(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा गणित SET-10
(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
गणित SET-10
1.
(a) 2
(b) 2.5
(c) 3
(d) 3.5
2. दो संख्याओं में 5 का अन्तर है। यदि उनका गुणनफल 336 हो तो उन संख्याओं का योग है
(a) 21
(b) 28
(c) 37
(d) 51
3. किसी आयत की चौड़ाई को 25% बढ़ा दिया जाता है। उसकी लम्बाई को कितना प्रतिशत घटाया जाए, ताकि क्षेत्रफल समान रहे?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 30%
4. यदि साधारण ब्याज से कोई धन 20 वर्ष में दोगुना हो जाता है, तो र्वािषक ब्याज की प्रतिशत दर क्या है?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
5. निम्नलिखित संख्या शृंखला में गलत संख्या कौन-सी है?
9, 24, 48, 100, 204, 412, 828
(a) 204
(b) 100
(c) 48
(d) 24
6. एक व्यक्ति जो अपनी आय का 200/3 खर्च करता है। वह प्रति माह Rs.1200 बचाता है। उसका व्यय प्रति माह क्या है?
(a) Rs.1200
(b) Rs.2400
(c) Rs.3000
(d) Rs.3200
7. किसी लड़का में कुल विद्यार्थियों का 70% लड़किया हैं, लड़कों की संख्या 510 है, तो विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या क्या है?
(a) 850
(b) 1700
(c) 1830
(d) 1900
Click Here to Download PDF
RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers
RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री
RRB Group-D Exam Online Tests Series
8. किसी राशि पर 5% वार्षिक दर से 3 वर्षों और 4 वर्षों में प्राप्त साधारण ब्याज में Rs.42 का अन्तर है, तो राशि क्या है?
(a) Rs.210
(b) Rs.280
(c) Rs.750
(d) Rs.840
9. 36 पुस्तकों का क्रय मूल्य 30 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत क्या है?
(a) 20%
(b) 100/6
(c) 18%
(d) 50/6
10. एक व्यक्ति दो मशीनों में से प्रत्येक को Rs.396 में बेचता है। एक पर उसे 10% लाभ तथा दूसरी पर 10% हानि होती है। पूरे सौदे में उसका लाभ या हानि क्या है?
(a) न लाभ, न हानि
(b) 1% हानि
(म्) 1% लाभ
(c) 8% लाभ
11. एक कमरा 7 मी लम्बा तथा 5.6 मी चौड़ा है। इसके चारों ओर 30 सेमी चौड़ी पट्टी छोड़कर पर दरी बिछाई गई है। एक दरी का क्षेत्रफल है
(a) 32 वर्ग मी
(b) 30 वर्ग मी
(c) 28 वर्ग मी
(d) 35 वर्ग मी
12. 200 तथा 600 के बीच की कितनी संख्याएँ 4, 5 व 6 में से प्रत्येक से पूर्णतया विभक्त होगी?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
13. अपनी वास्तविक चाल की (6/7) चाल से चलने पर एक व्यक्ति अपने गन्तव्य स्थान पर 12 मिनट देर से पहुँचता है। इसी दूरी को वास्तविक चाल से तय करने में समय लगेगा।
(a) 60 मिनट
(b) 72 मिनट
(c) 75 मिनट
(d) 80 मिनट
14. दो संख्याएँ, किसी तीसरी संख्या से क्रमश: 25% तथा 20% कम हैं। पहली संख्या, दूसरी संख्या का कितने प्रतिशत है?
(a) 5%
(b) 75%
(c) 80%
(d) 93.75%
15. यदि a H b = a + b + ab हो, तो 3 H 4 – 2 H 3 का मान है
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12