IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

user6's blog

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 213


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 213


निर्देश (1–3) : नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढिये और उसके बाद दिये गये प्रश्नों का उत्तर दिजिये ।

A,B,C,D,E,F,G और H आठ व्यक्ति हैं जो केंद्र की ओर मुँह करके वृत्त के गिर्द बैठे हुए हैं ।D, A के दायें को दूसरा और G के बायें को तीसरा है । B, E के दायें को तीसरा है जो A के एकदम दायें को है C, H के बायें को चैथा है जो D का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है ।

1. A के दायें को चैथा कौन है ?

(a) B
(b) H
(c) G
(d) डाटा अपर्याप्त है

2. E के दायें को दूसरा कौन है ?

(a) H
(b) B
(c) C
(d) डाटा अपर्याप्त है

3. निम्नलिखित में से किस जोड़े में पहला व्यक्ति, दूसरे व्यक्ति के एकदम बायें को बैठा है ?

(a) AC
(b) DE
(c) BH
(d) GF

4. एक महिला की ओर इशारा करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘उसकी माँ मेरी माँ की एकमात्र् पुत्री है ।’’ महिला के साथ उस व्यक्ति का क्या रिश्ता है ?

(a) मामा
(b) पिता
(c) भाई
(d) चाचा

5. यदि '+' का अर्थ '', '÷' का अर्थ 'x', '–' का अर्थ '÷' एवं 'x' का अर्थ '+' हो, तो

15 – 10 ÷ 20 x 15 + 7= ?

(a) 157
(b) 11
(c) 3/20
(d) 38

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (a) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 213


RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 213


Directions: Read the following passage carefully and answer the questions given below it. Certain words are printed in bold to help you to locate them while answering some of the questions.

There was a girl who sang beautifully at the temple every morning. The music master used to happily recall, “One day when I went into the woods to pluck flowers, I found this baby under a pipal tree.” He picked her up carefully, raised her lovingly as if she was his daughter and taught her to sing before she spoke her first word. The music master grew old and didn’t see too well. The girl tended to him caringly. Many people including young men travelled from far and wide to hear her sing. This made the music master’s heart quake with fear. “You will choose one of them as your husband. What is to become of me?” The girl replied, “I shall not be apart from you.” But on a full moon night during the harvest festival, the master’s chief disciple touched his feet reverently as said, “Master grant me your permission for your daughter has agreed to marry me.” The master’s tears flowed freely, “She has chosen well. Go and fetch her let me hear you sing the first of many melodies that you will sing together.” The two began to sing in harmony. But the song was interrupted by the arrival of the royal messenger. “Your daughter is very fortunate—the king has sent for her.” the messenger said. At the palace the Queen summoned the girl to her and said, “I place upon you the honour of making sure my daughter is never unhappy at her husband’s home.” There wasn’t a single tear in the girl’s eyes but she thought of the master and her heart was heavy. That very night the princess began her journey to Kambhoj. The princess’s royal chariot led the procession and the girl’s palanquin followed close behind carrying trunks of silks; jewellery and precious stones. It was covered with a velvet sheet and had soldiers on both sides. As the procession passed, the master and his disciple Kumarsen stood still by the wayside. A collective sigh escaped the crowd gathered there wishing that the princess wouldn’t feel homesick in her faraway home.

1. Which of the following can be said about the girl?

(A) She was brought up by her father as her mother had died when she was a baby.
(B) She was a talented singer who had learnt to sing at an early age.
(C) She was only allowed to sing with the master’s permission.

(a) Only A
(b) Both A & B
(c) Only B
(d) None of these

2. What was the girl’s reaction to leaving home?

(a) She was honoured to be serving the princess
(b) Sadness at leaving the master
(c) She entrusted the task of looking after the music master to Kumarasen
(d) She was thrilled to be living in luxury

3. What task was entrusted to the girl by the Queen?

(a) Seeing that her daughter reached Kambhoj safely
(b) Entertaining the princess on her journey to Kambhoj
(c) Protecting the princess and reporting to the queen if she was unhappy
(d) Ensuring the princess’ happiness

4. What was the master’s reaction to the girl’s decision to marry his disciple?

(a) He was upset and cried
(b) He promised to give his permission if the couple sang well together
(c) He was sad because she would be going to Kambhoj which was far away
(d) He was pleased with her choice of husband

5. Which of the following is not true in the context of the passage?

(A) The girl was leaving the master and going to Kambhoj once she was married.
(B) The King sent for the girl because she was a good singer.
(C) The master did not let the girl study any other subject except music.

(a) Only A
(b) Both A & B
(c) All A, B & C
(d) Both A & C

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (b) 3. (d) 4. (d) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 212


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 212


1. क्रय-शक्ति समता (पी.पी.पी.) के अनुसार, भारत है

(a) दसवीं विशालतम अर्थव्यवस्था
(b) सातवीं विशालतम अर्थव्यवस्था
(c) छठी विशालतम अर्थव्यवस्था
(d) चौथी विशालतम अर्थव्यवस्था

2. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ‘लाडली’ योजना किसके कल्याण से सम्बन्धित है?

(a) लड़की को जन्म देने वाली माताएँ
(b) बच्ची
(c) पूर्ण परिवार
(d) विवाह के बाद लड़की

3. मुक्त अर्थव्यवस्था में कीमत-तन्त्र की भूमिका यह तय करना होती है कि

(a) कौन-से उत्पादन किए जाएँ और कितनी मात्रा में
(b) उन मात्राओं के उत्पादन के लिए कौन-सी तकनीवेंâ अपनाई जाएँ
(c) स्रोतों के मालिकों और उत्पादकों के बीच आय का वितरण वैâसे किया जाए
(d) उपरोक्त सभी

4. सकल राष्ट्रीय उत्पाद को निम्नलिखित तीन सुविदित विधियों से मापा जाता है, सिवाय\

(a) उत्पाद विधि के
(b) व्यय विधि के
(c) मूल्य-र्विधत विधि के
(d) आय विधि के

5. प्रधानमन्त्री के कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अधीन एक प्रमुख वैज्ञानिक एजेन्सी ‘राष्ट्रीय तकनीकी अनुसन्धान संगठन’ (एन.टी.आर.ओ.) को स्थित किया जाएगा

(a) बंगलुरु के निकट
(b) चेन्नई के निकट
(c) हैदराबाद के निकट
(d) मुम्बई के निकट

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 212


RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 212


1. Given that 0.111... =1/9; 0.444 is equal to:

(a) 1/90
(b) 2/45
(c) 1/99
(d) 4/9

2. The smallest number to be added to 1000, so that 45 divides the sum exactly, is

(a) 35
(b) 80
(c) 20
(d) 10

3. The sum of all natural numbers between 100 and 200, which are multiples of 3 is

(a) 5000
(b) 4950
(c) 4980
(d) 4900

4. 1008 divided by which single digit number gives a perfect square?

(a) 9
(b) 4
(c) 8
(d) 7

5. A man, a woman and a boy can complete a job in 3, 4 and 12 days respectively. How many boys must assist 1 man and 1 woman to complete the job in 1/4 of a day?

(a) 1
(b) 4
(c) 19
(d) 41

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (a) 3. (b) 4. (d) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 211


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 211


1. A तथा B एक साझा व्यवसाय आरम्भ करते हैं। A 500 रु. का 9 माह के लिए निवेश करता है तथा B अपनी पूँजी 6 माह के लिए निवेशित करता है। यदि कुल 69 रु. के लाभ में B का भाग 46 रु. हो, तो B द्वारा निवेशित पूँजी थी

(a) 1000 रु.
(b) 1500 रु.
(c) 2000 रु.
(d) 2500 रु.

2. एक साझे व्यवसाय में A कुल पूँजी का 1/4, 1/3 समय के लिए, B कुल पूँजी का समय के लिए तथा C शेष पूँजी पूरे समय के लिए निवेशित करता है। 9962 रु. के लाभ में से A का भाग होगा

(a) 1172 रु.
(b) 1586 रु.
(c) 2804 रु.
(d) 4102 रु.

3. 2400 रु. का 8%वार्षिक ब्याज की दर से 6 महीने का चक्रवृद्धि ब्याज, जबकि ब्याज अद्र्ध-वार्षिक रूप से गणनीय होता है, होगा

(a) 192 रु.
(b) 196 रु.
(c) 96 रु.
(d) 48 रु.

4. 30%शक्ति वाले ऐल्कोहल का 50%शक्ति वाले ऐल्कोहल में किस अनुपात में मिश्रण किया जाए ताकि 35% शक्ति वाला ऐल्कोहल प्राप्त हो ?

(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 3 : 3.5
(d) 3 : 5

5. A का B से अनुपात 2 : 3, B का C से अनुपात 4 : 5 तथा C का D से अनुपात 4 : 7 है। अनुपात A : B : C : D होगा

(a) 16 : 24 : 30 : 35
(b) 16 : 24 : 50 : 70
(c) 16 : 12 : 30 : 35
(d) 8 : 24 : 30 : 35

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (a) 3. (c) 4. (b) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 211


RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 211


1. The term ‘epicentre’ is associated with­

(a) earthquake
(b) folding
(c) faulting
(d) earth’s interior

2. India is a republic because­

(a) it is democratic country
(b) It is a parliamentary democracy
(c) the head of the state is elected for a definite period
(d) All of these

3. Blizzards are characteristic lea lures of­

(a) equatorial region
(b) tropical region
(c) Antarctic region
(d) temperate region

4. Which is the shortest route from Moscow to San Francisco ?

(a) via Canada
(b) overland
(c) Over the South Pole
(d) Over the North Pole

5. Which one of the following is/ are wrongly matched ?

A. typhoons - China Sea
B. hurricanes - India Ocean
C. cyclone - West Indies
D. tornadoes - Australia

(a) A, B and C
(b) A, B and D
(c) A, C and D
(d) B, C and D

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (c) 4. (d) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 210


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 210


1. एक वर्ग में अनिकेत का स्थान 25वाँ है और अनिता का स्थान 30वाँ है, तो वर्ग में कुल कितने छात्र् हैं ?

(a) 29
(b) 55
(c) 26
(d) तय नहीं कर सकते

2. यदि वर्ष 1997 में गणतंत्र् दिवस रविवार के दिन मनाया गया था, तो उस वर्ष स्वतंत्र्ता दिवस किस दिन मनाया गया होगा ?

(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) शुक्रवार

निर्देश (3–5) : नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढिये और उसके बाद दिये गये प्रश्नों का उत्तर दिजिये ।

A,B,C,D,E,F,G और H आठ व्यक्ति हैं जो केंद्र की ओर मुँह करके वृत्त के गिर्द बैठे हुए हैं ।D, A के दायें को दूसरा और G के बायें को तीसरा है । B, E के दायें को तीसरा है जो A के एकदम दायें को है C, H के बायें को चैथा है जो D का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है ।

3. निम्नलिखित में से कौन–सा जोड़ा के बीच में F बैठा है ।

(a) CA
(b) CB
(c) CG
(d) GH

4. H के बायें को तीसरा कौन है ?

(a) C
(b) A
(c) B
(d) डाटा अपर्याप्त है

5. C के एकदम बायें को कौन है ?

(a) H
(b) F
(c) D
(d) डाटा अपर्याप्त है

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d) 2. (d) 3. (d) 4. (c) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 210


RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 210


Directions: In question nos. 1 & 2, which one of the following words cannot be formed from the letters of the given word (using each letter once) ?

1. EFFICIENT

(a) EFFACE
(b) FEINT
(c) FENCE
(d) NICE

2. NECESSARY

(a) NICE
(b) ESSAY
(c) EASY
(d) RACE

3. Amit travelled 15 kms Eastward, then turned left and travelled 5 kms, then turned left and travelled 15 kms. How far was Amit from the starting point ?

(a) 30 kms
(b) 35 kms
(c) 15 kms
(d) 5 kms

4. A rat run 20' towards East and turns to right runs 10', and turns to right runs 9', and again turns to left runs 5' and then turns to left runs 12' and finally turns to left and runs 6'. Now what direction is the rat facing ?

(a) EAST
(b) NORTH
(c) WEST
(d) SOUTH

5. Five boys are sitting in a row. a is on the right of B, E is on the left of B, but to the right of C. If A is on the left of D, who is sitting in the middle ?

(a) E
(b) B
(c) A
(d) C

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (a) 3. (d) 4. (b) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 209


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 209


1. सार्व ग्राही कौन से रूधिर वर्ग का होता है?

(a) AB
(b) O
(म्) B
(d) A

2. रुधिर स्कन्दन में मदद करने वाला विटामिन है

(a) विटामिन C
(b) विटामिन D
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K

3. निम्नलिखित में से कौन-सा सही मेल है?

(a) किरीटी आघात—संवहन तन्त्र विस्फार
(b) एथिरोस्क्लेरोसिस—धमनियों का अवरुद्ध हो जाना
(c) हाइपरटेन्शन—न्यून रक्त चाप
(d) हाइपोटेन्शन—दिल का दौरा

4. अनियततापी प्राणियों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?

(a) उनका रक्त हर समय शीतल रहता है
(b) उनके शरीर का तापमान वायुमण्डल के अनुसार बदलता रहता है
(c) उनके शरीर का तापमान सदा स्थिर रहता है
(d) वे रास्ते में आने वाले सभी प्राणियों का वध कर देते हैं

5. कम्प्यूटर के लिए ‘आईसी चिप’ आमतौर पर बनाए जाते हैं

(a) क्रोमियम के
(b) सिलिकॉन के
(c) सीसा के
(d) कॉपर के

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (c) 4. (b) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 209


RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 209


Directions: Rearrange the following six sentences (A), (B), (C), (D), (E) and (F) in the proper sequence to form a meaningful paragraph; then answer the questions given below them.

(A) The able bodied men of the tribe gathered to discuss how to climb the mountain.
(B) As part of their pludering they kidnapped a baby of one of the families.
(C) One day the mountain tribe invaded those living in the valley
(D) “We couldn’t climb the mountain. How could you?”, they asked. “It wasn’t your baby!” she replied.
(E) There were two tribes in the Andes—one lived in the valley and the other high up in the mountain.
(F) Two days later they noticed the child’s mother coming down the mountain that they hadn’t yet figured out how to climb.

1. Which of the following should be the SECOND sentence after rearrangement?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

2. Which of the following should be the FIFTH sentence after rearrangement?

(a) F
(b) E
(c) D
(d) C

3. Which of the following should be the FIRST sentence after rearrangement?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

4. Which of the following should be the SIXTH (LAST) sentence after rearrangement?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

5. Which of the following should be the THIRD sentence after rearrangement?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (d) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 208


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 208


1. एक दुकानदार अपनी वस्तुओं को 10% की छूट पर बेचने का दावा करता है किन्तु प्रत्येक वस्तु का क्रय मूल्य 20% बढ़ाकर अंकित करता है। प्रत्येक वस्तु पर उसका लाभ है

(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 20%

निर्देश: नीचे दी गई तालिका वर्ष 2000 से 2003 में एक कॉलेज की कला-प्रवाह तथा विज्ञान-प्रवाह की प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश हेतु एक चयन-परीक्षा में बैठने वाले (उपस्थित) तथा योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाती है।

वर्ष         कला-प्रवाह                विज्ञान-प्रवाह

            उपस्थित    प्रतिशत योग्य        उपस्थित       प्रतिशत योग्य
2000        850            24                         560                 22

2001       1020           25                         835                 40

2002        960            40                         720                 35

2003        765            30                        1085                20

तालिका का अध्ययन कीजिए तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

2. वर्ष 2001 में दोनों प्रवाहों में कुल मिलाकर योग्य घोषित किए गए विद्यार्थियों की संख्या थी

(a) 472
(b) 512
(c) 589
(d) 639

3. वर्ष 2000 की तुलना में वर्ष 2001 में कला-प्रवाह में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?

(a) 1%
(b) 12%
(c) 17%
(d) 20%

4. वर्ष 2002 में, विज्ञान-प्रवाह की तुलना में कला-प्रवाह में कितने अधिक विद्यार्थी प्रवेश के योग्य पाए गए ?

(a) 32
(b) 1323
(c) 252
(d) 384

5. उन विद्यार्थियों की संख्या, जो वर्ष 2003 में विज्ञान-प्रवाह में प्रवेश के अयोग्य रहे, थी

(a) 434
(b) 651
(c) 868
(d) 967

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (b) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 208


RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 208


1. (36)1/2 is equal to :

(a) 1
(b) 6
(c) √6
(d) 3√6

2. A common factor of (137 + 117) and (135 + 115) is :

(a) 24
(b) 135 + 115
(c) 132 + 112
(d) None of the above

3. If log10 2 = 0.3010 is given, then log2 10 is equal to:

(a) 0.3010
(b) 0.6990
(c) 1000/301
(d) 699/301

4. The value of (0.03)2 - (0.01)2 / 0.03 - 0.01 is:

(a) 0.02
(b) 0.004
(c) 0.4
(d) 0.04

5. The next number of the sequence 3, 5, 9, 17, 33 ... is:

(a) 65
(b) 60
(c) 50    
(d) 49

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (a) 3. (c) 4. (d) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 208


RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 208


1. (36)1/2 is equal to :

(a) 1
(b) 6
(c) √6
(d) 3√6

2. A common factor of (137 + 117) and (135 + 115) is :

(a) 24
(b) 135 + 115
(c) 132 + 112
(d) None of the above

3. If log10 2 = 0.3010 is given, then log2 10 is equal to:

(a) 0.3010
(b) 0.6990
(c) 1000/301
(d) 699/301

4. The value of (0.03)2 - (0.01)2 / 0.03 - 0.01 is:

(a) 0.02
(b) 0.004
(c) 0.4
(d) 0.04

5. The next number of the sequence 3, 5, 9, 17, 33 ... is:

(a) 65
(b) 60
(c) 50    
(d) 49

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (a) 3. (c) 4. (d) 5. (a)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 207


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 207


निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित शब्द को चुनिए ।

1. मेरा : मै : : ?

(a) हमारा और हमको –
(b) वह और उसकी (स्त्री)
(c) उसका और वह (पुरुष)
(d) उनका और उन्हें

2. बिल्ली : दुःख : : घोड़ा : ?

(a) फल
(b) चना
(c) तेल
(d) अस्तबल

3. मछली : गलफड़ा : : मानव : ?

(a) कान
(b) आँख
(c) फेफड़ा
(d) नाक

4. कूँची : पेस्ट : : बेलचा : ?

(a) तेल
(b) पानी
(c) कोयला
(d) ईंट

5. एक खेल ङ्क्ततियोगिता में एक खिलाड़ी का स्थान ऊपर से 8वाँ था और नीचे से 84वाँ था । कुल ङ्क्ततियोगियों की संख्या थी

(a) 93
(b) 91
(c) 89
(d) 88

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (b) 3. (c) 4. (c) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 207


RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 207


1. The Governor-General of India who initiated the introduction of English in India was­

(a) Lord Curzon
(b) Lord Macaulay
(c) Lord Bentinck
(d) Lord Hastings

2. Who is the winner of the Australian Open Women’s Singles Championship-2005 ?

(a) Serena Williams
(b) Sania Mirza
(c) Maria Sarapova
(d) Lindsay Davenport

3. Monoculture is a typical characteristic of­

(a) shifting cultivation
(b) subsistence farming
(c) specialised horticulture
(d) commercial grain farming

4. Mountain soil contains a lot of­

(a) humus
(b) clay
(c) coase material
(d) iron and aluminium salt

5. Metamorphic rocks originate from­

(a) igneous rocks
(b) sedimentary rocks
(c) both igneous and sedimentary rocks
(d) None of these

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (c)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 206


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 206


1. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं आता ?

(a) पानीपत
(b) रोहतक
(c) खुर्जा
(d) मथुरा

2. भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है ?

(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) नर्मदा

3. तंजानिया की राजधानी है

(a) नैरोबी
(b) लुसाका
(c) कम्पाला
(d) दारे-सलाम

4. अण्डमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक-दूसरे से अलग किए गए हैं ?

(a) टैन डिग्री चैनल
(b) ग्रेट चैनल
(c) बंगाल की खाड़ी
(d) अण्डमान सागर

5. मानव ह्रदय के कक्षों (Chambers) की संख्या है

(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (b) 3. (d) 4. (a) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 206


RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 206


1.

(a) 04
(b) 01
(c) 02
(d) 03

2.

(a) 6
(b) 9
(c) 12
(d) 18

3. 7    21    15
   49  441  225
   98  882  450
   40 1302   ?

(a) 750
(b) 690
(c) 1380
(d) 660

4. If Z = 26, NET = 39, then NUT

(a) 50
(b) 53
(c) 55
(d) 56

5. If CONSCIOUSLY is written as PEBNPJEXNKM, then SOIL is written as ?

(a) NEKJ
(b) NEJK
(c) JENK
(d) ENJK

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (b) 3. (d) 4. (c) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 205


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 205


1. एक व्यक्ति किसी दूरी को पैदल चलकर जाने तथा घुड़सवारी द्वारा वापस आने में 4 घण्टे 30 मिनट का समय लेता है। वह उसी दूरी को पैदल चलकर जाने तथा आने में 8 घण्टे 20 मिनट का समय लेता है। उसी दूरी को घुड़सवारी द्वारा जाने तथा आने में उसे कितना समय लगेगा ?

(a) 20 मिनट
(b) 30 मिनट
(c) 40 मिनट
(d) 1 घण्टा

2. किसी दूरी को 6 किमी/घण्टा की चाल से तय करने में उसी दूरी को 8 किमी/घण्टा की चाल से तय करने की अपेक्षा 40 मिनट का अधिक समय लगता है। किमी में तय की जाने वाली दूरी है

(a) 8 किमी
(b) 12 किमी
(c) 14 किमी
(d) 16 किमी

3. किसी कक्षा में 50 विद्यार्थी हैं। उनमें से एक जिसका भार 51 किग्रा है, कक्षा छोड़कर चला जाता है तथा एक नया विद्यार्थी कक्षा में भर्ती होता है। इससे कक्षा के औसत भार में 1/2 किग्रा की वृद्धि हो जाती है। नये भर्ती होने वाले विद्यार्थी का भार है

(a) 73 किग्रा
(b) 76 किग्रा
(c) 74 किग्रा
(d) 75 किग्रा

4. क्रमवार कटौतियों 10%, 10% तथा 10% के तुल्य एकमात्र कटौती है

(a) 30%
(b) 10%
(c) 72.9%
(d) 27.1%

5. कम-से-कम कितने वर्षों में 2600 रु.का 20/3% वार्षिक ब्याज की दर से साधारण ब्याज पूरे रुपयों में होगा ?

(a) 6
(b) 5
(c) 3
(d) 2

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (d) 3. (b) 4. (d) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 205


RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 205


Directions: Which of the phrases (a), (b), (c) and (d) given below should replace the phrase given in bold in the following sentence to make the sentence grammatically meaningful and correct.

1. Each of the loan must be approved by the Branch Manager.

(a) Every loan
(b) Each one of the loan
(c) Any of the loan
(d) No correction required.

2. The issue was taken before the Municipal Corporation meeting last week.

(a) taking place at
(b) taken after
(c) being taken in
(d) taken up at

3. He has asked for the names of those employees involved in the project.

(a) had asked
(b) having asked about
(c) was asked that
(d) is asking

4. Considerate the traffic, it is better to leave for the airport an hour early.

(a) While considering
(b) Consideration of
(c) Considering
(d) Being considerate to

5. He is a good leader, knowing that to motivate his employees to achieve.

(a) that known when
(b) who knows how
(c) which knows how
(d) knowing what

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 204


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 204


1. किसी निश्चित कोड में KINETIC को TICDKIN लिखा जाता है । उसी कोड में MACHINE को कैसे लिखा जायेगा ?

(a) ENIGMAC
(b) INEGMAC
(c) INEGCAM
(d) ENIGCAM

2. किसी निश्चित कोड में RELATED को EFUBKDQ लिखा जाता है । उसी कोड में RETAINS  को कैसे लिखा जायेगा ?

(a) SDQBTOJ
(b) JOTBQDS
(c) JOTBSDQ
(d) TOJBQDS

3. विमल एक स्थान से पश्चिम दिशा में चलना प्रारंभ करता है 40 मीटर जाने के बाद वह बाएँ मुड़ जाता है और 50 मीटर चलता है पुन% वह वाएँ मुड़कर 40 मीटर चलता हैं, तो वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है ?

(a) 50 मीटर पश्चिम
(b) 40 मीटर दक्षिण
(c) 50 मीटर दक्षिण
(d) 40 मीटर उत्तर

4. राहुल अपने घर से उत्तर दिशा में 40 मीटर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 30 मीटर चलता है जहाँ से वह ङ्क्तारंभिक स्थान पर पहुंचना चाहता है । उसे कितनी दूर चलना होगा ?

(a) 90 मीटर
(b)  60 मीटर
(c) 40 मीटर
(d) 50 मीटर

निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से सम्बंधित शब्द को चुनिए ।

5. लड़की सुन्दर : : लड़का : ?

(a) चतुर
(b)  वीर
(c) साहसी
(d) मनोहर

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (e) 3. (c) 4. (d) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 204


RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 204


1. The equation of the straight line parallel to ax + by + c = 0 and passing through the origin is

(a) ax – by = 0
(b) –bx + ay = 0
(c) ax + by = 0
(d) None of these

2. The equation of a straight line passing through (1, 2) and perpendicular to the line 3x + 4y = 7 is

(a) 4x – 3y + 2 = 0
(b) 3x + 4y = 7
(c) 4x – 3y + 7 = 0
(d) None of these

3. Which of the following is a root of the polynomial f(x) = x3 – 2x2 – x + 2?

(a) x = –2
(b) x = 1
(c) x = 3
(d) x = –3

4. If x = 2 is a root of the polynomial f (x) = 5x3 – 3x2 + kx – 10, find the value of k.

(a) – 9
(b) 3
(c) 9
(d) – 3

5. If x = 1 and –1 are the roots of the polynomial f(x) = 22 + x2 – ax + b. Find the values of a and b.

(a) 2, – 2
(b) – 2, – 1
(c) 2, – 1
(d) 1, – 2

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (b) 4. (a) 5. (c)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 203


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 203   


1. 1857 के विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड रिपन

2. बुद्ध किस वंश (clan) से सम्बन्धित थे ?

(a) ज्ञात्रिका
(b) मौर्य
(c) शाक्य
(d) कुरु

3. निम्नलिखित में से किसको सूर्य की ऊध्र्वाधर किरणें कभी भी नहीं मिलेंगी ?

(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) तिरुअनन्तपुरम
(d) श्रीनगर

4. भारत की जनसंख्या में ऋणात्मक वृद्धि दर किस दशक में दर्ज की गई थी ?

(a) 1921-31
(b) 1911-21
(c) 1941-51
(d) 1931-41

5. निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन अजैव और नवीकरणीय है ?

(a) लौह अयस्क
(b) पशु धन
(c) जल
(d) जंगल

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (d) 4. (b) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 203


RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 203


1. In India the largest public undertaking is -

(a) Air India
(b) Indian Railways
(c) IOC
(d) LIC

2. Who was the advocate at the famous INA Trials?

(a) Bhulabhai Desai
(b) Asaf Ali
(c) Subhash Chandra Bose
(d) C. Rajagopalachari

3. Punjab National Bank has been honoured with the Golden Peacock Award 2002 for excellence in­

(a) agricultural finance
(b) rural industrialisation
(c) housing development
(d) corporate excellence

4. Who was the Chairman of the Drafting Committee of the Constitution ?

(a) J. B. Kripalani
(b) Rajendra Prasad
(c) J. L. Nehru
(d) B. R. Ambedkar

5. Which year did Bankim Chandra Chatopadhyay write Anandmath ?

(a) 1858
(b) 1892
(c) 1882
(d) None of these

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (d) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 202


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 202


1. एक आदमी 10000 रु. के एक भाग को 5% पर तथा शेष को 6% पर निवेशित करता है। 5% पर निवेशित धनराशि 6% पर निवेशित धनराशि से प्रतिवर्ष 76.50 रु. अधिक उत्पादन देती है। 6% पर निवेशित धनराशि है

(a) 3600 रु.
(b) 3550 रु.
(c) 3850 रु.
(d) 4000 रु.

2. किसी माल के मूल्य में 10% वार्षिक की गिरावट आती है। यदि यह तीन वर्ष पहले खरीदा गया हो तथा इसका वर्तमान मूल्य 5832 रु. हो, तो खरीदते समय इसका क्या मूल्य था ?

(a) 7200 रु.
(b) 7862 रु.
(c) 8000 रु.
(d) 8500 रु.

3. चक्रवृद्धि ब्याज की किसी दर से कोई धनराशि 2 वर्ष में 2420 रु. तथा 3 वर्ष में 2662 रु. होती है, जबकि ब्याज वार्षिक रूप में संयोजित होता है। ब्याज की वार्षिक दर है

(a) 6%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 10%

4. 6000 रु. का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 3/2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज, जबकि ब्याज वार्षिक रूप में संयोजित होता है, होगा

(a) 910 रु.
(b) 870 रु.
(c) 930 रु.
(d) 900 रु.

5. किसी धनराशि के किसी दी गयी दर से 2 वर्ष के साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप में संयोजित) क्रमश: 900 रु. तथा 954 रु. हैं। वह धनराशि है

(a) 3700 रु.
(b) 3650 रु.
(c) 3850 रु.
(d) 3750 रु.

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (d) 4. (c) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 202


RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 202


1. Question Figures

Directions: In question nos. 12& 13, arrange the following in a rneaningful order.

2. 1. Yarn
2. Plant
3. Saree
4. Cotton
5. Cloth

(a) 2, 4, 5, 1, 3
(b) 2, 4, 1, 5, 3
(c) 2, 4, 3, 5, 1
(d) 2, 4, 5, 3, 1

3. 1. Elephant
2. Cat
3. Mosquito
4. Tiger
5. Whale

(a) 5, 3, 1, 2, 4
(b) 1, 3, 5, 4, 2
(c) 3, 2, 4, 1, 5
(d) 2, 5, 1, 4, 3

Directions : In the f ollowiny questions, you have to identifij the correct response from the given premise. stated according to following symbols.

4. If’ ‘+’ stands for division: stands for multiplication: ‘×’ stands of subtraction; ‘–’stands for addition which one of the following is correct ?

(a) 18 ÷ 6 – 7 + 5 × 2 = 20
(b) 18 + 6 s ÷ 7 × 5 – 2 = 18
(c) 18 × 6 + 7 = 5 – 2 = 16
(d) 18 ÷ 6 × 7 + 5 – 2 = 22

Directions: In question nos. 15to 19, which one number can be placed at the sign of interrogation ? (Read columnwise).

5. 

(a) 35
(b) 32
(c) 22
(d) 19

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (b) 3. (c) 4. (b) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 201


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 201


निर्देश (प्रश्न 1–5) : निम्नलिखित अक्षरों की श्रृखंला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा ।

1. AZYBXWCVUDTSE??

(a) RT
(b) RQ
(c) R S
(d) R P

2. ZABYXCDWVE??

(a) U E
(b) E F
(c) U F
(d) F U

3. ACEBDFCEGDF?

(a) H
(b) G
(c) E
(d) F

4. AC XC EV EG TG ??

(a) JR
(b) SR
(c) IR
(d) S1

5. ZX VT RP NL JH F?

(a) D
(b) A
(c) C
(d) E

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 201


RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 201


Directions: In the following passage there are blanks each of which has been numbered. These numbers are printed below the passage and against each finve words/phrases are suggested one of which for the blank appropriately. Find out the appropriate word in each case.

I used to look (1) to the holidays. I was usually (2) to my uncle’s house where I (3) his children., I did not get paid a salary for (4). What I received in return however, was far more (5). My uncle was not avid reader. During the time I spent with his family I had an (6) to read the vast amount of books and magazines that he possessed. This improved my English to some (7). Reading became my new (8)–(9) spending my pocket money on a ticket to the cinema I began to (10) books. This has benefitted me greatly.

1. (a) forward
(b) towards
(c) backward
(d) up

2. (a) went
(b) sent
(c) visited
(d) travelled

3. (a) cared
(b) occupy
(c) guarded
(d) taught

4. (a) them
(b) whom
(c) this
(d) now

5. (a) expensive
(b) deserving
(c) helping
(d) demanding

6. (a) opportunity (b) ability
(c) use
(d) encouragement

7. (a) distance
(b) extent
(c) hobby
(d) limits

8. (a) activity
(b) hope
(c) hobby
(d) duty

9. (a) despite
(b) through
(c) by
(d) duty

10. (a) sell
(b) read
(c) exchange
(d) buy

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (b) 3. (d) 4. (c) 5. (d) 6. (a) 7. (b) 8. (c) 9. (d) 10. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 200


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 200


1. संसद के किसी भी सदन के दो सत्रों के बीच अन्तराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए ?

(a) तीन महीने
(b) छह महीने
(c)  नौ महीने
(d)  बारह महीने

2. एलोरा में गुफाएँ और शैलकृत मन्दिर हैं

(a) हिन्दू और बौद्ध
(b) बौद्ध और जैन
(c)  हिन्दू और जैन
(d)  हिन्दू, बौद्ध और जैन

3. अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन का मूल नाम था

(a) लाल कुलवन्त
(b) बन्दा बहादुर
(c)  रामतनु पाण्डे
(d)  मार्वंâण्डेय पाण्डे

4. किस अधिनियम की महत्त्वपूर्ण विशेषता प्रान्तीय स्वायत्तता थी ?

(a) 1935
(b) 1919
(c) 1909
(d) 1858

5. महाबलीपुरम के सात पैगोडा किसके द्वारा संरक्षित कला के साक्षी हैं ?

(a) पल्लवों
(b) पाण्ड्यों
(c)  चोलों
(d)  चेराओं

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (c) 4. (b) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 200


RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 200


1. In the given figure, if l || m, find the value of x in degree.

(a) 105°
(b) 100°
(c) 110°
(d) 115°

2. In the given figure, AB || CD and they cut PQ and QR at E, F and G, H respectively. Ð PEB = 70° and Ð QHD =140° and Ð PQR = x. Find the value of x in degree.

(a) 20°
(b) 30°
(c) 24°
(d) 32°

3. Find the equation of the line which cuts off equal and positive intercepts on the axes and their sum is 12.

(a) x – y = 12
(b) x + y = 6
(c) x – y = 6
(d) None of these

4. The equation of the line passing through (1, 2) and parallel to 3x + 4y + 7 = 0.

(a) 3x – 4y = 11
(b) 3x + 4y =11
(c) 3x + 4y = 0
(d) None of these

5. The equation of the straight line parallel to ax + by + c = 0 and passing through the origin is

(a) ax – by = 0
(b) –bx + ay = 0
(c) ax + by = 0
(d) None of these

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (b) 3. (b) 4. (b) 5. (c)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 199


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 199


1. यदि किसी वस्तु को बेचने से प्राप्त लाभ प्रतिशत संख्यात्मक रूप में रुपयों में इसके क्रय मूल्य के बराबर हो तथा उसका विक्रय मूल्य 39 रु. हो, तो उसका क्रय मूल्य होगा

(a) 20 रु.
(b) 22 रु.
(c) 28 रु.
(d) 30 रु.

2. किसी परीक्षा में 80% उम्मीदवार अंग्रेजी में तथा 85% गणित में उत्तीर्ण हुए, जबकि 75% अंगे्रजी तथा गणित दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए। यदि 45 उम्मीदवार इन दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हों, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या थी

(a) 225
(b) 450
(c) 400
(d) 350

3. यदि किसी वस्तु पर सरकारी शुल्क की दर वर्तमान से 40% कम कर दी जाए, तो उस वस्तु की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी, ताकि उससे होने वाली आय अपरिवर्तित रहे ?

(a) 60
(b) 199/3
(c) 72
(d) 200/3

4. शुद्ध दूध से भरे हुए किसी बर्तन से 20% दूध को निकालकर उतनी ही मात्रा का पानी डाल दिया जाता है तथा यह प्रक्रिया तीन बार दोहराई जाती है। तीसरी प्रक्रिया के बाद बर्तन में शुद्ध दूध की मात्रा घटकर कितनी रह जाएगी ?

(a) 40.0%
(b) 50.0%
(c) 51.2%
(d) 58.8%

5. एक आदमी 10000 रु. के एक भाग को 5% पर तथा शेष को 6% पर निवेशित करता है। 5% पर निवेशित धनराशि 6% पर निवेशित धनराशि से प्रतिवर्ष 76.50 रु. अधिक उत्पादन देती है। 6% पर निवेशित धनराशि है |

(a) 3600 रु.
(b) 3550 रु.
(c) 3850 रु.
(d) 4000 रु.

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (b) 3. (c) 4. (a) 5. (a)

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user6's blog