2. The data collection for national income estimation is conducted in India
by
(a) The Finance Ministry of the Government of India
(b) The RBI
(c) The NSSO (National Sample Survey Organisation)
(d) None of these
3. Which of the following statements best explains the nature of revolt of
1857 ?
(a) The last effort of the old political order to regain power.
(b) Mutiny of a section of sepoys of the British Army
(c) A struggle of the common people to overthrow common rule
(d) An effort to establish a limited Indian nation
4. Match the following
A. Brahmo Samaj 1. Bombay
B. Veda Samaj 2. Bengal
C. Arya Samaj 3. Madras
D. Prarthana 4. North India Samaj
A B C
D (a) 1 3 2 4
(b) 3 2 4 1
(c) 2 4 1 3
(d) 2 3 4 1
5. Land Revenue under Tipu
(a) was mainly collected through revenue officers.
(b) was mainly collected by Government officials appointed by Tipu
(c) was collected by intermediaries
(d) was not allowed to go into the hands of Sultan
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क
- 198
1. ऐसे कितने 3 हैं, जिनके पहले 6 है तथा बाद में 8 नहीं है ?
538863867838863883633688
(a) 1
(b) 5
(c) 3
(d) 4
2. दी गई अंक श्रृंखला में ऐसे कितने 8 हैं, जिनके ठीक पहले समसंख्या है, परन्तु
ठीक बाद विषमसंख्या नहीं है ?
78289385238478198885
(a) एक भी नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
3. नीचे दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने T हैं, जिनके ठीक
पहले A है, लेकिन बाद में S नहीं हैं ?
BPATSSTTSTATSOKNLTATSB
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) एक भी नहीं
निर्देश –निम्नलिखित ङ्क्तत्येक ङ्क्तश्न में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए
उत्तर आकृतियों में से सही विकल्प ज्ञात करो ।
4. मैट्रिक्स
निर्देश– (प्रश्न 5) नीचे के ङ्क्तत्येक
प्रश्न में एक कथन दिया‘गया है, उसके नीचे चार विकल्प दिए
गए हैं जिनमें से एक उस कथन का समर्थन या खण्डन करता है, इस विकल्प को
प्रत्येक प्रश्न में ज्ञात कीजिए ।
5. कथन– वैज्ञानिक मानव जाति के सबसे बड़े शत्रु हैं ।
निष्कर्ष–
(a) उन्होंने अनेक हानिकारक औषध खोजे हैं
(b) उन्होंने अनेक विनाशकारी शस्त्रें का आविष्कार कियाहै
(c) वे सवके लिए स्वस्थ पर्यावरण का सृजन करने में असमर्थ रहे हैं
(d) वे केवल धनी राष्ट्रों के हितों की सेवा कर रहे हैं
RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning -
198
1. Which one set of letters when sequentially placed at the gaps in the
given letter series shall complete it ?
-nmmn-mmnn-mnn m
(a) nnmm
(b) nmnm
(c) mnnm
(d) nmmn
Directions: In question no. 7to 11, a series is given with one term missing.
Choose the correct alternative from the given ones that will complete the
series.
Directions: In each question below a sentence with four words printed in
bold type is given. These are numbered as (a), (b), (c) and (d). One of these
four words printed in bold may be either wrongly spelt or inappropriate in the
context of the sentence. Find out the word, which is wrongly spelt or
inappropriate, if any. The number of that word is year answer.
1. The income (a)/of many people in rural
(b)/India is not adequate (c)/to satisfy (d)/their basic needs.
2. He is always (a)/prompt (b)/in caring (c)/out
instructions (d).
3. The revized (a)/rates (b)/of interest will be
effective (c)/immediately (d).
4. Such transactions (a)/are quiet (b)/
expensive (c)/ and time consuming (d)/for customers.
5. The guidelines (a)/of the new scheme (b)/are
expected (c)/ to be finally (d)/soon.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी
अभिक्षमता - 196
1. किसी क्रिकेट के खिलाड़ी का उसके द्वारा खेली गयी 8 पारियों में बनाए गए रनों
का कोई औसत है। नौवीं पारी में वह 100 रन बनाता है जिससे उसके रनों के औसत में 9 की
वृद्धि हो जाती है। उसके रनों का नया औसत है
(a) 20
(b) 24
(c) 28
(d) 32
2. एक आदमी रु. में 20 के भाव से कुछ सन्तरे खरीदता है तथा उतने ही सन्तरे 60
रु. में 30 के भाव से खरीदता है। वह उन्हें एक जगह मिलाकर 60 रु० में 25 के भाव से
बेच देता है। उसका लाभ अथवा हानि का प्रतिशत कितना है ?
(a) का लाभ
(b) की हानि
(c) न लाभ न हानि
(d) की हानि
3. शुद्ध दूध के क्रय मूल्य पर नमूना-दूध बेचकर 10% लाभ प्राप्त करने के लिए 50
किग्रा शुद्ध दूध में पानी की कितनी मात्रा मिलानी होगी ?
4. रीटा ने एक टेलीविजन सैट उसके अंकित मूल्य 20% पर की छूट के साथ खरीदा। उसने
इसको 16800 रु. में बेचकर 800 रु. का लाभ अर्जित किया। सैट का अंकित मूल्य था
2. A student multiplied a number by 3/5 instead of 5/3. What is the
percentage error in the calculation?
(a) 44%
(b) 34%
(c) 54%
(d) 64%
3. The sum of 5% of a number and 4% of the other number is 2/3 of the sum of
6% of the first number and 8% of the second. The ratio of the first number to
the second is:
(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 3 : 4
(d) 4 : 3
4. The income of C is 20% more than B’s and the income of B is 25% more than
A’s. Find by how much per cent is C’s income more than A’s?
(a) 150%
(b) 50%
(c) 25%
(d) 35%
5. In the given figure, AB || CD and EF || GH. Find the relation between a
and b.
(a) 2a + b=180°
(b) a + b = 180°
(c) a – b = 180°
(d) a + 2b = 180°
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क
- 195
निर्देश– (प्रश्न 1 से 2 तक)
नीचे दिए गए प्रतिबंधों को सवधानीपूर्वक
पढ़कर इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए–
4 सेमी भुजा वाले एक घन को 1 सेमी भुजा वाले छोटे घनों में विभाजित किया गया
है । विभाजन से पूर्व घन के (सतहों) फलकों को काले रंग–से रंग दिया गया है, तो कितने
घन ऐसे होंगे जिनकी–
1. तीनों सतहें काले रंग की होंगी ?
(a) 8
(b) 16
(c) 24
(d) 12
2. दो सतहें काले रंग की होंगी ?
(a) 48
(b) 36
(c) 24
(d) 12
3. यदि 3 x 2 = 10,5 x 4 = 18 और 6 x 5 = 22 तो 7 x 6 = ?
(a) 20
(b) 26
(c) 30
(d) 42
4. नीचे दी गई श्रेणी में अंक 7 कितने बार आया है, जिनके पहले 8 हो और उसके
तुरन्त बाद 3 नहीं आया हो ?
898762263269732872778737794
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 8
5. निम्नलिखित श्रृंखला में ऐसे कितने 9 हैं, जिनके पहले 2 है, परन्तु एकदम बाद
में 5 नहीं है ?
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता
- 194
1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय बैंक भारत में रु० 100000 करोड़ के बाजार
पूँजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना ?
(a) ICICI
(b) HDFC
(c) SBI
(d) PNB
2. घ्श्इ की पूँजी किसके योगदान से बनती है?
(a) ऋण
(b) घाटे की वित्त व्यवस्था
(c) सदस्य राष्ट्र
(d) उधार
3. निम्नलिखित में से अनिवासी भारतीय कौन है ?
(a) अमेरिका में भारतीय पर्यटक
(b) अमेरिका में कम्प्यूटर इंजीनियर के रूप में काम कर रहा भारतीय मूल का व्यक्ति
(c) नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय में नियुक्त भारतीय मूल का
व्यक्ति
(d) लन्दन में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का भारतीय प्रबन्धक
4. राष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान प्रबन्धन अकादमी कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) ईटानगर
5. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार की बिजली का उत्पादन सर्वाधिक होता
है?
Directions: In question no. 5, a series of figures are given which can be
grouped into classes. Select the group into which the figures can be classified
from the given responses.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी
अभिक्षमता - 193
1. यदि किसी आयत की लम्बाई तथा उसकी परिमाप 5:16 के अनुपात में हो, तो उसकी
लम्बाई तथा चौड़ाई में अनुपात होगा
(a) 5 : 11
(b) 5 : 8
(c) 5 : 4
(d) 5 : 3
2. A तथा B दो मिश्र धातुएँ हैं जिन्हें सोने तथा ताँबे को क्रमश: 5 : 3 तथा 5
: 11 के अनुपात में मिलाकर बनाया गया है। इन दोनों धातुओं की समान मात्राओं को
पिघलाकर एक तीसरी मिश्र धातु C बनायी गई है। मिश्र धातु C में सोने का ताँबे से
अनुपात होगा
(a) 25 : 33
(b) 33 : 25
(c) 15 : 17
(d) 17 : 15
3. 561 रु. की धनराशि को A, B तथा C में इस प्रकार विभक्त किया जाना है, ताकि B
को A से 120 रु. अधिक तथा C से 120 रु. कम मिले। B का भाग होगा
(a) 73 रु.
(b) 80 रु.
(c) 67 रु.
(d) 76 रु.
4. किसी कक्षा के 40 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है। 10 नये विद्यार्थियों
के प्रवेश करने के उपरान्त औसत आयु में 0.2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है। नये
विद्यार्थियों की औसत आयु है
(a) 15.2 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 16.2 वर्ष
(d) 16.4 वर्ष
5. एक आदमी 24 किमी की एक दूरी 6 किमी/घण्टा की चाल से, एक अन्य 24 किमी की दूरी
8 किमी/घण्टा की चाल से तथा एक तीसरी 24 किमी की दूरी 12 किमी/घण्टा की चाल से तय
करता है। पूरी यात्रा के लिए उसकी औसत चाल (किमी/घण्टा में) है
Directions: Rearrange the following six sentences (A), (B), (C), (D), (E)
and (F) in the proper sequence to form a meaningful paragraph; then answer the
questions given blow them.
(A) The able bodied men of the tribe gathered to discuss how to climb the
mountain.
(B) As part of their plundering they kidnapped a baby of one of the families.
(C) One day the mountain tribe invaded these living in the valley.
(D) “We couldn’t climb the mountain. How could you ?”, they asked. “It wasn’t
your baby !” she replied.
(E) There were two tribes in the Andes-one lived in the valley and the other
high up in the mountains.
(F) Two days later they noticed the child’s mother coming down the mountain that
they hadn’t yet figured out how to climb.
1. Which of the following should be the SECOND sentence after rearrangement
?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
2. Which of the followiwng should be the FIFTH sentence after rearrangement
?
(a) F
(b) E
(c) D
(d) C
3. Which of the following should be the FIRST sentence after rearrangement ?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
4. Which of the following should be the SIXTH (LAST) sentence after
rearrangement ?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
5. Which of the following should be the THIRD sentence after rearrangement ?
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता
- 191
1. निम्नलिखित में से वह शहर/कस्बा कौन-सा है जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर
स्थित है ?
(a) पटना
(b) इलाहाबाद
(c) पचमढ़ी
(d) अहमदाबाद
2. निम्नलिखित ट्वेंटी-20 क्रिकेट नियमों से कौन-सा सही नहीं बताया गया है ?
(a) हर पारी की समय सीमा 75 मिनट होती है। उसके बाद बाउल किए गए हर ओवर के लिए
बैटिंग कर रही टीम को 6अतिरिक्त रन मिलते हैं
(b) यदि विकेट गिरने के बाद 90 सेकण्ड के भीतर बैट्समैन क्रीज पर न पहुँचे तो
बाउलिंगकर रही टीम को दण्ड के
5अतिरिक्त रन मिलते हैं
(c) एक बाउलर एक पारी में अधिकतम 6 ओवर बाउल कर सकता है
(d) पारी के पहले छह ओवरों के लिए फील्डिंग प्रतिबन्ध लागू
होते हैं
3. कुछ समय पूर्व मकाऊ में आयोजित दूसरे एशियाई इनडोर खेलों का शुभंकर क्या था
?
(a) मिविकी
(b) मेइ मेइ
(c) चेइ चेइ
(d) चेइ मेइ
4. ‘‘ए रिवर सूत्र’’ का लेखक कौन है ?
(a) वी. एस. नाईपॉल
(b) नीरद सी. चौधरी
(c) गीता मेहता
(d) विक्रम सेठ
5. एशिया पेसिफिक आर्थिकसहयोग
(ए.पी.ई.सी.) शिखर सम्मेलन 2007कहाँ
हुआ था ?
(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयार्क
(c) सिंगापुर
(d) सिडनी
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी
अभिक्षमता - 190
1. 500 रु. पर 40% के एक बट्टे तथा उतनी ही धनराशि पर 30% तथा 10% के दो
क्रमवार बट्टों की धनराशियों का अन्तर है
(a) 15 रु.
(b) 0 रु.
(c) 20 रु.
(d) 10 रु.
2. यदि A : B = 3 : 2 तथा B : C = 3 : 4 हो, तो A : C बराबर होगा
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 8 : 9
(d) 9 : 8
3. A, B तथा C किसी व्यापार में साझेदार बनें। A को कुल लाभ का 3/5 प्राप्त हुआ।
शेष लाभ को B तथा C ने परस्पर बराबर-बराबर बाँट लिया। यदि C को A से 400 रु. कम
लाभांश प्राप्त हुआ हो, तो कुल लाभ था
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क
- 189
1. यदि कोई व्यक्ति आज 20 दिसम्बर, 1998 को अपना जन्म दिवस मना रहा है, तो अगला
जन्मदिन वह सप्ताह के किस दिन मनाएगा ?
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) शुक्रवार
निर्देश (2–5): इन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए नीचे
दी गई जानकारी कर अध्ययन किजिये?
A, B, C, D, E, F, G और H केंद्र की ओर मुँह करके एक
गोलाकार मेज के गिर्द बैठे हैं, जरूरी नहीं कि उसी क्रम में F A के बाएँ को चैथे
स्थान पर और C के दाएँ को दूसरे स्थान पर है । B, A के बाएँ को दूसरे स्थान पर है
और A, G की दायीं बगल में है E, जो B की बगल में नहीं है, D के बाएँ को चैथे स्थान
पर है ।
2. निम्न में से कौन–सा सही है ?
(a) F, B के बाएँ को तीसरा है
(b) H, D के बाएँ को तीसरा है
(c) C, B के बाएँ को तीसरा है
(d) E, F के बाएँ को तीसरा है
3. G के सम्बन्ध में H का स्थान कौन–सा है ?
(a) दाएँ को पाँचवाँ
(b) बाएँ को तीसरा
(c) दाएँ को तीसरा
(d) बाएँ को चैथा
Directions: Which of the phrases (a), (b), (c) and (d) given below should
replace the phrase given in bold in the following sentence grammatically
meaningful and correct. If the sentence is correct as it is and.
1. Each of the loan must be approved by the Branch Manager.
(a) Every loan
(b) Each one of the loan
(c) Any of the loan
(d) All of the loan
2. The issue was taken before the Municipal Corporation meeting last week.
(a) taking place at
(b) taken after
(c) being taken in
(d) taken up at
3. He has asked for the names of those employees involed in the project
(a) had asked
(b) having asked about
(c) was asked that
(d) is asking
4. Considerate the traffic, it is better to leave for the airport an hour
early
(a) while considering
(b) Consideration of
(c) Considering
(d) Being considerate to
5. He is a good leader, knowing that to motivate his employees to achieve.
(a) that known when
(b) who knows how
(c) which knows how
(d) knowing what
(a) 1000 cubic feet of air for every 20 minutes
(b) 1000 cubic feet of air for every 20 seconds
(c) 1000 cubic feet of air for every 10 minutes
(d) 1000 cubic feet of air for every 10 seconds
4. A compact disc (CD) is a data storage system of the type
(a) Magnetic
(b) Optical
(c) Electrical
(d) Electro mechanical
5. Surface tension in a liquid is due to
(a) Adhesive force between molecules
(b) Cohesive force between molecules
(c) Gravitational force between molecules
(d) Electrical force between molecules.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क
- 186
1. चार उत्तर आकृतियों में से कौन-सी नीचे प्रश्न आकृति में दिए गए कटे हुए
टुकड़ों से बन सकती है ?
निर्देश (प्र. 2): निम्न प्रश्न में, कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के
प्रतिरूप को पूरा करेंगी?
2.
निर्देश (प्र० 3): निम्न प्रश्न में, दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर
आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।
3.
निर्देश (प्र. 4): निम्न प्रश्न में, नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार
कागज को मोड़ने, छेद (पंच) करने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा
?
4.
5. उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति की बिल्कुल सही प्रतिकृति
होगी, जबकि दर्पर्ण xy पर रखा हो ?
Directions: In the following passage there are blanks each of which has been
numbered. These numbers are printed below the passage and against each five
words are suggested one of which fits the blank appropriately. Find out the
appropriate word in each case.
I had (81) to become a multi purpose manager. I took three steps to
accomplish this. First, I took very (82) part in professional associations. I
(83) the National President of the Indian Society for Training and
Development—one of the (84) organizations for HR professionals. This helped me
to grow professionally. My communication skills (85) . It also taught me (86) to
conduct meetings in an effective manner. My job (87) me to different arts of the
country and I (88) believe that (89) provided me with an education. I also wrote
a lot. Newspaper editors often approached me with (90) to write articles for
their publications.
1. (a) achieved
(b) aim
(c) try
(d) dreamed
2. (a) selected
(b) active
(c) interesting
(d) often
3. (a) elected
(b) voted
(c) became
(d) applied
4. (a) respected
(b) status
(c) impressed
(d) aged
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी
अभिक्षमता - 184
1. किसी समबाहु त्रिभुज के अन्तक्र्षेत्र में स्थित एक बिन्दु से उसकी भुजाओं
पर डाले गए लम्बों की लम्बाइयाँ 3 सेमी, 4 सेमी तथा 5 सेमी हैं। त्रिभुज का
क्षेत्रफल होगा