वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा सामान्य ज्ञान Set-2 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा सामान्य ज्ञान Set-2 (Hindi)


71. गप्त राजाओं ने कौन से सिक्के चलवाये :

1. दीनार
2. द्रम
3. रूपक
4. सवण

सही विकल्प चुनिए

(a) केवल 4
(b) केवल 1
(c)। और 8
(d) 1 और 4

72. कपाणों ने किसके सिक्के चलवाए?

(a) सोने
(b) चांदी
(c) तांबे
(d) उपयुक्त सभी

73 . अंतिम मौर्य सम्राट कोन था?

(a) अशोक
(b) वहट्रय
(c) सम्प्रति
(d) इनमें से कोई नहीं

74. अभिधम्म में कथावस्त के बारे में किसने लिखा?

(a) अश्वघोष
(b) महाकस्सप
(c) मोगलीपुत तिस्स
(d) इनमें से कोई नहीं

75. किस यज्ञ में वैदिक काल में सरा का प्रयोग किया जाता था?

(a) सीत्रमणि
(b) राजसूय
(c) पुत्रेष्टि
(d) अश्वमेध

76. किसका काल मुगल वास्तकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?

(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

77. मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण कब किया?

(a) 711
(b) 712
(c) 713
(d) 714

78. लिंगराज मंदिर किस प्रदेश में है?

(a) उड़ीसा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) कर्नाटक

79. निम्नलिखित में से भारतीय शिक्षा का मैग्ना का किसे कहा जाता है?

(a) वुड्स डिस्पैच
(b) सेडलर आयोग
(c) भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम 1904
(d) रेलवे आयोग

80. वर्नाकुलर इस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम किस वाइसराय के द्वारा पारित किया गया था?

(a) लार्ड लिट्टन
(b) लार्ड मेयो
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड हार्डिंग

81 . निम्नलिखित में से किस वाइसराय की हत्या उनके कार्यकाल के दौरान की गयी थी?

(a) लार्ड मेयो
(b) लार्ड लिट्टन
(c) लार्ड डलहौजी
(d) लार्ड हार्डिंग

82. लार्ड रिपन ने हंटर आयोग का गठन किस लिए किया था?

(a) आतंकवाद तथा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए
(b) भारत में शिक्षा सुधार के लिए
(c) उच्च न्यायपालिका में भारतीय न्यायाधीशों की नियुक्ति
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

83. भारतीय टंकण पू कागजी मुद्रा अधिनियम किस वाइसराय ने पारित किया था?

(a) लार्ड मिन्टो
(b) लार्ड हार्डिंग
(C) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड डफरिन

84. निम्नलिखित में किसे मराठा मैकियावेली कहा जाता है?

(a) नाना फड़नवीस
(b) बालाजी विश्वनाथ
(c) नारायणराव बाजीराव
(d) संभाजी

85. श्रीरंगपट्टनम की संधि का सम्बन्ध किस यद्ध से है?

(a) द्वितीय आंग्लमराठा युद्ध
(b) तृतीय आंग्लमैसूर युद्ध
(c) तृतीय आंग्लमराठा युद्ध
(d) चतुर्थ आंग्लमैसूर युद्ध

86. पूना समझौते के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है?

(a) यह समझौता जवाहरलाल नेहरु और अम्बेदकर के बीच हुआ था।
(b) इसके तहत वचित वर्ग ने संयुक्त मतदाता समूह में रहने का फैसला किया
(c) प्रांतीय विधानपालिकाओं में वंचित वर्ग को सीटें आरक्षित की गयी
(d) इसके द्वारा सिविल सेवाओं में वंचित वर्ग को समचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया।

87. महाद सत्याग्रह का नेतत्व किसने किया था?

(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. भीमराव अम्बेदकर
(c) आचार्य विनोबा भावे
(d) बाल गंगाधर तिलक

88. ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष बॉम्बे को पर्तगालियों से प्राप्त किया?

(a) 1663
(b) 1668
(c) 1670
(d) 1689

89. भारतीय झडे में लंबाई और चौडाई का अनपात क्या होता है?

(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 4 : 2
(d) 1 : 1

90. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यनतम .आय कितनी होनी चाहिए?

(a) 15 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष

91. अलमट्टी बांध किस नदी पर स्थित है?

(a) कृष्णा नदी
(b) कावेरी नदी
(c) तुंगभद्रा नदी
(d) मलप्रभा नदी

92 . भारयुक्की प्रपात भारत के किस राज्य में स्थित हैं?

(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) तमिलनाडु

98. भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड निम्नलिखित में से किस रिफाइनरी का कार्य करती है ?

(a) बोंगाईगाँव रिफाइनरी
(b) बिना रिफाइनरी
(c) हल्दिया रिफाइनरी
(d) नुमालीगढ़ रिफाइनरी

94 . निम्नलिखित किस नदी का उपयोग ओलिव रिडले कछुआ अंडे देने के लिए करते हैं?

(a) देवी नदी
(b) पेन्नार नदी
(c) हुगली नदी
(d) भीमा नदी

95. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मका प्रमख भोजन है?

(a) पश्चिमी यूरोप
(b) रूस
(c) मध्य अफ्रीका
(d) दक्षिणपूर्व एशिया

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

96. संकोश नदी किन दो राज्यों के बीच सीमा बनाती है ?

(a) बिहार और पश्चिम बंगाल
(b) असम और अरुणाचल प्रदेश
(c) असम और पश्चिम बंगाल
(d) विहार और झारखण्ड

97. पीर पंजाल पर्वत श्रेणी किस राज्य में स्थित

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) जम्मूकश्मीर
(c) पंजाब
(d) उत्तराखंड

98. भारत में अधिकतर किस प्रकार के वन पाए

(a) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती बन
(b) सयाना व मरुस्थलीय वनस्पति
(c) भूमध्य रेखीय सदाबहार
(d) उष्णकटिबंधीय चषा वन

99. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए-

1. संकेतक योजना मिश्रित अर्थव्यवस्था' की एक विशेषता है।
2. परिप्रेक्ष्य योजना समाजवादी देशों द्वारा उपयोग की जाती है जहां योजना के प्रत्येक पहलू को राज्य द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

इनमें कौन सा से कथन सत्य हैं?

(a) केवल ।
(b) केवल 2
(C)। और 2 दोनों
(d) कोई भी नहीं

100. निम्नलिखित को भारत की सबसे बड़ी आयातित फसलों के रूप में क्रमशः व्यवस्थित कीजिए

1. दाल
2. लकड़ी और लकड़ी के पदार्थ
3. खाद्य सब्जी तेल

(a) 1-2-3
(b) 3-2- 1
(c) 2-8-1
(d) 1-8-2

101. भारत द्वारा सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने चाला कृषि पदार्थ है

(a) चाय
(b) कॉफी
(c) बासमती चावल
(d) दाल

102. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?

1. केंद्र सरकार
2. राज्य सरकार

(a) केवल ।
(b) केवल :
(c) 1 और 2
(d) इनमें से कोई नहीं

103. वाणिज्यिक फसलों के लिए मूल्य समर्थन संचालन को लाग करने के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसी है।

(a) NAFED
(b) NABARD
(c) TRIFED
(d) FCI

104. भारत का सबसे पहला आर्यभट्ट कब छोडा गया?

(a) 1973
(b) 1975
(c) 1977
(d) 1978

105. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा का सबसे कम चालक है ?

(a) चांदी
(b) तांबा
(c) सीसा
(d) पारा

106. टेनिस गेंद के समतल की अपेक्षा ऊंची चोटियों पर अधिक उछलने का क्या कारण है?

(a) काम गुरुत्वाकर्षण
(b) अधिक गुरुत्वाकर्षण
(c) काम घनत्वीय वायु
(d) काम वातावरणीय ताप

107. लेजर के बारे में कौन सा कथन गलत है?

(a) लेजर एक यंत्र है जो प्रकाशिक प्रवर्धन की क्रिया से प्रकाश का उत्सर्जन
(b) लेजर बीम बहुत उच्च विकिरण प्राप्त करते समय भी छोटे विकिरणों पर कार्य कर सकता है।
(c) उत्सर्जित लेजर प्रकाश इसकी उच्च स्तरीय प्रसारक शक्ति के लिए उल्लेखनीय है, जो अन्य तकनीकि में असंभव है।
(d) इनमें से कोई नहीं

108. यदि किसी गतिमान वस्तु का वेग 1.5 गना बढ़ जाये तो उसकी गतिज ऊर्जा

(a) 1.5 गुना हो जाएगी।
(b) 3 गुना हो जाएगी
(c) 2.25 गुना हो जाएगी
(d) 6 गुना हो जाएगी।

109. भारत में पंचायती राज व्यवस्था लाने के के पीछे मुख्य उद्दश्य क्या था?

(a) राजनीति के अपराधीकरण को रोकना
(b) गावों का विकास करना
(c) सत्ता का विकेंद्रीकरण कर जनमानस को राजनीति से जोड़ना
(d) चुनाव खर्च में कमी करना

110. 73 वें संविधान संशोधन ने कौन सी अनसची। को संविधान में जोड़ा था ?

(a) 6 वीं
(b) 7 वीं
(c) 9 वीं
(d) 11 वीं

111 , ग्राम सभाओं के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही नही है।

(a) ग्राम सभा में गांव स्तर पर गठित पंचायत क्षेत्र में निर्वाचक सची में पंजीकत व्यक्ति
(b) यह पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की एक ग्राम स्तरीय सभा है।
(c) इसकी शक्तियां विधान मंडल द्वारा निर्धारित की गयी हैं
(d) यह वही कार्य कर सकती है जो कि केंद्र सरकार ने बताये हैं

112. पंचायती राज के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?

(a) माध्यमिक और जिला स्तर के प्रमखों के लिए प्रत्यक्ष चुनाव होता है।
(b) पंचायतों में चुनाव लड़ने के लिए न्यनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
(c) पंचायती राज संस्थाओं का चनाव राज्य निर्वाचन आयोग कराता है
(d) पंचायतों की वित्तीय समीक्षा के लिए 6 साल बाद वित्त आयोग की स्थापना की जाती है

113. पंचायतों में सभी स्तरों पर महिलाओं क के लिए कितने पद आरक्षित होते हैं.

(a) 1/3
(b) 1/2
(c) 2/3
(d) 1/4

114. एज्थचान पुराकार किस प्रदेश का सर्वोच्च साहित्यिक परस्कार है?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कनाटक
(d) आंध्र प्रदेश

115. बासव श्री परस्कार किस सरकार द्वारा दिया जाता है?

(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक

116. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के चेयरपर्सन को कौन नियुक्त करता है?

(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्य न्यायाधीश

117. प्रसिद्ध भजन गायक अरविंद मुदली का निधन हो गया। वह किस प्रदेश से थे?

(a) बिहार
(b) मिजोरम
(c) उडीसा
(d) नागलैंड

118, अरब सागर में कौन से भारतीय नौसेना कमान ने त्रिकोणीय सेवाओं समुद्री अभ्यास पश्चिम लेहर’ का आयोजन किया है ?

(a) पूर्वी नौसेना कमान
(b) पश्चिमी नौसेना कमान
(c) दक्षिणी नौसेना कमान
(d) अंडमान निकोबार नौसेना कमान

119. भारत ने हाल ही में एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का परीक्षण किया है। नाग मिसाइल किसने विकसित की है?

(a) DRDO
(b) BARC
(c) ISRO
(d) उपरोक्त सभी

120. 42 वां सिविल एकाउंटस डे किस तारीख को मनाया गया ।

(a) 28 फरवरी
(b) 1 मार्च
(c) 27 फरवरी
(d) 2 मार्च

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key :

71. (d) 72. (d) 73. (b) 74. (c) 75. (a) 76. (c) 77. (b) 78. (a) 79. (a) 80. (a) 81. (a) 82. (b) 83. (c) 84. (a) 85. (b) 86. (a) 87. (b)

88. (b) 89. (c) 90. © 91. (a) 92. (a) 93. (b) 94. (a) 95. (c) 96. (b) 97. (b) 98. (a) 99. (a) 100. (b) 101. (c) 102. (c) 103. (a)

104.(b) 105. (c) 106. (c) 107. (c) 108. (c) 109. (c) 110. (d)111. (d) 112. (c) 113. (a) 114. (a) 115. (d) 116. (a) 117. (c) 118. (b)

119. (a) 120. (b)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in