RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-54)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-54)
1. इण्डिया हाउस कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(C) लन्दन
(d) न्यूयार्क
2. निम्न में से कौनस एक,शेष दूसरों से मेल नहीं खाता है?
(a) कथकली
(b) भाँगड़ा
(c) कुचीपुड़ी
(d) भरतनाट्यम
3. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष थे?
(a) रवि राय
(b) एमअनन्तशयनम आयंगर
(C) हुकम सिंह
(d) जी.वा.0 मावलंकर
4. साहित्य के क्षेत्र में प्रथम भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता थे
(a) सी.वी. रमन
(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) हरगोविन्द खुराना
(d) अमर्य सेन
5. ‘भारत कोकिलाकिसे कहा जाता है?
(a) विजयलक्ष्मी पण्डित
(b) सरोजिनी नायडू
(c) अरुणा आसफ अली
(d) सुचेता कृपलानी
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम साक्षरता वाला राज्य है?
(a) केरल
(b) बिहार
(C) चण्डीगढ़
(d) उत्तर प्रदेश
7. मांजुलीसंसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप किस राज्य में स्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(C) त्रिपुरा
(d) मिजोरम
8. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र स्थित है।
(a) श्री हरिकोटा में
(b) त्रिवेंद्रम में
(c) ट्राम्बे में
(d) बैंगलोर में
9. संकेताक्षरों टीआरपी. से अभिप्राय है।
(a) टेक्निकल रिसर्च प्रोजेक्ट
(b) ट्रेडरिलेटेड प्रोसीजर्स
(c) टैक्स - रिलेटेड प्रोटोकॉल्स
(d) टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट
10. सूरत किस नदी के किनारे स्थित है
(a) ताप्ती
(b) महानदी
(c) भीमा
(d) गोदावरी