(परीक्षा प्रक्रिया) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024
प्रथम चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) :
(प्रथम चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-2024
परीक्षा के अवधि (मिनट में)
|
प्रश्नो की संख्या (प्रत्येक 1 अंक) से |
प्रश्नो की कुल संख्या
|
सामान्य जागरूकता |
गणित |
सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति |
90*
|
40
|
30
|
30
|
100
|
उपर्युक्त सारणी में दिए गया खंडवार विभाजन केवल सांकेतिक है और वास्तविक प्रश्न पत्र में कुछ परिवर्तन हो सकता है वहां नकारात्मक अंकन होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएगें
टाइपिंग कौशल परीक्षा :
वरिष्ठ लिपिक सह टंकक ,लेखा लिपिक सह टंकक,वरिष्ठ समयपाल,कनिष्ठ लिपिक सह टंकक ,लेखा सहायक सह टंकक के पद लिए अर्हक प्रकति की टंकण कौशल परीक्षा (टंकण कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएगे) आयोजित की जाएगी,इसके लिए प्रत्येक समुदाय के लिए रिक्तियों की संख्या के 8 गुना के बराबर उम्मीदवारों के बुलाया जाएगा। उम्मीदवार को केवल पर्सनल कम्प्यूटर पर संपादन उपकरण और वर्तनी जाँच सुविधा के बिना अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (WPM) या हिंदी में 25 (WPM) टाइप करने में सक्षम होना चाहिए। हिंदी में टंकण कौशल परीक्षा के लिए आने वाले के दिशा निर्देश के लिए करती देव और मंगल फॉण्ट को पर्सनल कम्प्यूटर पर टंकण कौशल परीक्षा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। द्वितीय चरण सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर केवल टीएसटी में आर्हता प्राप्त उम्मीदवारों की मेरिट बनाई जाएगी।
1. कदाचार :
किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में किसी भी प्रकार के अनुिचत साधन का उपयोग करते हुए पाया गया, परीक्षा में उपस्थित होने के लिए किसी अन्य व्यक्ति को भेजते पाया गया, तो रेलवे भर्ती बोर्ड / आरआरसी (रेलवे भर्ती बोर्ड) की सभी परीक्षा में उपस्थित होने से आजीवन वंचित कर दिया जाएगा। उसे रेलवे में कोई भी नियुक्ति पाने से वंचित कर दिया जाएगा और यदि पहले से नियुक्ति है, तो उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।
2. प्रतिबंधित सामग्री :
परीक्षा हाल के अंदर मोबाइल फ़ोन, ब्लूटूथ , पैन ड्राइव , लैपटाप, कैलकुलेटर, हाथ घड़ी अथवा अन्य कोई संचार उपकरण अथवा पैन/ पेंसिल , वालेट/ पर्स , बेल्ट , जूते और धात्विक कपड़े या आभूषण इत्यादि लाना सख्त मना है। इन निर्देशों के प्रति किये जाने वाले उलंघन के परिणामस्वरूप उम्मीदवारी रद्द करने के साथ-साथ कानूनी कार्यवाई जाएगी, जिसमें आगे की परीक्षा में बैठने के लिए प्रतिबंध लगाया जाना भी शामिल है। उम्मीदवारों को उन्हीं के हितों में परीक्षा इस्थल पर उपर्युक्त प्रतिबंधित वस्तुए साथ न लाने का परामर्श दिया जाता है, क्योकि इनके सुरक्षा व्यवस्था के लिए किसी भी प्रकार का आस्वाशन दिया जाना संभव नहीं है
3. परीक्षा के चरण :
दो चरणों की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के पश्चात् कौशल परीक्षा (स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के किये कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कनिष्ठ लिपिक सह टंकक, लेखा लिपक सह टंकक, वरिष्ठ लिपिक सह टकंक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक और वरिष्ठ समयपाल के लिए टंकण कौशल परीक्षा ) होगी।
ट्रैन लिपिक , वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक , गुड्स गार्ड ,वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, कमर्शियल अप्रेंटिस के लिए दो चरणों की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) केपश्चात दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी ।
4. बुलावा पत्र :
उम्मीदवार को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गए लिंक से शहर और तिथि सूचना ई बुलावा पत्र तथा यात्रा प्राधिकार (जहाँ भी लागू हो) डाउनलोड करना होगा।
5. अंकों का सामान्यीकरण :
बहु पत्रों में शामिल परीक्षा के सभी चरणों के लिए अंक सामान्यीकृत हो जाएगे इस सूचना के पैरा 14.0 और 14.1 में दिए गए सूचना के अनुसार सामान्यीकृत किया जाएगा।
6.विभिन्न चरणों के लिए शार्ट लिस्टिंग :
द्वितीय चरणों सीबीटी के लिए उम्मीदवार को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा शार्ट लिस्टिंग रिक्तियों के 20 गुना ( रेलवे प्रशाशन के अनुसार बढ़ या घट सकती है) की दर से की जाएगी । द्वितीय चरणों सीबीटी के लिए शार्ट लिस्टिंग प्रथम चरण सीबीटी में उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर होगी। कौशल परिक्षण जैसे कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा और टाइपिंग कौशल परीक्षा के लिए शार्ट लिस्टिंग द्वितीय चरण सी बी टी में उम्मीदवारकी योग्यता की आधार पर रिक्तियों को 8 गुना (रेलवे शासन की आवश्यकता के अनुसार बढ़ या घट सकती है) तक की जाएगी।
7.नकारात्मक अंकन :
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में गलत उत्तर नकारात्मक अंकन किया जाएगा। प्रत्येक के लिए निर्धारित अंकों में से 1/3 अंक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिए जाएगें ।