IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

trainee5's blog

(Salary) RRB : LOCO Pilot (ALP) Exam



(Salary) RRB : LOCO Pilot (ALP) Exam

 

Scale of Pay :

Level 02 of 7th CPC Pay Matrix with initial pay of Rs.-19900/- plus other allowances as admissible.

Courtesy: RRB

 

(टाइपिंग कौशल परीक्षा ) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



(टाइपिंग कौशल परीक्षा ) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



वरिष्ठ लिपिक सह टंकक ,लेखा लिपिक सह टंकक,वरिष्ठ समयपाल,कनिष्ठ लिपिक सह टंकक ,लेखा सहायक सह टंकक के पद लिए अर्हक प्रकति की टंकण कौशल परीक्षा (टंकण कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएगे) आयोजित की जाएगी,इसके लिए प्रत्येक समुदाय के लिए रिक्तियों की संख्या के 8 गुना के बराबर उम्मीदवारों के बुलाया जाएगा। उम्मीदवार को केवल पर्सनल कम्प्यूटर पर संपादन उपकरण और वर्तनी जाँच सुविधा के बिना अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (WPM) या हिंदी में 25 (WPM) टाइप करने में सक्षम होना चाहिए। हिंदी में टंकण कौशल परीक्षा के लिए आने वाले के दिशा निर्देश के लिए करती देव और मंगल फॉण्ट को पर्सनल कम्प्यूटर पर टंकण कौशल परीक्षा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। द्वितीय चरण सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर केवल  टीएसटी में आर्हता प्राप्त उम्मीदवारों की मेरिट बनाई जाएगी। 

NEW!  Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

NEW!  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ

(प्रथम चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा  (CBT) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



(प्रथम चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा  (CBT) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



परीक्षा के अवधि

(मिनट में)

प्रश्नो की संख्या (प्रत्येक 1 अंक) से 

प्रश्नो की कुल संख्या

सामान्य जागरूकता गणित सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति

90*

40

30

30

100

उपर्युक्त सारणी में दिए गया खंडवार विभाजन केवल सांकेतिक है और वास्तविक प्रश्न पत्र में कुछ परिवर्तन हो सकता है वहां नकारात्मक अंकन होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएगें 

NEW!  Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

NEW!  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ

(आरक्षण) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



(आरक्षण) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



सीधा (वर्टिकल) आरक्षण  : 

  • इस केंद्रीकृत रोजगार सूचना में अनुसूचित जाति  (अजा), अनुसूिचत जनजाति (अजजा), अन्य पिछड़ा वर्ग  (अिपव)– गैर क्रीमी  लेयर (एनसीएल) तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) के संबंध में यथा लागू एवं स्वीकार्य तथा विद्यमान नियमों  के तहत माँगकर्ता  रेलवे द्वारा दी गई सूचना, रिक्त तालिका में  गए किये उल्लेख  के अनुसार सीधा (वर्टिकल) आरक्षण  व आर्थिक  गई है।
  • किसी भी समुदाय के सभी उम्मीदवारों अनारक्षित उम्मीदवारों के मापदण्डों  को पूरा किए जाने की शर्त  पर अनारक्षित रिक्तिओ के प्रति विचारणीय होंगे। तथापि विशिष्ट समुदायों  (अनुसूिचत जाति / अनुसूिचत जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग  (अिपव)– गैर क्रीमी  लेयर (एनसीएल) के  लिए निर्दिस्ट रिक्तियों  के प्रति केवल सम्बद्ध उम्मीदवारों के सम्बन्ध में ही विचार किया जाएगा 

ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आरक्षण :

वे उम्मीदवार जो अनुसूिचत जाति / अनुसूिचत जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग  (अिपव) आरक्षण योजना के अंतर्गत नहीं आते और जिनके पारिवारिक सकल वार्षिक आय  8 लाख (आठ लाख रूपये) से कम है, उनकी  पहचान (ईडब्ल्यूएस) का आरक्षण का लाभ मिल सके। आय में आवेदन किये गए  वर्ष से पहले के  वित्तीय वर्ष में सभी स्त्रोत , यानी वेतन, कृषि ,व्यवसाय पेशे आदि से की गई  आय भी शामिल होगी। साथ ही, उन उम्मीदवारों को पहचान ईडब्ल्यूएस के रूप में नहीं की जाएगी जिनके परिवार के पास निम्नलिखित में से कोई भी संपत्ति होगी , चाहे उसकी पारिवारिक आय कुछ भी हो :

i. 5 एकड़ या उससे अधिक कृषि  भूमि  ;
ii. 1000 वर्ग फिट या उससे अधिक का आवासीय फ्लैट  ;
iii. अधिसूिचत नगरपालिकों  में  100 वर्ग गज और उससे अधिक का आवासीय भूखंड ;
iv. अधिसूचित नगरपालिकों के अलावा अन्य क्षेत्रो में  200 वर्ग गज और उससे अधिक का आवासीय भूखंड। 

NEW!  Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

NEW!  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ

(आयु सीमा) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



(आयु सीमा) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



आयु सीमा :

रिक्त सारणी में दिए गए सभी निर्धारित पद (पदों) के लिए न्यूनतम तथा अधिकतम आयु का आकलन 01.01.2025 के तिथि के अनुसार किया जाएगा 

7 वें सीपीसी के स्तर -2 तथा स्तर-3 के लिए उम्मीदवार के जन्मतिथि नीचे  तिथियों  के बीच होगी  

उम्र

जन्मतिथि  ऊपरी सीमा (इसके पूर्व नही)

जन्मतिथि  निचली सीमा (इसके पश्चात्  नही)

अना0

अपिव (नॉन क्रीमी लेयर) 

अजा / अजजा

सभी समुदाय/ श्रेणी के लिए 

18 से 36

02.01.1989 02.01.1986 02.01.1984 01.01.2007

Click Here To Apply Online

Click Here To Download Official Notification

NEW!  Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

NEW!  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ

(पद के लिए चिकित्सा  मानक ) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



(पद के लिए चिकित्सा  मानक ) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को आपेक्षित चिकित्सा योग्यता परीक्षा  (परीक्षाएँ) उत्तीर्ण करनी होगी ,जो उम्मीदवार द्वारा चयनित पद से संभावित कार्य को उनके द्वारा कार्यान्वित कर सकने की चिकित्सा योग्यता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे शासन द्वारा आयोजित की जाती है। रेलवे कर्मचारियों की चिकित्सा योग्यता के लिए तीक्ष्णता मानक एक अत्यत महत्वपूर्ण मापदंड है। विभिन्न क्षेणियों के विभिन्न मानकों के सम्बन्ध में चिकित्सा अपेक्षाओं का वर्णन नीचे दिया। 

क्रम  चिकित्सा मानक  सामान्य प्रतिशत  दृस्टि मानक 
1. ए-2 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ दूर दृस्टि : 6/9,6/9 बिना चश्में के (कुहरा परीक्षा नहीं)
नजदीक की दृस्टि : एसएन 0.6, 0.6 बिना चश्में के
2. ए-3 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ

दूर दृस्टि : 6/9,6/9  चश्में के साथ अथवा बिना चश्में के  (लैंस की पावर 2 डी से अधिक  न हो)।

नजदीक की दृस्टि जब पढ़ना तथा नजदीक कार्य अपेक्षित हो तब एसएन 0.6, 0.6 चश्में  अथवा बिना चश्में  के साथ
रंग दृश्यता, बायनोकुलर दृश्यता,मैसोपिक दृश्यता,इत्यादि परिक्षण में अवश्य उत्तीर्ण होना है। 

3. बी-2 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ

दूर दृस्टि : 6/9,6/12  चश्में के साथ अथवा बिना चश्में के  (लैंस की पावर 4 डी से अधिक  न हो)।

नजदीक की दृस्टि : जब पढ़ना तथा नजदीक कार्य अपेक्षित हो तब एसएन 0.6, 0.6 चश्में  अथवा बिना चश्में  के साथ  बायनोकुलर दृश्यता, परिक्षण में अवश्य उत्तीर्ण होना है। 

4. सी-1 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ

दूर दृस्टि : 6/12,6/18  चश्में के साथ अथवा बिना चश्में के

नजदीक की दृस्टि जब पढ़ना तथा नजदीक कार्य अपेक्षित हो तब एसएन 0.6, 0.6 चश्में अथवा बिना चश्में  के साथ

5. सी-2 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ

दूर दृस्टि : 6/12  चश्में के साथ अथवा बिना चश्में के शून्य

नजदीक की दृस्टि : जब पढ़ना तथा नजदीक कार्य अपेक्षित हो तब एसएन 0.6, चश्में  अथवा बिना चश्में  के साथ  

<<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ

(परीक्षा प्रक्रिया) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



(परीक्षा प्रक्रिया) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



प्रथम चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा  (CBT) :

(प्रथम चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा  (CBT) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-2024

परीक्षा के अवधि (मिनट में)

प्रश्नो की संख्या (प्रत्येक 1 अंक) से 

प्रश्नो की कुल संख्या

सामान्य जागरूकता गणित सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति

90*

40

30

30

100

उपर्युक्त सारणी में दिए गया खंडवार विभाजन केवल सांकेतिक है और वास्तविक प्रश्न पत्र में कुछ परिवर्तन हो सकता है वहां नकारात्मक अंकन होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएगें 

टाइपिंग कौशल परीक्षा :

वरिष्ठ लिपिक सह टंकक ,लेखा लिपिक सह टंकक,वरिष्ठ समयपाल,कनिष्ठ लिपिक सह टंकक ,लेखा सहायक सह टंकक के पद लिए अर्हक प्रकति की टंकण कौशल परीक्षा (टंकण कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएगे) आयोजित की जाएगी,इसके लिए प्रत्येक समुदाय के लिए रिक्तियों की संख्या के 8 गुना के बराबर उम्मीदवारों के बुलाया जाएगा। उम्मीदवार को केवल पर्सनल कम्प्यूटर पर संपादन उपकरण और वर्तनी जाँच सुविधा के बिना अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट (WPM) या हिंदी में 25 (WPM) टाइप करने में सक्षम होना चाहिए। हिंदी में टंकण कौशल परीक्षा के लिए आने वाले के दिशा निर्देश के लिए करती देव और मंगल फॉण्ट को पर्सनल कम्प्यूटर पर टंकण कौशल परीक्षा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। द्वितीय चरण सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर केवल  टीएसटी में आर्हता प्राप्त उम्मीदवारों की मेरिट बनाई जाएगी।

1. कदाचार :

किसी भी उम्मीदवार  को परीक्षा  में किसी भी प्रकार के अनुिचत साधन का उपयोग करते हुए पाया गया, परीक्षा  में उपस्थित होने के लिए किसी अन्य व्यक्ति  को भेजते पाया गया, तो रेलवे भर्ती बोर्ड / आरआरसी (रेलवे भर्ती बोर्ड) की  सभी परीक्षा  में उपस्थित होने से आजीवन वंचित कर दिया जाएगा। उसे रेलवे में कोई भी नियुक्ति  पाने से वंचित कर दिया जाएगा और यदि  पहले से नियुक्ति है, तो उसे सेवा से बर्खास्त  कर दिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार पर कानूनी कार्यवाही  भी की  जा सकती है। 

2. प्रतिबंधित सामग्री :

परीक्षा  हाल के अंदर मोबाइल फ़ोन, ब्लूटूथ , पैन ड्राइव , लैपटाप, कैलकुलेटर, हाथ घड़ी अथवा अन्य  कोई संचार उपकरण अथवा पैन/ पेंसिल , वालेट/ पर्स , बेल्ट , जूते और धात्विक  कपड़े या  आभूषण इत्यादि  लाना सख्त  मना है। इन निर्देशों  के प्रति किये  जाने वाले उलंघन के परिणामस्वरूप उम्मीदवारी रद्द  करने के साथ-साथ कानूनी कार्यवाई  जाएगी, जिसमें आगे की  परीक्षा  में बैठने के लिए प्रतिबंध लगाया जाना भी शामिल है। उम्मीदवारों  को उन्हीं  के हितों में परीक्षा  इस्थल   पर उपर्युक्त प्रतिबंधित वस्तुए  साथ न लाने का परामर्श दिया  जाता है, क्योकि इनके सुरक्षा व्यवस्था के लिए किसी भी प्रकार का आस्वाशन दिया जाना संभव नहीं है 

3. परीक्षा  के चरण :

दो चरणों की  कम्प्यूटर आधारित परीक्षा  (CBT) के पश्चात्  कौशल परीक्षा  (स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के किये कम्प्यूटर आधारित परीक्षा  कनिष्ठ लिपिक  सह टंकक, लेखा लिपक सह टंकक, वरिष्ठ लिपिक  सह टकंक, कनिष्ठ  लेखा सहायक सह टंकक और वरिष्ठ  समयपाल के लिए  टंकण कौशल परीक्षा ) होगी। 
ट्रैन लिपिक , वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक , गुड्स गार्ड ,वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, कमर्शियल अप्रेंटिस   के लिए दो चरणों  की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा  (CBT) केपश्चात दस्तावेज सत्यापन  और चिकित्सा परीक्षा होगी । 

4. बुलावा पत्र :

उम्मीदवार को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गए लिंक से शहर और तिथि सूचना ई बुलावा पत्र तथा यात्रा प्राधिकार (जहाँ भी लागू हो) डाउनलोड करना होगा।

5. अंकों का सामान्यीकरण :

बहु पत्रों में शामिल परीक्षा के सभी चरणों के लिए अंक सामान्यीकृत हो जाएगे इस सूचना के पैरा 14.0 और 14.1 में दिए गए सूचना के अनुसार सामान्यीकृत किया जाएगा।

6.विभिन्न चरणों के लिए शार्ट लिस्टिंग :

द्वितीय चरणों  सीबीटी के लिए उम्मीदवार को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा शार्ट लिस्टिंग रिक्तियों के 20 गुना ( रेलवे प्रशाशन के अनुसार बढ़ या घट सकती है) की दर से की जाएगी । द्वितीय चरणों  सीबीटी के लिए शार्ट लिस्टिंग प्रथम  चरण  सीबीटी में उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर होगी। कौशल परिक्षण जैसे कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा और टाइपिंग कौशल परीक्षा के लिए शार्ट लिस्टिंग द्वितीय चरण सी बी टी में उम्मीदवारकी योग्यता की आधार पर रिक्तियों को 8 गुना (रेलवे शासन की आवश्यकता के अनुसार बढ़ या घट सकती है) तक की  जाएगी। 

7.नकारात्मक अंकन :

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा  में गलत उत्तर  नकारात्मक अंकन किया जाएगा। प्रत्येक के लिए निर्धारित अंकों में से 1/3 अंक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिए जाएगें । 

Click Here To Apply Online

Click Here To Download Official Notification

<<मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ :

(शैक्षणिक योग्यता) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



(शैक्षणिक योग्यता) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



उम्मीदवारों को अनुलग्न (क) में पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थान से इस CEN के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि के रूप में। निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम का इंतजार करने वालों को आवेदन नहीं करना चाहिए

NEW!  Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

NEW!  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ

(ऑनलाइन आवेदन) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



Disclaimer: RRB EXAM PORTAL वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(ऑनलाइन आवेदन) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के द्वारा केवल एक ऑनलाइन आवेदन (चयनित आरआरबी में सभी अधिसूचित पदों के सामान) प्रस्तुत करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया में प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा,द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा/टंकण कौशल परीक्षा/कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (यथा लागू) और दस्तावेज सत्यापन/चिकित्सा परीक्षा शामिल है।  अचूक रूप  मेरिट  अनुसार उपयुक्त भर्ती चरणों के आधार पर किया जाएगा।  कंप्यूटर आधारित परीक्षा,टंकण कौशल परीक्षा/कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा दस्तावेज सत्यापन ,चिकित्सा परीक्षा यथा लागू अतिरिक्त क्रियाकलाप के लिए तिथि समय तथा स्थान का निर्धारण  रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किया जाएगा और उसकी सूचना उम्मीदवार को विधिवत दी जाएगी। उक्त में से किसी भी क्रिया कलाप का स्थगन स्थान तिथि  में परिवर्तन में बदलाव  सम्बंधित अनुरोध किसी भी  परिस्थिति में स्वीकार  नहीं किया जाएगा। 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

NEW!  Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

NEW!  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ

Disclaimer: RRB EXAM PORTAL वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(परीक्षा सिलेबस "Exam Syllabus") रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) (Railway Recruitment Board (RRB) Exams) - CEN 05/2024



(परीक्षा सिलेबस "Exam Syllabus") रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) Exams)



सिलेबस :

सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति :

  1. अनुरूपता ,
  2. वर्णानुक्रम एवं संख्या श्रंखला 
  3. कोडिंग और डिकोडिंग 
  4. गणितीय संख्याएं 
  5. समानताएँ और अंतर, 
  6. संबंध,
  7. विश्लेषणात्मक तर्क 
  8. युक्ति वाक्य
  9. बिना क्रम के रखना (जंबलिंग)
  10. वेन आरेख, 
  11. पहेली, 
  12. आँकड़ा 
  13. पर्याप्तता 
  14. कथन निष्कर्ष , 
  15. कथन निर्णय  लेना,
  16. निर्णय
  17. नक्शा 
  18. आलेखों की व्याख्या इत्यादि 

अंकगणित

  1. अंक प्रणाली, 
  2. बॉडमस, 
  3. दशमलव, भिन्न 
  4. लघुत्तम समापवर्तक  तथा महत्तम समापवर्तक
  5. अनुपात एवं समानुपात,
  6. प्रतिशत ,
  7.  क्षेत्रमिति , 
  8. समय तथा कार्य ,
  9.  समय तथा दूरी, 
  10. सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज ,
  11. लाभ व हानि , 
  12. सामान्य बीज
  13. गणित ,
  14.  ज्यामिति और त्रिकोड़मिति ,
  15. प्रारंभिक ज्यामिति इत्यादि 

सामान्य जागरूकता :

  1. सामान्य जागरूकता 
  2. राष्ट्रीय  और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान  घटनाएँ, 
  3. खेल औरक्रीड़ा 
  4. भारत की कला और संस्कृति 
  5. भारतीय साहित्य 
  6. भारत के स्मारक और स्थान 
  7. सामान्य विज्ञानं और जीव विज्ञानं (10 वीं  सीबीएसई तक),
  8. भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम 
  9.  भारत और विश्व की भौतिक सामाजिक और आर्थिक भूगोल 
  10. भारतीय राजनीति  और शासनसंविधान और राजनीतिक प्रणाली, 
  11. भारत के सामान्य वैज्ञानिक अवं तकनीकी विकास सहित अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम 
  12. संयुक्त राष्ट्र  और अन्य महत्वपूर्ण संगठन  
  13. भारत और विश्व में  बड़े पैमाने पर पर्यावरण के  मुद्दे 
  14. कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोग, 
  15. सामान्य सक्षिप्तियाँ 
  16. भारत में परिवहन प्रणाली 
  17. भारतीय अर्थव्यवस्था, 
  18. भारत और विश्व प्रसिद्द हस्तियां 
  19. ध्वजपोत (विशेष) 
  20. सरकारी कार्यक्रम 
  21. भारत की वनस्पति  और जीव, 
  22. भारत के महत्त्वपूर्ण  सरकारी और सार्वजनिक   संगठन आदि । 

Important Links:

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Study Notes for Railway Recruitment Board (RRB) Exams

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - trainee5's blog