RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-20)
1. उच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है यदि सत्र न्यायालय ने दण्ड दिया हो
(a) एक वर्ष या अधिक का
(b) दो वर्ष या अधिक का
(c) तीन वर्ष या अधिक का
(d) ये सभी
2. भारत का उपराष्ट्रपति होता है
(a) लोकसभा का अध्यक्ष
(b) राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष
(c) राष्ट्राध्यक्ष
(d) शासनाध्यक्ष
3. कलकत्ता विश्वविद्यालय किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से अस्तित्व में आया था?
(a) मैकाले का कार्यवृत्त
(b) हंटर आयोग
(c) चार्टर अधिनियम
(d) वुड का डिस्पैच
4. वैबिनेट मिशन भारत में किस वर्ष आया था?
(a) 1946 में
(b) 1945 में
(c) 1941 में
(d) 1940 में
5. बौद्धधर्म ने समाज के दो वर्गों को अपने साथ जोड़कर एक महत्त्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा। ये वर्ग थे
(a) वणिक एवं पुरोहित
(b) साहूकार एवं दास
(c) योद्धा एवं व्यापारी
(d) स्त्रियाँ एवं शूद्र
6. कोई व्यक्ति 3250 रु. के ऋण के भुगतान के लिए प्रथम मास में 20 रु. देता है, तथा उसके उपरान्त प्रत्येक मास के भुगतान में 15 रु. की वृद्धि करता है। ऋण के पूर्ण भुगतान में उसे कुल कितने मास का समय लगेगा?
(a) 6
(b) 25
(c) 23
(d) 20
7. के सभी, पूर्णांकी मानों के लिए, वह सबसे बड़ी संख्या, जो अनुक्रम (n-1)n (n+1), n(n+1)(n+2), (n+1)(n+2)(n+3),............ के प्रत्येक पद को पूर्णत: विभाजित करेगी, होगी
(a) 12
(b) 6
(c) 3
(d) 2
8. अनुक्रम 7, 28, 63, 124, 215, 342, 511 का अशुद्ध पद है
(a) 7
(b) 28
(c) 124
(d) 215
9. अनुक्रम 11, 13, 17, 19, 23, -, 29 का छठा (छवाँ) पद होगा?
(a) 4
(b) 19
(c) 25
(d) 22
10. मैंने एक बिल की कुल राशि के 3/5 भाग का भुगतान कर दिया। यदि बिल की राशि में से 400 रु. बकाया रह गए हों, तो बिल की कुल राशि कितनी थी?
(a) 1,200 रु.
(b) 1,500 रु.
(c) 1,800 रु.
(d) 1,000 रु.
Answer Key :
1.(d) 2.(b) 3.(d) 4.(a) 5.(d) 6.(d) 7.(b) 8.(b) 9.(c) 10.(d)