
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-91)
निर्देश - दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर/शब्द ज्ञात कीजिए।
1. (a) ABYZ
(b) CDWX
(c) EFUV
(d) GHTV
2. (a) 626
(b) 841
(c) 962
(d) 1090
3. (a) 5720
(b) 6710
(c) 2640
(d) 4270
4. (a) तैरना
(b) नौचालन (जलयात्रा)
(c) गोताखोरी
(d) चालन (ड्राइंवग)
5. (a) प्रत्यक्ष ज्ञान
(b) पहचान (तत्वर्दिशता)
(c) विचक्षणता (विवेक)
(d) कटाक्ष (कपटपूर्ण संकेत)
निर्देश: दिए हुए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी हुई
संख्याओं का समूह प्रश्न में दी हुई संख्याओं के समूह के समान हो।
दिया गया समूह : (4, 25, 81)
6. (a) (4, 36, 79)
(b) (9, 48, 81)
(c) (16, 64, 100)
(d) (9, 49, 143)
7. निम्नलिखित प्रश्न में, अक्षरों को एक विशिष्ट नियम के अनुसार छोड़ा गया
है। इस नियम का पालन किस शृंखला में किया गया है?
(a) BAFHTU
(b) ACEGJL
(c) ACFJOU
(d) ADFHJL
निर्देश: निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए हुए शब्दों का
सार्थक क्रम दर्शाता है?
8. 1. महासागर
2. नदिका (नाला)
3. समुद्र
4. हिमनदी (ग्लेशियर)
5. नदी
(a) 5, 2, 3, 1, 4
(b) 4, 2, 5, 3, 1
(c) 5, 2, 3, 4, 1
(d) 4, 2, 1, 3, 5
निर्देश : निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखें।
9. 1. Preposition
2. Preparatively
3. Preposterous
4. Preponderate
5. Prepossess
(a) 2, 4, 1, 5, 3
(b) 1, 5, 2, 4, 3
(c) 5, 4, 2, 3, 1
(d) 4, 2, 5, 1, 3
10. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर
शृंखला को पूरा करेगा?
ac_cab_baca_aba_aca_
(a) acbcc
(b) aacbc
(c) babbb
(d) bcbba
Answer Key :
1. (d) 2. (b) 3. (d) 4. (d) 5. (d) 6. (c) 7. (c) 8. (b) 9. (a) 10. (b)