रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 208
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 208
1. एक दुकानदार अपनी वस्तुओं को 10% की छूट पर बेचने का दावा करता है किन्तु प्रत्येक वस्तु का क्रय मूल्य 20% बढ़ाकर अंकित करता है। प्रत्येक वस्तु पर उसका लाभ है
(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 20%
निर्देश: नीचे दी गई तालिका वर्ष 2000 से 2003 में एक कॉलेज की कला-प्रवाह तथा विज्ञान-प्रवाह की प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश हेतु एक चयन-परीक्षा में बैठने वाले (उपस्थित) तथा योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाती है।
वर्ष कला-प्रवाह विज्ञान-प्रवाह
उपस्थित प्रतिशत
योग्य
उपस्थित प्रतिशत योग्य
2000 850
24
560
22
2001 1020 25 835 40
2002 960 40 720 35
2003 765 30 1085 20
तालिका का अध्ययन कीजिए तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
2. वर्ष 2001 में दोनों प्रवाहों में कुल मिलाकर योग्य घोषित किए गए विद्यार्थियों की संख्या थी
(a) 472
(b) 512
(c) 589
(d) 639
3. वर्ष 2000 की तुलना में वर्ष 2001 में कला-प्रवाह में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 1%
(b) 12%
(c) 17%
(d) 20%
4. वर्ष 2002 में, विज्ञान-प्रवाह की तुलना में कला-प्रवाह में कितने अधिक विद्यार्थी प्रवेश के योग्य पाए गए ?
(a) 32
(b) 1323
(c) 252
(d) 384
5. उन विद्यार्थियों की संख्या, जो वर्ष 2003 में विज्ञान-प्रवाह में प्रवेश के अयोग्य रहे, थी
(a) 434
(b) 651
(c) 868
(d) 967
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (b) 5. (c)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|