
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) 
- Model Questions (Set-46)
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों 
का उत्तर दीजिए :
S, T के दक्षिण में 10 मी की दूरी पर है। T, U के पश्चिम में 6 मी की दूरी पर है। 
U, V के उत्तर में 15 मी की दूरी पर है। W,V न्न् के पूर्व में 6 मी की दूरी पर हैर्। 
X, W के उत्तर में  मी की दूरी पर है। 
1. T के सापेक्र्ष X किस दिशा में है?
(a) दक्षिण 
(b) दक्षिण-पश्चिम
(म्) पूर्व 
(c) दक्षिण-पूर्व
2. यदि Y, V के पश्चिम में 16 मी की दूरी पर है तथार् Z, Y के उत्तर में 5 मी की 
दूरी पर है, तो Z,  तथा S के बीच कितनी दूरी है?
(a) 3 मी 
(b) 20 मी 
(c) 15 मी 
(D) 10 मी
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों 
के उत्तर दीजिए। 
L,K  की पुत्री है। K का विवाह, D के साथ हुआ है। R, D तथा M  दोनों 
की माता है। M, Y की इकलौता प्रकार सम्बन्धित है?
3. यदि G, X की माता है, तर्ब X , R से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) भाभी 
(b) पोती
(c) साला 
(d) इनमें से कोई नहीं
4. K, Y से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) ससुर 
(b) दामाद
(c) पिता 
(d)  भतीजा
5. L, M के किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) भतीजी/भाँजी 
(b) चाची
(c) पोती 
(d)  पुत्री
निर्देश : दी गई जानकारी को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों को उत्तर दीजिए। 
G, H, I, J, S, T तथा ळ एक सीधी रेखा में, समान दूरी पर उत्तर की ओर मुहं करके 
बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं के इसी क्रम में I, T के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है। 
U, I के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है। H, S  के बाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है। 
S  पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है। S तथा G के बीच केवल एक व्यक्ति 
बैठा है।
6. रेखा के ठीक मध्य में कौन बैठा है?
(a) G 
(b) J 
(c) U 
(d) I
7. I  तथा S के बीच कितने लोग बैठे हुए हैं?
(a) एक 
(b) दो
(c) तीन 
(d) इनमें से कोई नहीं
8. निम्न में से कौन-सा पंक्तियों के दोनों किनारों पर बैठे व्यक्तियों का 
प्रर्दिशत करता है?
(a) G, U
(b) T, G 
(c) G, I 
(d) I, J
9. G के सापेक्ष U की क्या स्थिति है?
(a) दाएँ से दूसरा 
(b) एकदम बाएँ
(c) बाएँ से चौथा 
(d) दाएँ से पाँचवा
10. निम्न में से कौन-सा H के एकदम बाएँ बैठा है?
(a) J
(b) G 
(c) I 
(d) T
Answer Key :
1. (d) 2. (d) 3. (d) 4. (b) 5. (a) 6. (b) 7. (a) 8. 
(b) 9. (b) 10. (d)