वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(पद के लिए चिकित्सा  मानक ) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



(पद के लिए चिकित्सा  मानक ) रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा (Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams)-CEN 5/2024



दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को आपेक्षित चिकित्सा योग्यता परीक्षा  (परीक्षाएँ) उत्तीर्ण करनी होगी ,जो उम्मीदवार द्वारा चयनित पद से संभावित कार्य को उनके द्वारा कार्यान्वित कर सकने की चिकित्सा योग्यता सुनिश्चित करने के लिए रेलवे शासन द्वारा आयोजित की जाती है। रेलवे कर्मचारियों की चिकित्सा योग्यता के लिए तीक्ष्णता मानक एक अत्यत महत्वपूर्ण मापदंड है। विभिन्न क्षेणियों के विभिन्न मानकों के सम्बन्ध में चिकित्सा अपेक्षाओं का वर्णन नीचे दिया। 

क्रम  चिकित्सा मानक  सामान्य प्रतिशत  दृस्टि मानक 
1. ए-2 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ दूर दृस्टि : 6/9,6/9 बिना चश्में के (कुहरा परीक्षा नहीं)
नजदीक की दृस्टि : एसएन 0.6, 0.6 बिना चश्में के
2. ए-3 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ

दूर दृस्टि : 6/9,6/9  चश्में के साथ अथवा बिना चश्में के  (लैंस की पावर 2 डी से अधिक  न हो)।

नजदीक की दृस्टि जब पढ़ना तथा नजदीक कार्य अपेक्षित हो तब एसएन 0.6, 0.6 चश्में  अथवा बिना चश्में  के साथ
रंग दृश्यता, बायनोकुलर दृश्यता,मैसोपिक दृश्यता,इत्यादि परिक्षण में अवश्य उत्तीर्ण होना है। 

3. बी-2 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ

दूर दृस्टि : 6/9,6/12  चश्में के साथ अथवा बिना चश्में के  (लैंस की पावर 4 डी से अधिक  न हो)।

नजदीक की दृस्टि : जब पढ़ना तथा नजदीक कार्य अपेक्षित हो तब एसएन 0.6, 0.6 चश्में  अथवा बिना चश्में  के साथ  बायनोकुलर दृश्यता, परिक्षण में अवश्य उत्तीर्ण होना है। 

4. सी-1 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ

दूर दृस्टि : 6/12,6/18  चश्में के साथ अथवा बिना चश्में के

नजदीक की दृस्टि जब पढ़ना तथा नजदीक कार्य अपेक्षित हो तब एसएन 0.6, 0.6 चश्में अथवा बिना चश्में  के साथ

5. सी-2 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ

दूर दृस्टि : 6/12  चश्में के साथ अथवा बिना चश्में के शून्य

नजदीक की दृस्टि : जब पढ़ना तथा नजदीक कार्य अपेक्षित हो तब एसएन 0.6, चश्में  अथवा बिना चश्में  के साथ  

<<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएँ

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

NEW!  RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY

NEW!  RRB NTPC EXAM CBT Online Test SeriesWith FREE DEMO Test