IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

: Disclaimer :
RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board or Indian Railways. 
For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

user7's blog

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-60)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-60)

1. 1008 का 21/24 का 5/9 का 4/7 का 3/5 बराबर है

(a) 168
(b) 336
(c) 504
(d) 1008

2. (1-1/3)(1-1/6)(1-1/7)....(1-1/100) बराबर है

(a) 0
(b) 1/25
(c) 1/100
(d) 1/50

3. पाँच अंकों वाली सबसे बड़ी पूर्ण वर्ग संख्या है

(a) 99999
(b) 99976
(c) 99856
(d) 99764

4. आवासियों के कल्याण हेतु बुलाई गयी बैठक में प्रत्येक सदस्य ने उतने :- चन्दे में दिए जितने कि बैठक में सदस्य उपस्थित थे। यदि चेयरमैन ने अपने हिस्से के अतिरिक्त :- 49 ओर देकर कुल धनराशि को :- 625 बना दिया हो, तो बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे ?

(a) 8
(b) 20
(c) 24
(d) 25

5. √(-√(3+√(3+8√(7+4√3) बराबर है

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 8

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. 3√4, 4√6, 6√15 और 12√245 में कौन-सा सबसे बड़ा है ?

(a) 3√4
(b) 4√6
(c) 6√15
(d) 12√245

7. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवत्र्य 120 है और उनका महत्त्म समापवर्तक 10 है। तदनुसार निम्न में से कौन सी संख्या उन दोनों संख्याओं का योग हो सकती है ?

(a) 140
(b) 80
(c) 60
(d) 70

8. दो संख्याओं का योग है तथा उनका म.स. 27 है ऐसी संख्याओं के कितने जोड़े होंगे ?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 0

9. दो 3 अंकीय संख्याओं का म.स. 29 और ल.स. 4146 है। इन संख्याओं का योग होगा :

(a) 966
(b) 696
(c) 669
(d) 666

10. किसी परीक्षा में 1000 लड़के और 800 लड़कियाँ थी। लड़के 60% और लड़कियाँ 50% उत्तीर्ण हुए। जो परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए उनका प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

(a) 46.4
(b) 44.4
(c) 48.4
(d) 49.6

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (a) 2. (b) 3. (c) 4. (c) 5. (b) 6. (a) 7. (d) 8. (c) 9. (b) 10. (b)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-59)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-59)

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था?

(a) परिषद्
(b) मणिग्राम
(c) चतुर्वेदीमंगलम्
(d) अष्टदिग्गज

2. भारत सरकार के किस वर्ष के बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर का समावेश किया गया था?

(a) वर्ष 1991-92
(b) वर्ष 1994-95
(c) वर्ष 1995-96
(d) वर्ष 1996-97

3. भू-पर्पटी पर द्रव्यमान प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?

(a) सिलिकॉन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) वैâल्सियम

4. भारत में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित होने वाला पहला विदेशी कौन है?

(a) मार्टिन लूथर
(b) नेल्सन मण्डेला
(c) मदर टेरेसा
(d) खान अब्दुल गफ्फार खाँ

5. भारत में राष्ट्रीय संवत् के रूप में किस संवत् को मान्यता प्रदान की गई है?

(a) विक्रम संवत्
(b) शक संवत्
(c) ग्रेगेरियन संवत्
(d) गुप्त संवत्

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. फोर्थ स्टेट्स के नाम से किसको जाना जाता है?

(a) पूँजी
(b) न्यायालय
(c) राजनीति
(d) प्रेस

7. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप-कोशिका और पशु-कोशिका में अन्तर पाया जाता है?

(a) क्लोरोप्लास्ट्स
(b) कोशिका-भित्ति
(c) कोशिका-कला
(d) केन्द्रक

8. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक नजदीक है?

(a) ध्रुव तारा
(b) सूर्य
(c) लुब्धक
(d) अल्फा सेटाराइ

9. नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद किसमें उल्लिख्ति है?

(a) छान्दोग्योपनिषद्
(b) मुण्डाकोपनिषद्
(c) कठोपनिषद्
(d) केनोपनिषद्

10. मिलिन्दपान्हो राजा मिलिन्द और किस बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद के रूप में है?

(a) नागसेन
(b) नागार्जुन
(c) नागभट्ट
(d) कुमारिलभट्ट

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (b) 2. (d) 3. (b) 4. (d) 5. (b) 6. (d) 7. (b) 8. (b) 9. (c) 10. (a)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-58)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-58)

1. भारत के किस राज्य को ‘मसालों का बागान’ कहा जाता है?

(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

2. भारत के किस एकमात्र राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?

(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) मिजोरम
(d) नागालैण्ड

3. पूर्ण साक्षरता प्राप्त करने वाला भारत का पहला संघ शासित प्रदेश कौन-सा है?

(a) दिल्ली
(b) चण्डीगढ़
(c) पुदुचेरी
(d) दादरा व नगर हवेली

4. किस क्षेत्र में अधिकांश मौसम सम्बन्धी गतिविधियाँ होती हैं?

(a) आयनमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) समतापमण्डल
(d) क्षोभसीमा

5. ‘निक्षेप सेवाओं’ का अभिप्राय क्या है?

(a) सावधि जमा की एक नई योजना
(b) स्टॉक एक्सचेंजों के नियमन की एक विधि
(c) प्रतिभूतियों के सुरक्षित रख-रखाव के लिए एक एजेन्सी
(d) निवेशकों के लिए एक सलाहकारी सेवा

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आरेख पवन दिशा और अवधि को दर्शाता है?

(a) मनारेख (कार्टोग्राम)
(b) जलवायु आरेख (क्लाइमेग्राम)
(c) आर्गोग्राफ
(d) तारक रेखाचित्र

7. अजन्ता चित्रकारी की विषय-वस्तु निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धत है?

(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) वैष्णव मत
(d) शैव मत

8. शरीर का वह कौन-सा अंग है जो कभी भी विश्राम नहीं लेता है?

(a) माँसपेशियाँ
(b) तन्त्रिकाएँ
(c) जीभ
(d) हृदय

9. किस कारण से सरकार ने ‘समापक बीजो’ के आयात पर प्रतिबन्ध लगाया था?

(a) उस वाइरस को रोकने के लिए जो स्थानीय फसलों को नष्ट कर सकता है
(b) ये बीज मानव तथा पशु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
(c) इन बीजों में आनुवंशिक रूप से वे गुणधर्म होते हैं जिनसे आगे और बीज पैदा नहीं हो सकते
(d) इन बीजों का बहुगुणन अत्यन्त मन्द दर से होता है

10. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त क्या है?

(a) अपकेन्द्रण
(b) अपोहन
(c) परासरण
(d) विसरण

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (a) 2. (d) 3. (c) 4. (b) 5. (b) 6. (b) 7. (b) 8. (d) 9. (c) 10. (a)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-57)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-57)

1. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है जो भू-बद्ध है?

(a) लाल सागर
(b) तिमोर सागर
(c) उत्तरी सागर
(d) अरब सागर

2. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?

(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) महानदी

3. ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ का नारा किसने दिया था?

(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) इकबाल

4. सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश को कहते है

(a) उदारीकरण
(b) वैश्वीकरण
(c) औद्योगीकरण
(d) निजीकरण

5. ‘डार्विन पिचिज’ का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है?

(a) मछलियों के लिए
(b) छिपकलियों के लिए
(c) पक्षियों के लिए
(d) उभयचरों के लिए

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. किसी व्यक्ति के वास्तविक जीव स्तर का आकलन किया जा सकता है?

(a) सकल राष्ट्रीय आय द्वारा
(b) निवल राष्ट्रीय आय द्वारा
(c) प्रति व्यक्ति आय द्वारा
(d) प्रयोज्य निजी आय द्वारा

7. किस देश के राष्ट्रीय ध्वज पर उसका मानचित्र अंकित रहता है?

(a) लग्जमबर्ग
(b) बरूण्डी
(c) साइप्रस
(d) वैमरून

8. निम्न में से किस खेल के मैदान का आकार सबसे बड़ा होता है?

(a) क्रिकेट
(b) पोलो
(c) पुटबॉल
(d) बेसबॉल

9. किस राज्य का सचिवालय भवन ‘राइटर्स बिल्डग’ के नाम से जाना जाता है

(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

10. निम्न में से कौन दमन और दीव को अलग करता है?

(a) बंगाल की खाड़ी
(b) खम्भात की खाड़ी
(c) कच्छ की खाड़ी
(d) नर्मदा नदी

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (d) 2. (c) 3. (c) 4. (d) 5. (c) 6. (d) 7. (d) 8. (d) 9. (d) 10. (b)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-10


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-10


1. महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

उत्तर. 2 अक्टूबर

2. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है?

उत्तर. मोहन दास करमचंद गांधी

3. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?

उत्तर. रवीद्रनाथ टैगोर

4. ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे?

उत्तर. महात्मा गांधी

5. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ?

उत्तर. भारत रत्न

6. फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है?

उत्तर. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

7. भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं।

उत्तर. परमवीर चक्र

8. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है?

उत्तर. कालिदास को

9. कम्प्यूटर का पिता किसे कहा जाता है?

उत्तर. चार्ल्स बेबेज

10. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?

उत्तर. यूरी गगारिन ( रूस )

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?

उत्तर. नील आर्मस्ट्रांग

12. अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?

उत्तर. राकेश शर्मा

13. प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ?

उत्तर. आर्यभटट सन, 1975 में

14. संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं?

उत्तर. बान की मून

15. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

उत्तर. 8 मार्च

16. घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ?

उत्तर. आयोडीन

17. कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ?

उत्तर. अग्नाशय

18. डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?

उत्तर. फुटबॉल

19. भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ?

उत्तर. हीराकुंड बांध

20. संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ?

उत्तर. 22

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-10


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-10



1. Quantity of blood in human being?

ANS. 5-6 Liters

2. Which is India’s first defence satellite?

ANS. GSAT-7

3. What is the full form of ATM?

ANS. Automated Teller Machine

4. Formula of chalk?

ANS. CaCO3 (Calcium Carbonate)

5. Queen of Arabian Sea?

ANS. Kochi

6. Date of partition of India?

ANS. 15 Aug 1947

7. First Capital of Sri Lanka?

ANS. Anuradhapura

8. Combination of star

ANS. type of gas

9. Stainless Steel invented by?

ANS. Harry Brearley

10. Who called guru dev 1st time to Rabindranath Tagore?

ANS. Mahatma Gandhi

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. Ozone formula?

ANS. O3

12. Museum of nobel prize in?

ANS. Sweden

13. 7. Prime Ministers of India have awarded the Bharat Ratna –

ANS. Jawaharlal Nehru, Indira Gandhi, Rajiv Gandhi, Morarji Desai, Lal Bahadur Shastri, Gulzarilal Nanda and Atal Bihari Vajpayee

14. Who is pass the railway budget in 1947?

ANS. John Mathai

15. Japan Parliament name –

ANS. Diet

16. Who is inventor of Video Games?

ANS. Ralph Henry Baer

17. Who is recognized as the greatest of the Early Cholas?

ANS. Karikalan

18. Old name of Singapore –

ANS. Singa Pura

19. Madurai is situated on which river?

ANS. Vaigai

20. Radioactivity discovered by

ANS. Henri Becquerel

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-56)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-56)

1. बिक्री कर कौन लगाता और वसूल करता है?

(a) केन्द्र
(b) राज्य सरकार
(c) स्थानीय राज्य
(d) केन्द्र और राज्य दोनों

2. किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में भिलाई और दुर्गापुर के इस्पात कारखाने लगाए गए?

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

3. भारत में किस उद्योग में सबसे अधिक कामगार कार्यरत है?

(a) वस्त्र
(b) लोहा और इस्पात
(c) कोयला खान
(d) उर्वरक

4. किसने कहा था कि ‘‘अर्थशास्त्र भौतिक कल्याण का विज्ञान है’’?

(a) जॉन मार्शल
(b) पीगू
(c) एडम स्मिथ
(d) रिकाडों

5. कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे ज्यादा नजदीक है?

(a) बृहस्पति
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. नदी के बहाव की दिशा के परिवर्तन के कारण बनी हुई झील को क्या कहते हैं?

(a) लैगून झील
(b) प्लाया झील
(c) घाटी झील
(d) गोखुर झील

7. भारत में दल-रहित लोकतन्त्र का प्रस्ताव किसने रखा था?

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) महात्मा गाँधी
(c) विनोबा भावे
(d) एस०ए० डांगे

8. डॉ० बी०आर० अम्बेड़कर ने संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ किसे कहा था?

(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) संविधानिक उपचारों का अधिकार
(d) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार

9. कौन-सा स्थानीय सरकार का मामला नहीं है?

(a) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(b) स्वच्छता
(c) कानून और व्यवस्था
(d) लोकोपयोगी सेवाएँ

10. भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई है

(a) इंग्लैण्ड से
(b) यू०एस०ए० से
(c) कनाडा से
(d) प्रांस से

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (b) 2. (b) 3. (a) 4. (a) 5. (b) 6. (d) 7. (a) 8. (c) 9. (c) 10. (a)

Model Questions for RRB LOCO PILOT (ALP) Exam : General Knowledge Set -28


Model Questions for RRB LOCO PILOT (ALP) Exam : General Knowledge Set -28


1. Who said ‘Supply creates its own demand’?

(a) Adam Smith
(b) J.B.Saw
(c) Marshall
(d) Ricardo

2. The Indian economy can be most appropriately described as a:

(a) Capitalist economy
(b) Socialist economy
(c) Traditional economy
(d) Mixed economy

3. Agricultural Technology is hard to spread because

(a) it has to be adopted to local ‘ conditions.
(b) rural people are not receptive
(c) farmers are afraid to experiment on land for fear of failure.
(d) all of the above.

4. Indirect tax means

(a) there is not direct relationship between the tax payer and the government.
(b) direct relationship between tax payer and the government.
(c) tax base is income
(d) the incidence and impact are on the same person on whom tax is imposed.

5. One of the essential conditions of perfect competition is

(a) product differentiation
(b) multiplicity of prices for identical products at any one time.
(c) many sellers and a few buyers.
(d) Only one price for identical goods at any one time.

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. Dehydration in human body is caused due to the loss of

(a) vitamins
(b) salts
(c) hormones
(d) water

7. Which of the following is the largest living bird?

(a) Eagle
(b) Peacock
(c) Ostrich
(d) Kiwi

8. In the case of test tube babies

(a) egg is fertilized in the uterus.
(b) embryo completes its development in a test tube.
(c) embryo is placed in uterus after 2 months.
(d) egg is fertilized outside mother’s body.

9. The age of trees is determined by its

(a) girth
(b) height
(c) growth rings
(d) general appearance

10. Kidney disease in man is caused by the pollutant

(a) Cadmium
(b) Iron
(c) Cobalt
(d) Carbon

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (d) 4. (a) 5. (d) 6. (d) 7. (c) 8. (d) 9. (c) 10. (a)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-9


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-9


1. इंडिया गेट कहाँ स्थित है ?

उत्तर. नयी दिल्ली

2. ताज महल कहाँ स्थित है ?

उत्तर. आगरा

3. ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?

उत्तर. सिंगापुर

4. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर. 5 सितम्बर

5. खेल दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर. 29 अगस्त

6. किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

उत्तर. मेजर ध्यानचंद

7. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर. 5 जून

8. “करो या मरो” का नारा किसने दिया ?

उत्तर. महात्मा गाँधी

9. “जय हिन्द” का नारा किसने दिया ?

उत्तर. नेताजी सुभाषचंद्र बोस

10. “दिल्ली चलो” का नारा किसने दिया ?

उत्तर. नेताजी सुभाषचंद्र बोस

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. “वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया ?

उत्तर. दयानंद सरस्वती

12. “इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने दिया ?

उत्तर. भगतसिंह

13. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने दिया ?

उत्तर. नेताजी सुभाषचंद्र बोस

14. “आराम हराम है” का नारा किसने दिया ?

उत्तर. जवाहरलाल नेहरु

15. “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ?

उत्तर. लालबहादुर शास्त्री

16. “मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया ?

उत्तर. मंगल पांडे

17. “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” का नारा किसने दिया ?

उत्तर. रामप्रसाद बिस्मिल

18. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?

उत्तर. समुद्रगुप्त

19. सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ?

उत्तर. राजा राममोहन राय

20. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की—

उत्तर. स्वामी विवेकानंद

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-9


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-9


1. What is blue moon?

ANS. It is an additional full moon that appears in a subdivision of a year.

2. What is Dry Ice?

ANS. Solid form of Carbon Dioxide

3. A body which is completely or partially submerged in a fluid experiences an upward force called the-

ANS. Buoyant Force

4. Emergency imposed by?

ANS. President

5. Unit of Force?

ANS. Newton

6. Cristiano Ronaldo belongs to which country?

ANS. Portugal

7. Netrani (also known as Pigeon Island) is a small island of India located in-

ANS. The Arabian Sea

8. Who is the author of book “Straight Drive”?

ANS. Sunil Gavaskar

9. what is desalination?

ANS. process of removing dissolved salts from water to produce freshwater from seawater

10. Which is egypt’s largest pyramid?

ANS. The Great Pyramid of Giza

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. Supreme Court established in Which year?

ANS. 1950

12. Sound Measured in?

ANS. Decibel

13. Name of E‐mail inventor ?

ANS. Shiva Ayyadurai

14. Gyroscope used in Which device?

ANS. Smartphone

15. Which is known as Nerve Centre of Computer?

ANS. Arithmetic Logic Unit

16. Who Invented Dynamite?

ANS. Alfred Nobel

17. First Solar Powered Airport In India?

ANS. Kochi

18. First Chinese Women went to Space?

ANS. Liu Yang

19. Which City is called Pink City ?

ANS. Jaipur

20. Who constructed the Chennakesava swamy temple ?

ANS. Hoysala Empire King Vishnuvardhana

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्कशक्ति) (सेट-55)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्कशक्ति) (सेट-55)

1. (a) prize
(b) prosecute
(c) prompt
(d) prostrate

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।

2. 2 6 12 20 30 ? 56

(a) 38
(b) 46
(c) 56
(d) 42

3. JkL AbC MnO DeF PqR Gh?

(a) I
(b) i
(c) S
(d) s

4. 1, 4, 10, 19, 31, ?

(a) 43
(b) 46
(c) 50
(d) 55

5. RQOLH ?

(a) B
(b) C
(c) D
(d) A

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है?

(a) 5
(b) 6
(c) 2
(d) 12

7. ‘‘अन्नपूर्णा योजना’’ का सम्बन्ध किससे है?

(a) वरिष्ठ नागरिकों से
(b) युवाओं से
(c) बेरोजगारों से
(d) महिलाओं से

8. किसका विरोध करते समय हुए लाठीचार्ज में लगी गहरी चोट से लाला लाजपत राय की मृत्यु हो गई?

(a) असहयोग आन्दोलन
(b) भारत छोड़ो आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) साइमन कमीशन बहिष्कार

9. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य है?

(a) पुदुचेरी
(b) चण्डीगढ़
(c) त्रिपुरा
(d) मुम्बई

10. एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर रहता है?

(a) गवर्नर, रिजर्व बैंक
(b) सचिव, वित्त मन्त्रालय
(c) केन्द्रीय वित्तमन्त्री
(d) अध्यक्ष वित्त आयोग

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (d) 2. (d) 3. (a) 4. (b) 5. (b) 6. (d) 7. (a) 8. (d) 9. (c) 10. (b)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-8


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-8


1. सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ?

उत्तर.  ऋग्वेद

2.चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ?

उत्तर. नालन्दा

3. ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ?

उत्तर. लाला हरदयाल

4. कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ?

उत्तर. ओ (O)

5. कुतुबमीनार कहाँ स्थित है ?

उत्तर. दिल्ली

6. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ?

उत्तर. 206

7. सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ?

उत्तर. गुरु अंगद देव

8. स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ?

उत्तर. अमृतसर

9. सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ?

उत्तर. विटामिन D

10. किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ?

उत्तर. मोहम्मद बिन तुगलक

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. चारमीनार कहाँ स्थित है ?

उत्तर. हैदराबाद

12. मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ?

उत्तर. मलेरिया

13. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?

उत्तर. 1951 में

14. प्रकाश की गति कितनी होती है ?

उत्तर. 300000 कि.मी./ सेकंड

15. अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ?

उत्तर. गुरु रामदास

16. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ?

उत्तर. कोपरनिकस

17. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?

उत्तर. अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

18. प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है ?

उत्तर. खगोलीय दूरी

19. गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ?

उत्तर. मुंबई

20 .कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ?

उत्तर. अकबर

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-8


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-8


1. Head of the State Bank of India?

ANS. Arundhati Bhattacharya

2. Where is International Renewable Energy Agency?

ANS. Abu Dhabi

3. Fullform of CT in CT scan –

ANS. Computed Tomography

4. CEC stands for –

ANS. Chief Election Commission

5. Who led the Bardoli Satyagraha?

ANS. Sardar Vallabhai Patel

6. Who was the PM of India for two short periods following the deaths of Jawaharlal Nehru in 1964 and Lal Bahadur Shastri in 1966?

ANS. Gulzarilal Nanda

7. Bhopal gas tragedy results many people died, which gas exposed?

ANS. methyl isocyanate

8. Full form of MRI?

ANS. Magnetic Resource Imaging

9. SBI previous name?

ANS. Imperial Bank of India

10. Mecca located in?

ANS. Saudi Arabia

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. Pakistan capital –

ANS. Islamabad

12. Black soil also called?

ANS. Indian regurs

13. First woman cosmonaut in the world?

ANS. Valentina Tereshkova

14. Jahangir was?

ANS. 4th Mughal emperor

15. Main raw material in glass –

ANS. Silica

16. Chera dynasty ruled which states of India?

ANS. Kerala & Tamil Nadu

17. Currency of Bangladesh?

ANS. Taka

18. World Cancer Day -

ANS. Feb 4

19. Pluto discovered in the year?

ANS. 2006

20. Rajatarangini related to which state?

ANS. Kashmir

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्कशक्ति) (सेट-54)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्कशक्ति) (सेट-54)

निर्देश: (1-10) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

1. (a) मुम्बई
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई

2. (a) बाघ
(b) चीता
(c) शेर
(d) भेड़िया

3. (a) OUT
(b) FED
(c) DIN
(d) JOT

4. (a) 26
(b) 82
(c) 15
(d) 65

5. (a) 27
(b) 37
(c) 47
(d) 17

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. (a) CFI
(b) DGJ
(c) EHL
(d) BEH

7. (a) 5–35
(b) 4–44
(c) 6–64
(d) 3–30

8. (a) Disk
(b) SIM
(c) USB
(d) Modem

9. (a) rhapsody
(b) revolve
(c) rheumatism
(d) reward

10. (a) heart string
(b) heavy
(c) health
(d) heathen

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (b) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (a) 6. (c) 7. (c) 8. (b) 9. (c) 10. (b)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-7


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-7


1. सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ?

उत्तर. टोकियो (जापान)

2. भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ?

उत्तर. सन 1900

3. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?

उत्तर. सी.राजगोपालाचारी

4. एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ?

उत्तर. माइकल फेल्प्स

5. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ?

उत्तर. कर्णम मल्लेश्वरी

6. किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बौद्ध धर्म ग्रहण किया ?

उत्तर. उपगुप्त

7. प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ?

उत्तर. श्यामलाल गुप्त पार्षद

8. विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ?

उत्तर. जापान की जुनको तबाई

9. Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ?

उत्तर. महर्षि दयानंद

10. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ?

उत्तर. शहनाई

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ?

उत्तर. गुर्दे

12. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ?

उत्तर. रूस

13. पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?

उत्तर. कैल्शियम

14. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ?

उत्तर. हिमाद्रि

15. पीलिया किस अंग का रोग है ?

उत्तर. यकृत या लीवर

16. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?

उत्तर. प्रो. अमृत्य सेन

17.”द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है” यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ?

उत्तर. पास्कल का नियम

18. एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ?

उत्तर. ब्यूटेन

19. क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ?

उत्तर. मैग्नीशियम

20. किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ?

उत्तर. जेम्स प्रिंसेप

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-7


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-7


1. Mouma Das is related to –

ANS. Table Tennis

2. Which gas is used for flushing potato chips packet?

ANS. Nitrogen.

3. Canada’s first space telescope –

ANS. MOST

4. Hubble Space telescope belongs to which country

ANS. USA.

5. Which organisation helf Cricket World Cup?

ANS. International Cricket Council (ICC)

6. Satish Dhawan Space center which state?

ANS. Andhra Pradesh.

7. Common salt chemical formula –

ANS. NaCl

8. Bhimbetka rock shelters are located at

ANS. Madhya Pradesh

9. First human to travel into space

ANS. Yuri Gagarin

10. Which of the following is not a Board Game?

ANS. Bridge

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. Which country has the biggest constitution in the World?

ANS. India

12. Shashank Subramanyam is related to-

ANS. renowned exponent of the Bamboo Flute

13. which metal is used for galvanising of iron –

ANS. Zinc

14. Roger Federer belongs to –

ANS. Switzerland.

15. Gold is soluble in?

ANS. Aqua Regia

16. Lalita Babar related to sports?

ANS. Athletics

17. Official language of Afghanistan?

ANS. Pashto, Dari

18. First Indian Woman Boxer to win Gold in Asian Games?

ANS. Mary Kom

19. Blue Ray Disk Refer to which of the following?

ANS. Storage disk

20. Who is first Indian to go Space?

ANS. Rakesh Sharma

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्कशक्ति) (सेट-53)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्कशक्ति) (सेट-53)

निर्देश: (1-10) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए।

1. 25 : 37 : : 49 : ?

(a) 56
(b) 60
(c) 65
(d) 41

2. ABCD : ZYXW : : EFGH : ?

(a) VUTS
(b) EUTS
(c) POTS
(d) UOTS

3. 7 : 32 : : 28 : ?

(a) 128
(b) 126
(c) 136
(d) 116

4. गटकना : पीना : : हड़बड़ी : ?

(a) कूदना
(b) फुदकना
(c) चलना
(d) भागना

5. हर्ष : आनन्द : : उदास : ?

(a) मौन
(b) निरुत्साह
(c) अस्पष्ट
(d) सीधा-सादा

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. 8 : 9 : 56 : ?

(a) 90
(b) 73
(c) 72
(d) 89

7. ACEG : ZXVT : : BDFH : ?

(a) YVSP
(b) IKMO
(c) YUQM
(d) YWUS

8. BCFG : HILM : : NORQ : ?

(a) TXUW
(b) TUXW
(c) TVWX
(d) TXWU

9. धनाढ्य : अतिसमृद्ध : : फलना-फूलना : ?

(a) समृद्ध होना
(b) चापलूसी करना
(c) समाविष्ट करना
(d) बहिर्वाह करना

10. D9Y, J27S, P81M, V243G, ?

(a) A324B
(b) C729B
(c) B729A
(d) A729B

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (b) 6. (c) 7. (d) 8. (b) 9. (a) 10. (b)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-6


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-6


1. भारतीय मरूस्थल का क्य नाम है ?

उत्तर. थार

2. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है?

उत्तर. चांदी

3. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?

उत्तर. पश्चिम से पूर्व

4. बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ?

उत्तर. तूफ़ान का

5. “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था?

उत्तर. लोकमान्य तिलक

6. हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ?

उत्तर. दुग्ध मेखला या मिल्की वे

7. हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ?

उत्तर. उदंत मार्तण्ड

8. भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?

उत्तर. 1980 मास्को में

9. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर4 वर्ष्षों के बाद होता है ?

उत्तर. 4 वर्ष

10. हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ?

उत्तर. उदयभानु हंस

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?

उत्तर. एथेंस (यूनान) में 1896 में

12. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ?

उत्तर. आसाम

13. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?

उत्तर. शिप्रा

14. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?

उत्तर. मीथेन

15. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है?

उत्तर. छह वर्ष

16. हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ?

उत्तर. देवनागरी

17. तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ?

उत्तर. अवधी

18. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

उत्तर. लुसान (स्विट्जरलैंड)

19. ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ?

उत्तर. 5

20. भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?

उत्तर. हाकी

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-6


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-6


1. First satellite of India sent towards lunars is

ANS. Chandrayaan 1

2. Who is the founder of ABO Blood Group ?

ANS. Karl Landsteiner

3. Which is the largest moon in Solar system ?

ANS. Ganymede

4. Eliminated Planet

ANS. Pluto

5. Who is the founder of Twitter ?

ANS. Evan Williams, Noah Glass, Jack Dorsey, Biz Stone

6. Indira point is located at

ANS. Andaman

7. What is the full of TCP in terms of Network ?

ANS. Transfer Control Protocol

8. Birju maharaj composed a song for Deepika padukone in “Bajirao mastani”is a

ANS. kathak Dancer

9. Gagan Narang and Abhinav Bindra related to

ANS. Shooting

10. Qutub Minar, Alai Darwaza(magnificent gateway) built by

ANS. Ala-ud-din Khilji

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. What is the name of Largest moon of Pluto ?

ANS. Charon

12. The process of coating on the surface of a metal with zinc is called-

ANS. Galvanisation

13. The scientist who got Nobel prize on malaria is-

ANS. Sir Ronald Ross

14. Mary Kom belongs to which state-

ANS. Manipur

15. Ginger is one of the following type?-

ANS. Underground stem

16. Elisa is the test for AIDS but it is caused by virus-

ANS. HIV

17. Tooth enamel is made up of-

ANS. calcium phosphate.

18. Which national park has world’s two thirds one horned rhinos-

ANS. Kaziranga National Park

19. BRICS Bank Name?

ANS. NDB (New Development Bank)

20. Bulb filament is made up of

ANS. Tungsten

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-52)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-52)

1. यदि √2 = 1.414 तब, √2-1/√2+1 का मान निम्न के निकटतम है?

(a) 0.172
(b) 0.414
(c) 0.586
(d) 1.414

2. दो संख्याओं का गुणनफल 120 है तथा उनके वर्गों का योग 289 है, दोनों संख्याओं का योग होगा ?

(a) 23
(b) 7
(c) 13
(d) 169

3. (√19-√17), (√13-√11), (√7-√5) तथा (√5-√3) में सबसे बड़ा व्यंजक कौन-सा है ?

(a) (√19-√17)
(b) (√13-√11)
(c) (√7-√5)
(d) (√5-√3)

4. वह संख्या, (√3+√2) जिसे के साथ गुणा करने पर (√12+√18) प्राप्त होता है ?

(a) 3√2 - 2√3
(b) 3√2 + 2√3
(c) √6
(d) 2√3 - 3√2

5. वह संख्या, 77, 99 जिसे के साथ गुणा करने पर 11, 3465 प्राप्त होता है?

(a) 11
(b) 55
(c) 45
(d) 35

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. यदि किसी आयत की प्रत्येक भुजा को बढ़ाया जाए, तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी ?

(a) 40°
(b) 50°
(c) 60°
(d) 70°

7. किसी कक्षा के 72% विद्र्याथयों ने जीव विज्ञान तथा 44% ने गणित लिया। यदि प्रत्येक विद्यार्थी ने जीव विज्ञान अथवा गणित में से कम-से कम एक विषय लिया हो तथा 40 विद्र्याथयों ने दोनों विषय लिए हों, तो कक्षा में कुल विद्र्याथयों की संख्या है ?

(a) 200
(b) 240
(c) 250
(d) 320

8. 18 वस्तुओं का क्रय मूल्य 15 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ प्रतिशत है?

(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 18%

9. नौ लगातार आने वाली विषम संख्याओं का औसत 53 है। उनमें सबसे छोटी विषम संख्या होगी?

(a) 2
(b) 27
(c) 35
(d) 45

10. सात लगातार आने वाले धन पूर्णांकों का औसत 26 है। इन पूर्णांकों में सबसे छोटा है?

(a) 21
(b) 23
(c) 25
(d) 26

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (c) 2. (d) 3. (b) 4. (a) 5. (c) 6. (b) 7. (b) 8. (d) 9. (d) 10. (a)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-5


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-5


1. हरियाणा की कौनसी नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है ?

उत्तर. मुर्राह

2. संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महासचिव कौन थे?

उत्तर. त्रिग्वेली

3. संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश सदस्य होते हैं ?

उत्तर. 15

4.अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ?

उत्तर. द हेग, हॉलैंड में

5. संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे ?

उत्तर. अटल बिहारी वाजपेयी

6.इस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने देश सदस्य हैं ?

उत्तर. 193

7. संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य कितने वर्ष के लिये चुने जाते हैं ?

उत्तर. 2 वर्ष

8. संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं?

उत्तर. 5

9. किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता ?

उत्तर. विटामिन K

10. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया ?

उत्तर. अनुच्छेद 343

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है?

उत्तर. 4 वर्ष

12. अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर. 10 दिसंबर

13. संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौनसा देश बना था ?

उत्तर. दक्षिण सूडान

14. प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर कहाँ स्थित है ?

उत्तर. गुडगाँव

15. विशाल हरियाणा पार्टी किसने बनाई थी ?

उत्तर. राव विरेन्द्र सिंह

16. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर. 14 सितंबर

17. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?

उत्तर. पं.भगवत दयाल शर्मा

18. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ?

उत्तर. 44212

19. किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ?

उत्तर. चीन

20. संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

उत्तर. न्यूयॉर्क

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-5


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-5


1. Mizoram's capital

ANS. Aizawl

2. Jaistambh located in

ANS. Raipur, Chhattisgarh

3. Digestive acid in human body

ANS. HCL

4. World’s happiest Country

ANS. Denmark

5. Smallest planet ?

ANS. Mercury

6. What is the most intelligent mammal on earth?

ANS. Dolphins

7. Device used to measure current?

ANS. Galvanometer

8. CDM stands for

ANS. Cash Deposit Machine

9. Who is H S Prannoy?

ANS. badminton player

10. Capital of Manipur

ANS. Imphal

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. H.S.Prannoy related to

ANS. Badminton

12. Official language of Nagaland

ANS. English

13. Which element is used in nuclear fission to observe neutrons?

ANS. Cadmium

14. White flag is symbol of what?

ANS. surrender

15. Santosh trophy is related to?

ANS. Football

16. Where is the Pashupatinath temple?

ANS. Nepal

17. Forbidden city of china situated at?

ANS. Beijing

18. Bouncing back of rubber ball from a wall is related to

ANS. (1st law of newton,2nd law of newton,3rd)

19. Name of Pakistan Parliament

ANS. Majlis-e-Shoora

20. Capital city of Syria?

ANS. Damascus

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-51)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-51)

1. दिया है कि 1 + 2 + 3 + ...... + x = x(x+1)/2 तब 1 + 3 + 5 = 99 बराबर है

(a) 2250
(b) 2500
(c) 2525
(d) 3775

2. n के सभी पूर्णांक मानों के लिए, वह सबसे बड़ी संख्या जो अनुक्रम (n - 1) n (n + 1), (n + 1), (n + 2), (n + 1)(n + 2) (n + 3)... के प्रत्येक पद को पूर्णत: विभाजित करेगी, होगी

(a) 12
(b) 6
(c) 3
(d) 2

3. यदि 12 + 22 + 33 ..... x2 = x(x+1)(2x+1)/6 हो, तो 12 + 32 + 52 .......... 192  बराबर है

(a) 1330
(b) 2100
(c) 2485
(d) 2500

4. यदि 1 × 2 × 3 × !n को !ह से संकेतित किया जाए, (!8 - !7 - !6) तो का मान होगा

(a) 6 × 8 × !6
(b) 7 × 8 × !6
(c) 6 × 7 × !8
(d) 7 × 8 × !7

5. 15 से बड़ी तीन भिन्न सम संख्याओं का योग 58 है। उनमें से एक अवश्य ही होगी

(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 22

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (b) 2. (b) 3. (a) 4. (a) 5. (c)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-50)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-50)

1. यूरोप को संयुक्त राज्य अमेरिका से कौन-सा सागर या महासागर अलग करता है?

(a) अटलाण्टिक महासागर
(b) प्रशान्त महासागर
(c) काला महासागर
(d) वैâस्पियन महासागर

2. कानपुर किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) कोयला खान
(b) चमड़ा उद्योग
(c) इस्पात उद्योग
(d) चीनी उद्योग

3. कोसी परियोजना से किस राज्य को लाभ प्राप्त होता है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार

4. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?

(a) कावेरी
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) साबरमती

5. किस हवाई अड्डे को इन्दिरा गाँधी हवाई अड्डा कहा जाता है?

(a) मुम्बई हवाई अड्डा
(b) चेन्नई हवाई अड्डा
(c) दिल्ली हवाई अड्डा
(d) कोलकाता हवाई अड्डा

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (a) 2. (b) 3. (d) 4. (c) 5. (c)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-4


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-4


1. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ?

उत्तर. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने

2. राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ?

उत्तर. 52 सेकंड

3. पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है?

उत्तर. हृदय

4. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौनसा है?

उत्तर. हीरा

5. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?

उत्तर. कोलकाता

6. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?

उत्तर. स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा , 1984 में

7. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था?

उत्तर. रांटजन

8. हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा है ?

उत्तर. शक संवत्

9. किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया?

उत्तर. तांबा

10. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है?

उत्तर. काला

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?

उत्तर. गैलिलियो ने

12. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है?

उत्तर. पियूष ग्रंथि

13. दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ?

उत्तर. राजघाट

14. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी?

उत्तर. हेनरी बेकरल ने

15. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली?

उत्तर. बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक

16. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?

उत्तर. 1853

17. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?

उत्तर. श्रीमती सुचेता कृपलानी

18. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?

उत्तर. पं. भगवत दयाल शर्मा

19. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?

उत्तर. 24 अक्तूबर 1945

20. भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ?

उत्तर. बंकिमचन्द्र चटर्जी

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-4


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-4


1. ASCII Stands For.

ANS. American Standard Code for Information Interchange

2. Leucoderma (Safed Daag) treatment?

ANS. Pseudocatalase

3. Who became the only Indian Governor-General

ANS. Rajagopalachari

4. Who came up with the concept of properties of elements repeating as a property of their atomic
number, as is arranged in the periodic table?

ANS. Dmitri Mendeleev

5. What is study of soil called as?

ANS. Pedology

6. What are number of balls in snooker?

ANS. 22

7. ASLV launched in

ANS. 1994

8. Which Constitution Amendment was enacted by Indira Gandhi during the Emergency?

ANS. 42nd Amendment

9. CBSE’s latest mobile application for providing e-learning material is called?

ANS. e-CBSE

10. The last king of chola dynasty

ANS. Rajendra Chola III

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. Radish is

ANS. an edible root

12. The second airport in the National Capital Region 35. While raining a type of smell comes known as?

ANS. Ozone

13. Kesari, Marathi newspaper founded by

ANS. Lokmanya Bal Gangadhar Tilak

14. First animal to go into space orbit- Dog

ANS. Laika

15. Confucius award 2016 was given to?

ANS. Robert Mugabe of Zimbabwe

16. Science that deals with diseases particularly of men-

ANS. Andrology.

17. Distance of light travelled in one year

ANS. 10 trillion Km

18. Galvanization of Steel and iron is done by

ANS. Zinc.

19. First civilian president of Myanmar

ANS. Htin Kyaw.

20. Official language of Goa

ANS. Konkani

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-49)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-49)

1. पवर्ततीय स्लोपों पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियन्त्रित किया जा सकता है?

(a) वनरोपण
(b) सोपान-कृषि
(c) पट्टीदार खेती
(d) समोच्चरेखीय जुताई

2. तबल चोंगली किस राज्य के लोक नृत्य का रूप है?

(a) प. बंगाल
(b) असम
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

3. सेन्ट जॉर्ज किला कहाँ स्थित है?

(a) गया
(b) चेन्नई
(c) श्रीनगर
(d) हरिद्वार

4. निम्नलिखित में सिस्टम सॉफ्टवेयर कौन-सा है?

(a) डाटाबेस प्रोग्राम
(b) वर्ड प्रोसेसर
(c) स्प्रेडसीट
(d) कम्पाइलर

5. ‘ईरानी ट्रॉफी’ किस खेल से सम्बन्धित है?

(a) क्रिकेट
(b) बॉलीबॉल
(c) पुटबॉल
(d) हॉकी

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. भारतीय मौसम वेधशाला कहाँ स्थित है?

(a) शिमला
(b) लखनऊ
(c) पणजी
(d) पुणे

7. भारत में औसत वार्षिक वर्षा कितने मिमी होती है?

(a) 700
(b) 1100
(c) 2500
(d) 2000

8. भारत सरकार की प्रथम वन नीति कब घोषित हुई थी?

(a) सन् 1951 में
(b) सन् 1956 में
(c) सन् 1952 में
(d) सन् 1954 में

9. केन्द्रीय खनन अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?

(a) धनबाद
(b) जमशेदपुर
(c) राँची
(d) भागलपुर

10. नौसेना की दक्षिण कमान का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) दिल्ली
(b) कोचीन
(c) मुम्बई
(d) विशाखापत्तनम्

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (a) 6. (d) 7. (b) 8. (c) 9. (a) 10. (b)

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-3


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-3


1. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?

उत्तर. कन्याकुमारी

2. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?

उत्तर. सिद्धार्थ

3. भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ?

उत्तर. रवीन्द्रनाथ टैगोर

4. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर. जॉन लोगी बेयर्ड

5. भारत का राष्ट्रीय फल कौनसा है ?

उत्तर. आम

6. 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?

उत्तर. फॉरवर्ड ब्लॉक

7. ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ?

उत्तर. लाला लाजपत राय

8. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?

उत्तर. सरोजिनी नायडु

9. भारत का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ?

उत्तर. बाघ

10. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

उत्तर. राजा राममोहन राय

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ?

उत्तर. मूलशंकर

12. भारत का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ?

उत्तर. हॉकी

13. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है ?

उत्तर. बरगद

14. वास्कोडिगामा भारत कब आया ?

उत्तर. 1498 ई.

15. सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ?

उत्तर. उत्तर. गुरु नानक

16. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ?

उत्तर. मोर

17. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ?

उत्तर. गंगा डॉलफिन

18. भारत का राष्ट्रीय फूल कौनसा है ?

उत्तर. कमल

19. भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ?

उत्तर. 3:2

20. भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है ?

उत्तर. वंदेमातरम्

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-3


General Knowledge (GK) for RRB Exams - SET-3


1. First Bank in India

ANS. Bank of Hindustan

2. Percentage of Nitrogen in air

ANS. 78%

3. What is the process called in which Zinc Oxide is applied to metals to stop them from rusting?

ANS. Galvanization

4. DBMS full form?

ANS. Database Management System

5. Which fundamental right is guaranteed even to non-citizens of India?

ANS. Article 21 – Right to Life & Personal Liberty

6. The Second Round Table Conference was conducted in which month of 1931?

ANS. September

7. Who was awarded the 2015 Nobel Prize of Literature?

ANS. Svetlana Alexievich

8. Recently, the Delhi Police launched an app for women in distress.The name of the app is

ANS. Himmat

9. Name of the operation that led to the capture and death of Osama Bin Laden

ANS. Operation Neptune Spear

10. Chenab, Jhelum are tributaries of which river?

ANS. Indus

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. Which organ removes nitrogenous compounds from the blood?

ANS. Kidney

12. While raining a type of smell comes known as?

ANS. Ozone

13. Delhi is made capital in which year?

ANS. 1911

14. The first animal domesticated by Neolithic people?

ANS. Dog

15. Who was first female Judge of High Court?

ANS. Anna Chandy

16. Poona pact was signed in which year?

ANS. 1932

17. Gyan Peeth Award for 2015 is given for which book?

ANS. Amruta

18. Dinosaur were present on earth in which age?

ANS. Mesozoic Era

19. Atomic number of Oxygen

ANS. 8

20. Validity time of cheque

ANS. 3 Months

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-48)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-48)

1. निम्नलिखित में से, किस संगठन ने सती-प्रथा पर रोक लगाने के लिए कार्य किया?

(a) ब्रह्म समाज
(b) आर्य समाज
(c) प्रार्थना समाज
(d) रामकृष्ण मिशन

2. निम्नलिखित में से कौन-सी सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी नहीं है?

(a) भारत हैवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड
(b) तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग
(c) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
(d) हिन्दुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड

3. निम्नलिखित में से कौन-सा असंचरणीय रोग है?

(a) हैजा
(b) मधुमेह
(c) फाइलेरिया
(d) टाइफायड

4. लोथल, किस युग का ऐतिहासिक स्थल है?

(a) ऋग्वैदिक युग
(b) लौह युग
(c) सिन्धु घाटी युग
(d) गुप्त काल

5. कांग्रेस का त्याग करने के पश्चात सन् 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने अपनी पार्टी की स्थापना की, जिसका नाम था

(a) सोशलिस्ट ब्लॉक
(b) रेवल्यूशनरी सोशलिस्ट ब्लॉक
(c) फॉरवर्ड ब्लॉक
(d) स्वदेशी आन्दोलन

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. ध्वनि की गति किसमें न्यूनतम होती है?

(a) वायु
(b) जल
(c) काष्ठ
(d) इस्पात

7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?

(a) 350
(b) 352
(c) 353
(d) 370

8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नर्मदा नदी की घाटी का हिस्सा नहीं है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

9. कामाख्या मंदिर स्थित है

(a) तमिलनाड में
(b) असम में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) मणिपुर में

10. दो देशों के बीच वस्तु-विनिमय (एक्सचेंज ऑफ कॉमोडिटीज) को क्या कहा जाता है?

(a) व्यापार शेष
(b) द्विपक्षीय व्यापार
(c) व्यापार परिमाण
(d) बहुपक्षीय व्यापार

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (a) 2. (d) 3. (b) 4. (c) 5. (c) 6. (a) 7. (c) 8. (b) 9. (b) 10. (c)

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user7's blog