IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

user7's blog

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-26)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-26)

1. जूम लेन्स क्या होता है ?

(a) यह एक नियत फोकस दूरी वाला लेन्स होता है
(b) यह एक परिवर्ती फोकस दूरी वाला लेन्स होता है
(c) यह लेन्स रेडियो टेलिस्कोपों में प्रयोग किया जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से किसको मार्श गैस कहते हैं?

(a) CO
(b) CH4
(c) CO2
(d) H2

3. रासायनिक दृष्टि से चूने का पानी होता है

(a) वैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) वैâल्सियम कार्बोनेट

4. रासायनिक दृष्टि से ब्लिंचग पाउडर होता है

(a) वैल्सियम हाइपोक्लोराइट
(b) वैâल्सियम हाइड्रॉक्साइड
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) वैल्सियम सल्पेट

5. पेय जल में रोगाणुनाशी के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) फ्लुओरीन
(d) क्लोरीन

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध डार्विनवाद के साथ है ?

(a) प्रयोग और दुष्प्रयोग का नियम
(b) उत्परिवर्तन
(c) जर्मप्लाज्म का सिद्धान्त
(d) प्राकृतिक वरण

7. रेडियोऐक्टिवता को मापा जाता है

(a) गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा
(b) पोलरीमीटर द्वारा
(c) वैâलोरीमीटर द्वारा
(d) कलरीमीटर द्वारा

8. एन्टेरोबियसता पैदा की जाती है

(a) अंकुश कृमि द्वारा
(b) सूत्राभ कृमि द्वारा
(c) पिनकृमि द्वारा
(d) गोलकृमि द्वारा

9. ‘धन का अपवहन’ सिद्धान्त का निरूपण किसने किया था?

(a) दादाभाई नौराजी
(b) एम.जी. रानाडे
(c) आर.सी. दत्त
(d) बी.सी. पाल

10. गुप्त काल के चाँदी के सिक्कों को कहते थे

(a) दीनार
(b) रुप्यक
(c) शतमान
(d) कर्षापण

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(b) 2.(b) 3.(a) 4.(a) 5.(d) 6.(d) 7.(a) 8.(c) 9.(a) 10.(b)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-25)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-25)

1. निम्नलिखित में से किस जोड़े में सदस्य साथ-साथ बैठे हैं?

(a) PS
(b) QV
(c) VR
(d) TR

2. सीमा सुधीर की बहू है और रमेश की भाभी । मोहन सुधीर का पुत्र है और रमेश का अकेला भाई । सीमा और मोहन के बीच सम्बन्ध बताइए ।

(a) भाभी
(b) चाची
(c) चचेरी बहन
(d) पत्नी

3. मुम्बई भी भी.टी. से टीटवाला के लिए प्रत्येक 40 मिनट पर ट्रेन है । यह उद्घोषणा की जाती है कि टीटवाला के 15 मिनट पहले जा चुकी है तथा अगली ट्रेन 10:00 am में जायेगी, तो उद्धोषणा का समय क्या है ?

(a) 9.20 am
(b) 9.30 am
(c) 9.45 am
(d) 9.40 am

4. कितने घनाकार में से हरेक के तीन फलक रंगे हैं?

(a) 4
(b) 8
(c) 16
(d) 32

5. कितने घनाकारों में से हरेक केवल दो फलकों पर रंगा है और वह भी एक ही रंग से?

(a) 0
(b) 4
(c) 8
(d) 16

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. मनुष्य में परजीवी ग्रसन पैदा करने वाले कृमियों के अध्ययन को कहते हैं

(a) हेल्मिन्थोलॉजी
(b) हर्पिटोलॉजी
(c) इक्थिओलॉजी
(d) मैलाकोलॉजी

7. डी.एन.ए. की द्विकुण्डलिनी संरचना की खोज किसने की थी ?

(a) वाटसन और क्रिक
(b) वाटसन और खुराना
(c) क्रिक और खुराना
(d) वाटसन और मॉर्गन

8. रेडियोऐक्टिवता की परिघटना की खोज की थी

(a) मैडम क्यूरी ने
(b) जे.जे. थॉमसन ने
(c) रौएन्टजन ने
(d) बैकेरल ने

9. आइन्स्टाईन के द्रव्यमान ऊर्जा सम्बन्ध को किस समीकरण द्वारा व्यक्त किया जाता है?

(a) E = 1/2mv
(b) E = mc2
(c) E = mgh
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. वर्णान्धता का दोष किस लेन्स के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है?

(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) सिलिंडरी लेन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(d) 2.(d) 3.(b) 4.(c) 5.(b) 6.(a) 7.(a) 8.(d) 9.(b) 10.(d)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-24)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-24)

1. दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित दिन का चयन किजिए:

मंगलवार: रविवार:: बुधवार: ?

(a) शुक्रवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) वृहस्पतिवार

2. दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द को चुनिए:

पक्षी: उड़ना:: साँप:?

(a) कुँफकारना
(b) रेगना
(c) बिल
(d) डँसना

3. उस जोड़े का चयन करें, जो अन्य जोडे़ से भिन्न रूप में सम्बन्धित हो:

(a) कार: सड़क
(b) जहाज: समुद्र
(c) राकेट: अंतरिक्ष
(d) वायुयान: पायलट

4. वर्ग में कुल हिन्दी पढ़नेवाले विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?

(a) 25
(b) 24
(c) 23
(d) तय नहीं कर सकते

5. वर्ग में राजीव और रीता के मध्य हिन्दी पढ़नेवाले विद्यार्थियों को संख्या कितनी है?

(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) तय नहीं कर सकते

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. सोनिया ने उस वर्ष अपना जन्मदिन सप्ताह के किस दिन मनाया?

(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) बृहस्पतिवार

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) P, Q और T के बीच में है
(b) R, P और V के बीच में है
(c) P, U के दायें चैथा है
(d) U, V और Q के बीच में है

8. निम्नलिखित में से किस जोड़े में दूसरा सदस्य पहले सदस्य के तुरंत बायें बैठा है?

(a) VT
(b) SU
(c) PQ
(d) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) R, P के तुरंत बायें है
(b) V, T के तुरंत दायें है
(c) R, S के दायें चैथा है
(d) T, V  और R के बीच में है

10. S का स्थान कौन-सा है?

(a) U के तुरंत बायें
(b) V और Q के बीच
(c) T के दायें तीसरा
(d) P के तुरंत दायें

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(c) 2.(b) 3.(d) 4.(b) 5.(b) 6.(c) 7.(b) 8.(c) 9.(d) 10.(a)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-23)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-23)

निर्देशः निम्नलिखित प्रश्नों में दी गई संख्या-श्रृख्लाओं की लुप्त संख्याओं को ज्ञात कीजिए।

1. 22, 24, 28, ?, 52, 84

(a) 46
(b) 36
(d) 38
(d) 42

2. 3, 7, 23, 87, ?

(a) 575
(b) 343
(c) 128
(d) 62

3. 3, 15, ?, 63, 99, 143

(a) 27
(b) 45
(c) 35
(d) 56

निर्देशः प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक संख्या लुप्त है। चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करंे।

4. 3, 28, 4, 65, 5, 126, 6, ?

(a) 215
(b) 216
(c) 217
(d) 218

5. 3691,6931,9361,3691,?

(a) 1369
(b) 6931
(c) 1963
(d) 3961

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. एक निश्चित कूट में LOCK  और MPBJ को BLOW को CMNV के रूप में लिखा जाता है, उसी कूट में WINE  को कैसे लिखा जायेगा?

(a) VHOF
(b) XJMD
(c) XJOF
(d) VHMD

7. किसी कोड में DESIGN को FCUGIL लिखा जाता है । उसी कोड में REPORT को क्या लिखेंगे?

(a) TCRMPR
(b) TCRMTR
(c) TCTMPR
(d) TCTNTR

8. प्रिया एक स्थान से उत्तर की ओर 20 मीटर जाती है फिर दाएँ मुड़कर 40 मीटर जाती है, फिर बाएँ मुड़कर 20 मीटर जाती है । वहाँ से वह बाएँ मुड़कर 30 मीटर जाती है जहाँ से बाएँ मुड़कर 40 मीटर चलती है । प्रारंभिक स्थान से वह कितनी दूरी पर है?

(a) 50 मीटर
(b) 20 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) 10 मीटर

9. दिया गया जोड़ा के समान सम्बन्ध वाला जोड़ा चुनिए ।

टीवी: रेडियों

(a) संगीत: नृत्य
(b) बीमार: वैद्य
(c) कोट: स्वेटर
(d) शिव: डेक
(e) राज्य: राष्ट्र

10. दिया गया जोड़ा के समान सम्बन्ध वाला जोड़ा चुनिए ।

ट्रैक: ट्रेन

(a) पेट्रोल: कार
(b) पहिया: साइकिल
(c) सड़क: हक
(d) मंदिर: देवता
(e) लोग: भीड़

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(b) 2.(b) 3.(c) 4.(c) 5.(b) 6.(b) 7.(b) 8.(c) 9.(a) 10.(c)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणिता) (सेट-22)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणिता) (सेट-22)

1. × बराबर है

2. बराबर है—

3. बराबर है

(a) 205
(b) 2500
(c) 2.5
(d) 25

4. का सरलीकृत मान है

(a) 6
(b) 1.36
(c) 2.26
(d) 1.26

5. एक दैनिक मजदूरी पाने वाले श्रमिक को 5750 रु० पर कुछ दिनों के लिए रखा गया किन्तु उन दिनों में से कुछ में अनुपस्थित रहने के कारण उसे कुल 5000 रु० दिए गए। उसकी अधिकतम सम्भव दैनिक मजदूरी कितनी थी?

(a) 125 रु.
(b) 250 रु.
(c) 375 रु.
(d) 500 रु.

(E-book) DOWNLOAD RRB ALP PAPERS PDF(English Medium)

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. किसी संख्या को 7 से गुणा करने पर गुणनफल में सभी अंक 3 प्राप्त होते हैं। ऐसी सबसे छोटी संख्या है?

(a) 47649
(b) 47719
(c) 47619
(d) 48619

7. A किसी काम के 4/5 भाग को 20 दिन में करता है। फिर वह B को बुलाकर उसके साथ मिलकर शेष काम को 3 दिनों में पूरा करता है। B को उस काम को अकेले करने में कितना समय लगेगा ?

(a) 75/2 दिन
(b) 37 दिन
(c) 40 दिन
(d) 23 दिन

8. किसी खेत के 2/5 भाग को A, 6 दिन में जोत सकता है और उसी खेत के 1/3 भाग को B, 10 दिन में जोत सकता है, A और B दोनों मिलकर उस खेत के 4/5 भाग को निम्न समय में जोत सवेंगे

(a) 4 दिन
(b) 5 दिन
(c) 8 दिन
(d) 10 दिन

9. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमश: 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाएँ तो टैंक को भरने में समय लगेगा

(a) 50 मिनट
(b) 12 मिनट
(c) 25 मिनट
(d) 15 मिनट

10. एक कार 40 किमी/घण्टा की चाल से कोई दूरी तय करने में 9 घण्टे का समय लेती है, वही दूरी 60 किमी./घण्टा की चाल से चलने में वह कितना समय लेगी?

(a) 6 घण्टे
(b) 3 घण्टे
(c) 4 घण्टे
(d) 9/2 घण्टे

(E-book) DOWNLOAD RRB ALP PAPERS PDF(English Medium)

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(a) 2.(b) 3.(d) 4.(d) 5.(b) 6.(c) 7.(a) 8.(c) 9.(b) 10.(a)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणिता) (सेट-21)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणिता) (सेट-21)

1. a के किस (किन) मान (मानों) के लिए  एक पूर्ण वर्ग होगा?

2. यदि चार लगातार आने वाली प्राकृत संख्याओं के गुणनफल में एक प्राकृत संख्या P जोड़ने पर एक पूर्ण वर्ग सखंया प्राप्त होती हो, तो P का मान होगा

(a) 8
(b) 4
(c) 2
(d) 1

3. यदि a = b तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(d)  इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से कौन-सी भिन्न 2/3 तथा 3/5 के मध्य स्थित है?

5. पाँच अंकों वाली सबसे छोटी कौन-सी संख्या 41 से विभाजित होगी?

(a) 10045
(b) 10004
(c) 10041
(d) 41000

(E-book) DOWNLOAD RRB ALP PAPERS PDF(English Medium)

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. यदि अनुक्रम a,a – b, a – 2b, a – 3b,...... का 10 वाँ पद 20 तथा 20 वाँ पद 10 हो, तो इसका वाँ पद क्या होगा?

(a) 10 – x
(b) 20 – x
(c) 29 – x
(d) 30 – x

7. यर्दि हो, तो का मान होगा

(a) 1

(d) 2

8.   बराबर होगा.

9. वह कौन-सी सबसे बड़ी संख्या है जिसके द्वारा 3026 तथा 5053 को भाग देने पर शेष क्रमश: 11 तथा 13 होंगे?

(a) 15
(b) 30
(c) 45
(d) 60

10. बराबर है


(b) 1

(d) 0

(E-book) DOWNLOAD RRB ALP PAPERS PDF(English Medium)

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(a) 2.(b) 3.(d) 4.(a) 5.(d) 6.(d) 7.(b) 8.(b) 9.(c) 10.(d)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-20)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-20)

1. उच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है यदि सत्र न्यायालय ने दण्ड दिया हो

(a) एक वर्ष या अधिक का
(b) दो वर्ष या अधिक का
(c) तीन वर्ष या अधिक का
(d) ये सभी

2. भारत का उपराष्ट्रपति होता है

(a) लोकसभा का अध्यक्ष
(b) राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष
(c) राष्ट्राध्यक्ष
(d) शासनाध्यक्ष

3. कलकत्ता विश्वविद्यालय किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से अस्तित्व में आया था?

(a) मैकाले का कार्यवृत्त
(b) हंटर आयोग
(c) चार्टर अधिनियम
(d) वुड का डिस्पैच

4. वैबिनेट मिशन भारत में किस वर्ष आया था?

(a) 1946 में
(b) 1945 में
(c) 1941 में
(d) 1940 में

5. बौद्धधर्म ने समाज के दो वर्गों को अपने साथ जोड़कर एक महत्त्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा। ये वर्ग थे

(a) वणिक एवं पुरोहित
(b) साहूकार एवं दास
(c) योद्धा एवं व्यापारी
(d) स्त्रियाँ एवं शूद्र

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. कोई व्यक्ति 3250 रु. के ऋण के भुगतान के लिए प्रथम मास में 20 रु. देता है, तथा उसके उपरान्त प्रत्येक मास के भुगतान में 15 रु. की वृद्धि करता है। ऋण के पूर्ण भुगतान में उसे कुल कितने मास का समय लगेगा?

(a) 6
(b) 25
(c) 23
(d) 20

7. के सभी, पूर्णांकी मानों के लिए, वह सबसे बड़ी संख्या, जो अनुक्रम (n-1)n (n+1), n(n+1)(n+2), (n+1)(n+2)(n+3),............ के प्रत्येक पद को पूर्णत: विभाजित करेगी, होगी

(a) 12
(b) 6
(c) 3
(d) 2

8. अनुक्रम 7, 28, 63, 124, 215, 342, 511 का अशुद्ध पद है

(a) 7
(b) 28
(c) 124
(d) 215

9. अनुक्रम 11, 13, 17, 19, 23, -, 29 का छठा (छवाँ) पद होगा?

(a) 4
(b) 19
(c) 25
(d) 22

10. मैंने एक बिल की कुल राशि के 3/5 भाग का भुगतान कर दिया। यदि बिल की राशि में से 400 रु. बकाया रह गए हों, तो बिल की कुल राशि कितनी थी?

(a) 1,200 रु.
(b) 1,500 रु.
(c) 1,800 रु.
(d) 1,000 रु.

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(d) 2.(b) 3.(d) 4.(a) 5.(d) 6.(d) 7.(b) 8.(b) 9.(c) 10.(d)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-19)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-19)

1. अनुसूचित बैंकों को पंजीयन किसके पास कराना होता है?

(a) सेबी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय स्टेट बैंक

2. असंगठित क्षेत्र के लिए डाटा कौन-सा संगठन एकत्र करता है?

(a) NSSO
(b) CSO
(c) ASI
(d) RBI

3. गांधी जी से दक्षिण अप्रâीका में मिलने के लिए निम्नलिखित में से कौन गए थे?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) जवाहरलाल नेहरू

4. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) सर बी. एन. राव
(d) श्री के. एम. मुंशी

5. स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?

(a) हुकमसिंह
(b) बलीराम भगत
(c) रविराय
(d) जी. वी. मावलंकर

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. किस देश में वित्त विधेयक विधानमंडल के ऊपरी सदन में पेश किया जाता है?

(a) आस्ट्रेलिया
(b) प्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी

7. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

(a) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(d) सुरक्षा परिषद् की सिफारिशों पर

8. नमक सत्याग्रह किस वर्ष में हुआ था?

(a) 1929 में
(b) 1930 में
(c) 1931 में
(d) 1932 में

9. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कत्र्तव्य शामिल किए गए हैं?

(a) नौ
(b) दस
(c) ग्यारह
(d) बारह

10. भारतीय संविधान के अनुसार, संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार बुलाना जरूरी है?

(a) चार बार
(b) तीर बार
(c) दो बार
(d) एक बार

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(b) 2.(a) 3.(c) 4.(c) 5.(d) 6.(d) 7.(d) 8.(b) 9.(c) 10.(c)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-18)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-18)

1. संसार की सबसे बड़ी वंâक्रीट संरचना माना जाने वाला ‘थ्री गॉर्जिज डैम’ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) चीन
(b) ताइवान
(c) मलेशिया
(d) थाइलैण्ड

2. पहली क्लोनित भेड़ का नाम था

(a) मॉली
(b) डॉली
(c) जॉली
(d) रोली

3. भारतीय क्रिकेट में पहला टेस्ट सेंचुरिऑन कौन था?

(a) वीनू मांकड
(b) सी.के. नायडू
(c) लाला अमरनाथ
(d) मंसूर अली पटौदी

4. ऑप्टीकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?

(a) सैमुएल कोहेन
(b) नरिन्दर कपानी
(c) पर्सी एल. स्पेन्सर
(d) टी.एच. मइमाह

5. किसी पण्य पर उत्पाद शुल्क देय होता है

(a) उसके उत्पादन के सन्दर्भ में
(b) उसके उत्पादन और बिक्री के सन्दर्भ में
(c) उसके उत्पादन और परिवहन के सन्दर्भ में
(d) उसके उत्पादन, परिवहन और बिक्री के सन्दर्भ में

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. हरित क्रान्ति सबसे अधिक सफल रही

(a) पंजाब और तमिलनाडु में
(b) पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में
(c) हरियाणा में
(d) उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में

7. अमत्र्य सेन को किस क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला ?

(a) मुद्रा अर्थशास्त्र में
(b) कल्याण अर्थशास्त्र में
(c) अर्थमिति में
(d) विकास अर्थशास्त्र में

8. निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय ऋण नहीं माना जाता?

(a) जीवन बीमा पॉलिसियाँ
(b) दीर्घावधि सरकारी बॉण्ड
(c) राष्ट्रीय बचत पत्र
(d) भविष्यनिधि

9. नीली क्रान्ति (BLUE REVOLUTION) सम्बन्धित है

(a) मछली उत्पादन से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) तेल उत्पादन से
(d) खाद्य उत्पादन से

10. भारत में जनसंख्या वृद्धि की दर अधिक है, क्योंकि

(a) जन्मदर और मृत्युदर दोनों ही अधिक बनी हुई हैं
(b) जन्मदर मृत्युदर की अपेक्षा कम घटी है
(c) मृत्युदर जन्मदर में कमी आयी है, किन्तु जन्मदर अधिक बनी हुई है
(d) मृत्युदर जन्मदर की अपेक्षा कम घटी है

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(a) 2.(b) 3.(a) 4.(b) 5.(a) 6.(b) 7.(b) 8.(a) 9.(a) 10.(c)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-17)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-17)

1. नवीनतम वार्षिक फोब्र्ज पत्रिका 2006 के क्रम-निर्धारण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति संसार के सबसे अधिक धनवान पाँच व्यक्तियों में शामिल नहीं है?

(a) यू. एस. ए. के बिल गेट्स
(b) भारत के लक्ष्मी मित्तल
(c) मेक्सिको के कार्लोस स्लिम हेलू
(d) हांगकांग के लीका-शिंग

2. निम्नलिखित में से किसको आधारिक संरचना क्षेत्र में शामिल नहीं किया जाता?

(a) विद्युत उत्पादन
(b) सड़कों का निर्माण
(c) खाद्य उत्पादन
(d) हवाई अड्डों का प्रसार

3. भारत में हरित क्रान्ति अब तक किसके मामले में सबसे अधिक सफल रही है?

(a) गन्ना
(b) मोटे अनाज
(c) गेहूँ
(d) चावल

4. टेमिफ्लू किसके लिए एक प्रमुख औषधि है?

(a) पक्षी फ्लू
(b) वैंâसर
(c) एड्स
(d) पोलियो

5. विन्टेज कारें वे कारें हैं जिनका निर्माण हुआ था

(a) 1945 और 1960 के बीच में
(b) 1939 और 1945 के बीच में
(c) 1930 और 1939 के बीच में
(d) 1918 और 1930 के बीच में

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. निम्नलिखित में से किस देश में मुसलमानों की संख्या सबसे अधिक है?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) इण्डोनेशिया
(d) सऊदी अरब

7. बहुत अधिक पकाना और खाद्य तेलों का बार-बार प्रयोग क्यों अत्यधिक अवांछनीय है?

(a) तेल के वाष्प से आन्तरिक प्रदूषण हो सकता है।
(b) कार्सिनोजेनिक पदार्थ जैसे बेन्जपाइरीन पैदा होते हैं
(c) भोजन का पोषक तत्त्व कम हो जाता है।
(d) तेल की हानि और बर्बादी होती है

8. राज्य प्रतीक के फलक के नीचे देवनागरी लिपि में उत्कीर्ण शब्द ‘सत्यमेव जयते’ निम्नलिखित में से किस उपनिषद् से लिए गए हैं?

(a) प्रश्न
(b) मुंडक
(c) मांडुक्य
(d) ईशावास्य

9. हेल्गोलैण्ड निम्नलिखित में से किस देश का द्वीप है?

(a) ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) यू.एस.ए.
(d) इण्डोनेशिया

10. किस नगर को ‘भारत की सिलिकन घाटी’ कहा जाता है?

(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरु

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(b) 2.(a) 3.(d) 4.(d) 5.(c) 6.(a) 7.(c) 8.(c) 9.(a) 10.(d)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-16)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-16)

1. एल्युमीनियम को शुद्ध किया जा सकता है

(a) ऑक्सीकरण द्वारा
(b) आसवन द्वारा
(c) विद्युत-अपघटन द्वारा
(d) ओजोन-अपघटन द्वारा

2. अशुद्ध कपूर को शुद्ध किया जाता है

(a) ऊध्र्वपातन द्वारा
(b) प्रभाजी क्रिस्टलन द्वारा
(c) प्रभाजी आसवन द्वारा
(d) भापीय आसवन द्वारा

3. प्रकाश-संश्लेषण के दौरान हरे पौधे किसका अवशोषण करते हैं?

(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) ऑक्सीजन

4. ग्रीनहाउस प्रभाव का कारण क्या है?

(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

5. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसका एलॉय है?

(a) सीसा और ताँबा
(b) सीसा और एण्टीमनी
(c) सीसा और बिस्मथ
(d) सीसा और जिंक

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. ‘कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?

(a) एसीटिक एसिड
(b) फॉस्फोरिक एसिड
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(d) फॉर्मिक एसिड

7. साहित्य के लिए 2005 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?

(a) रॉबर्ट जे. औमन्न और थॉमस सी. शैंलग
(b) रॉबर्ट एच. ग्रब्स और रिचर्ड आर. श्रॉक
(c) हैरोल्ड पटर
(d) बैरी जे. मार्शल और जे. रॉबिन वारेन

8. मार्च 2006 में आयोजित मेलबोर्न राष्ट्र-मण्डल खेलों का अधिकारिक शुभंकर था

(a) वंâगारू
(b) शुतुरमुर्ग
(c) दक्षिण-पूर्वी लाल पूँछ वाला काला कोकेटू जिसे ‘कारक’ कहते हैं
(d) मोर

9. विश्व रिकॉर्डों की पहली गिनीज पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?

(a) 1950 में
(b) 1954 में
(c) 1960 में
(d) 1963 में

10. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन हुआ था?

(a) अगस्त 1948 में
(b) अक्टूबर 1955 में
(c) दिसम्बर 1962 में
(d) सितम्बर 1965 में

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(a) 2.(c) 3.(b) 4.(c) 5.(d) 6.(a) 7.(c) 8.(c) 9.(a) 10.(d)

 

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-15)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-15)

1. B के दायें तीसरा कौन है.?

(a) R
(b) J
(c) M
(d) डाटा अपर्याप्त है

2. B, D की माँ है और C, D का भाई है । H, E की बेटी है, जबकि D, E की पत्नी है । E और C में क्या सम्बन्ध है?

(a) ससुर
(b) बहनोई
(c) चाचा
(d) भाई

3. यदि '+' का तात्पर्य हैं 'x', '/ '  का तात्पर्य '-', 'x'  का तात्पर्य हैं '/ ' और '-'का तात्पर्य हैं '+' तो निम्नलिखित व्यंजक का क्या मान हैं।

255 × 17 - 4 + 4 / 5 = ?

(a) 30
(b) 26
(c) 34
(d) 20

4. यदि P का आशय '×'  R का आशय '+', 'T'  का आशय हैं ' / ' तथा S का आशय '-' हैं तो

18T3P9S8R6 = ?

(a) -4/3
(b) 46
(c) 58
(d) 52

5. एक घडी आधी रात से पहले घण्टे के अंत में 5 मिनट, दूसरे घण्टे के अंत में 10 मिनट तीसरे घण्टे के अंत में 15 मिनट और इसी प्रकार विलम्ब होती जाती है । यह बताइए कि 6 घण्टे के बाद घड़ी में क्या बजता होगा?

(a) 6 am
(b) 5.30 am
(c) 6.30 am
(d) 4.15 am

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. द्रव्यों में चुम्बकत्व का कारण होता है

(a) शान्त इलेक्ट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉनों की वर्तुल गति
(c) शान्त प्रोेटॉन
(d) सभी शान्त न्यूट्रॉन

7. निम्नलिखित में से किसको लाल ग्रह कहा जाता है?

(a) शुकर
(b) बुध
(c) मंगल
(d) बृहस्पति

8. मानव की आँख में ‘निकट-दृष्टि’ दोष को ठीक किया जा सकता है

(a) सही उत्तल लेंस का प्रयोग करके
(b) सही अवतल लेंस का प्रयोग करके
(c) सही सिलिण्डरी लेन्स का प्रयोग करके
(d) सही द्विफोकसी लेन्स का प्रयोग करके

9. तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है?

(a) प्रकाश का परिक्षेपण
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(c) वायुमण्डलीय परावर्तन
(d) वायुमण्डलीय अपवर्तन

10. श्वसन है

(a) ऑक्सीकरण
(b) अपचयन
(c) जल-अपघटन
(d) एमीनीकरण

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग

Answer Key :

1.(d) 2.(a) 3.(c) 4.(c) 5.(d) 6.(c) 7.(c) 8.(c) 9.(a) 10.(d)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-14)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-14)

निर्देशः निम्नलिखित प्रश्नों में :: चिहन की बायीं ओर से दो शब्दों से संबंध है, वही संबंध चिहन :: की दायीं ओर दिया गया एक शब्द विकल्प के रूप में दिए गए चार शब्दों में से एक शब्द है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।

1. वर्ष: शीतऋतु:: ?: दुःख ;शोकद्ध

(a) भाग्य
(b) आँसू
(c) उदासी
(d) दुर्घटना

2. टूथपेस्ट: दबाना:: द्रव: ?

(a) तिरछा करना
(b) वाष्पन
(c) पेय
(d) बोतल

3. दौड़: टाँगें:: रँगना:?

(a) कैंन्वास
(b) कला
(c) रंग
(d) ब्रश

4. वर्ग में कुल लड़कों की सखा कितनी हैं?

(a) 25
(b) 24
(c) 23
(d) तय नहीं कर सकते

5. वर्ग में कुल संस्कृत पढ़नेवाले विद्यार्थियों को संख्या कितनी हैं?

(a) 25
(b) 22
(c) 23
(d) तय नहीं कर सकते

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. साहिल के जन्मदिन की तिथि क्या थी?

(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 23

निर्देश ;17-21: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये ?

M, P, J, B, R, T और F केंद्र की ओर मुँह किये एक वृत के गिर्द बैठे हैं। B, J  के बायें तीसरा है जो M के बायें दूसरा है। P, B के बायें तीसरा और R के दायें दूसरा है। T, M का निकटतम पड़ोसी नहीं है।

7. M के दायें चैथा कौन है?

(a) B
(b) T
(c) J
(d) R

8. T के बायें दूसरा कौन है?

(a) F
(b) M
(c) P
(d) J

9. निम्नलिखित में से किस जोड़े में दूसरा व्यक्ति पहले के तुरंत दायें बैठा है?

(a) JR
(b) PJ
(c) TR
(d) MP

10. R के संदर्भ में F का स्थान कौन-सा है?

(a) केवल A
(b) केवल B
(c) केवल C
(d) A और B दोनों

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(a) 2.(c) 3.(b) 4.(c) 5.(d) 6.(c) 7.(c) 8.(c) 9.(a) 10.(d)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-13)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-13)

निर्देशः निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में कौन-कौन से अक्षर या अक्षरों का समूह दी गई श्रृंखला को जारी रखेगा?

1. DCBA, WXYZ, HGFE, STUV, LKJI ?

(a) MNOP
(b) NOPQ
(c) PONM
(d) OPQR

2. APZ, CQY, ERX, GSW, ITV ?

(a) KVU
(b) JVK
(c) JUV
(d) KVU

निर्देशः प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें पद/आकृति लुप्त है। चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।

3. CEG, IKM, OQS ?

(a) TVX
(b) UWY
(c) UWZ
(d) TVW

4. A,B,D,G ?

(a) 1
(b) J
(c) K
(d) L

5. a, d, c, f, ?, h, g, ?, i

(a) j, a
(b) f, j
(c) c, k
(d) e, j

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. किसी खास कोड में GOAL को BPHM और MIND को OJEN लिखा जाता है, तो उसी कोड में SOAR को क्या लिखा जायेगा?

(a) BPTS
(b) STBP
(c) BPST
(d) PBST

7. किसी निश्चित कूट भाषा में COIMBATORE  को DPJNCBUPSF लिखा जाये, तो उसी कूट भाषा में INDORE को क्या लिखा जायेगा?

(a) JOENQF
(b) JMCPQD
(c) JOEPSF
(d) HMCNQD

8. मेघना कार चलाती हुई 10 किमी दक्षिण जाती है, फिर वह दाएँ मुड़कर 6 किमी जाती है । पुनः वह दाएँ मुड़ती है और 10 किमी जाकर रुक जाती है । वह प्रारंभिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है?

(a) 16 किमी
(b) 6 किमी
(c) 4 किमी
(d) 12 किमी

निर्देश ;प्रश्न 9-10: निम्नलिखित में परस्पर संबन्धित शब्दों के जोड़े दिखाए गए है। उस जोड़े को चुनिए, जो सर्वाधिक उपर्युक्त सम्बन्धवाले शब्दों को जोड़ता है।

9. उपग्रह: ग्रहपथ::?

(a) प्रक्षेपास्त्र: प्रक्षेपमार्ग
(b) तीर: परास
(c) गोली: नली
(d) ऊपर उठाने का यंत्र: धुरा

10. भुरभुरा: टूटना:: ?

(a) काँच: तिड़कना
(b) पैना: खरोंच
(c) वृक्ष: हवा
(d) लचीला: मुड़ना

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(d) 2.(d) 3.(b) 4.(c) 5.(d) 6.(c) 7.(c) 8.(c) 9.(a) 10.(d)

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user7's blog