वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-19)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-19)

1. अनुसूचित बैंकों को पंजीयन किसके पास कराना होता है?

(a) सेबी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय स्टेट बैंक

2. असंगठित क्षेत्र के लिए डाटा कौन-सा संगठन एकत्र करता है?

(a) NSSO
(b) CSO
(c) ASI
(d) RBI

3. गांधी जी से दक्षिण अप्रâीका में मिलने के लिए निम्नलिखित में से कौन गए थे?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) जवाहरलाल नेहरू

4. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) सर बी. एन. राव
(d) श्री के. एम. मुंशी

5. स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?

(a) हुकमसिंह
(b) बलीराम भगत
(c) रविराय
(d) जी. वी. मावलंकर

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. किस देश में वित्त विधेयक विधानमंडल के ऊपरी सदन में पेश किया जाता है?

(a) आस्ट्रेलिया
(b) प्रांस
(c) जापान
(d) जर्मनी

7. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

(a) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(d) सुरक्षा परिषद् की सिफारिशों पर

8. नमक सत्याग्रह किस वर्ष में हुआ था?

(a) 1929 में
(b) 1930 में
(c) 1931 में
(d) 1932 में

9. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कत्र्तव्य शामिल किए गए हैं?

(a) नौ
(b) दस
(c) ग्यारह
(d) बारह

10. भारतीय संविधान के अनुसार, संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार बुलाना जरूरी है?

(a) चार बार
(b) तीर बार
(c) दो बार
(d) एक बार

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(b) 2.(a) 3.(c) 4.(c) 5.(d) 6.(d) 7.(d) 8.(b) 9.(c) 10.(c)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in