वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 209


रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 209


1. सार्व ग्राही कौन से रूधिर वर्ग का होता है?

(a) AB
(b) O
(म्) B
(d) A

2. रुधिर स्कन्दन में मदद करने वाला विटामिन है

(a) विटामिन C
(b) विटामिन D
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K

3. निम्नलिखित में से कौन-सा सही मेल है?

(a) किरीटी आघात—संवहन तन्त्र विस्फार
(b) एथिरोस्क्लेरोसिस—धमनियों का अवरुद्ध हो जाना
(c) हाइपरटेन्शन—न्यून रक्त चाप
(d) हाइपोटेन्शन—दिल का दौरा

4. अनियततापी प्राणियों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?

(a) उनका रक्त हर समय शीतल रहता है
(b) उनके शरीर का तापमान वायुमण्डल के अनुसार बदलता रहता है
(c) उनके शरीर का तापमान सदा स्थिर रहता है
(d) वे रास्ते में आने वाले सभी प्राणियों का वध कर देते हैं

5. कम्प्यूटर के लिए ‘आईसी चिप’ आमतौर पर बनाए जाते हैं

(a) क्रोमियम के
(b) सिलिकॉन के
(c) सीसा के
(d) कॉपर के

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (c) 4. (b) 5. (b)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

NEW!  RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY

NEW!  RRB NTPC EXAM CBT Online Test SeriesWith FREE DEMO Test