वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा अंकगणित Set-3 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा अंकगणित Set-3 (Hindi)


36. एक कोण का मान इसके सम्पूरक कोण के मान से दोगुना है। इस कोण की माप है

(a) 120°
(b) 60°
(c) 100°
(d) 90°

37 . यदि लागत मूल्य, बिक्री मूल्य का 95% हो, तो उसके आधार पर लाभ का प्रतिशत कितना होगा ?

(a) 4
(b) 4.75
(c) 5
(d) 5.26

38.

(a) 105°, 130°
(b) 110°, 125°
(c) 100°, 135°
(d) 140°, 125°

39. किसी स्वूâल के 10 शिक्षकों में से, एक शिक्षक रिटायर हो जाता है और उसके स्थान पर 25 वर्ष की आयु का एक नया शिक्षक नियुक्त हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप, शिक्षकों की औसत आयु ३ वर्ष कम हो जाती है। रिटायर होने वाले शिक्षक की आयु है

(a) 50 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 58 वर्ष
(d) 60 वर्ष

40. एक 2 अंकीय संख्या का इसके अंकों के योग से अनुपात 7: 1 है। यदि दहाई का अंक इकाई के अंक से १ अधिक हो, तो वह संख्या होगा

(a) 65
(b) 43
(c) 32
(d) 21

41.

42. एक विशेष प्रकार के उर्वरक में दो रसायन A तथा B, 2: 5 के अनुपात में मिलाए गए हैं। यदि ऐसे 21 किग्रा उर्वरक में रसायन A की मात्रा 3 किग्रा और मिला दी जाए, तो नये उर्वरक में रसायनों A तथा B का अनुपात होगा

(a) 1 : 1
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 4 : 5

43. किसी मिश्रधातु में जस्ता तथा ताँबा 1 : 2 के अनुपात में हैं। एक दूसरी मिश्रधातु में ये अवयव 2 : 3 के अनुपात में हैं। यदि इन दोनों मिश्रधातुओं को मिलाकर एक नई मिश्रधातु बनाई जाए, जिसमें ये दोनों अवयव 5 : 8 के अनुपात में हों, तो नई मिश्रधातु में दोनों मिश्रधातुएँ किस अनुपात में मिलाई जाएंगी ?

(a) 3 : 10
(b) 3 : 7
(c) 10 : 3
(d) 7 : 3

44.

45. दो भाइयों की वर्तमान आयु का अनुपात 1 : 2 है तथा 5 वर्ष पहले यह अनुपात 1 : 3 था। 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का क्या अनुपात होगा?

(a) 1 : 4
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 5 : 6

46. यदि n कोई भी 1 से बड़ी प्राकृतिक संख्या हो, तो n2 (n2 – 1) नीचे दी गयी संख्याओं में से किस संख्या से सदैव विभाजित होगी?

(a) 16
(b) 12
(c) 10
(d) 8

47. यदि m तथा n(n >1) ऐसी पूर्ण संख्याएँ हैं कि m2 = 121 तो (m – 1)n+1 का मान होगा

(a) 1
(b) 10
(c) 121
(d) 1000

48.

निम्न के निकटतम है

(a) 0.002
(b) 0.02
(c) 0.2
(d) 2

49.

(a) 1
(b) 0.1
(c) 0.01
(d) 10

50.

51. होते है

(a) 125
(b) 150
(c) 250
(d) 350

52.

 

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

53. 100 से कम किसी धनात्मक संख्या का वर्गमूल जिन संख्याओं के बीच होगा, हैं

(a) 0 और 10
(b) और –10
(c) -10 और 10
(d) –100 और 100

54.

(a) 1
(b) 2
(c) 1/2
(d) 1/16

55. (0.01024)1/5 का मान है

(a) 4.0
(b) 0.04
(c) 0.4
(d) 0.00004

56. मान लीजिए 6 अंकों की ऐसी न्यूनतम संख्या है जिसे 4, 6 10, 15 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में शेष 2 आता है, N में अंकों का योग है।

(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 6

57, 28 और 42 के ल.स. और म.स. किस अनुपात में हैं ?

(a) 6 : 1
(b) 2 : 3
(c) 3 : 2
(d) 7 : 2

58. यदि 24 कैरेट सोने को सौ प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता हो, तो 22 कैरेट सोने में शुद्ध सोने की प्रतिशतता कितनी होगी?

59. जब अशोक को 45॰ माप वाले कोण को रचना करने को कहा गया, तो उसने 45°27 माप वाले कोण की रचना कर दीं इस रचना में उसके द्वारा की गयी त्रुटि का प्रतिशत है।

(a) 0.5
(b) 1.0
(c) 1.5
(d) 2.0

60 . यदि कोई व्यक्ति अपनी हानि को विक्रय मूल्य का 20% अनुमानित करता है, तो उसकी हानि प्रतिशत है।

(a) 20%
(b) 25%
(c) 40/3%
(d) 50/3%

61. A किसी कार्य को 9 दिन, B 10 दिन तथा C 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। B तथा C ने मिलकर कार्य करना आरम्भ कियाकिन्तु दो दिन के पश्चात् कार्य छोड़ दिया। शेष कार्य को पूरा करने में A कितना समय लेगा ?

(a) 6 दिन
(b) 8 दिन
(c) 9 दिन
(d) 5 दिन

62. एक टैंक में तीन पाइप लगे हैं। पहला पाइप 1 घण्टे में टैंक का 1/2 भाग भर सकता है तथा दूसरा पाइप 1 घंटे में टैंक का 1/3 भाग भर सकता है। तीसरा पाइप भरे हुए ट्रैक को खाली करने के लिए लगाया गया है। तीनों पाइप एक साथ खोलने पर 1 घण्टे में टैंक का 7/12 भाग भर गयातीसरा पाइप पूरे भरे टैंक को कितने समय में खाली करेगा ?

(a) 3 घण्टे
(b) 4 घण्टे
(c)5 घण्टे
(d) 6 घण्टे

63. A किसी कार्य को 20 दिन तथा B 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। A द्वारा आरम्भ करके वे बारी-बारी से एक-एक दिन कार्य करते हैं। किस दिन कार्य पूरा होगा?

(a) 24वें दिन
(b) 25वें दिन
(C) 26वें दिन
(d) 27वें दिन

64. एक ठेकेदार 360 मी लम्बी सड़क को 120 दिन में बनाने का ठेका लेता है तथा 30 आदमी काम पर लगा देता है। 60 दिन के पश्चात् वह देखता है कि केवल 120 मी लम्बी सड़क बन पाई है। काम को समय पर पूरा करने के लिए उसे कितने और आदमी काम पर लगाने होंगे?

(a) 20
(b) 30
(c) 15
(d) 45

65. एक रेलगाड़ी एक खंभे को 15 सेकण्ड में पार करती है। यदि रेलगाड़ी की चाल 36किमीघण्टा है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई होगी

(a) 200 मी
(b) 175 मी
(c) 150 मी
(d) 120 मी

66. एक पिता की आयु का उसके पुत्र की . आयु से अनुपात 4:1 है। उनकी आयु का गुणनफल 196 है। 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात होगा

(a) 3:1
(b) 10:3
(c) 11:4
(d) 14:5

67. एक वस्तु के निर्माण की कीमतउसमें उपयोग में आने वाली सामग्री, श्रम तथा अतिरिक्त व्यय की लागतजो 3 : 4:1 के अनुपात में लगती है, पर निर्भर करती है। यदि सामग्री पर लागत व्यय 67.50 रु, , तो वस्तु की कीमत कितनी होगी?

(a) रु 180
(b) रु 122.50
(c) रु 380
(d) रु 540

68. 6 कलम तथा 14 अभ्यास-पुस्तिकाओं का मूल्य रु 162 है। ५ कलम तथा 8 अभ्यास-पुस्तिकाओं का मूल्य रु 102 है। एक कलम के मूल्य का एक अभ्यास-पुस्तिका के मूल्य से अनुपात है

(a) 10 : 3
(b) 2 : 3
(c) 3 : 2
(d) 5 : 6

69. साधारण ब्याज की किसी दर से रु 1,200 के 3 वर्ष तथा रु 800 के 4 वर्ष के ब्याजों का अन्तर रु 20 है। ब्याज की वार्षिक प्रतिशत दर है

(a) 2.5
(b) 5
(c) 10
(d) 8

70. दो विद्यालयों A तथा B में विद्यार्थियों की कुल संख्या 990 है। यदि विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या में 5% की कमी तथा विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या में 14% की वृद्धि हो जाए, तो दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या समान हो जाएगी। विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या का विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात है

(a) 115 : 83
(b) 56 : 43
(c) 5 : 4
(d) 6 : 5

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key :

36. (a) 37. (c) 38. (b) 39. (b) 40. (d) 41. (c) 42. (c) 43. (a) 44. (b) 45. (c) 46. (b) 47. (d) 48. (c) 49. (a) 50. (c) 51. (c) 52. (b) 53. (c) 54. (a) 55. (c) 56. (b) 57. (a) 58. (b) 59. (b) 60. (d) 61. (a) 62. (b) 63. (d) 64. (b) 65. (c) 66. (c) 67. (a) 68. (b) 69. (b) 70. (d)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in