वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3(Electronic Mechanic)

(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) Stage-2 : Exam Paper & Answer Key Held on 23-Jan-2019 Shift-3(Electronic Mechanic)

Q1. LCD TV में, LCD का पूरा नाम क्या है ?

a. Light Controlled Display (लाइट कंट्रोल्ड डिस्प्ले)
b. Light Crystal Display (लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले )
c. Liquid Crystal Diode (लिक्विड क्रिस्टल डायोड )
d. Light Controlled Diode (लाइट कंट्रोल्ड डायोड)

Q2. आदर्श रेगुलेटेड पॉवर सप्लाई में __________% वोल्टेज विनियमन होता है।

a. 5
b. 0
c. 7
d. 2

Q3. सेल फोन में क्रमिक विकास को 1G से 5G में दर्शाया जाता है। इसमें G क्या दर्शाता है ?

a. जेनरेशन (Generation)
b. ग्रॉस (Gross)
c. जनरल (General)
d. गैप (Gap)

Q4. ___________ को कुंडली के उस गुण के रूप में परिभाषित किया जाता है, जिसके कारण यह इसमें से प्रवाहित होने वाली धारा के परिवर्तन का विरोध करती है।

a. पारस्परिक प्रेरकत्व
b. स्व-प्रेरकत्व
c. टॉरायिडल प्रेरक
d. वायु कोर प्रेरक

Q5. पृथक्क़रण ट्रांसफॉर्मर, एक परिपथ से दूसरे में भेजे जाने वाले सिग्नल के निम्नलिखित में से किस घटक को अवरुद्ध करता है ?

a. AC घटक
b. धारितीय घटक
c. प्रेरण घटक
d. DC घटक

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा एक साधारण 4-बिट एडर IC है ?

a. IC 741
b. IC 7485
c. IC 7483
d. IC 7400

Q7. 3:8 लाइन डिकोडर में, निम्नलिखित में से किस मापदंड के आधार पर, आठ में से एक आउटपुट बिट सक्रिय होता है ?

a. क्लॉक इनपुट
b. पूर्व आउटपुट
c. अगली अवस्था के आउटपुट
d. 0 से 7 तक के इनपुट मान

Q8. पृथ्वी के सापेक्ष किसी विद्युत परिपथ का विद्युरोधन प्रतिरोध मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?

a. मेगर
b. एमिटर
c. विभव ट्रांसफॉर्मर
d. वोल्टमीटर

Q9. इलेक्ट्रॉनों में ________ आवेश होता है।

a. घनात्मक
b. ऋणत्मक
c. दोहरा
d. उदासीन

Q10. विनियमन बनाए रखने के लिए किसी रेखिक वोल्टेज रेगुलेटर पर आवश्यक न्यूनतम वोल्टेज को _______ कहा जाता है।

a. आउटपुट वोल्टेज
b. लोड वोल्टेज
c. इनपुट वोल्टेज
d. ड्रॉपआउट वोल्टेज

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा प्रेरक का प्रकार नहीं है?

a. कार्बन कोर
b. एयर कोर
c. पतली फिल्म
d. आयरन कोर

Q12. किसी ट्रांसफॉर्मर की दोनों कुण्डलियां। _______ ।

a. विद्युतीय रूप से जुडी होती हैं, लेकिन चुंबकीय रूप से पृथक्कृत होती हैं।
b. विद्युतीय और चुंबकीय रूप से जुडी होती है।
c. विद्युतीय रूप से पृथक्कृत होती है, किन्तु चुंबकिय रूप से जुडी होती है।
d. विद्युतीय और चुंबकिये रूप से पृथक्कृत होती है।

Q13. लेड स्टोरेज बैटरी में लेड एनोड होता है और इसका कैथोड लेड डाईऑक्साइड से भरे हुए लेड ग्रिड के रूप में होता है। इसमें विद्युत इलेक्ट्रोलाइट के रूप में ________ का उपयोग किया जाता है।

a. सल्फुयूरिक अम्ल
b. पिक्रिक अम्ल
c. नाइट्रिक अम्ल
d. बोरिक अम्ल

Q14. ई - वेस्ट क्या है ?

a. Environmental Waste
b. Electricity Waste
c. Easy Waste
d. Electronic Waste

Q15. किस प्रकार के फ्लिप फ्लॉप का उपयोग काउंटरो में किया जाता है?

a. पूर्ण योजक
b. SR फ्लिप फ्लॉप
c. T फ्लिप फ्लॉप
d. तुलनित्र

Q16. (16:1) मल्टीप्लेक्सर के एक डीजाइन के लिए, कितनी सेलेक्ट लाइनों की आवश्यकता होगी ?

a. 1
b. 2
c. 3
d. 4

Q17. LED एक ___________ जंक्शन डायोड है, जो सक्रिय होने पर प्रकाश उतसर्जित करता है।

a. P-n
b. N-p-n
c. P-n-p
d. N-p

Q18. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग द्रवों का आपेक्षिक घनत्त्व मापने के लिए किया जाता है?

a. मल्टीमीटर
b. गैल्वनोमीटर
c. तापमापी
d. द्रवघनत्वमापी

Q19. सामान्यत:, सोलर कंट्रोलर को बैटरी स्टोरेज स्टेशन से जोड़ने के लिए ___________ का उपयोग किया जाता है।

a. समाक्षीय केबल
b. टविस्टेड केबल
c. वेवगाइड
d. AWG केबल

Q20. ____________ में, आउटपुट सिर्फ मौजूदा इनपुट पर निर्भर करता है।

a. फिल्प-फ्लॉप
b. संयोजी परिपथ
c. एनालॉग परिपथ
d. अनुक्रमिक परिपथ

Q21. निम्नलिखित में से किसमें कैरी इनपुट मौजूदा रहता है?

a. सब्ट्रैक्टर
b. पूर्ण योजक परिपथ
c. तुलनित्र
d. अर्द्ध योजक परिपथ

Q22. LVDT का पूरा नाम क्या है ?

a. Low Voltage Differential Transducer
b. Linear Voltage Defined Transformer
c. Linear Variable Differential Transformer
d. Low Variable Defined Transducer

Q23. निम्नलिखित में से किसमें टॉगल स्थिति मौजूद होती है ?

a. SR लैच
b. D फिल्प फ्लॉप
c. क्लॉक्ड़ SR फिल्प फ्लॉप
d. JK फिल्प फ्लॉप

Q24. लॉजिक गेट के व्यवहार को समझने में मदद करने वाली तालिका को _________ के रूप में जाना जाता है।

a. मापदंड
b. मैट्रिक्स
c. सत्य सारणी
d. गेट

Q25. निम्नलिखित में से कौन-सा मूलभूत MOSFET डिवाइस का प्रकार नहीं है?

a. Enhancement P-channel MOSFET
b. Narrow P-channel MOSFET
c. Enhancement N-channel MOSFET
d. Narrow N-channel MOSFET

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q26. शुष्क सेल एक __________ है।

a. लेड एसिड बैटरी
b. जिंक-कार्बन बैटरी
c. लवणीय जल बैटरी
d. लीथियम पॉलिमर बैटरी

Q27. IC 555 टाइमर डिजाइन का उपयोग करके बनाए गए एस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर में, उपयोगिता चक्र D को __________ द्वारा व्यक्त किया जाता है।

a. Ton/(Ton+Toff)
b. (Ton+Toff)/Ton
c. Toff/ Ton
d. Ton/ Toff

Q28. किसी वोल्टेज मापने के लिए, धारा को __________ से प्रवाहित किया जाना चाहिए।

a. प्रतिरोध
b. एमीटर
c. वोल्टमीटर
d. गैल्वनोमीटर

Q29. ट्रांसफार्मर की रेटिंग किसमें की जाती है?

a. KV में
b. KVAR में
c. KW में
d. KVA में

Q30. "ट्रांसफार्मर का कुंडलन अनुपात" क्या है ?

a. प्राथमिक धारा और दवितीयक फ्लक्स का अनुपात
b. प्राथमिक फ्लक्स और दवितीयक वोल्टेज का अनुपात
c. प्राथमिक वोल्टेज और दवितीयक धारा का अनुपात
d. प्राथमिक कुंडली में फेरों की संख्या और दवितीयक कुंडली में फेरों की संख्या का अनुपात

Q31. मरकरी सेल में, एनोड के रूप में जिंक-मरकरी मिश्रण का और कैथोड के रूप में कार्बन का उपयोग किया जाता है। विद्युत इलेक्ट्रोलाइट के रूप में ________ के पेस्ट का उपयोग किया जाता है।

a. LIFE
b. H2O
c. H2SO4
d. HgO

Q32. संधारित्रों को समानान्तर क्रम में जोड़े, जाने पर प्राप्त कुल धारित, सभी संधारित्रों की धारिताओ के _________ के बराबर होती है।

a. विभाजन
b. योग
c. गुणनफल
d. अंतर

Q33. _____________ में जीनर डायोड का उपयोग वोल्टेज विनियम के लिए किया जाता है।

a. पश्च अभिनति
b. अग्र अभिनति
c. लघुपथन
d. खुलापथन

Q34. किस प्रकार के सिग्नल उत्पन्न करने के लिए मल्टीवाइब्रेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है ?

a. ज्या तरंग
b. अभिवर्धित तरंग
c. त्रिभुजीय तरंग
d. वर्गीय तरंग

Q35. निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण किसी भौतिक राशि को संसूचित करके उसे विद्युतीय सिग्नल में परिवर्तित कर सकता है ?

a. ट्रांसमीटर
b. एक्चुएटर
c. रिसीवर
d. सेंसर

Q36. वह उपकरण, जो प्राप्त प्रकाश के स्तरों को संवेदित करने में और प्राप्त होने वाले प्रकाश के अनुसार एमिटर और कलेक्टर के बीच प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा को परिवर्तित करने में समक्ष होता है, _________ कहलाता है।

a. IR LED
b. प्रतिरोध
c. फ़ोटोट्रांजिस्टर
d. पॉवर ट्रांजिस्टर

Q37. प्रंसस्करण उद्योगों में प्रयोग न किए जाने वाले ताप संवेदक की पहचान कीजिए।

a. RTD
b. थर्मिस्टर
c. तापयुग्म
d. पीजोइलेक्ट्रिक

Q38. IR LED दृश्यमान प्रकाश ________ तरंग दैर्य वाला प्रकाश उत्सर्जित करता है।

a. से लंबी
b. से छोटी
c. के सामान
d. के समांतर

Q39. 8051 माइक्रोकंट्रोलर की आंतरिक RAM का आकार ___________ होता है।

a. 128 बाइट
b. 16 बाइट
c. 64 बाइट
d. 256 बाइट

Q40. जब कोई डायोड चालन स्थिति से अवरोधन स्थिति में जा रहा होता है, तो इसमें एक आवेश संग्रहीत होता ह, जिसे इसके द्वारा पश्च धारा को अवरूध करने से पहले अनावेशित करने की आवश्यकता होती है। इस अनावेशन के लिए आवश्यक समय को क्या कहा जाता है ?

a. रिवर्स रिकवरी टाइम
b. रिवर्स कंडक्शन टाइम
c. फॉरवर्ड कंडक्शन टाइम
d. फॉरवर्ड रिकवरी टाइम

Q41. RC समय स्थिरांक को ___________ के रूप में भी जाना जाता है।

a. Ϯ
b. ϒ
c. α
d. β

Q42. डिजिटल मल्टीमीटर से _________ का मापन किया जा सकता है।

a. प्रेरकत्व
b. फ्लक्स
c. वोल्टेज
d. परिव्याप्ति

Q43. निम्नलिखित में से कौन-सा एक 4-बिट तुलनित्र आई.सी. है ?

a. IC 555
b. IC 7485
c. IC 7805
d. IC 7400

Q44. ___________एक ऐसा उपकरण है, जो विद्युत चुंबकीय विकिरण के चुम्बकीय विकिरण के उत्तेजित उत्सर्जन पर आधारित प्रकाशीय प्रवर्धन की एक प्रक्रिया के माध्यम से प्रकाश उत्सर्जित करता है।

a. प्रतिरोध
b. डायोड
c. लेजर
d. ट्रांजिस्टर

Q45. 8051में कितने 16 बिट रजिस्टर होते हैं?

a. 1
b. 8
c. 2
d. 4

Q46. _____________ प्रकाश का अभिग्रहण, संसूचन एवं नियंत्रण करने वाले विद्युत उपकरणों एवं प्रणालियों के अनुप्रयोग का विज्ञान है।

a. माइक्रइलेक्ट्रॉनिक्स
b. ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स
c. शक्ति उपकरण
d. ऊष्मागतिकी

Q47. ____________ में एक इनपुट और कई आउटपुट होते है ?

a. मल्टीप्लेक्सर
b. डिकोडर
c. पूर्ण योजक
d. डिमल्टीप्लेक्सर

Q48. ____________ का इस्तेमाल करके योजक परिपथ का उपयोग सब्ट्रैक्टर परिपथ के रूप में किया जा सकता है।

a. तुलनित्र
b. ग्रे कोड
c. 1 के / 2 के पूरक
d. बाइनरी कोडेड डेसिमल

Q49. आवृत्ति बढ़ने पर प्रेरक की प्रतिबाधा ___________।

a. घटती है
b. बढ़ती है
c. शून्य हो जाती है
d. समान हो जाती है

Q50. निम्नलिखित में से कौन-सा काउंटर सर्किट डिजाइन से संबंधित नहीं है ?

a. एर्लांग की सारणी
b. कारनाफ मैप
c. अवस्था सारणी
d. उत्तेजन सारणी

Q51. जब बैटरियों को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है, तो क्या होता है ?

a. वोल्टेज दोगुना हो जाता है, धारित रेटिंग समान रहती है।
b. वोल्टेज दोगुना हो जाता है, धारित रेटिंग दोगुनी हो जाती है।
c. वोल्टेज समान रहता है, धारिता समान रहती है।
d. धारिता दोगुनी हो जाती है, वोल्टेज रेटिंग समान रहती है।

Q52. ______________ को प्रति सेकेंड चक्करों की संख्या के रूप में परिभाषित किया जाता है |

a. आवृत्ति
b. तात्क्षणिक मान
c. वोल्टेज
d. RMS मान

Q53. एक आदर्श अर्द्ध तरंग दृष्टिकारी का नो-लोड आउटपुट वोल्टेज __________ होता है |

a. Vpeak = Vrsm/2
b. Vpeak = Vrsm/4
c. Vrsm = Vpeak/4
d. Vrsm = Vpeak/2

Q54. लेड एसिड बैटरी में __________ में डूबी हुई समतल लेड प्लेट होती हैं |

a. इलेक्ट्रोलाइट
b. पानी
c. पॉलीमर
d. फेरस सल्फेट

Q55. उस परिपथ की पहचान कीजिए, जो op-amp का अनुप्रयोग नहीं है |

a. कॉम्पैरेटर
b. मिक्सर
c. इंटीग्रेटर
d. डिफरेंशिएटर

Q56. 7805 IC में कितने टर्मिनल होते हैं |

a. 5
b. 4
c. 3
d. 2

Q57. फंक्शन जनरेटर में इंटीग्रेटर की आउटपुट तरंग ____________ होती है |

a. वर्गीय तरंग
b. अभिवर्धित तरंग
c. ज्या तरंग
d. त्रिभुजीय तरंग

Q58. LED में होने वाला प्रकाश का उत्पादन किस सिधांत पर आधारित है ?

a. उधिप्त अवशोषण
b. स्वत: उत्सर्जन
c. स्वत: अवशोषण
d. उधिप्त उत्सर्जन

Q59. डायोड का शिखर उत्क्रम वोल्टेज कितना होता है ?

a. डायोड का अग्र वोल्टेज गिरावट
b. डायोड की आंतरिक वोल्टेज गिरावट
c. वोल्टेज की वह अधिकतम मात्रा, जिसे डायोड पश्च अभिनति में सहन कर सकता है |
d. वोल्टेज की वह अधिकतम मात्रा, जिसे डायोडअग्र अभिनति में सहन कर सकता है |

Q60. ओममीटर यंत्रो की किस श्रेणी के अंतर्गत आता है ?

a. मूविंग आयरन इंस्ट्रूमेंट
b. मूविंग रजिस्टेस इंस्ट्रूमेंट
c. मूविंग कॉइल इंस्ट्रूमेंट
d. डायनमोमीटर इंस्ट्रूमेंट

Q61. विद्युत आपूर्ति की आपूर्ति के लोड में बदलाव के बावजूद आउटपुट पर स्थिर वोल्टेज या धारा को बनाए रखने की क्षमता को ______________ कहा जाता है |

a. इनपुट विनियमन
b. लोड विनियमन
c. लाइन विनियमन
d. स्रोत विनियमन

Q62. सौर पैनल ___________ के सिद्धांत के आधार पर सूर्य के प्रकाश को विद्युत में परिवर्तित करते हैं |

a. रेडियो उत्सर्जन
b. ऊष्मा चालन
c. फोटोवोल्टिक प्रभाव
d. विद्युतचुम्बकीय विकिरण

Q63. पश्च अभिनति में प्रयोग किए जाने पर, निम्नलिखित में किस डायोड का इस्तेमाल वोल्टेज रेगुलेटर के रूप में किया जा सकता है ?

a. शॉटकी डायोड
b. ज़ीनर डायोड
c. लेजर डायोड
d. वैरेक्टर डायोड

Q64. निम्नलिखित में से कौन-सा शिफ्ट रजिस्टर का अनुप्रयोग नहीं है ?

a. डाटा संग्रहण
b. समानांतर से श्रेणी
c. एनालॉग से डिजिटल
d. श्रेणी से समानांतर

Q65. किसी ट्रांसफार्मर की ओम हानियाँ क्या होती हैं ?

a. कुंडलनों से होकर प्रवाहित होने वाले फ्लक्स में परिवर्तन की वजह से उत्पन्न हानियाँ
b. कुंडलनों से होकर प्रवाहित होने वाले धारा में परिवर्तन की वजह से उत्पन्न हानियाँ
c. परिवर्ती वैद्युत क्षेत्र की वजह से होने वाली हानियाँ
d. लौह हानियाँ

Q66. शिफ्ट रजिस्टर बनाने के लिए सामान्यत: _________ का उपयोग किया जाता है |

a. फुल सब्ट्रैक्टर
b. पूर्ण योजक
c. अर्द्ध योजक
d. D फ्लिप-फ्लॉप

Q67. प्रकाश-युग्मक, विद्युतीय संकेतों या किसी परिपथ के घटकों के बीच ____________ प्रदान करता है |

a. प्रिथक्करण
b. चालन
c. उष्मीय चालन
d. निर्वात

Q68. उस घटक का चयन करें, जो निष्क्रिय SMD घटक का उधारण नहीं है |

a. सिरेमिक कैपेसिटर
b. डायोड
c. टेंटलम
d. मोती फिल्म वाले प्रतिरोध

Q69. निम्नलिखित में से कौन-सी IC, BCD से 7 सेगसेंट डिस्प्ले डीकोडर है?

a. IC 74138
b. IC 7447
c. IC 7400
d. IC 741

Q70. SMD का पूरा नाम क्या है:

a. Small Material Diameter
b. Surface Mount Device
c. Small Medium Design
d. Small Medium Device

Q71. उन बैटरीयों को क्या कहा जाता है, जिन्हें दोबारा आवेहित नहीं किया जा सकता है और सिर्फ एक बार उपयोग करने के लिए बनाया जाता है ?

a. प्राथमिक बैटरी
b. लेड एसिड बैटरी
c. अति आवेशित बैटरी
d. द्वितीयक बैटरी

Q72. IC 723 का अंतरिक V(ref) वोल्टेज ________ है |

a. 9 V
b. 7 V
c. 11 V
d. 2 V

Q73. _____________ का उपयोग करके डिजिटल लॉजिक सर्किट में से अराउंड कंडीशन उत्पन होने से रोका जा सकता है |

a. शिफ्ट रजिस्टर
b. पूर्ण योजक
c. AND गेट
d. मास्टर स्लेव JK फ्लिप फ्लॉप

Q74. निम्नलिखित में से किस डायोड में वोल्टेज बढाए जाने पर इसमें से प्रवाहित होने वाली धारा कम हो जाती है ?

a. लेज़र डायोड
b. शॉटकी डायोड
c. टनल डायोड
d. गन डायोड

Q75. किस प्रकार के सयोज परिपथ का उपयोग एकाधिक इनपुट को एकल आउटपुट में बदलने के लिए किया जाता है ?

a. डीमल्टीप्लेक्सर
b. काउंटर
c. डीकोडर
d. मल्टीप्लेक्सर

 

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

Answer:
1. (b), 2. (b), 3. (a), 4. (b), 5. (d), 6. (c), 7. (d), 8. (a), 9. (b), 10. (d)
11. (a), 12. (c), 13. (a), 14. (d), 15. (c), 16. (d), 17. (a), 18. (d), 19. (d), 20. (b)
21.(b), 22. (c), 23. (d), 24. (c), 25. (b), 26. (b), 27. (a), 28. (a), 29. (d), 30. (d)
31. (d), 32. (b), 33. (a), 34. (d), 35. (d), 36. (c), 37. (d), 38. (a), 39. (a), 40. (a)
41. (a), 42. (b), 43. (b), 44. (c), 45. (c), 46. (b), 47.(d), 48. (c), 49. (b), 50. (a)
51. (a), 52. (a), 53. (d), 54. (a), 55. (b), 56. (c), 57. (d), 58. (b), 59. (c), 60. (c)
61. (b), 62. (c), 63. (b), 64. (c), 65. (b), 66. (d), 67. (a), 68. (b), 69. (b), 70. (b)
71. (a), 72. (b), 73. (d), 74. (c), 75. (d)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in