RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-33)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-33)
1. रु 3 में 7 सन्तरे की दर से सन्त खरीदे जाते हैं। प्रति सौ सन्तरे किस दर से खरीदे जाए कि 33% लाभ हो?
(a) रु 56
(b) रु 60
(c) रु 58
(d) रु 57
2. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमश: 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकते हैं। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाएतो टैंक को भरने में समय लगेगा
(a) 50 मिनट
(c) 25 मिनट
(b) 12 मिनट
(d) 15 मिनट
3.रु 56 प्रति किग्रा की चाय, रु 82 प्रति किग्रा की चाय के साथ किस अनुपात में मिलाई जाएकि मिश्रण का मूल्य रु 67 प्रति किग्रा हो जाए?
(a) 15 : 16
(b) 16: 19
(c) 17 : 19
(d) 19:21
4. रेल यात्रा करने में यदि 165 किमी का किराया यु 6270 हो, तो 70 किमी का किराया होगा
(a) रु 2660
(b) रु 2550
(c) रु 3020
(d) रु 2820
5. एक छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक लेने थे। उसने 178 अंक लिए तथा वह 22 अंकों से अनुत्तीर्ण घोषित किया गयाकुल पूर्णाक कितने थे?
(a) 200
(b) 500
(c) 800
(d) 1000
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. एक टोकरे में रखे आमों में से 20% आम खराब है। यदि इस टोकरे में खराब आमों की संख्या 35 हो, तो कुल आम हैं।
(a) 150
(b) 175
(c) 180
(d) 185
7. जब रु 3660 की कोई वस्तु बेची गई तो जो लाभ हुआ, वह उस हानि की धनराशि का ठीक दोगुना था, जोकि तब होता जब उस वस्तु को रु 2400 में बेचा जाता। वस्तु का खरीद मूल्य क्या है?
(a) रु 2850
(b) रु 2820
(c) रु 2880
(d) रु 2910
8. एक ऐजण्ट को कपड़े की बिक्री में 2.5% कमीशन मिलता है। यदि किसी दिन उसे र 1250 कमीशन में मिलेतो उस दिन उसके द्वारा बेचे गए कपड़े का मूल्य
(a) रु 250
(b) रु 500
(c) रु 750
(d) रु 1250
9. दो संख्याओं का योग 184 है। यदि एक संख्या का एक-तिहाई दूसरी संख्या के 7 वें भाग से 8 अधिक है। तो छोटी संख्या क्या है?
(a) 64
(b) 72
(c) 76
(d) 84
10 .किसी राशि पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्षों व 4 वर्षों में प्राप्त साधारण ब्याजों में 42 का अन्तर है। वह राशि है।
(a) रु 210
(b) रु 280
(d) रु 840
(c) रु 750