RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-22)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-22)
(a) 3:4
(b) 4:5
(c) 5:9
(d) 20:27
2. एक कक्षा की एक परीक्षा में लड़कियों के औसत प्राप्तांक 71 और लड़को के 73 थे। यदि पूरी कक्षा के औसत प्राप्तांक 71.8 थे तो उस कक्षा में लड़कियां कितने प्रतिशत थी ?
(a) 40 %
(b) 50 %
(c) 55 %
(d) 60 %
3. यदि लगत मूल्य बिक्री मूल्य का 95 %हो , तो उसके आधार पर लाभ का प्रतिशत कितना होगा ?
(a) 4%
(b) 4.75%
(c) 5%
(d) 5. 26 %
4. किसी राशि पर, अर्द्ध-वार्षिक रूप से देय चक्रवर्धी ब्याज और राशि पर एक वर्ष के सामान्य सामान्य ब्याज का अंतर रु 180 था। यदि उन दोनों स्तिथियों में ब्याज की दर 10 % रही हो, तो मूल्य राशि कितनी होगी ?
(a) रु 60000
(b) रु 72000
(c) रु 62000
(d) रु 54000
5. 60 मी ऊँची ईमारत के शीर्ष से, एक टावर के शीर्ष के पाद के अवनीति कोण 30 और 60 दिखाई है टावर की ऊंचाई कितनी होगी ?
(a) 40 मि
(b) 45 मी
(c) 50 मी
(d) 55 मी
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. दो वृत्त बाह्य रूप से स्पर्श कर रहे हैं। उनके क्षेत्रफल का योग 130 π वर्ग सेमी और उनके केन्दो के बीच की दूरी 14 सेमी है। उनमें से अपेक्षाकृत छोटे वृत्त की त्रिज्या
(a) 5 सेमी
(b) 2 सेमी
(c) 3 सेमी
(d) 4 सेमी
7. यदि cott s siny और cot(x -40) = tan(50 ’ - y) हो, तो x और y का मान क्या होगा?
(a) x = 70, y = 20
(c) : = 85॰, y = 5°
(b) x =75॰, y = 15
(d) x = 80°, y = 10
(a) 1
(b) 9
(c) √99
(d) √99 -1
9. A और 3 को मिलकर एक कार्य को 72 दिनों में करते है। 8 और 9 उसे 120 दिनों में तथा 4 और C उसे 90 दिनों में पूर कर सकते हैं। तद्नुसार यदि ,B और C तीनों मिलकर काम करेंतो वे 2 दिनों में कितना कार्य कर देंगे?
(a) 1/40
(b) 1/30
(c) 1/20
(d)1/10
10. A,B की तुलना में दोगुना बेहतर कामगार है और वे दोनों मिलकर एक कार्य 14 दिनों में पूरा कर देते हैं। तद्नुसार यदि A अकेला उस काम को करेंतो वह कितने दिनों में पूरा कर देगा ?
(a) 11 दिन
(b) 21 दिन
(c) 28 दिन
(d) 42 दिन