IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

: Disclaimer :
RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board or Indian Railways. 
For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

user5's blog

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य ज्ञान SET-5


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य ज्ञान SET-5


46. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) इंग्लैण्ड

47. विश्व जनसंख्या दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(a) 11 जुलाई
(b) 31 मई
(c) 4 अक्टूबर
(d) 10 दिसम्बर

48. सुनील छेत्री का सम्बन्ध किस खेल से है?

(a) फुटबॉल
(b) शतरंज
(c) बिलियड्र्स
(d) स्कूनर

49. किस पूर्व बैडमिण्टन खिलाड़ी को भारतीय बैडमिण्टन संघ ने लाइफटाइम अचीवमेण्ट अवार्ड प्रदान किया है?

(a) प्रकाश पादुकोण
(b) पुलेला गोपीचन्द
(c) एस श्रीकांत
(d) कमलेश कुमार

50. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के वर्तमान महासचिव किस देश के हैं?

(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) पुर्तगाल
(d) इटली

51. किस रचनाकार को मगही भाषा के लिए साहित्य अकादमी भाषा सम्मान दिया गया है?

(a) शेष आनन्द मधुकर
(b) केवल अमित ओझा
(c) रामानन्द द्विवेदी
(d) जयशंकर ठाकुर

52. किसी भारतीय राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?

(a) सुचेता कृपलानी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) विजय लक्ष्मी पण्डित
(d) एनी बेसेण्ट

53. भारत में यह कौन प्रमाणित करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है?

(a) राष्ट्रपति
(b) वित्त आयोग का अध्यक्ष
(c) प्रधानमन्त्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष

54. हर्ष के दरबारी कवि बाणभट्ट की कृतियों में कौन उनसे सम्बद्ध है?

(a) वृहत कथामंजरी
(b) कादम्बरी
(c) उत्तर रामचरित
(d) मालविकाग्निमित्रम

55. भारत का पहला सवाक् चलचित्र कौन-सा था?

(a) आलम आरा
(b) किस्मत
(c) नूरजहाँ
(d) वंâगन

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

56. पौधों का मुख्य प्रकाश-संश्लेषी अंग कौन-सा है?

(a) स्तम्भ
(b) पुष्प
(c) पत्ती
(d) मूल

57. अनुवांशिकता के सिद्धान्त के जन्मदाता कौन है?

(a) चाल्र्स डर्विन
(b) रसेल वैलेस
(c) ग्रेगर मैण्डल
(d) लैमार्वâ

58. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1 अप्रैल, 1935
(b) 1 जनवरी, 1949
(c) 1 जनवरी, 1950
(d) 29 जनवरी, 1947

59. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन-सा है?

(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) बैंक ऑफ इण्डिया
(d) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

60. औद्योगिक क्रान्ति कहाँ आरम्भ हुई थी?

(a) इंग्लैण्ड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) रूस

61. किस राज्य को ‘भारत का अन्न भण्डार’ कहा जाता है?

(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश

62. प्रथम पंचवर्षीय योजना में अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र पर बल दिया गया?

(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) शिक्षा
(d) परिवहन

63. नीति आयोग का प्रमुख (अध्यक्ष) कौन होता है?

(a) प्रधानमन्त्री
(b) वित्त मन्त्री
(c) योजना मन्त्री
(d) सचिव, वित्त मन्त्रालय

64. राज्यपाल नियुक्त होने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए?

(a) 25 वर्ष
(b) 30 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 40 वर्ष

65. राज्य का मुख्यमन्त्री किसके प्रति उत्तरदायी होता है?

(a) राज्यपाल
(b) प्रधानमन्त्री
(c) राज्यसभा
(d) विधानसभा

66. जैविक कृषि विश्व कुम्भ 2017 के बारे में क्या सही नहीं है?

(a) इस आयोजन में 110 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
(b) ‘जैविक खाद’ से कृषि को बढ़ावा देने पर विवचार-विर्मश इसका मुख्य उद्देश्य था।
(c) इस समारोह का आयोजन मोतिहारी (बिहार) में किया गया।
(d) ‘आईफोम’ तथा ओएफआई’ ने संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया।

67. ‘शी-बॉक्श’ क्या है?

(a) दूरसंचार विभाग से जुड़ी शिकायतों का मोबाइल ऐप्प
(b) कार्यकारी महिलाओं के लिए यौन उत्पीड़न के लिए शिकायत की ऑनलाइन प्रक्रिया
(c) महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
(d) सड़क निर्माण से जुड़ी शिकायत प्रबन्धन प्रणाली

68. ‘ग्राहक सड़क कोयला वितरण’ क्या है?

(a) एक मोबाइल ऐप्प
(b) चल वितरण वाहन
(c) कोयला निविद्रा प्रणाली
(d) कार्बन उत्सजर्न को रोकने की प्रक्रिया

69. भारत तथा विश्व बैंक के बीच किस राज्य की उच्च शिक्षा कार्यक्रम के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए है?

(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) छत्तीसगढ़
(d) झारखण्ड

70. ‘विश्व्व खाद्य भारत 2017’ के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

1. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 3 नवम्बर, 2017 को इसका उद्घाटन किया।
2. इस आयोजन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
3. सम्मेलन के दौरान ‘निवेश बन्धु’ पोर्टल लॉन्च किया गया।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) ये सभी

71. ‘नागरिक उड्डयन नियम’ ड्राफ्ट अधिनियम का सम्बन्ध है?

(a) ड्रोन के व्यवहार पर नियम से
(b) ड्रोन संचालन से
(c) यात्रियों को नए सरचार्ज देने से
(d) हवाई पट्टियों के रख-रखाव से

72. 21वें विश्व मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?

(a) नई दिल्ली (भारत)
(b) कोल्मबो (श्रीलंका)
(c) बॉन (जर्मनी)
(d) रोम (इटली)

73. ‘आई-भारत 2017’ का सम्र्बन्ध किस क्षेत्र से है?

(a) नक्सलवाद नियन्त्रण अभियान
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने से
(c) ग्राम पंचायत से सशक्तिकरण से
(d) दूर संचार कम्पनियों के लिए नियमन

74. केन्द्र सरकार द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों में ‘स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट’ के लिए किस राज्य के किस शहर का चयन नहीं किया गया है?

(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश

75. ‘साथी’ अभियान का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?

(a) ऊर्जा
(b) सड़क परिवहन
(c) महिला सशक्तिकरण
(d) स्वास्थ्य सीमा

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

46. (b) 47. (a) 48. (a) 49. (a) 50. (c) 51. (a) 52. (b) 53. (d) 54. (b) 55. (a) 56. (c) 57. (c) 58. (a) 59. (b) 60. (a) 61. (b) 62. (a) 63. (a) 64. (c) 65. (d) 66. (c) 67. (b) 68. (a) 69. (b) 70. (d) 71. (b) 72. (a) 73. (b) 74. (c) 75. (a)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य विज्ञान SET-5


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य विज्ञान SET-5


31. एक दिन में किसी सामान्य व्यक्ति के वृक्कों में से होकर कितना लीटर रुधिर गुजरता है?

(a) 1.7 ली
(b) 17 ली
(c) 170 ली
(d) 1700 ली

32. निम्नलिखित में से किस एक की कमी से दंत-क्षरण होता है?

(a) लौह
(b) ताम्र
(c) फ्लोरीन
(d) जस्ता (जिंक)

33. सभी एन्जाइम

(a) एल्केलॉयड हैं
(b) प्रोटीन हैं
(c) कार्बोहाइड्रेज हैं
(d) लिपिड हैं

34. निम्नलिखित विटामिनों में से किसकी हीनता से मूत्र में बढ़ी हुई वैâल्शियम आयन हानि होती है?

(a) विटामिन-A
(b) विटामिन- Bs
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन-D

35. लार ग्रान्थियों के द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा एन्जाइम उत्पादित करता है?

(a) पेप्सिन
(b) टायलिन
(c) रैनिन
(d) ट्रिप्सिन

36. निम्नलिखित में से किस एक सर्प का भोज्य मुख रूप से अन्य सर्प है?

(a) करैत
(b) रसल पृदाकु
(c) रैटल सर्प
(d) नागराज

37. निम्नलिखित में से किस प्रकार का जीवन में वह घटना पाई जाती है, जिसमें मादा मैथुनोपरान्त नर को मार देती है?

(a) व्याध्रपतंग (ड्रैगन फ्लाई)
(b) मधुमक्खी
(c) मकड़ी
(d) गर्त पृताकु (पिट वाइपर)

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोशिकांग, कोशिकीय श्वसन के लिए उत्तरदायी है?

(a) अन्त:प्रद्रव्यी जालिका
(b) गॉल्जीकाय
(c) लयनकाय (लाइसोसोम)
(d) माइटोकॉड्रिया

39. रोगाणुरोधी विलयन बनाने में निम्नलिखित में से किस एक का उपयोग होता है?

(a) पोटैशियम नाइट्रेट
(b) आयोडीन
(c) आयोडीन क्लोराइड
(d) पोटैशियम क्लोराइड

40. निम्नलिखित दशाओं में से किस एक में रासायनिक अभिक्रिया नहीं होती है?

(a) खाने का नामक वायु में संपर्क में आता है।
(b) कोयला वायु में जलता है।
(c) सोडियम को जल में डाला जाता है।
(d) लोहे के आद्र्र वायु में रखा जाता है।

41. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे अधिक मृदु है?

(a) सोडियम
(b) एल्युमीनियम
(c) आयरन
(d) लीथियम

42. लोहे को संक्षारित होने से बचाने के लिए जस्ता (जिंक) का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि जस्ता

(a) लोहे की तुलना में अधिक धन विद्युती है।
(b) लोहे से सस्ता है।
(c) नीलाभ सफ़ेद धातु है।
(d) उष्मा और विद्युत को एक अच्छा चालक है।

43. मेरी क्यूरी ने दो भिन्न नोबेल पुरस्कार कौन-सी श्रेणियों में प्राप्त किए?

(a) भौतिकी और रसायनशास्त्र
(b) रसायनशास्त्र और चिकित्साशास्त्र
(c) भौतिकी और चिकित्साशस्त्र
(d) रसायनशास्त्र और शान्ति

44. यान्त्रिक ऊर्जा की एघ् इकाई क्या है?

(a) जूल
(b) वाट
(c) न्यूटन-सेकण्ड
(d) जूल-सेकण्ड

45. विकृति विज्ञानी प्रयोगशालाओं में प्रयुक्त सूक्ष्मदर्शी केसा प्रतिबिम्ब बनाता है?

(a) आर्विधत, आभासी, सीधा (ऊध्र्वशीर्षी) प्रतिबिम्ब
(b) ह्रासमान, वास्तविक और सीधो प्रतिबिम्ब
(c) आर्विधत, आभासी और प्रतिलोमित प्रतिबिम्ब
(d) ह्रासमान, आभासी और सीधा प्रतिबिम्ब

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

31. (c) 32. (c) 33. (b) 34. (d) 35. (b) 36. (d) 37. (b) 38. (d) 39. (b) 40. (a) 41. (a) 42. (a) 43. (a) 44. (a) 45. (b)

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा सामान्य ज्ञान Set-3 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा सामान्य ज्ञान Set-3 (Hindi)


71 . दस राजाओं का यद किस नदी के किनारे हआ?

(a) परुपणी
(b) बितस्तता
(C) गगा
(d) सिंध

72, सोमपरी विश्वविद्यालय की स्थापना किसने

(a) रामपाल
(b) गोपाल
(c) धर्मपाल
(d) इनमें से कोई नहीं

73. रामपाल ने किस विश्वविद्यालय की स्थापना की ?

(a) सोमपुरी
(b) वल्लभी
(c) जगदल
(d) इनमें से कोई नहीं

74. गौतम बद की मां महामाया किस वंश से

(a) लिच्छवि
(b) कोलिय
(c) सोलंकी
(d) शाक्य

75. वल्लभी विश्वविद्यालय का विकास किसने कराया?

(a) भट्टारक
(b) गोपाल
(c) कुमारगुप्त
(d) धर्मपाल

76. नटराज की कांस्य मर्ति किस वंश से संबंधित है?

(a) चोल
(b) चेर
(c) पांडथ
(d) राष्टट

77 अमोघवर्ष किस वंश से संबंधित था?

(a) राष्टकट
(b) चोल
(c) चेर
(d) पांडेय

78 , ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ प्रथम किसके समकालीन थीं?

(a) अकवर
(b) जहगीर
(C) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

79, 'गलामगिरी" नामक पस्तक किसने लिखी थी ?

(a) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(b) आचार्य विनोबा भावे
(c) ज्योतिबा फले
(d) दादू दयाल

80. रवीन्द्रनाथ टैगोर को नाईटाइड की उपाधि किस वर्ष दी गयी।

(a) 1910
(b) 1915
(e) 1020
(d) 1925

81. स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्टीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

(a) महात्मा गाँधी
(b) के.वी. कुलानी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।

82, भारतीय पुरातत्व विभाग को स्थायी संस्था कव बनाया गया है।

(a) 1902
(b) 1861
(c) 1906
(d) 1910

83. सुभाष चन्द्र बोस ने अंतरिम सरकार की स्थापना कश की थी ?

(a) 1941
(b) 1942
(c) 1943
(d) 1945

84. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन की शुरुआत नमक कानन को तोड़ने से हर्ष

(a) असहयोग आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) होम रूल आन्दोलन

85. किस समाजवादी नेता ने जेल से भाग कर भारत छोड़ो आन्दोलन में हिस्सा लिया था।

(a) राम मनोहर लोहिया
(b) मीन पानी
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) अध्युत पटवर्धन

86. बक्सर की लड़ाई के बाद बंगाल के नवाब की गद्दी पर किसे बिठाया गया?

(a) सिराजुद्दौला
(b) मीर कासिम
(c) मीर जफर
(d) नजीमुहीन अली खान

87. स्वदेश वाधव की स्थापना किसने की थी ?

(a) अश्विनी कुमार दत्ता
(b) बाघ जतिन
(c) भारतभूषण मित्र
(d) नरेन्द्रनाथ भट्टाचार्य

88. 1857 की क्रान्ति के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लाई कैनिंग
(b) लार्ड एल्गिन
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड एलेनबोरो

89. भारत के राष्ट्रपति बनने के लिए न्यनतम आय है

(a) 28
(b) 30
(c) 35
(d) 40

90, हर पांच साल में राज्य के वित्तीय सम्बन्धों के लिए क्या नियक्त किया जाता है?

(a) वित्त आयोग
(b) अन्तर्राज्यीय आयोग
(c) राष्ट्रीय आयोग
(d) केंद्रीय आयोग

91. बिना ऑक्सीजन आपूर्ति के माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

(a) टेरेंस बेनन
(b) डेकन चेस्सेल
(c) राईनल्ड मेसनेर
(d) जीन इल्ले

92. भारत भूमध्य रेखा के उत्तर में किस अक्षांश के बीच में स्थित है?

(a) 8°4 से 37°6
(b) 7°4 से 3°6
(c) 8°7 से 36°6
(d) 4° से 46°6

93. काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?

(a) भूटान
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) चीन

94. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(a) खासी और मिजो पहाड़ियां पटकोई श्रेणी का हिस्सा हैं।
(b) फांगपुई मिजो हिल का सबसे ऊचा स्थान
(c) खासी पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में लुशाई पहाड़ियां कहा जाता है।
(d) उपरोक्त सभी कथन सही हैं

95. निम्नलिखित में से भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(a) ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा
(c) यमना
(d) गोदावरी

96. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती ?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) असम

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

97. मालवा पठार किस राज्य का हिस्सा नहीं है?

(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट
(d) मध्य प्रदेश

98. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(a) सुंदरबन डेल्टा में विश्व का सबसे बड़ा
(b) भारत विश्व का सबसे बड़ा माइका
(c) ईस्टर आइलैंड एक मात्र ऐसा क्षेत्र है। जो पृथ्वी पर भारत की टीक विपरीत दिशा में स्थित है।
(d) भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील गजरात में स्थित है

99. निम्नलिखित में से कौन सा SARFAESI अधिनियम के प्रावधान हैं जो बैंकों को अपनी गैरनिष्पादित संपत्तियों को कम करने में सक्षम बनाता है ।

1. सुरक्षित लेनदार बैंक वित्तीय संस्थान) द्वारा सुरक्षा व्याज का प्रवर्तन।
2. संपत्ति पुनर्निमाण क पनी को गैरनिष्पादित संपत्तियों का स्थानांतरण.जो तब उन सम्पतियों का निपटान करेगा और आय का एहसास करेगा।
3. परिसंपत्तियों के सुरक्षा के लिए काननी ढांचा प्रदान करना।
4. भारत के क्रेडिट सूचना ब्यूरो (CIBIL) के तहत ग्राहकों के विश्वसनीयता बैंक रिकॉर्ड बनाने में बैंकों की सहायता

(a) 1,2
(b) 2,3
(c) 1, 2, 3
(d) 2, 3, 4

100. भारत में नोट छपाई की जगह निम्नलिखित में कहां हैं?

1. नासिक
5. देवास

(a) 1, , 3, 4
(b) 1, 2, , 6
(c) 2, 3, 4, 5
(d) 1, 2, 3, 4. 5

101. 'व्यवहार्यता गैप फंडिंग योजना (VGF) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?

(a) VGF के तहतकेंद्र सरकार सार्वजनिक निजी साझेदारी मोड़ में लागू होने वाली परियोजना की पंजीगत लागत का 20 % तक मिलती है।
(b) इस योजना को वित्त मंत्रलय द्वारा प्रशासित किया जाता है। ।
(c) VGF के लिए पात्र क्षेत्र वनियादी ढांचे. स्वास्थ्य और शिक्षा हैं।
(d) VGF एक बल गुणक है, जिससे सरकार अपने संसाधनों को अधिक प्रभावी ढंग से लाभ पहुंचाने में सक्षम बनाता है।

102. उचित वस्तुओं पर लोगों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार को एक आवश्यक वस्तु के रूपमें एक वस्तु घोषित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं अधिनियम 1955 EC अधिनियम) के तहत शक्तियां प्राप्त हैं। इस अधिनियम के अंतर्गत कीन से माल आते हैं?

1. कागज
2. हक वार्न
3. उर्वरक
4. पेट्रोलियम और पेट्रोलियम उत्पाद
5. रुई और जूट के बीज

इनमें कौन सा विकल्प सही है?

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2, 4 और 5
(c) 2, 3, 4 और 5
(d) 1. 3, 4 और 5

103. सार्वजनिक वितरण प्रणाली PDS) का मतलब आवर्ती आधार पर उचित मूल्य दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण करना है। PDS में मिलने वाली वस्तएँ हैं-

1. चावल
2.गेंहू
3. दाल
4.चीनी
5.केरोसिन

इनमें से सही विकल्प चनिए-

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, , 3, 5
(c) 2, 3, 4, 5
(d) 1, 2, 3, 4, 5

104. लेंस की शक्ति का मात्रक होता है-

(a) डायोप्टर
(b) कैंडिला
(c) मोल
(d) केल्विन

105. लेजर प्रिंटर में किस तरह के लेजर का प्रयोग किया जाता है?

(a) अर्धचालक लेजर
(b) एक्ससमेर लेजर
(c) डाई लेजर
(d) गैस लेजर

106. आइंस्टीन को नोबेल पुरस्कार पथ प्रेकिंग अनुसंधान और किसके निगमन के लिए

(a) आपेक्षिकता का सिद्धांत
(b) फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव के नियम
(c) तरंग दूत सिद्धांत के नियम
(d) इनमें से कोई नहीं।

107. मैलाथियान क्या है?

(a) रंजक
(b) कीटनाशक
(c) विटामिन
(d) कार्बोहाइड्रेट

108 . शुद्ध चीनी में कौन सा तत्व उपस्थित नहीं

(a) कार्बन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइटोजन
(d) ऑक्सीजन

109. निम्नलिखित निहित गैसों में से कौन सी बिना हवादार भवनों में जमा हो सकती है?

(a) हीलियम
(b) नियोन
(c) आर्गन
(d) रेडोन

110. निम्नलिखित कथनों पर विचार और कर नीचे दिए गए सही कोड का चयन करें

1. समकालीन वालों का झड़ना पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित कर सकता है लेकिन स्थायी गंजापन ज्यादातर परुपों में देखा जाता है।
2. स्थायी गंजापन का जीन वाई गुणसूत्र (Y chromosome) में मौजद है।

(a) 1 और 2 सही हैं
(b) 1 और 2 गलत हैं
(c) केवल 1 सही है
(d) केबल 2 सही है

111. ऐसे तथ्य जो आप गणितीय चिन्ह अनन्त (∞) के बारे में नहीं जानते हैं नीचे दिए गए सही कोड का चयन करें

1. केला में अपेक्षाकृत अधिक कैलोरी होती है लेकिन विटामिनखनिज कम मात्र में होता हैं और वह एक र्जादायक फल भी है।
2. आम विटामिन बी का एक समृद्ध स्रोत है
3. कच्चे फल विटामिन सी का स्रोत होते है

कोड

(a) केवल 1 और 2 सही हैं।
(b) केवल 1 और 3 सही हैं
(c) केवल 2 और 3 सही हैं
(d) सभी 1.2 और 3 सही हैं

112. एक कीटनाशक स्प्रे में जो रासायनिक मच्छरों तिलचट्टे और मक्खियों से छुटकारा दिलाता है, इसमें कौन सा रसायन पाया जाता है?

(a) पेमधिन
(b) पीप्रॉक्सर
(c) डायजिनॉन
(d) ऊपर के सभी

113, निम्नलिखित में से कौन सा एक सुरक्षात्मक खाद्य पदार्थ के रूप में जाना जाता है?

(a) प्रोटीन
(b) विटामिन
(c) मिनरल साल्ट
(d) कार्बोहाइड्रेट्स

114. तोमर राजपूतों द्वारा बनवाया गया किला राज पिथौरा कहा है?

(a) ग्वालियर
(b) आगरा
(c) नई दिल्ली
(d) अगरतल्ला

116. चिश्ती सिलसिला एक सूफी सिलसिला है, जो चिश्त कस्बे से शरू हआ है। चिश्त कस्वा कहाँ स्थित है?

(a) अफगानिस्तान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) उज्बेकिस्तान
(d) सऊदी अरब

116. द्वितीय बुद्धकिसे कहा जाता है?

(a) पद्मसंभव
(b) मैत्रेय
(c) अबलोकितेश्वर
(d) अश्वघोष

117 . नाथपा झाकरी बांध हिमांचल प्रदेश में किस नदी पर है ?

(a) सतलज नदी
(b) ब्यास नदी
(c) रावी नदी
(d) टोंस नदी

118. अखिल भारतीय रेडियो (AIR) और नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) ने हाल ही में पूरे देश में विभिन्न अवसरों पर पाए गए सांस्कृतिक विरासत और लोकगीतों को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।NBT का मख्यालय कहाँ

(a) दिल्ली
(b) पुणे
(c) कोलकाता
(d) भोपाल

119. भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रत्यक्ष विक्री के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर किस बैंक पर 589 करोड़ का जर्माना लगाया है?

(a) ICICI बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक

120. नीति आयोग ने किस जिले को भारत का सबसे पिछडा जिला घोषित किया है?

(a) मेवात
(b) एटा
(c) भदोही
(d) बीकानेर

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key : 76. (a) 77. (a) 78. (a) 79. (c) 80. (b) 81. (b) 82. (c) 83. (c) 84. (b) 85. (a) 86. (c) 87. (a) 88. (a) 89. (c) 90. (a) 91. (c) 92. (a) 93. (b) 94. (c) 95. (b) 96. (d) 97. (c) 98. (d) 99. (c) 100. (b) 101. (c) 102. (c) 103. (b) 104. (a) 105. (a) 106. (b) 107. (b) 108. (c) 109. (d) 110. (c) 111. (b) 112. (d) 113. (b) 114. (c) 115. (a) 116. (a) 117. (a) 118. (a) 119. (a) 120. (a)

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा अंकगणित Set-3 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा अंकगणित Set-3 (Hindi)


36. एक कोण का मान इसके सम्पूरक कोण के मान से दोगुना है। इस कोण की माप है

(a) 120°
(b) 60°
(c) 100°
(d) 90°

37 . यदि लागत मूल्य, बिक्री मूल्य का 95% हो, तो उसके आधार पर लाभ का प्रतिशत कितना होगा ?

(a) 4
(b) 4.75
(c) 5
(d) 5.26

38.

(a) 105°, 130°
(b) 110°, 125°
(c) 100°, 135°
(d) 140°, 125°

39. किसी स्वूâल के 10 शिक्षकों में से, एक शिक्षक रिटायर हो जाता है और उसके स्थान पर 25 वर्ष की आयु का एक नया शिक्षक नियुक्त हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप, शिक्षकों की औसत आयु ३ वर्ष कम हो जाती है। रिटायर होने वाले शिक्षक की आयु है

(a) 50 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 58 वर्ष
(d) 60 वर्ष

40. एक 2 अंकीय संख्या का इसके अंकों के योग से अनुपात 7: 1 है। यदि दहाई का अंक इकाई के अंक से १ अधिक हो, तो वह संख्या होगा

(a) 65
(b) 43
(c) 32
(d) 21

41.

42. एक विशेष प्रकार के उर्वरक में दो रसायन A तथा B, 2: 5 के अनुपात में मिलाए गए हैं। यदि ऐसे 21 किग्रा उर्वरक में रसायन A की मात्रा 3 किग्रा और मिला दी जाए, तो नये उर्वरक में रसायनों A तथा B का अनुपात होगा

(a) 1 : 1
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 4 : 5

43. किसी मिश्रधातु में जस्ता तथा ताँबा 1 : 2 के अनुपात में हैं। एक दूसरी मिश्रधातु में ये अवयव 2 : 3 के अनुपात में हैं। यदि इन दोनों मिश्रधातुओं को मिलाकर एक नई मिश्रधातु बनाई जाए, जिसमें ये दोनों अवयव 5 : 8 के अनुपात में हों, तो नई मिश्रधातु में दोनों मिश्रधातुएँ किस अनुपात में मिलाई जाएंगी ?

(a) 3 : 10
(b) 3 : 7
(c) 10 : 3
(d) 7 : 3

44.

45. दो भाइयों की वर्तमान आयु का अनुपात 1 : 2 है तथा 5 वर्ष पहले यह अनुपात 1 : 3 था। 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का क्या अनुपात होगा?

(a) 1 : 4
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 5 : 6

46. यदि n कोई भी 1 से बड़ी प्राकृतिक संख्या हो, तो n2 (n2 – 1) नीचे दी गयी संख्याओं में से किस संख्या से सदैव विभाजित होगी?

(a) 16
(b) 12
(c) 10
(d) 8

47. यदि m तथा n(n >1) ऐसी पूर्ण संख्याएँ हैं कि m2 = 121 तो (m – 1)n+1 का मान होगा

(a) 1
(b) 10
(c) 121
(d) 1000

48.

निम्न के निकटतम है

(a) 0.002
(b) 0.02
(c) 0.2
(d) 2

49.

(a) 1
(b) 0.1
(c) 0.01
(d) 10

50.

51. होते है

(a) 125
(b) 150
(c) 250
(d) 350

52.

 

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

53. 100 से कम किसी धनात्मक संख्या का वर्गमूल जिन संख्याओं के बीच होगा, हैं

(a) 0 और 10
(b) और –10
(c) -10 और 10
(d) –100 और 100

54.

(a) 1
(b) 2
(c) 1/2
(d) 1/16

55. (0.01024)1/5 का मान है

(a) 4.0
(b) 0.04
(c) 0.4
(d) 0.00004

56. मान लीजिए 6 अंकों की ऐसी न्यूनतम संख्या है जिसे 4, 6 10, 15 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में शेष 2 आता है, N में अंकों का योग है।

(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 6

57, 28 और 42 के ल.स. और म.स. किस अनुपात में हैं ?

(a) 6 : 1
(b) 2 : 3
(c) 3 : 2
(d) 7 : 2

58. यदि 24 कैरेट सोने को सौ प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता हो, तो 22 कैरेट सोने में शुद्ध सोने की प्रतिशतता कितनी होगी?

59. जब अशोक को 45॰ माप वाले कोण को रचना करने को कहा गया, तो उसने 45°27 माप वाले कोण की रचना कर दीं इस रचना में उसके द्वारा की गयी त्रुटि का प्रतिशत है।

(a) 0.5
(b) 1.0
(c) 1.5
(d) 2.0

60 . यदि कोई व्यक्ति अपनी हानि को विक्रय मूल्य का 20% अनुमानित करता है, तो उसकी हानि प्रतिशत है।

(a) 20%
(b) 25%
(c) 40/3%
(d) 50/3%

61. A किसी कार्य को 9 दिन, B 10 दिन तथा C 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। B तथा C ने मिलकर कार्य करना आरम्भ कियाकिन्तु दो दिन के पश्चात् कार्य छोड़ दिया। शेष कार्य को पूरा करने में A कितना समय लेगा ?

(a) 6 दिन
(b) 8 दिन
(c) 9 दिन
(d) 5 दिन

62. एक टैंक में तीन पाइप लगे हैं। पहला पाइप 1 घण्टे में टैंक का 1/2 भाग भर सकता है तथा दूसरा पाइप 1 घंटे में टैंक का 1/3 भाग भर सकता है। तीसरा पाइप भरे हुए ट्रैक को खाली करने के लिए लगाया गया है। तीनों पाइप एक साथ खोलने पर 1 घण्टे में टैंक का 7/12 भाग भर गयातीसरा पाइप पूरे भरे टैंक को कितने समय में खाली करेगा ?

(a) 3 घण्टे
(b) 4 घण्टे
(c)5 घण्टे
(d) 6 घण्टे

63. A किसी कार्य को 20 दिन तथा B 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। A द्वारा आरम्भ करके वे बारी-बारी से एक-एक दिन कार्य करते हैं। किस दिन कार्य पूरा होगा?

(a) 24वें दिन
(b) 25वें दिन
(C) 26वें दिन
(d) 27वें दिन

64. एक ठेकेदार 360 मी लम्बी सड़क को 120 दिन में बनाने का ठेका लेता है तथा 30 आदमी काम पर लगा देता है। 60 दिन के पश्चात् वह देखता है कि केवल 120 मी लम्बी सड़क बन पाई है। काम को समय पर पूरा करने के लिए उसे कितने और आदमी काम पर लगाने होंगे?

(a) 20
(b) 30
(c) 15
(d) 45

65. एक रेलगाड़ी एक खंभे को 15 सेकण्ड में पार करती है। यदि रेलगाड़ी की चाल 36किमीघण्टा है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई होगी

(a) 200 मी
(b) 175 मी
(c) 150 मी
(d) 120 मी

66. एक पिता की आयु का उसके पुत्र की . आयु से अनुपात 4:1 है। उनकी आयु का गुणनफल 196 है। 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात होगा

(a) 3:1
(b) 10:3
(c) 11:4
(d) 14:5

67. एक वस्तु के निर्माण की कीमतउसमें उपयोग में आने वाली सामग्री, श्रम तथा अतिरिक्त व्यय की लागतजो 3 : 4:1 के अनुपात में लगती है, पर निर्भर करती है। यदि सामग्री पर लागत व्यय 67.50 रु, , तो वस्तु की कीमत कितनी होगी?

(a) रु 180
(b) रु 122.50
(c) रु 380
(d) रु 540

68. 6 कलम तथा 14 अभ्यास-पुस्तिकाओं का मूल्य रु 162 है। ५ कलम तथा 8 अभ्यास-पुस्तिकाओं का मूल्य रु 102 है। एक कलम के मूल्य का एक अभ्यास-पुस्तिका के मूल्य से अनुपात है

(a) 10 : 3
(b) 2 : 3
(c) 3 : 2
(d) 5 : 6

69. साधारण ब्याज की किसी दर से रु 1,200 के 3 वर्ष तथा रु 800 के 4 वर्ष के ब्याजों का अन्तर रु 20 है। ब्याज की वार्षिक प्रतिशत दर है

(a) 2.5
(b) 5
(c) 10
(d) 8

70. दो विद्यालयों A तथा B में विद्यार्थियों की कुल संख्या 990 है। यदि विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या में 5% की कमी तथा विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या में 14% की वृद्धि हो जाए, तो दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या समान हो जाएगी। विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या का विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात है

(a) 115 : 83
(b) 56 : 43
(c) 5 : 4
(d) 6 : 5

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key :

36. (a) 37. (c) 38. (b) 39. (b) 40. (d) 41. (c) 42. (c) 43. (a) 44. (b) 45. (c) 46. (b) 47. (d) 48. (c) 49. (a) 50. (c) 51. (c) 52. (b) 53. (c) 54. (a) 55. (c) 56. (b) 57. (a) 58. (b) 59. (b) 60. (d) 61. (a) 62. (b) 63. (d) 64. (b) 65. (c) 66. (c) 67. (a) 68. (b) 69. (b) 70. (d)

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा तर्कशक्ति Set-3 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा तर्कशक्ति Set-3 (Hindi)


निर्देश (1-3) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का कौन-सा एक समूह दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रम से रखने पर उसे पूरा कर देगा?

1. A_V_AN_ZA_A

(a) AVAZ
(b) VA
(c) AVA
(d) :VAz

2. b_ccacca_ba_bbc bca

(a) baabe
(b) abaaa
(c) acbca
(d) bacab

3. abbbccabab_

(a) cacac
(b) cbabc
(c) becab
(d) cacab

निर्देश (4-7) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक दो पद लुप्त हैं। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।

4. Y X Z XW Y W V X V ?

(a) V U
(b) w U
(c) U w
(d) V w

5. B IO K A

(a) T
(b) R
(c) V
(d) P

6. B E ? Q:

(a) K
(b) C
(c) J
(d) I

7. 4, 8, 11, 22, 25, ?

(a) 26
(b) 50
(c) 28
(d) 53

निर्देश (8-16) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरशब्द संख्या को चुनिए।

8. CUA: HYCC:: NNJO: ?

(a) TURS
(b) SRMC
(c) TRMP
(d) SSNR

9. UTS: EDC:: WVU: ?

(a) GFE
(b) XYM
(c) SJM
(d) RST

10. 2 : 3 : : 23 : ?

(a) 25
(b) 28
(c) 46
(d) 29

11. 2 : 12 : : 8 : ?

(a) 18
(b) 128
(c) 396
(d) 576

12. गोपनशील : खुला : : अपमानजक : ?

(a) गुप्त
(b) स्पष्टवादी
(c) परिणाम
(d) अग्रवर्ती

13. ऑक्सीजन : श्वास : : ?

(a) कलम : स्याही
(b) रोग : जन्म
(c) बिस्तर : विश्राम
(d) ग्लूकोज : बल

14. थर्मामीटर : ऊष्मा : : बैरोमीटर : ?

(a) ताप
(b) दाब
(c) नमी (आद्र्रता)
(d) ऊँचाई (तुंगता)

15. पुस्तक : ग्रन्थालय : : ?

(a) मछली : नदी
(b) हवाई जहाज : आकाश
(c) गुलदस्ता : पूâल
(d) जहाज : बेड़ा

16. CDF : GHJ : : ?

(a) ABD : PQR
(b) KLN : OPR
(c) PQR : STU
(d) EFT : MNO

निर्देश (17-25) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर/शब्द/संख्या युग्म चुनिए।

17.

(a) स्टील
(b) सिल्वर
(c) कॉपर
(d) सोना

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

18.

(a) प्रत्यायुक्त
(b) व्यक्ति
(c) उपायुक्त
(d) प्रतिनिधि

19.

(a) 4512
(b) 3621
(c) 1722
(d) 1109

20.

(a) SORE
(b) SOTLU
(c) NORGAE
(d) MEJNIAS

21.

(a) निर्भीक
(b) वीर
(c) ओजस्वी
(d) अल्पभाषी

22.

(a) मिठाई
(b) आइसक्रीम
(c) चॉकलेट
(d) कोका-कोला

23.

(a) 1243
(b) 7516
(c) 4514
(d) 9425

24.

(a) 121–134
(b) 691–61516
(c) 136–1410
(d) 312–316

25.

(a) 143
(b) 165
(c) 183
(d) 289

26. Ùeefo 324 + 289 = 35 441 + 484 = 43 625 + 400 = 45 lees 256 + 729 = ?

(a) 35
(b) 34
(c) 33
(d) 43

27. सीमा सुधीर की बहु है और रमेश की भाभी। मोहन सुधीर का पुत्र है और रमेश का अकेला भाई। सीमा और मोहन के बीच सम्बन्ध बताइए।

(a) भाभी
(b) चाची
(c) चचेरी बहन
(d) पत्नी

28.

 

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

29 . निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्न चिह्न के (?) के स्थान पर आने वाली संख्या को चुनिए।

(a) 3
(b) 4
(c) 8
(d) 14

30. मुंबई भी.टी से टीटवाला के लिए प्रत्येक 40 मिनट पर ट्रेन है। यह उद्यघोषणा की जाती है की टीटवाला के 15 मिनट पहले जा चुकी है तथा अगली ट्रेन 10:00 am में जायेगी, तो उद्य्घोषणा का समय क्या है ?

(a) 9:20
(b) 9:30
(c) 9:45
(d) 9:40

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नो में दी गई संख्या- श्रंखलाओं की लुप्त संख्याओं को ज्ञात कीजिए।

31. 22, 24, 28, ?, 52, 84

(a) 46
(b) 36
(c) 38
(d) 42

32. 3, 7, 23, 87, ?

(a) 575
(b) 343
(c) 128
(d) 62

33. 3, 15, ?, 63, 99, 143

(a) 27
(b) 45
(c) 35
(d) 56

निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है , जिसमें एक संख्या लुप्त है। चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए , जो अनुक्रम को पूरा करे।

34. 3, 28, 4, 65, 5, 126, 6, ?

(a) 215
(b) 216
(c) 217
(d) 218

35. 3691,6931,9361,3691,?

(a) 1369
(b) 6931
(c) 1963
(d) 3961

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key : 1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (a) 6. (c) 7. (b) 8. (b) 9. (a) 10. (a) 11. (a) 12. (b) 13. (d) 14. (b) 15. (d) 16. (b) 17. (a) 18. (b) 19. (d) 20. (c) 21. (d) 22. (d) 23. (a) 24. (d) 25. (d) 26. (d) 27. (d) 28. (b) 29. (b) 30. (b) 31. (b) 32. (b) 33. (c) 34. (c) 35. (b)

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा सामान्य ज्ञान Set-2 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा सामान्य ज्ञान Set-2 (Hindi)


71. गप्त राजाओं ने कौन से सिक्के चलवाये :

1. दीनार
2. द्रम
3. रूपक
4. सवण

सही विकल्प चुनिए

(a) केवल 4
(b) केवल 1
(c)। और 8
(d) 1 और 4

72. कपाणों ने किसके सिक्के चलवाए?

(a) सोने
(b) चांदी
(c) तांबे
(d) उपयुक्त सभी

73 . अंतिम मौर्य सम्राट कोन था?

(a) अशोक
(b) वहट्रय
(c) सम्प्रति
(d) इनमें से कोई नहीं

74. अभिधम्म में कथावस्त के बारे में किसने लिखा?

(a) अश्वघोष
(b) महाकस्सप
(c) मोगलीपुत तिस्स
(d) इनमें से कोई नहीं

75. किस यज्ञ में वैदिक काल में सरा का प्रयोग किया जाता था?

(a) सीत्रमणि
(b) राजसूय
(c) पुत्रेष्टि
(d) अश्वमेध

76. किसका काल मुगल वास्तकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?

(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

77. मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण कब किया?

(a) 711
(b) 712
(c) 713
(d) 714

78. लिंगराज मंदिर किस प्रदेश में है?

(a) उड़ीसा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक

79. निम्नलिखित में से भारतीय शिक्षा का मैग्ना का किसे कहा जाता है?

(a) वुड्स डिस्पैच
(b) सेडलर आयोग
(c) भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904
(d) रेलवे आयोग

80. वर्नाकुलर इस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम किस वाइसराय के द्वारा पारित किया गया था?

(a) लार्ड लिट्टन
(b) लार्ड मेयो
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड हार्डिंग

81 . निम्नलिखित में से किस वाइसराय की हत्या उनके कार्यकाल के दौरान की गयी थी?

(a) लार्ड मेयो
(b) लार्ड लिट्टन
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड हार्डिंग

82. लार्ड रिपन ने हंटर आयोग का गठन किस लिए किया था?

(a) आतंकवाद तथा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए
(b) भारत में शिक्षा सुधार के लिए
(c) उच्च न्यायपालिका में भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

83. भारतीय टंकण पू कागजी मुद्रा अधिनियम किस वाइसराय ने पारित किया था?

(a) लार्ड मिन्टो
(b) लार्ड हार्डिंग
(C) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड डफरिन

84. निम्नलिखित में किसे मराठा मैकियावेली कहा जाता है?

(a) नाना फड़नवीस
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) नारायणराव बाजीराव
(d) संभाजी

85. श्रीरंगपट्टनम की संधि का सम्बन्ध किस यद्ध से है?

(a) द्वितीय आंग्लमराठा युद्ध
(b) तृतीय आंग्लमैसूर युद्ध
(c) तृतीय आंग्लमराठा युद्ध
(d) चतुर्थ आंग्लमैसूर युद्ध

86. पूना समझौते के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है?

(a) यह समझौता जवाहरलाल नेहरु और अम्बेदकर के बीच हुआ था।
(b) इसके तहत वचित वर्ग ने संयुक्त मतदाता समूह में रहने का फैसला किया
(c) प्रांतीय विधानपालिकाओं में वंचित वर्ग को सीटें आरक्षित की गयी
(d) इसके द्वारा सिविल सेवाओं में वंचित वर्ग को समचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया।

87. महाद सत्याग्रह का नेतत्व किसने किया था?

(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. भीमराव अम्बेदकर
(c) आचार्य विनोबा भावे
(d) बाल गंगाधर तिलक

88. ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष बॉम्बे को पर्तगालियों से प्राप्त किया?

(a) 1663
(b) 1668
(c) 1670
(d) 1689

89. भारतीय झडे में लंबाई और चौडाई का अनपात क्या होता है?

(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 4 : 2
(d) 1 : 1

90. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यनतम .आय कितनी होनी चाहिए?

(a) 15 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष

91. अलमट्टी बांध किस नदी पर स्थित है?

(a) कृष्णा नदी
(b) कावेरी नदी
(c) तुंगभद्रा नदी
(d) मलप्रभा नदी

92 . भारयुक्की प्रपात भारत के किस राज्य में स्थित हैं?

(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) तमिलनाडु

98. भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड निम्नलिखित में से किस रिफाइनरी का कार्य करती है ?

(a) बोंगाईगाँव रिफाइनरी
(b) बिना रिफाइनरी
(c) हल्दिया रिफाइनरी
(d) नुमालीगढ़ रिफाइनरी

94 . निम्नलिखित किस नदी का उपयोग ओलिव रिडले कछुआ अंडे देने के लिए करते हैं?

(a) देवी नदी
(b) पेन्नार नदी
(c) हुगली नदी
(d) भीमा नदी

95. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मका प्रमख भोजन है?

(a) पश्चिमी यूरोप
(b) रूस
(c) मध्य अफ्रीका
(d) दक्षिणपूर्व एशिया

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

96. संकोश नदी किन दो राज्यों के बीच सीमा बनाती है ?

(a) बिहार और पश्चिम बंगाल
(b) असम और अरुणाचल प्रदेश
(c) असम और पश्चिम बंगाल
(d) विहार और झारखण्ड

97. पीर पंजाल पर्वत श्रेणी किस राज्य में स्थित

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) जम्मूकश्मीर
(c) पंजाब
(d) उत्तराखंड

98. भारत में अधिकतर किस प्रकार के वन पाए

(a) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती बन
(b) सयाना व मरुस्थलीय वनस्पति
(c) भूमध्य रेखीय सदाबहार
(d) उष्णकटिबंधीय चषा वन

99. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए-

1. संकेतक योजना मिश्रित अर्थव्यवस्था' की एक विशेषता है।
2. परिप्रेक्ष्य योजना समाजवादी देशों द्वारा उपयोग की जाती है जहां योजना के प्रत्येक पहलू को राज्य द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

इनमें कौन सा से कथन सत्य हैं?

(a) केवल ।
(b) केवल 2
(C)। और 2 दोनों
(d) कोई भी नहीं

100. निम्नलिखित को भारत की सबसे बड़ी आयातित फसलों के रूप में क्रमशः व्यवस्थित कीजिए

1. दाल
2. लकड़ी और लकड़ी के पदार्थ
3. खाद्य सब्जी तेल

(a) 1-2-3
(b) 3-2- 1
(c) 2-8-1
(d) 1-8-2

101. भारत द्वारा सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने चाला कृषि पदार्थ है

(a) चाय
(b) कॉफी
(c) बासमती चावल
(d) दाल

102. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?

1. केंद्र सरकार
2. राज्य सरकार

(a) केवल ।
(b) केवल :
(c) 1 और 2
(d) इनमें से कोई नहीं

103. वाणिज्यिक फसलों के लिए मूल्य समर्थन संचालन को लाग करने के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसी है।

(a) NAFED
(b) NABARD
(c) TRIFED
(d) FCI

104. भारत का सबसे पहला आर्यभट्ट कब छोडा गया?

(a) 1973
(b) 1975
(c) 1977
(d) 1978

105. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा का सबसे कम चालक है ?

(a) चांदी
(b) तांबा
(c) सीसा
(d) पारा

106. टेनिस गेंद के समतल की अपेक्षा ऊंची चोटियों पर अधिक उछलने का क्या कारण है?

(a) काम गुरुत्वाकर्षण
(b) अधिक गुरुत्वाकर्षण
(c) काम घनत्वीय वायु
(d) काम वातावरणीय ताप

107. लेजर के बारे में कौन सा कथन गलत है?

(a) लेजर एक यंत्र है जो प्रकाशिक प्रवर्धन की क्रिया से प्रकाश का उत्सर्जन
(b) लेजर बीम बहुत उच्च विकिरण प्राप्त करते समय भी छोटे विकिरणों पर कार्य कर सकता है।
(c) उत्सर्जित लेजर प्रकाश इसकी उच्च स्तरीय प्रसारक शक्ति के लिए उल्लेखनीय है, जो अन्य तकनीकि में असंभव है।
(d) इनमें से कोई नहीं

108. यदि किसी गतिमान वस्तु का वेग 1.5 गना बढ़ जाये तो उसकी गतिज ऊर्जा

(a) 1.5 गुना हो जाएगी।
(b) 3 गुना हो जाएगी
(c) 2.25 गुना हो जाएगी
(d) 6 गुना हो जाएगी।

109. भारत में पंचायती राज व्यवस्था लाने के के पीछे मुख्य उद्दश्य क्या था?

(a) राजनीति के अपराधीकरण को रोकना
(b) गावों का विकास करना
(c) सत्ता का विकेंद्रीकरण कर जनमानस को राजनीति से जोड़ना
(d) चुनाव खर्च में कमी करना

110. 73 वें संविधान संशोधन ने कौन सी अनसची। को संविधान में जोड़ा था ?

(a) 6 वीं
(b) 7 वीं
(c) 9 वीं
(d) 11 वीं

111 , ग्राम सभाओं के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही नही है।

(a) ग्राम सभा में गांव स्तर पर गठित पंचायत क्षेत्र में निर्वाचक सची में पंजीकत व्यक्ति
(b) यह पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की एक ग्राम स्तरीय सभा है।
(c) इसकी शक्तियां विधान मंडल द्वारा निर्धारित की गयी हैं
(d) यह वही कार्य कर सकती है जो कि केंद्र सरकार ने बताये हैं

112. पंचायती राज के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?

(a) माध्यमिक और जिला स्तर के प्रमखों के लिए प्रत्यक्ष चुनाव होता है।
(b) पंचायतों में चुनाव लड़ने के लिए न्यनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
(c) पंचायती राज संस्थाओं का चनाव राज्य निर्वाचन आयोग कराता है
(d) पंचायतों की वित्तीय समीक्षा के लिए 6 साल बाद वित्त आयोग की स्थापना की जाती है

113. पंचायतों में सभी स्तरों पर महिलाओं क के लिए कितने पद आरक्षित होते हैं.

(a) 1/3
(b) 1/2
(c) 2/3
(d) 1/4

114. एज्थचान पुराकार किस प्रदेश का सर्वोच्च साहित्यिक परस्कार है?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कनाटक
(d) आंध्र प्रदेश

115. बासव श्री परस्कार किस सरकार द्वारा दिया जाता है?

(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक

116. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के चेयरपर्सन को कौन नियुक्त करता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य न्यायाधीश

117. प्रसिद्ध भजन गायक अरविंद मुदली का निधन हो गया। वह किस प्रदेश से थे?

(a) बिहार
(b) मिजोरम
(c) उडीसा
(d) नागलैंड

118, अरब सागर में कौन से भारतीय नौसेना कमान ने त्रिकोणीय सेवाओं समुद्री अभ्यास पश्चिम लेहर’ का आयोजन किया है ?

(a) पूर्वी नौसेना कमान
(b) पश्चिमी नौसेना कमान
(c) दक्षिणी नौसेना कमान
(d) अंडमान निकोबार नौसेना कमान

119. भारत ने हाल ही में एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का परीक्षण किया है। नाग मिसाइल किसने विकसित की है?

(a) DRDO
(b) BARC
(c) ISRO
(d) उपरोक्त सभी

120. 42 वां सिविल एकाउंटस डे किस तारीख को मनाया गया ।

(a) 28 फरवरी
(b) 1 मार्च
(c) 27 फरवरी
(d) 2 मार्च

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key :

71. (d) 72. (d) 73. (b) 74. (c) 75. (a) 76. (c) 77. (b) 78. (a) 79. (a) 80. (a) 81. (a) 82. (b) 83. (c) 84. (a) 85. (b) 86. (a) 87. (b)

88. (b) 89. (c) 90. © 91. (a) 92. (a) 93. (b) 94. (a) 95. (c) 96. (b) 97. (b) 98. (a) 99. (a) 100. (b) 101. (c) 102. (c) 103. (a)

104.(b) 105. (c) 106. (c) 107. (c) 108. (c) 109. (c) 110. (d)111. (d) 112. (c) 113. (a) 114. (a) 115. (d) 116. (a) 117. (c) 118. (b)

119. (a) 120. (b)

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा अंकगणित Set-2 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा अंकगणित Set-2 (Hindi)


निर्देश (36-40) एक नगर के पाँच निकटवर्ती क्षेत्रों की वर्ष 2018 की जनसंख्याएँ निम्न वृत्तारेख में प्रर्दिशत हैं। उसके नीचे की सारणी में पुरुष तथा स्त्रियों की संख्याओं के अनुपात दिए गए हैं। उन सभी पाँच क्षेत्रों की कुल जनसंख्या 72 लाख है। अत: वृत्तरेखा का अध्ययन करके निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

36. किस क्षेत्र की जनसंख्या 12 लाख है?

(a) S1
(b) S3
(c) S5
(d) S4

37. S1 तथा S4 क्षेत्रों को मिलाकर कुल पुरुषों की संख्या कितनी है?

(a) 13.8 लाख
(b) 8.2 लाख
(c) 16.2 लाख
(d) 15.8 लाख

38. S2 तथा S5 क्षेत्रों में स्त्रियों की संख्या का अनुपात कितना है?

(a) 7:9
(b) 36:13
(c) 9:7
(d) 13:36

39. यदि वर्ष 2018 में, पिछले वर्ष की तुलना में S1 क्षेत्र की जनसंख्या में 5% वृद्धि हुई हो, और ए३ क्षेत्र की जनसंख्या में 8% वृद्धि हुई हो, तो वर्ष 2017 में S1 तथा S3 क्षेत्रों की जनसंख्याओं का अनुपात कितना था?

(a) 3:10
(b) 108:35
(c) 27 : 70
(d) 13: 36

40. सभी पाँच क्षेत्रों में स्त्रियों की संख्या का औसतनिम्न में किन दो में, दोनों से कम

(a) S1तथा S2
(b) S2 तथा S5
(C) S2 तथा S4
(d) S4 तथा S5

41. किसी खेत के 2/5 भाग को A, 6 दिन में जोत सकता है और उसी खेत के 1/3 भाग को B , 10 दिन में जोत सकता है, A और B दोनों मिलकर उस खेत के 4/5 भाग को कितने समय में जोत सकेंगे?

(a) 4 दिन
(b) 5 दिन
(c) 8 दिन
(d) 10 दिन

42. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमशः 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाएँ तो टैंक को भरने में समय लगेगा

(a) 50 मिनट
(b) 12 मिनट
(c) 25 मिनट
(d) 15 मिनट

43. एक कार 40 किमीघण्टा की चाल से कोई दूरी तय करने में 9 घण्टे का समय लेती है, वही दूरी 60 किमी/घण्टा की चाल से चलने में वह कितना समय लेगी?

(a) 6 घण्टे
(b) 3 घण्टे
(c) 4 घण्टे
(d) 9/2 घण्टे

44. 1200 मीटर लम्बे किसी पुल के दोनों ओर दो व्यक्ति खड़े हुए हैं, यदि वे एक दूसरे की ओर क्रमशः 5 मीटर/मिनट और 10 मीटर/मिनट की चाल से चलेंतो वे कितने समय में एक साथ मिलेंगे ?

(a) 60 मिनट
(b) 80 मिनट
(c) 85 मिनट
(d) 90 मिनट

45. एक रेलगाड़ी अपनी यात्रा का 50% भाग 30 किमीघण्टा की गति से, यात्रा का 25% भाग 25 किमी/घण्टा की गति से, और शेष भाग 20 किमी/घण्टा की गति से पूरा करती है। तदनुसार उस रेलगाड़ी की पूरी यात्रा की गति का औसत कितने किमी/घण्टा है ?

46. किसी नाव की शान्त जल में चाल 5 किमी प्रति घण्टा है और यह 1 किमी चौड़ी नदी को यथासम्भव सबसे छोटे मार्ग में 15 मिनट में पार करती है। नदी जल का किमीघण्टा में वेग है।

(a) 1
(b) 3
(c) 4
(d) 41

47. कोई व्यक्ति में 5000 की राशि का कुछ भग 4 प्रतिशत और शेष भाग 5 प्रतिशत वार्षिक की दर से साधारण ब्याज पर उधार देता है। 2 वर्षों के बाद कुल ब्याज 440 है। उपर्युक्त दरों में से प्रत्येक पर लगाई गई राशि ज्ञात करने के लिए 5000 को निम्नलिखित अनुपात में बाँटना चाहिए

(a) 4: 5
(b) 3:2
(C) 5 : 4
(d) 2:3

48. किसी राशि का साधारण व्याज़ मूलधन 4/9 का है। यदि ब्याज पर दिए जाने वाले मूलधन की अवधि के वर्ष, ब्याज की वार्षिक दर के बराबर हों, तो ब्याज की दर क्या होगी ?

49. किसी वर्ग के विकर्ण की लम्बाई a सेमी है। निम्नलिखित में से कौन सा वर्ग के क्षेत्रफल को निरूपित करता है (वर्ग सेमी में)?

50. पाँच वर्षों के परिमाप क्रमशः 24 सेमी, 32 सेमी, 40 सेमी, 76 सेमी और 80 सेमी हैं। उस वर्ग का परिमाप, जिसका क्षेत्रफल इन पाँचों वर्गों के क्षेत्रफलों के योग के बराबर है, होगा

(a) 31 सेमी
(b) 62 सेमी
(c) 124 सेमी
(d) 961 सेमी

51. एक घन के आयतन का उस गोलेजो घन में पूर्णतया फिट किया जा सकेगा, के आयतन से अनुपात होगा?

52. किसी घनाभ के तीन संलग्न तलों के पृष्ठीय क्षेत्रफल p, q, r हैं। उसका आयतन होगा ?

 

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

 

53 . दो संख्याओं5x +7y = 35 तथा 4x + 3y= 12 और x-अक्ष से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल कितना होगा?

(a)160/13 वर्ग एकक
(b) 150/13 वर्ग एकक
(c) 140/3 वर्ग एकक
(d) 10 वर्ग एकक

54. दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 9: 16 है। तद्नुसार, उसकी संगत भुजाओं का अनुपात कितना होगा?

(a) 3 : 5
(b) 3 : 4
(c) 4 : 5
(d) 4 : 3

55. यदि BE तथा CF एक त्रिभुज ABC की दो माध्यिकाएँ हो तथा G उनका प्रतिच्छेद-बिन्दु हो और EF तथा AG का प्रतिच्छेद बिन्दु O हो, तो AO : OG कितना होगा?

(a) 1 : 1
(b) 1 : 2
(c) 2 : 1
(d) 3 : 1

56. 5 सेमी तथा 8 सेमी त्रिज्याओं वाले दो वृत्त एक-दूसरे को बाहर से A बिन्दु पर स्पर्श करते हैं। तद्नुसार, यदि A बिन्दु से गुजरने वाली एक सरल रेखा उन वृत्तों को क्रमश: P तथा Q पर काटे, तो AP : AQ कितना होगा?

(a) 8 : 5
(b) 5 : 8
(c) 3 : 4
(d) 4 : 5

61 . यदि किसी वृत्त की परिधि और उसके व्यास में 30 सेमी का अन्तर हो, तो उस वृत्त की त्रिज्या होगा

(a) 6 सेमी
(b) 7 सेमी
(c) 5 सेमी
(d) 8 सेमी

62. एक गोले के पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा उसके परिगत बेलन के वक्र पृष्ठ का अनुपात क्या होगा?

(a) 1 : 2
(b) 1 : 1
(c) 2 : 1
(d) 2 : 3

63. किसी समद्विबाहु त्रिभुज की समान भुजाओं में से प्रत्येक की माप 10 सेमी है तथा उनके बीच के कोण की माप 45° है। त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा ?

64. एक दुकानदार अपनी सभी वस्तुओं को 10% की छूट (कटौती) पर बेचने का दावा करता है, किन्तु वह प्रत्येक वस्तु के क्रय-मूल्य में 20% की वृद्धि करके उसका मूल्य अंकित करता है। प्रत्येक वस्तु पर उसका लाभ क्या होगा?

(a) 6%
(b) 8%
(c) 10%
(d) 12%

65. 30%, 20% तथा 10% के क्रमिक बट्टों के समतुल्य एकमात्र बट्टा है

(a) 50%
(b) 49.60%
(c) 49.40%
(d) 51%

66. एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर10% का बट्टा देता है और फिर भी 20% का लाभ र्अिजत करता है। यदि उसका अंकित मूल्य रु 800 है, तो उस वस्तु का क्रय-मूल्य होगा

(a) रु 900
(b) रु 800
(c) रु 700
(d) रु 600

67. यदि a : (b + c) = 1:3 तथा c : (a + b) =5 : 7 हो, तो b : (a + c) बराबर होगा

(a) 1 : 2
(b) 2 : 3
(c) 1 : 3
(d) 2 : 1

70. 504 विद्यार्थियों वाले एक विद्यालय में लड़कों और लड़कियों की संख्याओं का अनुपात 13: 11 है। यदि ३ अन्य लड़कियाँ भर्ती कर ली जाएँ, तो उनका नया अनुपात क्या होगा?

(a) 7 : 6
(b) 6 : 7
(c) 10 : 11
(d) 13 : 14

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key :

36. (c) 37. (a) 38. (c) 39. (b) 40. © 41. (c) 42. (b) 43. (a) 44. (b) 45. (a) 46. (b) 47. (b) 48. (b) 49. (c) 50. (c)
51. (b) 52. (d) 53. (a) 54. (b) 55. (d) 56. (b) 57. (b) 58. (a) 59. (a) 60. (a) 61. (b) 62. (c) 63. (d) 64. (b) 65. (b) 66. (d) 67. (a) 68. (c) 69. (b) 70. (a)

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा तर्कशक्ति Set-2 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा तर्कशक्ति Set-2 (Hindi)


1. दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है?

प्रश्न आकृति

निर्देश (2) कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी?

2. प्रश्न आकृति

3. दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।

प्रश्न आकृति

4. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी?

प्रश्न आकृति

निर्देश : एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में हैं। आव्यूह-I के स्तम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 दी गई है और आव्यूह-II की 5 से 9। इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए ‘T’ को 31, 76 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको प्रश्न में दिए शब्द STAR के लिए समूह को पहचानना है।

आव्यूह-I

(a) 23, 76, 33, 98
(b) 14, 87, 98, 97
(c) 69, 96, 03, 56
(d) 99, 31, 86, 98

निर्देश (6) प्रश्न में अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर शृंखला को पूरा करेगा?

6. aa_aa bb_b_aa_aa bb_bb

(a) bbbba
(b) aabbb
(c) babba
(d) bbbaa

7. यदि DEAF 32 के बराबर है, तो LEAF क्या होगा?

(a) 48
(b) 50
(c) 52
(d) 56

8. किसी वूâट भाषा में ‘CERTAIN’ को ‘XVIGZRM’, लिखा जाता है ‘SEQUENCE’ को ‘HVJFVMXV’तो उसी कूट भाषा में ‘ ‘REQUIRED’को कैसे लिखा जाएगा?

(a) VJIFWTRV
(b) WVJRIFVI
(c) IVJFRIVW
(d) FJTVWVTR

9. यदि P दर्शाता है + को, Q दर्शाता है x को, R दर्शाता है + को, और S दर्शाता है - को, तो 18 Q 12 P 4 R 5 S 6 = ?

(a) 53
(b) 51
(c) 57
(d) 95

10. दिए गए विकल्पों से श्रृंखला में गलत संख्या पहचानिए

17, 3653, 68, 83, 92

(a) 53
(b) 68
(c) 83
(d) 92

निर्देश (11) प्रश्न में निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता

11. 'CONSTITUTIONAL

(a) LOCATION
(b) TUTION
(c) TALENT
(d) CONSULT

12. यदि 25 +5 = 15, 30 ÷ 6 = 20 हो, तो 35 ÷ 7 = ?

(a) 20
(b) 50
(c) 25
(d) 75

13. यदि 33 + 45 = 3090 + 26 = 40, तो 30 + 45 = ?

(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 15

14. यह श्रीराम और श्रीदेवी का 12वाँ विवाह दिवस था। श्रीराम ने कहा, "जब हमारा विवाह हुआ तब श्रीदेवी की आयु मुझसे 3/4 थी, परन्तु अब वह मेरी आयु का 5/6 है। उनकी वर्तमान आयु क्या हैं?

(a) श्रीराम 36, श्रीदेवी 30
(b) श्रीराम 30, श्रीदेवी 24
(C) श्रीराम 40, श्रीदेवी 34
(d) श्रीराम 38श्रीदेवी 32

15. यदि 64 ÷ 14 = 5, 92 ÷ 31 = 7, 26÷11 = 6 तो 56÷ 22 =?

(a) 39
(b) 7
(c) 36
(d) 11

निर्देश (16-17) प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

18. शर्ली एक नियत स्थान से चलकर 15 मीटर उत्तर की ओर जाता है और फिर अपने दाईं ओर घूमकर वह 15 मीटर जाता है। फिर वह, हर बार अपने बाई ओर घूमकर 10, 15 और 15 मीटर जाता हैं वह अपने प्रारम्भिक स्थल से कितनी दूरी है?

(a) 5 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 20 मीटर
(d) 15 मीटर

19. राम और श्याम विपरीत दिशाओं में चलना शुरू करते हैं। राम 6 किमी चलता है। और श्याम 8 किमी। फिर राम दाएँ घूमता, है और 8 किमी चलता है और श्याम बाए घूमकर 6 किमी चलता है। आरम्भिक स्थल से प्रत्येक कितनी दूर है?

(a) 8 किमी
(b) 9 किमी
(c) 10 किमी
(d) 11 किमी

निर्देश (20-21) दो कथनों के पश्चात् दो निष्कर्ष I एवं II दिए गए हैं। इन चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प सही है?

20. कथन :

1. सभी अध्यापक बुजुर्ग होते हैं।
II कुछ महिलाएँ अध्यापक होती हैं।

निष्कर्ष

I. सभी बुजुर्ग महिलाएँ हैं।
II. कुछ महिलाएँ बुजुर्ग होती हैं।

(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(c) कोई भी निष्कर्ष सही नहीं है
(d) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।

21. कथन :

I. सभी स्केटर अच्छे तैराक होते हैं।
II. सभी अच्छे तैराक धावक होते हैं।

निष्कर्ष

I. कुछ धावक स्केटर होते हैं।
II. कुछ स्केटर अच्छे तैराक होते हैं।

(a) केवल निष्कर्ष में निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष 1 और II दोनों निकलते हैं।
(d) न निष्कर्ष 1 निकलता है और न ही

22. यदि अक्षरों को क्रमानुसार अंकित किया जाए तो नीचे दिए गए उत्तरों में से एक में अर्थपूर्ण शब्द नहीं छिपा हुआ है। उस शब्द की पहचान कीजिए।

(a) 5, 1, 3, 5, 20, 8, 18
(b) 185, 8, 1, 3,5, 20
(c) 205, 8, 1, 3, 5, 18
(d) 5, 18,5, 8, 1, 3, 5, 20

23. यदि LUXOR को कूटभाषा में 90 लिखा जाएतो GUILDS को कितना लिखा जाएगा?

(a) 36
(b) 38
(c) 72
(d) 40

24. निम्न अंग्रेजी अक्षरों की सूची मेंएक अक्षर प्रयोग में नहीं लाया गया है। उस अक्षर को पहचानिए।

XN P APS R NLT MD E XMG B CXQU LO Pv R CBJO H SGODI PTS MRA B E R G N U N E

(a) I
(b) K
(c) J
(d) v

25. निम्न श्रृंखला में, कितनी 9 की संख्याएँ ऐसी हैं, जिनके पहले तथा बाद की संख्याएँ 2 द्वारा विभाज्य है?

89653596834965 269 7 3 72941379417 34984539 7 615 31957 4296853295 7489451

(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12

निर्देश (26-33) दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द संख्या अक्षर संख्या-युग्म चुनिए

26.

(a) BE
(b) GJ
(c) NP
(d) OR

27.

(a) 400
(b) 484
(c) 625
(d) 729

28.

(a) 1000
(b) 1725
(c) 2744
(d) 4096

29.

(a) 12–16
(b) 60–80
(c) 30–50
(d) 36–48

30.

(a) CX
(b) DW
(c) JQ
(d) LR

31.

(a) साइक्लोट्रॉन
(b) बेसिक
(c) पास्कल
(d) फोरट्रान

32.

(a) मर्गा
(b) मृग
(c) हंस
(d) मोरनी

33.

(a) पुस्तिका
(b) पैम्फलेट
(c) वाउचर
(d) विवरणिका

34. शब्दकोश में तीसरे स्थान पर कौन-सा शब्द होगा?

(a) BALLIUM
(b) BALLISTICS
(c) BALLERINA
(d) BALLISTITE

35. शब्दकोश में अन्तिम स्थान पर कौन-सा शब्द होगा?

(a) laugh
(b) latch
(c) laurels
(d) latitude

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key :

1. (b) 2. (c) 3. (c) 4. (a) 5. (d) 6. (c) 7. (a) 8. (c) 9. (a) 10. © 11. (c) 12. (c) 13. (d) 14. (a) 15. (b) 16. (a) 17. (a) 18. (b) 19. (c)20. (b) 21. (c) 22. (d) 23. (c) 24. (b) 25. (a) 26. (a) 27. (d) 28. (b) 29. (c) 30. (d) 31. (a) 32. (b) 33. (c) 34. (d) 35. (c)

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा सामान्य ज्ञान Set-1 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा सामान्य ज्ञान Set-1 (Hindi)


71. राष्ट्रक्ट वंश की स्थापना किसने की?

(a) दतिदुर्ग
(b) कृष्ण प्रथम
(c) इंद्र द्वितीय
(d) इनमें से कोई नहीं

72. सेन वंश की स्थापना किसने की?

(a) बल्लाल सेन
(b) हेमंत सेन
(c) विजयसेन
(d) सूरसेन

73. कृष्णा प्रथम, जो राष्ट्रकूट वंश का राजा था, उसने निम्नलिखित में से क्या बनवाया ?

(a) ऐलोरा के शिव मंदिर
(b) अजंता की गुफाएँ
(c) ऐलोरा की गुफाए
(d) इनमें से कोई नहीं

74. वल्लभी काल किस काल को कहा जाता है?

(a) गुप्त काल
(b) कुषाण काल
(c) मौर्यकाल
(d) इनमें से कोई नहीं

75. भारत की रुई अन्य रुइयों से अधिक सफेद है। यह विचार किसका था?

(a) अलेक्जेंडर
(b) मेगस्थनीज
(c) हेरोटोस
(d) इनमें से कोई नहीं

76.निजामी और फुख ए मुदब्बिर किसके . हसन दरबारी कवि थे?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी

77. मुहम्मद गोरी ने पहली बार भारत पर आक्रमण कब किया?

(a) 1172
(b) 1175
(c) 1178
(d) 1182

78. किसके काल को मुगल चित्रकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?

(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

79. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1896 का अधिवेशन निम्नलिखित में किसके लिए विख्यात है?

(a) पहली बार राष्ट्रगान गाया गया।
(b) पहली बार राष्ट्रीय गीत गाया गया।
(c) पहली बार तिरंगा लहराया गया।
(d) इनमें से कोई नहीं

80. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल को। भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है?

(a) लार्ड विलियम बैटिंक
(b) सर चार्ल्स मेटकाफ
(c) लार्ड ऑकलैंड
(d) लार्ड एलेनबोरो

81. समुद्री व्यापार के सन्दर्भ में कार्ताज व्यवस्था का उपयोग किसके द्वारा किया जाता था?

(a) डच
(b) फ्रांसीसी
(c) अंग्रेज
(d) पुर्तगाली

82. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी के बारे में निम्नलिखित में कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) वे इंडियन नेशनल एसोसिएशन के सहसंस्थापक थे।
(b) वे कलकत्ता के रिपन कॉलेज के संस्थापक
(c) उन्हें राष्ट्रीय चेतना के कांसेप्ट के लिए जाना जाता है।
(d) उन्होंने आनंदमोहन बोस के साथ मिलकर साधारण ब्रह्म समाज की स्थापना की।

83. स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान रविन्द्रनाथ टैगोर ने नाइटहुड की उपाधि किस घटना के विरोध में वापस कर दी थी?

(a) बंगाल विभाजन
(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(c) भगत सिंहराजगुरु और सुखदेव को मृत्युदंड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

84. मुस्लिमों के लिए अलग मतदाता दल के लिए किस कांग्रेस अधिवेशन को जाना जाता।

(a) कराची अधिवेशन1913
(b) बॉम्बे अधिवेशन1915
(c) लखनऊ अधिवेशन1916
(d) कलकता अधिवेशन1917

85. भारत में पहली यूरोपीय बस्ती किस स्थान पर स्थापित की गयी थी?

(a) कोच्ची
(b) चिनसुरा
(C) सूरत
(d) चेन्नई

86. निम्नलिखित में से किस राज्य ने अंग्रेजों को मुक्त व्यापार के लिए सुनहरा फरमान जारी किया?

(a) हैदराबाद
(b) बीजापुर
(c) गोलकुंडा
(d) अहमदनगर

87. सल्वाई की संधि किस युद्ध से सम्बधित है।

(a) प्रथम आग्लमैसूर युद्ध
(b) प्रथम आंग्लमराठा युद्ध
(c) द्वितीय-आंग्लमराठा युद्ध
(d) द्वितीय आंग्लमैसूर युद्ध

88. बक्सर की लड़ाई ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किसके साथ लड़ी गयी?

(a) मीर कासिम
(b) सादत अली खान द्वितीय
(c) अली व खान
(d) सिराजुद्दौला

89. पर्यावरणीय सुरक्षा अधिनियम कब पारित?

(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1988

90. भारतीय संविधान के अनुसार किसी राज्य की विधानसभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?

(a) 500
(b) 550
(e) 600
(d) 700

91. निम्नलिखित में से किस बायोम में पेड़ नहीं?

(a) टैगा
(b) टुन्ड्रा
(c) चपरल
(d) सवाना

92. भारत के विशाल मैदानों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

1. भारत में विश्व का सबसे बड़ा अलुधियम निक्षेप पाया जाता है।
2. खादर क्षेत्र की अपेक्षा बांगर में न्यू अलवियम है।
3. खादर क्षेत्र निम्न ऊंचाई वाले क्षेत्रों में

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

93. राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा थार मरुस्थल में स्थित है?

(a) 30%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 70%

94. ग्लेशियर से पिघलने, वाष्पीकरण और हिमस्खलन के कारण बर्फ कम होने को क्या कहा जाता है?

(a)अपक्षरण
(b) गलिंग
(C) क्रीप
(d) प्लकिंग

95. ग्लेशियर निक्षेप के लिए निम्नलिखित में से कौन सा शब्द प्रयोग नहीं किया जाता?

(a) मोरेन
(b) ड्रमलिन्स
(c) केटल
(d) स्केरीं

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

96. डेम्पिए-होजेस रेखा निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?

(a) खम्बात की खाड़ी।
(b) पाक जलडमरूमध्य
(c) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
(d) सुंदरबन

97. उत्तरपश्चिमी पवनों के कारण भारत में क्या। होता है?

(a) उत्तरपूर्वी भारत में शीतकालीन व
(b) चेन्नई में शीतकालीन व
(c) थार मरुस्थल में तूफान
(d) हिमालय में तेज हवाओं का चलना

98. भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य के के में कम से कमें में से हैं?

(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा

99. केरल में सबरीमाला . . के लिए समर्पित एक प्रसिद्ध गह है?

(a) अय्यनार
(b) अयप्पन
(c) मुथप्पन
(d) कोटिलिंगेश्वर

100. निम्नलिखित में कौन सा मिलान सही नहीं?

(a) रसीला- गुजरात
(b) वीथी- आंध्र प्रदेश
(C) कृष्णवमकेरल
(d) बिदेसिया- उत्तराखंड

101. निम्नलिखित में कौन सा पुरस्कार के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा हिंदी में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता है?

(a) आचार्य तुलसी सम्मान
(b) व्यास सम्मान
(c) सरस्वती सम्मान
(d) राजहर्ष सम्मान

102. हाल ही में अनुमोदित आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सरंक्षण मिशन में निम्लिखित में से कौन सी योजनाएं सिम्मलित हुई है ?

(a) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
(b) वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना
(C) राष्ट्रीय जीवन बीमा योजना
(d) (a) एवं (b)

103. हेडलाइन मुद्रास्फीति' को मापने के लिए भारत के निम्नलिखित मूल्य सूचकांकों में से कौन सा माना जाता है?

(a) GDP Delator
(b) CPI-AL/RL
(C)CPI-w
(d) WPI

104. सूर्य सोलर सिस्टम का कितना अनुपात रखता है ?

(a) 60%
(b) 70 %
(c) 98%
(d) 99.86%

105. श्वेत कोयला किसे कहा जाता है?

(a) भूतापीय विद्युत
(b) पवन विद्युत
(c) जलविद्युत
(d) इनमें से कोई नहीं

106. निम्नलिखित किस दृष्टि दोष में रेटिना के सामने प्रकाश का फोकस उत्पन्न होता है?

(a) निकट दृष्टिदोष
(b) दूर दृष्टि-दोष
(c) जरा दृष्टि-दोष
(d) इनमें से कोई नहीं

107. शून्य केल्विन ताप पर शुध्द अर्धचालक पदार्थ होगा?

(a) सुचालक
(b) कुचालक
(c) प्रतिरोधक
(d) अर्धचालक

108. भारत के पहले उपग्रह लांचर का क्या नाम?

(a) SLV1
(b) SLV 2
(c) SLV s
(d) SLV 4

109. निम्न में से किस समिति की सिफारिसों के आधार पर भारत में पंचायती राज का उदय हुआ था?

(a) पुष्ठी समिति
(b) बलवंतराय मेहता समिति
(c) सिंघवी समिति
(d) निम्न में से कोई नही

110. भारत में कितने स्तरीय पंचायती राज की स्थापना की बात कही गयी है?

(a) एक स्तरीय
(b) द्धि स्तरीय
(c) त्रि स्तरीय
(d) चार स्तरीय

111. निम्न में से किस पद्धति की स्थापना प्रत्यक्ष चुनाव के आधार पर की जाती है ?

(a) ग्राम पंचायत
(b) ब्लाक समिति
(C) जिला परिषद्
(d) b और c दोनों

112 . निम्न में से कौन सा कथन सही नही है?

(a) भारत में पंचायती राज की स्थापना जवाहर लाल नेहरु ने की थी।
(b) मध्य प्रदेश में सबसे पहले पंचायती राज की स्थापना हुई थी।
(c) 73 वां संविधान संशोधन 1992 से लागू हुआ था।
(d) तमिलनाडु ने द्विस्तरीय पछित अपनाई

113. निम्न में से किस अनुच्छेद का सम्बन्ध पंचायती राज से है?

(a) अनुच्छेद 243
(b) अनुच्छेद 324
(c) अनुच्छेद 124
(d) अनुच्छेद 78

114. प्रतिवर्ष हाथी महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?

(a) जयपुर
(b) श्रीगंगानगर
(C) जोधपुर
(d) अजमेर

115. ...... मे-दममे फाई किस प्रदेश का त्यौहार है?

(a) असम
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) केरल

116. गुरुमुखीडोगरी और सिंधी लिपि की उत्पत्ति किस लिपि से हुई है?

(a) ब्राह्मी लिपि
(b) शारदा लिपि
(c) टांकरी लिपि
(d) कुषाण लिपि

117. किस राज्य सरकार ने हाल ही में छात्रें को जानकारी प्रदान करने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की है?

(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) पंजाब

118. जूट उद्योग के विकास के लिए IIIRA का 27 वां प्रौद्योगिकीय सम्मेलन किस शहर में हुआ?

(a) कोलकाता
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) पटना

119. 2018 के लिए शून्य भेदभाव दिवस अभियान क्या था?

(a) क्या कभी नहीं
(b) क्या नहीं
(c) क्या हो अगर
(d) क्या यकीन है।

120. भारत जॉर्डन को वैक्सीन और दवाइयों के लिए कितनी मदद राशि देगा?

(a) 5 मिलियन डॉलर
(b) 2 मिलियन डॉलर
(C) 4 मिलियन डॉलर
(d) 6 मिलियन डॉलर

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key : 71. (a) 72. (b) 73. (a) 74. (a) 75. (b) 76. (a) 77. (b) 78. (b) 79. (b) 80. (b) 81. (d) 82. (d) 83. (b) 84. (c) 85. (a) 86. (c) 87. (b) 88. (a) 89. (b) 90. (a) 91. (b) 92. (c) 93. (c) 94. (a) 95. (d) 96. (d) 97. (b) 98. (b) 99. (b) 100. (d) 101. (b) 102. (d) 103. (b) 104. (d) 105. (c) 106. (a) 107. (b) 108. (c) 109. (b) 110. (c) 111. (a) 112. (b) 113. (a) 114. (a) 115. (a) 116. (b) 117. (a) 118. (a) 119. (c) 120. (a)

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा अंकगणित Set-1 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा अंकगणित Set-1 (Hindi)


36. A तथा B की आयु 6 : 5 के अनुपात में है तथा उनकी आयु का योग 44 वर्ष है। 8 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात क्या होगा?

(a) 7 : 6
(b) 3 : 4
(c) 8 : 7
(d) 9 : 8

37. यदि 56 से पूर्णत: विभाजित होता है, तो श् का मान क्या है?

(a) 0
(b) 1
(c) 3
(d) 5

38. तथा मिलकर किसी कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि अपनी क्षमता से दोगुना कार्य करता है तथा अपनी क्षमता से एक तिहाई कम कार्य करता है तो कार्य दिन में पूरा होता है। क्रमश: तथा अकेले कार्य करते हुए कितने दिनों में कार्य को पूरा कर सकते हैं?

(a) 40/3, 40
(b) 20/3, 20
(c) 30, 20/3
(d) 50/3, 25

39. दी गई आकृति में, का आयत है। F, AB पर एक बिन्दु है तथा CE, DF पर लम्ब है। यदि CE=60 सेमी तथा DF=40 सेमी है, तो आयत ABCD का क्षेत्रफल (सेमी2 में) क्या है?

(a) 1200
(b) 1800
(c) 2400
(d) 2800

40. A किसी काम के 4/5 भाग को 20 दिन में करता है। फिर वह B को बुलाकर उसके साथ मिलकर शेष काम को ३ दिनों में पूरा करता है। B को उस काम को अकेले करने में कितना समय लगेगा ?


(b) 37 दिन
(c) 40 दिन
(d) 23 दिन

41.यदि x – y = 2 तथा x2 + y2 = 20 का मान होगा (x + y)2 का मान होगा

(a) 38
(b) 36
(c) 16
(d) 12

42. जब 'n’' को से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल 2 आता है। तद्नुसार n2 को 5 से विभाजित करने पर शेषफल कितना होगा ?

(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4

(a) 0.02
(b) 0.004
(c) 0.4
(d) 0.04

(a) 0.999
(b) 0
(c) 0.888
(d) 111

49. वह सबसे बड़ी संख्या जिससे 989 और 1327 को भाग देने पर क्रमश: शेष 5 और 7 रहते हैं, निम्न है

(a) 8
(b) 16
(c) 24
(d) 32

50. वह छोटी-से-छोटी संख्या, जिसे 12, 15, 20 या 54 से भाग करने पर प्रत्येक दशा में शेष 4 बचे है

(a) 450
(b) 454
(c) 540
(d) 544

51. एक हाथ घड़ी का अंकित मूल्य Rs.1,600 है। उसका विक्रेता एक खरीददार को क्रमानुसार 10% तथा X % की छूट दे देता है और खरीददार उसे RS. 1,224 में खरीद लेता है। तदनुसार् X का मान क्या है ?

(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20

52. Rs 10000 पर 40% छूट और उसी पर क्रमानुसार 30% तथा 10% की छूट का अंतर कितना होगा ?

(a) Rs. 0
(b) Rs. 20
(c) Rs. 30
(d) Rs. 40

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

53. x, दो वस्तुएँ बिना किसी लाभ-हानि के RS.40000 प्रति वस्तु की दर से बेचता है। यदि उनमें एक 25% लाभ पर बेची हो, तो दूसरी कितने प्रतिशत हानि पर बेची थी?

54.fकसी वस्तु का अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से 10% अधिक है। अंकित मूल्य पर 10% की छूट दी जाती है। इस प्रकार की बिक्री में दुकानदार को होगा

(a) न हानि न लाभ
(b) 1% की हानि
(c) 5% का लाभ
(d) 1% की हानि

55. एक व्यक्ति 30 मिनट में 20000 मीटर, 40 मिनट में 1500 मीटर तथा 10 मिनट में 500 मीटर चलता हैं तदनुसार उसकी कुल यात्रा का औसत कितने मीटर प्रति मिनट होगा?

(a) 50
(b) 60.5
(c) 55
(d) 51.5

56. किसी टीम के 12 खिलाड़ियों की औसत आयु 25 वर्ष है। यदि इसमें टीम के कप्तान की आयु भी सम्मिलित कर ली जाए, तो औसत आयु 1 वर्ष बढ़ जाती है। कप्तान की आयु है

(a) 25 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 38 वर्ष
(D) 26 वर्ष

59. एक पंसारी 60 प्रति किग्रा वाली चाय तथा 65 प्रति किग्रा वाली चाय को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण को 68.20 प्रति किग्रा के भाव से बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?

(a) 3 : 2
(b) 3 : 4
(c) 3 : 5
(d) 4 : 5

60. एक कारखाने में 60%श्रमिक 30 वर्ष से अधिक आयु के हैं और उनमें 75% पुरुष हैं तथा शेष स्त्रियाँ हैं। यदि 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष-श्रमिकों की संख्या 1350 हो, तो कारखाने के कुल श्रमिकों की संख्या कितनी है ?

(a) 3000
(b) 2000
(c) 1800
(d) 1500

(a) 40
(b) 60
(c) 80
(d) 120

62. यदि एक समबाहु त्रिभुज की भुजा 12 सेमी है, तो बाह्य त्रिज्या तथा अंत: त्रिज्या के बीच का अंतर (सेमी में) क्या है?

63. यदि एक समबाहु त्रिभुज के बाह्य वृत्त तथा अंत:वृत्त के क्षेत्रफलों का योग 770 सेमी२ है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल (सेमी2 में) क्या है?

(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

(a) -2
(b) 0
(c) 1
(d) 2

(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

निर्देश (प्रं सं.67-70) नीचे दिए गए वृत्त चित्र में 40000000 उम्मीदवारों के पृथक्करण को दर्शाया गया है, जिन्होंने एक परीक्षा का पर्चा भरा है। वृत्त चित्र में २ में 35000000 उम्मीदवारों के पृथक्करण को दर्शाया गया है, जो परीक्षा में उपस्थित हुए। दोनों वृत्त चित्रों में पृथक्करण को उम्मीदवारों की उच्चतम शिक्षा के आधार पर किया गया है।

67.यदि पर्चा भरने वाले एमबीबीएस के छात्रों में से 18% छात्र विश्वविद्यालय से हैं, तो विश्वविद्यालय से एमबीबीएस के कितने छात्रों ने पर्चा भरा होगा?

(a) 1512000
(b) 1224000
(c) 1440000
(d) कोई नहीं

68. पर्चा भरने वाले बी.टेक, तथा परीक्षा में उपस्थित होने वाले एमबीए में पूर्ण अंतर कितना है?

(a) 3500000
(b) 3000000
(c) 4050000
(d) 4000000

69. पर्चा भरने वाले अन्यों में से 50% बी.आर्वâ है, तथा परीक्षा में उपस्थित होने वाले अन्यों में से 45% बीआर्वâ है। कितने बीआर्वâ वाले उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी?

(a) 995000
(b) 685000
(c) 430000
(d) 756000

70. किस उच्चतम योग्यता में सबसे अधिक अनुपस्थितियाँ है?

(a) बीए
(b) अन्य
(c) बी कॉम
(d) इनमें से कोई नहीं

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key : 36. (c) 37.(d) 38. (a) 39. (c) 40. (a) 41. (b) 42. (d) 43. (d) 44. (b) 45. (a) 46. (b) 47. (c) 48. (a) 49. (c) 50. (d)
51. (c) 52. (c) 53. (c) 54. (d) 55. (a) 56. (c) 57. (c) 58. (a) 59. (a) 60. (a) 61. (d) 62. (c) 63. (a) 64. (c) 65. (b) 66. (d) 67. (c)
68. (b) 69. (d) 70. (b)

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा तर्कशक्ति Set-1 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा तर्कशक्ति Set-1 (Hindi)


निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर शृंखला को पूरा करेगा?

1. a_ba_c_aad_aa_ea

(a) babbd
(b) babbc
(c) bacde
(d) babbb

निर्देश (2-5) प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें।

2. DF, GJ, KM, NQ, RT, ?

(a) UW
(b) YZ
(c) XZ
(d) UX

3. B I P ? D

(a) W
(b) S
(c) R
(d) U

4. AAC BBD CCE DDF EEG F ?

(a) FC
(b) GH
(c) FH
(d) DG

5. RAZ SBY TCX UDW VEV ?

(a) WFU
(b) FWU
(c) XGX
(d) ZAT

निर्देश (6-14) दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/शब्द/संख्या को चुनिए।

6. जन्तुविज्ञान : जीव : : मनोविज्ञान : ?

(a) जानवर
(b) मनुष्य
(c) मनुष्य और जानवर
(d) वनस्पति

7. जीवन का प्रारम्भ : भू्रण : : जीवन का अन्त :?

(a) वृद्धावस्था
(b) शव
(c) रुग्णता
(d) मृत्यु

8. मानव : स्तनधारी : : ?

(a) ओला : हिम
(b) मूलनिवासी : निवासी
(c) सन्तान : परिवार
(d) स्वतन्त्रता : शिक्षित

9. 1 : 8 : : 4 : ?

(a) 64
(b) 512
(c) 128
(d) 32

10. 6 : 2 : : 8 : ?

(a) 1
(b) 3
(c) 7
(d) 5

11. EVFU : TGSH : : IRJQ : ?

(a) KWLX
(b) PKOL
(c) OLPK (d) PKLO

12. L × M : 12 × 13 : : U × W : ?

(a) 21 × 22
(b) 24 × 26
(c) 9 × 11
(d) 21 × 23

13. CFIL : XURO : : ORUX : ?

(a) ROLI
(b) RITO
(c) LIFC
(d) MJFC

14. CFIL : ABCD : : ? : WXYZ

(a) ZYXW
(b) YBEH
(c) JHPS
(d) XURO

निर्देश (15-25) प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।

15.

(a) 81
(b) 93
(c) 66
(d) 72

16.

(a) मेंढक
(b) कछुआ
(c) केकड़ा
(d) मछला

17.

(a) 186–69
(b) 168–570
(c) 1001–100
(d) 5270–2936

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

18.

(a) (64, 216)
(b) (216, 02)
(c) (343, 01)
(d) (125, 27)

19.

(a) जम्मू और कश्मीर
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश

20.

(a) KNM
(b) JMK
(c) CFD
(d) GJH

21.

(a) 17
(b) 27
(c) 37
(d) 47

22.

(a) 6 3 8 5 2
(b) 5 2 6 3 8
(c) 2 8 7 5 1
(d) 8 5 3 6 2

23.

(a) संख्या
(b) रूप
(c) भार
(d) आकार

24.

(a) आयोग
(b) दल
(c) कार्यसूची
(d) मण्डल

25.

(a) योग
(b) व्यवकलन करना
(c) गुणा
(d) विभाजन

निर्देश (26-34) दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

26. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।

19, 11, 13, 16, 15, 17, 13, 19, 21, ?

(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 15

27. पुनीत बिन्दु R से पश्चिम दिशा में 10 किमी सीधा चला, फिर वह दाएँ मुड़कर 12 किमी चला तथा पुन: दाएँ मुड़कर 7 किमी सीधा चला। वह बिन्दु R से किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम

28. P तथा Q की वर्तमान आयु का अनुपात 9 : 4 है उसकी आयु में 20 वर्षों का अन्तर है 10 वर्षों के बाद उनकी आयु का योग (वर्षों में) कितना होगा?

(a) 62
(b) 66
(c) 72
(d) 76

29. दिए गए प्रश्न में, निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए जो शब्द के अक्षरों का प्रयोग करने नहीं बनाया जा सकता है।

REASONABLE

(a) EASE
(b) NOBEL
(c) SEASON
(d) SOLAR

30. एक विशिष्ट कोड भाषा में, ‘‘PUNISHED’’ को ‘‘288’’ तथा ‘‘TAILOR’’ को ‘‘225’’ लिखा जाता है इसे कोड भाषा में ‘‘RELEASED’’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(a) 207
(b) 237
(c) 225
(d) 243

31. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से किन प्रतीक चिन्हों का प्रयोग करने से दिया गया समीकरण सही हो जाएगा?

15_3_4_20

(a) ×, ÷ तथा >
(b) ÷, × तथा <
(c) ÷, × तथा =
(d) +, × तथा =

32. Ùeefo 19$7 = 312 leLee 23$9 = 448 nw, lees 31$11 = ?

(a) 231
(b) 441
(c) 641
(d) 840

33. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या को चुनिए।

(a) 216
(b) 1024
(c) 1296
(d) 2024

34. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

(a) 12
(b) 13
(c) 15
(d) 18

35. नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं, हालांकि उनमें सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है। सभी निष्कर्ष पढ़ें और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत है।

कथन

II सभी सितारे टिमटिमाते हैं।
II सभी उपग्रह टिमटिमाते हैं।

निष्कर्ष

II कुछ सितारे उपग्रह हैं।
II कुछ सितारे टिमटिमाते हैं।

(a) केवल निष्कर्ष (I) सही है।
(b) केवल निष्कर्ष (II) सही है।
(c) न तो निष्कर्ष (I) तथा न ही निष्कर्ष(II) सही है।
(d) दोनों ही निष्कर्ष सही हैं।

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key :

1. (c) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (a) 6. (c) 7. (b) 8. (c) 9. (d) 10. (b) 11. (b) 12. (d) 13. (c) 14. (b) 15. (a) 16. (a) 17. (a) 18. (b) 19. (d)20. (a) 21. (b) 22. (c) 23. (a) 24. (c) 25. (b) 26. (a) 27. (b) 28. (c) 29. (c) 30. (a) 31. (c) 32. (c) 33. (c) 34. (b) 35. (d)

(Mock Paper) Railway Protection Force (RPF) Exam Numerical Aptitude Set-3


(Mock Paper) Railway Protection Force (RPF) Exam Numerical Aptitude Set-3


1. By how much does

2. The next number of the sequence 5, 10, 13, 26, 29, 58, 61,... is

(a) 122
(b) 120
(c) 93
(d) 64

3. In a certain year, the average monthly income of a person was Rs. 3,400. For the first eight months of the year, his average monthly income was Rs. 3,160 and for the last five months, it was Rs. 4,120.His income in the eighth month of the year was

(a) Rs. 3,160
(b) Rs. 5,080
(c) Rs. 15,520
(d) Rs. 5,520

4. The average age of 40 students of a class is 18 years. When 20 new students are admitted to the same class, the average age of the students of the class is increased by 6 months. The aver- age age of newly admitted students is

(a) 19 years
(b) 19 years 6 months
(c) 20 years
(d) 20 years 6 months

5. Of the three numbers, the second is twice the first and thrice the third. If the average of the three numbers is 44, the largest number is

(a) 24
(b) 72
(c) 36
(d) 108

6. A cricketer had a certain average of runs for his 64 innings. In his 65th innings, he is bowled out for no score on his part. This brings down his average by 2 runs. His new average of runs is

(a) 130
(b) 128
(c) 70
(d) 68

7. A man completed a certain journey by a car. If he covered 30% of the distance at the speed of 20km/hr, 60% of the distance at 40km/hr and the remaining distance at 10km/hr; his average speed for the whole journey was

(a) 25 km/hr
(b) 28 km/hr
(c) 30 km/hr
(d) 33 km/hr

8. The time duration of 1 hour 45 minutes is what percent of a day?

(a) 7.218
(b) 7.291
(c) 8.3
(d) 8.24

9. In an examination, 35% of the candidates failed in Mathematics and 25% in English. If 10% failed in both Mathematics and English, then how much percent passed in both the subjects ?

(a) 50
(b) 55
(c) 57
(d) 60

10. If 2/3 of A = 75% of B = 0.6 of C, then A : B : C is

(a) 2 : 3 : 3
(b) 3 : 4 : 5
(c) 4 : 5 : 6
(d) 9 : 8 : 10

11. Each side of a rectangular field is diminished by 40%. By how much per cent is the area of the field diminished ?

(a) 32
(b) 64
(c) 25
(d) 16

12. The price of sugar rise by 25%. If a family wants to keep their expenses on sugar the same as earlier, the family will have to decrease its consumption of sugar by:

(a) 25%
(b) 20%
(c) 80%
(d) 75%

13. The price of an article is reduced by 25% but the daily sale of the article is increased by 30%. The net effect on the daily sale receipts is:

14. If x earns 25% more than y. What percent less does y earn than x ?

(a) 16
(b) 10
(c) 20
(d) 25

15. The cost of an article was Rs 75. The cost was first increased by 20% and later on it was reduced by 20%. The present cost of the article is:

(a) Rs. 72
(b) Rs. 60
(c) Rs. 75
(d) Rs. 90

16. If A and B are in the ratio 3 : 4, and B and C in the ratio 12 : 13, then A and C will be in the ratio:

(a) 3 :13
(b) 9 : 13
(c) 36 :13
(d) 13 : 9

17. Four years ago, the ratio of A’s age to B’s age was 11 : 14 and four years later their ages will be in the ratio 13 : 16. The present age of A is:

(a) 48 years
(b) 26 years
(c) 44 years
(d) 28 years

download

(E-Book) RRB RPF Constable Previous Year Exam Papers

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

18. In an alloy, zinc and copper are in the ratio 1 : 2. In the second alloy, the same elements are in the ratio 2 : 3. If these two alloys be mixed to form a new alloy in which two elements are in the ratio 5 : 8, the ratio of these two alloys in the new alloys is:

(a) 3 : 10
(b) 3 : 7
(c) 10 : 3
(d) 7 : 3

19. Ajar contained a mixture of two liquids A and B in the ratio 4 : 1. When 10 litres of the mixture was taken out and 10 litres of liquid B was poured into the jar, this ratio became 2 : 3. The quantity of liquid A contained in the jar initially was:

(a) 4 litres
(b) 8 litres
(c) 16 litres
(d) 40 litres

20. The salaries of A, B and C are in the ratio 1 : 3 : 4. If the salaries are increased by 5%, 10% and 15% respectively, then the increased salaries will be in the ratio:

(a) 20 : 66 : 95
(b) 21 : 66 : 95
(c) 21 : 66 : 92
(d) 19 : 66 : 92

21. The total marks obtained by Arun in English and Mathematics are 170. If the difference between his marks in these two subjects is 10, then the ratio of his marks in these subjects is:

(a) 7 : 8
(b) 8 : 7
(c) 9 : 8
(d) 9 : 7

22. A started a business with a capital of Rs. 1,00,000. One year later, B joined him with a capital of Rs 2,00,000. At the end’ of 3 years from the start of the business, the profit earned was 84,000. The share of B in the profit exceeded the share of A by:

(a) Rs. 10,000
(b) Rs. 12,000
(c) Rs. 14,000
(d) Rs. 15,000

23. In a mixture of 75 litres, the ratio of milk to water is 2 : 1. The amount of water to be further added to the mixture so as to make the ratio of the milk to water 1 : 2 will be:

(a) 45 litres
(b) 60 litres
(c) 75 litres
(d) 80 litres

24. The ratio in which two sugar solutions of the concentrations 15% and 40% are to be mixed to get a solution of concentration 30% is:

(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 8 : 9
(d) 9 : 8

25. A boy has a few coins of denominations 50 paise, 25 paise and 10 paise in the ratio 1 : 2 : 3. If the total amount of the coins is Rs 6.50, the number of 10 paise coins is:

(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20

26. A sum of Rs 13,360 was borrowed at 35/4 % per annum compound interest and paid back in two years in two equal annual instalments. What was the amount of each installment ?

(a) Rs. 5,769
(b) Rs. 7,569
(c) Rs. 7,009
(d) Rs. 7,500

27. If Rs 12,000 is divided into two parts such that the simple interest on the first part for 3 years at 12% per annum is equal to the simple interest on the second and part for 9/2 years at 16% per annum, the greater part is:

(a) Rs. 8,000
(b) Rs. 6,000
(c) Rs. 7,000
(d) Rs. 7,500

28. At what rate of simple interest per annum will a sum become 7/4 of itself in 4 years ?

29. A sum of money at a certain rate per annum of simple interest doubles in the 5 years and at a different rate becomes three times in 12 years. The lower rate of interest per annum is:

30. A certain sum, invested at 4% per annum compound interest, compounded half-yearly, amounts to Rs. 7,803 at the end of one year. The sum is:

(a) Rs. 7,000
(b) Rs 7,200
(c) Rs. 7,500
(d) RS 7,700

31. The difference between compound and simple interests on a certain sum for 3 years at 5% per annum is Rs. 122. The sum is:

(a) Rs. 16,000
(b) Rs. 15,000
(c) Rs.. 12,000
(d) Rs. 10,000

32. A certain sum amount to Rs. 5,832 in 2 years at 8% per annum compound interest, the sum is:

(a) Rs. 5,000
(b) Rs. 5,200
(c) Rs. 5,280
(d) Rs. 5,400

33. The compound interest on a certain sum of money at 5% per annum for 2 years is Rs. 246. The simple interest on the same sum for 3 years at 6% per annum is:

(a) Rs. 435
(b) Rs. 450
(c) Rs. 430
(d) Rs. 432

34. A tradesman marks his goods at 25% above the cost price and allows purchasers a discount of 25/2% . His profit is:

(a) 8%
(b) 8.5%
(c) 8.625%
(d) 9.375%

35. The marked price of watch was Rs. 820. A man bought the watch for Rs. 570.72 after getting two successive discounts, of which the first was 20%. The second discount was:

(a) 18%
(b) 15%
(c) 13%
(d) 11%

download

(E-Book) RRB RPF Constable Previous Year Exam Papers

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<< Go Back to Main Page

Answer Key :

1. (c) 2. (a) 3. (b) 4. (b) 5. (b) 6. (b) 7. (a) 8. (b) 9. (a) 10. (d) 11. (2) 12. (b) 13. (b) 14. (c) 15. (a) 16. (b) 17. (a) 18. (a) 19. (d) 20. (c) 21. (c) 22. (c) 23. (c) 24. (a) 25. (c) 26. (b) 27. (a) 28. (c) 29. (d) 30. (c) 31. (a) 32. (a) 33. (d) 34. (d) 35. (c)

(Mock Paper) Railway Protection Force (RPF) Exam Reasoning Set-3


(Mock Paper) Railway Protection Force (RPF) Exam Reasoning Set-3


1. A series of figures is given which can be grouped into classes. Select the group into which the figure can be classified from the given responses:

(a) 1, 4, 6 ; 2, 5, 7; 3, 8, 9
(b) 1, 2, 4 ; 5, 6, 7 ; 3, 8, 9
(c) 1, 4, 6 ; 3, 8, 7; 2, 5, 9
(d) 1, 2, 6 : 4, 7, 9 ; 3, 5, 8

2. From amongst the given alternatives, select the one in which the set of numbers is most like the set of numbers given below.

(17, 13,20)

(a) 8, 12, 19
(b) 11, 9, 30
(c) 8, 19, 11
(d) 5, 13, 11

3. The number of letters skipped in between adjacent letters in a series is 5. Which of the following series observes this rule ?

(a) CIOUA
(b) CINUA
(c) CIOTA
(d) CIOUZ

Directions (4-10): In each of the following questions, find the missing number/letters/figure from the given responses.

4.  D/5, G/9, J/14, M/20, ?

(a) 26
(b) 26
(c) 9
(d) 27

5. DWEV, FUGT, HSIR, ?

(a) JKQP
(b) JPQK
(c) JQKP
(d) JPKQ

6. 2, 15, 4, 47, 7, 118, 11, ?, ?

(a) 260, 15
(b) 252, 16
(c) 250, 17
(d) 254, 16

7. 313, 623, 933, 1243, ?

(a) 1863
(b) 2173
(c) 1553
(d) 2483

8. B2D, E3H, 14M, ?

(a) N5R
(b) N5T
(c) N5S
(d) N5Q

11. Which set of letters when sequentially placed at the gaps in the given letter series shall complet it ?

a c b – c e – f –

(a) dde
(b) cde
(c) dee
(d) ddg

Directions (12-13) : In each of the following questions which one of the given responses would be a meaningful order of the following words ?

12.

1. Heel
2. Shoulder
3. Skull
4. Neck
5. Knee
6. Chest
7. Thigh
8.Stomach
9. Face
10. Hand

(a) 3, 4, 7, 9, 2, 5, 8, 10, 6, 1
(b) 3, 9, 4, 2, 10, 6, 8, 7, 5,1.
(c) 2, 4, 7, 10, 1 , 5, 8, 9, 6, 3
(d) 4, 7, 10, 1, 9, 6, 3, 2, 5, 8

13.

1. Study
2. Job
3. Examination
4.Earn
5. Appointment

(a) 1, 3, 5, 2, 4
(b) 1, 2, 3, 4, 5
(c) 1, 3, 2, 5, 4
(d) 1, 3, 5, 4, 2

14. C is wife of B, E is the son of C, A is the brother of B and father of D. What is the relationship of E to D?

(a) Mother
(b) Sister
(c) Brother
(d) Cousin

15. A was born 5 years before B, B is 4 years older than C and 3 years younger to D. If A is now 17 years old, how old is D ?

(a) 19 years
(b) 15 years
(c) 12 years
(d) 8 years

16. Six girl are standing in a circle facing to the centre. Bindu is to the left of Vijay. Rekha is in between Bindu and Mumtaz. Jessa is in between Vijay and Nirmala. Who is to the left of Mumtaz ?

(a) Rekha
(b) Nirmala
(c) Vijay
(d) Bindu

Direction (17-18): A word/ set of letters given in capital letters is followed by four answer words. Out of these only one cannot be formed by using the letters of the given word/set of letters.

Find out that word.

17. EXAMINATION

(a) EXAMINE
(b) NATION
(c) NOTE
(d) TONE

18. LEDMENTNOWGEACK

(a) KNOWLEDGE
(b) GENTLE
(c) AGENCY
(d) LODGE

19. In a code language, the following alphabets are coded in a particular way:

(a) MASTER
(b) MENACE
(c) MARVEL
(d) MASQUE

20. If NATION is coded as 467234 and EARN is coded as 1654, then ATTENTION should be coded as

(a) 432769561
(b) 956143654
(c) 766412743
(d) 677147234

21. Some equations are solved on the basis of a certain system. On the basis, find out the correct answer from amongst the four alterna- tives for the unsolved equation a = 4(369)9, b = 6(246)4, c = 7(?)3

(a) 303
(b) 213
(c) 413
(d) 503

22. Which one of the following is correct?

6 * 3 * 4 * 45

(a) ÷, +, >
(b) ÷, >, +
(c) >, ÷, +
(d) +, >, ÷

23. Find the missing number from

(a) 7
(b) 9
(c) 8
(d) 6

24. Somu travelled from a point A straight to B, a distance of 12 km. He turned right and travelled 8 km and reached point C. From that point took right turn and travelled 6 km, and reached point D. How far is he away from the starting point ?

(a) 10 km
(b) 12 km
(c) 13 km
(d) 14 km

25. A and B start from a point simultaneously. A moves to his East and travels 2 km, and B moves to his south and travels 2 km. A takes turn 90° clock- wise and travels 2 km. B takes left turn 90° anticlockwise and travels 2 km. Where would they be found from the starting point?

(a) Both in South - East region
(b) Both in East region
(c) A in East and B in North region
(d) A in south and B in North region

download

(E-Book) RRB RPF Constable Previous Year Exam Papers

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

26. Choose from the four answer figures, the figure that will be formed when question figure is folded into a box.

27. Where is the invisible number in the two positions of the same cube ?

(a) Opposite of 2
(b) Opposite of 3
(c) Opposite of 4
(d) Opposite of 6

28. A statement is given followed by two conclusions I and II. You have to consider the statement to be true, even if it seems to be at variance from commonly known facts. You are to decide which of the given conclusions can definitely be drawn from the givenstatement. Indicate your answer.

Statement:

Child rearing is an art; young parents needs training in child - rearing practices.

Conclusions:

I. Now - a - days young parents know nothing about child rearing.
II. Training will enable the young couples become better parents.

(a) Only I follows
(b) Only II follows
(c) Neither I nor II follows
(d) Both I and II follow

29. A statement is given followed by four assumptions, (a), (b), (c) and (d). You have to consider the statement to be true, even if it seems to be variance from commonly known facts. You are to decide which of the given assumptions can definitely be drawn from the given statement. Indicate your answer. Statement: Television has a strong influence in the young children’s development.

Assumptions:

(a) Children watching TV should be controlled by the parents.
(b) Young Children should not be allowed to watch TV programmes
(c) Television affects the academic progress of the young children
(d) While developing TV programmes, educational, developmental and moral aspects of children should be taken care of

30. Identify the diagram that best represents the relationship among college students, singers and dancers.

31. In the given figure, the circle represents boys, the triangle represent players and the square represents rural. What portion represents rural sports boys ?

(a) E
(b) F
(c) D
(D) B

32. Which answer figure will complete the question figure ?

33. From the given answer figures, select the one in which the question figure is hidden/ embedded.

Question Figure

Directions (34-44): In each following questions select the related word/letter/ number/figure from the given alternatives.

34. Thread : Cloth :: Wire : ?

(a) Rope
(b) Mesh
(c) Sieve
(d) Telegraph

35. Scissors : Cloth :: ?

(a) Stone : Grinder
(b) Axe : Wood
(c) Knife : Stone
(d) Gun : Hunt

download

(E-Book) RRB RPF Constable Previous Year Exam Papers

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<< Go Back to Main Page

Answer Key :

1. (a) 2.(b) 3. (a) 4. (d) 5. (c) 6. (d) 7. (c) 8. (c) 9. (a) 10. (c) 11. (a) 12. (b) 13. (a) 14. (d) 15. (b) 16. (b) 17. (a) 18. (c) 19. (c) 20. (d) 21. (b) 22. (a) 23. (c) 24. (d) 25. (a) 26. (d) 27. (a) 28. (b) 29. (d) 30. (c) 31. (c) 32. (d) 33. (d) 34. (b) 35. (b)

(Mock Paper) Railway Protection Force (RPF) Exam General Awareness Set-3


(Mock Paper) Railway Protection Force (RPF) Exam General Awareness Set-3


1. The Vice President of India is elected by

(a) the members of the Parliament
(b) the members of the Rajya Sabha
(c) the elected members of the Parliament
(d) the members of the Parliament and State Legislatures

2. When was the comprehensive reorganisation of Indian States completed in accordance with the recommendations of States Re- organisation Commission ?

(a) 1953
(b) 1956
(c) 1960
(d) 1966

3. When Mahatma Gandhi was assassinated, who said, “None will believe that a man like this in body and soul ever walked on this earth” ?

(a) Bertrand Russell
(b) Leo Tolstoy
(c) Albert Einstein
(d) Khan Abdul Ghaffar Khan

4. Who built the Tower of Victory’ (Vijay Stambha) in the Chittor Fort?

(a) Rana Sanga
(b) Rana Ratan Singh
(c) Rana Hamir Deva
(d) Rana Kumbha

5. In violation of the Salt Laws, Gandhiji started a movement called

(a) Non-Cooperation movement
(b) Swadeshi Movement
(c) Civil Disobedience Movement
(d) None of the above

6. In which of the following wars, the French were completely de- feated by the English ?

(a) Battle of Wandiwash
(b) Battle of Buxar
(c) Battle of Plassey
(d) Battle of Adyar

7. The Cabinet Mission came to India in

(a) 1943
(b) 1944
(c) 1945
(d) 1946

8. The first to come and last to leave India were

(a) the Portuguese
(b) the French
(c) the English
(d) the Dutch

9. IR 20 and Ratna are two important varieties of

(a) wheat
(b) bajra
(c) jowar
(d) paddy

10. TheTrans-Siberian Railway (8960 km) connects____in the West to___in the East.

(a) Moscow, Tashkent
(b) St. Petersburg, Omsk
(c) Moscow, Irkutsk
(d) St. Petersburg, Vladivostok

11. Indira Gandhi Rashtriya Udan Academy is located at

(a) Secunderabad
(b) Rae Bareilly
(c) Jodhpur
(d) Delhi

12. Which one of the following rivers of Peninsular India does not join Arabian Sea ?

(a) Periyar
(b) Cauvery
(c) Narmada
(d) Tapti

13. Which one of the following correctly describes AGNI ?

(a) A fighter plane
(b) A versatile tank
(c) A long-range missile
(d) A long-range gun

14. Instrument used for measuring area on maps is called

(a) Planimeter
(b) Eidograph
(c) Pantograph
(d) Opisometer

15. If the blood group of one parent is AB and that of the other O, the possible blood group of their child would he

(a) A or B
(b) A or B or O
(c) A or AB or O
(d) A or B or AB or O

16. How many hones are there in the human body?

(a) 187
(b) 287
(c) 206
(d) 306

17. Dinosaurs were

(a) mammals that became extinct
(b) large herbivorous creatures which gave rise to hippopotamus species
(c) egg-laying mammals
(d) reptiles that became extinct

18. Sweat glands in mammals are primarily concerned with

(a) removal of excess salts
(b) excretion of nitrogenous wastes
(c) thermoregulation
(d) sex-attraction

19. The vitamin that helps to prevent infections in the human body is

(a) vitamin A
(b) vitamin B
(c) vitamin C
(d) vitamin D

20. The normal RBC count in adult male is

(a) 5.5 million
(b) 5.0 million
(c) 4.5 million
(d) 4.0 million

21. A storm is predicted if atmospheric pressure

(a) rises suddenly
(b) rises gradually
(c) falls suddenly
(d) falls gradually

22. The gas which turns into liquid at the lowest temperature among the following is

(a) hydrogen
(b) oxygen
(c) helium
(d) nitrogen

23. An egg sinks in soft water but floats in a concentrated solution of salt because

(a) egg absorbs salt from the solution and expands
(b) albumin dissolves in salt solution and egg becomes lighter
(c) the density of salt solution exceeds the density of eggs
(d) water has high surface tension

24. What should a person on a freely rotating turn table do to decrease his (angular) speed ?

(a) Bring his hands together
(b) Raise his hands up
(c) Spread his hands outwards
(d) Sit down with raised hands

download

(E-Book) RRB RPF Constable Previous Year Exam Papers

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

25. Gunpowder consits of a mixture of

(a) sand and TNT
(b) TNT and charcoal
(c) nitre, sulphur and charcoal
(d) sulphur, sand and charcoal

26. Which of the following is the sweetest sugar ?

(a) Sucrose
(b) Glucose
(c) Fructose
(d) Maltose

27. In nuclear reactors, graphite is used as a/an

(a) fuel
(b) lubricant
(c) moderator
(d) insulator

28. Which of the following celestial bodies contains abundant quantities of helium-3, a potential source of energy ?

(a) Earth
(b) Moon
(c) Venus
(d) Saturn

29. Which of the following International Tennis Tournaments is held on grass court ?

(a) US Open
(b) French Open
(c) Wimbledon
(d) Australian Open

30. What is the name of the writer of Indian origin whose novel, The Inheritance of Loss has bagged Man Booker Prize ?

(a) Vikrani Seth
(b) Kiran Desai
(c) Salman Rushdie
(d) V.S. Naipaul

31. Which country from the following is a permanent member of UN Security Council ?

(a) Switzerland
(b) People’s Rupublic of China
(c) Japan
(d) Ukraine

32. The Loktak Lake on which a hydroelectric project was constructed is situated in the State of

(a) Madhya Pradesh
(b) Manipur
(c) Meghalaya
(d) Himachal Pradesh

33. What is the motto incorporated under our National Emblem ?

(a) SatyamShivam
(b) Satyam Shivam Sundaram
(c) SatyarnevaJayate
(d) Jai Hind

34. The H5N1 virus which causes bird flu was first discovered in

(a) 1991
(b) 1995
(c) 1997
(d) 2001

35. The Southern tip of India is

(a) Cape Comorin (Kanyakumari)
(b) Point Calimere
(c) Indira Point in Nicobar Islands
(d) Kovalam in Thiruvananthapuram

36. According to a resolution adopted by the United Nations General Assembly, ‘International Day of Peace’ is observed every year on

(a) September 1
(b) September 14
(c) September 21
(d) September 30

37. Where was the last Asia Pacific Economic Cooperation (APEC) Summit held ?

(a) Sydney
(b) Auckland
(c) New York
(d) Beijing

38. According to the UN Convention on the rights of children,which of the following is not a right ?

(a) Safe drinking water
(b) Adequate standard of living
(c) Education
(d) Marriage

39. Who is the author of Ageless Body, Timeless Mind?

(a) V.S. Naipaul
(b) Deepak Chopra
(c) Dom Moraes
(d) Tony Kusher

40. Which cricketer holds the record for scoring highest number of runs in a test match innings?

(a) Gary Sobers
(b) Vivian Richards
(c) Sunil Gavaskar
(d) Brian Lara

41. Which of the following is not considered as National Debt ?

(a) National Savings Certificates
(b) Long-term Government Bonds
(c) Insurance Policies
(d) Provident Fund

42. The main determinant of real wage is

(a) extra earning
(b) nature of work
(c) promotion prospect
(d) purchasing power of money

43. The birthrate measures the number of births during a year per

(a) 100 population
(b) 1000 population
(c) 10000 population
(d) 100000 population

44. Which of the following is not included in the National Income ?

(a) Imputed rent of owneroccupied houses
(b) Government expenditure on making new bridges
(c) Winning a lottery
(d) Commission paid to an agent for sale of house

45. Personal disposable income is

(a) always equal to personal income
(b) always more than personal income
(c) equal to personal income minus indirect taxes
(d) equal to personal income minus direct taxes

46. Who prepared the first estimate of National Income for the country ?

(a) Central Statistical Organisation National Income Committee
(c) Dadabhai Naoroji
(d) National Sample Survey Organisation

47. A Bill referred to a ‘Joint Sitting’ of the two Houses of the Parliamentis required to be passed by

(a) a simple majority of the members present
(b) absolute majority of the total membership
(c) 3 rd majority of the members present
(d) 4 th majority of the members present

48. Who is the constitutional head of the Government of India ?

(a) President
(b) Prime Minister
(c) Chief Justice of India
(d) Attorney General

49. Who certifies a Bill to be a Money Bill in India ?

(a) Finance Minister
(b) President
(c) Speaker of the Lok Sabha
(d) Prime Minister

50. By which Amendment were ‘Fundamental Duties’ added to the Constitution ?

(a) 40th Amendment
(b) 42nd Amendment
(c) 44th Amendment
(d) 45th Amendment

download

(E-Book) RRB RPF Constable Previous Year Exam Papers

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<< Go Back to Main Page

Answer Key :

1. (c) 2. (b) 3. (c) 4. (d) 5.(c) 6. (a) 7. d) 8.(a) 9.(d) 10.(d) 11.(b) 12.(b) 13.(c) 14.(a) 15.(a) 16.(c) 17.(d) 18.(c) 19.(c) 20.(b) 21.(c) 22.(a) 23.(c) 24.(c) 25.(c) 26.(a) 27.(c) 28.(b) 29.(c) 30.(b) 31.(b) 32.(b) 33.(c) 34.(c) 35.(c) 36.(c) 37.(a) 38.(d) 39.(b) 40.(d) 41.(c) 42.(d) 43.(b) 44.(c) 45.(d) 46.(c) 47.(a) 48.(a) 49.(c) 50.(b)

(Mock Paper) Railway Protection Force (RPF) Exam Reasoning Set-2


(Mock Paper) Railway Protection Force (RPF) Exam Reasoning Set-2


1. In the following question, the number of letters skipped in between adjacent letters in the series is 5. Which of the following series observes this rules ?

(a) XDIPV
(b) XDKPV
(c) XDJOU
(d) XDJPV

Directions: From among the given alternatives select the one in which the set of numbers is most like the set of numbers given in the question.

2. Given set (3, 4, 5 )

(a) (6, 8, 10)
(b) (9, 12, 15)
(c) (6, 7, 8)
(d) (12, 16, 20)

Directions (3 - 4): In the following questions arrange the given words in a meaningful order.

3.

(A) Rain
(B) Vaporisation
(C) Water
(D) Condensation
(E) Cloud

(a) A, C, B, D, E
(b) E, C, D, A, B
(c) C, B, E, D, A
(d) B, C, E, D, A

4.

(A) Travel
(B) Destination
(C) Payment
(D) Reservation
(E) Availability of berth/ Seat for reservation

(a) A, B, C, D, E
(b) B, C, E, D, A
(c) B, A, E, C, D
(d) B, E, C, D, A

Directions: Which one set of letters when sequentially placed at the gaps in the given letter series shall complete it ?

5. ca_bd _ec_fd_ge ?

(a) b, c, d, e
(b) b, d, c, e
(c) b, c, e, d
(d) d, b, c, e

Directions (6 - 12): In the following questions, find the missing/ number/letters/figure from the given responses.

6. A/4, D/9, H/15, M/22 , , , ,?

(a) R/30
(b)S/30
(c) Q/31
(d) Q/30

7. ZCBA, YFED, XIHG, ?

(a) WLKM
(b) WJKL
(c) WKLJ
(d) WLKJ

8. 1, 2, 3, 14, 5, 34, 7, ?, ?

(a) 68,7
(b) 63,9
(c) 60, 11
(d) 62,9

9. 255, 366, 479, 684, ?

(a) 891
(b) 125
(c) 216
(d) 343

10. 25 – K – 8, 23 – 1 – 11, 21 – G – 14, 19 – E – 17,?

(a) 17 – F – 19
(b) 19 – C – 17
(c) 17 – C – 20
(d) 20 – D – 17

13. A is father of C and D is son of B. E is brother of A. If C is sister of D how is B related to E ?

(a) Sister - in - law
(b) Sister
(c) Brother
(d) Brother - in - law

14. The difference between a mother’s age and the sum of her two  daughters’ age is 6. The average age of two daughters is 22. What is the age of mother?

(a) 40
(b) 44
(c) 46
(d) 50

15. Of the six members of a panel sitting in a row X is to the left of Q but on the right of P. Y is on the right of Q but is on the eft of Z, Z is to the left of R, Find the members who are at the ex- treme?

(a) QZ
(b) xZ
(c) PR
(d) QY

Directions (16-17): In each of the following questions a word given in Capital Letters is followed by four answer words. Out of these only one cannot be formed by using the letters of the given words. Find out that word.

16. INTEGRAL

(a) ENTREATY
(b) TRIANGLE
(c) RELATING
(d) ALERTING

17. RAPPROCHEMENT

(a) REPRESENT
(b)REPROACH
(c) PHANTOM
(d) CEMENT

18. In a code language the following alphabets are coded in a particular way

(a) BOUND
(b) BONUS
(c) BUNCH
(d) BOARD

19. If PALE is coded as 2134, EARTH is coded as 41590, how is PEARL coded in that code?

(a) 29530
(b) 24153
(c) 25413
(d) 25430

20. Which one of the following is correct ?

6* 4* 9* 15

(a) x, =, –
(b) x, –, =
(c) =, x, –
(d) –, x, =

download

(E-Book) RRB RPF Constable Previous Year Exam Papers

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Directions (21-22): In each of the following questions, find the missing number from the given responses.

22.

341 (16) 521
613 (25) 816
452 (?) 326

(a) 27
(b) 22
(c) 30
(d) 41

23. Ravi started walking from his houses east direction to Bus stop which is 3 km away. Then he set off in the bus straight to- wards his right to the school 4 km away. What is the crow flight distance from his house to the school ?

(a) 1 km
(b) 5 km
(c) 7 km
(d) 12 km

24. Raju moved to his North-West side for 2 km. From there he turned 90° clockwise and moved 2 km. From there he turned 90° clockwise and travelled 2 km then he would be in which direction from the original position ?

(a) South East Region
(b) North East Region
(c) South West Region
(d) Western Region

25. Choose from the four answer figures the figure that will be formed when question figure is folded into a box.

Question Figure

26. Two positions of a cube are given. Based on them find out which number is found opposite number 4 in a given cube ?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Directions: In question No. 27, a statement is followed by two conclusions I and II. You have to consider the statement to be true, even if it seems to be at variance from commonly known facts. You are to decide which of the given conclusions can definitely be drawn from the given statements. Indicate your answer.

27. Statements: Happiness derived form external materials is momentary. Ever lasting happiness has to come from within. Conclusions:

(I) Nobody can experience happiness from outside.
(II) Happiness experienced fromcinema is not lasting.

(a) Only I follows
(b) Only II follows
(c) Neither I nor II follow
(d) Both I and II follow

Directions: In question No. 28 a statement is given followed by four conclusions (a) to (d) . You have to consider the statements to be true even if it seems to be at variance from commonly known facts. You have to decide which one of the given conclusions are definitely drawn from the given statement.

28. “All the members of the Tennis club are members of the Badminton club too.” “No woman plays Badminton”.

(a) Some women play Tennis
(b) No member of the Tennis clubplays Badminton
(c) Some women are members ofthe Tennis club
(d) No woman is a member of theTennis club

29. Select the diagram which best represents the relationship between educated people, unemployed and teachers.

30. Which Answer figure will complete the Question figure ?

Question Figure

A above diagram represents school children, artists and singers. Study the diagram and identify the region which represents those school children who are artists and not singers.

(a) a
(b) b
(c) f
(d) e

Direction: In question no.32, from the Answer figures, select the one in which the question figure is hidden/ embedded.

32. Question Figure

Answer Figure

Directions (33-35): In each of the following questions select the related letters/word/number/figure from the alternatives.

33. Framework : House :: Skeleton : ?

(a) Ribs
(b) Skull
(c) Body
(d) Grace

34. Editor : Magazine :: ? : ?

(a) Novel : Writer
(b) Poem : Poet
(c) Chair : Carpenter
(d) Director : Film

35. MAT : NCW :: APE: ?

(a) CRH
(b) BRH
(c) BSG
(d) BSH

download

(E-Book) RRB RPF Constable Previous Year Exam Papers

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (d) 2. (c) 3. (c) 4. (d) 5. (a) 6. (b) 7. (d) 8. (d) 9. (a) 10. (c) 11. (c) 12. (a) 13. (a) 14. (d) 15. (c) 16. (a) 17. (a) 18. (d) 19. (b) 20. (b) 21. (b) 22. (b) 23. (b) 24. (b) 25. (d) 26. (b) 27. (b) 28. (d) 29. (b) 30. (b) 31. (b) 32. (b) 33. (c) 34. (d) 35. (b)

(Mock Paper) Railway Protection Force (RPF) Exam Reasoning Set-1


(Mock Paper) Railway Protection Force (RPF) Exam Reasoning Set-1


Directions (1-10): Select the related letters/word/number/figure from the given alternatives.

1. Soldier : Regiment : : Horse : ?

(a) Navy
(b) Fleet
(c) Cavalry
(d) Herd

2. Philatelist : Stamps Numismatist : ?

(a) Coins
(b) Maps
(c) Jewels
(d) Samples

3. PHOTO : FILM : : PHOTOSTAT:?

(a) Photographic paper
(b) Voltage controller
(c) Electricity
(d) Paper

4. IKKL : JLLM :: SUUV : ?

(a) FFGH
(b) CEFE
(c) WXXZ
(d) TVVW

5. FIGUR : FGIRU :: STRES : ?

(a) STERS
(b) TRSES
(c) SRSET
(d) SRTSE

6. 122:145 :: 226: ?

(a) 250
(b) 256
(c) 257
(d) 290

7. 2:4:8 : 10:20:40 :: 3:6:9 : ?

(a) 18:27:54
(b) 5:10:17
(c) 6:24:56
(d) 15:30:45

Directions (11-19): Selec the odd word/letters/number/figure/ from the given responses.

11.

(a) DICTAPHONE
(b) GRAMAPHONE
(c) MICROPHONE
(d) TELEPHONE

12.

(a) Running
(b) Swimming
(c) Dancing
(d) Breathing

13.

(a) Quiet - Calm
(b) Seldom - Never
(c) Peace - Tranquil
(d) Rapid - Slow

14.

(a) ZXVT
(b) USQO
(c) DEFG
(d) PNLJ

15.

(a) AFCG
(b) DIGL
(c) INLQ
(d) OTRW

16.

(a) 6 : 34
(b) 12:64
(c) 20: 96
(d) 09: 49

17.

(a) 124
(b) 169
(c) 225
(d) 289

(a) 1, 2, 3; 4, 5, 8; 6, 9, 7
(b) 1, 2, 5; 3, 4, 8: 6, 7, 9
(c) 1, 2, 6; 3, 4, 7; 5, 6, 9
(d) 1, 5, 8; 2, 3, 4; 6, 7, 9

download

(E-Book) RRB RPF Constable Previous Year Exam Papers

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

21. Which one would be a meaningful order of the following ?

(a) Electricity
(b) Dam
(c) Lights
(d) River

(e) Power House
(a) d, b, a, c, e
(b) d, b, e, c, a
(c) d, b, c, a, e
(d) d, b, e, a, c

22. Arrange the following words according to the Dictionary

(a) Trinity
(b) Tool
(c) Town
(d) Twist
(e) Type

(a) b, c, a, d, e
(b) c, a, d, b, e
(c) b, c, a, e, d
(d) d, c, b, a, e

Directions (23-29): Find the missing number/letters/figure from the given responses.

23. AGM, BHN, CIO, ?

(a) COU
(b) FQK
(c) DJP
(d) QXD

24. 2, 7, 27, 107, ?

(a) 327
(b) 427
(c) 227
(d) 127

25. 5, 7, 11, 2, 35, 67

(a) 23
(b) 28
(c) 30
(d) 19

26. 242,393,4164,?

(a) 5525
(b) 5255
(c) 5235
(d) 5325

30. Which one set’ of letters when sequentially placed at the gaps in the given letter series shall complete it ?

aba_baca_ba_bacaabac_aca

(a) cacb
(b) ccab
(c) cabc
(d) abcc

Directions (32-34): Find the missing number from the given responses.

32.

(a) 01
(b) 0
(c) 10
(d) 11

33.

(a) 40
(b) 42
(c) 44
(d) 46

34.



(a) 35
(b) 72
(c) 94
(d) 71

35. In the following question you have to identify the correct response from the given premises stated according to following symbols.If + means ÷, – means ×, means ÷ and × means –, then 63 × 24 + 8 ÷ 4 + 2 – 3 = ?

(a) 54
(b) 66
(c) 186
(d) 48

download

(E-Book) RRB RPF Constable Previous Year Exam Papers

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (d) 2. (a) 3. (d) 4. (d) 5. (d) 6. (c) 7. (d) 8. (b) 9. (a) 10. (b) 11. (a) 12. (d) 13. (d) 14. (c) 15. (a) 16. (c) 17. (a) 18. (b) 19. (d) 20. (d) 21. (d) 22. (a) 23. (c) 24. (b) 25. (d) 26. (b) 27. (c) 28. (d) 29. (c) 30. (a) 31. (c) 32. (a) 33. (b) 34. (d) 35. (b)

RRB RPF Constables Recruitment 2018 - FORMAT OF CERTIFICATES


RRB RPF Constables Recruitment 2018 - FORMAT OF CERTIFICATES


FORMAT OF CERTIFICATES:

The following documents in original, as well as their self attested photo copies will be required for verification in respect of candidates who qualify in PET/PMT.

a. 10th/Matriculation certificate as proof of age.

b. 10th/Matriculation certificate as proof of educational qualification.

c. Caste certificate (for SC/ST/OBC candidates) in the format prescribed for employment under Central Government.

d. Discharge certificate for Ex-Serviceman.

e. Two copies of self attested colour photograph

f. No Objection Certificate(NOC) from the present employer in case of serving Govt. employees.

g. Domicile certificate wherever applicable.

NOTE-I: Candidates who wish to be considered against vacancies reserved/or seek age relaxation must submit the requisite/relevant certificate in
original from the competent authority, in the prescribed format at the time of Document Verification. Otherwise, their claim for SC/ST/OBC/ESM status will not be entertained and their candidature/applications will be considered under General (UR) category, if eligible. Certificates obtained in any other format will not be accepted.

NOTE-II: All Certificates should be either in English or Hindi only. In case the certificates are not in English/Hindi, self-attested translated version (in Hindi/English) should be produced wherever/whenever required.

NOTE-III: Minorities mean Muslims, Christians, Sikhs, Buddhists, Jains and Zoroastrians (Parsis) (further revision, if any, received till the closing date of this Centralized Employment Notice). Minority candidates claiming waiver of examination fee will be required to furnish ‘minority category declaration’ affidavit at the time of document verification to the effect that they belong to any of theabove minority communities. If the certificate is not produced at the time of document verification, the candidature will be rejected. Economically Backward Classes have to submit income certificate at the time of document verification in the prescribed format on the letter head of the issuing authority.

NOTE-IV: Further, in case of OBC candidates, the certificates should specifically indicate that the candidate does not belong to the Persons/Sections(Creamy Layer) mentioned in Column-3 of the Schedule of the Government of India, Department of Personnel and Training O.M.No.36012/22/93- Estt.(SCT)) dated 08.09.93 & its subsequent revision through O.M.No.36033/3/2004-ESTT.(Res) dated 09.03.2004, and further revision, if any, received till the closing date of this Centralized Employment Notice.

NOTE-V: Failure to produce required documents will lead to disqualification of the candidate, except for Caste Certificate, in which case the candidate will be treated as unreserved. No extension of time for production of original certificates shall be given, except in cases where the Caste certificate has been produced in a format other than prescribed, or where any certificate is claimed to have been lost/stolen(claim supported by FIR), in which case the candidate will be allowed a time extension of four(4) weeks only.

Study Kit For RRB Railway Protection Force (RPF) Constable

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<GO Back To Main Page

RRB RPF Constables Recruitment 2018 - COMPUTER BASED TEST ( CBT)


RRB RPF Constables Recruitment 2018 - COMPUTER BASED TEST ( CBT)


COMPUTER BASED TEST ( CBT)

I) CBT shall be held at different centres across the country simultaneously for all the Groups.

II) Candidates shall have following language options for Computer Based Test (CBT) out of which they shall have opt for any one.(1) Hindi (2) English (3) Urdu (4) Tamil (5) Telugu (6) Konkani (7) Malayalam (8) Kannada (9) Marathi (10) Gujurati (11) Bengali (12) Odia (13) Assamese (14) Manipuri and (15) Punjabi.

III) The standard of examination will be 10th/Matric level.

IV) Candidates will be required to answer all questions and shall be awarded 01(one)mark for each correct answer. Negative marks shall be awarded for every wrong answer. 1/3 marks shall be deducted for every wrong answer. No mark shall be awarded or deducted for questions not attempted.

V) Detailed instructions will be mentioned in the e-call letter for CBT regarding date, venue, reporting time, attendance, capture of biometric details, terminal/seat allotment etc.

VI) Candidates allowed to enter the examination hall/room will be required to mark presence as prescribed which will form the basis for the absentees’ statement. Signature and biometric thumb impressions of both thumbs of all candidates will be obtained as proof of appearing in the CBT test.

VII) After entering respective halls/rooms, candidates will take their allotted seats. Candidates will be strictly prohibited from bringing into examination halls/rooms any book or part of book, paper, calculator, mobile phones, gadgets of any description or from communicating from each other or from communicating with any person outside the examination hall/room. CCTV surveillance /videography of every hall/room of the centre shall be conducted in such a manner that the face of the candidate is captured during the examination to obviate the possibility of impersonation.

VIII) Candidates will fill their roll numbers and other particulars as specified at the appropriate places provided for this purpose.

IX) No candidates will be allowed to leave the hall/room till the conclusion of the examination. After the examination is over, necessary follow-up action shall be ensured by Agency concerned as per instructions received from Chairman, Central Recruitment Committee.

X) It will be necessary to obtain 35% marks (30 % marks by SC and ST candidates) to qualify in the CBT.

XI) All the eligible candidates have to undergo a Computer Based Test on the specified date, time and venue as per the e-call letter to be downloaded by the candidates from the websites of Indian Railways. The information about the e-call letter download shall be communicated through the websites as well as personnel email communication to the candidates.

Study Kit For RRB Railway Protection Force (RPF) Constable

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<GO Back To Main Page

RRB RPF Constables Recruitment 2018 - RECRUITMENT PROCESS


RRB RPF Constables Recruitment 2018 - RECRUITMENT PROCESS


RECRUITMENT PROCESS

Only single online application has to be submitted by the candidate to the Employment Notice for the notified post through the link provided on the official website.

The entire recruitment process shall involve a Computer Based Test (CBT), Physical Efficiency Test (PET) & Physical Measurement Test (PMT) and Document Verification (DV).

The date, time and venue for all the activities, namely, CBT, PET, PMT and DV or any other additional activity, as applicable, shall be fixed by CRC and shall be intimated in due course. Request for postponement of any of the above activity or for change of venue, date and shift will not be entertained under any circumstances.

Study Kit For RRB Railway Protection Force (RPF) Constable

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<GO Back To Main Page

RRB RPF Constables Recruitment 2018 - RESERVATION


RRB RPF Constables Recruitment 2018 - RESERVATION


RESERVATION

I) This Employment Notification provides for Reservation for Scheduled Caste (SC), Scheduled Tribe (ST) and other Backward Class ( OBC)- Non Creamy Layer ( NCL), wherever applicable and admissible as mentioned in the vacancy table.

II) All candidates, irrespective of category may be considered against UR vacancies, subject to fulfilment of parameters for UR candidates. However against the vacancies earmarked for specific communities (SC/ST/OBC – NCL), candidates belonging to that category only will be considered.

III) For availing reservation, SC/ST/OBC-NCL, candidates should furnish at the time of document verification Caste Certificate from competent authorities as per the format given at Annexure – A ( for SC/ST candidates) and Annexure – B ( for OBC-NCL candidates).

IV) In case of OBC-NCL candidates, the certificates should specifically indicate that the candidate does not belong to the Persons/Sections ( Creamy Layer) mentioned in column 3 of the Schedule of the Government of India, Department of Personnel and Training O.M. No. 36012/22/93-Estt. (SCT) dated 08.09.93 & its subsequent revision through O.M. No. 36033/3/2004- Estt(Res) dated 09.03.2004, 27.05.2013, 13.09.2017 and further revision if any received till the closing date of this Employment Notice. The candidate should ensure that he/she belongs to the OBC-Non Creamy Layer category while applying for the post against this notification. Such candidate should produce a valid OBC certificate in the prescribed format during DV. Further, in addition to the category certificate (OBC), a declaration in the prescribed
format has to be furnished by the candidate during DV, that he/she does not belong to the creamy layer. Unless, fulfilling all the eligibility norms of
reserved category (OBC – NCL) a candidate will not be considered against vacancies of OBC category and the candidature/application of such
candidates, if fulfilling all the eligibility conditions for General ( Un-reserved) category, will be considered under General (UR) vacancy only.

V) Candidates belonging to SC/ST/OBC-NCL who fulfil required Educational Qualification can also apply against UR vacancies. They will however, have to compete with the UR candidates and will not be eligible for any relaxation including age to such SC/ST/OBC-NCL candidates applying against UR vacancies. However, candidates have to indicate their actual category in the application.

VI) Category status as on the closing date of Employment Notice shall only be considered for availing reservation benefits if eligible and any change in the category status of the candidate thereafter shall not be entertained.

Study Kit For RRB Railway Protection Force (RPF) Constable

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<GO Back To Main Page

RRB RPF Constables Recruitment 2018 - EXAMINATION FEE


RRB RPF Constables Recruitment 2018 - EXAMINATION FEE


EXAMINATION FEE:

Candidates applying for the post notified in this Employment Notice have to pay the prescribed fee as per their category detailed below:

Sr.No. Candidates Category Fee
1 For all candidates except the fee concession categories mentioned below at Sl No. 2

* Rs. 400/- shall be refunded duly deducting bank charges on appearing in CBT.

Rs.500/-
2 For candidates belonging to SC/ST/Exserviceman/Female/Minorities/Economically backward class.

* This fee of Rs. 250/- shall be refunded duly deducting bank charges on appearing in CBT.

Rs.250/-

MODE OF PAYMENT OF FEE:

I) ONLINE fee payment through internet baking or debit/credit cards.

II) OFFLINE fee payment through

a) SBI Bank Challan payment mode in any branch of SBI.
b) Post office Challan Payment Mode in any branch of computerized Post Office.

The online payment will be allowed till 23.59 hrs of 02.07.2018 and offline payment will be allowed till 23.59 hrs of 05.07.2018 for candidates who register themselves till 23.59 hrs of 30.06.2018. However, registration will be confirmed only on payment of the fee.

III) All applicable service charges shall be borne by the candidates. If the fee is paid through offline mode viz (II) a) & b) above, the receipt should be preserved. The same should be produced on demand at the time of Document Verification (DV).

IV) Minorities include Muslims, Christians, Sikhs, Buddhists, Jains and Zoroastrians (Parsis) subject to revision/deletion/inclusion, if any, received
till the closing date of notification. Minority candidates claiming waiver of examination fee will be required to furnish, at the time of DV, “Minority
Category Declaration” affidavit on non-judicial stamp paper that they belong to any of the above minority communities, failing which their candidature will be rejected.

V) Economically Backward Class ( EBC) candidates are those whose annual family income is less than Rs. 50,000/-. Such Candidates should have valid Income Certificate in the prescribed format or on the letterhead of the Issuing Authority to this effect. The certificate details should be filled in the online application and same should be submitted at the time of DV. Candidates having BPL card also eligible for fee concession under EBC and all these candidates seeking fee concession should fill in the relevant details in the ONLINE application.

VI) Candidates who appear in CBT will be eligible for fee refund. For exam fee refund (amount as applicable), they should provide details of beneficiary account viz. Beneficiary name, Bank name, and Account Number and IFSC code.

VII) Applications not accompanied with examination fee, wherever applicable, will be summarily rejected.

Study Kit For RRB Railway Protection Force (RPF) Constable

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<GO Back To Main Page

RRB RPF Constables Recruitment 2018 - ELIGIBILITY


RRB RPF Constables Recruitment 2018 - ELIGIBILITY


ELIGIBILITY OF CANDIDATES

(i) A candidate must be a citizen of India.

(ii) A candidate in whose case a certificate of eligibility is necessary may be admitted to the examination but the offer of appointment may be given only after the necessary eligibility certificate has been issued to him by the Government of India.

Educational Qualification and age:

Category Educational Qualification

AGE

Constable
( Executive)
SSLC/Matric from a
recognized Board.
MIN MAX
18 25

Note: Matriculation certificate from a recognized Board for Constable (Executive) shall only be valid. Those awaiting results of the final examination of the prescribed educational qualification SHOULD NOT apply.

(iv) Date of birth mentioned in 10th/Matriculation or equivalent certificate alone shall be acceptable. The lower and upper age limit indicated in the Employment Notice will be reckoned as on 1st July 2018.

The relaxation in upper age limit/maximum upper age for the following categories/ communities in the table below is applicable subject to submission of requisite certificates:

Study Kit For RRB Railway Protection Force (RPF) Constable

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<GO Back To Main Page

RRB RPF Constables Recruitment 2018 - VACANCIES

Group


RRB RPF Constables Recruitment 2018 - VACANCIES


IMPORTANT DATES

Date of Opening of Online registration : 10 hrs on 01/06/2018

Date of Closing of Online registration : 23.59 hrs on 30/06/2018

Tentative Date for Computer Based Test (CBT) : In September and October 2018.

VACANCIES :-

Group Zonal Railway Male Female
UR SC ST OBC TOTAL UR SC ST OBC TOTAL
A SR, SWR & SCR 656 82 34 32 804 621 114 54 138 927
B CR, WR, WCR & SECR 329 42 18 51 440 388 92 45 187 712
C ER, ECR, SER & ECoR 877 184 134 92 1287 816 201 132 242 1391
D NR, NER, NWR & NCR 761 152 68 65 1046 646 141 75 144 1006
E NFR 136 5 12 7 160 128 17 14 21 180
F RPSF 378 66 18 204 666 - - - - -
  Total 3137 531 284 451 4403 2599 565 320 732 4216

Note I: As per Govt of India instruction, the reservation for Ex-servicemen (ESM) shall be 10% of the combined vacancies of male and female of each group of zones.

Note II: Since the reservation for ESM and Female are horizontal in nature, vacancies remaining unfilled for want of suitable ESM and Females during recruitment shall be filled up by the suitable Male candidate as per existing guidelines.

Note III: Details of abbreviations:

CR= Central Railway, ER=Eastern Railway, ECoR=East Coast Railway, ECR=East Central Railway, NR=Northern Railway, NCR=North Central Railway, NER=North Eastern Railway, NFR=North East Frontier Railway, NWR=North Western Railway, SR=Southern Railway, SCR=South Central Railway, SER=South Eastern Railway, SECR=South East Central Railway, SWR=South Western Railway, WR=Western Railway, WCR=West Central Railway, UR=Un Reserved (General) SC=Scheduled Caste, ST=Scheduled Tribe, OBC=Other Backward Classes, ESM=Ex. Servicemen.

Study Kit For RRB Railway Protection Force (RPF) Constable

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<GO Back To Main Page

RRB RPF Constables Recruitment 2018 - HOW TO APPLY


RRB RPF Constables Recruitment 2018 - HOW TO APPLY


HOW TO APPLY: Steps to submit ONLINE Application -

Click on the ONLINE application link for the recruitment of Constable and carry out the following:

a) Confirm that you have read and understood the instructions clearly by clicking the check box.

b) Enter your name, Date of Birth and Father’s name, Mother’s name, Aadhaar number(Optional), State/UT, Category, Education Board, 10th/Matric Roll number, year of passing 10th/Matric, mobile number and email-ID and then submit for registration. Before submitting for registration, ensure and confirm that all the information furnished above are correct as the details furnished for registration cannot be changed later.

c) On submitting registration form, the registration number and password shall be displayed to the candidate. Also, OTPs (One Time Password) shall be sent to the registered mobile number and email along with the registration details. The candidate should retrieve the OTPs from email and mobile and then login to proceed with the filling up of application and to make payment. Candidate should note and preserve their registration number for later reference during the recruitment process. Central Recruitment Committee will not entertain any
request seeking registration number.

d) The online format of application will have the fields for Educational qualification, Gender, Religion, ESM, Minority, Economically backward class, Age relaxation eligibility category as applicable and other details.

e) On completion of application details as above, the candidate will be directed to the payment page to choose payment mode i.e. Bank (online->net banking/credit card/debit card & offline->Other Modes->bank Branch for Challan) or Post Office Challan and complete the payment process. Please note the last date and time specified for each mode of payment and submit the application well in time.

f) In case of online payment, candidate will be automatically directed to Part II of application for filling up additional details. Those paying through Bank-offline mode, the payment confirmation may take about an hour and hence they have to again login after 60 minutes and look for confirmation of payment status.The time period for payment confirmation shall vary from 24 hrs to 48 hrs in case of Post Office payment. On getting the confirmation status, the candidate can start filling remaining part (part III) of the application. Candidates should provide the details of beneficiary account, in which they would like to receive the refund viz. Beneficiary name, bank name, Account Number and IFSC code in the online application.

Part III of application will have following fields: Details of Educational Qualification, choice of Group and preference of Zone/RPSF, choice of exam language for CBT etc:- Choice of Zone/RPSF: Candidate shall opt for a Group and shall further indicate his/her preference of Zonal Railways falling in that Group (except for Group E & F). Candidates opting for Group E and F shall have only the option of N.F.Rly. and RPSF respectively. Once Group is opted candidates will be considered against the vacancies of that particular Group only. Choice of Exam Language for CBT: Candidates shall have following language options for Computer Based Test ( CBT) out of which they shall have to opt for any one: -
Hindi, English, Urdu, Tamil, Telugu, Konkani, Malayalam, Kannada, Marathi, Gujurati, Bengali, Odia, Punjabi, Assamese and Manipuri.

g) Uploading of colour Photograph: Select the Upload Photo tab and upload your recent colour photograph. The photograph should comply with the following requirements.

  • The Colour passport photograph with white/light colour back ground.
  • Photograph of size 35mm X 45mm with name and date printed on it.
  • It should be in JPG/JPEG format scanned with 100 DPI.
  • The size of the photograph should be between 15 - 40 KB.
  • The colour photograph may be developed in a professional studio.
  • Photographs taken using mobile and self composed portraits or selfie may result in rejection of application.
  • The photo should have clear front view of the candidate without cap and sunglasses.
  • The face should occupy at least 50% of the area of the photograph with a full face view looking at the camera directly.
  • The main features of the face must not be covered by hair of the head, any cloth or any shadow.
  • Forehead, eyes, nose and chin should be clearly visible.
  • In case the candidate wears glass, then the photograph should not have any glare on glasses.
  • The photograph must match with the candidate appearance on the day of various stages of CBT, PET, PMT and DV.

h) Candidates are advised to keep at least 12 (Twelve) copies of the same photograph for further use as and when required during the recruitment
process.

i) Candidates belonging to SC/ST have to upload scanned copy of their SC/ST certificates (JPG/JPEG format, 50kb – 100kb) also for availing the facility of free travel authority (Second Class Railway Pass).

j) In the end, candidates have to confirm the declaration “I hereby declare that I have gone through the eligibility criteria for the post applied for and meet all the requirements therein, that all the details furnished by me in the application are true and complete to the best of my knowledge & belief and nothing has been concealed or suppressed. I also understand that in case, any of the details furnished is found untrue during any stage of recruitment or thereafter Railway Administration shall disqualify me for the post applied for and /or I shall be liable for any other action under the extant rules”. After confirming the above declaration and submission of the application the entire application shall be displayed for confirmation once again and on confirmation, the candidate may take the print of the application and preserve it for reference and record.

Click Here For Apply Online

Study Kit For RRB Railway Protection Force (RPF) Constable

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<GO Back To Main Page

RRB RPF Constables Recruitment 2018 - PHYSICAL EFFICIENCY TEST(PET)


RRB RPF Constables Recruitment 2018 - PHYSICAL EFFICIENCY TEST(PET)


PHYSICAL EFFICIENCY TEST(PET) & PHYSICAL MEASUREMENT (PMT)

Based on the merit of the candidates in the CBT, candidates will be called for PET and PMT to the extent of 10 times the category wise total vacancy in Group of Zonal Railways/RPSF notified. However, this limit may be increased/decreased as required ensuring availability of adequate candidates for all the notified posts. Passing Physical Efficiency Test (PET) is mandatory and the same will be qualifying in nature. No marks are to be awarded. The criteria for PET is as under:

Category 1600 meters run 800 meter run Long Jump High Jump
Constable (Male) 5 min 45 Secs - 14 Feet 4 Feet
Constable (Female) ---- 3 min 40 secs 9 Feet 3 Feet

NOTE :

(i) For 1600/800 meters event only one chance will be given. For the remaining events viz Long Jump and High jump, the candidates will be
given up to 2 chances each.

(ii) Ex-servicemen shall be exempted from PET, However, they will have to undergo PMT.

(iii) A Candidate must qualify in all Tests as per above norm to be eligible for consideration.

(iv) All the candidates qualifying in 1600 mtrs/800 mtrs will be measured for eligibility with respect to height and chest. Chest measurement will be
taken only for male candidates. If a male candidate’s unexpanded chest measurement is below eligibility limit, expanded measurement shall not be taken and he shall be treated as disqualified.

(v) Male candidates who do not have minimum height shall not be considered for measurement of chest and shall be treated as disqualified.

(vi) Candidate who do not have minimum height, chest (unexpanded/expanded) shall be treated as having failed in PMT.

(vii) PET/PMT is qualifying in nature. No marks are to be awarded.

(viii) A grievance redressal cell will be set up for redressal of grievances related to Height and Chest measurements.

Study Kit For RRB Railway Protection Force (RPF) Constable

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<GO Back To Main Page

RRB RPF Constables Recruitment 2018 - SYLLABUS


RRB RPF Constables Recruitment 2018 - SYLLABUS


SYLLABUS

Total Duration : 90 min.
No. of Questions: 120
Question Type and Syllabus:

a. General Awareness (50 marks): Questions will be aimed at testing the candidate’s general awareness of the environment around him and its
application to society; to test knowledge of current events and such matters of everyday observations and experiences as may be expected of any educated person. The test will also include questions relating to Indian History, Art & Culture, Geography, Economics, General Polity, Indian Constitution, Sports, General Science etc.

b. Arithmetic(35 marks): Questions on Number systems, whole numbers, decimal and fractions and relationships between numbers, fundamental arithmetical operations, percentages, ratio and proportion, averages, interest, profit and loss, discount, use of table and graphs, mensuration, time and distance, ratio and proportion etc.

c. General Intelligence & reasoning(35 marks): Questions on analogies, similarities and differences, spatial visualization, spatial orientation, problem solving analysis, judgment, decision making, visual memory, discriminating observation, relationship concepts, arithmetical reasoning, verbal and figure classification, arithmetic number series, non-verbal series, coding and decoding, statement conclusion, syllogistic reasoning etc.

Study Kit For RRB Railway Protection Force (RPF) Constable

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<GO Back To Main Page

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user5's blog