhtar
c. Shilpa Shetty
d. Salman Khan

Q17. What is the maximum strength of Lok sabha?

a. 552
b. 550
c. 545
d. 548

Q18. Which of the following is the indigenously designed and developed long-range subsonic cruise missile of India?

a. Helina
b. Nirbhay
c. Pinaka
d. Nag

Q19. We can control the urge to urinate as ________

a. Bladder is filled with less water
b. Bladder does not fill up easily
c. The muscular bladder is under nervous control
d. Sphincter muscle is present between bladder and urethra

Q20. Who won the Golden Boot Award in 2018 FIFA World Cup?

a. Lionel Messi
b. Antoine Griezmann
c. Harry Kane
d. Gabriel Jesus

Q21. The Ninety East Ridge is a submarine volcanic ridge located in which ocean?

a. Indian Ocean
b. Pacific Ocean
c. Arctic Ocean
d. Atlantic Ocean

Q22. Who launched India’s largest ‘train the trainers’ programme recently?

a. Sachin Tendulkar
b. Kapil Dev
c. Prakash Padukone
d. Pullela Gopichand

Q23. Who among the following has been names the “British Indian of the year”?

a. Ishwar Sharma
b. Ishwar Verma
c. Ishwar Kumar
d. Ishwar Gupta

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

ANSWER
1. (c), 2. (a), 3. (a), 4. (a), 5. (d), 6. (d), 8. (b), 9. (d), 10. (d), 11. (b), 12. (d), 13. (d), 14. (c), 15. (a), 16. (a), 17. (d), 18. (b), 19. (c), 20. (c), 21. (a), 22. (d), 23. (a)

(Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 18 Sep 2018 Shift-2 (Reasoning)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 18 Sep 2018 Shift-2 (Reasoning)

Q1. Read the given question and decide which of the following statements is/are sufficient to answer the question?
What is the age of Sriram?

Statement:

1. Sriram is 32 years elder to Shyam.
2. Shyam is 2 years old now.

a. Both 1 and 2 are sufficient
b. Either I or 2 is sufficient
c. Only 1 is sufficient
d. Only 2 is sufficient

Q2. Which answer figures will come next in the given problem figure series?

Q3. Read the given statement and conclusion carefully and select which of the conclusions logically follow from the statement.

Statement:

  • All mud are vessels
  • All vessels are containers

Conclusion:
1. All containers are mud.
2. Some vessels are mud

Q4. Consider the given statement to be true even if be true even if it seems to be at variance with commonly known facts and decide which of the given conclusions logically follow from the statement.

Statement:

  • Waste management is one of our country’s most important concerns these these days given the fast pace growing population and increasing wastes.

Conclusion:

I. The indisposed waste caused a lot of harm to our environment and breeds various diseases.
II. It will certainly be helpful to address public or students at any institution on waste management.

a. Only conclusion I follows
b. Neither conclusion I nor II follows
c. Both conclusion I and II follows
d. Only conclusion II follows

Q5. Joy points out to a picture and says, ‘This is my mother’s sister’s husband,’ How is the person in the picture related to Joy?

a. Maternal Uncle
b. Brother
c. Paternal Uncle
d. Son

Q6. Identify the founder of Paytm who was listed in TIME magazine’s most influential people list 2017 along with Prime Minister Narendra Modi?

a. Vijay malya
b. Vijay Bhaskar
c. Narendra Kumar
d. Vijay Shekhar Sharma

Q7. Choose the most suitable Venn diagram for the following words.

Garlic, Ginger, Chilly

Q8. Choose the mirror image for the following figure when the mirror is kept at the MN line.

Q9. Which of the options bears the closest resemblance to the following figure?

Q10. Consider the given statement and decide which of the following assumptions is/are implicit in the statement.

Statement:

  • Stories are the best way to make children remember concepts in the early years of their life.

Assumptions:

I. Children like stories
II. Stories improve children’s imagination and visualization skills.

a. Only I is implicit
b. Only II is implicit
c. Both I and II are implicit
d. Neither I nor II is implicit

Q11. Which of the option figures bears the closed resemblance to the question figure?

Q12. If KIN is written as PRM then how would you write THREAD?

a. GSIVYW
b. GSIVWZ
c. GSIVZW
d. GRIUZW

Q13. Which of the following Venn diagram correctly represents the relationship between:

A. Mobile
B. Laptop
C. Electronic

Q14. In which of the following activities is work said to be done?

a. Pinki is walking on a leveled road with a book on her head
b. Khishi is pushing a wall of a house but fails to do so
c. Harsh is reading a book
d. Shruti is sitting on a chair

Q15. Which of the given elements A,B,C,D and E with atomic number 2,3,7,10 and 30 respectively belong to the same period?

a. B,D,E
b. A,B,C
c. A,D,E
d. B,C,D

Q16. Which assumptions are implied from the below statement?

“Trees can communicate and share nutrients with other trees in a forest” says a scientist.

Assumptions:
 

I. Plants share extra nutrients with other plants
II. Underneath the earth everything is connected.

a. Neither I nor II is implicit
b. Only II is implicit
c. Only I is implicit
d. Both I and II are implicit

Q17. Which of the following does NOT belong to this group?

a. Ant
b. Caterpillar
c. Hamster
d. Locust

Q18. Find the next letter-pair in the following series.

DO, EP, FQ, GR, ?

a. SH
b. HS
c. ST
d. HV

Q19. Choose the one that does NOT belong to the group.

a. Aluminium
b. Gold
c. Silver
d. Hydrogen

Q20. Find the odd one out.

a. C
b. B
c. A
d. D

Q21. Given is a statement followed by two assumptions numbered I and II. Considered the statement and the following assumptions and decided which of the assumptions is/are implicit in the statement.

Statement:

  • Global warming, species extinction and deforestation are posing a threat to the environment

Assumptions:

I. The more we exploit and degrade out environment, the more ecological imbalance we create, ultimately putting the very existence of human life at risk.
II. Every species is dependent on every other species for survival, directly or indirectly. Human beings are the ones who depend on maximum number of species for not only our survival but also for our development needs.

a. Only assumption I is implicit
b. Neither assumption I nor II is implicit
c. Both assumptions I and II are implicit
d. Only assumption II is implicit

Q22. A is standing facing East. B is standing 750 m to the West of A. At 500 m to the right of A, there is a big pole. What is the direction of the pole with respect to B’s position?

a. North – East
b. South – West
c. North – West
d. South – East and

Q23. If “MAP” is coded as KYN in a code language, how will “REDUCE” be written in the same code?

a. OBASBD
b. PCBSAB
c. OBARBD
d. PCBSAC

Q24. Read the given statement and conclusion carefully and select which of the conclusions logically follow from the statement

Statement:

  • All cars are four-wheelers
  • All four-Wheelers are vehicles.

Conclusion:

  1. All cars are vehicles.
  2. Some vehicles are four-wheelers

a. No conclusion follow
b. Only conclusion 1 follows
c. All the conclusion follow
d. Only conclusion 2 follows

Q25. Sarang is facing West. He turns 135° clockwise and then 45° anticlockwise. In which direction he is facing now?

a. West
b. North
c. East
d. South

Q26. Find the missing term in the following series.

B-24, ?, F-9, H-4

a. T-19
b. D-20
c. D-16
d. S-18

Q27. Soham is 10 years younger than partha. Eight years ago three times the age of soham was 4 more than twice the age of Partha. Find Soham’s present age.

a. 32 years
b. 28 years
c. 30 years
d. 33 years

Q28. What is the next term is this series:

12A6Z, 24C4X, 36E2V,_____________

a. 48F0T
b. 48F9T
c. 48F9S
d. 48G0T

Q29. If today is Monday, then find the day after 61 days?

a. Friday
b. Saturday
c. Monday
d. Tuesday

Q30. Select the option figure that will complete the series of question figures.

a. D
b. C
c. A
d. B

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

ANSWER:
1. (a), 2. (c), 3. (a), 4. (c), 5. (a), 6. (d), 7. (a), 8. (b), 9. (c), 10. (c), 11. (d), 12. (c), 13. (b), 14. (a), 15. (d), 16. (c), 17. (c), 18. (b), 19. (d), 20. (d), 21. (c), 22. (d), 23. (d), 24. (c), 25. (b), 26. (c), 27. (a), 28. (d), 29. (b), 30. (c)





 

 


 

(Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 18 Sep 2018 Shift-2 (Mathematics)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 18 Sep 2018 Shift-2 (Mathematics)

Q1. The sum of two fractions is 7/4, One of them is 5/3, What is the other function?

a. 1/12
b. 1/5
c. 1/10
d. 2

Q2. Sita bought certain number of pens at 8 for Rs.7 and sold them at 6 for Rs. 5. The gain or loss percentage is?

a. No profit no loss
b. 100/21% loss
c. 99/21% loss
d. 100/21% profit

Q3. {8+(24+3)}/9=?

a. 3
b. 9
c. 8
d. 4

Q4. On a certain sum, simple interest for 5/2 years at an annual rate of 12% is Rs. 50 less than the interest on the same sum for 7/2 years at an annual rate rate of 10%. Find the sum.

a. Rs.1500
b. Rs.1000
c. Rs.2000
d. Rs.1200

Q5. Find the values of k for which x2+5kx+k2+5 is exactly divisible by x+2 but not divisible by x+3.

a. Neither 1 nor 9
b. 1
c. Both 1 and 9
d. 9

Q6. From the top of a platform 7m high, the angle of elevation of a tower was 30°. If the tower was 47 m high, how far away from the tower was the platform was the platform positioned?

a. 45√3m
b. 40m
c. 40√3m
d. 15√3m

Q7. A tap can fill the tank in 25 minutes and the other can empty the tank in 50 minutes. If both the taps are opened simultaneously, then the tank will be filled in time?

a. 50 minutes
b. 1 hour, 10 minutes
c. 1 hour, 5 minutes
d. 55 minutes

Q8. If the cost of tomatoes increases by 25% per kg and Sudha wants to spend only 15% more on the tomatoes. Calculate the percentage decrease in the quantity of tomatoes that Sudha gets.

a. 12.5%
b. 12%
c. 8%
d. 10%

Q9. On selling a jute bag for Rs. 48, Ashmitha incurs a loss of 20%. In order to make a profit of 20% what should be the selling price of the jute bag?

a. 56
b. 72
c. 52
d. 68

Q10. If √108 + √243 = 25.98 find the value of √147 + √192.

a. 25.98
b. 34.248
c. 27.712
d. 26.89

Q11. Vella is a farmer he owns few acres of land. Last month he had a good harvest which gave him a 90% profit on his initial investment. Approximately how much money he needs to invest each season?

a. 3,00,000
b. 1,50,000
c. 1,00,000
d. 6,00,000

Q12. Keerthi and Malathi together can complete a task in 12 days, while Malathi can finish it in 30 days. In how many days can Keerthi alone complete the task?

a. 10 Days
b. 40 Days
c. 20 Days
d. 30 Days

Q13. In a library, there are 10 different sections and the librarian categorises the book over 20 days. Which section has the least number of books?

a. Section 7
b. Section 5
c. Section 8
d. Section 9

Q14. The square root of 882/1922 is:

a. 22/31
b. 21/31
c. 19/31
d. 20/31

Q15. An inlet pipe an outlet pipe are taking turns to fill and drain a cistern, respectively, for an hour each at a time, starting with the inlet pipe when the cistern is empty. It takes the inlet pipe 15 hours to fully fill the empty cistern, whereas the outlet pipe can drain the filled cistern completely in 21 hours. How many hours will it take for the cistern to be full?

a. 99
b. 52.5
c. 100
d. 105

Q16. There is a maximum gap of x years between two successive leap years. What is the value of x?

a. 4
b. 1
c. 8
d. 2

Q17. The H.C.F. of two numbers is 8. Which one of the following can never be their L.C.M.?

a. 24
b. 48
c. 56
d. 60

Q18. The given pie chart shows information about the mobile phone manufacturing companies in India. The total number of mobile phone units manufactured is 12,40,000. Which company produces the least number of mobile phones?

a. DEF
b. PQR
c. XYZ
d. ABX

Q19. What is the quantity of copper in 1kg of alloy if the alloy contains 32% copper, 40% zinc and the rest is nickel?

a. 320 g
b. 280 g
c. 400 g
d. 240 g

Q20. A 161.5 m long train crosses a 758.5 m long bridge in 46 seconds. What is the speed of the train?

a. 72 km/h
b. 78 km/h
c. 75 km/h
d. 80 km/h

Q21. What is the greatest four-digit number that is exactly divisible by 49?

a. 9998
b. 9994
c. 9996
d. 9992

Q22. By walking at 4/5 of his usual speed, Soham is 6 minutes late to office. How much time does he usually take to get to the office?

a. 25 minutes
b. 20 minutes
c. 24 minutes
d. 16 minutes

Q23. The wickets taken by a bowler in 12 cricket matches are as follows:
2,6,4,3,5,0,3,2,1,3,2,3.    Find the mode of the data

a. 1
b. 4
c. 2
d. 3

Q24. The area of the circumcircle of a right angle triangle whose sides are 6cm, 8cm and 10cm will be:

a. 16π cm2
b. 9π cm2π
c. 25π cm2
d. 24.5π cm2

Q25. √0.00069169 =?

a. 0.00243
b. 0.243
c. 0.0263
d. 0.000243

Q26. How many factors of 1296 are perfect squares?

a. 12
b. 8
c. 9
d. 10

Q27. If the radius of curvature of a concave mirror is 6.2 cm, its focal length is __________cm.

a. 2.6
b. 3.1
c. 6
d. 12.4

Q28. How many right-angled triangles are there in the following figure?

a. 14
b. 15
c. 12
d. 16

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

ANSWER:
1. (a), 2. (b), 3. (a), 4. (b), 5. (d), 6. (c), 7. (a), 8. (c), 9. (b), 10. (a), 11. (c), 12. (c), 13. (a), 14. (b), 15. (a), 16. (c), 17. (d), 18. (a), 19. (a), 20. (a), 21. (c) 22. (c) 23. (d), 24. (c), 25. (c), 26. (c), 27. (b), 28. (d)

 

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 11 Dec 2018 Shift-1 (Reasoning)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 11 Dec 2018 Shift-1 (Reasoning)

Q1. Mallika is cleaning the bi-framed group-photo of her friend’s portrait that atoms her living room. She had laid it flat on the floor. The top side of the frame points to the west. She starts cleaning from the south-east comer and then diagonally moves her hand to the opposite side. Which direction is her hand now?

a. West-east
b. South-east
c. East-north
d. North-west

Q2. Choose the mirror image for the following figure:

Q3. A man from point ‘O’ and travels km towards east to reach point ‘A’; then, he turns right and travels 10 km to reach point ‘B’; then, he turns right and travel 9 km to reach point ‘C’; then, he turns right and travel 5 km to reach point ‘D; then , he turns left and travel 12 km to reach point E’; and finally he turns right and travel 6 km to reach point ‘F’.

a. East
b. South
c. West
d. North

Q4. What is the time between 2 o’clock and 3 o’clock at which the minute hand and the hour hand form an angle of 60° with each other?

a. 228/11 minute past 2
b. 240/11 minute past 2
c. 262/11 minute past 2
d. 250/11 minute past 2

Q5. Shoes is related to Slippers in the same way as Coat is related to:

a. Pen
b. Short
c. Socks
d. Tie

Q6. Read the given question and decide which of the following statements is/are sufficient to answer the question?

What is the age of Sriram?
Statement:

1. Sriram is 32 years elder to Shyam.
2. Shyam is 2 years old now.

a. Both 1 and 2 are sufficient
b. Either I or 2 is sufficient
c. Only 1 is sufficient
d. Only 2 is sufficient

Q7. A statement is given followed by two conclusions numbered I and II. Consider the given statement to be true even if it seems to be at variance with the commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the given statement disregarding commonly known facts.

Statement: In view of further sudden increase in the international oil prices, the Government will review the present policy on fuel price

Conclusions:
I. The Government will increase the price of the fuel after the sudden increase in the international prices.
II. The Government will not increase the price of the fuel even after the sudden increase in the international oil prices.

a. Either I or II follows
b. Only conclusions II follows
c. Only conclusions I follows
d. Neither I nor II follows

Q8. Select the appropriate combination of symbols that when sequentially placed in place of the equation will correctly complete the equation.
((10?10)?25)?10 = 2510

a. x, x, +
b. -, x, /
c. +, /, /
d. -, /, /

Q9. In a certain coding language, if wind = tfka and back = yxzh, then joke = ?

a. glhb
b. hehu
c. gehu
d. heho

Q10. Starting from point O facing West a man walks 4 km reach point A, turns right walks 4 km reach point B, turn right walks 4km reach point C, turns right walks 3 km reach point D, turns left walks 4 km reach point E, turns right walks 5 km reach point F.  The shortest distance between the point B and point E (in Km) is:

a. 2√73
b. √27
c. √73
d. √37

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Q11. 4 W X Z 8 Q P O J 6 G T M V E U H 5 3 B
If the letters in the position 7, 8, 15 and 17 are picked from the left to form a meaningful word, then the third letter of the word will be:

a. E
b. J
c. O
d. P

Q12. Read the gives question and decide which of the following statement is/are sufficient /necessary to answer the question

Questions:
What is the distance between A and known C If the three towns A, B and C lie on a straight line?

Statements:
I. The distance between town B and town C is 20Km
II. The distance between town A and town B is 35 Km

a. Both I and II are necessary
b. II alone is sufficient while I alone is not sufficient
c. Neither I nor II is sufficient
d. I alone is sufficient while II alone is not sufficient.

Q13. Consider the following statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and decide which of the conclusion logically follows, from the statements.

Statement:
No pigeon is a dove.
All doves are oriental rollers

Conclusions:
No pigeons are oriental rollers
Some oriental rollers are dove

a. Only Conclusions2 follows
b. Both conclusions 1 and 2 follow
c. Only conclusions 1 follows
d. Either conclusions 1 or 2 follows

Q14. Three out of the four options given below are related in a particular way. Choose options that is different or odd from the others.

a. Patna
b. Kohima
c. Orissa
d. Gangtok

Q15. Consider the following question and decide which of the statement is sufficient to answer the question ]

Question: What is the measure of angle A in a right angle triangle ABC right angled at angle B?

Statement: Angle C is 20°

a. Statement 1 alone is sufficient while statement 2 alone is not sufficient
b. Each statement alone is sufficient
c. Statement 2 alone is sufficient while sufficient 1 alone is not sufficient
d. Both Statements 1 and 2 together are sufficient

Q16. Read the given statement(s) and conclusions carefully. Assuming that the information in the statement is true, even if they appear to be in variance with commonly known facts, select which of the conclusions logically follow(s) from the statement (s) beyond reasonable doubt.

Statement : “ Sunday morning my friend cooked delicious chicken biryani, “ mentioned Sudha about her friend.

Conclusions:
I. Sudha’s friend is a good chef
II. Chicken biryani ids the only which is delicious

a. Only I follows
b. Only II follows
c. Either I or II follows
d. Neither I nor II follows

Q17. Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.
Fish: Shoal::Goods:______?

a. Gang
b. Mob
c. Items
d. Stock

Q18. Find the next term in the series.
R9H, P11J, N13L,_________

a. L14N
b. L15N
c. L12N
d. N15L

Q19. Identity the option that relates to the third figure in the same way that the second figure relates to the third figure.

Q20. A statement is followed by two arguments. Decide which of the arguments is/are strong with respect to the statement

Statement:
Drinking tea and coffee are addictive

Arguments:
I. Yes, the caffeine in coffee or tea is a central, nervous system stimulated and it is the world’s most widely consumed addictive stimulant.
II.No, as it is widely accepted caffeine is good for health

a. Only argument II is strong
b. Neither I nor II are strong
c. Both arguments I and II are strong
d. Only argument I is strong

Q21. Every morning, Albert starts riding towards the rising sum. He rides 2 km, turns to his left and continues for 4 km. He then turns to his right and continues for 3 Km . Finally, he turns to his left and reaches his office after riding for another 8 km How far is his office from his home aerially?

a. 12Km
b. 13 Km
c. 18 Km
d. 19 Km

Q22. Take the given statement to be true and decide which of the given conclusions logically follow(s) from the statements.

Statements:
All cars are rockers. All cycles are rockers

Conclusions:
1. Some cars are cycles
2. some rockers are cycles
3. Some cycles are cars

a. None of the conclusions follows
b. Only conclusions 1 follows
c. Both conclusions 1 and 3 follow
d. Only conclusions 2 follows

Q23. What is the next term is this series:
12A6Z, 24C4X, 36E2V,_____________

a. 48F0T
b. 48F9T
c. 48F9S
d. 48G0T

Q24. Read the given question and decide which of the following statement is/are sufficient to answer the question.

Who is standing in the middle among Y, O and P?

Statements:
1. Y is standing to the right of O.
2. P is standing to the right of Y.

a. Statements 1 and 2 together are insufficient.
b. Statement 1 alone is sufficient.
c. Statements 1 and 2 together are sufficient
d. Statement 2 alone is sufficient

Q25. If ‘+’ is ‘x‘ , ‘-‘ is ‘+’ , ‘x’ is ‘+’ and ‘+’ is ‘-‘ then
5 – 9 + 7 x 3 6 = ?

a. 20
b. 0
c. 26
d. 10

Q26. From the following Allotropes of Carbon, pick the odd one out.

a. Carbon Black
b. Coke
c. Charcoal
d. Graphite

Q27. Find the next term in the following series:
ZW, VS, RO,__________.

a. NP
b. NS
c. NL
d. NK

Q28. Choose the figure that sign different from the rest.

a. b
b. e
c. c
d. d

Q29. Select the term that relates to the third term in the same way that the second term relates to the firs t term.
House : House : Flaw : ______?

a. Mob
b. Defect
c. Assume
d. Peace

Q30. Consider the following statement and decide which of the conclusions logically follows from the statements.

Statements:
Cactus has thick stem and it requires less water.

Conclusions:

1. All plants with thick stem requires less water.
2. Cactus grow in places where there is less water.
3. Neither 1 nor 2 follows
4. Both 1 and 2 follows

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answer:
1. (d), 2. (b), 3. (c), 4. (b), 5. (b), 6. (a), 7. (a), 8. (a), 9. (a), 10. (c), 11. (d), 12. (a), 13. (a), 14. (c), 15. (b), 16. (a), 17. (d), 18. (b), 19. (a), 20. (d), 21. (b), 22. (d), 23. (d), 24. (c), 25. (a), 26. (d), 27. (d), 28. (c), 29. (b), 30. (b)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 11 Dec 2018 Shift-1 (Mathematics)

(Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 11 Dec 2018 Shift-1 (Mathematics)

Q1. Suraj had 50 paise coins, 1 coins and 5 coins in the ratio of 8:5:9. The total amount of money with Suraj is 648. What is the number of paise coins with him?

a. 96
b. 108
c. 84
d. 60

Q2. The HCF and LCM of two numbers are 12 and 720. How many such pair(s) of numbers are possible?

a. 4
b. 1
c. 3
d. 2

Q3. From a cloth store, 25 bought trousers, 15 bought frocks, 20 bought winter wear 2 bought all the three and 8 bought at least 2 of these. How many bought at least one type of clothes from the store?

a. 39
b. 25
c. 42
d. 50

Q4. 0.00025 / 12.5 = _______?

a. 0.000002
b. 0.0025
c. 0.00002
d. 0.0002

Q5. 350 / 5² x 7 – 3 = _______ ?

a. 3.5
b. -1
c. 95
d. 350/172

Q6. A cistern can be filled with two pipes together in 43/4 minutes. The large pipe would fill the cistern in 12minutes less than the smaller one. Find the time taken by the larger pipe alone to fill the cistern?

a. 12minutes
b. 24 minutes
c. 30 minutes
d. 18 minutes

Q7. What is the HCF of 156 and 546?

a. 39
b. 26
c. 13
d. 78

Q8. The average of 81 results is 54. If the average of the first 59 results is 52, and that of the last 21 results is 60, calculate the 60th result.

a. 46
b. 52
c. 62
d. 60

Q9. The two sides containing the right angle of a right-angled triangle are 7 cm and 24 cm long. What will be the radius of the circumference of the said triangle?

a. 12.5cm
b. 15.5 cm
c. 9.5 cm
d. 8.5 cm

Q10. The following pie diagram shows the revenue of the company ABC which manufacture leather products. The total revenue of the company for the year 2015 was 36, 28, 000


How much revenue was made by company ABC on the sales of “belts”?

a. Rs. 3,62,800
b. Rs.7,25,600
c. Rs.1,81,400
d. Rs.90,700

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Q11. Ashok is as younger to Vimal as he is older than Arun. If the sum of the ages of Arun and Vimal is 40 years, how old is Ashok?

a. 35 years
b. 20years
c. 30years
d. 27years

Q12. What is the smallest natural number 216 should be multiplied by so that the number of factors of the product is odd?

a. 6
b. 4
c. 12
d. 8

Q13. A son of money invested at 16% simple interest per annum for 3.5years yields the same interest as another sum invested at 12.6% simple interest per annum for 5 years. What is the ratio of the two sum invested?

a. 14: 9
b. 9 : 8
c. 6 : 5
d. 8 : 7

Q14. Two sides of a rectangle are 10cm and 8cm, respectively. They are increased by 15% and 20%. Find the percentage increased in the areas.

a. 38%
b. 37%
c. 35%
d. 36%

Q15. If tan∝ =5+2 √6, then the value of tan∝ + cot∝ is:

a. 5 – 2√6
b. 4√6
c. 5
d. 10

Q16. The number of diagonals in a 28-gon is:

a. 175
b. 350
c. 304
d. 280

Q17. Parvej belongs to Town A and Gautam belongs to Town B. They start their journeys towards each other's town following the same route at the same time. They meet somewhere on the way and continue with their journeys. After meeting Gautam, Parvez takes another 12 hours to reach the destination while Gautam takes another 3 hours to reach Parvez’s town . If Parvez travelled at a speed of 60 km/h, find gautam’s speed in Km/h

a. 90
b. 120
c. 125
d. 105

Q18. The length of an edge of a cube is 70cm. There is a circle painted in green on each face of the cube. What is the total area of the unpainted surface of the cube if the circles area of the largest area possible?

a. 6650cm2
b. 6300 cm2
c. 6500 cm2
d. 6350 cm2

Q19. 42 / 21 x 2 – 6 = _________?

a. -5
b. -0.5
c. -8
d. -2

Q20. 40 people could complete a work in 24 days. But after they worked together for 4 days their employer wanted that the work should be completed in a total of 12 days. How many more workers need to be employed to meet to be employed to meet the deadline?

a. 60
b. 70
c. 50
d. 80

Q21. Biju’s age is 28 years less than three times the age of Subham, who in turn is 16 years older than 4/5 of the age of Amir. Kaveri is 10 years younger than Amir and half the age of Subham. What is the sum of all their age?

a. 180 years
b. 196 years
c. 188 years
d. 182 years

Q22. The square root of 26896 is :

a. 154
b. 162
c. 164
d. 158

Q23. If 3+√8/3-√8 = a+ b√8; then, a = ?

a. √18
b. 15
c. 17
d. 16

Q24. By selling a laptop for Rs.21,150 keshav makes a profit of 17.5%. What should have been the selling price to make a profit of 22.5%?

a. Rs.22,350
b. Rs.21,950
c. Rs.22,150
d. Rs.22 ,050

Q25. A train a 520 m long platform in 36 seconds. How long was the train if it was travelling at a speed of 70 km/h?

a. 150m
b. 180m
c. 140m
d. 160m

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answer:
1. (a), 2. (a), 3. (d), 4. (c), 5. (c), 6. (d), 7. (d), 8. (a), 9. (a), 10. (b), 11. (b), 12. (a), 13. (b), 14. (a), 15. (d), 16. (b), 17. (b), 18. (b), 19. (d), 20. (a), 21. (d), 22. (c), 23. (c), 24. (d), 25. (c)

 

 

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 11 Dec 2018 Shift-1 (General Knowledge)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 11 Dec 2018 Shift-1 (General Knowledge)

Q1. India is located in the part of asia.

a. northern
b. eastern
c. south eastern
d. southern

Q2. Through which Amendment Act was the word ‘Secularism’ added to the Preamble of the Constitution?

a. 42nd
b. 21st
c. 73rd
d. 61st

Q3. Bhilai Plant is located in _______

a. Chattisgarh
b. Odisha
c. Madhya Pradesh
d. Karnataka

Q4. ______ ‘Tarikh-i-Firuz Shahi gives the history of the first six years of Firoz shah Tughlaq’s reign.

a. Firoz shah Tughlaq’s
b. Abul Fazl’s
c. Gulbadan Begum’s
d. Zia-ud-din Barani’s

Q5. Among the following, who is Director General of UNESCO as of July 2018?

a. Federico Mayor
b. Koichiro Matsuura
c. Audrey Azoulay
d. Amadou- Mahtar- M’Bow

Q6. India’s first runway on a sea bridge will come up in which state/union territory?

a. Lakshadweep
b. Goa
c. Chennai
d. Kerala

Q7. India’s _____ has won silver medal in Under 23 Senior World Wrestling competition held in Poland.

a. Ritu Phogat
b. Baboita Phogat
c. Geeta Phogat
d. Priyanka Phogat

Q8. The word Veda means ______.

a. Hymns
b. Period
c. Grammer
d. Knowledge

Q9. Who was appointed as Managing Director and CEO of Dhanlaxmi Bank in July 2018?

a. Rajeev Rishi
b. Thanu Padmanabhan
c. T Latha
d. Suresh Patel

Q10. Who was conferred while with the Global Icon award at the Zee Cine Awards 2018 held in Mumbai?

a. Priyanka Chopra
b. Aishwarya Rai Bachchan
c. Ajay Devgan
d. Katrina Kaif

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Q11. In may 2018, which national cricket governing body signed an agreement with UN Environment to promote green cricket in that country?

a. BCCI
b. Pakistan Cricket Board
c. Cricket Australia
d. Afganistan Criket Board

Q12. Who launched ‘NETA’, a mobile application that allows users to rate and review elected representatives?

a. Pranab Kumar Mukherjee
b. Rahul Gandhi
c. Narendra Modi
d. Arun Jaitley

Q13. Trinamool Congress is a political party originated from which of the following states?

a. Rajasthan
b. UP
c. Bihar
d. West Bengal

Q14. Which of the following mines is locked in Assam?

a. Khetri
b. Mayurbhanj
c. Digboi
d. Singhbum

Q15. Who is the Chief minister of Odisha as of August 2018?

a. Biplab Dev
b. Manohar Parrikar
c. Vilas Rao Deshmukh
d. Naveen Patnaik

Q16. The National Football museum is in which country?

a. Brazil
b. England
c. India
d. USA

Q17. Which of the following programs has been launched by the Ministry of Drinking Water and sanitation?

a. Swachh Pani Yojana 2018
b. Swachh Vyatavaran Yojana 2018
c. Swachh Survekshan Yojana 2018
d. Swachh Kisan Yojana 2018

Q18. _____ is the name of one of the many dummers of the Beatles.

a. Lars Ulrich
b. Dave Lomabardo
c. Ringo Starr
d. Keith Moon

Q19. Chaudhary Charan singh Jayanti or the birth anniversary of Ch. Charan singh is on ___ and is observed as the Kisan

a. 23 December
b. 13 December
c. 31 December
d. 3 December

Q20.  ________does not belong to the class Annelida.

a. Ascaris
b. Earthworm
c. Leech
d. Neries 

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answer:
1. (d), 2. (a), 3. (a), 4. (d), 5. (c), 6. (a), 7. (a), 8. (d), 9. (c), 10. (a), 11. (a), 12. (a), 13. (d), 14. (c), 15. (d), 16. (b), 17. (c), 18. (c), 19. (a), 20. (a)

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user6's blog