RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-11)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-11)
1. ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक किसने लिखी?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) गोविन्द वल्ल्भ पंत
(c) गुरु गोलवलकर
(d) महात्मा गाँधी
2. सबसे बड़ा हिन्दू मन्दिर (श्रीरंगा मन्दिर) भारत के किस नगर में स्थित है?
(a) कटक
(b) खजुराहो
(c) पुरी
(d) तिरुचिरापल्ली
3. ई-व्यापार का अर्थ है
(a) निर्यात व्यापार
(b) यूरोपीय देशों से व्यापार
(c) इण्टरनेट पर व्यापार
(d) इनमे से कोई नहीं
4. भागीरथी एवं अलकनन्दा नदियाँ मिलकर ‘गंगा’ कहलाती हैं
(a) हरिद्वार से
(b) ऋषिकेश से
(c) देवप्रयाग से
(d) रुद्रप्रयाग से
5. बद्रीनाथ मन्दिर स्थित है
(a) चमोली में
(b) रुद्रप्रयाग में
(c) टिहरी में
(d) उत्तर काशी से
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. हमारा राष्ट्रीय वृक्ष है
(a) नीम
(b) आम
(c) पीपल
(d) देवदार
7. अन्तरिक्ष युग की शुरुआत किस खोज के साथ हुई?
(a) हवाई जहाज
(b) चक्र
(c) रॉकेट
(d) कम्प्यूटर
8. निम्न में से किस वंश का संस्थापक निर्वाचित राजा था?
(a) गढ़वाल
(b) चन्देल
(c) पाल
(d) चौहान
9. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है
(a) कोयल
(b) हंस
(c) मोर
(d) कबूतर
10. रेशम कीट पालन को कहते है
(a) एपीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(c) सेरीकल्चर
(d) फ्लोरीकल्चर