IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

user6's blog

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-33)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-33)

1. रु 3 में 7 सन्तरे की दर से सन्त खरीदे जाते हैं। प्रति सौ सन्तरे किस दर से खरीदे जाए कि 33% लाभ हो?

(a) रु 56
(b) रु 60
(c) रु 58
(d) रु 57

2. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमश: 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाएतो टैंक को भरने में समय लगेगा

(a) 50 मिनट
(c) 25 मिनट
(b) 12 मिनट
(d) 15 मिनट

3.रु 56 प्रति किग्रा की चाय, रु 82 प्रति किग्रा की चाय के साथ किस अनुपात में मिलाई जाएकि मिश्रण का मूल्य रु 67 प्रति किग्रा हो जाए?

(a) 15 : 16
(b) 16: 19
(c) 17 : 19
(d) 19:21

4. रेल यात्रा करने में यदि 165 किमी का किराया यु 6270 हो, तो 70 किमी का किराया होगा

(a) रु 2660
(b) रु 2550
(c) रु 3020
(d) रु 2820

5. एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लेने थे। उसने 178 अंक लिए तथा वह 22 अंकों से अनुत्तीर्ण घोषित किया गयाकुल पूर्णाक कितने थे?

(a) 200
(b) 500
(c) 800
(d) 1000

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. एक टोकरे में रखे आमों में से 20% आम खराब है। यदि इस टोकरे में खराब आमों की संख्या 35 हो, तो कुल आम हैं।

(a) 150
(b) 175
(c) 180
(d) 185

7. जब रु 3660 की कोई वस्तु बेची गई तो जो लाभ हुआ, वह उस हानि की धनराशि का ठीक दोगुना था, जोकि तब होता जब उस वस्तु को रु 2400 में बेचा जाता। वस्तु का खरीद मूल्य क्या है?

(a) रु 2850
(b) रु 2820
(c) रु 2880
(d) रु 2910

8. एक ऐजण्ट को कपड़े की बिक्री में 2.5% कमीशन मिलता है। यदि किसी दिन उसे र 1250 कमीशन में मिलेतो उस दिन उसके द्वारा बेचे गए कपड़े का मूल्य

(a) रु 250
(b) रु 500
(c) रु 750
(d) रु 1250

9. दो संख्याओं का योग 184 है। यदि एक संख्या का एक-तिहाई दूसरी संख्या के 7 वें भाग से 8 अधिक है। तो छोटी संख्या क्या है?

(a) 64
(b) 72
(c) 76
(d) 84

10 .किसी राशि पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्षों व 4 वर्षों में प्राप्त साधारण ब्याजों में 42 का अन्तर है। वह राशि है।

(a) रु 210
(b) रु 280
(d) रु 840
(c) रु 750

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (d) 2. (b) 3. (a) 4. (a) 5. (b) 6. (b) 7. (b) 8. (a) 9. (c) 10. (b)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-32)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-32)

1. साधारण ब्याज की किस दर से कोई धन 8 वर्ष में तीन गुना हो जाएगा?

(a) 32%
(b) 28%
(c) 25%
(d) 20%

2. एक रेलगाड़ी 50 मी लम्बे प्लेटफॉर्म को 14 सेकण्ड में तथा प्लेटफॉर्म पर खड़े व्यक्ति को 10 सेकण्ड में पार कर जाती है। गाड़ी की चाल कितने किमीघण्टा है?

(a) 24 किमीघण्टा
(b) 36 किमीघण्टा
(c) 40 किमीघण्टा
(d) 45 किमीघण्टा

3. एक मोटरबोट 9 किमी दूरी को धारा की दिशा में तय करने में 2 घण्टे तथा धारा की विपरीत दिशा में तय करने में 6 घण्टे लेती है धारा की गति है।

(a) 1 किमीघण्टा
(b) 1.5 किमी/घण्टा
(c) 2 किमीघण्टा
(d) 2.5 किमीघण्टा

4. यदि एक घन का विकर्ण √12 सेमी है, तो उसका आयतन है।

(a) 8 घन सेमी
(b) 12 घन सेमी
(c) 24 घन सेमी
(d) 3√2 घन सेमी

5.'A' और 'B' अलग-अलग कार्य करते हुए किसी कार्य को क्रमश: 9 और 15 दिन में सकते समाप्त कर T हैं। यदि वे एक-एक दिन बारी-बारी से कार्य करें और  A' कार्य को आरम्भ करें तो कार्य कितने दिन में | समाप्त हो जाएगा?

(a) 10 दिन
(b) 11 दिन
(c) 9 दिन
(d) 12 दिन

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. राम ने अपनी मृत्यु के पश्चात अपनी सम्पत्ति का 1/3 भाग अपनी विधवा पत्नी के नाम छोड़ा और शेष का 3/s भाग अपनी पुत्री के नाम छोड़ा और शेष
सम्पत्ति पुत्र को दी। यदि पुत्र को रु  6400 मिलेतो राम की मूल सम्पत्ति कितनी थी?

(a) रु 16000
(c) :रु 4000
(b) रु 32000
(d) रु 1600

7. किसी परीक्षा में 8 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 51 है। तथा अन्य 9 विद्यार्थियों के औसत अंक 68 है। पूरे 17 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंक का औसत क्या है?

(a) 59
(b) 595
(c) 60
(d) 106.5

8. किसी समान्तर श्रेणी का पहला पद (टर्म) 22 है। और अन्तिम पद-11 है। यदि योगफल 66 है, तो अनुक्रम में पदों की संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी?

(a) 10
(b) 12
(c) 9
(d) 8

9, दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक (म.स.) और महत्तम समापवर्य (ल.स.) क्रमश: 44 और 264 है। यदि पहली संख्या को 2 से भाग दिया, तो भागफल 44 होता है, दूसरी संख्या निम्नलिखित में से क्या होगी?

(a) 147
(b) 528
(c) 132
(d) 264

10. कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 15 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। यह राशि कितने वर्षों में आठ गुनी हो जाएगी?

(a) 30
(b) 45
(c) 45
(d) 60

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (c) 2. (d) 3. (b) 4. (a) 5. (b) 6. (c) 7. (c) 8. (b) 9. (c) 10. (b)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-31)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-31)

1. केन्द्रीय मन्त्री सामूहिक तौर पर किसके प्रति उत्तरदायी होते है?

(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) राज्यसभा
(d) संसद के दोनों सदनों

2. विश्व का सबसे वृहत संविधान किस देश का है?

(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) जापान

3. ‘भारत भारती’ का रचनाकार कौन है?

(a) जयशंकर प्रसाद
(b) प्रेमचन्द
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) मैथिलीशरण गुप्त

4. थानेश्वर में वर्धन वंश की स्थापना किसने की थी?

(a) राज्यवर्धन
(b) आदित्यवर्धन
(c) पुष्यभूतिवर्धन
(d) नरवर्धन

5. ‘अलीगढ़ आन्दोलन’ को आरम्भ करने वाला कौन था?

(a) हकीम अजमी खाँ
(b) मोहम्मद इकबाल
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) सर सैयद अहमद खाँ

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. अजमेर में किस सूफी सन्त की दरगाह है?

(a) सलीम चिश्ती
(b) मोइनुद्दीन चिश्ती
(c) बाबा फरीद
(d) हजरत निजामुद्दीन

7.  कुम्भ मेला कहाँ पर नहीं लगता है?

(a) नासिक
(b) हरिद्वार
(c) इलाहाबाद
(d) मथुरा

8. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है?

(a) राजतन्त्र
(b) लोकतन्त्र
(c) सैनिक प्रशासन
(d) तानाशाही

9. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?

(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अप्रâीका
(d) उत्तरी अमेरिका

10. कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

(a) भारत
(b) चीन
(c) पाकिस्तान
(d) ब्राजील

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (d) 6. (b) 7. (d) 8. (b) 9. (a)10. (d)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-30)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-30)

1. कथकली किस प्रदेश की नृत्य शैली है?

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

2. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है?

(a) मुम्बई
(b) काण्डला
(c) चेन्नई
(d) विशाखापट्टनम

3. किस बंदरगाह का नया नाम दीनदयाल बंदरगाह रखा गया है?

(a) काण्डला
(b) पारादीप
(c) कोच्चि
(d) सूरत

4. कौन-सा मुगल शासक सर्वाधिक धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण रखता था?

(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) औरंगजेब

5. दिल्ली में ‘लालकिला’ किसने बनवाया?

(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) बाबर

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस वर्ष स्थानान्तरित हुई थी?

(a) 1910
(b) 1911
(c) 1914
(d) 1919

7. पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ था?

(a) 1707 ई. में
(b) 1739 ई. में
(c) 1775 ई. में
(d) 1761 ई. में

8. भारत कब स्वतन्त्र देश बना?

(a) 14 अगस्त, 1947
(b) 15 अगस्त, 1947
(c) 26 जनवरी, 1947
(d) 26 जनवरी, 1950

9. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल की अवधि क्या है?

(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 9 वर्ष

10. सर्वाच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के अवकाश ग्रहण की सामान्य आयु क्या है?

(a) 58 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 70 वर्ष

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (a) 3. (a) 4. (c) 5. (b) 6. (b) 7. (d) 8. (b) 9. (c) 10. (c)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-29)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-29)

1. प्रेशर कुकर का हैण्डल प्लास्टिक का बना होता है, क्योंकि इसका ऊष्मा का कुचालक बनाया जाना चाहिए। इसमें कौन-सा प्लास्टिक प्रयुक्त होता है, जोकि प्रथम मानव-निर्मित प्लास्टिक है?

(a) पॉलिथीन
(b) टैक्लीन
(c) नायलॉन
(d) बेकेलाइट

2. कार्बन का शुद्ध रूप क्या है?

(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) चारकोल
(d) फुलेरिन

3.पृथ्वी की आयु को आकलित किया जाता है।

(a) यूरेनियम डेटिंग से
(b) कार्बन डेटिंग से
(c) परमाणु घड़ी से
(d) जैविक घड़ी से

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है?

(a) सोडियम बाइकार्बोनेट (सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट)
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) पोटैशियम बाइकार्बोनेट (पोटेशियम हाइड्रोजन कार्बोनेट)
(d) पोटैशियम कार्बोनेट

5. निम्नलिखित में से किस एक पदार्थ का उपयोग रंगाई तथा चर्म उद्योग में रंगबन्धक के रूप में किया जाता है?

(a) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(b) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड
(d) मैग्नीशियम सल्फेट

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. निम्नलिखित में से किस एक पेट्रोलियम शोधन संयन्त्र उत्पाद का क्वथनांक न्यूनतम है?

(a) कैरोसीन
(b) डीजल
(c) पेट्रोल
(d) स्नेहक तेल

7.रंजक के रूप में प्रयुक्त पादप मेंहदी निम्नलिखित में से किससे अभिक्रिया करके बालों तथा त्वचा के रंग को नारंगी-लाल कर देती है?

(a) प्रोटीन और एमीनो अम्ल
(b) लिपिड
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) न्यूक्लिक अम्ल

8. प्रतिदीप्ति लैम्प में निम्नलिखित में से कौन-सा एक, प्रकाश का गौण स्रोत है?

(a) निऑन गैस
(b) ऑर्गन गैस
(c) पारद वाष्प
(d) काँच पर प्रतिदीप्ति आवरण

9. पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रचुरता के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सी गैस दूसरे स्थान पर आती है?

(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

10. निरापद दियासलाई (सेफ्टी माचिस) के निर्माण में प्रयुक्त फॉस्फोरस क्या होता है?

(a) लाल फॉस्फोरस
(b) काला फॉस्फोरस
(c) श्वेत फॉस्फोरस
(d) सिन्दूरी फॉस्फोरस

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (d) 2. (d) 3. (a) 4. (a) 5. (d) 6. (c) 7. (a) 8. (c) 9. (a) 10. (a)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-28)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-28)

1. आकाश में इन्द्रधनुष के रंगों का फैलाव मुख्यत:

(a) सूर्यप्रकाश का विक्षेपण है।
(b) सूर्यप्रकाश का परावर्तन है।
(c) सूर्यप्रकाश का अपवर्तन है।
(d) सूर्यप्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन है

2. किसी 16 सेमी फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर एक वस्तु रखी है। यदि उस वस्तु को फोकस की और 8 सेमी खिसकाया जाए, तो उसके । प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी?

(a) वास्तविक और आवर्धित
(b) आभासी और आवर्धित
(c) आभासी और लघुकृत
(d) आभासी और लघुकृत

3. किसी आव दोलक के लिएसंवेग p तथा विस्तापन q के मध्य ग्राफ कैसा होगा?

(a) सरल रेखा
(b) परवलय
(c) वृत्त
(d) दीर्घवृत्त

4. निम्नलिखित विद्युत चुम्बकीय तरंगों में सबसे अधिक तरंगदैर्य किसकी है?

(a) अवरक्त किरण
(b) गामा किरण
(c) प्रकाश किरण
(d) पराबैंगनी किरण

5. एक ऊध्र्वाधर स्प्रिंगजिसके निचले सिरे पर एक भार लटका है, में से धारा प्रवाहित की जाती है। भार की स्थिति में क्या परिवर्तन होगा?

(a) भार ऊपर जाएगा
(b) भार नीचे आएगा
(c) भार की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) भार दोलन करेगा

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. थर्मस फ्लास्कों में किसके द्वारा होने वाले ऊष्मा स्थानान्तरण को कम करने के लिए रजतन (सिल्वरिंग) किया जाता है?

(a) संवहन
(b) संचलन
(c) विकिरण
(d) परिवहन और चालन दोनों

7. विद्युत दीर्ष दूरी तक उच्च वोल्टता एसी में परांगत होता है इसका क्या कारण है?

(a) वह द्रुतगामी है।
(b) ऊर्जा की कमी हानि होती है।
(c) वह सुरक्षित है।
(d) वह सस्ता है

8. 2,4 और 8 ओम परिमाणों वाले तीन प्रतिरोध समान्तर क्रम में जुड़े हैं। इस निकाय का तुल्य प्रतिरोध कितना होगा?

(a) 2 ओम से कम
(b) 2 ओम से अधिक, किन्तु 4 ओर से कम
(c) 4 ओम
(d) 14 ओम

9. जब किसी शेविंग ब्रुश को पानी में से निकाला जाता है, तब उसके बाल आपस में किस कारण चिपक जाते हैं?

(a) श्यानता
(b) पृष्ठ-तनाव
(c) घर्षण
(d) प्रत्यास्थता

10. रडार के आविष्कारक कौन थे?

(a) जेएच वान सेल
(b) बिल्हेल्म के रोएण्टजेन
|(c) पीटी फार्ल्सवर्थ
(d) एएच टेलर एवं लियोसी यांग

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (a) 2. (a) 3. (d) 4. (a) 5. (d) 6. (c) 7. (a) 8. (a) 9. (b) 10. (d)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-27)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-27)


1. विकासवादी दृष्टिकोण से निम्नलिखित में से कौन मानव के निकटतर है?

(a) डॉल्फिन
(b) उड़न मीन
(c) शार्क
(d) कछुआ।

2. उदर से लगा हुआ मानव आंत का लघु ऊपरी भाग कहलाता है।

(a) अन्धान्त्र
(b) ड्यूडिनम
(c) शेषान्त्र (इलियम)
(d) मध्यान्त्र जिनूनम)

3. रेशम का कीड़ा (Silkworm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तन्तु Commerce (Fiber of ) पैदा करता है।

(a) अण्डा (Egg)
(b) डिम्भक (Larva)
(c) कोशित (Pupa) :
(d) पूर्ण कीट (Imago)

74. रुधिर में ग्लूकोस स्तर सामान्यत: व्यक्त किया जाता है।

(a) Hg के mm में
(b) मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर में
(c) भाग प्रति मिलियन में
(d) ग्राम प्रति लीटर में

5. विटामिन 8,, की कमी प्रणाशी अरक्तता का कारक है। जन्तु विटामिन-8,, का संश्लेषण नहीं कर सकतेमानवों को अपना सारा विटामिन-8,, में कौन-सा संकुलन धातु आयन होता है?

(a) Mg2* (मैग्नीशियम आयन
(b) Fe24 (लौह आयन)
(c) co3* (कोबाल्ट आयन)
(d) n24 जिंक आयन)

 

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. पौधे के तने में गुरुत्व के विरुद्ध जलसंचलन का आधारभूत कारण क्या है?

(a) परासरण
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) प्रकाश-संश्लेषण
(d) विसरण

7. कवक की कोशिका भित्ति पादपों से भिन्न होती है, क्योंकि इनमें होता है?

(a) सेलुलोस
(b) काइटिन
(c) कोलेस्टेरॉल
(d) ग्लाइकोजन

8 . निम्नलिखित में से कौन-सी एक निराविषी गैस उस प्रकिण्वन को बनाने में सहायता करती है, जो फलों को पकाता है?

(a) एसीटिलीन
(b) ईथेन
(c) मीथेन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

9.किसी व्यक्ति के रोग के निदान के पश्चात् चिकित्सक रोगी को लौह एवं फेलिक अम्ल की टिकिया लेने की सलाह देता है। व्यक्ति किस रोग से पीड़ित है?

(a) अरिथसुषिरता
(b) अरक्तता
(c) गलगण्ड
(d) प्रोटीन-ऊर्जा कुपोषण

10. निम्नलिखित में से किसमें हीमोग्लोबिन की प्रतिशत अधिकतम होती है?

(a) शिशु
(b) लगभग 10 वर्ष के बच्चे
(c) पुरुष
(d) महिला

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (a) 2. (b) 3. (c) 4. (c) 5. (c) 6. (b) 7. (b) 8. (b) 9. (b) 10. (c)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-26)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-26)

1. QUALIFICATION

(a) CAUTION
(b) QUAINT
(c) QUART
(d) QUAIL

2. नीचे दिए गए श्रेणी में ऐसी कितनी विषम संख्याएँ |, शार्क है, जो किसी अन्य विषम संख्या के तत्काल बाद आयी है : |

46813448157 848214824816748

(a) तीन
(b) चार
(c) एक
(d) दो

3. यदि DISTANCE को EKVXFTJM लिखा जाये, तो उसी कूट भाषा में PRESENT को किस प्रकार लिखा जायेगा ?

(a) IDULLSO
(b) REIBVZT
(c) EKTRACQ
(d) QTHWJTA

4.

(a) 765
(b) 744
(c) 734
(d) 724

5.

(a) 30
(b) 35
(c) 24
(d) 50

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6.

(a) 878
(b) 560
(c) 1000
(d) 1728

7. 321 (6) 231
 555 (?) 285

(a) 20
(b) 25
(c) 10
(d) 15

8. 6* 3 =  13
    5* 20 = 96
    11* 7 = 67
    19*11 = ?

(a) 207
(b) 209
(c) 191
(d) 194

9. 7 8 9 = 16
    6 7 8 = 14
    5 6 8 = 18
    1 3 5 = 12
    1 4 9 = ?

(a) 8
(b) 2
(c) 16
(d) 32

10.  कन्नन, उत्तर दिशा में 21 किमी गया, फिर दाएँ से मुड़कर 17 किमी गया और फिर से दाएँ मुड़कर 10 किमी गया। तदनुसार, अब वह अपने प्रस्थान बिंदु से किस दिशा में है ?
(a) उत्तर पूर्व
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (c) 6. (d) 7. (d) 8. (c) 9. (d) 10. (a)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-25)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-25)

निर्देश : नीचे दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प को चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

1.

(a) आँखे
(b) चेहरा
(c) बाल
(d) नाक

निर्देश : निम्न प्रश्नों में एक अनुक्रम |6 दिया गया है, जिसमें एक पद/संख्या अक्षर लुप्त है। | उर दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।

2. AD, GA, MP,?

(a) SU
(b) SV
(c) QT
(d) OR

3. 37.5, 7.5, ?,0.3

(a) 1.5
(b) 3.5
(c) 0.5
(d) 2.5

4.123, 123, 456,?

(a)  654
(b) 789
(c)  231
(d) 897

5, XCD,WFG,VJK, ?

(a) YFG
(b) WKL
(c) XGH
(d) UNO

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए

19, 28,39, 52, 67, 84, 102

(a) 84
(b) 67
(c) 52
(d) 102

7.अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
a-ca-c-dc -d-ad

(b) ddaacc
(a) dadaac
(c) ddacdc
(d) daadca

8. कृष्ण, उत्तर दिशा में 40 किमी की यात्रा करता है। उसके बाद दाएँ से मुड़कर 4 किमी और फिर बाँए मुड़कर 5 किमी की यात्रा करता हैं अन्त में वह बाँए मुड़कर किमी की यात्रा करता है। तद्नुसार वह अपने 4 प्रस्थान बिन्दु से कितनी दूरी पर है?

(a) 53 किमी
(b) 40 किमी
(c) 45 किमी
(d) 37 किमी

9. P,Q, R, S, T तथा U छ: बच्चे क्रिकेटखेल रहे हैं। इनमें p तथा बहने हैं। , का भाई है। R, P की चाची । की इकलौती बेटी है। ७ तथा , R की माँ की बहन के बेटे हैं। तद्नुसार, R का 0 से क्या सम्बन्ध है?

(a) बेटी
(b) बहन
(c) चाची
(d) चचेरा भाई

निर्देश : निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिएजो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

60. DEINSTITUTIONALISATION

(a) DETAILS
(b) LISTEN
(c) LESSON
(d) LINGUISTIC
 

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (b) 3. (a) 4. (a) 5. (d) 6. (d) 7. (b) 8. (c) 9. (d) 10. (d)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-24)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-24)

1. H तथा W की मासिक आय का अनपात 4:3 है। और उनके खर्च का अनुपात 3:2 है। यदि उनमें प्रत्येक रु 600 प्रतिमास की बचत कर लेता है, तो w की आय  कितने रूपये थी?
(a) रु 1200
(b) रु 2400
(c) रु 1800
(d) रु 9000

 निर्देश : निम्न लेखाचित्र के आधार पर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए

2. वर्ष 2010 की तुलना में वर्ष 2011 में उर्वरको के उत्पादन में कितने प्रतिशत कमी आ गई?

(a) 100/4%
(b) 30%
(c) 25%
(d) 20%

43. कितने वर्षों में उर्वरकों का उत्पादन, प्रदत्त वर्ष के औसत उत्पादन से अधिक हुआ?

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

4. किस वर्ष में अपने पिछले वर्ष की तुलना में, उत्पादन के प्रतिशत में सर्वाधिक वृद्धि हुई?

(a) 2015
(b) 2013
(c) 2011
(d) 2010

5. वर्ष 2009 तथा 2010 में उर्वरकों के कुल उत्पादन और वर्ष 2008, 2011 तथा 2013 के कुल उत्पादन का अनुपात क्या था?

(a) 5:6
(b) 6:5
(c) 20 : 29
(d) 13: 24

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

निर्देश : नीचे दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प को चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

6.

(a) Leave
(b) Steamer
(c) Courage
(d) Measles

7.

(a) 382
(b) 671
(c) 253
(d) 385

8.

(a) 345
(b) 648
(c) 1436
(d) 2321

9.

(a) WSOK
(b) RNJF
(c) ZVRN
(d) KHEB

10.

(a) हाथी
(b) मगर
(c) गैंडा
(d) दरयाई घोड़ा

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (c) 2. (c) 3. (d) 4. (d) 5. (a) 6. (c) 7. (a) 8. (d) 9. (d) 10. (b)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-23)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-23)

1. एक विक्रेता ने अपनी वस्तुओं का 3/4 हिस्सा 24% लाभ पर बेचा और शेष भाग लागत मूल्य पर बचे दिया। तद्नुसार उसका कुल लाभ पर बेच दिया। तद्नुसार उसका कुल लाभ कितने प्रतिशत रहा?

(a) 15%
(b) 18%
(c) 24%
(d) 32%

2. एक कार्यालय में 40% महिला कर्मचारी हैं। उनमें से 40 % महिलाओं और 60% पुरुषों ने मेरे पक्ष में मतदान किया । तद्नुसार मेरे मतों का प्रतिशत कितना रहा?

(a) 24%
(b) 42%
(c) 50%
(d) 52%

3. रु 100 की एक वस्तु की कीमत पहले 10% बढ़ा दी जाती है, तत्पश्चात 10% और बढ़ा दी जाती है। तद्नुसार कुल वृद्धि कितने रूपयों की हो जाती है?

(a) 20%
(b) 21%
(c) 110%
(d) 121%

4. एक व्यक्ति 10 किमीघण्टा की गति से साइकिलि चलाकर अपने कार्यालय 6 मिनट देरी से पहुँचा। जब उसने अपनी गति 2 किमीघण्टा और बढ़ा दी, तो वह 6 मिनट पहले पहुँच गया। तद्नुसार उस व्यक्ति के कार्यालय और उसके आरम्भिक स्थान के बीच की दूरी क्या है?

(a) 6 किमी
(b) 7 किमी
(c) 12 किमी
(d) 16 किमी

(a) 1
(b) 5
(c) 1/5
(d) 1/2

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

(a) 1
(b) 13
(c) 27
(d) 25

7. एक समलम्ब का समानान्तर भुजाओं की लम्बाई का अनुपात 3:2 है। उनके बीच की न्यूनतम दूरी 15 सेमी है तथा समलम्ब का क्षेत्रफल 450 सेमी? हैं। तद्नुसार समानान्तर भुजाओं की लम्बाई का जोड़ कितना होगा?

(a) 15 सेमी
(c) 42 सेमी
(b) 36 सेमी
(d) 60 सेमी

8. एक समान्तर चतुर्भुज की भुजाएँ 15 सेमी तथा 7 सेमी है। उसके एक विकर्ण की लम्बाई 20 सेमी है। तद्नुसार उसका क्षेत्रफल कितना होगा?

(b) 60 सेमी2
(a) 42 सेमी2
(c) 84 सेमी2
(d) 96 सेमी2

9. एक गोलक और एक बेलन का आयतन एक समान है और उनका अर्द्धव्यास भी एकसमान है। तदनुसार उस बेलल और गोलक की वक्राकार सतहों के क्षेत्रफलों का अनुपात कितना होगा?

(a) 4:3
(b) 2:3
(c) 3.: 2
(d) 3:4

10.एक हथकड़ी का अंकित मूल्य र 1600 है उसका विक्रेता एक खरीददार को क्रमानुसार 10% तथा 8% की छूट वे देता है और खरीददार उसे 1224 में खरीद लेता है। तद्नुसार x का मान क्या है?

(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (d) 3. (b) 4. (c) 5. (b) 6. (d) 7. (d) 8. (c) 9. (c) 10. (c)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-22)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-22)

(a) 3:4
(b) 4:5
(c) 5:9
(d) 20:27

2. एक कक्षा की एक परीक्षा में लड़कियों के औसत प्राप्तांक 71 और लड़को के 73 थे। यदि पूरी कक्षा के औसत प्राप्तांक 71.8 थे तो उस कक्षा में लड़कियां कितने प्रतिशत थी ?

(a) 40 %
(b) 50 %
(c) 55 %
(d) 60 %

3. यदि लगत मूल्य बिक्री मूल्य का 95 %हो , तो उसके आधार पर लाभ का प्रतिशत कितना होगा ?

(a) 4%
(b) 4.75%
(c) 5%
(d) 5. 26 %

4. किसी राशि पर, अर्द्ध-वार्षिक रूप से देय चक्रवर्धी ब्याज और राशि पर एक वर्ष के सामान्य सामान्य ब्याज का अंतर रु 180 था। यदि उन दोनों स्तिथियों में ब्याज की दर 10 % रही हो, तो मूल्य राशि कितनी होगी ?

(a) रु 60000
(b) रु 72000
(c) रु 62000
(d) रु 54000

5. 60 मी ऊँची ईमारत के शीर्ष से, एक टावर के शीर्ष के पाद के अवनीति कोण 30 और 60 दिखाई है टावर की ऊंचाई कितनी होगी ?

(a) 40 मि
(b) 45 मी
(c) 50 मी
(d) 55 मी

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. दो वृत्त बाह्य रूप से स्पर्श कर रहे हैं। उनके क्षेत्रफल का योग 130 π वर्ग सेमी और उनके केन्दो के बीच की दूरी 14 सेमी है। उनमें से अपेक्षाकृत छोटे वृत्त की त्रिज्या

(a) 5 सेमी
(b) 2 सेमी
(c) 3 सेमी
(d) 4 सेमी
 

7. यदि cott s siny और cot(x -40) = tan(50 ’ - y) हो, तो x और y का मान क्या होगा?

(a) x = 70, y = 20
(c) : = 85॰, y = 5°
(b) x =75॰, y = 15
(d) x = 80°, y = 10

(a) 1
(b) 9
(c) √99
(d) √99 -1

9. A और 3 को मिलकर एक कार्य को 72 दिनों में करते है। 8 और 9 उसे 120 दिनों में तथा 4 और C उसे 90 दिनों में पूर कर सकते हैं। तद्नुसार यदि ,B और C तीनों मिलकर काम करेंतो वे 2 दिनों में कितना कार्य कर देंगे?

(a) 1/40
(b) 1/30
(c) 1/20
(d)1/10

10. A,B की तुलना में दोगुना बेहतर कामगार है और वे दोनों मिलकर एक कार्य 14 दिनों में पूरा कर देते हैं। तद्नुसार यदि A अकेला उस काम को करेंतो वह कितने दिनों में पूरा कर देगा ?

(a) 11 दिन
(b) 21 दिन
(c) 28 दिन
(d) 42 दिन

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (d) 2. (a) 3. (d) 4. (b) 5. (a) 6. (c) 7. (c) 8. (b) 9. (b) 10. (b)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-21)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-21)

1. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा भू-आवेष्ठित देश कौन-सा है?

(a) नॉर्वे
(b) जापान
(c) मंगोलिया
(d) चीन

2. भारतीय गैस प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1974
(b) 1964
(c) 1976
(d) 1984

3. झील के अन्दर झील मेनीटू किस देश में स्थित है?

(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) इटली

4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेंद के अनुसार राष्ट्रपति को संसद-सत्र की अनुपस्थिति में अध्यादेश जारी करने का अधिकार है

(a) अनुच्छेद-123
(b) अनुच्छेद-125
(c) अनुच्छेद-126
(d) अनुच्छेद-127

5. गुजरात का पीपापाव क्यों र्चिचत है?

(a) देश का पहला प्लास्टिक से बना बन्दरगाह
(b) देश का पहला निजी क्षेत्र का बन्दरगाह
(c) जहाज के आंशिक दुर्घटना-ग्रस्त होने के कारण
(d) देश का पहला पारिस्थातिक दृष्टि से अनुवूâल बन्दरगाह

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. भारतीय रेलवे का पहिया और धुरी कारखाना स्थापित किया गया है?

(a) छपरा
(b) हरनौत
(c) जमालपुर
(d) दरभंगा

7. भारतीय रेलवे द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी चलाई जाती है जिसमें वातानुकूलित  श्रेणी में औसतमन कम किराए में यात्रा की जा सकती है?

(a) अगस्त क्रान्ति
(b) जन शताब्दी
(c) गरीब रथ
(d) संपर्क क्रान्ति

8. भारतीय रेलवे के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) यह परिवहन की सबसे सस्ती विधि है
(b) कमाई का मुख्य स्त्रोत  माल का परिवहन है
(c) यह भारत में एकमात्र सबसे बड़ा नियोजक है
(d) उपरोक्त सभी

9. जापान की किस कम्पनी द्वारा विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जो लोगों को न्यूक्लियर विकिरण के खतरे से आगाह करेगा?

(a) रिसेप्टर
(b) शार्प
(c) फेस  डॉट कॉम
(d) बैकबीट

10. कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी में कौनसी डिवाइस प्रयोग होती है?

(a) इण्टीग्रेड र्सिकट
(b) प्रोसेसर
(c) माइक्रोप्रोसेसर
(d) वैक्यूम ट्यूब

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (c) 2. (d) 3. (b) 4. (a) 5. (b) 6. (a) 7. (c) 8. (d) 9. (b) 10. (d)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-20)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-20)

1. ‘हरमिट ऑफ शिमला’ किसे कहा जाता है?

(a) महात्मा गाँधी
(b) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(c) राजीव गाँधी
(d) एओ ह्यूम

2. गोपाल कृष्ण गोखले ने वायसराय कर्जन की तुलना किससे की थी?

(a) अकबर
(b) शिवाजी
(c) जहाँगीर
(d) औरगंजेब

3. प्रथम विश्वयुद्ध के समय किसको ‘रिव्रूâटिंग सार्जेण्ट’ कहा गया?

(a) वल्लभभाई पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) महात्मा गाँधी
(d) सरोजिनी नायडू

4. किसको ‘मदर ऑफ इण्डियन रिवॉल्यूशन’ कहा जाता है?

(a) मारग्रेट नोबेल
(b) मैडम कामा
(c) कस्तूरबा गाँधी
(d) सरोजिनी नायडू

5. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?

(a) 9 दिसम्बर, 1946
(b) 9 दिसम्बर, 1947
(c) 9 दिसम्बर, 1948
(d) 9 दिसम्बर, 1950

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. ‘जब्ती प्रणाली’ का जन्मदाता कौन था?

(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) टोडरमल
(d) हेमू

7. किस मुगल सम्राट को ‘जिन्दा पीर’ कहा जाता था?

(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब

8. भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से उद्धत है?

(a) कठोपनिषद्
(b) मुण्डकोपनिषद
(c) छान्दोग्य उपनिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं

9. किस ग्रह का सर्वोच्च पर्वत ‘मैक्सवेल मोण्टेक्स’ है?

(a) शनि
(b) शुक्र
(c) अरुण
(d) बृहस्पति

10. सौरमण्डल का कौन-सा सर्वाधिक चपटा (flat) है?

(a) शनि
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बुध

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (d) 2. (d) 3. (c) 4. (b) 5. (a) 6. (c) 7. (d) 8. (b) 9. (b) 10. (a)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-19)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-19)

1. निम्नलिखित में से किस एक के H20 में विलीन होने पर सीत्कार ध्वनि पैदा होती है?

(a) चूना-पत्थर
(b) बुझा चूना
(c) सोडा चूना
(d) बिना बुझा चूना

2. फ्लिण्ट काँच निम्नलिखित में से किससे प्राप्त होता है?

(a) ज़िंक तथा बेरियम बोरो सिलिकेट
(b) रेत, लाल सीसा तथा पोटैशियम कार्बोनेट
(c) सोडियम, एल्युमीनियम तथा बोरोसिलिकेट
(d) शुद्ध सिलिका तथा ज़िंक ऑक्साइड

3. ऊष्मा के सर्वोत्तम एवं निकृष्टम चालक क्रमश: क्या हैं?

(a) चाँदी (Ag) एवं सीसा (pb)
(b) ताम्र (Cu) एवं एल्युमीनियम (Ai)
(c) चाँदी (Ag) एवं स्वर्ण (Au)
(d) ताम्र (Cu) एवं स्वर्ण (Au)

4. फोम अग्निशामकों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक रसायन काम में लाया जाता है?

(a) एल्युमीनियम सल्फेट
(b) कॉपर सल्फेट
(c) कोबाल्ट सल्फेट
(d) निकेल सल्फेट

5. टैल्क में निम्नलिखित में से क्या होते हैं?

(a) ज़िंक, वैâल्सियम और ऑक्सीजन
(b) वैâल्सियम, ऑक्सीजन और टिन
(c) मैग्नीशियम, सिलिकॉन और ऑक्सीजन
(d) ज़िंक, टिन और गन्धक

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का ज्प् स्तर क्या होता है?

(a) 4.5-4.6
(b) 6.45-6.55
(c) 7.35-7.45
(d) 8.25-8.35

7. निम्नलिखित में से किस एक को ‘स्ट्रैन्जर गैस’ भी कहते हैं?

(a) ऑर्गन
(b) नियॉन
(c) जीनॉन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

8. निम्नलिखित गैस-युग्मों में से किसका मिश्रण खानों में अधिकतर होने वाले विस्फोटों का कारण है?

(a) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन एवं एसीटिलीन
(c) मीथेन एवं वायु
(d) कार्बन डाइ-ऑक्साइड एवं मीथेन

9. निम्नलिखित धातु-युग्मों में से किस एक में क्रमश: सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु हैं?

(a) लीथियम एवं पारा
(b) लीथियम एवं ऑस्मियम
(c) एल्युमीनियम एवं ऑस्मियम
(d) एल्युमीनियम एवं पारा

10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपचायी अभिक्रिया है?

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (d) 2. (b) 3. (a) 4. (a) 5. (c) 6. (c) 7. (c) 8. (c) 9. (b) 10. (b)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-18)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-18)

1. किसी प्रेक्षण में ● -कण, ●-कण और●-किरणों की ऊर्जाएँ समान हैं। किसी दिए गए माध्यम में इनकी वेधन क्षमताएँ बढ़तु हेए अनुक्रम में क्या होंगी?

(a) ● ● ●, ●
(b) ● ● ● , ●
(c) ● ● ● ,●
(d) ● ● ● , ●

2. एक रेडियो सक्रिय स्त्रोत की इकाई निम्नलिखित में से कौन-सी एक है?

(a) लक्स
(b) बेकेरल
(c) टेसला
(d) सीमेन्स

3. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धन-आवेशित कण किसी चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विचलित हो जाता है। चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?

(a) दक्षिण की ओर
(b) पूर्व की ओर
(c) अधोमुखी दिशा में
(d) ऊध्र्वमुखी दिशा में

4. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश?

(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(b) ले शातेलिए का नियम
(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(d) परासरण का नियम

5. त्वरण की एघ् यूनिट क्या है?

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. कच्चे आम सिकुड़ जाते हैं जब लवण जल में उनका अचार बनाया जाता है? यह परिघटना किससे सम्बद्ध है?

(a) परासरण
(b) प्रतीप परासरण
(c) तरल का पृष्ठ तनाव बढ़ना
(d) तरल का पृष्ठ तनाव घटना

7. एक कटा हुआ हीरा जगमगाहट के साथ चमकता है

(a) एक स्वाभाविक गुण के कारण
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(c) इसकी आण्विक संरचना के कारण
(d) प्रकाश के अवशोषण के कारण

8. अभिदृश्यक की फोकस दूरी का नेत्रिका की फोकस दूरी से अनुपात किसके लिए एक से अधिक होता है?

(a) सूक्ष्मदर्शी
(d) दूरदर्शी
(c) सूक्ष्मदर्शी एवं दूरदर्शी दोनों
(d) न तो सूक्ष्मदर्शी न ही दूरदर्शी

9. सौर-प्रकाश में सर्वाधिक सामान्य प्रकार की विकिरण ऊर्जा, जो मनुष्यों में त्वचा की धूप-ताम्रता का कारण होती है, क्या कहलाती है?

(a) पराबैंगनी विकिरण
(b) दृश्य विकिरण
(c) अवरक्त विकिरण
(d) सूक्ष्मतरंग विकिरण

10. R प्रतिरोध वाले किसी विद्युत परिपथ V न् विभवान्तर पर कोई धारा I प्रवाहित होती है। V और I के गुणनफल अर्थात् VI से क्या आशय स्पष्ट होता है?

(a) प्रतिरोध R
(b) परिपथ द्वारा उत्पन्न ऊष्मा
(c) परिपथ द्वारा विकिरित ऊष्मीय शक्ति
(d) प्रतिरोध परिवर्तन की दरे

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (a) 2. (b) 3. (d) 4. (c) 5. (b) 6. (a) 7. (b) 8. (b) 9. (a) 10. (c)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-17)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-17)

निर्देश:निचे दिए गए प्रश्नो में अनुक्रम दिया गया है जिसमे आकृति लुप्त है चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे

1. प्रश्न आकृतियां

2 . प्रश्न आकृतियां

निर्देश: निचे दिए गए प्रश्नो में अनुक्रम दिया गया है जिसमे से एक पद लुप्त है चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे

3. 44, 40, 34, ?, 16, 4

(a) 28
(b) 26
(c) 21
(d) 16

4. D, E, F, H, I, J, M, N, O, ?

(a) IJK
(b) STU
(c) OPQ
(d) XYZ

5. b c f g j k ?

(a) p
(b) o
(c) n
(d) m

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6 एक बस से हर 30 मिनट में दिल्ली के लिए बस रवाना होती है। एक पूछताछ लिपिक ने एक यात्री से कहा की बस 10 मिनट में रवाना हो चुकी है और अगली बस प्रातः 9 :35 रवाना होगी। पूछताछ लिपिक ने यात्री को कितने बजे सुचना प्राप्त की

(a) प्रातः 9 :15
(b) प्रातः 9 : 05
(c) प्रातः 8 : 55
(d) प्रातः 9 : 10

7. यदि '●' का अर्थ से विभाजित , '●' का अर्थ 'से योग ', '●' का अर्थ से घटाना' तथा '●' का अर्थ से गुणा है, तो 24 ●12 ●18 ● 9 का मान क्या है ?

(a) 290
(b) 25
(c)15. 30
(d) 72

8.एक काल्पनिक भाषा में 0 1 2 3 4 5 6 7 8 तथा 9 अंको को a b c d e f g h i तथा j से बदल दिया जाता है ?

Dx ● f ● (bf ● d) ● d बराबर होगा

(a) add
(b) abe
(c) bce
(d) bef

निर्देश: निचे दिए गए प्रश्नो में दिए अक्षरों को कोन-सा समूह खली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा ?

9. a-ba-bb-ab-a

(a) aaba
(b) baab
(c) baaa
(d) abab

10. r-sr-tsrrt-rr-sr

(a) ttss
(b) tsts
(c) trst
(d) sstt

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (c) 5. (a) 6. (b) 7. (c) 8. (b) 9. (d) 10. (b)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-16)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-16)

efveoxMe : efoS ieS efJekeâuheeW ceW mes efJe<ece mebKÙee/De#ej/Meyo ÛegefveS~

1.

(a) JKOP
(b) MINST
(c) CABD
(d) OPWX

2.

(a) 162
(b) 405
(c) 567
(d) 644

3.
(a) उकसाना
(b) अशक्त करना
(c) कोंचना
(d) धकेलना

efveo&sMe : veerÛes Skeâ Deveg›eâce efoÙee nw, efpemeceW Skeâ/oes heo ueghle nQ~ efoS ieS efJekeâuheeW ceW mes Jen mener efJekeâuhe ÛegefveS pees Deveg›eâce keâes hetje keâjs~

4. reic, pgme, nikg, lkii, ?

(a) acef
(b) jmgk
(c) efgh
(d) wxyz

5. XYZCBAUVWEF

(a) DR
(b) RS
(c) DS
(d) MN

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. megjsMe keâe pevce 4 Dekeäštyej, 1999 keâes ngDee Lee~ MeefMekeâevle keâe pevce megjsMe mes 6 efove henues ngDee Lee~ Gme Je<e& mJelev$elee efoJeme jefJeJeej keâes heÌ[e Lee~ MeefMekeâevle efkeâme efove pevcee Lee?

(a) cebieueJeej
(b) yegOeJeej
(c) meesceJeej
(d) jefJeJeej

7. Deheves yeÛÛeeW ceW iebiee kesâ efJeMes<e efØeÙe nQ jece Deewj jsKee~ jsKee, Mejle keâer ceeB nw, pees Deheves ceecee efceLegve keâe yengle efØeÙe nw~ heefjJeej kesâ cegefKeÙee jeceueeue nw, efpevekesâ GòejeefOekeâejer Gvekesâ yesšs ieesheeue Deewj ceesnve nQ~ ieesheeue Deewj iebiee 35 Je<e& mes efJeJeeefnle nQ Deewj Gvekesâ leerve yeÛÛeW nQ~ efceLegve keâe ceesnve mes keäÙee mecyevOe nw?

(a) ÛeeÛee
(b) heg$e
(c) YeeF&
(d) keâesF& mecyevOe veneR

8. Ùeefo efkeâmeer ketâš Yee<ee ceW HYDROGEN keâes JCJZYSSD efueKee peelee nw, lees Gmeer ketâš Yee<ee ceW ANTIMONY keâes efkeâme Øekeâej efueKee peeSiee?

(a) CPVKOQPA
(b) CRZQWABO
(c) ERXMQSRC
(d) GTZOSUTE

9. Ùeefo ‘’ keâe DeLe& nw ‘’, ‘’ keâe DeLe& nw~ ‘’, ‘’ keâe DeLe& nw ‘’ Deewj ‘’ keâe DeLe& nw~ ‘’, lees efvecveefueefKele ceW mes keâewve-mee meceerkeâjCe mener nw

(a) 30 ● 6 ● 5 ● 4 ● 2 ● 27
(b) 30 ● 6 ● 5 ● 4 ● 2 ● 30
(c) 30 ● 6 ● 5 ● 4 ● 2 ● 32
(d) 30 ● 6 ● 5 ● 4 ● 2 ● 40

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (c) 3. (a) 4. (d) 5. (c) 6. (a)  7. (a) 8. (c) 9. (b)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-15)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-15)

1. विनय ने 8000 रू निवेश कर एक दुकान खोली। तीन माह बाद राजीव भी 12600 रू के साथ उसमें शामिल हो गया। एक वर्ष बाद उन्हें 4941रू का लाभ हुआ। इस लाभ में विनय का हिस्सा क्या है?

(a) 3240 रू
(b) 2265.21रू
(c) 1701 रू
(d) 3294 रू

2. ताँबें की एक 8 मी छड़ का वजन कितना होगा, यदि उसकी 14 मी छड़ का वजन 50.4 किग्रा है?

(a) 28 किग्रा
(b) 32 किग्रा
(c) 28.8 किग्रा
(d) 30 किग्रा

3. पूनम के थैले में कुल 125 नोट थे, कुछ 100 अंशों के थे, कुछ 50 रू अंशों के थे। सभी नोटों का कुल मूल्य 10000 रू था। उसमें 50 रू के नोटों की संख्या क्या है?

(a) 45
(b) 50
(c) 75
(d) 60

4. 752 रू में किसी वस्तु को बेचने पर जो लाभ होता है, वह उस हानि से 1.2 गुना है, जो इस वस्तु को 400रू में प्राप्त होती है। उस वस्तु का लागत मूल्य क्या है?

(a) 660रू
(b) 580रू
(c) 520रू
(d) 560रू

5. शुभम की वर्तमान आयु उसके पिता की आयु की एक-चौथाई हैं चार वर्ष बाद उनकी आयु का योग 68 वर्ष होगा। तीन वर्ष पहले शुभम की आयु क्या थी?

(a) 12 वर्ष
(b) 9 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 6 वर्ष

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों से सम्बन्धित शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए।

6. FGHI : OPQR : : BCDA : ?

(a) KLMJ
(b) KLMN
(c) LUVW
(d) STUW

7. 17 : 60 : : 20 : ?

(a) 57
(b) 69
(c) 81
(d) 93

8. मछली : शल्क : : भालू : ?

(a) पंख
(b) पत्ते
(c) लोमचर्
(d) त्वचा

9. लेखक : कलम : : कलाकार : ?

(a) दर्जी
(b) ब्रुश
(c) वैâन्वस
(d) कक्षा

10. NUMBERAL : UEALRMN : : ALGEBRA : ?

(a)  LRBAGEA
(b) BARLAGE
(c) LERAGBA
(d) LERABGA

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (c) 3. (c) 4. (b) 5. (c) 6. (b) 7. (b) 8. (b) 9. (b) 10. (d)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-14)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-14)

1. एक पन्सारी के 5 लगातार महीनों की बिक्री 6435 रू 6927 रू 6855 रू और 6562  रू  रही है। छठे महीने में उसकी बिक्री कितनी रहनी चाहिए कि औसत बिक्री 6500 रू हो

(a) 4991रू 
(b) 5991रू
(c) 6001रू
(d) 6991रू

2. यदि पुरुष और 8 लड़के किसी काम को 10  दिनों में और 26 पुरुष एवं 48 लड़के उसी काम को 2 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 15 पुरुष और 20 लड़के उसी प्रकार के काम को कितने दिनों में पूरा कर पाएँगे?

(a) 4 दिन
(b) 5 दिन
(c) 6 दिन
(d) 7 दिन

3. प्रत्येक 3 वर्ष के अन्तराल पर जन्मे 5 बच्चों की उम्र का योग 50 वर्ष है। सबसे छोटे बच्चे की उम्र कितनी है।

(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 6 वर्ष

4. एक आयत की प्रत्येक भुजा को 20% बढ़ाने पर आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?

(a) 40 %
(b) 42 %
(c) 44 %
(d) 46 %

5. अनिल ने हिसाब लगाया कि अपनी कार से 60 किमी दूरी तय करने में उसे 45 मिनट लगेंगे। यदि उसकी कार की चाल 15 किमी/घण्टा घटा दी जाए तो वही दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?

(a) 36 मिनट
(b) 55.38 मिनट
(c) 48 मिनट
(d) 40 मिनट

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. 100 मी लम्बी एक गाड़ी 50 किमी/घण्टा की चाल से चलते हुए विपरीत दिशा मे आ रही है 120 मी लम्बी गाड़ी को 6 सेकण्ड में पार करती है। दूसरी गाड़ी की चाल है

(a) 60 किमी/घण्टा
(b) 82 किमी/घण्टा
(c) 70 किमी/घण्टा
(d) 74 किमी/घण्टा

7. दो बराबर राशियाँ क्रमश: 2 वर्ष और 3 वर्ष के लिए 8% प्रति वर्ष साधारण ब्याज पर उधार ली गई। ब्याज में अन्तर  56 रू था। उधार ली गई राशियाँ थी।

(a)  800 रू
(b) 700 रू
(c) 560 रू
(d) 350 रू

8. 7 के पहले पाँच गुणज का औसत होगा

(a) 14
(b) 21
(c) 17.5
(d) 24.5

9. यदि a का धनात्मक संख्या हो, तो a●1/a का न्यूनतम मान है

(a) 1
(b) 0
(c) 2
(d)1/2

10. एक ऑफिस में 1810 रू खर्च करके 240रू प्रति पीस की दर से कमीजें तथा 65रू  प्रति जोड़े की दर से मोजे खरीदी गई, तो कमीज और मोजे का क्या अनुपात रहेगा?

(a) 7 : 2
(b) 5 : 2
(c) 7 : 3
(d) 3 : 3

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (c) 3. (a) 4. (b) 5. (a) 6. (c) 7. (d) 8. (b) 9. (b) 10. (a)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-13)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-13)

1. यदि एक मोटर 9 सेकण्ड में 100 मी चलती है, तो इसकी चाल किमी प्रति घण्टा क्या होगी?

(a) 42
(b) 40
(c) 32
(d) 36

2. यदि A का 30% ● B का 0.25 ● C  का 1/5 A:B:C का मान ह

(a) 12 : 15 : 10
(b) 10 : 12 : 15
(c) 10 : 15 : 12
(d) 15 : 12 : 10

3. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% कमीशन देने पर दुकानदार 30%लाभ कमाता है। यदि कमीशन 20% बढ़ा दिया जाए, तो उस वस्तु पर लाभ प्रतिशत क्या होगा?

4. अश्वनी ने 21% के छूट पर टीवी खरीदा। यदि वह 27% की छूट पर खरीदता तो वह ` 312 रु बचा लेता, उसने किस मूल्य पर टीवी खरीदा?

(a) 4480 रु
(b) 4108 रु
(c) 4018 रु
(d) 4308 रु

5. कोई धनराशि 4 वर्षां 750रु  में  तथा 7 वर्षों में 900 रु हो जाती है साधारण ब्याज की दर क्या होगी?

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. किसी संख्या को जब 42, 70, 84 और 91 से भाग दिया जाता है, तब प्रत्येक स्थिति में क्रमश: 23, 51, 65 और 72 शेष बचता है। वह संख्या क्या है?

(a) 52561
(b) 5441
(c) 5371
(d) 5021

7. एक वर्गाकार टेनिस के मैदान को 2.50 प्रति वर्ग मी की दर से समतल कराने का कुल खर्च 1102.50 है। इसके चारों ओर 2.25% प्रति मी के हिसाब से बाड़ लगाने का खर्च है

(a) 120 रु 
(b) 187रु
(c) 189 रु
(d) 197 रु

8. एक व्यक्ति 3000 रु में एक गाय खरीदकर उसी दिन इसे एक व्रेâता को 2 वर्षों के ऋण पर 3600`रु  में बेच दिया। यदि ब्याज की दर 10% प्रति वर्ष है, तो उसके कितना लाभ होगा?

(a) 0%
(b) 5%
(c) 7.5%
(d) 10%

9. A, 5000 रु B को 2 वर्षों के लिए और 3000 रु C को 4 वर्षों के लिए एक समान साधारण ब्याज के दर पर ऋण दिया और ब्याज के रूप में दोनों से कुल 2200रु  प्राप्त किया। ब्याज की दर प्रति वर्ष है

(a)  5%
(b)  7%
(c)  57/8%
(d)  10%

10. किसी परीक्षा में कुल छात्रों में 20% इतिहास में अनुतीर्ण हुए, 15% हिन्दी में अनुतीर्ण हुए और 5% दोनों मे अनुत्तीर्ण हुए। दोनों विषयों में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत बताएँ

(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (b) 3. (c) 4. (b) 5. (d) 6. (b) 7. (c) 8. (a) 9. (b) 10. (a)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-12)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-12)

1. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प है

(a) बुरांश
(b) कमल
(c) ब्रह्म कमल
(d) इनमें से कोई नहीं

2. राजाजी राष्ट्रीय पार्क , एक प्राकृतिक आवास है

(a) माहसेर मछली का
(b) चीतल का
(c) कस्तूरी मृग का
(d) एशियाई हाथी का

3. दिल्ली सल्तनत की आधिकारिक भाषा कौन-सी थी?

(a) उर्दू
(b) अरबी
(c) हिन्दी
(d) फारसी

4. ईपीए का पूर्ण रूप है

(a) एन्वायर्नमेण्ट पोल्यूशन ऐजन्सी
(b) एन्वायर्नमेण्ट प्रॉहिबिशन एजेन्सी
(c) एन्वायर्नमेण्ट प्रोटेक्शन एजेन्सी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. सर्वाधिक वनीय क्षेत्रफल वाला राज्य है

(a) मध्यप्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) बिहार
(d) झारखण्ड

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. वर्ष 1327 में मोहम्मद बिन-तुगलक ने अपनी राजधानी का परिवर्तन कहाँ किया था?

(a) गुलबर्गा
(b) दौलताबाद
(c) कन्नौज
(d) लखनौती

7. बहमनी साम्राज्य के विघटन के बाद स्वतंत्रता की घोषणा करने वाला पहला राज्य कौन था?

(a) बरार
(b) बीदर
(c) गोलकुण्डा
(d) बीजापुर

8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश गेहूँ तथा चावल दोनों का संसार का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?

(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) यूएसए

9. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

10. कालागढ़ बाँध किस नदी पर बना हुआ है?

(a) यमुना पर
(b) शारदा पर
(c) गंगा पर
(d) रामगंगा पर

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (c) 2. (d) 3. (d) 4. (c) 5. (d) 6. (b) 7. (a) 8. (a) 9. (c) 10. (a)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-11)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-11)

1. ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक किसने लिखी?

(a) बालगंगाधर तिलक
(b) गोविन्द वल्ल्भ पंत
(c) गुरु गोलवलकर
(d) महात्मा गाँधी

2. सबसे बड़ा हिन्दू मन्दिर (श्रीरंगा मन्दिर) भारत के किस नगर में स्थित है?

(a) कटक
(b) खजुराहो
(c) पुरी
(d) तिरुचिरापल्ली

3. ई-व्यापार का अर्थ है

(a) निर्यात व्यापार
(b) यूरोपीय देशों से व्यापार
(c) इण्टरनेट पर व्यापार
(d) इनमे से कोई नहीं

4. भागीरथी एवं अलकनन्दा नदियाँ मिलकर ‘गंगा’ कहलाती हैं

(a) हरिद्वार से
(b) ऋषिकेश से
(c) देवप्रयाग से
(d) रुद्रप्रयाग से

5. बद्रीनाथ मन्दिर स्थित है

(a) चमोली में
(b) रुद्रप्रयाग में
(c) टिहरी में
(d) उत्तर काशी से

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. हमारा राष्ट्रीय वृक्ष है

(a) नीम
(b) आम
(c) पीपल
(d) देवदार

7. अन्तरिक्ष युग की शुरुआत किस खोज के साथ हुई?

(a) हवाई जहाज
(b) चक्र
(c) रॉकेट
(d) कम्प्यूटर

8. निम्न में से किस वंश का संस्थापक निर्वाचित राजा था?

(a) गढ़वाल
(b) चन्देल
(c) पाल
(d) चौहान

9. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है

(a) कोयल
(b) हंस
(c) मोर
(d) कबूतर

10. रेशम कीट पालन को कहते है

(a) एपीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(c) सेरीकल्चर
(d) फ्लोरीकल्चर

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (d) 2. (d) 3. (c) 4. (c) 5. (a) 6. (c) 7. (c) 8. (c) 9. (c) 10. (c)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-10)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-10)

1. कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रैक किया जा सकता है

(a) डॉप्लर प्रभाव से
(b) रडार द्वारा
(c) सोनार द्वारा
(d) पल्सर द्वारा

2. मोबाइल चार्जर होता है

(a) एक इन्वर्टर
(b) एक यूपीएस
(c) एक उपचायी ट्रांसफार्मर
(d) एक अपचायी ट्रांसफार्मर

3. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ध्वनि की गति धीमी होती है?

(a) वायु
(b) काँच
(c) जल
(d) काष्ठ

4. X-किरणें विद्युत-चुम्बकीय विकिरण हैं, जिनकी तरंगदैध्र्य की कोटि

5. निम्नलिखित में से किस एक के कारण सूर्य वास्तविक सूर्योदय के थोड़ा पहले दृश्यमान होता है?

(a) वायुमण्डलीय परावर्तन
(b) वायुमण्डलीय परिक्षेपण
(c) वायुमण्डलीय विवर्तन
(d) वायुमण्डलीय अपवर्तन

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. निम्नलिखित में से कौन अम्लीय वर्षा का कारक (कारण) बन जाता है?

(a) ओजोन
(b) अमोनिया
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोऑक्साइड

7. जब किसी ठोस को गर्म करने पर वह सीधे ही गैस में परिर्वितत हो जाता है, तो इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

(a) संघनन
(b) वाष्पीकरण
(c) ऊध्र्वपातन
(d) विसरण

8. पेयजल के लिए ज्प् की वांछनीय सीमा क्या है?

(a) 6.5 से 8.5
(b) 5.0 से 6.5
(c) 6.5 से 7.0
(d) 7.0 से 8.5

9. निम्नलिखित में से क्या ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ में पाया जाता है?

(a) कैल्शियम
(b) मैग्नीशियम
(c) पोटैशियम
(d) सोडियम

10. नाखून-पॉलिश परिमार्जक (रिमूवर) में क्या रहता है?

(a) एसीटोन
(b) बेन्जीन
(c) पेट्रोलियम ईथर
(d) एसीटिक अम्ल

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (d) 3. (a) 4. (d) 5. (d) 6. (c) 7. (c) 8. (c) 9. (a) 10. (a)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-9)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-9)

1. ध्वनि के अतिरिक्त प्रतिबिम्ब को संचारित करने में समर्थ विद्युत युक्ति कहलाती है

(a) टेलीफोन
(b) ऑडियोफोन
(c) माइक्रोफोन
(d) वीडियोफोन

2. लेप्रोसी बेसिलस की खोज किसने की थी?

(a) जेनर
(b) रोनाल्ड रॉस
(c) लुई पाश्चर
(d) हैन्सेन

3. वायु का वेग किससे मापा जाता है?

(a) स्पीडोमीटर
(b) एनीमोमीटर
(c) टैकोमीटर
(d) ऑडियोमीटर

4. ‘माइटोमाइसिन’ नामक प्रतिजैविक निम्नलिखित रोगों के कुछ विशेष प्रकारों के उपचार में काम आता है

(a) कैंसर
(b) एड्स
(c) पोलिया
(d) सिफिलिस

5. रेडियो संचरण में इश् से आशय है

(a) फ्रिकवेण्ट मोड्यूलेशन
(b) फ्रिकक्वेन्सी मॉड्यूलेशन
(c) फर्मी मॉड्यूलेशन
(d) फैन मॉड्यूलेशन

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. मूत्र में प्राय: कौन-सा/से विटामिन उत्र्सिजत होता है/होते हैं?

(a) विटामिन-A
(b) विटामिन-B
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन-D और K

7. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा वाहनों के प्रदूषण को अवशोषित करने के लिए सामान्यतया सड़क के साथ-साथ उगाया जाता है?

(a) नीरियम
(b) नीम
(c) बोगेनविलिया
(d) कैलोट्रोपिसे

8. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणुओं के कारण नहीं होता है?

(a) हैजा
(b) छोटी माता
(c) यकृतशोथ
(d) खसरा

9. मानवों में जठर का छोटी आँत में खुलने वाला मुख कहलाता है

(a) उण्डुक (सीकम)
(b) इलियम
(c) ग्रासनली (ईसोपेâगस)
(d) पाइलोरस

10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पुरुष में अवशेषी अंग का उदाहरण है?

(a) हनु उपकरण (जॉ ऐपेरेटस)
(b) कर्ण पेशी
(c) रदनक दन्त
(d) प्रगण्डिका

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (d) 2. (d) 3. (b) 4. (a) 5. (b) 6. (c) 7. (c) 8. (a) 9. (d) 10. (b)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-8)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-8)

1. कार्य की इकाई क्या है?

(a) वाट
(b) न्यूटन
(c) जूल
(d) न्यूटन-सेकण्ड

2. इन्सुलिन का उत्पादन किया जाता है

(a) आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स द्वारा
(b) पीयूष ग्रन्थि द्वारा
(c) थायरॉइड ग्रन्थि द्वारा
(d) एड्रिनल ग्रन्थि द्वारा

3. कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते है

(a) इक्थियोलॉजी
(b) एण्टोमोलॉजी
(b) पैरासिटोलॉजी
(d) मेलेकोलॉजी

4. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है

(a) पेप्सिन
(b) ट्रिप्सिन
(c) रेनिन
(d) इरेप्सिन

5. हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है

(a) अस्थियों का
(b) शारीरिक अंगों का
(c) त्वचा, माँसपेशी व अंगों का
(d) जल का

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. निम्नलिखित में से किसने ‘एक्स’ किरणों का अविष्कार किया?

(a) रदरफोर्ड
(b) रॉएण्टजेन
(c) मैक्सवेल
(d) टोरिसेली

7. पेन्सिल की नोक निम्नलिखित में से किस एक से बनती है?

(a) सीसा
(b) एण्टीमनी
(c) ग्रेफाइट
(d) इनमें से कोई नहीं

8. निम्नलिखित मे से क्या जल से हलका होता है?

(a) एल्युमीनियम
(b) सोडियम
(c) मैग्नीशियम
(d) मैंगनीज

9. दूध के खराब होने का कारण होता है

(a) लेक्टोबैसीलस
(b) एस्परजिलस
(c) स्यूडोमोनास
(d) स्टेफाइलोकोकस

10. हरित-गृह प्रभाव के कारण पृथ्वी का तापमान

(a) घट रहा है
(b) बढ़ रहा है
(c) स्थिर है
(d) इनमें से कोई नहीं

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (c) 2. (a) 3. (b) 4. (c) 5. (d) 6. (b) 7. (c) 8. (b) 9. (a) 10. (b)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-7)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-7)

1. kegâÚ meceerkeâjCe efkeâmeer efJeMse<e ØeCeeueer kesâ DeeOeej hej nue efkeâS ieS nw nue ve efkeâS ieS meceerkeâjCe keâes Gmeer ØeCeeueer keâjkesâ nue keâerefpeS

(a) 768
(b) 867
(c) 876
(d) 678

efveoxMe efoS ieS efJekeâuheeW ceW mes ueghle %eele keâerefpeS~

2.

(a) 9
(b) 12
(c) 7
(d) 14

3.

(a) 40
(b) 41
(c) 31
(d) 51

4. E, A keâe efhelee nw~ D, B keâer heg$eer nw~ E, C keâe ÛeeÛee nw~ C, B keâe heg$e nw~ B keâe E mes keäÙee mecyevOe nw?

(a) efhelee
(b) YeeF&
(c) Yeleerpee
(d) ÛeeÛee

5. A एवं B, C के बच्च है। यदि C, A की माँ है, A, C का पुत्र है, लेकिन B, C की पुत्री नहीं है। तब A तथा B का आपस में क्या सम्बन्ध है?

(a) B, A keâe YeeF& nw~
(b) B, A keâer Yeleerpeer nw
(c) B, A keâe Yeleerpee nw
(d) B, A keâe ÛeÛesje YeeF& nw~

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. Skeâ heâesšes«eeheâ keâer lejheâ mebkesâle keâjles ngS Skeâ JÙeefkeäle Deheves oesmle mes keânlee nw efkeâ ‘‘Jen Deewjle cesjs efheleepeer kesâ yeÌ[s YeeF& keâer heesleer nw~’’ heâesšes«eeheâ keâer Deewjle Gme JÙeefkeäle mes efkeâme lejn mecyeefvOele nw?

(a) yenve
(b) ÛeeÛeer
(c) Yeleerpeer
(d) meeueer

7. A, B keâe YeeF& nw Deewj C. A keâe YeeF& nw~ B Deewj C kesâ yeerÛe mecyevOe helee keâjves kesâ efueS efvecve ceW mes efkeâme metÛevee keâer pe®jle nesieer?

(i) C keâe efuebie
(ii)B keâe efuebie

(a) kesâJeue (i)
(b) kesâJeue (II)
(c) (i) Deewj (ii) oesveeW
(d) Ghejeskeäle ceW mes keâesF& veneR

8. efvecve ceW mes keâewve-mee Skeâ yescesue nw?

(a) $e+iJeso
(b) jeceeÙeCe
(c) meeceJeso
(d)
ÙepegJexo

9. पाँच लड़कों में बसन्त, मनोहर से लम्बा है, लेकिन उतना लम्बा नहीं है जितना कि राजू है। जयन्त, दत्ता से लम्बा है। लेकिन मनोहर से छोटा है। समूह में सबसे लम्बा कौन है?

(a) jepet
(b)
yemevle
(c) ceveesnj
(d)
oòee

10. efpeme Øekeâej, SINGLE mecyeefvOele nw PLKJIH mes, Gmeer Øekeâej, NATURE mecyeefvOele nesiee?

(a) KDPXOH mes
(b) KDQXOH  mes
(c) KDQXPH  mes
(d) KDQXOG  mes

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (c) 3. (b) 4. (b) 5. (a) 6. (a) 7. (b) 8. (b) 9. (a) 10. (b)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-6)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-6)

efveoxMe  efvecveefueefKele ØeMveeW ceW Gmes ÛegefveS] pees DevÙe leerve efJekeâuhe mes efYevve nw

1.

(a) 55 5
(b) 15
15
(c)  5
45
(d) 25
9

2. efvecveefueefKele ØeMve ceW keâewve-efJekeâuhe veerÛes efoS ieS MeyoeW keâe meeLe&keâ ›eâce oMee&lee nw?

1. keâeiepe
2
. hegmlekeâeueÙe
3. uesKekeâ
4. hegmlekeâ
5
. keâuece

(a) 2, 4, 3, 5, 1
(b) 3, 2, 1, 5, 4
(c) 3, 5, 1, 4, 2
(d) 5, 1, 3, 4, 2

3. oer ieF& ëe=bKeuee ceW ieuele mebKÙee %eele keâerefpeS

5, 3, 6, 10, 9, 12, 17, 15, 18, 23

(a) 6
(b) 10
(c) 9
(d) 12

efveoxMe : efvecveefueefKele ØeMveeW ceW efoS ieS efJekeâuheeW ceW mes Gme mener efJekeâuhe keâes ÛegefveS pees Deveg›eâce keâes hetje keâjsiee?

4. 30, 42, 56, 72, ?

(a) 86
(b) 90
(c) 84
(d) 88

5. L, M, O, R, V, ?

(a) A
(b) Z
(c) B
(d) E

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. Ûeej Gòej Deeke=âefleÙeeW ceW mes keâewve-meer Deeke=âefle veerÛes ØeMve Deeke=âefle ceW efoS ieS keâšs ngS šgkeâÌ[eW mes yeve mekeâleer nw?



7. efkeâjCe, ieeBOeer mkeäJesÙej, keâesuekeâelee mes Ûeueleer nw, Jen Deheveer keâej 6 efkeâceer heefMÛece keâer Deesj Ûeueeleer nw Deewj Deheveer oeFË Deesj Ietce keâj 4 efkeâceer Ûeueeleer nw Deewj efheâj keâej keâes Deheveer oeFË Deesj Iegceeleer nw~ Deewj 6 efkeâceer Ûeueeleer nw~ Jen DeejefcYekeâ mLeue mes efkeâleveer otj nw?

(a) 6 efkeâceer
(b) 16
efkeâceer
(c) 4 efkeâceer
(d) 8
efkeâceer

efveoxMe : efoS ieS ØeMve keâer oer ieF& peevekeâejer hej DeeOeeefjle nw?

A, B, C, D Deewj E heeBÛe ueÌ[kesâ Skeâ Je=òe ceW yew"s nQ~C, E kesâ "erkeâ yeeFË Deesj yew"e nQ~  A, DDeewj E kesâ yeerÛe ceWs yew"e nw~

8. B Deewj A kesâ yeerÛe ceW keâewve yew"e nw?

(a) C
(b) E
(c) D
(d) A

9. C kesâ "erkeâ yeeFË Deesj keâewve yew"e nw~

(a) E
(b) A
(c) B
(d) D

10. efvecve Deeke=âefleÙeeW ceW mes keâewve-mee yeQieve, ceeBme, meefypeÙeeW kesâ yeerÛe mecyevOe keâes oMee&lee nw?

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (a) 2. (c) 3. (b) 4. (b) 5. (a) 6. (d) 7. (c) 8. (c) 9. (c) 10. (c)

RRB GROUP-D Exam - Model Questions (Set-6)

RRB GROUP-D Exam - Model Questions (Set-6)

1. Which one of the following is found only in women ?

(a) Thyroid
(b) Pituitary
(c) Ovary
(d) Adenoid

2. Gamma rays can cause

(a) gene mutation
(b) sneezing
(c) burning
(d) fever

3. Which one of the following is NOT a function of kidney?

(a) Regulation of blood pH
(b) Removal of metabolic wastes from the body
(c) Production of antibodies
(d) Regulation of osmotic pressures of the blood

4. Water in plants is transported by

(a) cambium
(b) phloem
(c) epidermis
(d) xylem

5. Which State of India has the largest reserves of monazite, with a high thorium content ?

(a) Kerala
(b) Karnataka
(c) Gujarat
(d) Maharashtra

RRB Group-D Exam Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

6. The Indian Wild Ass (GhorKhur) is found in

(a) Sunderbans
(b) Assam forests
(c) The Rann of Kuchh
(d) Kaveri delta

7. Name the Jnanpith Award (2000) and National Award (1996 ) winner famous bengali writer who passed away recently.

(a) Bani Basu
(b) Suchitra Bhattacharya
(c) Tilottama Majumder
(d) Pritama Thakur

8. Name the indo-origin Lawmaker who has been elected by the Labor to replace Steve Whan in the New South Wales Upper House, making him the states “first politician of Indian origin in Australia”

(a) Hamilton murray
(b) Sebastian Vette
(c) Andy Smith
(d) Daniel Mookhey

9. Which State government is planning to install water ATM’s under “Samajwadi Shudha Payjal Yojna” at most of the bus stations, which will provide portable water at the rate of rupee one per litre and cold water at rate of rupee two per litre?

(a) Gujarat
(b) Uttar Pradesh
(c) Delhi
(d) Hyderabad

10. Reserve Bank of India has directed all leading banks to appoint internal ombudsman to improve their customer service ,Recently.The Banking Ombudsman–

(a) is in charge of bank loans for buses
(b) fixes the rates of interest for loans
(c) resolves complaints of customers
(d) issues licences for new bank branches

RRB Group-D Exam Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (c) 2. (a) 3. (c) 4. (d) 5. (a) 6. (c) 7. (b) 8. (d) 9. (b) 10. (c)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-5)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-5)

1. Jen Úesšer-mes-Úesšer mebKÙee yeleeFS, efpememes  keâes Yeeie osves hej heefjCeece Skeâ hetCe Jeie& DeeS

(a) 0
(b) 4
(c) 9
(d) 3

2.

3. Ùeefo x1/x1/x efkeâmekesâ yejeyej nesiee?

(a) 3
(b)2
(c) 1
(d) 0

5. Skeâ mecekeâesCe ef$eYegpe keâe #es$eheâue 20 Jeie& mesceer nw SJeb mecekeâesCe yeveeves Jeeueer Skeâ Yegpee 4 mesceer nw, lees keâCe& hej [eues ieS uecye keâer TBÛeeF& nesieer

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

efveoxMe efJekeâuheeW ceW mes mener ëe=bKeuee keâe ÛeÙeve keâerefpeS~

6. peerJeve : ce=lÙeg : : DeeMee : ?

(a) Goeme
(b) oo&
(c) jesvee
(d) efvejeMee

7. CE : 64 : : DE : ?

(a) 81
(b) 80
(c) 71
(d) 76

8. 5 : 36 : : 6 : ?

(a) 48
(b) 50
(c) 49
(d) 56

efveoxMe  efvecveefueefKele ØeMveeW ceW Gmes ÛegefveS] pees DevÙe leerve efJekeâuhe mes efYevve nw

9.

(a) Meš&
(b) keâesš
(c) š^eGpej
(d) keâheÌ[e

10.

(a) BCD
(b) QRS
(c) KMN
(d) WXY

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (a) 2. (a) 3. (d) 4. (a) 5. (a) 6. (a) 7. (a) 8. (c) 9. (d) 10. (c)

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user6's blog