IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

: Disclaimer :
RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board or Indian Railways. 
For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

trainee5's blog

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य विज्ञान SET-7


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य विज्ञान SET-7


31. निम्नलिखित पोषण तत्त्वों में से किस एक का, दुग्ध दुर्बल स्रोत है?

(a) कैल्शियम
(b) प्रोटीन
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) विटामिन-C

32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्तनधारी नहीं है?

(a) डॉल्फिन
(b) शार्क
(c) सील
(d) ह्वेल

33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ‘ब्लू बेबी’ संलेषण (सिन्ड्रोम) का कारण है?

(a) फ्लोरिडा
(b) नाइट्रेट
(c) आर्सेनिक
(d) सीसा

34. निम्नलिखित रोगों में से किस एक के सिवाय अन्य सभी के लिए टीकाकरण उपलब्ध है?

(a) पीत ज्वर
(b) आन्त्रज्वर (ट्रायफॉइड)
(c) मलेरिया
(d) यकृतशोथ B

35. पादपों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऊतक मृत होता है?

(a) पैरेनकाइमा
(b) कॉलेनकाइमा
(c) दृढ़ोतक (स्केलेरेनकाइमा)
(d) पोषवाह (फ्लोइम)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, कार्बन यौगिक कज्जली ज्वाला नहीं देगा?

(a) बेन्जीन
(b) हैक्सेन
(c) नैफ्थलीन
(d) ऐन्थ्रेसीन

37. परम शून्य, अर्थात जिसके नीचे ताप प्राप्त नहीं किया जा सकता, लगभग कितना होता है?

(a) 0°C
(b) –273K
(c) –273°C
(d) –300°C

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कथन है? नाभिक के भीतर न्यूक्लियॉनों को बाँधने वाला बल

(a) आवेश पर निर्भर है
(b) प्रबल और अत्यन्त प्रतिकर्षी है
(c) केन्द्रीय बल है
(d) आवेश से स्वतन्त्र है

39. निम्नलिखित में से कौन-सा उर्वरक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है?

(a) NH4OH
(b) NH4CI
(c) NH4NO3
(d) (NH4)2SO4

40. बेन्जीन के एक मोल को संतृप्त करने के लिए H2 (g) के मोल की कितनी संख्या आवश्यक है?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

41. निम्न में से किस फसल में एजोला एनाबीना जैव उर्वरक का उपयोग किया जाता है?

(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) सरसों
(d) कपास

42. पराजीनी फसल ‘स्वर्ण चावल’ किस वांछनीय लक्षण के लिए तैयार की गई है

(a) विटामिन-A
(b) आवश्यक अमीनो अम्ल
(c) इन्सुलिन
(d) लाक्षणिक मण्ड

43. भारतीय किसान ‘र्टिमनेटर बीज प्रौद्योगिकी’ के प्रवेश से असन्तुष्ट है, क्योंकि इस प्रौद्योगिकी द्वारा उत्पादित बीजों से सम्भावना होती है

(a) खराब अंकुरण दिखने की
(b) उच्च गुणता के बावजूद अल्प उपज वाले पौधे बनने की
(c) लैंगिक रूप से बांझ पौधे के उगने की
(d) अंकुरणक्षम बीज बनाने में असमर्थ पौधे के उगने की

44. जैव विविधता को अधिकतम संकट है

(a) प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से
(b) अनुपयुक्त कृषि क्रियाओं से
(c) जलवायु परिवर्तन से
(d) जल प्रदूषण से

45. जैव सुरक्षा का कार्टाजेना प्रोटोकाल निम्नलिखित केन्द्रीय मन्त्रालयों में से कौन कार्यान्वित करता है?

(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
(c) पर्यावरण एवं वन
(d) रसायन एवं उर्वरक

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answers Keys :

31. (d) 32. (b) 33. (b) 34. (c) 35. (c) 36. (b) 37. (c) 38. (d) 39. (d) 40. (c) 41. (b) 42. (a) 43. (d) 44. (a) 45. (c)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-7


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-7


निर्देश (प्र. सं. 16-20) शृंखला को पूरा करने हेतु विकल्पों का चयन कीजिए।

16. बिल्ली : फेलेन : : घोड़ा : ?

(a) एक्विन
(b) टाइगर
(c) वल्पैन
(d) क्वाड्डपेड

17. घसीटा मारना : लिखना : : हकलाना : ?

(a) चलना
(b) खेलना
(c) बोलना
(d) नाचना

18. मेरा : में : : ?

(a) हमारा और हमका
(b) वह और उसका (स्त्री)
(c) उसका और वह (पु.)
(d) उनका और उन्हे

19. acme : mace : : alga : ?

(a) glaa
(b) gaal
(c) laga
(d) gala

20. 10 : 99 : : 09 ?

(a) 49
(b) 80
(c) 69
(d) 79

निर्देश (प्र.सं. 21-22) निम्नलिखित विकल्पों में विषम विकल्प छाँटिए।

21. (a) जनवरी
(b) फरवरी
(c) जुलाई
(d) दिसम्बर

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

22. (a) (153,45)
(b) (165,80)
(c) (132,36)
(d) (124,48)

निर्देश (प्र.सं. 23-24) दिए हुए शब्दों को सार्थक क्रम बताइए।

23. 1. कागज
2. पुस्तकालय
3. लेखक
4. पुस्तक
5. कलम

(a) 2, 4, 3, 5, 1
(b) 3, 2, 1, ,5, 4
(c) 3, 5, 1, 4, 2
(d) 5, 1, 3, 4, 2

24. 1. धातु
2. प्रक्रिया
3. कच्ची धातु
4. शुद्ध करना
5. मिश्र धातु

(a) 1, 3, 2, 4, 5
(b) 3, 4, 1, ,2, 5
(c) 1, 3, ,4 ,2, 5
(d) 1, 5, 2, 3, 4

25. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें स्वर अपने सहज वर्णक्रम के अनुसार है

(a) FACILE
(b) DILATE
(c) REPAIR
(d) MEDICO

निर्देश (प्र. सं. 26-27) निम्नलिखित प्रश्नों से उस शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

26. टका : बांग्लादेश : : लीरा : ?

(a) रूस
(b) इटली
(c) अर्जेण्टीना
(d) ईरान

27. 5 : 72 : : 6 : ?

(a) 80
(b) 98
(c) 68
(d) 48

निर्देश (प्र. सं. 28-30) निम्नलिखित प्रश्नों से उस शब्द/अक्षर/संख्या का चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

28. (a) 15 : 63
(b) 22 : 91
(c) 23 : 95
(d) 31 : 97

29. (a) बैरोमीटर
(b) डायमीटर
(c) वोल्टमीटर
(d) लेक्टोमीटर

30. (a) NL
(b) VT
(c) RP
(d) JG

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

16. (a) 17. (c) 18. (c) 19. (d) 20. (b) 21. (b) 22. (c) 23. (c) 24. (b) 25. (d) 26. (b) 27. (b) 28. (d) 29. (b) 30. (d)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा गणित SET-7


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
गणित SET-7


1. एक सिपाही एक चोर का जो उससे 200 मी आगे है, पीछा करता है। यदि सिपाही और चोर कीगपति क्रमश: 8 किमी/घण्टा तथा 7 किमी/घण्टा है, तो सिपाही चोर को कितने समय में पकड़ लेगा?

(a) 10 मिनट
(b) 12 मिनट
(c) 15 मिनट
(d) 20 मिनट

2. एक समषट्भुज की प्रत्येक भूजा की लम्बाई १ सेमी है। षट्भुज का क्षेत्रफल कितना होगा?

3.

(a) 2
(b) –1
(c) 1
(d) 2

4.

5. 12 व्यक्ति किसी कार्य को 4 दिन में पूरा कर सकते हैं इस कार्य के 8 गुने कार्य को इससे आधे समय में पूरा करने के लिए ऐसे कितने व्यक्तियों की आवश्यकता होगी?

(a) 192
(b) 190
(c) 180
(d) 144

6.

7. एक व्यक्ति 30% आयकर देता है इस कर पर वह 10% अधिभार देता है। इस प्रकार वह कितनी वास्तवकि दर से कर देता है।

(a) 45%
(b) 40%
(c) 33%
(d) 27%

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

8. चक्रवृद्धि ब्याज की किस र्वािषक दर से Rs.2304  की धनराशि 2 वर्ष में बढ़कर Rs.2500 हो जाएगी?

(a) 11/2 %
(b) 5 %
(c) 9/2 %
(d) 25/2 %

9.

(a) 1
(b) 2.5
(c) 5
(d) 25

10. एक चुनाव में कुल 500000 मतदाताओं ने भाग लिया। एक उम्मीदवार को 255000 वोट मिले जो कुल वैध वोटों का 60% था। अवैध वोटों की प्रतिशतता कितनी थी?

(a) 10%
(b) 12%
(c) 15%
(d) (300/17)%

11. निम्न में वह सबसे छोटी संख्या कौन-सी है, जिसे 5, 6, 7, 8 से विभाजित करने पर शेषफल 3 प्राप्त होता है, लेकिन वह 9 द्वारा विभाज्य भी है?

(a) 1463
(b) 1573
(c) 1683
(d) 1793

12. तीन संख्याएँ 3 : 4 : 5 के अनुपात में हैं। उनमें सबसे बड़ी और सबसे छोटी का योग दूसरी संख्या तथा  के योग के बराबर है। तद्नुसार, सबसे छोटी संख्या कौन-सी है?

(a) 20
(b) 27
(c) 39
(d) 52

13. एक व्यक्ति ने दो वस्तुएँ प्रति वस्तु Rs.5000 की दर से बेचीं। उसमें उसे न तो कोई लाभ हुआ, न हानि। यदि वही व्यक्ति एक वस्तु को 25% लाभ पर बेचे, तो उसे दूसरी वस्तु कितने प्रतिशत हानि पर बेचनी होगी?

(a) 47/3 %
(b) 50/3 %
(c) 52/3 %
(d) 55/3 %

14. एक वस्तु Rs.144 में बेचने पर एक व्यक्ति को जो लाभ होता है, वह प्रतिशत लाभ उस वस्तु के लागत मूल्य के बराबर है। तद्नुसार, उस वस्तु का लागत मूल्य ज्ञात कीजिए।

(a) Rs.90
(b) Rs.80
(c) Rs.75
(d) Rs.60

15. A तथा B एक साथ मिलकर एक कार्य 10 दिनों में कर सकते हैं। वही कार्य तथा C मिलकर 6 दिनों में कर सकते हैं और B तथा C उसे 12 दिनों में कर सकते हैं। तद्नुसार, A, B तथा C तीनों मिलकर उस कार्य को कितने दिनों में कर सकते हैं?

(a) 248 दिन
(b) 14 दिन
(c) 40/7 दिन
(d) 58/7  दिन

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answers Keys :

1. (b) 2. (a) 3. (a) 4. (a) 5. (a) 6. (b) 7. (c) 8. (d) 9. (c) 10. (c) 11. (c) 12. (c) 13. (b) 14. (b) 15. (c)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य ज्ञान SET-6


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य ज्ञान SET-6


46. ‘द इकोनॉमिस्ट’ द्वारा जारी वर्ष 2017 के ‘ग्लोबल डेमोक्रेसी इण्डेक्स’ में भारत को कौन-सा स्थान दिया गया है?

(a) 40 वाँ
(b) 42 वाँ
(c) 43 वाँ
(d) 45 वाँ

47. टेनिस का कौन-सा ग्रैण्ड स्लैम वर्ष में सबसे पहले होता है?

(a) विम्बलडन
(b) यूएस ओपन
(c) फ्रेंच ओपन
(d) ऑस्ट्रेलियन ओपन

48. मदर टेरेसा ने भारत में ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ नामक संस्था कब स्थापित की थी?

(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1949 में
(d) 1950 मे

49. सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्यों का कार्यकाल क्या है?

(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) छह वर्ष

50. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था?

(a) वाशिंगटन
(b) रियो डी जनेरियो
(c) जेनेवा
(d) ब्यूनस आयर्स

51. ‘निवेश योजना मॉडल’ के नाम से किस योजना को जाना जाता है?

(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) छठी

52. ‘मानव संसाधनों का विकास’ किस योजना का प्रथम उद्देश्य था?

(a) चौथी
(b) पाँचवीं
(c) सातवीं
(d) आठवीं

53. आर्थिक समीक्षा 2017-18 के अनुसार जीएसटी लागू होने के बाद करदाताओं की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?

(a) 25%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 75%

54. निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रधातु नहीं है?

(a) स्टील
(b) पीतल
(c) काँसा
(d) ताँबा

55. विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (विपो) कहाँ है?

(a) न्यूयोर्क
(b) लन्दन
(c) पेरिस
(d) जेनेवा

56. मध्य प्रदेश में स्थित नेपानगर निम्नलिखित में से किस उद्योग के लिए महत्त्वपूर्ण है?

(a) रेशम
(b) अखबारी कागज
(c) सीमेण्ट
(d) लोहा एवं इस्पात

57. ग्रैमी अवार्ड 2018 में ‘सांग आफ द ईयर’ का अवार्ड किसे दिया गया?

(a) टोनी बेनेट
(b) ब्रूनो मार्स
(c) लियोनार्ड कोहेन
(d) डेव चैपल

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

58. भूदान आन्दोलन किससे प्रारम्भ किया?

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) जेबी कृपलानी
(c) विनोबा भावे
(d) श्रीगुरू जी

59. समुद्री जहाज ‘टाइटैनिक’ किस कारण डूब गया था?

(a) बम विस्फोट से
(b) बर्फ की चट्टान से टकराने से
(c) आग लगने से
(d) इनमें से कोई नहीं

60. एशियाटिक बब्बर शेर का निवास कहाँ है?

(a) गिर वन
(b) कान्हा
(c) कॉर्बेट पार्क
(d) दुधवा

61. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

(a) अमरकण्टक
(b) माण्डला
(c) बिलासपुर
(d) जबलपुर

62. कौन सुमेलित नहीं है?

(a) चिल्का-बिहार
(b) पुलीकट-तमिलनाडु
(c) डल-जम्मू और कश्मीर
(d) साम्भर-राजस्थान

63. किस संविधान संशोधन के द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई?

(a) 60वाँ
(b) 61वाँ
(c) 62वाँ
(d) 63वाँ

64. भारत के कितने राज्यों में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है?

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 10

65. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की महासभा का अधिवेशन प्रारम्भ होता है?

(a) जुलाई
(b) अगस्त
(c) सितम्बर
(d) अक्टूबर

66. अक्टूबर, 2017 में सम्पन्न भारत-न्यूजीलैण्ड एक दिवसीय क्रिकेट शृंखला में किसे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया?

(a) रवीन्द्र जडेजा
(b) विराट कोहली
(c) हार्दिक पाण्ड्या
(d) शिखर धवन

67. बेसल (स्विट्जरलैण्ड) में आयोजित ‘स्विस इण्डोर्स टेनिस टूर्नामेण्ट 2017’ के पुरुष एकल स्पद्र्धा का खिताब किसने जीता?

(a) रोजर फेडरर
(b) जुआन मार्टिन डेल-पात्रों
(c) इवान डोजिंग
(d) मार्सेल ग्रानोलर्स

68. वियतनाम ओपन टेनिस टूर्नामेण्ट 2017 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?

(a) मिखाइल यूझनि
(b) जॉन मिलमैन
(c) साकेत मिनेनी
(d) सुन्दर पारसनाथ

69. 2017 सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेण्ट में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?

(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पाँचवा

70. 2017 मैक्सिकन जीपी फॉर्मूला-वन चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता?

(a) मैक्स वर्सटैपन
(b) लुइस हैमिल्टन
(c) वाल्टेरी बोट्टास
(d) किमी राइकोनेन

71. फीफा (अण्डर-17) वल्र्ड कप फुटबॉल चैम्पियनशिप 2017 का खिताब इंग्लैण्ड ने किस देश की टीम की हस्ताक्षर जीता?

(a) स्पने
(b) अर्जेण्टीना
(c) स्वीडन
(d) ब्राजील

72. प्रो कबड्डी लीग 2017 में प्राप्त अवाड्र्स में कौन सुमेलित नहीं है?

(a) विजेता टीम-पटना पायरेट्रस,
(b) टॉप स्कोरर-प्रदीप नरवाल
(c) बेस्ट डिफेंडर-सचिन
(d) बेस्ट राइडर-प्रदीप नरवाल

73. 2017 फीबा (अण्डर-16) महिला एशियाई बास्केटबॉल के सन्दर्भ में क्या सही नहीं है?

(a) इसका आयाजन बेगलुर (कर्नाटक) में किया गया।
(b) इस स्पद्र्धा के डिविजन ‘ए’ का खिताब ऑस्ट्रेलिया तथा डिविजन ‘बी’ का उप-विजेता मलेशिया रहा।
(c) डिविजन ‘ए’ का उप-विजेता ‘जापान’ तथा डिविजन ‘बी’ का उप-विजेता मलेशिया रहा।
(d) डिविजन ‘ए’ में तीसरे स्थान पर ‘ईरान’ तथा डिविजन ‘बी’ में तीसरे स्थान पर ‘चीन’ रहा।

74. 2017 वल्र्ड बिलियड्र्स चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता?

(a) पीटर गिलक्रिस्ट
(b) डेविड कोसियर
(c) रूपेश शाह
(d) सौरव कोठारी

75. किस प्रशासनिक अधिकारी को 6 नवम्बर, 2017 को केन्द्रीय वित्त सचिव नियुक्त किया गया है?

(a) हसमुख अधिया
(b) विनय कुमार
(c) पंचानन मिश्रा
(d) आरके सिंह

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

46. (b) 47. (d) 48. (c) 49. (d) 50. (b) 51. (d) 52. (d) 53. (c) 54. (d) 55. (d) 56. (b) 57. (b) 58. (c) 59. (b) 60. (a) 61. (a) 62. (a) 63. (b) 64. (a) 65. (c) 66. (b) 67. (a) 68. (a) 69. (b) 70. (a) 71. (a) 72. (c) 73. (d) 74. (b) 75. (a)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य विज्ञान SET-6


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य विज्ञान SET-6


31. निम्नलिखित में से किस एक जन्तु मे त्वचा एक श्वसन अंग है?

(a) कॉकरोच
(b) मेंढ़क
(c) शार्क
(d) ह्वेल

32. निम्नलिखित में से किस एक के संचयन से, धावकों को दौड़ने के बाद, पैरों को मांसपेशियों में दर्द का अनुभव होता है?

(a) लैक्टिक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(c) मैलिक अम्ल
(d) साइट्रिक अम्ल

33. निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता है?

(a) एकिड्ना
(b) कंगारू
(c) साही
(d) ह्वेल

34. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है?

(a) केकड़ा
(b) डॉगफिश
(c) गैंबुसिया फिश
(d) घोंघा

35. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य (प्रोटोप्लाज्मा) कहलाता है। यह किससे बना होता है?

(a) केवल कोशिकाद्रव्य (साइटोप्लाज्मा)
(b) कोशिकाद्रव्य और केन्द्रकद्रव्य
(c) केवल केन्द्रकद्रव्य
(d) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और कोशिकांग

36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटाहारी पादप है?

(a) पैशन फ्लावर पादप
(b) घटपर्णी
(c) रात की रानी (नाइट क्वीन)
(d) फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट

37. शीत कोष्ठ भण्डारित फल अधिक समय तक चलते हैं, क्योंकि

(a) सूरज की रोशनी नहीं पड़ने दी जाती है।
(b) पर्यावरण में कार्बन डाइ-ऑक्साइड की सान्द्रता बढ़ा दी जाती है
(c) श्वसन की दर घटा दी जाती है
(d) आद्र्रता बढ़ जाती है

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

38. O और AB रक्त समूह वाले जनकों की सन्तानों के निम्नलिखित में से कौन-से सम्भाव्य रक्त-समूह हैं?

(a) O, A, B और AB
(b) A और B
(c) A, B और AB
(d) O और AB

39. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया, सूर्य से ऊर्जा विकिरण का मुख्य कारण है?

(a) संलयन अभिक्रिया
(b) विखण्डन अभिक्रिया
(c) रासायनिक अभिक्रिया
(d) विसरण अभिक्रिया

40. किसी निकटदृष्टिता (मायोपिया) से ग्रस्त व्यक्ति को - 1.25 डायोप्टर पॉवर है। उसके लेन्स की फोकस दूरी और स्वरूप क्या है?

(a) 50 सेमी और उत्तल लेन्स
(b) 80 सेमी और उत्तल लेन्स
(c) 50 सेमी और अवतल लेन्स
(d) 80 सेमी और अवतल लेन्स

41. गुरुत्व के प्रभाव में प्रयुक्त रूप से नीचे आते हुए पिण्ड के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है? (वायु-प्रतिरोध नगण्य है)

(a) इसके त्वरण में वृद्धि होगी
(b) इसकी गतिज ऊर्जा में वृद्धि होगी जबकि स्थितिज ऊर्जा में कमी होगी
(c) गतिज ऊर्जा तथा स्थितिज ऊर्जा दोनों अपरिवर्ती रहेंगी
(d) इसका संवेग अपरिवर्ती रहेगा

42. कोई 70 किग्रा भार वाला व्यक्ति लिफ्ट से नीचे आ रहा है। यदि लिफ्ट की केबिल अचानक टूट जाए, तो व्यक्ति का भार क्या हो जाएगा?

(a) 70 किग्रा
(b) 35 किग्रा
(c) 140 किग्रा
(d) शून्य

43. एक तीव्र गति से जा रही रेलगाड़ी में से एक सीटी बजाई जाती है। जब रेलगाड़ी एक प्रेक्षक के आगे से गुजरती हुई जाती है, तब उस समय की तुलना में रेलगाड़ी प्रेक्षक के समीप आ रही होती है, सीटी की पिच ऊँची लगती है। इसका क्या कारण है?

(a) कॉम्पटन प्रभाव
(b) रमन प्रभाव
(c) केर प्रभाव
(d) डॉप्लर प्रभाव

44. किसी एक पिण्ड का तापमान निम्नलिखित में से किसका सूचक है?

(a) पिण्ड के अणुओं की कुल ऊर्जा
(b) पिण्ड के अणुओं की औसत ऊर्जा
(c) पिण्ड के अणुओं की कुल चाल
(d) पिण्ड के अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा

45. ध्वनि की गति सबसे तेज होती है

(a) जल में
(b) वायु में
(c) काँच में
(d) ग्लिसरीन मे

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

31. (b) 32. (a) 33. (a) 34. (c) 35. (d) 36. (c) 37. (b) 38. (d) 49. (a) 40. (d) 41. (b) 42. (d) 43. (d) 44. (d) 45. (c)

(E-Book) RRB Exam General Knowledge & Current Affairs (NOVEMBER-2021) PDF

General Knowledge for RRB Exams - NOV 2020

General Knowledge for RRB Exams - NOVEMBER 2021 PDF

  • Medium: English
  • E-BOOK NAME : General Knowledge (Current Affairs) PDF - NOVEMBER 2021
  • Total Pages: 54
  • PRICE: 49/- FREE
  • Hosting Charges: 19/- Only
  • File Type: PDF File Download Link via Email

Covered Topics:

  • National
  • International
  • Business And Economy
  • Science and Technology
  • Environment
  • Sports
  • MCQ Questions


Click Here to Download PDF

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-5


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-5


16. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) 16

17. कुछ समीकरण किसी विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। इसी आधार पर हल न किए गए समीकरण का उत्तर ज्ञात कीजिए।

9 × 3 + 8 = 24, 10 × 2 + 7 = 35,

80 × 40 + 3 = 6, 12 × 4 + 3. = ?

(a) 7
(b) 9
(c) 12
(d) 16

18. दिए गए समीकरण को सन्तुलित करने तथा * चिह्नों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही क्रम समूह चुनिए।

16 *2 *24 *3 *6

(a) + = – ÷
(b) × – + =
(c) + ÷ = ÷
(d) – – ÷ =

19. यदि किसी सांकेतिक भाषा में संख्या समूह 13479 को AQFJL और 5268 को DMPN लिखा जाता है, तो 396824 को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?

(a) QLPNMF
(b) QLNPMF
(c) QLPNFM
(d) QPLNMF

20. यदि सांकेतिक भाषा में STRIK को YYVLM लिखा जाता है, तो DANCE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?

(a) JFSFG
(b) JFRFG
(c) JGRFG
(d) JFRFH

21. निम्नलिखित विकल्पों में से, वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं, बनाया जा सकता है? दिया गया शब्द

IMPASSIONABLE

(a) IMPASSALBE
(b) IMPOSSIBLE
(c) IMPASSIVE
(d) IMPASSION

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

22. निम्न में से कौन-सी आकृति किताब, पृष्ठ और पैराग्राफ के बीच सम्बन्ध को भली-भाँति दर्शाती है?

23. निम्नलिखित प्रश्नों में एक कथन के आगे चार निष्कर्ष दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी दिए गए कथन की पड़ताल, सत्य समझ कर करें। आप तय करें की दिए गए निष्कर्ष से कौन-सा निश्चित रूप से दिए गए कथन में लिया गया है?

कथन ‘‘टेनिस क्लब के सभी सदस्य बैडमिण्टन क्लब के सभी सदस्य हैं।’’ कोई महिला बैडमिण्टन नहीं खेलती।’’

निष्कर्ष

(a) कुछ महिलाएँ टेनिस खेलती हैं।
(b) टेनिस क्लब का कोई भी सदस्य बैडमिण्टन नहीं खेलता है
(c) कुछ महिलाएँ का टेनिस क्लब की सदस्य हैं।
(d) कोई भी महिला क्लब की सदस्य नहीं है।

24. आदित्य ने पश्चिम की ओर 5 किमी की यात्रा की, बायीं ओर घूमकर 3 किमी की यात्रा की और दायीं ओर घूमकर 9 किमी की यात्रा की। वह फिर उत्तर की ओर 3 किमी गया। वह प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

(a) 3 किमी
(b) 3 किमी
(c) 6 किमी
(d) 14 किमी

25. चार व्यक्ति M,N,O और P ताश खेल रहे हैं। M दायीं ओर है N के और P बायीं ओर है O के, तो निम्नलिखित में से कौन जोड़ीदार है?

(a) P और O
(b) M और P
(c) M और N
(d) N और P

26. K भाई र्हैं X का्, Z पुत्र र्है X का, P जो K की पुत्री है, N के विवाहित है। G तर्था X परस्पर बहनें हैं। बताइए G र्का Z से क्या सम्बन्ध है?

(a) बहन
(b) मौसी
(c) माँ
(d) सास

27. उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी, जबकि दर्पण AB रेखा पर रखा हो?

28. निम्नलिखित में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होती है?

29. एक शब्द केवल एक संख्या समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा किस विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में है आव्यूह | के स्तम्भ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 दी गई है। और आव्यूह ।। की 5 से 9, इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए K को 04,23 द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा H को 68, 79, 96 आदि के द्वार दर्शाया जा सकता है। दिए गए शब्द LOTUS के लिए संख्या समूह पहचानिए।

(a) 33, 34, 85, 32, 86
(b) 21, 13, 66, 43, 95
(c) 20, 02, 85, 31, 95
(d) 44, 40, 86, 43, 69

30. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति में दिए गए टुकड़ों से बनाई जा सकती है?

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

16. (b) 17. (b) 18. (d) 19. (a) 20. (b) 21. (c) 22. (b) 23. (d) 24. (d) 25. (d) 26. (b) 27. (d) 28. (c) 29. (c) 30. (a)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा गणित SET-5


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
गणित SET-5


1. एक दो अंक वाली संख्या का 1/3 उसके 1/4 से 5 अधिक है। उस संख्या के दोनों अंकों में कितना अन्तर है?

(a) 6
(b) 60
(c) 20
(d) इनमें से कोइ नहीं

2.

3. एक भिन्न ऐसा है कि उसका हर, अंश से 2 से अधिक है। यदि अंश में से 1 घंटा दें तथा हर में 1 बढ़ा दें, तो भिन्न का मान 1/2 हो जाता है, भिन्न ज्ञात कीजिए

(a) 7/9
(b) 5/7
(c) 11/13
(d) 3/5

4. किसी दो अंकों की संख्या के वर्ग को उसी संख्या के अंकों को बदलने से बनी संख्या के वर्ग में से घटाने पर जो परिणाम आता है, वह बड़ी-से-बड़ी किस संख्या से पूर्णत: विभाजित होगा?

(a) 10
(b) 9
(c) 11
(d) 99

5. दो संख्याओं का ल.स. 2673 तथा म.स. 27 है। यदि एक संख्या 297 है, तो दूसरी संक्ष्या ज्ञात करें

(a) 297
(b) 243
(c) 99
(d) 27

6.

मान दशमलव के दो स्थानों तक ज्ञात कीजिए

(a) 1.37
(b) 1.30
(c) 1.35
(d) 1.40

7. किसी संख्या को 4 और 7 से अलग-अलग भाग देने पर क्रमश: 2 और 1 बचते हैं। उसी संख्या को यदि 28 से भाग दिया जाए, तो बचेगा

(a) 6
(b) 20
(c) 14
(d) 16

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

8. दो अंकों की एक संख्या के अंकों का अन्तर 4 है तथा दहाई और इकाई के अंकों का अनुपात 1 : 3 है। संख्या के अंकों का योग क्या है?

(a) 9
(b) 12
(c) 6
(d) 8

9. एक व्यक्ति अपनी कुल धनराशि अपने परिवार के 3 बेटों और 2 बेटियों में विभाजित करता है। एक बेटी राशि का चौथाई तथा दूसरी बेटी राशि का 3/10 भाग प्राप्त करती है, तब शेष धनराशि को तीनों बेटों में बराबर-बराबर बाँट दिया जाता है। अब बताइए कि प्रत्येक बेटे को राशि का कितना हिस्सा प्राप्त हुआ?

(a) 11/20
(b) 3/20
(c) 3/10
(d) 9/10

10. P,Q तथा R ने आम 5 : 3 : 2 के अनुपात में खरीदे। यदि झ् तथा R के आमों का अन्तर 60 हो, तो Q तथा R के आमों का अन्तर होगा?

(a) 80
(b) 20
(c) 40
(d) 60

11. एक दुकानदार ने 37 किग्रा बाजरा Rs.7.50 प्रति किग्रा की दर से तथा 28 किग्रा Rs.12.50 प्रति किग्रा की दर से खरीदा, दोनों को मिलाकर बने मिश्रण को वह कितने रूपये प्रति किग्रा की दर से बेचे कि उसे 30% का लाभ हो?

(a) Rs.12.55
(b) Rs.12.50
(c) Rs.7.50
(d) Rs.7.55

12. एक शादी की पार्टी में औरतों तथा आदमियों का अनुपात क्रमश: 1 : 2 है जब 4 औरत एवं 6 आदमी चले जाते हैं, तब अनुपात 4 : 9 का हो जाता है। पार्टी में कुल लोगों की संख्या बताइए

(a) 36
(b) 18
(c) 24
(d) 54

13. एक थैले में Rs.90 के सिक्के हैं। यदि 50 पैसे, 25 पैसे तथा 10 पैसे के सिक्के 2 : 3 : 5 के अनुपात में हों, तो थैले में 25 पैसों के सिक्कों की संख्या है

(a) 80
(b) 100
(c) 120
(d) 135

14. किसी क्रिकेट टीम के 10 सदस्यों की औसत आयु 26 वर्ष है। यदि कप्तान की आयु भी मिला ली जाए, तो औसत एक वर्ष बढ़ जाता है कप्तान की आयु ज्ञात कीजिए

(a) 35 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 37 वर्ष
(d) 38 वर्ष

15. एक व्यक्ति 12 दिन में Rs.2056 कमाता है। उसकी पहले 4 दिन की कमाई Rs.130 प्रतिदिन है। बाकी के बचे दिनों में उसकी दैनिक औसत आमदनी है?

(a) Rs. 172
(b) Rs. 128
(c) Rs. 192
(d) Rs. 257

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

1. (a) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (b) 6. (a) 7. (a) 8. (d) 9. (b) 10. (b) 11. (a) 12. (a) 13. (c) 14. (c) 15. (c)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य ज्ञान SET-4


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य ज्ञान SET-4


46. कथकली किस प्रदेश की नृत्य शैली है?

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

47. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है?

(a) मुम्बई
(b) काण्डला
(c) चेन्नई
(d) विशाखापट्टनम

48. किस बंदरगाह का नया नाम दीनदयाल बंदरगाह रखा गया है?

(a) काण्डला
(b) पारादीप
(c) कोच्चि
(d) सूरत

49. ‘बराक-8’ मिसाइल का निर्यात भारतको किस देश से किया जा रहा है?

(a) ब्रिटेन
(b) यूसएए
(c) इजरायल
(d) फ्रांस

50. किस देश ने जनवरी, 2018 में सोलर फोटोवोल्टिक सड़क लॉन्च किया?

(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) भारत
(d) जर्मनी

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

51. भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस वर्ष स्थानान्तरित हुई थी?

(a) 1910
(b) 1911
(c) 1914
(d) 1919

52. केन्द्र सरकार द्वारा जारी ‘सौभाग्य स्कीम’ का संबंध किस क्षेत्र से है?

(a) विद्युत क्षेत्र
(b) नारी सशक्तीकरण
(c) खाद्यान्न
(d) कौशल विकास

53. भारत कब स्वतन्त्र देश बना?

(a) 14 अगस्त, 1947
(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 26 जनवरी, 1947
(d) 26 जनवरी, 1950

54. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल की अवधि क्या है?

(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 9 वर्ष

55. सर्वोच्च्च न्यायालय के न्यायाधीशों के अवकाश ग्रहण की सामान्य आयु क्या है?

(a) 58 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 70 वर्ष

56. केन्द्रीय मन्त्री सामूहिक तौर पर किसके प्रति उत्तरदायी होते है?

(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) संसद के दोनों सदनों

57. विश्व का सबसे वृहत संविधान किस देश का है?

(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) जापान

58. ‘भारत भारती’ का रचनाकार कौन है?

(a) जयशंकर प्रसाद
(b) प्रेमचन्द
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) मैथिलीशरण गुप्त

59. थानेश्वर में वर्धन वंश की स्थापना किसने की थी?

(a) राज्यवर्धन
(b) आदित्यवर्धन
(c) पुष्यभूतिवर्धन
(d) नरवर्धन

60. ‘अलीगढ़ आन्दोलन’ को आरम्भ करने वाला कौन था?

(a) हकीम अजमी खाँ
(b) मोहम्मद इकबाल
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) सर सैयद अहमद खाँ

61. अजमेर में किस सूफी सन्त की दरगाह है?

(a) सलीम चिश्ती
(b) मोइनुद्दीन चिश्ती
(c) बाबा फरीद
(d) हजरत निजामुद्दीन

62. कुम्भ मेला कहाँ पर नहीं लगता है?

(a) नासिक
(b) हरिद्वार
(c) इलाहाबाद
(d) मथुरा

63. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है?

(a) राजतन्त्र
(b) लोकतन्त्र
(c) सैनिक प्रशासन |
(d) तानाशाही

64. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?

(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) उत्तरी अमेरिका

65. कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

(a) भारत
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) ब्राजील

66. ‘सम्प्रीति-7’ से सम्बन्धित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत तथा बांग्लादेश के बीच सम्पन्न हुआ है।
2. इसका आयोजन शिलाँग (मेघायल) में किया गया।
3. ‘सम्प्रीति’ सैन्य अभ्यास की शुरूआत वर्ष 2011 में हुई थी?

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) ये सभी

67. ‘स्मार्ट एनटी एयर फील्ड वीपन (सा)’, जिसका परीक्षण 3 नवम्बर, 2017 को किया गया, है एक:

(a) क्रूज बैलेस्टिक मिसाइल
(b) गाइडेड बम
(c) युद्धपोत पर संलग्न बन्दूके
(d) स्वदेश निर्मित टैंक

68. ‘इन्द्र 2017’ में भारत के साथ सहभागी राष्ट्र था:

(a) रूस
(b) डेनमार्क
(c) इण्डोनेशिया
(d) सिंगापुर

69. भारत तथा श्रीलंका के बीच 13-25 अक्टूबर, 2017 तक आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास था:

(a) मित्र शक्ति 2017
(b) सैन्य मित्रता 2017
(c) सैन्य गौरव 2017
(d) मित्रता गौरव 2017

70. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय द्वारा 16-20 नवम्बर, 2017 के बी आयोजित ‘बाल अधिकार सप्ताह’ को क्या नाम दिया गया?

(a) बालमन 2017
(b) हौसला 2017
(c) उड़ान 2017
(d) झंकार 2017

71. केन्द्री दूरसंचार मन्त्रालय द्वारा ‘भारत नेट’ के दूसरे चरण की शरूआत 13 नवम्बर, 2017 को कहाँ से की गई?

(a) नई दिल्ली
(b) बलिया
(c) पटनो
(d) चेन्नई

72. ‘जैव कृषि विश्व कुम्भ 2017’ का आयोजन कहाँ किया गया?

(a) ग्रेट नोएडा (उत्तर प्रदेश)
(b) पटना (बिहार)
(c) रोहतक (हरियाणा)
(d) हल्दिया (पश्चिम बंगाल)

73. केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा अधीनस्थ न्यायपालिका के लिए दूसरे राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग के गठन को मंजूरी 10 नवम्बर, 2017 का दी गई। इस आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) न्यायमूर्ति जेजपी वेंकटरामा
(b) आर. वसन्त
(c) रेणु सावन्त
(d) न्यायमूर्ति स्वतन्त्र कुमार

74. केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा 10 नवम्बर, 2017 को ‘राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम’ को आगे बढ़ाने तथा उसकी पुनर्संरचना के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम’ की शुरूआत किस वर्ष की गई थी?

(a) 2008
(b) 2009
(c) 2014
(d) 2015

75. द्वीप विकास एजेन्सी (आईडीए) की दूसरी बैठक की अध्यक्षता 8 नवम्बर, 2017 को किसने की?

(a) प्रधानमन्त्री
(b) गृहमन्त्री
(c) रक्षा मन्त्री
(d) पर्यावरण एवं वन मन्त्री

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

46. (b) 47. (a) 48. (a) 49. (c) 50. (b) 51. (b) 52. (a) 53. (b) 54. (c) 55. (c) 56. (b) 57. (a) 58. (d) 59. (c) 60. (d) 61. (b) 62. (d) 63. (b) 64. (a) 65. (d) 66. (d) 67. (b) 68. (a) 69. (a) 70. (b) 71. (a) 72. (a) 73. (a) 74. (b) 75. (b)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य विज्ञान SET-4


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य विज्ञान SET-4


31. वर्ड प्रोसेसर, स्प्रैडशीट उदाहरण है

(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं

32. आईसी चिपों का निर्माण किया जाता है

(a) फाइबर से
(b) सेमीकण्डक्टर से
(c) प्लास्टिक से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

33. निम्न में से किस एक ने जनवरी, 2017 को अपने विकास के तीस वर्ष पूरे किए है?

(a) पोषण नियन्त्रण प्रोटोकॉल/इण्टरनेट प्रोटोकॉल (TCP/IP)
(b) कम्प्यूटर नेटवर्क
(c) सामाजिक नेटवर्किंग साइट
(d)  नेटवर्क नियन्त्रण प्रोटोकॉल (NCP)

34. इलेक्ट्रॉनिक प्रिण्टर में जिस प्रौद्योगिकी की प्रयोग किया जाता है, वह क्या कहलाती है?

(a) माइक्रोऐरे
(b) माइक्रोमिलीमीट्रिक
(c) माइक्रोएनकेप्सूलेशन
(d) माइक्रोटेक्नेलॉजी

35. आरएण्डडी के प्रोत्साहन तथा विकास (बढ़ावा देने) के लिए अन्र्तिवषयक साइबर भौतिक प्रणालियों (आईसीपीएस) पर नए कार्यक्रम का आरंभ निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है?

(a) पृथ्वी विज्ञान
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(c) सूचना एवं प्रसारण
(d) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

36. निम्नलिखित में से क्या करने के लिए वर्ड प्रोसेसर के प्रयोग की सम्भावना अत्यधिक है?

(a) व्ययित धन का हिसाब रखना
(b) इन्वेन्टरी मेन्टेन करना
(c) बायोग्राफी टाइप करना
(d) मीडिया सेन्टर में कम्प्यूटर सर्च कराना

37. इन्टरनेट

(a) नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क होता है।
(b) किसी बिजनेस के लिए आन्तरिक कम्युनिकेशन सिस्टम होता है।
(c) भारत सरकार का कम्युनिकेशन सिस्टम है।
(d) उपरोक्त सभी

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

38. कम्प्यूटर पर क्रिएट की गई नई फाइल की हार्ड कॉपी किस डाटा को रैफर करती है?

(a) फ्लॉपी डिस्क पर सेव
(b) प्रिन्टर पर प्रिन्टेड
(c) टेप ड्राइवर पर बैक्ड अप
(d) बतौर ई-मेल प्रेषित

39. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है?

(a) एक सॉफ्टेवयर
(b) एक प्रकार का सर्किट
(c) एक विशेष सीडी
(d) एक कम्प्यूटर गेम

40. ‘टैली’ (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है?

(a) DTP
(b) संचार
(c) नेटवर्किंग
(d) एकाउन्टिंग

41. गतिमान रेलगाड़ी में कोई यात्री एक सिक्का ऊपर की ओर उछालता है, जोकि उससे पीछे गिरता है। इससे इंगित होता है कि रेलगाड़ी की गति

(a) त्वरित है
(b) एकसमान है
(c) मन्दित है
(d) वृत्तीय पथ के अनुदिश है

42. भारत में विद्युत प्रदाय लाइन में कौन-सा प्राचल अचर रखा जाता है?

(a) वोल्टता
(b) धारा
(c) आवृत्ति
(d) शक्ति

43. निम्नलिखित में से किस एक की अधिकतम आवृत्ति है?

(a) कॉस्मिक किरण
(b) एक्स-किरण
(c) रेडियो तरंग
(d) सूक्ष्म तरंग

44. निम्नलिखित में से किस एक रोग का कारक विषाणु है?

(a) यक्ष्मा (ट्यूबरकुलोसिस)
(b) टायफॉइड
(c) इंफ्लुएन्जा
(d) डिप्थीरिया

45. मानव शरीर में मलेरिया निम्नलिखित में से किस एक कारण होता है?

(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) मच्छर
(d) प्रोटोजोआ

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

31. (b) 32. (b) 33. (d) 34. (d) 35. (a) 36. (c) 37. (a) 38. (b) 39. (b) 40. (d) 41. (a) 42. (c) 43. (a) 44. (c) 45. (d)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-4


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-4


निर्देश (प्र. सं. 16-19) नीचे दिए गए अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा।

16. 113, 225, 449, ?, 1793

(a) 897
(b) 789
(c) 987
(d) 978

17. 230, 246, 271, 307, ?

(a) 412
(b) 356
(c) 518
(d) 612

18. 3, 15, ?, 63, 99, 143

(a) 27
(b) 45
(c) 35
(d) 56

19. 3, 28, 4, 65, 5, 126, 6

(a) 215
(b) 216
(c) 217
(d) 218

निर्देश (प्र. सं. 20-25) नीचे दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/शब्द/संख्या/आकृति को चुनिए।

20. चिकित्सक : रोगी : : वकील : ?

(a) ग्राहक
(b) मुवक्किल
(c) उपभोक्ता
(d) खरीददार

21. प्रोत्साहन : विजय : : कुण्ठा : ?

(a) गतिरोध
(b) क्रोध
(c) विफलता
(d) चिन्ता

22. AEHN : BGKR : : DFGN : ?

(a) EHJR
(b) EIJR
(c) EHKQ
(d) DHQ

23. NJMP : PLOR : : RTVX : ?

(a) VTXZ
(b) TVXZ
(c) TVZX
(d) SVZX

24. 365 : 90 : : 623 : ?

(a) 7
(b) 5
(c) 4
(d) 6

25. 248 : 3 :: 328 : ?

(a) 7
(b) 5
(c) 4
(d) 6

26.

27.

28. वह विकल्प चुनिए जो दिए गए सेट से सम्बन्धित है। (12,20,28)

(a) (3, 15, 18)
(b) (18, 27, 72)
(c) (18, 30, 42)
(d) (7, 14, 28)

29. 'x’ और उसके दादा जी की आयु में 50 वर्ष का अन्तर है यदि 6 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 152 वर्ष होगा, तो उनकी वर्तमान आयु होगी?

(a) 26 वर्ष, 74 वर्ष
(b) 26 वर्ष, 76 वर्ष
(c) 45 वर्ष, 95 वर्ष
(d) 25 वर्ष, 75 वर्ष

30. ‘A’ और ‘B’ भाई हैं। ‘E’ पुत्री है। ‘F’ पत्नी है। ‘B’ की। ‘E’ का ‘A’ से क्या सम्बन्ध है?

(a) बहन
(b) पुत्री
(c) भतीजी
(d) भाभी

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

16. (a) 17. (b) 18. (c) 19. (b) 20. (b) 21. (c) 22. (a) 23. (b) 24. (a) 25. (c) 26. (d) 27. (a) 28. (c) 29. (c) 30. (c)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा गणित SET-4


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
गणित SET-4


1. साधारण ब्याज की किस दर से कोई धन 8 वर्ष में तीन गुना हो जाएगा?

(a) 32%
(b) 28%
(c) 25%
(d) 20%

2. एक रेलगाड़ी 50 मी लम्बे प्लेटफॉर्म को 14 सेकण्ड में तथा प्लेटफॉर्म पर खड़े व्यक्ति को 10 सेकण्ड में पार कर जाती है। गाड़ी की चाल कितने किमी/घण्टा है?

(a) 24 किमी/घण्टा
(b) 36 किमी/घण्टा
(c) 40 किमी/घण्टा
(d) 45 किमी/घण्टा

3. एक मोटरबोट 9 किमी दूरी को धारा की दिशा में तय करने में 2 घण्टे तथा धारा की विपरीत दिशा में तय करने में 6 घण्टे लेती है धारा की गति है

(a) 1 किमी/घण्टा
(b) 1.5 किमी/घण्टा
(c) 2 किमी/घण्टा
(d) 2.5 किमी/घण्टा

4.

5. ‘A’ और ‘B’ अलग-अलग कार्य करते हुए किसी कार्य को क्रमश: 9 और 15 दिन में समाप्त कर सकते हैं। यदि वे एक-एक दिन बारी-बारी से कार्य करें और ‘A’ कार्य को आरम्भ करें, तो कार्य कितने दिन में समाप्त हो जाएगा?

(a) 10 दिन
(b) 11 दिन
(c) 9 दिन
(d) 12 दिन

6. राम ने अपनी मृत्यु के पश्चात अपनी सम्पत्ति का 1/3 भाग अपनी विधवा पत्नी के नाम छोड़ा और शेष का 3/5 भाग अपनी पुत्री के नाम छोड़ा और शेष सम्पत्ति पुत्र को दी। यदि पुत्र को Rs.6400 मिले, तो राम की मूल सम्पत्ति कितनी थी?

(a) Rs. 16000
(b) Rs. 32000
(c) Rs. 24000
(d) Rs. 1600

7. किसी परीक्षा में 8 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 51 है। तथा अन्य 9 विद्यार्थियों के औसत अंक 68 है। पूरे 17 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंक का औसत क्या है?

(a) 59
(b) 59.5
(c) 60
(d) 106.5

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

8. किसी समान्तर श्रेणी का पहला पद (टर्म) 22 है। और अन्तिम पद-11 है। यदि योगफल 66 है, तो अनुक्रम में पदों की संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी?

(a) 10
(b) 12
(c) 9
(d) 8

9. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक (म.स.) और महत्तम समापवत्र्य (ल.स.) क्रमश: 44 और 264 है। यदि पहली संख्या को 2 से भाग दिया, तो भागफल 44 होता है, दूसरी संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी?

(a) 147
(b) 528
(c) 132
(d) 264

10. कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 15 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। यह राशि कितने वर्षों में आठ गुनी हो जाएगी?

(a) 30
(b) 45
(c) 45
(d) 60

11. Rs.3 में 7 सन्तरे की दर से सन्तरे खरीदे जाते हैं प्रति सौ सन्तरे किस दर से खरीदे जाए कि 33% लाभ हो?

(a) Rs. 56
(b) Rs. 60
(c) Rs. 58
(d) Rs. 57

12. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमश: 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाए तो टैंक को भरने में समय लगेगा

(a) 50 मिनट
(b) 12 मिनट
(c) 25 मिनट
(d) 15 मिनट

13. Rs.56 प्रति किग्रा की चाय, Rs.82 प्रति किग्रा की चाय के साथ किस अनुपात में मिलाई जाए, कि मिश्रण का मूल्य Rs.67 प्रति किग्रा हो जाए?

(a) 15 : 16
(b) 16 : 19
(c) 17 : 19
(d) 19 : 21

14. रेल यात्रा करने में यदि 165 किमी का किराया Rs.62.70 हो, तो 70 किमी का किराया होगा

(a) Rs.26.60
(b) Rs.25.50
(c) Rs.30.20
(d) Rs.28.20

15. एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लेने थे। उसने 178 अंक लिए तथा वह 22 अंकों से अनुत्तीर्ण घोषित किया गया। कुल पूर्णांक कितने थे?

(a) 200
(b) 500
(c) 800
(d) 1000

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

1. (c) 2. (d) 3. (b) 4. (a) 5. (b) 6. (c) 7. (c) 8. (b) 9. (c) 10. (b) 11. (d) 12. (b) 13. (a) 14. (a) 15. (b)

Notice : Stenography Skill Test & Translation Test for Ministerial and Isolated Categories (CEN No.03/2019)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.



Notice : Stenography Skill Test & Translation Test for Ministerial and Isolated Categories (CEN No.03/2019)



1. Stenography Skill Test and Translation Test will be held from 27/10/2021 onwards.
2. Stenography Skill Test for Cat.No.01 & 02 and Translation Test for Cat.No.03 is mandatory for all the Shortlisted Candidates including PwBD candidates.
3. Compensatory Time only will be allowed to eligible PwBD candidates as under: 

Type of Test Category Time Duration Time Duration for eligible PwBD Candidates 
Transcription Time for Stenography Skill Test Jr. Stenographer / English 50 Minutes 70 Minutes
Jr. Stenographer / Hindi 65 Minutes 90 Minutes
Translation Test Jr. Translator/ Hindi 120 Minutes 160 Minutes

Note: No Compensatory Time will be allowed for Dictation.
 
4. Eligible VH candidates are permitted to bring their BRAILLE Typewriter for Stenography Skill Test.

5. Candidates for Hindi Transcription for Junior Stenographer/Hindi are advised to choose Hindi Inscript/Hindi Remington CBI/Hindi Remington GAIL/ Hindi Krutidev as their Keyboard layout option.

6. Computer, Keyboard, Shorthand Notebooks, Two Part Stationery for Translation Test and Pen will be provided during the Exam and the Candidates are not allowed to bring any of the above items.

7. For Shorthand Dictation, the Candidates are required to bring their own Pencils, Sharpeners and Erasers.

8. The exam will be held by observing all instructions/guidelines related to COVID-19.

9. For further details and updates, the candidates are advised to visit the official websites of Railway Recruitment Boards (RRBs) only.

10. Beware of touts who try to misguide candidates with fake promises of appointment for jobs on illegal consideration. RRB recruitments are based only on the merit of the candidates. 

Click Here for official notice

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

Courtesy: RRB

<< Go Back to Main Page

Notice : RRB Group-D Exam (Application Rejected Modification Link) CEN No.RRC - 01/2019 (Level – 1 Posts)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.



RRB Group-D Exam (Application Rejected Modification Link)



Check RRB Group D Application Status by Following Below Steps:

IMPORTANT NOTICE REGARDING MODIFICATION LINK TO THOSE CANDIDATES ONLY WHOSE APPLICATION WAS REJECTED

1. It has been decided to provide a modification link for uploading of photograph and/or signature afresh as one time opportunity to those candidates only whose application has been rejected on the ground of invalid photograph and/or signature.

2. Candidates are advised to keep ready their scanned photograph and signature as per the specification mentioned in the CEN No. RRC-01/2019 (Available on RRBs’ websites).

3. A link in this regard will be provided soon on official websites of RRBs.

4. Thereafter, decision of RRBs regarding validity of photograph/signature shall be final and binding on candidates. No further representations on this account shall be entertained.

5. Candidates whose application was already accepted need not apply again through link.

All candidates are advised that they should keep viewing the official website of RRBs regularly for further updates.

Click Here To Photo / Signature Modification Notice

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

Courtesy: RRB

<< Go Back to Main Page

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य ज्ञान SET-3


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य ज्ञान SET-3


46. ऑस्टेलियन ओपन टेनिस 2018 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?

(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) रोहन बोपन्ना
(d) जिमी मर्रे

47. गोपाल कृष्ण गोखले ने वायसराय कर्जन की तुलना किससे की थी?

(a) अकबर
(b) शिवाजी
(c) जहाँगीर
(d) औरगंजेब

48. प्रथम विश्व युद्ध के समय किसको ‘रिक्रूटिंग सार्जेण्ट’ कहा गया?

(a) वल्लभभाई पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) महात्मा गाँधी
(d) सरोजिनी नायडू

49. किसको ‘मदर ऑफ इण्डियन रिवाल्यूशन’ कहा जाता है?

(a) मारग्रेट नोबेल
(b) मैडम कामा
(c) कस्तूरबा गाँधी
(d) सरोजिनी नायडू

50. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?

(a) 9 दिसम्बर, 1946
(b) 9 दिसम्बर, 1947
(c) 9 दिसम्बर, 1948
(d) 9 दिसम्बर, 1950

51. ‘जब्ती प्रणाली’ का जन्मदाता कौन था?

(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) टोडरमल
(d) हेमू

52. ‘विश्व रेडियो दिवस’ कब मनाया जाता है?

(a) 24 जनवरी
(b) 13 फरवरी
(c) 14 मार्च
(d) 7 अप्रैल

53. भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से उद्धत है?

(a) कठोपनिषद्
(b) मुण्डकोपनिषद
(c) छान्दोग्य उपनिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं

54. किस ग्रह का सर्वोच्च पर्वत ‘मैक्सवेल मोण्टेक्स’ है?

(a) शनि
(b) शुक्र
(c) अरुण
(d) बृहस्पति

55. सौरमण्डल का कौन-सा सर्वाधिक चपटा (Flat) है?

(a) शनि
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बुध

56. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा भू-आवेष्ठित देश कौन-सा है?

(a) नॉर्वे
(b) जापान
(c) मंगोलिया
(d) चीन

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

57. भारतीय गैस प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1974
(b) 1964
(c) 1976
(d) 1984

58. 69वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2018) को किस संगठन राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों को मुख्य अतिथि बनाया गया?

(a) सार्क
(b) आसियान
(c) एससीओ
(d) बिमस्टेक

59. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेंद के अनुसार राष्ट्रपति को संसद-सत्र की अनुपस्थिति में अध्यादेश जारी करने का अधिकार है?

(a) अनुच्छेद-123
(b) अनुच्छेद-124
(c) अनुच्छेद-125
(d) अनुच्छेद-126

60. गुजरात का पीपापाव क्यों र्चिचत है?

(a) देश का पहला प्लास्टिक से बना बन्दरगाह
(b) देश का पहला निजी क्षेत्र का बन्दरगाह
(c) जहाज के आंशिक दुर्घटना-ग्रस्त होने के कारण
(d) देश का पहला पारिस्थातिक दृष्टि से अनुकूल बन्दरगाह

61. भारतीय रेलवे का पहिया और धुरी कारखाना स्थापित किया गया है?

(a) छपरा
(b) हरनौत
(c) जमालपुर
(d) दरभंगा

62. भारतीय रेलवे द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी चलाई जाती है जिसमें वातानुकूलित श्रेणी में औसतमन कम किराए में यात्रा की जा सकती है?

(a) अगस्त क्रान्ति
(b) जन शताब्दी
(c) गरीब रथ
(d) संपर्क क्रान्ति

63. भारतीय रेलवे के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) यह परिवहन की सबसे सस्ती विधि है
(b) कमाई का मुख्य स्रोत माल का परिवहन है
(c) यह भारत में एकमात्र सबसे बड़ा नियोजक है
(d) उपरोक्त सभी

64. जापान की किस कम्पनी द्वारा विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जो लोगों को न्यूक्लियर विकिरण के खतरे से आगाह करेगा?

(a) रिसेप्टर
(b) शार्प
(c) फेस डॉट कॉम
(d) बैकबीट

65. कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी में कौन-सी डिवाइस प्रयोग होती है?

(a) इण्टीग्रेड र्सिकट
(b) प्रोसेसर
(c) माइक्रोप्रोसेसर
(d) वैक्यूम ट्यूब

66. किस देश के वैज्ञानिक ने अक्टूबर, 2017 में स्टेम कोशिकाओं के माध्यम से रोगों के निदान का दावा किया है?

(a) यूएसए
(b) ब्रिटेन
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस

67. फ्लोरिडा स्टेट युनिर्विसटी (यूएसए) के अनुसन्धानकर्ताओं ने मानसून पूर्वानुमान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिस प्रणाली को विकसित किया है, वह है

(a) कोलोजल वेदर सिस्टम
(b) न्यू मानसून फॉरेकास्ट सिस्टम
(c) इण्डियन मानसून सिस्टम
(d) मानूसन फॉरेकास्ट टूल्स

68. ‘युनिर्विसटी ऑफ मेरीलैण्ड’ के अध्यन के अनुसार, विश्व के किस देश में ‘वायु प्रदूषक’ सल्फर डाइआक्साइड का उत्सर्जन सर्वाधिक होता है?

(a) भारत
(b) चीन
(c) यूके
(d) यूएसए

69. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में (31 अक्टूबर, 2017) को वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ‘पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम)’ क्या है?

(a) 403.03
(b) 300
(c) 400
(d) 200.8

70. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा 30 अक्टूबर, 2017 को जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016-17 में भारत में क्षय रोगियों की संख्या में कितने प्रतिशत की कमी आई है।

(a) 12%
(b) 5%
(c) 16%
(d) 18%

71. डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट के अनुसार,भारतमें वैश्विका स्तर पर क्षय रोग से ग्रस्त लोगो की संख्या (विश्व के कुल रोगियों) कितने प्रतिशत है?

(a) 32%
(b) 42%
(c) 17%
(d) 19%

72. स्विनबर्ग युनिर्विसटी (ऑस्ट्रेलिया) के खगोलविदों द्वारा खोजे गए नवीन (सर्पिल आकाशगंगा के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह र्सिपल आकाशगंगा पृथ्वी से 11 से बिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर है।

2. र्सिपल आकाशगंगा का A1689B11 नाम दिया गया है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

73. भारत तथा कजाकिस्तान के बीच 2-16 नवम्बर, 2017 के बीच सम्पन्न ‘सैन्य अभ्यास’ था:

(a) इकाज 2017
(b) प्रबल दोस्तीक 2017
(c) काजिन 2017
(d) कजात 2017

74. ‘ब्लू फ्लैग 2017’ संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किन दो देशों के बीच किया गया?

(a) भारत तथा इजरायल
(b) भारत तथा इटली
(c) भारत तथा इण्डोनेशिया
(d) भारत तथा थाईलैण्ड

75. ‘निर्भय’ मिसाइल से सम्बन्धित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इस मिसाइल का परीक्षण 7 नवम्बर, 2017 को चाँदीपुर (ओडिशा) में किया गया।

2. यह एक सब-सोनिक क्रूज मिसाइल है।

3. ‘निर्भय’ मिसाइल की मारक क्षमता 1000 किमी है।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) ये सभी

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

46. (a) 47. (d) 48. (c) 49. (b) 50. (a) 51. (c) 52. (b) 53. (b) 54. (b) 55. (a) 56. (c) 57. (d) 58. (b) 59. (a) 60. (b) 61. (a) 62. (c) 63. (d) 64. (b) 65. (d) 66. (a) 67. (a) 68. (a) 69. (a) 70. (a) 71. (a) 72. (c) 73. (b) 74. (a) 75. (d)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य विज्ञान SET-3


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य विज्ञान SET-3


31. विकासवादी दृष्टिकोण से निम्नलिखित में से कौन मानव के निकटतर है?

(a) डॉल्फिन
(b) उड़न मीन
(c) शार्क
(d) कछुआ

32. उदर से लगा हुआ मानव आंत का लघु ऊपरी भाग कहलाता है

(a) अन्धान्त्र
(b) ड्यूओडिनम
(c) शेषान्त्र (इलियम)
(d) मध्यान्त्र (जिनूनम)

33. रेशम का कीड़ा (silkworm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तन्तु (fiber of commerce) पैदा करता है

(a) अण्डा (Egg)
(b) डिम्भक (Larva)
(c) कोशित (Pupa)
(d) पूर्ण कीट (Imago)

34. रुधिर में ग्लूकोस स्तर सामान्यत: व्यक्त किया जाता है

(a) hg के mm में
(b) मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर में
(c) भाग प्रति मिलियन में
(d) ग्राम प्रति लीटर में

35. विटामिन-B12 की कमी प्रणाशी अरक्तता का कारक है। जन्तु विटामिन-B12 का संश्लेषण नहीं कर सकते। मानवों को अपना सारा विटामिन-B12 में कौन-सा संकुलन धातु आयन होता है?

(a) Mg2+  (मैग्नीशियम आयन)
(b) Fe2+ (लौह आयन)
(c) CO3+ (कोबाल्ट आयन)
(d) Zn2+ ((जिंक आयन)

36. पौधे के तने में गुरुत्व के विरुद्ध जल-संचलन का आधारभूत कारण क्या है?

(a) परासरण
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) प्रकाश-संश्लेषण
(d) विसरण

37. कवक की कोशिका भित्ति पादपों से भिन्न होती है, क्योंकि इनमें होता है?

(a) सेलुलोस
(b) काइटिन
(c) कोलेस्टेरॉल
(d) ग्लाइकोजन

38. निम्नलिखित में से कौन-सी एक निराविषी गैस उस प्रकिण्वन को बनाने में सहायता करती है, जो फलों को पकाता है?

(a) एसीटिलीन
(b) ईथेन
(c) मीथेन
(d) कार्बन डाइ-ऑक्साइड

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

39. किसी व्यक्ति के रोग के निदान के पश्चात् चिकित्सक रोगी को लौह एवं पेâलिक अम्ल की टिकिया लेने की सलाह देता है। व्यक्ति किस रोग से पीड़ित है?

(a) अस्थिसुषिरता
(b) अरक्तता
(c) गलगण्ड
(d) प्रोटीन-ऊर्जा कुपोषण

40. निम्नलिखित में से किसमें हीमोग्लोबिन की प्रतिशता अधिकतम होती है?

(a) शिशु
(b) लगभग 10 वर्ष के बच्चे
(c) पुरुष
(d) महिला

41. आकाश में इन्द्रधनुष के रंगों का फैलाव मुख्यत:

(a) सूर्य-प्रकाश का विक्षेपण है
(b) सूर्य-प्रकाश का परावर्तन है
(c) सूर्य-प्रकाश का अपवर्तन है
(d) सूर्य-प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन है

42. किसी 16 सेमी फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर एक वस्तु रखी है। यदि उस वस्तु को फोकस की और 8 सेमी खिसकाया जाए, तो उसके प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी?

(a) वास्तविक और आर्विधत
(b) आभासी और आर्विधत
(c) आभासी और लघुकृत
(d) आभासी और लघुकृत

43. किसी आवर्ती दोलक के लिए, संवेग p तथा विस्तापन q के मध्य ग्राफ कैसा होगा?

(a) सरल रेखा
(b) परवलय
(c) वृत्त
(d) दीर्घवृत्त

44. निम्नलिखित विद्युत चुम्बकीय तरंगों में सबसे अधिक तरंगदैध्र्य किसकी है?

(a) अवरक्त किरण
(b) गामा किरण
(c) प्रकाश किरण
(d) पराबैंगनी किरण

45. एक ऊध्र्वाधर स्प्रिंग, जिसके निचले सिरे पर एक भार लटका है, में से धारा प्रवाहित की जाती है। भार की स्थिति में क्या परिवर्तन होगा?

(a) भार ऊपर जाएगा
(b) भार नीचे आएगा
(c) भार की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) भार दोलन करेगा

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा 2018 HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

31. (a) 32. (b) 33. (c) 34. (c) 35. (c) 36. (b) 37. (b) 38. (b) 39. (b) 40. (c) 41. (a) 42. (a) 43. (d) 44. (a) 45. (d)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-3


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-3


निर्देश (प्र. सं. 16-21) नीचे दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प को चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

16.
(a) Leave
(b) Steamer
(c) Courage
(d) Measles

17.
(a) 382
(b) 671
(c) 253
(d) 385

18.
(a) 345
(b) 648
(c) 1436
(d) 2321

19.
(a) WSOK
(b) RNJF
(c) ZVRN
(d) KHEB

20.
(a) हाथी
(b) मगर
(c) गैण्डा
(d) दरियाई घोड़ा

21.
(a) आँखें
(b) चेहरा
(c) बाल
(d) नाक

निर्देश (प्र. सं. 22-25) निम्न प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद/संख्या अक्षर लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।

22. AD, GJ, MP, ?

(a) SU
(b) SV
(c) QT
(d) OR

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

23. 37.5, 7.5, ?, 0.3

(a) 1.5
(b) 0.5
(c) 3.5
(d) 2.5

24. 123, 123, 456, ?

(a) 654
(b) 231
(c) 789
(d) 897

25. XCD, WFG, VJK, ?

(a) YFG
(b) WKL
(c) XGH
(d) UNO

26. दी गई शृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए

19, 28, 39, 52, 67, 84, 102

(a) 84
(b) 67
(c) 52
(d) 102

27. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी अक्षर शृंखला को पूरा करेगा?

a–ca–c–dc–d–ad–

(a) dadaac
(b) ddaacc
(c) ddacdc
(d) daadca

28. कृष्ण, उत्तर दिशा में 40 किमी की यात्रा करता है। उसके बाद दाएँ से मुड़कर 4 किमी और फिर बाँए मुड़कर 5 किमी की यात्रा करता हैं अन्त में वह बाँए मुड़कर 4 किमी की यात्रा करता है। तद्नुसार वह अपने प्रस्थान बिन्दु से कितनी दूरी पर है?

(a) 53 किमी
(b) 40 किमी
(c) 45 किमी
(d) 37 किमी

29. P,Q,R,S,T  तथा U छ: बच्चें क्रिकेट खेल रहे हैं। इनमें P तथा T बहने हैं। U, का भाई है। R, P की चाची की इकलौती बेटी है। Q तथा S, R की माँ की बहन के बेटे हैं। तद्नुसार, R का U से क्या सम्बन्ध है?

(a) बेटी
(b) बहन
(c) चाची
(d) चचेरा भाई

30. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

DEINSTITUTIONALISATION

(a) DETAILS
(b) LISTEN
(c) LESSON
(d) LINGUISTIC

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा 2018 HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

16. (c) 17. (a) 18. (d) 19. (d) 20. (b) 21. (b) 22. (b) 23. (a) 24. (a) 25. (d) 26. (d) 27.(b) 28. (c) 29. (d) 30. (d)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा गणित SET-3


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
गणित SET-3


1. यदि a/b = 2/3 तथा b/c = 4/5, तो (a + b) : (b + c) = ?

(a) 3 : 4
(b) 4 : 5
(c) 5 : 9
(d) 20 : 27

2. एक कक्षा की एक परीक्षा में लड़कियों के औसत प्राप्तांक 71 और लड़कों के 73 थे। यदि पूरी कक्षा के औसत प्राप्तांक 71.8 थें, तो उस कक्षा में लड़कियाँ कितने प्रतिशत थीं?

(a) 40%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 60%

3. यदि लागत मूल्य, बिक्री मूल्य का 95% हो, तो उसके आधार पर लाभ का प्रतिशत कितना होगा?

a) 4%
(b) 4.75%
(c) 5%
(d) 5.26%

4. किसी राशि पर, अद्र्ध-वार्षिक रूप से देय चक्रवृद्धि ब्याज और उसी राशि पर एक वर्ष के सामान्य ब्याज का अन्तर Rs.180 था। यदि उन दोनों स्थितियों में ब्याज की दर 10% रही हो, तो मूल्य राशि कितनी थी?

(a) Rs.60000
(b) Rs.72000
(c) Rs.62000
(d) Rs.54000

5. 60 मी ऊँची इमारत के शीर्ष से, एक टॉवर के शीर्ष के एक पाद के अवनति कोण 300 और 600 दिखाई देते हैं टॉवर की ऊँचाई कितनी होगी?

(a) 40 मी
(b) 45 मी
(c) 50 मी
(d) 55 मी

6. दो वृत्त बाह्य रूप से स्पर्श कर रहे हैं। उनके क्षेत्रफल का योग 130pie वर्ग सेमी और उनके केन्दो के बीच की दूरी 14 सेमी है। उनमें से अपेक्षाकृत छोटे वृतत की त्रिज्या है

(a) 5 सेमी
(b) 2 सेमी
(c) 3 सेमी
(d) 4 सेमी

7. यदि cot x = sin y और cot (x - 400) = tan (500 - y) हो, तो x और y का मान क्या होगा ?

(a) x = 700 , y = 200  
(b) x = 750 , y = 150
(c) x = 850 , y = 50
(d) x = 800 , y = 100

8.

9. A और B को मिलकर एक कार्य को 72 दिनों में करते है। B और C उसे 120 दिनों में तथा A और C उसे 90 दिनों में पूर कर सकते हैं। तद्नुसार यदि A, B और C तीनों मिलकर काम करें, तो वे 2 दिनों में कितना कार्य कर देंगे?

(a)1/40
(b)1/30
(c)1/20
(d)1/10

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

10. A, B की तुलना में दोगुना बेहतर कामगार है और वे दोनों मिलकर एक कार्य 14 दिनों में पूरा कर देते हैं। तद्नुसार यदि A अकेला उस काम को करें, तो वह कितने दिनों में पूरा कर देगा?

(a) 11 दिन
(b) 21 दिन
(c) 28 दिन
(d) 42 दिन

11. एक विक्रेता ने अपनी वस्तुओं का 3/4 हिस्सा 24% लाभ पर बेचा और शेष भाग लागत मूल्य पर बचे दिया। तद्नुसार उसका कुल लाभ पर बेच दिया। तद्नुसार उसका कुल लाभ कितने प्रतिशत रहा?

(a) 15%
(b) 18%
(c) 24%
(d) 32%

12. एक कार्यालय में 40% महिला कर्मचारी हैं। उनमें से 40% महिलाओं और 60% पुरुषों ने मेरे पक्ष में मतदान किया । तद्नुसार मेंरे मतों का प्रतिशत कितना रहा?

(a) 24%
(b) 42%
(c) 50%
(d) 52%

13. Rs.100 की एक वस्तु की कीमत पहले 10% बढ़ा दी जाती है, तत्पश्चात 10% और बढ़ा दी जाती है। तद्नुसार कुल वृद्धि कितने रूपयों की हो जाती है?

(a) 20%
(b) 21%
(c) 110%
(d) 121%

14. एक व्यक्ति 10 किमी/घण्टा की गति से साइकिल चलाकर अपने कार्यालय 6 मिनट देरी से पहुँचा। जब उसने अपनी गति 2 किमी/घण्टा और बढ़ा दी, तो वह 6 मिनट पहले पहुँच गया। तद्नुसार उस व्यक्ति के कार्यालय और उसके आरम्भिक स्थान के बीच की दूरी क्या है?

(a) 6 किमी
(b) 7 किमी
(c) 12 किमी
(d) 16 किमी

15.

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा 2018 HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

1. (d) 2. (a) 3. (d) 4. (b) 5. (a) 6. (c) 7. (c) 8. (b) 9. (b) 10. (b) 11. (b) 12. (d) 13. (b) 14. (c) 15. (b)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य ज्ञान SET-2


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य ज्ञान SET-2


46. ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक किसने लिखी?

(a) बालगंगाधर तिलक
(b) गोविन्द वल्ल्भ पंत
(c) गुरु गोलवलकर
(d) महात्मा गाँधी

47. भारत का सबसे बड़ा हिन्दू मन्दिर (श्रीरंगम मन्दिर) किस नगर में स्थित है?

(a) कटक
(b) खजुराहो
(c) पुरी
(d) तिरुचिरापल्ली

48. ई-व्यापार का अर्थ है

(a) निर्यात व्यापार
(b) यूरोपीय देशों से व्यापार
(c) इण्टरनेट पर व्यापार
(d) इनमें से कोई नहीं

49. भागीरथी एवं अलकनन्दा नदियाँ मिलकर ‘गंगा’ कहलाती हैं

(a) हरिद्वार से
(b) ऋषिकेश से
(c) देवप्रयाग से
(d) रुद्रप्रयाग से

50. बद्रीनाथ मन्दिर स्थित है

(a) चमोली में
(b) रुद्रप्रयाग में
(c) टिहरी में
(d) उत्तर काशी से

51. हमारा राष्ट्रीय वृक्ष है

(a) नीम
(b) आम
(c) पीपल
(d) देवदार

52. ‘यूनेस्को’ ने भारत के िकस शहर को ‘विरासत शहर’ की सूची में डाला है?

(a) जयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) पटना
(d) हैदराबाद

53. जॉर्ज वेई किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए हैं?

(a) लाइबेरिया
(b) क्रोएशिया
(c) अल्जीरिया
(d) स्लोवाकिया

54. ‘आर्थिक समीक्षा’कि संस्था द्वारा तैयार किया जाता है?

(a) वित्त मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) सेबी
(d) आरबीआई

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

55. रेशम कीट पालन को कहते है

(a) एपीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(c) सेरीकल्चर
(d) फ्लोरीकल्चर

56. के. सिवन को किस संस्था/संगठन का अध्यक्ष/चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है?

(a) सेबी
(b) इसरो
(c) वित्त आयोग
(d) बीसीसीआई

57. राजाजी राष्ट्रीय पार्क एक प्राकृतिक आवास है

(a) माहसेर मछली का
(b) चीतल का
(c) कस्तूरी मृग का
(d) एशियाई हाथी का

58. दिल्ली सल्तनत की आधिकारिक भाषा कौन-सी थी?

(a) उर्दू
(b) अरबी
(c) हिन्दी
(d) फारसी

59. ईपीए का पूर्ण रूप है

(a) एन्वायर्नमेण्ट पोल्यूशन ऐजन्सी
(b) एन्वायर्नमेण्ट प्रॉहिबिशन एजेन्सी
(c) एन्वायर्नमेण्ट प्रोटेक्शन एजेन्सी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

60. सर्वाधिक वनीय क्षेत्रफल वाला राज्य है

(a) मध्यप्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) बिहार
(d) झारखण्ड

61. वर्ष 1327 में मोहम्मद बिन-तुगलक ने अपनी राजधानी का परिवर्तन कहाँ किया था?

(a) गुलबर्गा
(b) दौलताबाद
(c) कन्नौज
(d) लखनौती

62. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वित्तीय आपातकाल की चर्चा है?

(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 368

63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश गेहूँ तथा चावल दोनों का संसार का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) यूएसए

64. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

65. कालागढ़ बाँध किस नदी पर बना हुआ है?

(a) यमुना पर
(b) शारदा पर
(c) गंगा पर
(d) रामगंगा पर

66. किस देश की संसद ने राष्ट्रपति के उस आदेश को पारित किया है, जिसमें ‘धर्मनिरपेक्ष’ विचारधारा को चोट पहुँचाने वोल संगठनों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है?

(a) मलेशिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका

67. ‘आन्द्रेस बेबीस’ के चर्चा में रहने का कारण है:

(a) चेक गणराज्य के प्रधानमन्त्री निर्वाचित हुए
(b) यूनेस्कों के महानिदेशक बने
(c) भारत में जर्मनी के राजदूत
(d) नाटों के खुफिया प्रमुख नियुक्त

68. बांग्लादेश तथा म्यांमार के बीच सीमा सहयोग तथा रोहिग्या समस्या पर किए गए समझौते के बिन्दूओं पर विचार कीजिए:

1. संयुक्त कार्यकाल का गठन
2. रोहिंग्या शरर्णािथयों को मूल निवास तक भेजना
3. आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों का हस्तान्तरण

उपरोक्त में कौन-सा/से सही कथन है/हैं?

(a) कथन 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 3
(d) ये सभी

69. ‘बन्धन एक्सप्रेस’ क्या है?

(a) बन्धन बैंक का म्यूचुअल एण्ड
(b) भारत-बांग्लादेश रेल सेवा
(c) भारत-बांग्लादेश के बीच जल परिवहन
(d) नेपाल की ओर जाने वाली बस सेवा

70. ‘विश्व वार्षिक मंच (डब्ल्यूईएफ)’ द्वारा जारी लैंगिक समानता सूचकांक रिपोर्ट 2017’ में भारत का स्थान है;

(a) 108वाँ
(b) 104वाँ
(c) 84वाँ
(d) 96वाँ

71. ‘लैंगिक समानता सूचकांक रिपोर्ट’ में किस मानक को स्थान नही दिया जाता है?

(a) शिक्षा
(b) स्वास्थ्य
(c) रोजगार के अवसर
(d) राजनीतिक प्रतिनिधित्व

72. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत तथा इटली के बीच 30 अक्टूबर, 2017 के छह समझौता पर हस्ताक्षर किए गए।
2. समझौता पर हस्ताक्षर इटली के प्रधानमन्त्री के भारत दौरे के दौरान किए गए।
3. वैश्विक आतंकवाद से संघर्ष के लिए बहुस्तरीय प्रयास पर सहमति बनी।

उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 3
(d) ये सभी

73. आसियान देशों के रक्षा मन्त्रियों का सम्मेलन अक्टूबर, 2017 में कहाँ आयोजित किया गया ?

(a) मनीला (फिलिपीन्स)
(b) जकार्ता (इण्डोनेशिया)
(c) बैकॉक (थाईलैण्ड)
(d) नामपेन्ह (कम्बोडिया)

74. भारत ने किस देश के साथ ‘आवासीय परियोजना’ से सम्बन्धित करार पर हस्ताक्षर किया?

(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) भूटान

75. किस देश के वैज्ञानिक ने अक्टूबर, 2017 में सर्वाधिक प्राचीन सूर्यग्रहण का पता लगाया है, जो दस्तोवेजों में रिकॉर्डेड है?

(a) ब्रिटेन
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) भारत

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

46. (d) 47. (a) 48. (c) 49. (c) 50. (d) 51. (d) 52. (c) 53. (d) 54. (d) 55. (a) 56. (d) 57. (d) 58. (c) 59. (c) 60. (a) 61. (c) 62. (b) 63. (a) 64. (a) 65. (c) 66. (b) 67. (c) 68. (d) 69. (c) 70. (d) 71. (a) 72. (b) 73. (d) 74. (c) 75. (b)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य विज्ञान SET-2


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य विज्ञान SET-2


31. पौधों का जनन अवयव कौन होता है?

(a) जड़
(b) डण्ठल
(c) पत्ती
(d) पुष्प

32. बेरी-बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

(a) बी1
(b) बी2
(c) बी6
(d) बी12

33. किस ग्रह को ‘लेटा हुआ ग्रह’ कह जाता है?

(a) शनि
(b) शुक्र
(c) अरुण
(d) बृहस्पति

34. किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ कहा जाता है?

(a) शनि
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बुध

35. कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी में कौन-सी डिवाइस प्रयोग होती है?

(a) इण्टीग्रेड र्सिकट
(b) प्रोसेसर
(c) माइक्रोप्रोसेसर
(d) वैक्यूम ट्यूब

36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अभिलक्षण प्लेटीपस तथा कंगारू में साझा है?

(a) अण्डजता
(b) दाँत-रहित जबड़ा
(c) समतापता
(d) कार्यपरक पश्चगुदीय पुच्छ

37. नीचे दिए गए रुधिर वर्गों के समुच्चयों में से किस एक के बीच रुधिर संचरण सम्भव है?

(a) A और O (A दाता है)
(b) B और A (B दाता है)
(c) A और AB (A दाता है)
(d) AB और O (AB दाता है)

38. निम्नलिखित बीमारियों में से कौन-सी एक विषाणुओं के कारण नहीं होती है?

(a) छोटी माता
(b) खसरा
(c) पोलियो
(d) धनुष्टंकार

39. किसी प्रारूपिक मानव-पसली ढाँचे (केज) में कितनी पसलियाँ होती हैं?

(a) 12
(b) 14 
(c) 16
(d) 24

40. हृद्वाहिका रोग और अतिरक्तदाब के खतरों का सामना कर रहे व्यक्तियों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘अच्छा कोलेस्टेरॉल’ माना जाता है?

(a) उच्च-घनत्व लिपोप्रोटीन (एचडीएल)
(b) निम्न-घनत्व लिपोप्रोटीन (एलडीएल)
(c) ट्राइग्लिसरॉइड
(d) वसीय-अम्ल

41.

42. एक रेडियो सक्रिय स्त्रोत की इकाई निम्नलिखित में से कौन-सी एक है?

(a) लक्स
(b) बेकेरल
(c) टेसला
(d) सीमेन्स

43. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धन-आवेशित कण किसी चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विचलित हो जाता है। चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?

(a) दक्षिण की ओर
(b) पूर्व की ओर
(c) अधोमुखी दिशा में
(d) ऊध्र्वमुखी दिशा में

44. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश?

(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(b) ले शातेलिए का नियम
(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(d) परासरण का नियम

45. त्वरण की एघ् यूनिट क्या है?

(a) ms-1
(b) ms-2
(c) cms-2
(d) kms-2

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

31. (b) 32. (b) 33. (b) 34. (b) 35. (d) 36. (b) 37. (c) 38. (a) 39. (d) 40. (c) 41. (a) 42. (a) 43. (a) 44. (c) 45. (b)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-2


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-2


निर्देश (प्र. सं. 16-19) निम्नलिखित प्रश्नों से सम्बन्धित शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए।

16. FGHI : OPQR : : BCDE : ?

(a) KLMJ
(b) KLMN
(c) IUVW
(d) STUW

17. 17 : 60 : : 20 : ?

(a) 57
(b) 69
(c) 81
(d) 93

18. मछली : शल्क : : भालू : ?

(a) पंख
(b) पत्ते
(c) लोमचर्म
(d) त्वचा

19. लेखक : कलम : : कलाकार : ?

(a) दर्जी
(b) ब्रुश
(c) केन्वस
(d) कक्षा

20. NUMBERAL : UEALRMN : : ALGEBRA : ?

(a) LRBAGEA
(b) BARLAGE
(c) LERAGBA
(d) LERABGA

निर्देश (प्र. सं. 21-52) दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर/शब्द चुनिए।

21. (a) JKOP
(b) MINST
(c) CABD
(d) OPWX

22. (a) 162
(b) 405
(c) 567
(d) 644

23. (a) उकसाना
(b) अशक्त करना
(c) कोंचना
(d) धकेलना

निर्देश (प्र. सं. 24-25) नीचे एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक/दो पद लुप्त हैं। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।

24. reic, pgme, nikg, lkii, ?

(a) acef
(b) jmgk
(c) efgh
(d) wxyz

25. XYZCBAUVWEF

(a) DR
(b) RS
(c) DS
(d) MN

26. सुरेश का जन्म 4 अक्टूबर, 1999 को हुआ था। शशिकान्त का जन्म सुरेश से 6 दिन पहले हुआ था। उस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस रविवार को पड़ा था। शशिकान्त किस दिन जन्मा था।

(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) सोमवार
(d) रविवार

27. लड़कियों की एक पंक्ति में कमला बायीं ओर से 9वीं है और वीना दायीं ओर से 16वीं। यदि वे अपने स्थानों की अदला-बदली कर लें, तो कमला बार्इं ओर से 25वीं हो जाती है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ है?

(a) 34
(b) 36
(c) 40
(d) 41

28. अपने बच्चों में गंगा के विशेष प्रिय हैं राम और रेखा। रेखा, शरत की माँ है, जो अपने मामा मिथुन का बहुत प्रिय है। परिवार के मुखिया रामलाल है, जिनके उत्तराधिकारी उनके बेटे गोपाल और मोहन हैं। गोपाल और गंगा 35 वर्ष से विवाहित हैं और उनके तीन बच्चें हैं। मिथुन का मोहन से क्या सम्बन्ध है?

(a) चाचा
(b) पुत्र
(c) भाई
(d) कोई सम्बन्ध नहीं

29. यदि किसी कूट भाषा में HYDROGEN को JCJZYSSD लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ANTIMONY को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(a) CPVKOQPA
(b) CRZQWABO
(c) ERXMQSRC
(d) GTZOSUTE

30. यदि "-" का अर्थ है ‘÷’, ‘+’ का अर्थ है। ‘×’, ‘÷’ का अर्थ है ‘-’और ‘×’ का अर्थ है। ‘+’ तो निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही है

(a) 30 - 6 + 5 × 4 ÷ 2 = 27
(b) 30 + 6 - 5 ÷ 4 × 2 = 30
(c) 30 × 6 ÷ 5 - 4 + 2 = 32
(d) 30 ÷ 6 × 5 + 4 - 2 = 40

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

16. (b) 17. (b) 18. (c) 19. (b) 20. (d) 21. (b) 22. (c) 23. (a) 24. (b) 25. (a) 26. (b) 27. (c) 28. (a) 29. (b) 30. (a)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा गणित SET-2


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
गणित SET-2


1. यदि एक मोटर 9 सेकण्ड में 100 मी चलती है, तो इसकी चाल किमी प्रति घण्टा क्या होगी?

(a) 42
(b) 40
(c) 32
(d) 36

2. यदि A का 30% = B का 0.25 = C का 1/5 A : B : C का मान है

(a) 12 : 15 : 10
(b) 10 : 12 : 15
(c) 10 : 15 : 12
(d) 15 : 12 : 10

3. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% कमीशन देने पर दुकानदार 30% लाभ कमाता है। यदि कमीशन 20% बढ़ा दिया जाए, तो उस वस्तु पर लाभ प्रतिशत क्या होगा?

(a) 10/9 %
(b) 19/9 %
(c) 28/9 %
(d) 37/9 %

4. अश्वनी ने 21% के छूट पर टीवी खरीदा। यदि वह 27% की छूट पर खरीदता तो वह Rs.312 बचा लेता, उसने किस मूल्य पर टीवी खरीदा?

(a) Rs. 4480
(b) Rs. 4108
(c) Rs. 4018
(d) Rs. 4308

5. कोई धनराशि 4 वर्षो में Rs.750 तथा 7 वर्षों में Rs.900 हो जाती है साधारण ब्याज की दर क्या होगी?

(a) 100/11 %
(b) 10 %
(c) 25/2 %
(d) 91/11 %

6. किसी संख्या को जब 42, 70, 84 और 91 से भाग दिया जाता है, तब प्रत्येक स्थिति में क्रमश: 23, 51 ,65 और 72 शेष बचता है। वह संख्या क्या है?

(a) 52561
(b) 5441
(c) 5371
(d) 5021

7. एक वर्गाकार टेनिस के मैदान को Rs.250 प्रति वर्ग मी की दर से समतल कराने का कुल खर्च Rs.110250 है। इसके चारों ओर 2.25% प्रति मी के हिसाब से बाड़ लगाने का खर्च है

(a) Rs. 120
(b) Rs. 187
(c) Rs. 189
(d) Rs. 197

8. एक व्यक्ति Rs. 3000 में एक गाय खरीदकर उसी दिन इसे एक क्रेता को 2 वर्षों के ऋण पर Rs. 3600 में बेच दिया। यदि ब्याज की दर 10% प्रति वर्ष है, तो उसके कितना लाभ होगा?

(a) 0%
(b) 5%
(c) 7.5%
(d) 10%

9. A, Rs.5000 B को 2 वर्षों के लिए और Rs.3000 C को 4 वर्षों के लिए एक समान साधारण ब्याज के दर पर ऋण दिया और ब्याज के रूप में दोनों से कुल Rs.2200 प्राप्त किया। ब्याज की दर प्रति वर्ष है

(a) 5 %
(b) 7 %
(c) 57/8 %
(d) 10 %

10. किसी परीक्षा में कुल छात्रों में 20% इतिहास में अनुतीर्ण हुए, 15% हिन्दी में अनुतीर्ण हुए और 5% दोनों मे अनुत्तीर्ण हुए। दोनों विषयों में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत बताएँ

(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%

11. एक पन्सारी के 5 लगातार महीनों की बिक्री Rs.6435, Rs.6927, Rs.6855 और Rs.6562 रही है छठे महीने में उसकी बिक्री कितनी रहनी चाहिए कि औसत बिक्री Rs.6500 हो

(a) Rs.4991
(b) Rs.5991
(c) Rs.6001
(d) Rs.6991

12. यदि पुरुष और 8 लड़के किसी काम को 10 दिनों में और 26 पुरुष एवं 48 लड़के उसी काम को 2 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 15 पुरुष और 20 लड़के उसी प्रकार के काम को कितने दिनों में पूरा कर पाएँगे?

(a) 4 दिन
(b) 5 दिन
(c) 6 दिन
(d) 7 दिन

13. प्रत्येक 3 वर्ष के अन्तराल पर जन्मे 5 बच्चों की उम्र का योग 50 वर्ष है। सबसे छोटे बच्चे की उम्र कितनी है।

(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 6 वर्ष

14. एक आयत की प्रत्येक भुजा को 20% बढ़ाने पर आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?

(a) 40%
(b) 42%
(c) 44%
(d) 46%

15. अनिल ने हिसाब लगाया कि अपनी कार से 60 किमी दूरी तय करने में उसे 45 मिनट लगेंगे। यदि उसकी कार की चाल 15 किमी/घण्टा घटा दी जाए तो वही दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?

(a) 36 मिनट
(b) 55.38 मिनट
(c) 48 मिनट
(d) 40 मिनट

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

1. (b) 2. (a) 3. (a) 4. (c) 5. (a) 6. (b) 7. (a) 8. (d) 9. (b) 10. (a) 11. (c) 12. (d) 13. (a) 14. (a) 15. (a)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य ज्ञान SET-1


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य ज्ञान SET-1


46.भारत का राष्ट्रीय पंचाग किस पर आधारित है?

(a) गुप्त संवत्
(b) विक्रम संवत्
(c) हिजरी संवत्
(d) शक संवत्

47. कत्थक भारत के किस क्षेत्र का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है?

(a) उत्तर भारत
(b) दक्षिण भारत
(c) पूर्वोत्तर भारत
(d) पश्चिम भारत

48. इजरायल की राजधानी कहाँ है?

(a) हेब्रॉन
(b) जेरुशलम
(c) तेल अवीव
(d) नजारेथ

49. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन का प्रथम सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(a) नई दिल्ली
(b) बीजिंग
(c) बेलग्रेड
(d) जापान

50. अण्डर-19 क्रिकेट वल्र्डकप का फाइनल 3 फरवरी, 2018  को खेला गया खिताब किस देश ने जीता?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैण्ड

51. अहमदाबाद स्थित ‘अभय घाट’ किसका समाधि स्थल है?

(a) इन्दिरा गाँधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) राजीव गाँधी
(d) लालबहादुर शास्त्री

52. अमजद अली खाँ का सम्बन्ध किस वाद्ययन्त्र से है?

(a) सितार
(b) सरोद
(c) तबला
(d) सन्तूर

53. विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है?

(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) जापान

54. स्पेन का राष्ट्रीय खेल क्या है?

(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) साँडों की लड़ाई

55. ‘एशियन ड्रामा’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) गुन्नार मिर्डल
(b) लियो टॉलस्टॉय
(c) मैक्सिम गोर्की
(d) मुल्कराज आनन्द

56. भारत में रेलवे जोनों की संख्या क्या है?

(a) 15
(b) 16
(c) 17
(d) 18

57. ‘शाहनामा’ पुस्तक के रचनाकार कौन हैं?

(a) अलबरुनी
(b) फिरदौसी
(c) शेख सादी
(d) श्रीहर्ष

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

58. पीएसएलवी सी-40 द्वारा भारत ने 31 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया इसमें अन्य कितने देशों के उपग्रह भी शामिल थे?

(a) पाँच
(b) छह
(c) सात
(d) चार

59.चीनी यात्री ह्वेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) हर्षवद्र्धन
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय

60. आनन्दी बेन पटेल को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?

(a) छत्तीसगढ़
(b) तेलगांना
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखण्ड

61. स्वराज पार्टी के संस्थापक कौन थे?

(a) चितरंजन दास
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) ‘a’ और ‘b’

62. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस और मुस्लिम लीग ने लखनऊ में कब एक समझौते पर हस्ताक्षर किया?

(a) 1916
(b) 1914
(c) 1918
(d) 1942

63. बिहार को बंगाल से अलग करके एक पृथक् प्रान्त कब मनाया गया था?

(a) 1910
(b) 1912
(c) 1914
(d) 1936

64. नालन्दा महाविहार का निर्माण किस राजवंश शासनकाल में हुआ था?

(a) गुप्त
(b) पाल
(c) सेन
(d) मौर्य

65.भारत की संसद में कौन शामिल हैं?

(a) लोकसभा और राज्यसभा
(b) राज्यसभा और राष्ट्रपति
(c) लोकसभा और राष्ट्रपति
(d) लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति

66. 2017 एपके शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?

(a) बीजिंग (चीन)
(b) वैâनबरा (ऑस्ट्रेलिया)
(c) डा नांग (वियतनाम)
(d) जकार्ता (इण्डोनेशिया)

67. बिहार कृषि रोड मैप 2017-22 के बारे में क्या सही नहीं है?

(a) इसे बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जारी किया।
(b) कृषि तथा विकास कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों,अभियानों एवं मिशनों की चर्चा है।
(c) यह अपनी शृंखला का तीसरा रोड मैप है।
(d) पहली बार ‘बिहार कृषि रोड मैप’ वर्ष 2008 में जारी किया गया था।

68. किस राज्य की विधानसभा ने 26 अक्टूबर, 2017 को पिछड़ा वर्ग (राज्य की शैक्षिक संस्थाओं में सीटों और राज्य के अधीन सेवाओं में नियुक्तियों तथा पदों का आरक्षण) विधेयक 2017 पारित किया है?

(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

69.जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप 23/सीएमपी 13 का आयोजन 6-17 नवम्बर, 2017 के बीच कहाँ किया गया?

(a) बैकॉक (थाईलैण्ड)
(b) पेरिस (प्रâांस)
(c) बॉन (जर्मनी)
(d) वारसा (पोलैण्ड)

70. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नवम्बर, 2017 में किन एशियाई देशों का दौरा किया?

1. चीन
2. जापान
3. दक्षिण कोरिया
4. वियतनाम
5. फिलीपीन्स

कूट

(a) केवल 1
(b) केवल 4
(c) 1, 2 और 3
(d) ये सभी

71. विश्व के किस देश ने 29 अक्टूबर, 2017 को महिलाओं के लिए ‘स्पोट्र्स स्टेडियम’ बनाने की घोषणा की?

(a) कुवैत
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) तुर्की

72. कैटेलोनिया के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही है?

1. स्पेन के इस स्वायत्त प्रान्त में पृथक्कता के लिए  जनमत-संग्रह किया गया।
2. कैटेलोनिया ने 27 अक्टूबर, 2017 को स्वतन्त्रता की घोषणा की
3. स्पेन ने कैटेलोनिया की स्वतन्त्रता को खारिज कर दिया।

कूट

(a) 1 और 2
(b) 1 और 2
(c) ये सभी
(d) 2 और 3

73. नागरिकता सम्बन्धी विवाद के बाद किस देश के उप-प्रधानमन्त्री को अपने पद से हटने का निर्णय देश के न्यायालय ने दिया?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) जॉर्डन
(d) लेबनॉन

74. किस देश ने पहली बार एक रोबोट को ‘नागरिकता’ प्रदान की है?

(a) चीन
(b) ब्रिटेन
(c) सऊदी अरब
(d) जर्मनी

75. ‘2017 ग्लोबल पासपोर्ट पॉवर रैंक 2017’ में किस देश के पासपोर्ट की शक्तिशाली (पावरफुल) पासपोर्ट घोषित किया गया है?

(a) जर्मनी
(b) सिंगापुर
(c) भारत
(d) यूएसए

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

46. (c) 47. (a) 48. (b) 49. (c) 50. (d) 51. (b) 52. (c) 53. (b) 54. (a) 55. (b) 56. (d) 57. (d) 58. (b) 59. (a) 60. (b) 61. (d) 62. (a) 63. (b) 64. (c) 65. (d) 66. (b) 67. (b) 68. (c) 69. (d) 70. (a) 71. (d) 72. (a) 73. (d) 74. (c) 75. (a)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य विज्ञान SET-1


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य विज्ञान SET-1


31. कार्य की इकाई क्या है?

(a) वाट
(b) न्यूटन
(c) जूल
(d) न्यूटन-सेकण्ड

32. इन्सुलिन का उत्पादन किया जाता है

(a) आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स द्वारा
(b) पीयूष ग्रन्थि द्वारा
(c) थायरॉइड ग्रन्थि द्वारा
(d) एड्रिनल ग्रन्थि द्वारा

33. कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते है

(a) इक्थियोलॉजी
(b) एण्टोमोलॉजी
(c) पैरासिटोलॉजी
(d) मेलेकोलॉजी

34. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है

(a) पेप्सिन
(b) ट्रिप्सिन
(c) रेनिन
(d) इरेप्सिन

35. हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है

(a) अस्थियों का
(b) शारीरिक अंगों का
(c) त्वचा, माँसपेशी व अंगों का
(d) जल का

36. निम्नलिखित में से किसने ‘एक्स’ किरणों का अविष्कार किया?

(a) रदरफोर्ड
(b) रॉएण्टजेन
(c) मैक्सवेल
(d) टोरिसेली

37. पेन्सिल की नोक निम्नलिखित में से किस एक से बनती है?

(a) सीसा
(b) एण्टीमनी
(c) ग्रेफाइट
(d) इनमें से कोई नहीं

38. निम्नलिखित में से क्या जल से हलका होता है?

(a) एल्युमीनियम
(b) सोडियम
(c) मैग्नीशियम
(d) मैंगनीज

39. दूध के खराब होने का कारण होता है

(a) लेक्टोबैसीलस
(b) एस्परजिलस
(c) स्यूडोमोनास
(d) स्टेफाइलोकोकस

40. हरित-गृह प्रभाव के कारण पृथ्वी का तापमान

(a) घट रहा है
(b) बढ़ रहा है
(c) स्थिर है
(d) इनमें से कोई नहीं

41.ध्वनि के अतिरिक्त प्रतिबिम्ब को संचारित करने में समर्थ विद्युत युक्ति कहलाती है

(a) टेलीफोन
(b) ऑडियोफोन
(c) माइक्रोफोन
(d) वीडियोफोन

42.लेप्रोसी बेसिलस की खोज किसने की थी?

(a) जेनर
(b) रोनाल्ड रॉस
(c) लुई पाश्चर
(d) हैन्सेन

43. वायु का वेग किससे मापा जाता है?

(a) स्पीडोमीटर
(b) एनीमोमीटर
(c) टैकोमीटर
(d) ऑडियोमीटर

44. ‘माइटोमाइसिन’ नामक प्रतिजैविक निम्नलिखित रोगों के कुछ विशेष प्रकारों के उपचार में काम आता है

(a) कैंसर
(b) एड्स
(c) पोलिया
(d) सिफिलिस

45. रेडियो संचरण में इश् से आशय है

(a) फ्रीक्वेंट मॉड्यूलेशन
(b) फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन
(c) फर्मी मॉड्यूलेशन
(d) फैन मॉड्यूलेशन

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

31. (a) 32. (a) 33. (c) 34. (d) 35. (c) 36. (a) 37. (c) 38. (b) 39. (b) 40. (a) 41. (d) 42. (c) 43. (c) 44. (c) 45. (c)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-1


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-1


16. जीवन : मृत्यु : : आशा : ?

(a) उदास
(b) दर्द
(c) रोना
(d) निराशा

17. CE : 64 : : DE : ?

(a) 81
(b) 80
(c) 71
(d) 76

18. 5 : 36 : : 6 : ?

(a) 48
(b) 50
(c) 49
(d) 56

निर्देश (प्रं सं. 19-21) निम्नलिखित प्रश्नों में उसे चुनिए़ जो अन्य तीन विकल्प से भिन्न है

19.
(a) शर्ट
(b) कोट
(c) ट्राउजर
(d) कपड़ा

20.
(a) BCD
(b) QRS
(c) KMN
(d) WXY

21.
(a) 55 x 5
(b) 15 x 15
(c) 5 x 45
(d) 25 x 9

22. निम्नलिखित प्रश्न में कौन-विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है?

1. कागज
2. पुस्तकालय
3. लेखक
4. पुस्तक
5. कलम

(a) 2, 4, 3, 5, 1
(b) 3, 2, 1, 5, 4
(c) 3, 5, 1, 4, 2
(d) 5, 1, 3, 4, 2

23. दी गई शृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए

5, 3, 6, 10, 9, 12, 17, 15, 18, 23

(a) 6
(b) 10
(c) 9
(d) 12

निर्देश (प्र सं. 24-25) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से उस सही विकल्प को चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा?

24. 30, 42, 56, 72, ?

(a) 86
(b) 90
(c) 84
(d) 88

25. L, M, O, R, V, ?

(a) A
(b) Z
(c) B
(d) E

26. चार उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति नीचे प्रश्न आकृति में दिए गए कटे हुए टुकड़ों से बन सकती है?

27. किरण, गाँधी स्क्वेयर, कोलकाता से चलती है,वह अपनी कार 6 किमी पश्चिम की ओर चलाती है और अपनी दा्इं ओर घूम कर 4 किमी चलाती है और फिर कार को अपनी दा्इं ओर घुमाती है। और 6 किमी चलाती है। वह आरम्भिक स्थल से कितनी दूर है?

(a) 6 किमी
(b) 16 किमी
(c) 4 किमी
(d) 8 किमी

निर्देश (प्र. सं. 28-29) दिए गए प्रश्न की दी गई जानकारी पर आधारित है?

A,B,C, D और E पाँच लड़के एक वृत्त में बैठे हैं। C, E  के ठीक बा्इं ओर बैठा हैं। A, D और E के बीच में बैठा है।

28. B और A के बीच में कौन बैठा है?

(a) C
(b) E
(c) D
(d) A

29. C के ठीक बा्इं ओर कौन बैठा है?

(a) E
(b) A
(c) B
(d) D

30. निम्न आकृतियों में से कौन-सा बैंगन, माँस, सब्जियों के बीच सम्बन्ध को दर्शाता है?

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

16. (a) 17. (b) 18. (c) 19. (a) 20. (a) 21. (b) 22. (c) 23. (c) 24. (d) 25. (d) 26. (a) 27. (d) 28. (a) 29. (c) 30. (b)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key Date: 11 Dec 2018 Shift-1 (General Science)

 (Papers) RRB Group D : Exam Paper & Answer Key

Date: 11 Dec 2018 Shift-1 (General Science)

Q1. Atomic radius ______ in a group and _____ in a period .

a. decrease, increases
b. increases, decreases
c. increases, increases
d. decreases, decreases

Q2. The potential energy of a hammer of 5 kg, when it is raised to a height of 8m, is _______. [take g = 10ms-2]

a. 400 Dyne
b. 400 N
c. 400 Pa
d. 400 J

Q3. A current of 0.5 A is drawn by a filament of an electric bulb for 10 minutes. Find the amount of electric charge that flows through the circuit.

a. C
b. 50C
c. 30C
d. 300C

Q4. The movement of a part of a plant towards the stimulus of gravity is called______

a. chemotropism
b. gravitropism
c. Phototropism
d. Hydrotropism

Q5. Which film has won the Best Popular Film award at the 2018 Jio Filmfare Awards?

a. Padmaavat
b. Neerja
c. Hindi medium
d. Airlift

Q6. A wire suspended vertically from one of its ends is stretched by attaching a weight of 200N to the lower end. The weight stretched the wire by 1mm. Then the elastic energy stored in the wire is:

a. 0.1 J
b. 0.01J
c. 1 J
d. 10 J

Q7. A car falls a ledge and drops to the ground in 0.6s Given g =10ms-2, what is speed on striking the ground?

a. 6 ms2
b. 6 ms-2
c. 6 ms1
d. 6 ms-1

Q8. Which of the following is the first element of the Modern Periodic Table?

a. Hydrogen
b. Helium
c. Carbon
d. Lithium

Q9. Which of the following does NOT increase as we go down a group?

a. Valency
b. Atomic radius
c. Valence shells
d. Metallic character

Q10. If a doctor counts 80 heartbeats in 1 minute, then the frequency of the heartbeat is:

a. 2.39 Hz
b. 1.33 Hz
c. 1.39 Hz
d. 1.99 Hz

Q11. A solution contains 50g of common salt in 950g of water. Calculate the concentration in terms of mass by mass percentage of the solution.

a. 5%
b. 8%
c. 7%
d. 6.96%

Q12. Cambium is also called________ .

a. Calary meristem
b. Apical meristem
c. Intercalary meristem
d. Lateral meristem

Q13. __________ is formed after fertilization.

a. Embryo
b. Ovule
c. Zygote
d. Germ cell

Q14. Which formed doest NOT belong to Protista?

a. Euglena
b. Amoeba
c. Yeast
d. Diatoms

Q15. Sound is produced due to __________.

a. Vibration of object
b. Slow movement of air
c. Collision of two objects
d. Sudden release of force

Q16. Which of the following options are amorphous allotropes of carbon?

a. Liquid carbon, coal, lamp black, sugar charcoal
b. Coke, coal, lamp black, sugar charcoal
c. Coke, solid carbon, lamp black, sugar charcoal
d. Coke, charcoal gas, lamp black, sugar charcoal

Q17. Which one of the following does NOT relate to force?

a. Kg ms-2
b. Kg ms-1
c. Newton
d. Dyne

Q18. The SI unit of electric charge is ___________ .

a. Wait
b. Ohm
c. Amphere
d. Coulomb

Q19. The value of acceleration due to gravity ‘g’ depends on:

1. Constant of Gravitation ‘G’
2. Mass of the earth ‘M’
3. Mass of the falling object ‘m’
4. Radius of the earth ‘R’

a. a, c, d
b. b, c, d
c. a, b, c
d. a, b, d

Q20. A ball of mass m is moving with a momentum p. The Kinetic energy of the ball is:

a. P2/(2m)
b. P2/m
c. P/m
d. 2p2/m

Q21. A spring of force constant 10N per meter has no initial stretch of 0.20m. In changing the stretch to 0.25 m, the increase in potential energy is about:

a. 0.1J
b. 0.3 J
c. 0.2 J
d. 0.05 J

Q22. ‘a’ and ‘b’ are van der Waals constants for gases. Chlorine is more easily liquefied than ethane because:

a. for Cl2 < a for C2H6 but b for Cl2 ,<b for C2H6
b. for Cl2 > a for C2H6 but b for Cl2 ,<b for C2H6
c. for Cl2 < a for C2H6 but b for Cl2 > b for C2H6
d. for Cl2 > a for C2H6 but b for Cl2 >b for C2H6

Q23. A flower that has four or more whorls, at least one each of calyz, corolla, androecium and gynoecium, is called a –

a. Hermaphrodite
b. Unisexual flower
c. Complex flower
d. Bisexual flower

Q24. The atomic mass of Nitrogen is 14, that of Hydrogen is 1 and that of Chlorine is 35.. What will be the molecules mass of Ammonium Chloride?

a. 53.5
b. 88.5
c. 50.5
d. 100.5

Q25. If u = o m/s, a = 5ms-2 and t = 5 s then v = ?

a. 10ms-1
b. 25 ms-1
c. 10 ms-1
d. 25 ms-1

Click Here to Download PDF

RRB Group-D Papers with Answers PDF Download

RRB Group-D Exam Practice Sample Papers Download

RRB Group-D Exam Study Kit

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answer:
1. (a), 2. (d), 3. (d), 4. (b), 5. (c), 6. (a), 7. (d), 8. (a), 9. (a), 10. (b), 11. (a), 12. (d), 13. (c), 14. (b), 15. (a), 16. (b), 17. (b), 18. (d), 19. (d), 20. (a), 21. (a), 22. (b), 23. (c), 24. (a), 25. (b)

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा गणित SET-1


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
गणित SET-1


1. किसी धनराशि पर 4% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्षों के साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याजों का अन्तर Rs.4 है। वह धनराशि है

(a) Rs.2500

(b) Rs.2400

(c) Rs.2600

(d) Rs.2000

2. दो वर्गों के परिमाप 24 सेमी तथा 32 सेमी हैं इन वर्गों के क्षेत्रफल के योग के बराबर क्षेत्रफल वाले एक तीसरे वर्ग का परिमाप सेमी है

(a) 45 सेमी

(b) 40 सेमी

(c) 32 सेमी

(d) 48 सेमी

3. उस धन का आयतन क्या होगा जिसके विकर्ण की माप 4 सेमी है?

(a) 16 घन सेमी

(b) 27 घन सेमी

(c) 64 घन सेमी

(d) 8 घन सेमी

4. एक समचतुर्भुज विकर्ण क्रमश: 32 सेमी तथा 24 सेमी है। इस समचतुर्भुज का परिमाप है?

(a) 80 सेमी

(b) 72 सेमी

(c) 68 सेमी

(d) 64 सेमी

5. एक आयताकार बगीचे की लम्बाई 12 मी और चौड़ाई 5 मी है। इस आयताकार बगीचे के बराबर क्षेत्रफल वाले एक वर्गाकार बगीचे की विकर्ण की लम्बाई ज्ञात कीजिए

6.

7. एक समकोण समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 800 वर्ग सेमी है तो इसके कण की लम्बाई क्या होगी?

8. A, B और C एक काम को Rs.707 में पूरा करने का ठेका लेता हैं। A और B एक साथ मिलकर उस काम का 5/7 भाग पूरा करते हैं तथा शेष बचा काम C अकेले पूरा करते है। C को कितनी मजदूरी मिलेगी?

(a) Rs.200
(b) Rs.102
(c) Rs.202
(d) Rs.150

9. यदि (A+B) का 15% = (A-B) का 25% हो, तो B का कितने प्रतिशत A के बराबर है?

(a) 10%
(b) 60%
(c) 200%
(d) 400%

10. यदि संख्र्या x अन्य संख्या y से 10% कम है तथा y संख्या 125 से 10% अधिक है, तो x बराबर है।

(a) 150
(b) 143
(c) 140.55
(d) 123.75

11. यदि एक संख्या 5 से ज्यादा, लेकिन 9 से कम तथा 7 से ज्यादा, लेकिन 11 से कम है, तो संख्या है?

(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 5

12. किसी राशि पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष तथा 3 वर्ष का साधारण ब्याज क्रमश: Rs.100 तथा Rs.150 है। मूलधन ज्ञात कीजिए।

(a) Rs.5000
(b) Rs.8000
(c) Rs.1200
(d) Rs.1000

13. यदि पाँच प्रेक्षर्णों X, X+2, X+4, X+6 तथा X+8 का माध्य 11 है, तो अन्तिम तीन प्रेक्षणों का माध्य है

(a) 13
(b) 17
(c) 15
(d) 11

14. 154 मी और 246 मी लम्बाई की दो ट्रेन एक-दूसरे की ओर गतिशील हैं इन ट्रेनों की गति क्रमश: 52 किमी/घण्टा और 28 किमी/घण्टा है। वे एक-दूसरे को पार करने में कितना समय लेगी?

(a) 14 सेकण्ड
(b) 12 सेकण्ड
(c) 18 सेकण्ड
(d) 10 सेकण्ड

15. 94 को दो भागों में इस तरीके से बाँटिए कि पहले का पाँचवाँ भाग और दूसरे के आठवें भाग का अनुपात 3 : 4 हो

(a) 20, 44
(b) 30, 64
(c) 35, 69
(d) 34, 60

 

 

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

1. (d) 2. (a) 3. (b) 4. (a) 5. (d) 6. (c) 7. (a) 8. (b) 9. (b) 10. (d) 11. (c) 12. (c) 13. (a) 14. (c) 15. (b)

(E-Book) RRB Exam General Knowledge & Current Affairs (SEPTEMBER-2021) PDF

General Knowledge for RRB Exams - SEP 2020

General Knowledge for RRB Exams - SEPTEMBER 2021 PDF

  • Medium: English
  • E-BOOK NAME : General Knowledge (Current Affairs) PDF - SEPTEMBER 2021
  • Total Pages: 48
  • PRICE: 49/- FREE
  • Hosting Charges: 19/- Only
  • File Type: PDF File Download Link via Email

Covered Topics:

  • National
  • International
  • Business And Economy
  • Science and Technology
  • Environment
  • Sports
  • MCQ Questions


Click Here to Download PDF

(E-Book) RRB Exam General Knowledge & Current Affairs (AUGUST-2021) PDF

General Knowledge for RRB Exams - JUN 2020

General Knowledge for RRB Exams - AUG 2021 PDF

  • Medium: English
  • E-BOOK NAME : General Knowledge (Current Affairs) PDF - AUG 2021
  • Total Pages: 48
  • PRICE: 49/- FREE
  • Hosting Charges: 19/- Only
  • File Type: PDF File Download Link via Email

Covered Topics:

  • National
  • International
  • Business And Economy
  • Science and Technology
  • Environment
  • Sports
  • MCQ Questions


Click Here to Download PDF

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - trainee5's blog