वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-44


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-44


1. नेपोलियन बोनापार्ट किस देश का निवासी था ?

उत्तर : फ्रांस

2. हेमावती नदी किसकी सहायक नदी है ?

उत्तर : कावेरी नदी

3. सह्यादि् पर्वत राज्य में स्थित है ?

उत्तर : महाराष्ट्र में

4. इक्तादारी व्यवस्था की शुरुआत किसने किया था ?

उत्तर : इल्तुतमिश

5. उच्च स्तरीय भाषा को मशीन स्तरीय भाषा में रूपांतरण करने का प्रोग्राम क्या कहलाता है ?

उत्तर : कम्पाईलर

6. फोटोग्राफी में फिक्सर के रूप में प्रयोग होता है

उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट

7. सिंधु घाटी सभ्यता नगरीय सभ्यता थी जबकि वैदिक सभ्यता कैसी थी ?

उत्तर : ग्रामीण

8. विश्व के मानचित्र के सर्वप्रथम निर्माणकर्ता कौन थे ?

उत्तर : अनेग्नीमेण्डर

9. राजाओं के दैवी अधिकारों के समान राजत्व के सिद्धांत का प्रतिपादन करने वाला पहला मुस्लिम कौन था ?

उत्तर : बलवन

10. न्याय की कुर्सी किस मुगल सम्राट ने स्थापित की थी ?

उत्तर : जहाँगीर

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. 1° देशांतर को पार करने में दो स्थानीय समय के बीच अन्तर कितना होता है?

उत्तर : 4 मिनट

12. किस पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है ?

उत्तर : रिक्टर स्केल

13. भारतीय नौसेना में शामिल प्रथम नाभिकीय पनडुब्बी थी ?

उत्तर : गंगोत्री

14. टोर्नेडो का सम्बन्ध किससे है ?

उत्तर : चक्रवात

15. धान के लिए कितने सेमी. वर्षा की आवश्यकता होती है ?

उत्तर : 150 सेमी.

16. टिहरी बाँध किस नदी पर स्थित है ?

उत्तर : भागीरथी नदी

17. सिन्धु नदी का उद्गम स्थल है

उत्तर : मानसरोवर झील

18. ताजमहल का डिज़ाइन किसने तैयार किया था ?

उत्तर : उस्ताद ईसा

19. सेकेंण्ड्री लोलक का आवर्तकाल होता है

उत्तर : दो सेकेंड

20. ‘ सनी डेज ‘ के लेखक कौन है ?

उत्तर : सुनील गावस्कर

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in