वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-25)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning (तर्क शक्ति) (सेट-25)

1. निम्नलिखित में से किस जोड़े में सदस्य साथ-साथ बैठे हैं?

(a) PS
(b) QV
(c) VR
(d) TR

2. सीमा सुधीर की बहू है और रमेश की भाभी । मोहन सुधीर का पुत्र है और रमेश का अकेला भाई । सीमा और मोहन के बीच सम्बन्ध बताइए ।

(a) भाभी
(b) चाची
(c) चचेरी बहन
(d) पत्नी

3. मुम्बई भी भी.टी. से टीटवाला के लिए प्रत्येक 40 मिनट पर ट्रेन है । यह उद्घोषणा की जाती है कि टीटवाला के 15 मिनट पहले जा चुकी है तथा अगली ट्रेन 10:00 am में जायेगी, तो उद्धोषणा का समय क्या है ?

(a) 9.20 am
(b) 9.30 am
(c) 9.45 am
(d) 9.40 am

4. कितने घनाकार में से हरेक के तीन फलक रंगे हैं?

(a) 4
(b) 8
(c) 16
(d) 32

5. कितने घनाकारों में से हरेक केवल दो फलकों पर रंगा है और वह भी एक ही रंग से?

(a) 0
(b) 4
(c) 8
(d) 16

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. मनुष्य में परजीवी ग्रसन पैदा करने वाले कृमियों के अध्ययन को कहते हैं

(a) हेल्मिन्थोलॉजी
(b) हर्पिटोलॉजी
(c) इक्थिओलॉजी
(d) मैलाकोलॉजी

7. डी.एन.ए. की द्विकुण्डलिनी संरचना की खोज किसने की थी ?

(a) वाटसन और क्रिक
(b) वाटसन और खुराना
(c) क्रिक और खुराना
(d) वाटसन और मॉर्गन

8. रेडियोऐक्टिवता की परिघटना की खोज की थी

(a) मैडम क्यूरी ने
(b) जे.जे. थॉमसन ने
(c) रौएन्टजन ने
(d) बैकेरल ने

9. आइन्स्टाईन के द्रव्यमान ऊर्जा सम्बन्ध को किस समीकरण द्वारा व्यक्त किया जाता है?

(a) E = 1/2mv
(b) E = mc2
(c) E = mgh
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. वर्णान्धता का दोष किस लेन्स के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है?

(a) अवतल लेन्स
(b) उत्तल लेन्स
(c) सिलिंडरी लेन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(E-Book) RRB आरआरबी सहायक लोको पायलट Assistant Loco Pilot (ALP) हिंदी Hindi Exam Papers PDF

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(d) 2.(d) 3.(b) 4.(c) 5.(b) 6.(a) 7.(a) 8.(d) 9.(b) 10.(d)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in