IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

user7's blog

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-24


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-24


1. भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है ?

उत्तर. 10

2. मेघदूत किसकी रचना है ?

उत्तर. कालिदास

3. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?

उत्तर. क्लेमेंट एटली

4. एक्जीमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?

उत्तर. त्वचा

5. ‘स्काउट एंड गाइड्स’ संस्था की स्थापना किसने की थी ?

उत्तर. रोबर्ट बाडेन पॉवेल

6. संसार का सबसे बड़ा महासागर कौनसा है ?

उत्तर. प्रशांत

7. ‘पैनल्टी किक’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?

उत्तर. फुटबॉल

8. रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?

उत्तर. क्रिकेट

9. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?

उत्तर. साहित्य

10. भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौनसा है ?

उत्तर. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?

उत्तर. 1961

12. भारत की मानक समय रेखा कौनसी है ?

उत्तर. 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो इलाहाबाद से गुजरती है

13. मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?

उत्तर. बिनोवा भावे

14. ‘मोनालिसा’ किसकी विश्वविख्यात पेंटिंग है ?

उत्तर. लियोनार्दो-द-विंची

15. स्वांग किस राज्य की लोकनृत्य कला है ?

उत्तर. हरियाणा

16. भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं ?

उत्तर. 24

17. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?

उत्तर. लोकसभा अध्यक्ष

18. अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था ?

उत्तर. बहादुर शाह जफ़र द्वितीय

19. तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?

उत्तर. भूटान

20. ‘गोदान’ किसकी रचना है ?

उत्तर. मुंशी प्रेमचन्द

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-24


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-24


1. Alfred nobel discovered?

ANS. Dynamite

2. Taj Mahal commissioned by ?

ANS. Mughal emperor Shah Jahan

3. Acid found in Grapes ?

ANS. Tartaric.

4. How many Muscles are used for eye ball?

ANS. Six

5. How many number of players in POLO game?

ANS. 4

6. First woman Doctor in the world?

ANS. Elizabeth Blackwell

7. What is the nearest Galaxy to Milky Way?

ANS. Andromeda galaxy

8. Who build Janther Manther in New Delhi?

ANS. Maharaja Jai Singh II

9. National game of China –

ANS. Table Tennis

10. Why plant leaves are in green colour?

ANS. Chlorophyll.

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. South Africa Currency –

ANS. South African rand

12. Zika virus is spreading by?

ANS. Aedes Mosquito

13. IPTL stands for?

ANS. International Premier tennis league

14. Where is valley international park located?

ANS. USA

15. What is reason behind yellow colour of Papaya?

ANS. Flavonoids

16. Who is founder of servant of Indian society?

ANS. Gopal Krishna Gokhale

17. UPS stands for?

ANS. Uninterrupted power supply

18. For which effect Einstein got nobel prize?

ANS. Law of Photoelectric effect

19. Importance behind gov of India act 1935?

ANS. Main source of Indian constitution

20. Main source of Vitamin-A?

ANS. carrots

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-80)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-80)


निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द, संख्या/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।

1. (a) मुम्बई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई

2. (a) बाघ
(b) चीता
(c) शेर
(d) भेड़िया

3. (a) OUT
(b) FED
(c) DIN
(d) JOT

4. (a) 26
(b) 82
(c) 15
(d) 65

5. (a) 27
(b) 37
(c) 47
(d) 17

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. (a) CFI
(b) DGJ
(c) EHL
(d) BEH

7. (a) 5–35
(b) 4–44
(c) 6–64
(d) 3–30

8. (a) Disk
(b) SIM
(c) USB
(d) Modem

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-सा शब्दकोश में सबसे बाद में आएगा?

9. (a) rhapsody
(b) revolve
(c) rheumatism
(d) reward

10. (a) heart strings
(b) heavy
(c) health
(d) heathen

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (b) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (a) 6. (c) 7. (c) 8. (b) 9. (c) 10. (b)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-23


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-23


1. ‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ?

उत्तर. जगदीश चन्द्र बसु

2. महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम कहाँ स्थापित किया गया ?

उत्तर. अहमदाबाद

3. मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ?

उत्तर. 23 जोड़े या 46

4. चंद्रग्रहण कब लगता है ?

उत्तर. पूर्णिमा

5. भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ?

उत्तर. 8 अगस्त 1942

6. मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?

उत्तर. 80 से 120 मि.मी.

7. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है ?

उत्तर. 22 दिसंबर

8. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?

उत्तर. तुलसीदास

9. प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ?

उत्तर. मई 1951 में नयी दिल्ली में

10. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?

उत्तर. बैरोमीटर

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय कौनसा है और कहाँ है ?

उत्तर. भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत)

12. टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ?

उत्तर. अनिल कुंबले

13. सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा ?

उत्तर. रूस

14. संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ?

उत्तर. चीन

15. राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?

उत्तर. 2

16. सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है ?

उत्तर. AB

17. असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ ?

उत्तर. 1920

18. ‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ?

उत्तर. हॉकी

19. भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है ?

उत्तर. लोकसभा

20. सिख धर्म की स्थापना किसने की थी ?

उत्तर. गुरु नानकदेव ने

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-23


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-23


1. Function of Hydrometer?

ANS. measures the specific gravity (relative density) of liquids

2. Panipat Refinery belongs to?

ANS. Haryana (IOCL)

3. Dadabhai Naoroji worked as a professor in which University?

ANS. Elphinstone College

4. Indo-Pak war in which year?

ANS. 1971

5. Which is most populous state according to 2011 census?

ANS. Uttar Pradesh

6. Forest cover of India according to 2015 survey?

ANS. 7,01,673 sq km

7. How many world heritage site in India by UNESCO?

ANS. 32

8. In Computer, Which change source code into object code?

ANS. Assembler

9. Which is not related to genetic engineering?

ANS. lambda virus.

10. What is the National Game of USA?

ANS. Baseball

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. Law of Inertia was given by?

ANS. Newton

12. How many medals India gets in 12th South Asian Game?

ANS. 188

13. Bio Diesel Locomotive Coming in which Railway Zone?

ANS. Hubli Division

14. Which of the following is not a programming language?

ANS. Assembly Language

15. Rank of India in Human Development Index?

ANS. 130

16. What is the full form of ISI?

ANS. Inter Services Intelligence

17. Vasco D gama reached first at which place in India?

ANS. Kappad, Kerala

18. Tawang Monastery, in the Indian state of?

ANS. Arunachal Pradesh

19. Antileprosy day?

ANS. 30 January

20. Which soldier died on Feb 2016 in Siachen in J&K?

ANS. Hanumanthappa Koppad

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-79)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-79)


निर्देश: (1-9) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

1. 25 : 37 : : 49 : ?

(a) 56
(b) 60
(c) 65
(d) 41

2. ABCD : ZYXW : : EFGH : ?

(a) VUTS
(b) EUTS
(c) POTS
(d) UOTS

3. 7 : 32 : : 28 : ?

(a) 128
(b) 126
(c) 136
(d) 116

4. गटकना : पीना : : हड़बड़ी : ?

(a) कूदना
(b) फुदकना
(c) चलना
(d) भागना

5. हर्ष : आनन्द : : उदास : ?

(a) मौन
(b) निरुत्साह
(c) अस्पष्ट
(d) सीधा-सादा

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. 8 : 9 : 56 : ?

(a) 90
(b) 73
(c) 72
(d) 89

7. ACEG : ZXVT : : BDFH : ?

(a) YVSP
(b) IKMO
(c) YUQM
(d) YWUS

8. BCFG : HILM : : NORQ : ?

(a) TXUW
(b) TUXW
(c) TVWX
(d) TXWU

9. धनाढ्य : अतिसमृद्ध : : फलना-फुलना : ?

(a) समृद्ध होना
(b) चापलूसी करना
(c) समाविष्ट करना
(d) बहिर्वाह करना

निर्देश: (10) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द, संख्या/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए।

10. (a) JQ
(b) AT
(c) HK
(d) CF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (b) 6. (c) 7. (d) 8. (b) 9. (a) 10. (b)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-22


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-22


1. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?

उत्तर. सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश

2. जापान की मुद्रा कौनसी है ?

उत्तर. येन

3. इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है ?

उत्तर. देहरादून

4. माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?

उत्तर. बछेंद्री पाल

5. डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?

उत्तर. टेनिस

6. माऊंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?

उत्तर. संतोष यादव

7. सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कब तक अपने पद पर रहता है ?

उत्तर. 65 वर्ष की आयु तक

8. संसद का उच्च सदन कौनसा है ?

उत्तर. राज्यसभा

9. पंचतंत्र का लेखक कौन है ?

उत्तर. विष्णु शर्मा

10. सन 1954 में हुआ भारत-चीन समझौता किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर. पंचशील समझौता

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. सन 2010 में फुटबॉल विश्वकप किस देश ने जीता था ?

उत्तर. स्पेन

12. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ स्थित है ?

उत्तर. पूना के पास खडगवासला में

13. ‘डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी ?

उत्तर. जवाहरलाल नेहरु

14. एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है ?

उत्तर. 72 बार

15. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई ?

उत्तर. 1872

16. ‘डबल फाल्ट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?

उत्तर. टेनिस

17. भारतीय थल सेना के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर. जनरल के.एम्.करियप्पा

18. ‘लाई हरोबा’ किस राज्य का लोकनृत्य है ?

उत्तर. मणिपुर

19. भारत के किस राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?

उत्तर. केरल

20. कोलकाता किस नदी के किनारे है ?

उत्तर. हुगली

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-22


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-22


1. State shares boundary with Bangladesh?

ANS. Tripura

2. National sports day –

ANS. August 29

3. Full Form of PDF –

ANS. Portable Document Format

4. Man of the tournament 2011 world cup –

ANS. Yuvraj Singh

5. Indian origin person gets Knighthood from Elizabeth II –

ANS. Harpal Singh Kumaran

6. Capital of Dadra & Nagar Haveli?

ANS. Silvassa

7. Language of Mughal Empire –

ANS. Persian

8. Pitchblende is related to –

ANS. Uranium

9. Who is author of Amar Sonar Bangla(National Anthem of Bangladesh)?

ANS. Rabindranath Tagore

10. Flag code of India-

ANS. 2002

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. City on bank of Nile river?

ANS. Khartoum

12. What is atomic number?

ANS. The number of protons or electrons normally found in an atom of a given chemical element.

13. which union territory is considered as smart city?

ANS. New Delhi

14. Epidemiology is study of-

ANS. the distribution and determinants of health‐related states or events in specified populations

15. 1024GB –

ANS. 1TB

16. What is biodiversity?

ANS. Variety of life

17. Element responsible for air pollution

ANS. sulphur dioxide

18. The largest coal deposit in India –

ANS. Damodar valley

19. Literacy rate of India as per 2011 census?

ANS. 74.04%

20. The Biography of Indira Gandhi written by?

ANS. Pupul Jayakar

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-21


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-21


1. पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है?

उत्तर. 4°C पर

2. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है?

उत्तर. 20,000 हर्ट्ज से अधिक

3. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

उत्तर. होमो सेपियन्स

4. ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?

उत्तर. दादा भाई नैरोजी

5. भारत के किस राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?

उत्तर. पश्चिमी बंगाल

6. भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहाँ है ?

उत्तर. पुष्कर (राजस्थान)

7. पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ?

उत्तर. रैबीज या हाइड्रोफोबिया

8. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?

उत्तर. उपराष्ट्रपति

9. दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ?

उत्तर. मैडम मैरी क्यूरी

10. SAARC (सार्क) या दक्षेस का मुख्यालय कहाँ है ?

उत्तर. काठमांडू (नेपाल)

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन थे ?

उत्तर. मेजर सोमनाथ शर्मा

12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ?

उत्तर. सरोजिनी नायडु

13. सन 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे ?

उत्तर. कपिलदेव

14. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?

उत्तर. 12

15. नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?

उत्तर. 1901

16. बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है ?

उत्तर. टका

17. रामायण किसने लिखी ?

उत्तर. महर्षि बाल्मीकि

18. भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?

उत्तर. उत्तर प्रदेश

19. पायोरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?

उत्तर. दांत और मसूड़े

20. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?

उत्तर. गोदावरी

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-21


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-21


1. Yellow Fever caused by?

ANS. Female Mosquitoes

2. Who won more grand slams in the year 2015?

ANS. Novak Djokovic

3. 2015 Arjuna Award given to which female wrestler?

ANS. Babita Kumari

4. Full Form of RBC?

ANS. Red Blood Cells

5. Afghanistan’s Parliament name is?

ANS. Shora

6. Which is the Largest Stadium of America?

ANS. Michigan Stadium

7. Nagaland capital?

ANS. Kohima

8. NASA Headquarters?

ANS. Washington DC

9. Stainless steel is

ANS. an alloy

10. Gun powder consists of

ANS. potassium nitrate

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. When did the british raj start in India?

ANS. 1858

12. Infrared rays are electromagnetic

ANS. waves.

13. Tashkent agreement signed after which Indo‐Pak war? –

ANS. 1965

14. The length of digestive system?

ANS. 30 Feet

15. Where is the statue of liberty?

ANS. New York, USA

16. Maximum no of Medals in 2012 Olympics?

ANS. USA

17. Winner of U19 World Cup –

ANS. West Indies

18. Which cricketer hit consecutive three centuries in world cup cricket?

ANS. Kumar Sangakkara

19. Khajuraho temples located in –

ANS. MP

20. Which gas is released during respiration by human beings?

ANS. carbon dioxide

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-78)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-78)

1. दिये गये चित्र में, BAC:ABC=2:3 तब ABC का मान है?

(a) 24°
(b) 48°
(c) 72°
(d) 96°

2. नौ लगातार आने वाली विषम संख्याओं का औसत 53 है। उनमें सबसे छोटी विषम संख्या होगी

(a) 2
(b) 27
(c) 35
(d) 45

3. सात लगातार आने वाले धन पूर्णांकों का औसत 26 है। इन पूर्णांकों में सबसे छोटा है

(a) 21
(b) 23
(c) 25
(d) 26

4. 7500 को A, B और C में इस प्रकार बाँटिए कि A और B के भागों का अनुपात 5:2 हो तथा B और C के भागों का अनुपात 7:13 हो तो B को कितनी राशि प्राप्त होगी

(a) 1400
(b) 3500
(c) 2600
(d) 7000

5. A एक व्यवसाय 3500 से आरम्भ करता है, 5 महीने के बाद B उसका साझीदार बन जाता है। एक वर्ष बाद दोनों के बीच लाभ को 2:3 के अनुपात में विभाजित कर दिया जाता है, तो B का पूँजी निवेश ज्ञात कीजिए।

(a) 8000
(b) 8500
(c) 9000
(d) 7500

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. ग्लिसरीन के 50 लीटर के एक नमूने में 20% की अशुद्ध मिलावट पाई गई। इसमें कितनी शुद्ध ग्लिसरीन मिलाई जाए ताकि अशुद्धता की प्रतिशतता 5% रह जाए?

(a) 155 लीटर
(b) 150 लीटर
(c) 150.4 लीटर
(d) 149 लीटर

7. A तथा B की वर्तमान आयु 4:5 के अनुपात में है तथा 5 वर्ष बाद वे 5:6 अनुपात में होगी। A की वर्तमान आयु है

(a) 10 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 40 वर्ष

8. [ log3/5 + log5/36 + log12 ] का मान किसके समान है?

(a) log 5
(b) log 3
(c) log 2
(d) 0

9. 2log(11/13) + 2log(130/33) - log(4/9) का मान है?

(a) 2.4431
(b) 2 log 2
(c) log 26/11
(d) 2 log 5

10. 100 मीटर लम्बी एक दीवार 7 पुरुष या 10 महिलाएँ 10 दिन में बना सकते हैं। 600 मीटर लम्बी दीवार बनाने के लिए 14 पुरुष और 20 महिलाएँ कितने दिन लेंगे ?

(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) 30

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (c) 2. (d) 3. (b) 4. (a) 5. (c) 6. (b) 7. (b) 8. (d) 9. (d) 10. (a)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-20


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-20


1. किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ?

उत्तर. निर्वात

2. किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?

उत्तर. बैंगनी

3. वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?

उत्तर. अवतल

4. आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं?

उत्तर. प्रकाश के अपवर्तन के कारण

5. प्राथमिक रंग किसे कहा जाता है ?

उत्तर. लाल, हरा, नीला

6. वायुयानों के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है ?

उत्तर. हीलियम

7. टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है?

उत्तर. टिन व सीसा

8. ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है?

उत्तर. आँख

9. विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है?

उत्तर. वेलेंटाइना तेरेश्कोवा

10. ‘ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन’ पुस्तक के लेखक कौन थे?

उत्तर. चार्ल्स डार्विन

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. सिनेबार किस धातु का अयस्क है?

उत्तर. पारा या मरकरी

12. कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. लैक्टोमीटर

13. “हाइड्रोजन बम्ब” किस सिद्धांत पर आधारित है ?

उत्तर. नाभिकीय संलयन

14. पैलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?

उत्तर. विटामिन B-3

15. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?

उत्तर. विटामिन D

16. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?

उत्तर. 36,000 किलोमीटर

17. मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है ?

उत्तर. 37° C या 98.4 F

18. लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है?

उत्तर. डायोप्टर

19. कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं?

उत्तर. सिलिकन की

20. पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है?

उत्तर. खगोलीय दूरी की

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-20


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-20


1. Laughing gas is?

ANS. Nitrous Oxide

2. Dwarf planet is?

ANS. Pluto

3. Shortcut of Paste in MS Word?

ANS. Ctrl+V

4. Currency of Myanmar?

ANS. Kyat

5. Who built Jantar Mantar of Delhi?

ANS. Maharaja Jai Singh

6. Popular dance of TamilNadu?

ANS. Bharatnatyam

7. Leprosy also known as?

ANS. Hansen’s disease

8. Ligo – a mission is related to?

ANS. Black Holes

9. How generator works?

ANS. Mechanical to electrical Energy

10. Smiling Buddha Mission?

ANS. India’s first successful nuclear bomb test

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. What is Calcium Hydroxide?

ANS. Lime Water

12. Another Name of Badshah Khan?

ANS. Abdul Ghaffar Khan

13. First woman DG of paramilitary forces?

ANS. Archana Ramasundram

14. Syed Modi Grand prix held on which place?

ANS. Lucknow

15. When was Microsoft founded?

ANS. 1975

16. Which is not a gland?

ANS. Gall Bladder

17. Parliament Construction year?

ANS. 1927

18. Nephron Belongs to?

ANS. Kidney

19. British Rule was ended on which year?

ANS. 1947

20. Mars is also known as?

ANS. Red Planet

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-77)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-77)

1. 15 से बड़ी तीन भिन्न सम संख्याओं का योग 58 है। उनमें से एक अवश्य ही होगी

(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 22

2. यदि √2= 1.414 तब, √2-1/√2+1 का मान निम्न के निकटतम है

(a) 0.172
(b) 0.414
(c) 0.586
(d) 1.414

3. दो संख्याओं का गुणनफल 120 है तथा उनके वर्गों का योग 289 है, दोनों संख्याओं का योग होगा

(a) 23
(b) 7
(c) 13
(d) 169

4. (√19-√17), (√13-√11), (√7-√5) तथा (√5-√3) में सबसे बड़ा व्यंजक कौन-सा है ?

(a) (√19-√17)
(b) (√13-√11)
(c) (√7-√5)
(d) (√5-√3)

5. वह संख्या, जिसे (√3+√2) के साथ गुणा करने पर (√12+√18) प्राप्त होता है, हैं ?

(a) 3√2 - 2√3
(b) 3√2 + 2√3
(c) √6
(d) 2√3 - 3√2

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. संख्याओं 77, 99 तथा के म.स. तथा ल.स. क्रमश: 11 तथा 3465 हैं, x का न्यूनतम मान होगा

(a) 11
(b) 55
(c) 45
(d) 35

7. दिये गये चित्र में, A,B,C और D चक्रीय बिन्दु हैं। x का मान है

(a) 40°
(b) 50°
(c) 60°
(d) 70°

8. यदि किसी आयत की प्रत्येक भुजा को बढ़ाया जाए, तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी ?

(a) 40°
(b) 50°
(c) 60°
(d) 70°

9. किसी कक्षा के 72% विद्र्यिथयों ने जीव विज्ञान तथा 44% ने गणित लिया। यदि प्रत्येक विद्यार्थी ने जीव विज्ञान अथवा गणित में से कम-से कम एक विषय लिया हो तथा 40 विद्र्यिथयों ने दोनों विषय लिए हों, तो कक्षा में कुल विद्र्यिथयों की संख्या है?

(a) 200
(b) 240
(c) 250
(d) 320

10. 18 वस्तुओं का क्रय मूल्य 15 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ प्रतिशत है?

(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 18%

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (a) 2. (a) 3. (a) 4. (a) 5. (c) 6. (b) 7. (b) 8. (c) 9. (c) 10. (b)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-76)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-76)


1. यूरोप को संयुक्त राज्य अमेरिका से कौन-सा सागर या महासागर अलग करता है?

(a) अटलाण्टिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) काला महासागर
(d) वैस्पियन महासागर

2. कानपुर किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) कोयला खान
(b) चमड़ा उद्योग
(c) इस्पात उद्योग
(d) चीनी उद्योग

3. कोसी परियोजना से किस राज्य को लाभ प्राप्त होता है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार

4. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?

(a) कावेरी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) साबरमती

5. किस हवाई अड्डे को इन्दिरा गाँधी हवाई अड्डा कहा जाता है?

(a) मुम्बई हवाई अड्डा
(b) चेन्नई हवाई अड्डा
(c) दिल्ली हवाई अड्डा
(d) कोलकाता हवाई अड्डा

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. दिया है कि 1+2+3+....+ x = x(x+1)/2 तब 1 + 3 + 5 = 99 बराबर है ?

(a) 2250
(b) 2500
(c) 2525
(d) 3775

7. n के सभी पूर्णांक मानों के लिए, वह सबसे बड़ी संख्या जो अनुक्रम (n - 1) n (n + 1), (n + 1), (n + 2), (n + 1)(n + 2) (n + 3)... के प्रत्येक पद को पूर्णत: विभाजित करेगी, होगी?

(a) 12
(b) 6
(c) 3
(d) 2

8. यदि 12 + 22 + 33 ..... x2 = x(x+1)(2x+1)/6 हो, तो 12 + 32 + 52 .......... 192 बराबर है ?

(a) 1330
(b) 2100
(c) 2485
(d) 2500

9. यदि 1 × 2 × 3 × n को !n से संकेतित किया जाए, (!8 - !7 - !6) तो का मान होगा

(a) 6 × 8 × !6
(b) 7 × 8 × !6
(c) 6 × 7 × !8
(d) 7 × 8 × !7

10. यदि हो, तो 2x + 7/4  का मान है ?

(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (a) 2. (b) 3. (d) 4. (c) 5. (c) 6. (b) 7. (b) 8. (a) 9. (a) 10. (c)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-19


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-19


1. साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?

उत्तर. अशोक

2. यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ?

उत्तर. कर्नाटक

3. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ?

उत्तर. भारत-चीन

4. प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ?

उत्तर. तना

5. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ?

उत्तर. 20 Hz से 20000 Hz

6. मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है ?

उत्तर. बिहार

7. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ?

उत्तर. नेपाल

8. किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ?

उत्तर. गोदावरी

9. निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ?

उत्तर. नीलम संजीवा रेड्डी

10. संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं ?

उत्तर. गंगा-ब्रह्मपुत्र

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था ?

उत्तर. लोथल

12. किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है ?

उत्तर. अमीर खुसरो

13. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है ?

उत्तर. पामीर या तिब्बत का पठार

14. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?

उत्तर. प्रधानमंत्री

15. वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ?

उत्तर. हाइड्रोजन

16. इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ?

उत्तर. मिहिर सैन

17. एक अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होती है ?

उत्तर. 746 वाट

18. पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है ?

उत्तर. पृष्ठीय तनाव

19. मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है ?

उत्तर. नायलॉन

20. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए ?

उत्तर. 17 मीटर

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-19


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-19


1. In UNESCO world heritage which is not included Mountain railways of India

ANS. kashmir railway

2. First man to go to space?

ANS. Yuri Gagarin

3. Which one is fastest memory?

ANS. Cache

4. Yogeshwar Dutt is from which field?

ANS. Wrestler

5. Effect of pressure on sound?

ANS. no change

6. To the “Brink and the Bank book:india’s 1991 story was written by?

ANS. Jairam Ramesh

7. Second Battle of Panipat –

ANS. 1556

8. Which country celebrate Independence day on 19th August –

ANS. Afghanistan

9. Dimension of volleyball court –

ANS. 18 metre (59 Feet)

10. 8th UN secretary general –

ANS. Ban-Ki-moon

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. After entering Bangladesh, the main branch of the Ganges is known as the

ANS. Padma.

12. First Anglo‐Sikh War was fought between the Sikh Empire and the East India Company between

ANS. 1845 and 1846

13. Losoong festival is celebrated in which state?

ANS. Sikkim

14. Leprosy is also called?

ANS. Hansen’s Disease

15. Who is the father of Modern Genetics?

ANS. Gregor Mendel

16. Louis Pasteur invented vaccine

ANS. Rabies

17. National Air Quality Index is based on how many pollutants?

ANS. Eight

18. Main motive for Civil Disobedience Movement in 1929

ANS. Against unjust laws

19. LIGO related to –

ANS. Laser

20. British decide to grant independence to India

ANS. 1947

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-75)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-75)


1. पवर्ततीय स्लोपों पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियन्त्रित किया जा सकता है?

(a) वनरोपण
(b) सोपान-कृषि
(c) पट्टीदार खेती
(d) समोच्चरेखीय जुताई

2. तबल चोंगली किस राज्य के लोक नृत्य का रूप है?

(a) प. बंगाल
(b) असम
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

3. सेन्ट जॉर्ज किला कहाँ स्थित है?

(a) गया
(b) चेन्नई
(c) श्रीनगर
(d) हरिद्वार

4. निम्नलिखित में सिस्टम सॉफ्टवेयर कौन-सा है?

(a) डाटाबेस प्रोग्राम
(b) वर्ड प्रोसेसर
(c) स्प्रेडसीट
(d) कम्पाइलर

5. ‘ईरानी ट्रॉफी’ किस खेल से सम्बन्धित है?

(a) क्रिकेट
(b) बॉलीबॉल
(c) फुटबॉल
(d) हॉकी

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. भारतीय मौसम वेधशाला कहाँ स्थित है?

(a) शिमला
(b) लखनऊ
(c) पणजी
(d) पुणे

7. भारत में औसत वार्षिक वर्षा कितने मिमी होती है?

(a) 800
(b) 1100
(c) 1500
(d) 2000

8. भारत सरकार की प्रथम वन नीति कब घोषित हुई थी?

(a) सन् 1951 में
(b) सन् 1956 में
(c) सन् 1952 में
(d) सन् 1954 में

9. केन्द्रीय खनन अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?

(a) धनबाद
(b) जमशेदपुर
(c) राँची
(d) भागलपुर

10. नौसेना की दक्षिण कमान का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) दिल्ली
(b) कोचीन
(c) मुम्बई
(d) विशाखापत्तनम्

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (a) 6. (d) 7. (b) 8. (c) 9. (a) 10. (b)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-18


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-18


1. कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?

उत्तर. आंध्रप्रदेश

2. मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?

उत्तर. केरल

3. भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?

उत्तर. तमिलनाडु

4. कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?

उत्तर. केरल

5. केसर’ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?

उत्तर. जम्मू कश्मीर

6. भारत में प्रथम बहूउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया ?

उत्तर. दामोदर

7. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर. वोमेशचन्द्र बनर्जी

8. गांधीजी किसे अपना राजनितिक गुरु मानते थे ?

उत्तर. गोपालकृष्ण गोखले

9. अन्तराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की है?

उत्तर. सुरक्षा परिषद्

10. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ?

उत्तर. रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ?

उत्तर. 1995 में

12. बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है ?

उत्तर. ‘आमार सोनार बांग्ला’ जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है

13. लोधी वंश का संस्थापक कौन था ?

उत्तर. बहलोल लोधी

14. किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन’ कहते है ?

उत्तर. 42वे

15. गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?

उत्तर. आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

16. होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ?

उत्तर. हनीमैन

17. फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?

उत्तर. ऐथिलीन

18. भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?

उत्तर. चैत्र

19. पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ?

उत्तर. बाँसुरी

20. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ?

उत्तर. 25 वर्ष

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-18


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-18


1. Popular dance of Tamilnadu

ANS. Bharatanatyam

2. World population day?

ANS. July 11th.

3. Composer of Raghuvamsa

ANS. Kalidasa

4. Currency of Myanmar

ANS. Burmese kyat

5. Sardar Sarovar pariyojana belongs to which state?

ANS. Gujarat.

6. World Health Day –

ANS. April 7

7. Lingraj Temple situated at

ANS. Bhubaneswar.

8. Golf invented in which country –

ANS. Scotland

9. Which Party was founded by Subhash Chandra Bose in the Year 1939 after he broke away from the congress?

ANS. All India Forward Bloc

10. Smallpox vaccine discovered by

ANS. Edward Jenner

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. LPG gas stored in

ANS. liquid form

12. National human right chairperson of India?

ANS. HL Dattu

13. PCB stands for?

ANS. Printed circuit board

14. Brand ambassador of TATA motors?

ANS. Lionel Messi

15. When East India company came to India?

ANS. 1600

16. Azad hind Fauz formation year?

ANS. 1943

17. Netware belongs to which country?

ANS. India

18. Author of the Novel “A Brief History of Seven Killings”–

ANS. Marlon James

19. Which one is fastest memory?

ANS. Cache

20. Yogeshwar Dutt is from which field?

ANS. Wrestler

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-17


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-17


1. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?

उत्तर. पाकिस्तान

2. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ?

उत्तर. World Wide Web

3. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ?

उत्तर. 1024 बाईट

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

उत्तर. जवाहर लाल नेहरु

5. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?

उत्तर. बटुकेश्वर दत्त

6. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?

उत्तर. 1940

7. काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ?

उत्तर. ऐनी बेसेन्ट ने

8. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?

उत्तर. अमर्त्य सेन

9. 1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ?

उत्तर. ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से

10. लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ?

उत्तर. इलाहाबाद में आयोजित दरबार में

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ?

उत्तर. हैदराबाद के निजाम ने

12. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी है ?

उत्तर. गोंड

13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?

उत्तर. ऐनी बेसेन्ट

14. ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं?

उत्तर. भगत सिंह

15. किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?—

उत्तर. माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप

16. जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी?

उत्तर. उधम सिंह ने

17. बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था?

उत्तर. 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा

18. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?

उत्तर. 24

19. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?

उत्तर. जी. वी. मावलंकर

20. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?

उत्तर. सच्चिदानन्द सिन्हा

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-17


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-17


1. Iron Man of India –

ANS. Sardar Vallabhai Patel

2. Study of map is called

ANS. Cartography

3. Volley ball team has

ANS. Six players

4. Indira Gandhi tulip garden –

ANS. J&K

5. Hindi Day –

ANS. January 10

6. Unit of Pressure –

ANS. Pascal

7. First Computer Programmer

ANS. Ada Lovelace

8. Study of Spider

ANS. Arachnology

9. Capital of Arunachal Pradesh –

ANS. Itanagar

10. Kanha National Park –

ANS. MP

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. Indira Gandhi Botanical Garden located

ANS. Raebareli, UP

12. Amalgam is a mixture of metal with which substance?

ANS. Mercury

13. which of the following is not an inert gas..Ne,he,XE,H? –

ANS. Hydrogen

14. AIDS Day –

ANS. December 1

15. First transistor invented in –

ANS. 1947

16. Laughing Gas –

ANS. Nitrous oxide.

17. Normal blood pressure of human body

ANS. 80/120.

18. Mansarovar lake situated at

ANS. Tibet.

19. Rural Development Institute is situated at?

ANS. Hyderabad.

20. The statement ” Every citizen of our country is corrupted” given by?

ANS. Lord Cornwallis

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-74)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-74)


1. निम्नलिखित में से, किस संगठन ने सती-प्रथा पर रोक लगाने के लिए कार्य किया?

(a) ब्रह्म समाज
(b) आर्य समाज
(c) प्रार्थना समाज
(d) रामकृष्ण मिशन

2. निम्नलिखित में से कौन-सी सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी नहीं है?

(a) भारत हैवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड
(b) तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग
(c) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
(d) हिन्दुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड

3. निम्नलिखित में से कौन-सा असंचरणीय रोग है?

(a) हैजा
(b) मधुमेह
(c) फाइलेरिया
(d) टाइफायड

4. लोथल, किस युग का ऐतिहासिक स्थल है?

(a) ऋग्वैदिक युग
(b) लौह युग
(c) सिन्धु घाटी युग
(d) गुप्त काल

5. कांग्रेस का त्याग करने के पश्चात सन् 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने अपनी पार्टी की स्थापना की, जिसका नाम था

(a) सोशलिस्ट ब्लॉक
(b) रेवल्यूशनरी सोशलिस्ट ब्लॉक
(c) फॉरवर्ड ब्लॉक
(d) स्वदेशी आन्दोलन

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. ध्वनि की गति किसमें न्यूनतम होती है?

(a) वायु
(b) जल
(c) काष्ठ
(d) इस्पात

7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?

(a) 350
(b) 352
(c) 356
(d) 370

8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नर्मदा नदी की घाटी का हिस्सा नहीं है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

9. कामाख्या मंदिर स्थित है

(a) तमिलनाड में
(b) असम में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) मणिपुर में

10. दो देशों के बीच वस्तु-विनिमय (एक्सचेंज ऑफ कॉमोडिटीज) को क्या कहा जाता है?

(a) व्यापार शेष
(b) द्विपक्षीय व्यापार
(c) व्यापार परिमाण
(d) बहुपक्षीय व्यापार

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (a) 2. (d) 3. (b) 4. (c) 5. (c) 6. (a) 7. (c) 8. (b) 9. (b) 10. (c)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-73)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-73)


1. मनुष्य में स्थायी दाँतों की संख्या कितनी होती है?

(a) 32
(b) 23
(c) 12
(d) 21

2. उलनबटोर किस देश की राजधानी है?

(a) टर्की
(b) मंगोलिया
(c) कम्बोडिया
(d) घाना

3. सतलुज नदी का स्रोत कहाँ है?

(a) तिब्बत
(b) नेपाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश

4. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी कहाँ स्थित है?

(a) प्रांस
(b) स्पेन
(c) स्विट्जरलैण्ड
(d) न्यूयॉर्व

5. कौन-सा ‘टाइगर-रिजर्व’ उद्यान नहीं है?

(a) बेतवा
(b) कान्हा
(c) नीलगिरि
(d) मानसा

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. निम्नलिखित में से किसको ‘भारत का पारिस्थितिक तप्त स्थल’ कहा जाता है?

(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) पश्चिमी हिमालय
(d) पूर्वी हिमालय

7. जनगणना 2011 के अनुसर न्यूनतम जनसंख्या वाला राज्य है

(a) सिक्किम
(b) दिल्ली
(c) उत्तरप्रदेश
(d) लक्षद्वीप

8. ओजोन परत के न होने पर वायुमण्डल में कौन-सी किरणें प्रवेश कर जाएगी?

(a) अवरक्त
(b) द्रश्य
(c) पराबैंगनी
(d) X-किरणें

9. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिये मुख्यत: जिम्मेदार वायुमण्डलीय गैस कौन-सी है?

(a) ओजोन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) CO

10. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?

(a) प्रोसेसर चिप
(b) प्रिंटर
(c) माउस
(d) जावा

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (a) 2. (b) 3. (a) 4. (d) 5. (c) 6. (a) 7. (a) 8. (c) 9. (d) 10. (d)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-72)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-72)


1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) पश्चिम बंगाल

2. जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है

(a) बिहार
(b) पं बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

3. झारखण्ड अलग राज्य कब बना?

(a) सन् 1911 में
(b) सन् 1905 में
(c) सन् 2000 में
(d) सन् 1939 में

4. निम्नलिखित में से, किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है?

(a) अमत्र्य सेन
(b) वी.के.आर.वा. राव
(c) मनमोहन सिंह
(d) एस० चक्रवर्ती

5. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में ‘करो या मरो’ का नारा किसके द्वारा दिया गया था?

(a) जलियाँवाला बाग के शहीदों द्वारा
(b) शहीद भगत सिंह
(c) महात्मा गाँधी
(d) सुभाष चन्द्र बोस

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान

7. चेहरे की क्रीम बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है

(a) जिंक ऑक्साइड
(b) मरक्यूरिक ऑक्साइड
(c) हीलियम
(d) पोटैशियम क्लोरेट

8. दिलवाड़ा जैन मन्दिर कहाँ अवस्थित है?

(a) ऊटी
(b) माउण्ट आबू
(c) महाबलेश्वर
(d) दार्जिलिंग

9. कनाडा का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है?

(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) आइस हॉकी
(d) स्केटिंग

10. झारखण्ड में कौन-सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है?

(a) असुर
(b) सन्थाल
(c) मुण्डा
(d) पहाड़िया

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (c) 2. (a) 3. (c) 4. (a) 5. (c) 6. (a) 7. (a) 8. (b) 9. (c) 10. (b)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-16


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-16


1. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ?

उत्तर. क्षोभमंडल

2. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ?

उत्तर. 4 मिनट

3. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ?

उत्तर. जिप्सम

4. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ?

उत्तर. गलफड़ों

5. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?

उत्तर. प्रकाश संश्लेषण

6. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ?

उत्तर. अपकेन्द्रिय बल

7. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर. मुंबई

8. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?

उत्तर. खान अब्दुल गफ्फार खान

9. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

उत्तर. ग्रीनलैंड

10. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे?

उत्तर. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?

उत्तर. कपास

12. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया?

उत्तर. नादिरशाह

13. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?

उत्तर. अरावली पर्वतमाला

14. धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ?

उत्तर. 71%

15. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ?

उत्तर. बांग्लादेश

16. हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ?

उत्तर. बृहस्पति

17. किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?

उत्तर. कोसी

18. गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?

उत्तर. इथाइल मर्केप्टेन

19.वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?

उत्तर. नाइट्रोजन

20. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?

उत्तर. ओड़िसा

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-16


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-16


1. Modern Agra was founded by

ANS. Sikandar Lodhi

2. First Women President of Indian National Congress

ANS. Annie Besant

3. Ajanta Caves

ANS. Maharashtra

4. Formic acid found in –

ANS. Ants

5. Telangana state has been formed during

ANS. 15th lok sabha

6. Forest Conservation Act –

ANS. 1980

7. The transition of a substance directly from the solid to the gas phase without passing through the intermediate liquid phase –

ANS. Sublimation

8. Grapes expand when you soak it in water

ANS. It is due to Osmosis

9. ISRO –

ANS. Indian Space Research Organization

10. Maharashtra’s tiger ambassador –

ANS. Amitabh Bachchan

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. BCCI Cricketer of the year 2015 –

ANS. Virat Kohli

12. Study of humans –

ANS. Anthropology

13. Maha bodhi temple is located at

ANS. Bodh Gaya

14. M.A chidambaram trophy best woman cricketer 2015

ANS. Mithali Raj

15. Red Fort built by

ANS. Shah Jahan

16. saurology is the study of

ANS. Lizards

17. What is the largest cell in our human body?

ANS. ovum

18. kudankulam nuclear power plant –

ANS. Tamil Nadu

19. DVD stands for

ANS. Digital Video/Versatile Disc

20. Who will declare financial emergency?

ANS. The President

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-71)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-71)


1. AZ, CX, EV, ?

(a) HT
(b) HU
(c) GS
(d) GT

2. D9Y, J27S, P81M, V243G, ?

(a) A324B
(b) C729B
(c) B729A
(d) A729B

3. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर शृंखला को पूरा करेगा?

_c_bd_cbcda_a_db_a

(a) daabbc
(b) bdbcba
(c) adabcd
(d) cdbbca

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुक्रम में गलत संख्या की पहचान कीजिए।

4. 9, 19, 40, 83, 170, 340

(a) 83
(b) 40
(c) 340
(d) 170

5. 21, 28, 33, 35, 37, 36

(a) 21
(b) 36
(c) 33
(d) 35

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. कौन भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे?

(a) के.एम. मुंशी
(b) एन.जी. आयंगर
(c) ए. कृष्णास्वामी
(d) वल्लभभाई पटेल

7. ‘क्रॉजेण्ट्रिक्स पावर परियोजना’ कहाँ स्थित है?

(a) महाराष्ट्र
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कनार्टक
(d) केरल

8. भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है?

(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 1 : 2
(d) 2 : 1

9. हीराकुण्ड बाँध किस नदी पर है?

(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d) महानदी

10. 383 ई०पू० में कहाँ पर बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी?

(a) बोरोबुदूर
(b) राँची
(c) सारनाथ
(d) वैशाली

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (d) 2. (c) 3. (c) 4. (c) 5. (d) 6. (d) 7. (c) 8. (b) 9. (d) 10. (d)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-70)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-70)


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/शब्द/संख्या युग्म चुनिए।

1. (a) मेजर
(b) कर्नल
(c) ब्रिगेडियर
(d) एडमिरल

2. (a) लाइफ इन्श्योरेन्स कॉर्पोरेशन
(b) न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड
(c) यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड
(d) नेशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड

3. (a) रुकावट
(b) रोग
(c) बाधा
(d) अड़चन

4. (a) बिगाड़ना
(b) इलाज
(c) अंगभंग
(d) विकृत करना

5. (a) सुकरात
(b) बीथोवन
(c) मोजार्ट
(d) बाच

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. (a) (132, 5)
(b) (125, 8)
(c) (124, 7)
(d) (112, 4)

7. (a) 6246–6296
(b) 7137–7267
(c) 4344–4684
(d) 5235–5465

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।

8. YX, UTS, ONML, ?

(a) FEDCB
(b) CFEDC
(c) IHGFE
(d) HGFED

9. DA, HE, LI, ? , TQ

(a) PJ
(b) PT
(c) PM
(d) PK

10. B E I N T ?

(a) X
(b) Y
(c) A
(d) Z

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (d) 2. (a) 3. (b) 4. (b) 5. (a) 6. (d) 7. (a) 8. (b) 9. (c) 10. (c)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-69)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-69)


निर्देश (1-3): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

1. आवास : किराया : : यात्रा : ?

(a) माल-भाड़ा
(b) चुंगी
(c) यात्रा-भाड़ा
(d) खर्च

2. अग्नि : धुआँ : : ?

(a) बच्चे : विद्यालय
(b) बादल : वर्षा
(c) चाँद : आकाश
(d) जूता : पालिश

3. ग्रेनेड : बन्दूक : : ?

(a) बहन : भाई
(b) पिता : माता
(c) आदमी : औरत
(d) शीर्ष : मस्तिष्क

4. TSH : IRQ : : QPK : ?

(a) LNO
(b) LON
(c) PWK
(d) PON

5. AEZ : FPY : : BGX : ?

(a) HWW
(b) IYY
(c) HTX
(d) HYW

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. 8 : 12 : : 6 : ?

(a) 8
(b) 11
(c) 5
(d) 7

7. 13 : 19 : : 21 : ?

(a) 41
(b) 81
(c) 141
(d) 14

8. गरुड़ : झपट्टा मारता है : : बत्तख : ?

(a) बत्तख की तरह चलती है
(b) उतराती है
(c) तैरती है
(d) पुदकती है

9. APPLE : 50 : : ORANGE : ?

(a) 60
(b) 69
(c) 61
(d) 63

10. (a) SP
(b) NL
(c) ZW
(d) TQ

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (c) 2. (b) 3. (d) 4. (b) 5. (a) 6. (a) 7. (a) 8. (a) 9. (a) 10. (b)

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user7's blog