वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-26


सामान्य ज्ञान (GK) आरआरबी परीक्षा- SET-26


1. सन 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?

उत्तर. सरदार बल्लभ भाई पटेल ने

2. खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी ?

उत्तर. गुरु गोबिंद सिंह

3. मुगल वंश की स्थापना किसने की थी ?

उत्तर. बाबर

4. भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी कौन थी ?

उत्तर. किरण बेदी

5. कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?

उत्तर. उत्तर प्रदेश

6. टीपू सुल्तान की राजधानी कौनसी थी ?

उत्तर. श्रीरंगपट्टनम

7. ‘चाइनामैन’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?

उत्तर. क्रिकेट

8. सबसे कठोरतम पदार्थ कौन सा है ?

उत्तर. हीरा

9. डायनामाईट का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर. अल्फ्रेड नोबल ने

10. बिस्मिल्ला खान का संबंध किस वाद्ययंत्र से है ?

उत्तर. शहनाई

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

11. ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है ?

उत्तर. फिल्म

12. AIDS का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?

उत्तर. अक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम

13. जलियाँवाला बाग में गोलीबारी का आदेश किस जनरल ने दिया था ?

उत्तर. माइकल ओ डायर

14. पटना का प्राचीन नाम क्या था ?

उत्तर. पाटलिपुत्र

15. दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया ?

उत्तर. मुगल बादशाह शाहजहाँ ने

16. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है ?

उत्तर. पटियाला

17. आगा खां कप किस खेल से संबंधित है ?

उत्तर. हॉकी

18. बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर. कर्नाटक

19. भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था ?

उत्तर. जेम्स वाट

20. रेडियो का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर. इटली निवासी मारकोनी ने

Study Kit for RRB Loco Pilot (ALP) Stage-1 Exam

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in