वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-18)

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-18)

1. किसी प्रेक्षण में ● -कण, ●-कण और●-किरणों की ऊर्जाएँ समान हैं। किसी दिए गए माध्यम में इनकी वेधन क्षमताएँ बढ़तु हेए अनुक्रम में क्या होंगी?

(a) ● ● ●, ●
(b) ● ● ● , ●
(c) ● ● ● ,●
(d) ● ● ● , ●

2. एक रेडियो सक्रिय स्त्रोत की इकाई निम्नलिखित में से कौन-सी एक है?

(a) लक्स
(b) बेकेरल
(c) टेसला
(d) सीमेन्स

3. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धन-आवेशित कण किसी चुम्बकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विचलित हो जाता है। चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?

(a) दक्षिण की ओर
(b) पूर्व की ओर
(c) अधोमुखी दिशा में
(d) ऊध्र्वमुखी दिशा में

4. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश?

(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(b) ले शातेलिए का नियम
(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(d) परासरण का नियम

5. त्वरण की एघ् यूनिट क्या है?

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. कच्चे आम सिकुड़ जाते हैं जब लवण जल में उनका अचार बनाया जाता है? यह परिघटना किससे सम्बद्ध है?

(a) परासरण
(b) प्रतीप परासरण
(c) तरल का पृष्ठ तनाव बढ़ना
(d) तरल का पृष्ठ तनाव घटना

7. एक कटा हुआ हीरा जगमगाहट के साथ चमकता है

(a) एक स्वाभाविक गुण के कारण
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
(c) इसकी आण्विक संरचना के कारण
(d) प्रकाश के अवशोषण के कारण

8. अभिदृश्यक की फोकस दूरी का नेत्रिका की फोकस दूरी से अनुपात किसके लिए एक से अधिक होता है?

(a) सूक्ष्मदर्शी
(d) दूरदर्शी
(c) सूक्ष्मदर्शी एवं दूरदर्शी दोनों
(d) न तो सूक्ष्मदर्शी न ही दूरदर्शी

9. सौर-प्रकाश में सर्वाधिक सामान्य प्रकार की विकिरण ऊर्जा, जो मनुष्यों में त्वचा की धूप-ताम्रता का कारण होती है, क्या कहलाती है?

(a) पराबैंगनी विकिरण
(b) दृश्य विकिरण
(c) अवरक्त विकिरण
(d) सूक्ष्मतरंग विकिरण

10. R प्रतिरोध वाले किसी विद्युत परिपथ V न् विभवान्तर पर कोई धारा I प्रवाहित होती है। V और I के गुणनफल अर्थात् VI से क्या आशय स्पष्ट होता है?

(a) प्रतिरोध R
(b) परिपथ द्वारा उत्पन्न ऊष्मा
(c) परिपथ द्वारा विकिरित ऊष्मीय शक्ति
(d) प्रतिरोध परिवर्तन की दरे

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (a) 2. (b) 3. (d) 4. (c) 5. (b) 6. (a) 7. (b) 8. (b) 9. (a) 10. (c)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in