RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-38)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-38)
1. गतिमान रेलगाड़ी में कोई यात्री एक सिक्का ऊपर की ओर उछालता है, जोकि उससे पीछे गिरता है। इससे इंगित होता है कि रेलगाड़ी की गति
(a) त्वरित है
(b) एकसमान है
(c) मन्दित है
(d) वृत्तीय पथ के अनुदिश है
2. भारत में विद्युत प्रदाय लाइन में कौन-सा प्राचल अचर रखा जाता है?
(a) वोल्टता
(b) धारा
(c) आवृत्ति
(d) शक्ति
3. निम्नलिखित में से किस एक की अधिकतम आवृत्ति है?
(a) कॉस्मिक किरण
(b) एक्स-किरण
(c) रेडियो तरंग
(d) सूक्ष्म तरंग
4. निम्नलिखित में से किस एक रोग का कारक विषाणु है?
(a) यक्ष्मा (ट्यूबरकुलोसिस)
(b) टायफॉइड
(c) इंफ्लुएन्जा
(d) डिप्थीरिया
5. मानव शरीर में मलेरिया निम्नलिखित में से किस एक कारण होता है?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) मच्छर
(d) प्रोटोजोआ
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. व्यायाम के दौरान मानव शरीर में पसीना आना निम्नलिखित में से किस एक प्रक्रिया का होना इंगित करता है?
(a) एन्थैल्पी
(b) समस्थापन
(c) कोशिकाशन
(d) परासरणनियमन
7. निम्नलिखित में से किस एक कारण दूध, दही में परिर्वितत होता है?
(a) कवक
(b) जीवाणु
(c) विषाणु
(d) इनमें से कोई नहीं
8. मानव हृदय का कौन-सा प्रकोष्ठ, पूर्णत: ऑक्सीजनकृत रुधिर को महाधमनी में और वहाँ से पूरे शरीर में भेजता है?
(a) दायाँ अलिंद
(b) बायाँ अलिंद
(c) दायाँ निलय
(d) बायाँ निलय
9. निम्नलिखित में से कौन-सा आधुनिक टैंक है
(a) भीम
(b) आकाश
(c) अर्जुन
(d) पृथ्वी
10. निम्न में से प्राक्षेपिक मिसाइल कौन-सी है?
(a) आकाश
(b) त्रिशूल
(c) अग्नि
(d) पृथ्वी