वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(आरक्षण) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



(आरक्षण) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



सीधा (वर्टिकल) आरक्षण  : 

  • इस केंद्रीकृत रोजगार सूचना में अनुसूचित जाति  (अजा), अनुसूिचत जनजाति (अजजा), अन्य पिछड़ा वर्ग  (अिपव)– गैर क्रीमी  लेयर (एनसीएल) तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (EWS) के संबंध में यथा लागू एवं स्वीकार्य तथा विद्यमान नियमों  के तहत माँगकर्ता  रेलवे द्वारा दी गई सूचना, रिक्त तालिका में  गए किये उल्लेख  के अनुसार सीधा (वर्टिकल) आरक्षण  व आर्थिक  गई है।
  • किसी भी समुदाय के सभी उम्मीदवारों अनारक्षित उम्मीदवारों के मापदण्डों  को पूरा किए जाने की शर्त  पर अनारक्षित रिक्तिओ के प्रति विचारणीय होंगे। तथापि विशिष्ट समुदायों  (अनुसूिचत जाति / अनुसूिचत जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग  (अिपव)– गैर क्रीमी  लेयर (एनसीएल) के  लिए निर्दिस्ट रिक्तियों  के प्रति केवल सम्बद्ध उम्मीदवारों के सम्बन्ध में ही विचार किया जाएगा 

ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आरक्षण :

वे उम्मीदवार जो अनुसूिचत जाति / अनुसूिचत जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग  (अिपव) आरक्षण योजना के अंतर्गत नहीं आते और जिनके पारिवारिक सकल वार्षिक आय  8 लाख (आठ लाख रूपये) से कम है, उनकी  पहचान (ईडब्ल्यूएस) का आरक्षण का लाभ मिल सके। आय में आवेदन किये गए  वर्ष से पहले के  वित्तीय वर्ष में सभी स्त्रोत , यानी वेतन, कृषि ,व्यवसाय पेशे आदि से की गई  आय भी शामिल होगी। साथ ही, उन उम्मीदवारों को पहचान ईडब्ल्यूएस के रूप में नहीं की जाएगी जिनके परिवार के पास निम्नलिखित में से कोई भी संपत्ति होगी , चाहे उसकी पारिवारिक आय कुछ भी हो :

i. 5 एकड़ या उससे अधिक कृषि  भूमि  ;
ii. 1000 वर्ग फिट या उससे अधिक का आवासीय फ्लैट  ;
iii. अधिसूिचत नगरपालिकों  में  100 वर्ग गज और उससे अधिक का आवासीय भूखंड ;
iv. अधिसूचित नगरपालिकों के अलावा अन्य क्षेत्रो में  200 वर्ग गज और उससे अधिक का आवासीय भूखंड। 

NEW!  Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

NEW!  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

NEW!  RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY

NEW!  RRB NTPC EXAM CBT Online Test SeriesWith FREE DEMO Test