वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-75)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-75)


1. पवर्ततीय स्लोपों पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियन्त्रित किया जा सकता है?

(a) वनरोपण
(b) सोपान-कृषि
(c) पट्टीदार खेती
(d) समोच्चरेखीय जुताई

2. तबल चोंगली किस राज्य के लोक नृत्य का रूप है?

(a) प. बंगाल
(b) असम
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

3. सेन्ट जॉर्ज किला कहाँ स्थित है?

(a) गया
(b) चेन्नई
(c) श्रीनगर
(d) हरिद्वार

4. निम्नलिखित में सिस्टम सॉफ्टवेयर कौन-सा है?

(a) डाटाबेस प्रोग्राम
(b) वर्ड प्रोसेसर
(c) स्प्रेडसीट
(d) कम्पाइलर

5. ‘ईरानी ट्रॉफी’ किस खेल से सम्बन्धित है?

(a) क्रिकेट
(b) बॉलीबॉल
(c) फुटबॉल
(d) हॉकी

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. भारतीय मौसम वेधशाला कहाँ स्थित है?

(a) शिमला
(b) लखनऊ
(c) पणजी
(d) पुणे

7. भारत में औसत वार्षिक वर्षा कितने मिमी होती है?

(a) 800
(b) 1100
(c) 1500
(d) 2000

8. भारत सरकार की प्रथम वन नीति कब घोषित हुई थी?

(a) सन् 1951 में
(b) सन् 1956 में
(c) सन् 1952 में
(d) सन् 1954 में

9. केन्द्रीय खनन अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है?

(a) धनबाद
(b) जमशेदपुर
(c) राँची
(d) भागलपुर

10. नौसेना की दक्षिण कमान का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) दिल्ली
(b) कोचीन
(c) मुम्बई
(d) विशाखापत्तनम्

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (a) 6. (d) 7. (b) 8. (c) 9. (a) 10. (b)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in