वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा तर्कशक्ति Set-3 (Hindi)


(Mock Paper) रेलवे सुरक्षा बल (RPF) परीक्षा तर्कशक्ति Set-3 (Hindi)


निर्देश (1-3) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का कौन-सा एक समूह दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रम से रखने पर उसे पूरा कर देगा?

1. A_V_AN_ZA_A

(a) AVAZ
(b) VA
(c) AVA
(d) :VAz

2. b_ccacca_ba_bbc bca

(a) baabe
(b) abaaa
(c) acbca
(d) bacab

3. abbbccabab_

(a) cacac
(b) cbabc
(c) becab
(d) cacab

निर्देश (4-7) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक दो पद लुप्त हैं। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।

4. Y X Z XW Y W V X V ?

(a) V U
(b) w U
(c) U w
(d) V w

5. B IO K A

(a) T
(b) R
(c) V
(d) P

6. B E ? Q:

(a) K
(b) C
(c) J
(d) I

7. 4, 8, 11, 22, 25, ?

(a) 26
(b) 50
(c) 28
(d) 53

निर्देश (8-16) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरशब्द संख्या को चुनिए।

8. CUA: HYCC:: NNJO: ?

(a) TURS
(b) SRMC
(c) TRMP
(d) SSNR

9. UTS: EDC:: WVU: ?

(a) GFE
(b) XYM
(c) SJM
(d) RST

10. 2 : 3 : : 23 : ?

(a) 25
(b) 28
(c) 46
(d) 29

11. 2 : 12 : : 8 : ?

(a) 18
(b) 128
(c) 396
(d) 576

12. गोपनशील : खुला : : अपमानजक : ?

(a) गुप्त
(b) स्पष्टवादी
(c) परिणाम
(d) अग्रवर्ती

13. ऑक्सीजन : श्वास : : ?

(a) कलम : स्याही
(b) रोग : जन्म
(c) बिस्तर : विश्राम
(d) ग्लूकोज : बल

14. थर्मामीटर : ऊष्मा : : बैरोमीटर : ?

(a) ताप
(b) दाब
(c) नमी (आद्र्रता)
(d) ऊँचाई (तुंगता)

15. पुस्तक : ग्रन्थालय : : ?

(a) मछली : नदी
(b) हवाई जहाज : आकाश
(c) गुलदस्ता : पूâल
(d) जहाज : बेड़ा

16. CDF : GHJ : : ?

(a) ABD : PQR
(b) KLN : OPR
(c) PQR : STU
(d) EFT : MNO

निर्देश (17-25) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर/शब्द/संख्या युग्म चुनिए।

17.

(a) स्टील
(b) सिल्वर
(c) कॉपर
(d) सोना

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

18.

(a) प्रत्यायुक्त
(b) व्यक्ति
(c) उपायुक्त
(d) प्रतिनिधि

19.

(a) 4512
(b) 3621
(c) 1722
(d) 1109

20.

(a) SORE
(b) SOTLU
(c) NORGAE
(d) MEJNIAS

21.

(a) निर्भीक
(b) वीर
(c) ओजस्वी
(d) अल्पभाषी

22.

(a) मिठाई
(b) आइसक्रीम
(c) चॉकलेट
(d) कोका-कोला

23.

(a) 1243
(b) 7516
(c) 4514
(d) 9425

24.

(a) 121–134
(b) 691–61516
(c) 136–1410
(d) 312–316

25.

(a) 143
(b) 165
(c) 183
(d) 289

26. Ùeefo 324 + 289 = 35 441 + 484 = 43 625 + 400 = 45 lees 256 + 729 = ?

(a) 35
(b) 34
(c) 33
(d) 43

27. सीमा सुधीर की बहु है और रमेश की भाभी। मोहन सुधीर का पुत्र है और रमेश का अकेला भाई। सीमा और मोहन के बीच सम्बन्ध बताइए।

(a) भाभी
(b) चाची
(c) चचेरी बहन
(d) पत्नी

28.

 

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

29 . निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्न चिह्न के (?) के स्थान पर आने वाली संख्या को चुनिए।

(a) 3
(b) 4
(c) 8
(d) 14

30. मुंबई भी.टी से टीटवाला के लिए प्रत्येक 40 मिनट पर ट्रेन है। यह उद्यघोषणा की जाती है की टीटवाला के 15 मिनट पहले जा चुकी है तथा अगली ट्रेन 10:00 am में जायेगी, तो उद्य्घोषणा का समय क्या है ?

(a) 9:20
(b) 9:30
(c) 9:45
(d) 9:40

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नो में दी गई संख्या- श्रंखलाओं की लुप्त संख्याओं को ज्ञात कीजिए।

31. 22, 24, 28, ?, 52, 84

(a) 46
(b) 36
(c) 38
(d) 42

32. 3, 7, 23, 87, ?

(a) 575
(b) 343
(c) 128
(d) 62

33. 3, 15, ?, 63, 99, 143

(a) 27
(b) 45
(c) 35
(d) 56

निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है , जिसमें एक संख्या लुप्त है। चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए , जो अनुक्रम को पूरा करे।

34. 3, 28, 4, 65, 5, 126, 6, ?

(a) 215
(b) 216
(c) 217
(d) 218

35. 3691,6931,9361,3691,?

(a) 1369
(b) 6931
(c) 1963
(d) 3961

download

(E-Book) आरआरबी आर पी एफ कांस्टेबल परीक्षा पेपर हिंदी

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

RRB Railway Protection Force (RPF) Constable Exam

RRB RAILWAY PROTECTION FORCE (RPF) for Sub-Inspector (SI) EXAM

<< Go Back to Main Page

Answer Key : 1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (a) 6. (c) 7. (b) 8. (b) 9. (a) 10. (a) 11. (a) 12. (b) 13. (d) 14. (b) 15. (d) 16. (b) 17. (a) 18. (b) 19. (d) 20. (c) 21. (d) 22. (d) 23. (a) 24. (d) 25. (d) 26. (d) 27. (d) 28. (b) 29. (b) 30. (b) 31. (b) 32. (b) 33. (c) 34. (c) 35. (b)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in