RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-17)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-17)
निर्देश:निचे दिए गए प्रश्नो में अनुक्रम दिया गया है जिसमे आकृति लुप्त है चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे
1. प्रश्न आकृतियां
2 . प्रश्न आकृतियां
निर्देश: निचे दिए गए प्रश्नो में अनुक्रम दिया गया है जिसमे से एक पद लुप्त है चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे
3. 44, 40, 34, ?, 16, 4
(a) 28
(b) 26
(c) 21
(d) 16
4. D, E, F, H, I, J, M, N, O, ?
(a) IJK
(b) STU
(c) OPQ
(d) XYZ
5. b c f g j k ?
(a) p
(b) o
(c) n
(d) m
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6 एक बस से हर 30 मिनट में दिल्ली के लिए बस रवाना होती है। एक पूछताछ लिपिक ने एक यात्री से कहा की बस 10 मिनट में रवाना हो चुकी है और अगली बस प्रातः 9 :35 रवाना होगी। पूछताछ लिपिक ने यात्री को कितने बजे सुचना प्राप्त की
(a) प्रातः 9 :15
(b) प्रातः 9 : 05
(c) प्रातः 8 : 55
(d) प्रातः 9 : 10
7. यदि '●' का अर्थ से विभाजित , '●' का अर्थ 'से योग ', '●' का अर्थ से घटाना' तथा '●' का अर्थ से गुणा है, तो 24 ●12 ●18 ● 9 का मान क्या है ?
(a) 290
(b) 25
(c)15. 30
(d) 72
8.एक काल्पनिक भाषा में 0 1 2 3 4 5 6 7 8 तथा 9 अंको को a b c d e f g h i तथा j से बदल दिया जाता है ?
Dx ● f ● (bf ● d) ● d बराबर होगा
(a) add
(b) abe
(c) bce
(d) bef
निर्देश: निचे दिए गए प्रश्नो में दिए अक्षरों को कोन-सा समूह खली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा ?
9. a-ba-bb-ab-a
(a) aaba
(b) baab
(c) baaa
(d) abab
10. r-sr-tsrrt-rr-sr
(a) ttss
(b) tsts
(c) trst
(d) sstt