रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 184
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 184
1. किसी समबाहु त्रिभुज के अन्तक्र्षेत्र में स्थित एक बिन्दु से उसकी भुजाओं पर डाले गए लम्बों की लम्बाइयाँ 3 सेमी, 4 सेमी तथा 5 सेमी हैं। त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा
(a) 48√3 सेमी2
(b) 54√3 सेमी3
(c) 72√3 सेमी2
(d) 80√3 सेमी2
2. यदि 8 सेमी आधार वाले किसी त्रिभुज का क्षेत्रफल उतना ही हो जितना कि एक 8 सेमी त्रिज्या वाल वृत्त का, तो त्रिभुज का संगत शीर्षलम्ब (सेमी में) होगा
(a) 12%
(b) 20%
(c) 16%
(d) 32%
3. 100 से कम सभी विषम संख्याओं का औसत होगा
(a) 49.5
(b) 50
(c) 50.5
(d) 51
4. एक रेडियो का अंकित मूल्य 4800 रु. है। दुकानदार 10% का एक बट्टा देता है तथा 8% लाभ प्राप्त करता है। यदि वह कोई बट्टा न दे, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 25
5. यदि A = B का 4/5 तथा B = C का 5/2 हो, तो A : C का अनुपात होगा
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 2 : 3
(d) 1 : 3
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (b) 2. (c) 3. (c) 4. (d) 5. (a)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|