IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

: Disclaimer :

RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board or Indian Railways.
For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

trainee4's blog

(सिलेबस) Syllabus आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

(सिलेबस) Syllabus आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

सिलेबस (Syllabus):

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 

सभी योग्य उम्मीदवारों को आरआरबी कीे वेबसाइट से डाउनलोड किए हुए ई-काॅल पत्र के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा में निर्धारित दिनांक, समय तथा स्थल पर भाग लेना हैं ई काॅल पत्र की डाउन लोड सूचना वेबसाईट तथा वैयक्तिक इर्- मेल द्वारा उम्मीदवारों को संसूिचत की जाएगी ।

कुल अवधि: 90 मिनट
प्रश्नो की संख्या: 100

विभिन्न वर्ग के अंको के न्यूनतम प्रतिशत की पात्रता: अनारक्षित - 40 प्रतिशत, अन्य पिछड़े  वर्ग - 30 प्रतिशत, अनुसूचित जाति -30 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति - 30 प्रतिशत।

दिव्यांग व्यक्तियो के लिए आरक्षित रिक्तियो के लिए दिव्यांग व्यक्ति उपलब्ध न होने की स्थिति में दिव्यांग उम्मीदवारो को पात्रता के लिए 2 प्रतिशत की छूट प्रदान की
जाएगी।

प्रश्न का तरीका तथा पाठत्रयक्रम:

वस्तुनिश्ठ प्रश्न प्रकार में बहु विकल्पो के साथ प्रश्न होंगे तथा इनमे निम्नलिखित विषयो से संबंधित प्रश्न शामिल किए जा सकते हैं-

क. गणित

  • संख्या पद्धति
  • BODMAS
  • दशमलव  भिन्न
  • लघुत्तम समापवर्तक  (एलसीएम)
  • महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ)
  • अनुपात एवं समानुपात
  • प्रतिशत
  • मेन्सुरेशन
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • बीजगणित
  • ज्यामिति और त्रिकोणमति
  • प्रारंभिक सांख्यिकीए वर्गमूल
  • आयु की गणना
  • कैलेंडर और घड़ी
  • नल और टंकी आदि।

ख. सामान्य बुद्धिमता और तर्कशक्ति:

  • अनुरूपता
  • वर्णानुक्रमानुसार और संख्या श्रंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गणितीय संक्रियाएं
  • संबंध
  • प्रतीकों द्वारा
  • प्रस्तुति
  • जंबलिंग
  • वेन आरेख
  • आंकड़ा
  • निर्वचन और पर्याप्तता
  • निष्कर्ष और निर्णय लेना
  • समानताएं और अंतर
  • विश्लेष्णात्मक तर्कशक्ति
  • वर्गीकरण दिशाएं
  • कथन-तर्क और धारणाएं आदि

ग. सामान्य विज्ञान

इसके पाठयक्रम में 10वीं कक्षा तक की भौतिकी रसायन और जीवन विज्ञान शामिल होंगे।

घ. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खेलकूद संस्कृति व्यक्ति विशेष अर्थशास्त्र राजनीति और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर समसामयिक घटनाओं की सामान्य जानकारी।

NEW RRB Group-D Exam Study Kit

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा अध्ययन सामग्री

NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

(आरक्षण) Reservation आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

(आरक्षण) Reservation आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

आरक्षण :

8.0 वर्टिकल आरक्षण
8.1 इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग - गैर क्रीमी लेयर के संबंध में यथा लागू एवं स्वीकार्य तथा विद्यमान नियमों के तहत मांगकर्ता रेलवे द्वारा दी गई सूचना, रिक्ति तालिका में किए गए उल्लेख के अनुसार वर्टिकल आरक्षण की व्यवस्था की गई है 

8.2 किसी भी समुदाय के सभी उम्मीदवार अनारक्षित उम्मीदवारों  के मापदंडो को पूरा किए जाने की षर्त पर अनारक्षित रिक्तियों  के प्रति विचारणीय होगें । तथापि, विषिश्ट समुदायो (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़े  वर्ग-गैर क्रीमी लेयर) के लिए निर्दिश्ट रिक्तियों  के प्रति केवल सम्बद्ध समुदायो के उम्मीदवारों  के संबंध में ही विचार किया जाएगा।

8.3 आरक्षण प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़े  वर्ग-गैर क्रीमी लेयर के उम्मीदवारों  को दस्तावेज सत्यापन के समय अनुलग्नक-1 (अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए) तथा अनुलग्नक-2 (अन्य पिछड़े  वर्ग-गैर क्रीमी लेयर) में दिए गए प्रारूप के अनुसार सक्षम प्राधिकारियो से प्राप्त दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहिए। अन्य पिछड़े  वर्ग-गैर क्रीमी लेयर के उम्मीदवारों  को विषेश रूप से यह उल्लेख  करना होगा कि वे भारत सरकार, कार्मिक एवं प्रषिक्षण विभाग के दिनांक 08.09.1993 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 36012/22/93-स्थापना (एससीटी) की अनुसूची के काॅलम 3 तथा दिनांक 09.03.2004 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 36033/3/2004-स्थापना(आरईएस) तथा दिनांक 27.05.2013, 13.09.2017 एवं इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना की अंतिम तिथि तक प्राप्त आगामी संषोधनो यदि र्कोइ  हो, में उल्लिखित व्यक्तियां/ वर्गों  (क्रीमी लेयर) से सम्बद्ध नहीं है । उम्मीदवारों  को इस अधिसूचना के प्रति आवेदन प्रस्तुत करते समय अपनी सम्बद्धता अन्य पिछड़े  वर्ग-गैर क्रीमी लयेर से होना सुनिश्चित कर लेना चाहिए। ऐसे उम्मीदवारों  को दस्तावेज सत्यापन के समय निर्धारित प्रारूप में अन्य पिछडे़ वर्ग का वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 
समुदाय प्रमाण पत्र (अन्य पिछड़ा वर्ग) प्रस्तुत किए जाने के अलावा उम्मीदवारों  को निर्धारित प्रारूप में दस्तावेज सत्यापन के दौरान यह घोशणा भी करनी होगी कि वे क्रीमी लयेर से सम्बद्ध नहीं है  ऐसा न किए जाने की स्थिति में आरक्षण स्थिति (अन्य पिछड़े  वर्ग-गैर क्रीमी लेयर) से संबंधित उनके दावे पर विचार नहीं किया जाएगा तथा ऐसे उम्मीदवारों  के आवेदन/उम्मीदवारी केवल सामान्य (अनारक्षित) श्रेणी की पात्रता षर्तों के अनुरूप सामान्य (अनारक्षित) रिक्तियों  के लिए विचारणीय होगी।

8.4 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़े  वर्ग-गैर क्रीमी लेयर से संबंधित उम्मीदवार अपेक्षित षैक्षणिक योग्यता/तकनीकी योग्यता पूर्ण होने की स्थिति में अनारक्षित रिक्तियों के प्रति भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
तथापि, उन्हे अनारक्षित उम्मीदवारों  के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी तथा अनारक्षित रिक्तियों  के प्रति आवेदन करते समय, उन्हे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य
पिछड़े  वर्ग-गैर क्रीमी लेयर के लिए लागू आयु सीमा छूट सहित अन्य र्कोइ  भी छूट नहीं दी जाएगी। तथापि, ऐसे उम्मीदवारों को अपने आवेदन में अपने वास्तविक समुदाय
का उल्लेख करना चाहिए।

NEW RRB Group-D Exam Study Kit

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा अध्ययन सामग्री

NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series

8.5 केन्द्रीकृत रोजगार सूचना जारी किए जाने की अंतिम तिथि तक ही समुदाय स्तर के संबंध में आरक्षण लाभ प्रदान करने के लिए पात्र होने की स्थिति में विचार किया जाएगा तथा उम्मीदवार के समुदाय स्तर में किसी प्रकार का परिवर्तन होने से उस पर विचार नहीं किया जाएगा ।

9.0 होरीजेन्टल (क्षितिज) आरक्षण:

9.1 इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना में किसी भी समुदाय के भूतपूर्व सैनिको तथा दिव्यांग व्यक्तियो के संबंध में होरीजेटंल आरक्षण की व्यवस्था जाएगी।

9.2 भूतपूर्व सैनिको तथा दिव्यांग व्यक्तियो के संबंध मे, जहां कहीं भी रिक्ति तालिका में रिक्तियों  से संबंधित सूचना दर्र्षाइ  गई है  वह अलग नहीं है तथा रिक्तियों  की कुल संख्या में शामिल की गई है। ये रिक्तियां अस्थाई है तथा सभी रेलवे भर्ती बोर्ड के कार्यालयीन वेबसाइट पर रेलवे/उत्पादन यूनिट वार तथा रेलवे भर्ती बोर्ड वार संषोधित पदों को अधिसूचित किया जाएगा और कंप्यूटर आधारित परीक्षा का प्रथम चरण पूरा होने के पष्चात रेलवे भर्ती बोर्ड का विकल्प और वैकल्पिक रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए रेलवे यूनिट
और अधिसूचित पद का प्रिफरेसं लिया जाएगा ।

9.3 किसी समुदाय वार आबंटन के बिना अलग से बताए गए दिव्यांग रिकितयां जहां भी हो, वे बैकलाॅग रिक्तियां अलग हैं और नियमित रिक्तियों का हिस्सा नहीं है।

9.4 भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार भी ऐसे नियमित पद पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है , जो भूतपूर्व सैनिको के लिए निर्धारित नहीं है । ऐसे  पदो के लिए भी वे आयु में छूट तथा षुल्क में छूट प्राप्त करने के पात्र होगें ।

9.5 दिव्यांग उम्मीदवार भी ऐसे  नियमित पद पदों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है , जो दिव्यांग व्यक्तियो के लिए निर्धारित नहीं है  परन्तु उन्हे ऐसे  पद के लिए निर्धारित दृश्टि योग्यता होनी चाहिए। ऐसे पदो के लिए भी वे आयु में छूट तथा षुल्क में छूट प्राप्त करने के पात्र होगें ।

9.6 दिव्यांग व्यक्तियो के मामले में यदि उनके पक्ष में आरक्षित पदो को अक्षमता श्रेणी के तहत उपयुक्त उममीदवारो की गैर उपलब्धता के कारण या र्कोइ  अन्य उपयुक्त के कारण नहीं भरा गया तो ऐसी रिक्तियों  को नहीं भरा जाएगा और बकै लाॅग रिक्तियां के तहत आगे बताया जाएगा । केदं ्रीकृत सूचना में बताए बकै लाॅग रिक्तियों  के तहत, यदि सूचित पदो के लिए जो अक्षमता वाले उम्मीदवार न मिलने पर, उपयुक्त पद के लिए अन्य अक्षमता वाले उम्मीदवार द्वारा उन पदो को भर्ती किया जाएगा । र्कोइ  दिव्यांग उम्मीदवार की गैर उपलब्धता के मामले में पदो को नियमित उम्मीदवारों  से भरी जाएंगी जो दिव्यांग न होद्ध

10.0 भूतपूर्व सैनिक

10.1 भूतपूर्व सैनिक से वह व्यक्ति अभिप्रेत है  जिसने किसी भी रेकं (युद्धषील अथवा गैर युद्धषील) पर भारत संघ के नियमित थल, जल अथवा वायु बलो में सेवा की है परन्तु इनमें वे व्यक्ति षामिल नहीं होगें , जिन्होंने प्रतिरक्षा सुरक्षा काप्र्स, सामान्य आरक्षित इंजीनियरिंग बल, लोक सहायक सेना तथा अर्द्ध सैनिक बलो में सेवा की है 
तथा
क. वह व्यक्ति जो स्वयं अपने अनुरोध अथवा अपनी पेष्ं ान अर्जित करने के पष्चात, नियोक्ता द्वारा कार्य मुक्त किए पर ऐसी सेवा से सेवानिवृत्त अथवा सेवा मुक्त अथवा कार्य मुक्त हुआ है, (अथवा)
ख. ऐसा व्यक्ति, जो मिलिट्री सेवा से जुड़ी अथवा अपने नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियों के कारण चिकित्सा आधार पर कार्यमुक्त किया गया है तथा जिसे चिकित्सा अथवा अन्य अक्षमता पेंशन प्रदान की जा रही है  (अथवा)
ग. जो ऐसी सेवाओ से स्थापना में की गई कटौती के परिणामस्वरूप कार्यमुक्त कर दिया गया है  (अथवा)
घ. जो ऐसी सेवा से अपनी सेवाओ की विषिश्ट अवधि पूरी होने पर कार्यमुक्त किया गया है तथा जो उसके अनुरोध पर, अथवा बर्खास्तगी द्वारा, अथवा कदाचार अथवा कार्य अक्षमता के कारण नहीं है तथा उसे उपदान दिया गया है  तथा जिसमें टरै ीटोरियल आर्मी, नामतः अनवरत सम्मिलित सेवाओ अथवा योग्य सेवा का खंडित भाग सम्मिलित है, (अथवा)
ङ. आर्मी पोस्टल सेवा के कार्मिक, जो नियमित सेना के भाग है  तथा जो आर्मी पोस्टल सेवाओ से पेंशन के साथ अपनी मूल सेवा में परावर्तन के साथ सेवानिवृत्त नहीं किए गए है अथवा जो आर्मी पोस्टल सेवाआंे से मिलिट्री सेवा से जुडे़ अथवा उत्पन्न चिकित्सा कारणो अथवा ऐसी परिस्थितियो के कारण कार्यमुक्त किए गए है , जो उनके नियंत्रण से परे है  तथा जिन्हे चिकित्सा अथवा अन्य अक्षमता पेंशन दी गई है  (अथवा)
च. वे कार्मिक जो आर्मी पोस्टल सेवाओ में 14 अप्रलै , 1987 से पूर्व छः माह से अधिक अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति पर थे, (अथवा)
छ. टैि रटोरियल आर्मी के कार्मिको सहित सषस्त्र बलो में वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले, (अथवा)
ज. चिकित्सा आधार पर सेवा से बाहर अथवा मुक्त किए गए एक्स-रिक्रयूट्स जिन्हे 1.2.2006 से चिकित्सा अक्षमता पेंशन प्रदान की गई है 

10.2 संघ के सषस्त्र बलो में सेवा करने वाले तथा सेवानिवृत्ति के पष्चात भूतपूर्व सैनिक की श्रेणी में आने वाले व्यक्ति अपनी सेवा की विषिश्ट अवधि को पूरा करने से एक वर्श पूर्व पुनः रोजगार के लिए आवेदन करने के पात्र होगें  तथा उन्हे भूतपूर्व सैनिको को दी जाने वाली सभी रियायते प्रदान की जा सकेगीं परन्तु ऐसे व्यक्तियो को अपने पद का त्याग तब तक नहीं करना होगा जब तक कि वे संघ के सषस्त्र बलो में अपनी सेवा की विषिश्ट अवधि को पूरा न कर ले।ं तदनुसार, ऐसे सेवारत रक्षा कर्मी, जो केन्द्रीकृत रोजगार सूचना की अंतिम तिथि के एक वर्श के अंदर सेवामुक्त (05.03.2019 को अथवा उससे पूर्व) होने वाले हैं, भी भूतपूर्व सैनिको के लिए निर्धारित पदो तथा अनारक्षित पदो के लिए आवेदन कर सकते है । तथापि, ऐसे  उम्मीदवारों  के पास केन्द्रीकृत रोजगार सूचना की अंतिम तिथि को निर्धारित षैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। 

10.3 उन भूतपूर्व सैनिको जिन्होंने  केन्द्र सरकार के समूह ‘ग‘ तथा ‘घ‘ (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत निकायो/ं सांविधिक निकायो,ं राश्ट्रीयकृत बैंको इत्यादि सहित) में सिविल रोजगार पहले ही प्राप्त कर लिया है  को केवल केन्द्र सरकार के अंतर्गत समूह ‘ग/घ‘ के उच्च ग्रेड अथवा कैडर में सिविल रोजगार प्राप्त करने के लिए भूतपूर्व सैनिको के लिए निर्धारित आयु छूट के लाभ ही प्रदान किए जायेंगे ऐसे उम्मीदवार केन्द्र सरकार की नौकरियो में भूतपूर्व सैनिको के आरक्षित रिक्तियों  के लिए विचारणीय नहीं होगें ।

10.4 यदि कोई भूतपूर्व सैनिक किसी सिविल रोजगार के लिए कार्यभार प्राप्त करने से पूर्व विभिन्न रिक्तियों के प्रति आवेदन करता है तो उसे किसी भी अनुवर्ती रोजगार के लिए भूतपूर्व सैनिक के आरक्षण लाभ प्रदान किए जायेंगे परन्तु ऐसे  भूतपूर्व सैनिक को सिविल रोजगार में कार्य भार ग्रहण करने पर अपने संबंधित नियोक्ता के सम्मुख इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना के अंतर्गत किए गए आवेदन के विवरण के संबंध में घोशणा/वचन पत्र प्रस्तुत करना होगा। सिविल नियोक्ता से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित ऐसी घोशणा की पावती दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत की जानी चाहिए तथा ऐसा न किए जाने की स्थिति में उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द मानी जाएगी। इसके अलावा ये लाभ केवल सीधी भर्ती से भरी जाने वाली रिक्तियों  एवं उन रिक्तियों  के लिए लागू होगें जिनमें भूतपूर्व सैनिको के लिए आरक्षण लागू है 

10.5 भूतपूर्व सैनिको से संबंधित चिकित्सा मानक भारतीय रेल चिकित्सा मैनुअल  (आईआरएमएम) के खंड-1 के अनुसार होगें  जो ूूूण्पदकपंदतंपसूंलेण्हवअण्पद पर देखे जा सकते हैं।

11.0 दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)

11.1 किसी पद पर दिव्यांग व्यक्ति की योग्यता अथवा अयोग्यता का उल्लेख ‘दिव्यांग व्यक्तियो की योग्यताएं‘ काॅलम में प्रत्येक पद के अंतर्गत संबंधित अक्षमता के विवरण के साथ दिया गया है।

11.2 अक्षमता की परिभाशाएं: भर्ती के उद्देष्यो से अक्षमता की विभिन्न परिभाशाएं निम्नानुसार है : 
(क) नेत्रहीनताः ‘नेत्रहीनता का अर्थ वह स्थिति है  जिसमें किसी व्यक्ति की स्थिति निम्नानुसार में से कोई भी हो (1) पूर्ण दृष्यता न होना, अथवा (2) बेहतर आंख की दृष्यता उचित लैंसों के साथ 6/60 अथवा 20/200 (स्नैल्लैन) से अधिक न होना, (3) दृष्यता के क्षेत्र की सीमा का विस्तार 20 डिग्री अथवा इससे खराब कोण पर होना, 
(ख) कम दृष्यता: ‘‘कम दृष्यता वाले व्यक्ति‘‘ का अर्थ वह व्यक्ति है जिसके स्टैंडर्ड रिफ्रेक्टिव कोरेक्षन का उपचार होने के बाद भी दृष्यता की क्रियाएं सही नहीं है  परन्तु जिसमें उचित सहायक उपकरणो के उपयोग से किसी कार्य की योजना अथवा निश्पादन के कार्य विजन के उपयोग से कर सकने की संभावनाएं है । 
(ग) श्रवण दुर्बलता का अर्थ बेहतर कान में संवाद की फ्रिक्वेंसी की रेंज  साठ डेसीबल्स अथवा अधिक की क्षति होना है  इनमें वे व्यक्ति भी षामिल है  जो मूक एवं बधिर है । 
(घ) लोको मोटर अक्षमता ‘‘लोको मोटर अक्षमता‘‘ का अर्थ हड्डियो,ं जोड़ों अथवा मासपेषियो की अक्षमता है जिसके कारण षरीर के अंगों का संचलन प्रतिबंधित हो अथवा प्रमस्तिश्क पक्षाघात की कोई स्थिति हो। 
(ङ) प्रमस्तिश्क पक्षाघात (सेरेब्रल पाल्सी)ः ‘प्रमस्तिश्क पक्षाघात‘ के अर्थ का चित्रण किसी व्यक्ति की जन्म पूर्व, नवजात अवस्था अथवा षैषव काल के विकास के दौरान मस्तिश्क दोश अथवा चोट के परिणामस्वरूप उत्पन्न असामान्य मोटर कन्ट्रोल मुद्रा के कारण उत्पन्न गैर -विकासषील अवस्थाओ के रूप में किया जा सकता है  
(च) प्रत्येक मामलो में षारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियो को ‘‘लोको मोटर
अक्षमता अथवा प्रमस्तिश्क पक्षाघात‘‘ की श्रेणियों के अंतर्गत षामिल किया जाएगा। 
11.3 छूट के लिए अक्षमता की डिग्री तथा अक्षमता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सक्षम प्राधिकारीः
केवल वही व्यक्ति, अपने संबंधित समुदाय में सेवाओ/ं पदो के संबंध में छूट प्राप्त करने के पात्र होगें , जिनकी संबंधित अक्षमता का प्रतिशत  40 से कम नहीं है। छूट के लाभ
प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति को अनुलग्नक 5(क), 5(ख) तथा 5(ग) {‘‘दिव्यांगजन (समान अवसर, अधिकारो का संरक्षण तथा पूर्ण प्रतिभागिता) संषोधन नियमावली, 2009 के
पैरा 14 में निर्धारित फार्मं के अनुसार} के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के समय अक्षमता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

11.4 लेखन (स्क्राइब) के लिए सहायता: दृश्टि विकलांग उम्मीदवार/ऐसे उम्मीदवार, जिनकी लेखन की गति प्रमस्तिश्क पक्षाघात के कारण प्रभावित है/एक हाथ वाले उम्मीदवार/मांसपेषियों की कमजोरी वाले उम्मीदवार अपनी ओर से उत्तर लिखने के लिए स्क्राइब की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। स्क्राइब की सहायता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को इससे संबंधित उल्लेख आॅनलाइन फार्म में करना चाहिए। स्क्राइब की सेवाएं निम्नलिखित षर्तों  पर प्राप्त की जा सकती है-

क. उम्मीदवार को अपने लिए स्क्राइब की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
ख. उम्मीदवार के साथ आने वाले स्क्राइब को अलग से ई-प्रवेष कार्ड जारी किया जाएगा।
ग. परीक्षा के दौरान लेखक द्वारा किए गए किसी भी कदाचार का उत्तरदायित्व स्क्राइब को लाने वाले उम्मीदवार का होगा।
घ. जिस अधिसूचना के लिए उम्मीदवार द्वारा स्क्राइब की सेवाएं प्राप्त की गई हैं, उस अधिसूचना के अंतर्गत स्क्राइब स्वयं उम्मीदवार नहीं होना चाहिए । इसके अलावा किसी एक स्क्राइब की सेवाएं, एक से अधिक उम्मीदवारों  के लिए नहीं ली जानी चाहिए तथा इसके संबंध में स्क्राइब एवं उम्मीदवार को घोशणा प्रस्तुत करनी होगी। इसके प्रति किए गए उल्लंघन की जानकारी किसी स्तर पर होने की स्थिति में स्क्राइब तथा उसका लख्े ान कार्य अयोग्य मान लिया जाएगा। स्क्राइब की अपेक्षा करने वाले  उम्मीदवारों  को आॅनलाइन आवेदन फार्म प्रस्तुत करते समय स्क्राइब के संबंध में अनुलग्नक-5(घ) में अतिरिक्त विवरण प्रस्तुत करना होगा ताकि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा लेखक का ई-प्रवेष पत्र जारी किया जा सके तथा ऐसे ई-प्रवेष पत्र पर उम्मीदवार तथा स्क्राइब, दोनों, द्वारा हस्ताक्षर किए जाने हैं। परीक्षा स्थल पर स्क्राइब बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकेगी। अतः परीक्षा के समय स्क्राइब की उपलब्धता का सुनिष्चय उम्मीदवार को कर लेना चाहिए। तथापि, अपरिहार्य
परिस्थितियो में विधिवत कारणो से रिकार्ड करके तथा स्क्राइब के फोटोगा्र फ सहित संबंधित विवरण प्रस्तुत करने पर ऐसे परिवर्तन की अनुमति प्रदान की जा सकती है।
ङ) स्क्राइब की सहायता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के प्रत्येक घंटे के लिए 20 मिनट का अनुपूरक समय का उपयोग करने के पात्र होगें ।

11.5 एक आंख वाले उम्मीदवार तथा ऐसे उम्मीदवार, जिनकी दृश्टि की अक्षमता की डिग्री 40 प्रतिशत  से कम है, को दृश्टि विकलांग व्यक्ति नहीं माना जाएगा तथा उनके लिए स्क्राइब की सेवाएं प्राप्त करने के प्रावधान लागू नहीं होगें ।

11.6 चयनित दिव्यांग उम्मीदवारों  की चिकित्सा परीक्षा रेलवे चिकित्सा प्राधिकरणो द्वारा नियत समय पर की जाएगी तथा केवल वही उम्मीदवार नियुक्ति के लिए पात्र होगें , जो भारतीय रले वे चिकित्सा मैनुअल  तथा अन्य लागू प्रावधानो,जैसा  भी मामला हो, के अंतर्गत चिकित्सा मानको पर खरा उतरेंगे 

11.7 दिव्यांग व्यक्तियो के लिए रिक्तियां आरक्षित होने की स्थिति में जब अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े  वर्ग-गैर क्रीमी लेयर की प्रत्येक श्रेणी  के लिए न्यूनतम अंको का योग्यता के प्रतिशत  से युक्त पनै ल का निर्माण करना संभव नहीं होगा तो ऐसी स्थिति में समुदाय के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता अंको में 2 प्रतिशत  अंको की छूट प्रदान की जा सकेगी। आरक्षण/छूट के लाभ प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए विषेश नोट ऐसे  प्रत्येक उम्मीदवार, जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़े  वर्ग-गैर क्रीमी लेयर/दिव्यांगजन/भूतपूर्व सैनिक के लिए उपलब्ध आरक्षण/छूट के लाभ प्राप्त करना चाहते है, को नियमावली/केन्द्रीकृत रोजगार सूचना में निर्दिश्ट पात्रता के अनुसार आरक्षण/छूट प्राप्त करने की अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। उन्हे अपने दावे के समर्थन में नियमावली/केन्द्रीकृत रोजगार सूचना में निर्दिश्ट अपेक्षित दस्तावेज अपने साथ लाने चाहिए।

NEW RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

(रिक्तियां) Vacancy आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

(रिक्तियां) Vacancy आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

रिक्तियां :

रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे वार विभिन्न पदों के संबंध में रिक्तियों का अस्थाई विवरण तत्काल संदर्भ के लिए नीचे प्रस्तुत किया जा रहा है। इस सीईएन में सम्मिलित विभिन्न पदों के पैरामीटर्स (शैक्षणिक, चिकित्सा मानक और दिव्यांग के लिए उपयुक्तता) अनुलग्नक ‘क‘ में है तथा रेलवे भर्ती बोर्ड , रेलवे और पदवार रिक्तियाॅं अनुलग्नक ‘ख‘ में है।

रेलवे समूह-डी परीक्षा -2018 रिक्तियां, डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

NEW RRB Group-D Exam Study Kit

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा अध्ययन सामग्री

NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

(चिकित्सा मानक) Medical Stantard आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

(चिकित्सा मानक) Medical Stantard आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

चिकित्सा मानक :

दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को अपेक्षित चिकित्सा योग्यता परीक्षा (परीक्षाएं) उत्तीर्ण करनी होंगी, जो उम्मीदवार द्वारा चयनित पद (पदो) से संबंधित कार्यों  के संबंध में रले वे प्रशासन द्वारा उसकी चिकित्सा योग्यता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की जाती हैं रले वे कर्मचारियों की चिकित्सा योग्यता के लिए दृश्टि तीक्ष्णता मानक एक अंत्यत महत्वपूर्ण मापदंड हैं विभिन्न श्रेणियों के विभिन्न मानकों के संबंध में चिकित्सा अपेक्षाओ का वर्णन नीच दिया गया हैं-

क्र.सं.    

चिकित्सा मानक सामान्य योग्यता

दृष्टि तीक्ष्णता

1 ए-2 शारीरिक तौर पर पूर्णतः
स्वस्थ

दूर दृष्टि: 6/9, 6/9 बिना चश्मा  पहने (फोगिंग टेस्ट नहीं)
नजदीक की दृष्टि  एसएनः 0.6,0.6 बिना चश्मा तथा उम्मीदवार को रंग दृष्यता, बाॅयनोकुलर दृष्यता, फील्ड आॅफ वीजन, रात्रि दृष्यता, मैसोपिक दृष्यता इत्यादि परीक्षण में उत्तीर्ण होना है।

2 बी -1 शारीरिक तौर पर पूर्णतः
स्वस्थ

दूर दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ अथवा बिना (लैंसों की पावर 4 डी से अधिक न हो)
नजदीक की दृष्टि: एसएन: 0.6,0.6 चश्मा के साथ अथवा बिना पढ़ने तथा नजदीकी कार्य करने के लिए अपेक्षित तथा
रंग दृष्यता, बाॅयनोकुलर दृष्यता, रात्रि दृष्यता, मैसोपिक दृष्यता इत्यादि परीक्षण में उत्तीर्ण होना है।

3 बी-2 शारीरिक तौर पर पूर्णतः
स्वस्थ

दूर की दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ अथवा बिना (लैंसों की पावर 4 डी से अधिक न हो)
नजदीक की दृष्टि: एसएन: 0.6,0.6 चश्मा के साथ अथवा बिना पढ़ने तथा नजदीकी कार्य करने के लिए अपेक्षित तथा
बाॅयनोकुलर दृष्यता इत्यादि के परीक्षण में उत्तीर्ण होना है।

4 सी-1 शारीरिक तौर पर पूर्णतः
स्वस्थ

दूर की दृष्टि: 6/12, 6/18 चश्मे के साथ अथवा बिना
नजदीक की दृष्टि: एसएन:0.6,0.6 चश्मे के साथ अथवा बिना पढ़ने तथा नजदीकी कार्य करने के लिए अपेक्षित

नोटः उपर्युक्त चिकित्सा मानक केवल सूचक हैं तथा ये विस्तृत नहीं हैं तथा ये उम्मीदवारों पर सामान्यतः लागू होते हैं।

उम्मीदवारों को यह सूचित दिया जाता हैं कि वे भारतीय रले वे चिकित्सा मैनुअल खंड 1 के अध्याय 5 का अध्ययन कर लंे, जो www.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध हैं जिन उम्मीदवारों ने रिफ्रेक्टरी दोश में सुधार के लिए लेसिक सर्जरी अथवा र्कोइ  अन्य सर्जरी करवाई हैं वे ए2, बी1 तथा बी2 के चिकित्सा मानकों वाले पदो के लिए योग्य नहीं हैं । भारतीय रले वे चिकित्सा मैनुअल (आईआरएमएम) के खंड 1 पेरा 534 में दिए गए विवरण के अनुसार भूतपूर्व सैिनक के संबंध में भिन्न चिकित्सा मानक लागू होंगे जो www.indianrailways.gov.in पर देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण:

उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता हैं कि वे स्वयं द्वारा चयनित पदों से जुडे़ चिकित्सा मानकों के प्रति अपनी योग्यता सुनिश्चित कर ले। जो उम्मीदवार ए2 चिकित्स मानक पद के लिए विकल्प चुनते हैं वे कृपया यह नोट करें कि इस पद के लिए चिकित्सा मानक अत्यंत कड़े हैं तथा उन्हे विषेश रूप से यह सूचित किया जाता है कि वे ऊपर किए गए उल्लेख के अनुसार चिकित्सा मैनुअल में वर्णित दृष्यता एवं षारीरिक मानकों की अपेक्षा के प्रति अनुकूलता सुनिश्चित कर ले।

NEW RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

(शैक्षिक योग्यता) Eligibility आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

(शैक्षिक योग्यता) Eligibility आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

शैक्षिक योग्यता:

केंद्रीकृत  रोजगार सूचना में अधिसूचित पदों के लिए आॅन लाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त बोर्ड/एनसीवीटी/एससीवीटी से प्राप्त शैक्षणिक /तकनीकी योग्यताएं उम्मीदवार के पास होनी चाहिए। प्रत्येक पद के संबंध में निर्धारित योग्यता के लिए अनुलग्नक-‘क‘ देखें । उन उम्मीदवारों को आवेदन नहीं करना चाहिए, जिनका निर्धारित शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के अंतिम परिणाम प्रतीक्षित है।

कोर्स कंप्लिटेड एक्ट अप्रेंटशिप /आईटीआई के स्थान पर इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री स्वीकार नहीं की जाएगी। कोर्स कम्पलिटेड एक्ट अप्रेंटशिप  के स्थान पर ग्रेज्युएट एक्ट अप्रेंटशिप  स्वीकार नहीं की जाएगी ।

सी ई एन 2/2018-पद मापदंड

NEW RRB Group-D Exam Study Kit

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षाअध्ययन सामग्री

NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

(अधिसूचना) Notification आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

(अधिसूचना) Notification आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018

1) इस सीईएन. के पैरा 20.0 में रेलवे भर्ती बोर्ड की सूचीबद्ध वेबसाइटों के माध्यम से आॅन लाईन ही आवेदन प्रस्तुत किए जाने चाहिए। इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना के अंतर्गत अपनी चुनी हुई आरआरबी के लिए अधिसूचित सभी पदों के लिए केवल एक ही आवेदन प्रस्तुत किया जाना अपेक्षित है। अभ्यर्थी को केवल एक रे भ बो में ही आवेदन करना है। इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना के अंतर्गत एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार को अयोग्य और वर्जित माना जाएगा।
2) आॅन लाइन आवेदन में दिए गए जानकारी के आधार पर ही अभ्यर्थी की पात्रता पर विचार किया जाएगा। अभ्यर्थी को आवेदन की प्रति या प्रमाण पत्र की प्रतियां संबंधित आर आर बी को डाक से भेजने की आवश्यकता नहीं है। यदि भर्ती की प्रक्रिया के दौरान अथवा उसके पष्चात, किसी उम्मीदवार द्वारा अपने आवेदन में दी गई सूचना गलत होने/ सही न होने अथवा संबंधित सूचना को छिपाए जाने अथवा उम्मीदवार द्वारा पद (पदों) के लिए अपेक्षित मानदंड पूरे नहीं किए जाने का संज्ञान होता है तो उसकी पात्रता समाप्त कर दी जाएगी।
3) उम्मीदवारों को रिक्ति तालिका देखना आवष्यक है, उनकी पात्रता को पता करें और उनकी पात्रता के अनुसार संबंधित आर आर बी तथा पद का विकल्प चुने । एक बार चुने
गए आर आर बी का विकल्प अंतिम होगा ।
4) यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे आवेदन किए जा रहे पद से संबंधित चिकित्सा मानक

रिक्तियां

रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे वार विभिन्न पदों के संबंध में रिक्तियों का अस्थाई विवरण तत्काल संदर्भ के लिए नीचे प्रस्तुत किया जा रहा है। इस सीईएन में सम्मिलित विभिन्न पदों के पैरामीटर्स (शैक्षणिक, चिकित्सा मानक और दिव्यांग के लिए उपयुक्तता ) अनुलग्नक ‘क‘ में है तथा रेलवे भर्ती बोर्ड , रेलवे और पदवार रिक्तियाॅं अनुलग्नक ‘ख‘ में है।

शैक्षिक योग्यता:

केंद्रीकृत  रोजगार सूचना में अधिसूचित पदों के लिए आॅन लाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त बोर्ड/एनसीवीटी/एससीवीटी से प्राप्त शैक्षणिक /तकनीकी योग्यताएं उम्मीदवार के पास होनी चाहिए। प्रत्येक पद के संबंध में निर्धारित योग्यता के लिए अनुलग्नक-‘क‘ देखें । उन उम्मीदवारों को आवेदन नहीं करना चाहिए, जिनका निर्धारित शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के अंतिम परिणाम प्रतीक्षित है।

कोर्स कंप्लिटेड एक्ट अप्रेंटशिप /आईटीआई के स्थान पर इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री स्वीकार नहीं की जाएगी। कोर्स कम्पलिटेड एक्ट अप्रेंटशिप  के स्थान पर ग्रेज्युएट एक्ट अप्रेंटशिप  स्वीकार नहीं की जाएगी ।

NEW RRB Group-D Exam Study Kit

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा अध्ययन सामग्री

NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series

आयु सीमा: 18 से 31 वर्ष 

आयु (01.07.2018 की स्थिति के अनुसार) 18-31 वर्ष - आयु से छूट के संबंध में पैरा 5.1 देखें। 

आवेदन शुल्क:

इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना के अंतर्गत आवेदन करने उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार निम्नानुसार शुल्क  का भुगतान करना होगा 

क्र.सं.

उम्मीदवार का वर्ग

शुल्क

1. क्रम संख्या 2 में उल्लिखित छूट प्राप्त वर्ग के अलावा अन्य सभी वर्ग

500/- रुपए

2. अनुसूचित    जाति/अनुसूचित    जनजाति/भूतपूर्व     सैनिक/दिव्यांग     व्यक्ति/महिलाएं/विपरीतलिंगी/
अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग।
’250/- की राशि शुल्क की धन वापसी पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में भाग लेने पर लागू बैंक प्रभार काटकर की जाएगी।

250/- रुपए’

शुल्क के भुगतान का माध्यम

क. डेबिट /क्रेडिट कार्ड के उपयोग से या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दिनांक 12.03.2018 को 22.00 बजे तक शुल्क का आॅनलाइन भुगतान।

ख. निम्नलिखित माध्यम से शुल्क का आॅफलाइन भुगतान

1. भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में दिनांक 12.03.2018 को 13.00 बजे तक एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से ।
2. किसी भी कम्प्यूटरीकृत डाक घर में दिनांक 10.03.2018 को 13.00 बजे तक पोस्ट आफिस चालान भुगतान के माध्यम से ।

उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक लागू सेवा प्रभारों का वहन किया जाएगा। शुल्क का भुगतान उपर्युक्तानुसार आॅफलाइन विधि अर्थात (ख) 1 एवं 2 के अनुसार किए जाने की स्थिति में रसीद, संभाल कर रखी जानी चाहिए। यह रसीद दस्तावेज सत्यापन के दौरान मांगे जाने पर प्रस्तुत की जानी चाहिए। 

वेतनमान

7वे केन्द्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के स्तर 01 में प्रारम्भिक वेतन 18,000/- रुपए एवं अन्य स्वीकार्य भत्तें । 

भर्ती प्रक्रिया

उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की कार्यालयीन वेबसाइट पर प्रावधान लिंक द्वारा अपनी चुनी हुई रेलवे भर्ती बोर्ड में सभीे अधिसूचित पदों के लिए केवल एक आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना है।

भर्ती की पूर्ण प्रक्रिया में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण यथा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया षामिल है। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा दस्तावेज सत्यापन या अतिरिक्त क्रियाकलाप के लिए तिथि, समय तथा स्थल का निर्धारण रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किया जाएगा तथा उसकी सूचना पत्र उम्मीदवारों को विधिवत दी जाएगी। उक्त में से किसी भी क्रियाकलाप का स्थगन, स्थल, तिथि तथा पारी में परिवर्तन में बदलाव से संबंधित अनुरोध किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा । 

शारीरिक परीक्षण

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में मैरिट के आधार पर उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आरआरबी यों से अधिसूचित पदों के लिए समुदायवार कुल रिक्तियों के दो गुना बुलाया जाएगा । फिर भी रेलवे को सभी अधिसूचित रिक्तियों के लिए पर्याप्त उम्मीदवारों की उपलब्धता को सुनिष्चित करने के लिए आवष्यकतानुसार ये सीमा बढाने/घटाने का हक आरक्षित है। पीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और ये अर्हता प्रकार का होगा । पीईटी के मापदंड निम्न प्रकार है ।

पुरुश उम्मीदवार

महिला उम्मीदवार

35 किलोग्राम वजन को उठाकर दो मिनट में एक अवसर में वजन को नीचे गिराये बिना 100 मी तक ले जाना चाहिए।

तथा

1000 मीटर की दूरी को 4 मिनट 15 सेकंड में एक ही
अवसर में दौडना चाहिए ।

20 किलोग्राम वजन को उठाकर दो मिनट में एक अवसर में
वजन को नीचे गिराये बिना 100 मी तक ले जाना चाहिए।
 तथा
1000 मीटर की दूरी को 5 मिनट 40 सेकंड में एक ही
अवसर में दौडना चाहिए ।

आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवारों को कोई एक आरआरबी की रिक्तियों के लिए ही आॅन लाइन आवेदन पैरा 20.0 में सूचित आरआरबी की अधिकारिक वेबसाईट को संदर्षन कर प्रस्तुत करना होगा।

क) आरआरबी की अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए लिंक सी ई एन 02/2018 पर क्लिक करके आवेदन फार्म भरने से पहले उम्मीदवार सीईएन में दी गई सभी सूचनाओं और विस्तृत निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह बहुत जरूरी है कि उम्मीदवार आवेदन भरते समय किसी गलती से बचने के लिए अधिसूचना की सारी सूचना को अच्छी तरह से समझ ले।

ख) आवेदन भरने से पहले जेपीईजी फार्मेट में स्कैन किए हुए दस्तावेज तैयार रखें। उम्मीदवार को शीघ्रता से आवेदन भरने के लिए आवेदन वाले पेज पर लाॅगिन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज डिजिटल फार्म में तैयार रखने चाहिएः

  • उम्मीदवार का रंगीन फोटोग्राफः जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 20 से 50 केबी होना चाहिए।
  • अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति प्रमाणपत्र (निःशुल्क यात्रा पास मांगने वाले उम्मीदवारों के लिए)ः जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 50 से 100 केबी होना चाहिए।
  • लिखने वाले व्यक्ति (स्क्राइब) का रंगीन फोटोग्राफ (जहां-कहीं लागू हो)ः जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 20 से 50 केबी होना चाहिए।

ग) शैक्षिक योग्यता तथा उम्मीदवार आरक्षण कोटी के लिए आरआरबी वार रिक्तियों की जांच:

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उनकी शैक्षिक योग्यता हेतु सभी आरआरबी द्वारा अधिसूचित रिक्तियों के लिए इस सीइएन में रिक्त ी तालिका की जांच करें तथा सुनिष्चित करें कि वे आॅनलाॅईन आवेदन जिस आरआरबी को करना चाहते है उसमें अपनी शैक्षिक योग्यता तथा समुदाय/कोटि की रिक्तियां हैं और अर्हक आयु व चिकित्सा मानक रखते हैं।  आगे अर्हतानुसार आरआरबी वार रिक्तयों की षीघ्र पहचान करने सीइएन 2/2018 रिक्ति तालिका पर क्लीक करें तथा निम्न प्रकार आगे बढेः

1.प्रथम तालिका सभी आरआरबी के रिक्तियों को आरआरबी वार संक्षिप्त में दर्षाता है।
2. आगे आरआरबी द्वारा अधिसूचित रिक्त पद के विस्तृत विवरण के लिए उम्मीदवार आरआरबी के सर्च मेनु के ड्रापडाउन सूची से आरआरबी का चयन कर उस आरआरबी के अधिसूचित पदों की रिक्तियों को देख सकते हैं।
3. रिक्ति विवरण को देखने के बाद, उम्मीदवार को सुनिष्चित करना होगा कि उनके द्वारा आवेदन करने वाले आरआरबी में अपने शैक्षिक योग्यता हेतु तथा समुदाय/पीडब्ल्यूबी/ भूतपूर्व सैनिक कोटि में रिक्ति उपलब्ध है। उसके बाद आरआरबी का चयन कर रजिस्ट्रेषन पूरा करने के बाद किसी भी स्थिति में आरआरबी में बदलाव अनुमत नहीं है।  उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में नवीनतम जानकारी और इस अधिसूचना में किसी बदलाव के बारे में जानने के लिए आरआरबी की वेबसाइट (वेबसाइटों) को देखते रहें। वैध दस्तावेजों से यह प्रमाणित करने का दायित्व उम्मीदवारों का है कि उनके द्वारा आॅनलाइन आवेदन में दी गई समस्त सूचना सही है। उम्मीदवार कृपया ध्यान देः

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने व्यक्तिगत मोबइल नंबर और व्यक्तिगत वैध ईमेल को पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान चालू रखें क्योंकि आरआरबी द्वारा सभी सूचनाएं/जानकारी केवल एसएमएस/ईमेल के द्वारा दी जायेगी। आरआरबी किसी भी चरण में मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस में परिवर्तन के किसी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा। उम्मीदवार नोट करें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के साथ संपर्क/भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरणों के लिए अपना पंजीकरण संख्या संभाल कर रखें ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

भारतीय रेलवे के विभिन्न इकाइयों में 7 वें कें.वे.आ. वेतन मैट्रिक्स के स्तर 1 के विभिन्न पदों के भर्ती के लिए अर्ह अभ्यर्थियों से आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
विधिवत रूप से पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 12.03.2018 को 23.59 बजे तक केवल आॅनलाइन प्रस्तुत किए जाने चाहिए। 

सरकारी अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

NEW RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

(अधिसूचना) Notification आर. आर. बी सहायक लोको पायलट (ए.एल.पी), RRB Assistant Loco Pilot (ALP) और तकनीशियन & Technicians जॉब्स भर्ती ,Jobs Recruitment No. CEN 01/2018

(अधिसूचना) Notification आर. आर. बी सहायक लोको पायलट (ए.एल.पी), RRB Assistant Loco Pilot (ALP) और तकनीशियन & Technicians जॉब्स भर्ती ,Jobs Recruitment No. CEN 01/2018

सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों के पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। सभी मामलों में पूर्ण आवेदन केवल 05.03.2018 के 23.59 बजे से पहले प्रस्तुत किए जाने चाहिए। आवेदन केवल पैरा 19.0 में सूचीबद्ध आरआरबी वेबसाइटों के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाने हैं। इस सीएएन में सभी अधिसूचित पदों के लिए एक आवेदन केवल प्रस्तुत करना आवश्यक है। इस सीएएन के खिलाफ एक से अधिक आवेदन सबमिट करने के लिए अभ्यर्थी द्वारा किए गए किसी भी प्रयास से अयोग्यता और रोक लगाई जाएगी।

रिक्तियां

सहायक लोको पायलट तथा तकनीशियन के विभिन्न पदों के संबंध में रिक्तियों का अस्थाई विवरण तत्काल संदर्भ के लिए एएलपी में अस्थायी रिक्तियों का आरआरबी वार सारणी और तकनीशियनों के विभिन्न पदों को नीचे दिया गया है। आगे के उम्मीदवार कृपया नोट कर सकते हैं कि रेलवे प्रशासन की आवश्यकता के अनुसार ये रिक्तियों में वृद्धि या घट सकती है। तदनुसार, आरआरबी अपनी वेबसाइटों पर फिर से अद्यतन रिक्ति तालिका को प्रकाशित करेंगे, जिसमें विभिन्न रेलवे / उत्पादन इकाइयों के खिलाफ आरआरबी वार संशोधित रिक्तियों का उल्लेख होगा और पहले चरण की सीबीटी की समाप्ति के बाद। सीईएन में शामिल विभिन्न पदों के मापदंडों (योग्यता, चिकित्सा मानक और पीडब्लूडी आदि के लिए उपयुक्तता की उपयुक्तता) अनुलग्नक और आरआरबी के अनुसार सभी अधिसूचित पदों के लिए पद के अनुसार रिक्ति संलग्नक बी में है।

शैक्षिक योग्यता:

केंद्रीकृत  रोजगार सूचना में अधिसूचित पदों के लिए आॅन लाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान /विष्व विद्यालय से प्राप्त उल्लिखित शैक्षणिक  /तकनीकी योग्यताएं उम्मीदवार के पास होना चाहिए। प्रत्येक पद के संबंध में निर्धारित योग्यता के लिए कृपया अनुलग्नक-क देखें। उन उम्मीदवारों को आवेदन नहीं करना चाहिए, जिनका निर्धारित षैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के लिए अंतिम परिणाम प्रतीक्षित है।
यदि कहीं निर्दिश्ट न किया गया हो तो तकनीषियन पद के लिए कोर्स कम्पलिटेड एक्ट अप्रेंटिषषिप/आईटीआई के स्थान पर इंजीनियरिंग  डिप्लोमा/डिग्री स्वीकार नहीं की जाएगी। कोर्स कम्पलिटेड एक्ट अप्रेंटिषषिप (सीसीएए) के स्थान पर ग्रेज्युएट एक्ट अप्रेंटिषषिप स्वीकार्य नहीं होगी।

NEW Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot Exam

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

NEW RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष 

न्यूनतम तथा अधिकतम आयु सीमा सभी अधिसूचित पदों के लिए समान होगी तथा इसका आकलन 01.07.2018 की तिथि के अनुसार किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:

इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना के अंतर्गत आवेदन करने उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार निम्नानुसार शुल्क  का भुगतान करना होगा 

क्र.सं.

उम्मीदवार का वर्ग

शुल्क

1. क्रम संख्या 2 में उल्लिखित छूट प्राप्त वर्ग के अलावा अन्य सभी वर्ग

500/- रुपए

2. अनुसूचित    जाति/अनुसूचित    जनजाति/भूतपूर्व     सैनिक/दिव्यांग     व्यक्ति/महिलाएं/विपरीतलिंगी/
अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग।
’250/- की राशि शुल्क की धन वापसी पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में भाग लेने पर लागू बैंक प्रभार काटकर की जाएगी।

250/- रुपए’

शुल्क के भुगतान का माध्यम

क. डेबिट /क्रेडिट कार्ड के उपयोग से या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दिनांक 05.03.2018 को 22.00 बजे तक षुल्क का आॅनलाइन भुगतान।

ख. निम्नलिखित माध्यम से षुल्क का आॅफलाइन भुगतान

1. भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी षाखा में दिनांक 05.03.2018 को 13.00 बजे तक एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से।
2. किसी भी कम्प्यूटरीकृत डाक घर में दिनांक 03.03.2018 को 13.00 बजे तक पोस्ट आफिस चालान भुगतान के माध्यम से।
उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक लागू सेवा प्रभारों का वहन किया जाएगा। षुल्क का भुगतान उपर्युक्तानुसार आॅफलाइन विधि अर्थात (ख) 1 एवं 2 के अनुसार किए जाने की स्थिति में रसीद, संभाल कर रखी जानी चाहिए। यह रसीद दस्तावेज सत्यापन के दौरान मांगे जाने पर प्रस्तुत की जानी चाहिए।

वेतनमान

7वे केन्द्रीय वेतन आयोग मैट्रिक्स के स्तर 02 में प्रारम्भिक वेतन 19,900/- रुपए एवं अन्य स्वीकार्य भत्तें ।

भर्ती प्रक्रिया

रेलवे भर्ती बोर्ड की कार्यालयीन वेबसाइट पर प्रावधान लिंक द्वारा केवल एक आॅनलाइन आवेदन (सहायक लोको पायलट तथा तकनीषियन के अधिसूचित पदों के लिए समान) जमा करें। भर्ती की पूर्ण प्रक्रिया में प्रथम चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, कम्प्यूटर आधारित अभिलक्षण परीक्षा तथा यथा लागू दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया षामिल है।

प्रत्येक क्रियाकलापों अर्थात प्रथम चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, कम्प्यूटर आधारित अभिलक्षण परीक्षा तथा दस्तावेज सत्यापन तथा अन्य अतिरिक्त क्रियाकलाप के लिए तिथि, समय तथा स्थल का निर्धारण रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किया जाएगा तथा उसकी सूचना पात्र उम्मीदवारों को विधिवत दी जाएगी। उक्त में से किसी भी क्रियाकलाप के स्थल, तिथि तथा पारी में परिवर्तन में बदलाव से संबंधित अनुरोध किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

  • सहायक लोको पायलट तथा तकनीशियन दोनों के लिए समान परीक्षा दो चरणों में (पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा तथा दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) में  होगी। इसके अतिरिक्त , दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में  उत्तीर्ण होनेे वाले सहायक लोको पायलट के पद के उम्मीदवारों को कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (एप्टीट्यूड टैस्ट) उत्तीर्ण करनी होगी। सभी चरणों की परीक्षा के अंकों का मानकीकरण किया जाएगा।
  • रेलवे भर्ती बोर्ड तथा वरीयता के अनुसार पदों का चयन: उम्मीदवार कृपया यह नोट करें कि इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना में रेलवे भर्ती बोर्ड वार, रेलवे-वार उल्लिखित रिक्तियां अस्थाई हैं तथा रेलवे प्रषासन की आवष्यकता के अनुसार, इनमें बढ़त अथवा घटत हो सकती है। तदानुसार, कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण के पष्चात, रेलवे भर्ती बोर्डों द्वारा अपनी संबंधित वेबसाइटों पर रेलवे भर्ती बोर्ड वार विभिन्न रेलवे/उत्पादन यूनिटों के लिए संषोधित रिक्तियों की अद्यतन रिक्ति तालिका प्रकाषित की जाएगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण में विभिन्न समुदायों (संदर्भ पैरा 13.1) के लिए निर्धारित पात्रता कट आॅफ के अनुसार अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड तथा चयनित रेलवे भर्ती बोर्ड में से पदों की वरीयता का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार अद्यतन रिक्ति तालिका का अध्ययन करके, विभिन्न पदों के प्रति अपनी पात्रता (अर्हता, चिकित्सा मानक इत्यादि) के अनुसार आॅनलाइन अपने विकल्प चुन सकेंगे। कृपया यह ध्यान दें कि उम्मीदवार केवल एक रेलवे भर्ती बोर्ड का चयन कर सकते हैं तथा चयनित रेलवे भर्ती बोर्ड में से ही अधिसूचित रिक्तियांे के प्रति वरीयता का उल्लेख किया जाना है।
  •  पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में से मेरिट के अनुसार, दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड वार उम्मीदवारों की लघुसूचीबद्ध (शॉर्टलिस्टिंग ) अद्यतन की गई रिक्तियों से 15 गुणा अधिक (यह दर रेलवे प्रषासन की आवष्यकता के अनुसार बढ़ाई अथवा घटाई जा सकती है) की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्डवार दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टिंग  किए गए उम्मीदवारों को वेबसाइट तथा उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर एवं ईमेल पते पर वैयक्तिक सूचना भेजकर उन्हें दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में बैठने के लिए अपना ई-बुलावा पत्र डाउनलोड करने की जानकारी दी जाएगी।
  • नैगेटिव मार्किंग: कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के पहले तथा दूसरे चरण की परीक्षाओं में गलत उत्तरों के लिए नैगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रत्येक प्रष्न के लिए निर्धारित अंकों में से 1/3 अंक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिए जाएंगे। कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (एप्टीट़यूड टैस्ट) में नैगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन कैसे करें:

उपरोक्त दिए पैरा 14क और ख की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, एएलपी और तकनीशियन की भर्ती के लिए आॅनलाइन एप्लिकेशन लिंक CEN 1/2018 पर क्लिक करें और नीचे दिए काम करेंः-
क. जांच बाॅक्स पर क्लिक करके पुष्टि करें कि आपने निर्देश स्पष्ट रूप से पढ़ और समझ लिए हैं।

ख. सामान्य निर्देश के पेरा 1.7 के अनुसार अपना नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम, मां का नाम, आधार नंबर, राज्य, समुदाय, एसएसएलसी/मैट्रिक रोल नंबर/एसएसएलसी/मैट्रिक की परीक्षा पास करने का वर्ष, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें और फिर पंजीकरण के लिए सबमिट करें। पंजीकरण के लिए सबमिट करने से पहले सुनिश्चित और पुष्टि कर लें कि ऊपर दी गई सूचना सही है क्योंकि पंजीकरण के लिए दिए गए विवरण में बदलाव आगे चलकर नहीं किया जा सकता है।

ग. पंजीकरण फार्म सबमिट करने पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उम्मीदवार के लिए प्रदर्शित होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर पंजीकरण के विवरण के साथ ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भी भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को ईमेल और मोबाइल नंबर से ओट ीपी लेकर आवेदन भरने और भुगतान करने के लिए लाॅग इन करना होगा। उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के दौरान आगे के संदर्भ के लिए अपनी पंजीक रण संख्या को नोट करके और संभाल कर रखें । पंजीकरण संख्या मांगने के लिए किया गया किसी अनुरोध पर आर आर बी विचार नहीं करेगा ।

घ. आवेदन पृश्ठ के भाग-1 में षैक्षणिक योग्यता, समुदाय, लिंग, धर्म, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछ डे वर्ग, उम्र में छूट के लिए पात्र श्रेणी के विवरण सहित अन्य विवरण देने होंगे।

ड. उपर्युक्त के अनुसार, आवेदन विवरण पूरा भरने के बाद, उम्मीदवार को पेरा 7ण्1  में बताए अनुसार भुगतान चुनने के लिए भुगतान मोड पत्रश्ठ पर अर्थात बैंक (आॅनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और आॅफलाइन-चालान) या पोस्ट आॅफिस चालान के साथ भुगतान पृश्ठ पर डायरेक्ट किया जाएगा । कृपया भुगतान के प्रत्येक मोड के लिए निर्दिष्ट अंतिम तिथि और समय नोट करें और आवेदन समय पर प्रस्तुत करें।

च. आॅनलाइन भुगतान के मामले में, आपको अतिरिक्त विवरण भरने के लिए आवेदन के भाग-2 में स्वतः भेजा जाएगा। बैंक-आॅफलाइन मोड के जरिये भुगतान करने वाले उम्मीदवारों को भुगतान की पुष्टि मिलने में लगभग एंक घंटे का समय लग सकता है, इसलिए उन्हें 60 मिनट बाद फिर से  लाॅग इन करना होगा और भुगतान स्थिति/स्टेटस की पुष्टि को देखना होगा। पोस्ट आॅफिस भुगतान के मामले में भुगतान पुष्टि का समय 24 घंटे से 48 घंटे तक हो सकता है। पुष्टि स्थिति/स्टेटस प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार आवेदन का भाग-2 भरना शुरू कर सकता है।
परीक्षा षुल्क रिफंड के अर्ह उम्मीदवार जिन्होंने एसबीआई चालान या पोस्ट आॅफिस चालान के जरिये भुगतान का विकल्प चुना है, उन्हें  आॅनलाइन आवेदन में उस लाभार्थी के खाते का विवरण यथा लाभार्थी का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या और आईएफएससी कोड देना होगा,  िजसमें वे रिफंड वापस पाना चाहते हैं।

छ. भाग-2 आवेदन पृश्ठ में निम्नलिखित विवरण भरेंः

➢ लिखने वाला व्यक्ति (स्क्राइब) (केवल पात्र दिव्यांग उम्मीदवारों पर लागू)। स्क्राइब का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ आपलोड करके उसका विवरण मुहैया कराएं। स्क्राइब की सूचना उपलब्ध कराना अनिवार्य है। परीक्षा स्थल पर स्क्राइब को सामान्यतः बदलने की अनुमति नहीं दी जाती है। फिर भी, अपवादिक परिस्थितियों में कारण दर्ज करके और स्क्राइब का फोटोग्राफ सहित संबंधित विवरण भरकर इसे बदलने की अनुमति दी जा सकती ह ै।
➢ विस्तृत शैक्षणिक योग्यताः आवेदन में यथा अपेक्षित योग्यता से संबंधित सूचना प्रस्तुत करे। इसके अलावा, डिप्लोमा/डिग्री धारक उम्मीदवारों को दूसरे चरण के सीबीटी की भाग-ख क्वालीफाइंग परीक्षा में शामिल होनेे के लिए ड्राॅप डाउन लिस्ट में से ट्रेड चुनना होगा। वे योग्यत ा के संबंध में दूसरी जानकारी भी भर सकते हैं।
➢ पहले और दूसरे चरण के सीबीटी के लिए परीक्षा की भाषा का विकल्पः अंग्रेजी डिफाॅल्ट भाषा है। यदि उम्मीदवार कोई अन्य भाषा चुनना चाहते है तो अप्लिेकेषन के अनुसार भाशाओं के ड्राॅप डाउन लिस्ट से अतिरिक्त के रूप में भाशा चुना जा सकता है। अंग्रेजी और चुनी गई भ ाषा के बीच कोई अंतर होने पर अंग्रेजी संस्करण का कंटेंट मान्य होगा।
➢ बचेे हुए खानों उदाहरण मातृभाषा और पता आदि को भरना।

ज. रंगीन फोटोग्राफ अपलोड करना : अपलोड फोटो टेब को सलेक्ट करें और अपना रंगीन फोटो अपलोड करें। रंगीन फोटोग्राफ निम्नलिखित आवष्यकताओं के अनुसार होना चाहिएः-

  • रंगीन फोटोग्राफ का बैकग्राउंड सफेद/हल्के रंग का होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ का साइज 35 एमएम ग् 45 एमएम होना चाहिए और इस पर नाम और तिथि मुद्रित किया होना चाहिए।
  • यह जेपीजी/जेपीईजी फार्मेट में होना चाहिए और 100डीपीआई में स्कैन किया हुआ होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ का साइज 15-40 केबी होना चाहिए। 
  • रंगीन फोटोग्राफ किसी प्रोफेशनल स्टूडियो में 01.12.2017 को या इसके बाद का खींचा हुआ होना चाहिए। मोबाइल से खींचा गया फोटोग्राफ और स्वयं के द्वारा बनाया गया प्रोट्रेट क े  मामले में आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
  • फोटो में उम्मीदवार का बिना किसी टोपी या सनग्लासेस का स्पष्ट फ्रंट व्यू होना चाहिए।
  • कैमरा में देखते हुए पूरे चेहरे के व्यू के साथ फोटोग्राफ का कम से कम 50 प्रतिशत भाग चेहरे से कवर होना चाहिए।
  • चेहरे के मुख्य फीचर्स सिर के बाल या किसी कपड़े या परछाई से ढके नहीं होनी चाहिए।
  • माथा, आंखें, नाक और ठोड़ी स्पष्ट नजर आना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार को चश्मा लगा हुआ है तो फोटोग्राफ में शीशों पर  कोई ग्लेयर नहीं होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ सीबीटी के विभिन्न चरणों और दस्तावेज सत्यापन वाले दिनों पर उम्मीदवार की आकृति से मैच होना चाहिए।
  • उपरोक्त बताए स्पेसिफिकेषन के अनुसार ही दिव्यांग उम्मीदवार पासपोर्ट फोटोग्रापफ अपलोड करना चाहिए न कि दिव्यांग प्रमाण पत्र में उपयोग पूरे षरीर का फोटोग्राफ  ।

झ. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में इस्तेमाल और भर्ती प्रक्रिया के दौरान जरूरत के लिए इस फोटोग्राफ की कम से कम 12 (बारह)
प्रतियां रखें।

ण. अजा/अजजा के उम्मीदवारों को निःशुल्क यात्रा प्राधिकार (द्वितीय श्रेणी का रेल पास) की सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने अजा/अजजा प्र माण पत्र की स्कैन की गई हुई प्रति (जेपीजी/जेपीईजी फार्मेट, 50 केबी-100 केबी) अपलोड करनी चाहिए।

ट. उम्मीदवार आरआरबी परीक्षाओं में उनके द्वारा प्राप्त अंकों को संबंधित संगठनों में भर्ती के लिए दूसरे मंत्रालयों/विभागों/पीएस यू और प्राइवेट संगठनों के साथ साझा करने के लिए अपनी सहमति दे सकते हैं।

ठ. अंत में उम्मीदवारों को इस घोषणा की पुष्टि करनी होगी कि ‘‘मैं एतत्द्वारा घोषणा करता हूं कि मैंने आवेदित पद (पदों) के पात्रता मापदंडों को अच्छी तरह से पढ़ और समझ लिया है और इसमें दी गई अपेक्षाओं को पूरा करता हूं, कि आवेदन में मेरे द्वारा दी गई सभी सूचनाएं मेरी सर्वश्रेष्ठ जानकारी और विश्वास के अनुसार सही और पूर्ण हैं और कुछ भी छिपाया नहीं गया है। मैं यह भी स्वीकार करता हूं कि यदि भर्ती प्रक्रिया के  िकसी भी चरण के दौरान, या इसके बाद मेरे द्वारा दी गई कोई भी सूचना असत्य पाई जाती है तो रेलवे प्रशासन मेरे द्वारा आवेदित पद (पदों) के लिए मुझे अयोग्य

घोषित कर सकता है या मौजूदा नियमों के अनुसार मेरे खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है‘‘। उपरोक्त घोषणा की पुष्टि करने और अ ावेदन प्रस्तुत करने के बाद, पूरा आवेदन एक बार फिर से पुष्टि के लिए प्रदर्शित होगा और पुष्टि करने पर उम्मीदवार आवेदन का प्रिटआउट लेकर इसे संदर्भ और रिकार्ड के लिए संभाल कर रख सकता है।
 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • प्रथम चरण कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी): संभावित अनुसूची अप्रैल तथा मई, 2018 के दौरान
  • भर्ती प्रक्रिया के अन्य चरणों से संबंधित तिथियों की सूचना रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।

सहायक लोको पायलट तथा टेक्निषियन्स के पद हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। विधिवत रूप से पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 05.03.2018 को 23.59 बजे तक केवल आॅनलाइन प्रस्तुत किए जाने चाहिए।

सरकारी अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

NEW Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot Exam

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

NEW RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

(About) लोको पायलट (ए.एल.पी) परीक्षा ALP Exam-2018

(About) लोको पायलट (ए.एल.पी) परीक्षा ALP Exam-2018

लोको-पायलटों के बारे में

लोको-पायलट, 25 लाख यात्रियों के परिवहन के 2,2 9, 381 वैगन, 59,713 कोचों और विभिन्न प्रकार के 9,213 से अधिक लोकोमोटिव इंजनों की मदद से रोजाना लगभग 2.8 लाख टन माल ढुलाई के विशाल परिवहन को चलाने में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। 25 लाख यात्रियों और लाखों टन माल ढुलाई करने के लिए और यह भी कि दोनों यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखने का कोई मतलब नहीं है, जिस पर चालक का सफ़लता ट्रेन की यात्रा निर्भर करता है। यदि वह अपनी जिम्मेदारियों को ले जाने में सक्षम नहीं है तो अन्य कर्मचारियों के प्रयासों को बर्बाद किया जा सकता है, इस अर्थ में हम यह कह सकते हैं कि वह रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। लोको-पायलट, 25 लाख यात्रियों के परिवहन के 2,2 9, 381 वैगनों, 59,713 कोच और विभिन्न प्रकार के 9, 213 से ज्यादा लोकोमोटिव इंजनों की मदद से रोजाना लगभग 2.8 लाख टन माल ढुलाई के विशाल कार्य को निष्पादित करने में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। 25 लाख यात्रियों को परिवहन और लाखों टन माल ढुलाई और वह भी दोनों यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए एक मुश्किल काम नहीं है, जिस पर चालक का सफ़लता ट्रेन की यात्रा निर्भर करता है। यदि वह अपनी जिम्मेदारियों को ले जाने में सक्षम नहीं है तो अन्य कर्मचारियों के प्रयासों को बर्बाद किया जा सकता है, इस अर्थ में हम यह कह सकते हैं कि वह रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं।

 

नौकरी का उद्देश्य:

लोको-पायलट, 25 लाख यात्रियों के परिवहन के 2,2 9, 381 वैगन, 59,713 कोचों और विभिन्न प्रकार के 9,213 से अधिक लोकोमोटिव इंजनों की मदद से रोजाना लगभग 2.8 लाख टन माल ढुलाई के विशाल परिवहन को चलाने में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। 25 लाख यात्रियों और लाखों टन माल ढुलाई करने के लिए और यह भी कि दोनों यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखने का कोई मतलब नहीं है, जिस पर चालक का सफ़लता ट्रेन की यात्रा निर्भर करता है।

आवश्यक कुशलता:

  1. ​​​​​अच्छा यांत्रिक ज्ञान।
  2. अच्छा हाथ-आंख के समन्वय
  3. लंबी अवधि के लिए ध्यान केंद्रित करने की क्षमता।
  4. शारीरिक सहनशक्ति
  5. अच्छा मेमोरी
  6. लचीलापन।
  7. स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों और आपातकालीन प्रक्रियाओं के बारे में उत्कृष्ट जागरूकता
  8. एक जिम्मेदार रवैया
  9. अच्छा निर्णय और निर्णय लेने के कौशल।
  10. विश्वसनीयता

NEW Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot Exam

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

NEW RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

(ऑनलाइन आवेदन) Apply Online लोको पायलट (ए.एल.पी) परीक्षा ALP Exam-2018

(ऑनलाइन आवेदन) Apply Online लोको पायलट (ए.एल.पी) परीक्षा ALP Exam-2018

ऑनलाइन आवेदन (Apply Online)

उम्मीदवारों को पैरा 19.0 में सूचीबद्ध आरआरबी की अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए लिंक CEN 01/2018 के जरिये आॅन लाइन द्वारा केवल एक आवेदन प़त्र (सभी अधिसूचित पदों-एएलपी और तकनीशिनयों के लिए एक ही आवेदन) प्रस्तुत करना होगा।

क) आरआरबी की अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए लिंक CEN 01/2018 पर क्लिक करके आवेदन फार्म भरने से पहले सीईएन में दी गई सभी सूचनाओं और विस्तृत निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह बहुत जरूरी है कि उम्मीदवार आवेदन भरते समय किसी गलती से बचने के लिए अधिसूचना की सारी सूचना को अच्छी तरह से समझ ले।

ख) आवेदन भरने से पहले जेपीईजी फार्मेट में स्कैन किए हुए दस्तावेज तैयार रखें। उम्मीदवार को शीघ्रता से आवेदन भरने के लिए आवेदन वाले पेज पर लाॅगिन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज डिजिटल फार्म में तैयार रखने चाहिएः

  • उम्मीदवार का रंगीन फोटोग्राफः जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 15 से 40 केबी होना चाहिए।
  • अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति प्रमाणपत्र (निःशुल्क यात्रा पास मांगने वाले उम्मीदवारों के लिए) : जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 50 से 10 0 केबी होना चाहिए।
  • लिखने वाले व्यक्ति (स्क्राइब) का रंगीन फोटोग्राफ (जहां-कहीं लागू हो ) : जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 15 से 40 केबी होना चाहिए।

ग) उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में नवीनतम जानकारी और इस अधिसूचना में किसी बदलाव के बारे में जानने के लिए आरआरबी की वेबसाइट (वेबसाइटों) को देखते रहें। वैध दस्तावेजों से यह प्रमाणित करने का दायित्व उम्मीदवारों का है कि उनके द्वारा आॅनलाइन आवेदन में दी गई समस्त सूचना सही है।

उम्मीदवार कृपया ध्यान देः

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने व्यक्तिगत मोबइल नंबर और व्यक्तिगत वैध ईमेल को पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान चालू रखें क्योंकि आरआरबी द्वारा सभी सूचनाएं/जानकारी केवल एसएमएस/ईमेल के द्वारा दी जायेगी। आरआरबी किसी भी चरणों  में मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस में परिवर्तन के किसी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा। उम्मीदवारों को नोट करने के लिए यह सूचित किया जाता है कि रेलवे भर्ती बोर्ड के साथ संपर्क/भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरणों  के लिए अपना पंजीकरण संख्या संभाल कर रखें ।

NEW Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot Exam

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

NEW RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के चरणः

उपरोक्त दिए पैरा 14क और ख की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, एएलपी और तकनीशियन की भर्ती के लिए आॅनलाइन एप्लिकेशन लिंक CEN 1/2018 पर क्लिक करें और नीचे दिए काम करेंः-
क. जांच बाॅक्स पर क्लिक करके पुष्टि करें कि आपने निर्देश स्पष्ट रूप से पढ़ और समझ लिए हैं।

ख. सामान्य निर्देश के पेरा 1.7 के अनुसार अपना नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम, मां का नाम, आधार नंबर, राज्य, समुदाय, एसएसएलसी/मैट्रिक रोल नंबर/एसएसएलसी/मैट्रिक की परीक्षा पास करने का वर्ष, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें और फिर पंजीकरण के लिए सबमिट करें। पंजीकरण के लिए सबमिट करने से पहले सुनिश्चित और पुष्टि कर लें कि ऊपर दी गई सूचना सही है क्योंकि पंजीकरण के लिए दिए गए विवरण में बदलाव आगे चलकर नहीं किया जा सकता है।

ग. पंजीकरण फार्म सबमिट करने पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उम्मीदवार के लिए प्रदर्शित होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर पंजीकरण के विवरण के साथ ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भी भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को ईमेल और मोबाइल नंबर से ओट ीपी लेकर आवेदन भरने और भुगतान करने के लिए लाॅग इन करना होगा। उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के दौरान आगे के संदर्भ के लिए अपनी पंजीक रण संख्या को नोट करके और संभाल कर रखें । पंजीकरण संख्या मांगने के लिए किया गया किसी अनुरोध पर आर आर बी विचार नहीं करेगा ।

घ. आवेदन पृश्ठ के भाग-1 में षैक्षणिक योग्यता, समुदाय, लिंग, धर्म, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछ डे वर्ग, उम्र में छूट के लिए पात्र श्रेणी के विवरण सहित अन्य विवरण देने होंगे।

ड. उपर्युक्त के अनुसार, आवेदन विवरण पूरा भरने के बाद, उम्मीदवार को पेरा 7ण्1  में बताए अनुसार भुगतान चुनने के लिए भुगतान मोड पत्रश्ठ पर अर्थात बैंक (आॅनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और आॅफलाइन-चालान) या पोस्ट आॅफिस चालान के साथ भुगतान पृश्ठ पर डायरेक्ट किया जाएगा । कृपया भुगतान के प्रत्येक मोड के लिए निर्दिष्ट अंतिम तिथि और समय नोट करें और आवेदन समय पर प्रस्तुत करें।

च. आॅनलाइन भुगतान के मामले में, आपको अतिरिक्त विवरण भरने के लिए आवेदन के भाग-2 में स्वतः भेजा जाएगा। बैंक-आॅफलाइन मोड के जरिये भुगतान करने वाले उम्मीदवारों को भुगतान की पुष्टि मिलने में लगभग एंक घंटे का समय लग सकता है, इसलिए उन्हें 60 मिनट बाद फिर से  लाॅग इन करना होगा और भुगतान स्थिति/स्टेटस की पुष्टि को देखना होगा। पोस्ट आॅफिस भुगतान के मामले में भुगतान पुष्टि का समय 24 घंटे से 48 घंटे तक हो सकता है। पुष्टि स्थिति/स्टेटस प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार आवेदन का भाग-2 भरना शुरू कर सकता है।
परीक्षा षुल्क रिफंड के अर्ह उम्मीदवार जिन्होंने एसबीआई चालान या पोस्ट आॅफिस चालान के जरिये भुगतान का विकल्प चुना है, उन्हें  आॅनलाइन आवेदन में उस लाभार्थी के खाते का विवरण यथा लाभार्थी का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या और आईएफएससी कोड देना होगा,  िजसमें वे रिफंड वापस पाना चाहते हैं।

छ. भाग-2 आवेदन पृश्ठ में निम्नलिखित विवरण भरेंः

➢ लिखने वाला व्यक्ति (स्क्राइब) (केवल पात्र दिव्यांग उम्मीदवारों पर लागू)। स्क्राइब का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ आपलोड करके उसका विवरण मुहैया कराएं। स्क्राइब की सूचना उपलब्ध कराना अनिवार्य है। परीक्षा स्थल पर स्क्राइब को सामान्यतः बदलने की अनुमति नहीं दी जाती है। फिर भी, अपवादिक परिस्थितियों में कारण दर्ज करके और स्क्राइब का फोटोग्राफ सहित संबंधित विवरण भरकर इसे बदलने की अनुमति दी जा सकती है।
➢ विस्तृत शैक्षणिक योग्यताः आवेदन में यथा अपेक्षित योग्यता से संबंधित सूचना प्रस्तुत करे। इसके अलावा, डिप्लोमा/डिग्री धारक उम्मीदवारों को दूसरे चरण के सीबीटी की भाग-ख क्वालीफाइंग परीक्षा में शामिल होनेे के लिए ड्राॅप डाउन लिस्ट में से ट्रेड चुनना होगा। वे योग्यता के संबंध में दूसरी जानकारी भी भर सकते हैं।
➢ पहले और दूसरे चरण के सीबीटी के लिए परीक्षा की भाषा का विकल्पः अंग्रेजी डिफाॅल्ट भाषा है। यदि उम्मीदवार कोई अन्य भाषा चुनना चाहते है तो अप्लिेकेषन के अनुसार भाशाओं के ड्राॅप डाउन लिस्ट से अतिरिक्त के रूप में भाशा चुना जा सकता है। अंग्रेजी और चुनी गई भाषा के बीच कोई अंतर होने पर अंग्रेजी संस्करण का कंटेंट मान्य होगा।
➢ बचेे हुए खानों उदाहरण मातृभाषा और पता आदि को भरना।

ज. रंगीन फोटोग्राफ अपलोड करना : अपलोड फोटो टेब को सलेक्ट करें और अपना रंगीन फोटो अपलोड करें। रंगीन फोटोग्राफ निम्नलिखित आवष्यकताओं के अनुसार होना चाहिएः-

  • रंगीन फोटोग्राफ का बैकग्राउंड सफेद/हल्के रंग का होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ का साइज 35 एमएम ग् 45 एमएम होना चाहिए और इस पर नाम और तिथि मुद्रित किया होना चाहिए।
  • यह जेपीजी/जेपीईजी फार्मेट में होना चाहिए और 100 डीपीआई में स्कैन किया हुआ होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ का साइज 15-40 केबी होना चाहिए। 
  • रंगीन फोटोग्राफ किसी प्रोफेशनल स्टूडियो में 01.12.2017 को या इसके बाद का खींचा हुआ होना चाहिए। मोबाइल से खींचा गया फोटोग्राफ और स्वयं के द्वारा बनाया गया प्रोट्रेट के  मामले में आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
  • फोटो में उम्मीदवार का बिना किसी टोपी या सनग्लासेस का स्पष्ट फ्रंट व्यू होना चाहिए।
  • कैमरा में देखते हुए पूरे चेहरे के व्यू के साथ फोटोग्राफ का कम से कम 50 प्रतिशत भाग चेहरे से कवर होना चाहिए।
  • चेहरे के मुख्य फीचर्स सिर के बाल या किसी कपड़े या परछाई से ढके नहीं होनी चाहिए।
  • माथा, आंखें, नाक और ठोड़ी स्पष्ट नजर आना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार को चश्मा लगा हुआ है तो फोटोग्राफ में शीशों पर  कोई ग्लेयर नहीं होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ सीबीटी के विभिन्न चरणों और दस्तावेज सत्यापन वाले दिनों पर उम्मीदवार की आकृति से मैच होना चाहिए।
  • उपरोक्त बताए स्पेसिफिकेषन के अनुसार ही दिव्यांग उम्मीदवार पासपोर्ट फोटोग्रापफ अपलोड करना चाहिए न कि दिव्यांग प्रमाण पत्र में उपयोग पूरे षरीर का फोटोग्राफ  ।

झ. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में इस्तेमाल और भर्ती प्रक्रिया के दौरान जरूरत के लिए इस फोटोग्राफ की कम से कम 12 (बारह)
प्रतियां रखें।

ण. अजा/अजजा के उम्मीदवारों को निःशुल्क यात्रा प्राधिकार (द्वितीय श्रेणी का रेल पास) की सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने अजा/अजजा प्र माण पत्र की स्कैन की गई हुई प्रति (जेपीजी/जेपीईजी फार्मेट, 50 केबी-100 केबी) अपलोड करनी चाहिए।

ट. उम्मीदवार आरआरबी परीक्षाओं में उनके द्वारा प्राप्त अंकों को संबंधित संगठनों में भर्ती के लिए दूसरे मंत्रालयों/विभागों/पीएस यू और प्राइवेट संगठनों के साथ साझा करने के लिए अपनी सहमति दे सकते हैं।

ठ. अंत में उम्मीदवारों को इस घोषणा की पुष्टि करनी होगी कि ‘‘मैं एतत्द्वारा घोषणा करता हूं कि मैंने आवेदित पद (पदों) के पात्रता मापदंडों को अच्छी तरह से पढ़ और समझ लिया है और इसमें दी गई अपेक्षाओं को पूरा करता हूं, कि आवेदन में मेरे द्वारा दी गई सभी सूचनाएं मेरी सर्वश्रेष्ठ जानकारी और विश्वास के अनुसार सही और पूर्ण हैं और कुछ भी छिपाया नहीं गया है। मैं यह भी स्वीकार करता हूं कि यदि भर्ती प्रक्रिया के  किसी भी चरण के दौरान, या इसके बाद मेरे द्वारा दी गई कोई भी सूचना असत्य पाई जाती है तो रेलवे प्रशासन मेरे द्वारा आवेदित पद (पदों) के लिए मुझे अयोग्य

घोषित कर सकता है या मौजूदा नियमों के अनुसार मेरे खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है‘‘। उपरोक्त घोषणा की पुष्टि करने और आवेदन प्रस्तुत करने के बाद, पूरा आवेदन एक बार फिर से पुष्टि के लिए प्रदर्शित होगा और पुष्टि करने पर उम्मीदवार आवेदन का प्रिटआउट लेकर इसे संदर्भ और रिकार्ड के लिए संभाल कर रख सकता है।

NEW Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot Exam

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

NEW RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

Career Growth For ALP (Loco Pilot)

Career Growth For ALP (Loco Pilot)

About Assistant Loco Pilot (ALP):

Indian Railways is one of the biggest in world. This is the fastest way to reach the destinations in India. Almost all major towns are being connected by network of trains and Railways need efficient loco pilots to maintain and sustain the reliability it gained from the people across the country.

Career Growth For Assistant Loco Pilot

ALP's next promotion is Sr. ALP followed by LP. After becoming LP one can write also exams for Power Controller, Crew Controller, Loco Foreman (Loco supervisor) . These posts have the added advantage of getting Running Allowance without actually running.

Eligibility For Assistant Loco Pilot

Matriculation or equivalent undre 10+2 system and Course Completed Act Apprentice or ITI recognised by SCVT/NCVT or Diploma in Mecahnical/Electrical/Electronics/Automobile Engg recognised by AICTE or higher qualification.

Selection Method For Assistant Loco Pilot

CBT Examination followed by Aptitude Test and Document Verification.

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

NEW RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

RRB: Loco Pilot Job Description

(Info) RRB: Loco Pilot

About Loco-Pilots

Loco-Pilots are the most important person in executing the huge task of transporting nearly 25 Million passengers and more than 2.8 Million Tons of freight daily with the help of 2,29,381 wagons, 59,713 coaches and more than 9,213 locomotive engines of various kinds. To transport 25 million passengers and millions of tons of freight and that too with taking care of both the traveler’s convenience and safety is not a mean task, the driver on whose sincerity the journey of a train depends. If he is not capable of carrying his responsibilities then the efforts of the other employees go waste, in this sense we can say that he is the most important person of the railways. Loco-Pilots are the most important person in executing the huge task of transporting nearly 25 Million passengers and more than 2.8 Million Tons of freight daily with the help of 2,29,381 wagons, 59,713 coaches and more than 9,213 locomotive engines of various kinds.To transport 25 million passengers and millions of tons of freight and that too with taking care of both the traveler’s convenience and safety is not a mean task, the driver on whose sincerity the journey of a train depends. If he is not capable of carrying his responsibilities then the efforts of the other employees go waste, in this sense we can say that he is the most important person of the railways.

Objectives of the job:

Loco-Pilots are the most important person in executing the huge task of transporting nearly 25 Million passengers and more than 2.8 Million Tons of freight daily with the help of 2,29,381 wagons, 59,713 coaches and more than 9,213 locomotive engines of various kinds. To transport 25 million passengers and millions of tons of freight and that too with taking care of both the traveler's convenience and safety is not a mean task, the driver on whose sincerity the journey of a train depends.

Required Skills:

I. Good mechanical knowledge.
II. Good hands-eye co-ordination.
III. The ability to concentrate for long periods of time.
IV. Physical stamina.
V. Good memory.
VI. Flexibility.
VII. Excellent awareness of health and safety regulations and emergency procedures.
VIII. A responsible attitude.
IX. Good judgment and decision-making skills.
X. Reliability.

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

NEW RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Railway Recruitment Cell (RRC) Patna

Railway Recruitment Cell (RRC) Patna

About RRC Patna:

Railway Recruitment Cell, East Central Railway is an organization created after issue of letter no. E(NG)II/96/RR-1/62 dated 18.07.2005 by Ministry of Railways (Railway Board), New Delhi. The letter delegates powers to General Managers of Indian Railways for open market recruitments in Pay Band 1 + Grade Pay 1800/- (erstwhile Group ‘D’ posts). Railway Recruitment Cell, East Central Railway performs the task of such recruitment on behalf of the General Manager, East Central Railway.

Railway Recruitment Cell, East Central Railway is headed by Chairman who is assisted by one Assistant Personnel Officer (RRC) and 19 non-gazetted staff.

The Cell caters to fill up open market vacancies (in Pay Band 1 + Grade Pay1800/-) of Dhanbad, Mughalsarai, Danapur, Sonpur and Samastipur Divisions of East Central Railway, Workshop/Samastipur and Plant Depot/Mughalsarai of East Central Railway as well as extra divisional units in the territorial jurisdictions of East Central Railway.

Important Links:

Contact Information:

Chairman
Railway Recruitment Cell, East Central Railway,
Polson Complex, Digha Ghat, Patna, Bihar - 800011.

Tel: (0612)-2560029, 2560035 (Helpline).

<<Go Back To Main Page

Courtesy: RRC Patna

RRC Patna (East Central Railway) Act Apprentice Post-2018

RRC Patna (East Central Railway) Act Apprentice Post-2018

ONLINE applications are invited from interested candidates for engagement of Act Apprentices for imparting training under the Apprentice Act 1961 in the designated trades at Divisions/Units in the jurisdiction of East Central Railway against 1898 slots.

1. Candidates should note and take cognizance of the fact that this is only Centralised Notification for engagement of Act Apprentice under the Apprentices Act 1961 for East Central Railway’s Divisions/Units and Railway Recruitment Cell, East Central Railway (RRC/ECR) has been nominated as nodal agency for obtaining ONLINE applications from candidates and preparation of their merit list. Merit list will be prepared Division/Unit wise and candidates must note that no centralized merit list will be formed. Candidates can submit their applications ONLINE only on RRC’s website www.rrcecr.gov.in.

2. After preparation of merit list, the same will be advised to respective Divisions/Units on East Central Railway. Document verification and medical examination will be held in opted Divisions /Units, as per the choice of Division/Unit as mentioned in the Candidate’s application.

Post Details :

Candidates have to choose only one Division/Unit. Details of Divison/Units and number of slots (trade-wise) is as under:-

(A) Danapur division

 

S/N

 

Trade

Communal Breakup

 

Total

UR

OBC

SC

ST

01

Fitter

97

51

28

14

190

02

Welder (G & E)

03

02

01

00

06

03

Mechanic (Diesel)

17

08

05

02

32

04

Refrigeration & AC Mechanic

35

18

10

05

68

05

Forger and Heat Treater

10

05

03

02

20

06

Carpenter

05

03

01

01

10

07

Electronic Mechanic

65

35

20

10

130

08

Painter (General)

08

03

02

01

14

09

Electrician

68

36

20

10

134

10

Wireman

11

06

03

02

22

Total

319

167

93

47

626

(B) Dhanbad division

 

S/N

 

Trade

Communal Breakup

 

Total

UR

OBC

SC

ST

01

Fitter

19

10

06

03

38

02

Turner

11

05

03

02

21

03

Machinist

03

02

01

00

06

04

Carpenter

03

02

01

00

06

05

Welder (G&E)

21

11

06

03

41

06

Mechanic Diesel

06

03

02

01

12

07

Wireman

09

05

03

01

18

Total

72

38

22

10

142

(C) Mughalsarai division

 

S/N

 

Trade

Communal Breakup

 

Total

UR

OBC

SC

ST

01

Fitter

19

10

06

03

38

02

Turner

11

05

03

02

21

03

Machinist

03

02

01

00

06

04

Carpenter

03

02

01

00

06

05

Welder (G&E)

21

11

06

03

41

06

Mechanic Diesel

06

03

02

01

12

07

Wireman

09

05

03

01

18

Total

72

38

22

10

142

(D) Samastipur division

 

S/N

 

Trade

Communal Breakup

 

Total

UR

OBC

SC

ST

01

Fitter

08

03

02

01

14

02

Turner

02

01

01

00

04

03

Welder (G&E)

02

01

01

00

04

04

Electrician

05

03

01

01

10

05

Electronics Mechanic

05

03

01

01

10

06

Painter (General)

01

01

00

00

02

07

Carpenter

01

01

00

00

02

08

Mechanic (Dsl)

10

05

03

02

20

09

Laboratory Assistant (CP)

02

01

01

00

04

Total

36

19

10

05

70

(E) Plant Depot/Mughalsarai

 

S/N

 

Trade

Communal Breakup

 

Total

UR

OBC

SC

ST

01

Fitter

08

03

02

01

14

02

Turner

02

01

01

00

04

03

Welder (G&E)

02

01

01

00

04

04

Electrician

05

03

01

01

10

05

Electronics Mechanic

05

03

01

01

10

06

Painter (General)

01

01

00

00

02

07

Carpenter

01

01

00

00

02

08

Mechanic (Dsl)

10

05

03

02

20

09

Laboratory Assistant (CP)

02

01

01

00

04

Total

36

19

10

05

70

(F) Mechanical Workshop/Samastipur

 

S/N

 

Trade

Communal Breakup

 

Total

UR

OBC

SC

ST

01

Fitter

25

13

08

04

50

02

Machinist

05

03

01

01

10

03

Welder (G&E)

16

09

05

02

32

04

Electrician

04

02

01

01

08

Total

50

27

15

08

100

Educational Qualification:

The candidate must have passed Matric/10th class examination or its equivalent (under 10+2 examination system) with minimum 50% marks in aggregate, from recognized Board and ITI in relevant trade (i.eNational Trade Certificate in the notified trade issued by National Council for Vocational Training or Provisional Certificate issued by National Council for Vocational Training/State Council for Vocational Training).

Application fees:

1. Application fees (Non-refundable) – ` 100/-

2. Fee payment will have to be made online through payment gateway as part of online application process as under

  •  Once the online application is complete in all respects at RRC/ECR’s website www.rrcecr.gov.in, candidates will be directed to bank payment gateway to make payment.

  •  Once the payment is successfully done, candidates will be re-directed to RRC/ECR’s website to complete the application process and download the filled up application form.

  •  In case the candidate tried to make payment before and come across some issues like loss of internet connection due to which the fee amount has been deducted from their Account/Debit/Credit card but still     unable to       download the application, please click on “ Verify Payment” button to reconfirm the same from the payment gateway.

3. After ensuring the correctness of the particulars of the application form candidates are required to pay fees through the payment gateway integrated with the online application. No change/edit in the details entered in the application form will be allowed thereafter.

4. The payment can be made by using Debit/Credit card or Internet Banking etc. by providing information as asked on the screen. Transaction charges for online payment, if any, will be borne by the candidates.

5. On successful completion of the transaction, e-receipt with the date entered by the candidate will be generated, which should be printed and retained by the candidate.

6. If the online transaction is not successfully completed, please login again and make payment online.

7. No fee is required to be paid by SC/ST/PWD/Women candidates.

Mode of Selection :

3.1 Selection for Apprenticeship training will be on the basis of merit list prepared in respect of all the candidates who apply against the notification for a particular Division/Unit. The merit list will be prepared taking the average of the %age marks obtained by the candidates in both Matriculation (with minimum 50% (aggregate marks) and ITI examination giving equal weightage to both. For the purpose of calculation of percentage of matriculation, marks obtained by the candidates in all subjects will be reckoned and not on the basis of marks of any subject or a group of subjects.

3.2  In case of two candidates having the same marks, the candidate with older age shall be preferred. In case the dates of birth are also same, then the candidate who passed matriculation exam earlier shall be considered first.

3.3  Candidature of finally enlisted candidates for Apprenticeship Training willbe subjected to verification of original documents and being found fit in appropriate Medical examination.

4.    During submission of ONLINE application, a Registration number will be issued to each applicant. Candidates are advised to preserve/note their Registration Number for further stages of recruitment process /correspondence with RRC.

How to Apply :

1. Candidates are required to apply ONLINE by visiting www.rrcecr.gov.in. Detailed instructions for filling up ONLINE applications is available on the website.
2. Candidates are required to log on to www.rrcecr.gov.in provided for filling ONLINE applications and fill up the Personal details/Bio-data etc. carefully.

This provision is applicable to the candidates of all states and Union Territories except the state of Jammu and Kashmir, Meghalaya and Assam. Applicants from these
states can enter in the online application form, their Voter ID number, valid Passport number, Driving license number or any other valid Government identity card at the time of online application.Candidates have to produce original Aadhaar card or document mentioned above at the time of document verification.

3. Candidates trying to submit more than one application with different particulars like Name/Father’s name/Community/Photo/Educational and/or Technical qualification etc. or with different e-mail ID/ Mobile number are informed that all such applications will be summarily rejected and liable to be debarred.

4. Candidates have to keep printouts of their ONLINE application. If found eligible, he/she will be called for document verification and the printout of online application will be required to be produced at the time of document verification.

SCANNED PHOTOGRAPH/SOFT COPY OF PHOTOGRAPH
Candidates are required to upload their colour photograph (size 3.5 cm X 3.5 cm taken not later than three months from the date of application in colour, JPG/JPEG format, 100 DPI, size of file should be between 20 kb to 50 kb) with clear front view of the candidate without cap and sunglasses. Candidates may note that RRC may, at any stage, reject the applications for uploading old/unclear photograph or for any significant variations between photograph uploaded in the application form and the actual physical appearance of thecandidate. Candidates are advised to keep two additional copies of the same photograph ready with them for bringing at the time of document verification.

SCANNED SIGNATURE/SOFT COPY OF SIGNATURE
Candidates are also required to upload their signature (size 3.5 cm X 1.5 cm, JPG/JPEG format, 100 DPI, size of file should be between 10 kb to 20 kb).

DOCUMENTS TO BE UPLOADED
Candidates are required to upload the legible scanned copy of the following documents-

1. SSC (Standard 10th) or its equivalent Marks Sheet
2. Certificate for proof of Date of Birth (Standard 10th or its equivalent Marks Sheet or School Leaving Certificate indicating Date of Birth).
3. Consolidated Marks Sheet of ITI for all semesters of the trade in which applied/ Provisional National Trade Certificate indicating marks.
4. National Trade Certificate issued by NCVT or Provisional National Trade Certificate issued by NCVT /SCVT.
5. Caste Certificate for SC/ST/OBC candidates, wherever applicable.
6. Disability certificate, in case of PWD Candidate.
7. Discharge certificate/Serving certificate, in case of candidates applied against Exservicemen quota. Production of original documents, as stated above, and Identity Proof/Aadhaar Card
on the day of document verification is mandatory without which candidates will not be allowed to appear in the document verification. Certificates in languages other than English or Hindi should be accompanied by an attested translation in English/Hindi.

MEDICAL FITNESS

1. A person shall be eligible for being trained under the Apprentices Act’1961 and Apprenticeship Rules’1992, as amended from time to time if he/she satisfies the minimum standards of physical fitness as prescribed in the aforesaid Act and Railway Medical Standards prescribed for imparting training to the relevant trades which will be certified by a Railway Doctor.
2. The selected candidates will have to pass the prescribed Medical examination and Physical fitness before engagement, for which the candidates will have to pay a sum of Rs. 24/- towards medical examination fee.

IMPORTANT INSTRUCTIONS
1.
The decision of the Railway administration in all matters relating to eligibility, acceptance or rejection of the applications and mode of selection shall be final.
2. Imparting training in Railway will not confer any right to the candidates for their absorption in Railway after successful completion of training. In terms of para-10 of Schedule-V of the Apprenticeship Rules’1992, notified on 15.7.1992 by the Ministry of Labour, it shall not be obligatory on the part of the employer to offer any employment to the apprentice on completion of period of his/her apprenticeship training in his/her establishment. It shall not be obligatory on the part of the apprentice to accept an employment under the employer.
3. No correspondence for engagement will be entertained.
4. CANVASSING IN ANY FORM WILL DISQUALIFY THE CANDIDATURE AND NO CORRESPONDENCE WILL BE ENTERTAINED AT ALL IN THE MATTER.
5. Before applying, the candidates should ensure that he/she fulfils the eligibility and other criteria. If erroneously engaged, such candidates shall be summarily dismissed without notice at any stage.
6. Candidature of the candidate shall be cancelled if he/she fails to produce the required original testimonials for verification or any other discrepancy noticed.
7. If it is noticed by the Railway administration that the candidate has furnished wrong/fake/false certificate(s), the railway administration reserves the right to discharge the candidate/selected candidate at any stage without notice, even after his/her selection to undergo training.
8. The Railway administration do not undertake any responsibility for sending reply to the candidates not selected or not called for. No correspondence in respect of the applications submitted shall be entertained or replied by this office to any individual or organization.
9. The Railway administration will not be responsible for any printing error.
10. No allowance will be paid to the candidates called for document verification.
11. Candidates need not send any application printouts or certificates or copies to RRC by post. The candidature of the candidates will be considered only on the strength of the information furnished in the ONLINE application.
12. After selection for engagement, request of candidate to change the division/unit will not be entertained.
13. In case of any dispute, English version of the Notification will be treated as valid.
14. For any legal dispute, the jurisdiction will be at Hon’ble Central Administrative Tribunal, Patna only.

Important Date :

Engagement of Apprentices for Apprenticeship Training under the Apprentices Act, 1961 over East Central Railway. Opening of Online Application Date and time of closing of Online Application 30/01/2018 11:00 hrs 28/02/2018 17:00 hrs.

Click Here for Official Notification

Click Here for Apply Online

Courtesy: RRC Patna

(Notification) RRC Northern Railway : Engagement Apprentices-2018

(Notification) RRC Northern Railway : Engagement Apprentices-2018

Notification:

ONLINE applications are invited from ELIGIBLE and desirous candidates for engagement of Act Apprentice s under the Apprentices Act 1961 for imparting training at various Divisions/Units/W orkshops over Northern Railway.
Imparting Training in Railway will not confer any right to the candidates for their absorption in Railway after successful completion of training. It shall not be obligatory on the part of the employer to offer any employment to the Apprentice on completion of period of his/her apprenticeship training in his / h er establishment. It shall not be obligatory on the part of the apprentice to accept an employment under the employer.

Candidate are advised to go through the available training slots given below vis-à-vis your ITI Trade thoroughly/carefully and select the Cluster and the Units accordingly. It should not happen that candidate select a Cluster or Unit where there is no training slot requirement for your ITI Trade. In such a situation their application may eventually become meaningless, as he would not be allowed to make any changes after the final submission. Moreover, he is also not allowed to make subsequent changes or multiple applications as in such an eventuality all the applications shall be summarily rejected.

Post Details:

UNIT WISE/TRADE WISE BREAK-UP OF TRAINING SLOTS

CLUSTER LUCKNOW  (LKO)

 

 

Trades

UR

SC

ST

OBC

PH

EX-SM

Total slots

ITI pass trade required as eligibility condition

 

 

 

 

 

 

 

HH

OH

VH

 

 

 

LKO Div

1

Mechanic/Dsl

58

22

1

29

1

2

0

3

110

Mechanic DSL

2

Electrician

16

6

0

8

0

1

0

1

30

Electrician

3

Fitter

98

37

1

50

0

3

3

6

186

Fitter

4

Carpenter

6

1

0

2

0

0

0

0

9

Carpenter

 

 

TOTAL

178

66

2

89

1

6

3

10

335

 

BRIDGE WORKSHOP, CB-LKO

1

Fitter

8

2

0

3

0

1

0

1

13

Fitter

2

Mechanic Motor Vehicle

3

1

0

1

0

0

0

0

5

Mechanic Motor Vehicle

3

Forger & Heat Treater

3

0

0

0

0

0

0

0

3

Forger & Heat Treater

4

Welder Gas & Electric

3

1

0

1

0

0

0

0

5

Welder Gas & Electric

5

Painter General

3

0

0

1

0

0

0

0

4

Painter General

6

Machinist

4

1

0

1

0

0

0

0

6

Machinist

7

Turner

1

0

0

0

0

0

0

0

1

Turner

8

Material Handling equipment mech cum operator

4

1

0

1

0

0

0

0

6

Material Handling equipment mech cum operator

 

 

TOTAL

29

6

0

8

0

1

0

1

43

 

C&W SHOP AMV-  LKO

1

Carpenter

53

20

1

27

1

2

1

4

101

Carpenter

2

Fitter

67

25

1

34

1

2

2

4

127

Fitter

3

Painter General

30

10

0

14

0

2

0

1

54

Painter General

4

Mechanic Machine tool maintenance

9

2

0

3

0

0

0

0

14

Mechanic Machine tool maintenance

5

Machinist

9

3

0

4

0

0

0

0

16

Machinist

6

Welder

34

12

0

16

0

0

0

2

62

Welder

 

 

TOTAL

202

72

2

98

2

6

3

11

374

 

LOCOMOTIVE WORKSHOP - CB/LKO

1

Fitter

109

41

2

56

0

4

2

6

208

Fitter

2

Machinist

14

5

0

7

0

1

0

1

26

Machinist

3

Welder (Gas & Electric.)

11

3

0

5

0

0

0

0

19

Welder (Gas & Elect.)

4

Electrician

43

16

0

21

0

2

0

2

80

Electrician

 

 

TOTAL

177

65

2

89

0

7

2

9

333

 

LOCOMOTIVE WORKSHOP (Elect.)-CB LKO

1

Electrician

44

16

0

22

0

1

1

2

82

Electrician

2

Refrigeration & Air Conditioner

63

23

1

31

1

1

1

3

118

Refrigeration & Air Conditioner

3

Wireman

14

5

0

6

0

1

0

1

25

Wireman

 

 

TOTAL

121

44

1

59

1

3

2

6

225

 

CLUSTER DELHI (DLI)

 

 

Trades

UR

SC

ST

OBC

PH

EX-SM

Total slots

ITI pass trade required as eligibility condition

 

 

 

 

 

 

 

HH

OH

VH

 

 

 

BRIDGE WORKSHOP, TKJ, NDLS

1

Fitter

13

4

1

6

0

1

0

1

24

Fitter

2

Welder

10

2

1

4

0

0

0

0

17

Welder

3

Painter General

5

1

0

2

0

0

0

0

8

Painter General

4

Carpenter

7

1

0

2

0

0

0

0

10

Carpenter

5

Computer Operator & Programming Asstt.

4

1

0

1

0

0

0

0

6

Computer Operator &  Programming Asstt.

 

 

TOTAL

39

9

2

15

0

1

0

1

65

 

TMC Depot/TKD

1

Mechanic Machine Tool Maintenance

4

0

0

1

0

0

0

0

5

Mechanic Machine Tool Maintenance

2

Fitter

4

1

0

1

0

0

0

0

6

 

3

Computer Operator &  Programming Asstt.

1

0

0

0

0

0

0

0

1

Computer Operator &  Programming Asstt.

 

 

TOTAL

9

1

0

2

0

0

0

0

12

 

PRINTING PRESS - SSB

1

Offset Machine Minder

15

5

2

8

0

1

0

 

30

Litho Offset Machine Minder

2

Book Binder

20

6

3

10

0

1

0

1

39

ITI in relevant trade

 

 

TOTAL

35

11

5

18

0

2

0

2

69

 

C&W/NZM - DLI DIV

1

Fitter

28

9

4

15

0

2

0

 

56

Fitter

2

Carpenter

4

1

0

1

0

0

0

0

6

Carpenter

3

Painter General

2

0

0

0

0

0

0

0

2

Painter General

4

Welder (Gas & Elect.)

3

0

0

0

0

0

0

0

3

Welder (Gas & Elect.)

 

 

TOTAL

37

10

4

16

0

2

0

2

67

 

C&W/DEE - DLI DIV

1

Fitter

19

6

2

9

0

1

0

 

36

Fitter

2

Carpenter

3

0

0

1

0

0

0

0

4

Carpenter

3

Painter General

1

0

0

0

0

0

0

0

1

Painter General

4

Welder (Gas & Elect.)

1

0

0

0

0

0

0

0

1

Welder (Gas & Elect.)

 

 

TOTAL

24

6

2

10

0

1

0

1

42

 

C&W/NDLS

1

Fitter

63

20

9

33

1

2

1

 

125

Fitter

2

Carpenter

7

1

0

2

0

0

0

0

10

Carpenter

3

Painter General

3

0

0

1

0

0

0

0

4

Painter General

4

Welder (Gas & Elect.)

3

0

0

1

0

0

0

0

4

Welder (Gas & Elect.)

 

 

TOTAL

76

21

9

37

1

2

1

4

143

 

C&WShop/DLI

1

Fitter

31

10

4

16

1

1

0

 0

61

Fitter

2

Carpenter

5

1

0

2

0

0

0

0

8

Carpenter

3

Painter General

2

0

0

0

0

0

0

0

2

Painter General

4

Welder (Gas & Elect.)

3

0

0

1

0

0

0

0

4

Welder (Gas & Elect.)

 

 

TOTAL

41

11

4

19

1

1

0

2

75

 

ELECTRIC LOCO SHED/GZB (DLI DIV)

1

Fitter

51

16

7

27

1

1

1

3

101

Fitter

2

Mechanic Machine Tool Maintenance

3

0

0

1

0

0

0

0

4

Mechanic Machine Tool Maintenance

3

Machinist

2

0

0

0

0

0

0

0

2

Machinist

4

Painter General

2

0

0

0

0

0

0

0

2

Painter General

5

Welder (Gas & Electric)

3

0

0

1

0

0

0

0

4

Welder (Gas & Elect.)

 

 

TOTAL

61

16

7

29

1

1

1

3

113

 

EMU CAR SHED/GZB (DLI DIV)

1

Electrician

48

16

7

26

1

2

0

3

97

Electrician

2

Machinist

4

0

0

1

0

0

0

0

5

Machinist

3

Painter General

4

0

0

1

0

0

0

0

5

Painter General

4

Welder (Gas & Elect.)

3

0

0

0

0

0

 

0

3

Welder (Gas & Elect.)

 

 

TOTAL

59

16

7

28

1

2

0

3

110

 

DSL SHED/TKD (DLI DIV)

1

Mechanic/Dsl

34

11

5

18

1

1

0

2

68

Mechanic/Dsl

2

Electrician

20

6

2

10

0

1

0

1

38

Electrician

 

 

TOTAL

54

17

7

28

1

2

0

3

106

 

DSL SHED/SSB DLI DIV)

1

Mechanic/Dsl

25

7

3

12

0

1

0

1

47

Mechanic/Dsl

2

Electrician

8

2

1

3

0

0

0

0

14

Electrician

 

 

TOTAL

33

9

4

15

0

1

0

1

61

 

CLUSTER FIROZPUR (FZR)

 

 

Trades

UR

SC

ST

OBC

PH

Ex-SM

Total slots

ITI pass trade required as eligibility condition

 

 

 

 

 

 

 

HH

OH

VH

 

 

 

BRIDGE WORKSHOP - JRC

1

Fitter

7

3

0

3

0

1

0

0

13

Fitter

2

Fitter

8

4

0

4

0

0

0

1

16

Fitter

3

Machinist

2

1

0

1

0

0

0

0

4

Machinist

4

Turner

1

0

0

0

0

0

0

0

1

Turner

5

Forger & Heat Treater

2

0

0

0

0

0

0

0

2

Forger & Heat Treater

6

Painter General

2

0

0

0

0

0

0

0

2

Painter General

7

Mechanic Motor Vehicle

5

1

0

1

0

0

0

0

7

Mechanic Motor Vehicle

8

Welder (Gas & Elect.)/Welder Structural

5

1

0

1

0

0

0

0

7

Welder Gas & Elect./Welder Structural

9

Mason (Building Construction)

2

0

0

0

0

0

0

0

2

Mason (Building Construction)

10

Mechanic Machine Tool Maintenance

2

1

0

1

0

0

0

0

4

Mechanic Machine Tool Maintenance

 

 

TOTAL

36

11

0

11

0

1

0

1

58

 

DMU CARE BASE, JUC(FZR DIV)

1

Electrician

6

3

0

3

0

0

0

0

12

Electrician

2

Mechanic/Dsl

18

8

0

9

0

1

0

1

35

Mechanic/Dsl

3

Welder (Gas & Elect.)

1

0

0

0

0

0

0

0

1

Welder (Gas & Elect.)

4

Turner

1

0

0

0

0

0

0

0

1

Turner

 

 

TOTAL

26

11

0

12

0

1

0

1

49

 

C&W WORKSHOP, FZR DIV

1

Fitter

35

17

0

18

0

1

1

2

70

Fitter

2

Carpenter

5

1

0

1

0

0

0

0

7

Carpenter

3

Welder (Gas & Elect.)

5

1

0

1

0

0

0

0

7

Welder (Gas & Elect.)

 

 

TOTAL

45

19

0

20

0

1

1

2

84

 

DSL SHED-LDH (FZR DIV)

1

Electrician

26

12

0

13

1

1

0

2

51

Electrician

2

Mechanical/Dsl

72

37

0

40

2

1

1

4

149

Mechanical/Dsl

3

Turner

3

1

0

1

0

0

0

0

5

Turner

4

Carpenter

1

0

0

0

0

0

0

0

1

Carpenter

5

Welder (Gas & Elect.)

2

1

0

1

0

0

0

0

4

Welder (Gas & Elect.)

6

Mechanic Motor Vehicle

2

1

0

1

0

0

0

0

4

Mechanic Motor Vehicle

 

 

TOTAL

106

52

0

56

3

2

1

6

214

 

 WORKSHOP (MECH.) - ASR

1

Painter General

4

1

0

1

0

0

0

0

6

Painter General

2

Electrician

10

5

0

5

0

1

0

1

20

Electrician

3

Welder (Gas & Elect.)

16

8

0

8

0

1

0

1

32

Welder (Gas & Elect.)

4

Fitter

20

9

0

10

0

1

0

1

39

Fitter

5

Machinist

24

11

0

12

0

1

0

1

47

Mechanist

6

Mechanic Machine Tool Maintenance

10

5

0

5

0

1

0

1

20

Mechanic Machine Tool Maintenance

 

 

TOTAL

84

39

0

41

0

5

0

5

164

 

CLUSTER AMBALA (UMB)

 

 

Trades

UR

SC

ST

OBC

PH

EX-SM

Total slots

ITI pass trade required as eligibility condition

 

 

 

 

 

 

 

HH

OH

VH

 

 

 

JUDW WORKSHOP

1

Fitter

68

26

0

35

1

2

0

3

129

 Fitter

2

Welder

35

13

0

17

0

2

0

2

65

Welder

3

Carpenter

33

12

0

16

1

1

0

2

61

Carpenter

4

Painter General

31

12

0

16

0

1

0

2

59

Painter General

5

Machinist

21

8

0

10

0

1

0

1

39

Machinist

6

Wireman

15

6

0

8

1

0

0

1

29

Wireman

7

Electrician

13

5

0

6

1

0

0

1

24

Electrician

8

Refrigeration & Air Conditioner

8

3

0

3

0

1

0

0

14

Refrigeration & Air Conditioner

 

 

TOTAL

224

85

0

111

4

8

0

12

420

 

GRAND TOTAL

 

 

1696

597

58

811

16

56

14

86

3162

 

 

Essential Qualification :

The candidate must have passed 10th class examination or its equivalent (under 10+2 examination system) with minimum 50% marks, in aggregate, from recognized Board and must have passed ITI in relevant trade recognized by Government.

Exam Fees:

4.1 Application fee is to be paid through ONLINE MODE and RRC will not accept Application fee in Cash/ Cheque/ Money order/IPO/ Demand Draft Central Recruitment Fee Stamps etc. Candidate to note that RRC/NR is not responsible for incomplete or pending online examination fee transaction for whatever reason. In such case candidate need to proceed with fresh/new transaction of payment of application fee. Transaction charges for online payment, if any, will be borne by the candidates. On successful completion of the transaction, e-receipt with the date entered by the candidate will be generated, which should be printed and retained by the candidate.

4.2 No fee is required to be paid by SC/ST/PH/Women candidates.

Selection Process:

The procedure for engagement of candidate will be as under:-

5.1 Screening & Scrutiny of the application.

5.2 Selection of Act Apprentices is to be made on the basis of merit prepared taking the average of the percentage marks obtained by the candidate in both Matriculation (with min. 50% aggregate marks) & ITI examination giving equal weightage to both. In case of two candidates having the same marks, the candidate having older age shall be preferred. In case of the Date of Birth are also same, then the candidate who passed matriculation exam earlier shall be considered first. For the purpose of calculation of percentage of marks of SSC of candidates from Boards where grading system is applicable, RRC will take midpoint of range of grades obtained by the candidates. After obtaining midpoints of all the attempted subjects according to grades awarded, average will be calculated treating each subject is out of 100 marks, as there is no standard method or multiplying factor for calculation of average of matriculation for such Boards.

5.3 A final merit list will be prepared cluster, trade wise and community wise, equal to the number of slots in the descending order of percentage of marks obtained by the candidate in 10th Class & ITI, as stated above in para


Physical Fitness :
A person shall be ELIGIBLE for being trained under the Apprentices Act 1961 and Apprenticeship Rules 1992 as amended from time to time, if he/she satisfies the minimum standards of physical fitness as prescribed in the aforesaid Act and Rules and the standards prescribed for imparting training to the relevant trades which will be certified by a Railway Doctor.

Important Dates:

  • Opening of Online Application: At 1100 Hrs on 28.12.2017

  • Date and time of closing of Online Application: At 1700 Hrs on 27.01.2018

Click Here To Download Official Notification

Click Here To Apply Online

Courtesy: RRC

Central Railside Warehouse Company Limited (CRWC)

Central Railside Warehouse Company Limited (CRWC)

Courtesy: CRWC

(Jobs) National High Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL) : Senior Manager (S&T) Recruitment 2017

(Jobs) National High Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL) :

Senior Manager (S&T) Recruitment 2017

National High Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL), is a joint sector company of Govt. of India and Participating State Governments formed for implementation of High Speed Train Corridor Project in India.

The company invites application from the regular officials working in S&T department of Indian Railways or having a valid lien in Indian Railways for the post of Senior Manager (S&T) on absorption basis in its Project Offices: -

Post Detail's :

Senior Manager (S&T) – 3

Qualification And Experience :

Diploma/BE/B. Tech in any discipline from a recognised Institute/ College/ University.

(A) Minimum 20 years work experience.

(B) The candidate should be in the Pay Matrix of Level 7 to 9 of 7 th CPC of CDA (GP 4600, 4800 and 5400 of 6th CPC) on regular basis for a minimum period of 1 year.

(C) The official should have experience of construction/commissioning of signaling gears for a minimum period of 5 years

Pay Scale :

E4 (29100-54500)

Job Description :

The official is required to perform the following function:
1. Study and Review of Basic and Detailed design of Signaling and Telecommunication Systems.
2. Preparation of bid specification for Signalling, Telecommunication and Operation Control center works.
3. Tender evaluation and contract management
4. Review of detailed designs of above works and
5. Planning and monitoring of work progress
6. Installation of Signal & Telecom equipment including Electronic Interlocking, ATC, Track circuits, Point machine, Axle counters, Train radio, SDH, Exchanges etc.
7. Testing and commissioning of the S&T equipments.
8. Quality assurance of S&T works
9. Execution of Signal and Telecommunication contract
10. Coordination with other wings for managing interfaces
11. Establishment of IT and telecom facilities at site offices.
12. Any other related works assigned by the management

How to Apply:

The candidates applying for absorption should submit their application to General Manager/HR as per enclosed application form.

        The envelope containing the application should be superscripted “Application for the post of Sr. Manager (S&T)”. The applicant should also indicate the preferred place of posting on the envelope. The application should be addressed to General Manager(HR), National High Speed Rail Corporation Limited, Asia Bhawan, Road No. 205, Sector-9, Dwarka, New Delhi-110077.

Last date of Application reaching the addressee either by post or by hand is 18.12.17.

Important Dates:

Closing Date 18.12.17

Click Here to Download Full Notification

Click Here to Download Application Form

Courtesy: NHSRCL

National High Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL)

About NHSRCL 

NHSRCL is implementing the project of high speed train corridor between Ahmedabad and Mumbai.
The total length of proposed High Speed Railway Corridor works out to be 508.17km.

The route of Mumbai Ahmedabad High Speed Rail will be passing through two states, Maharashtra and Gujarat and one Union Territory, Dadra and Nagar Haveli, of the Union of India.

The proposed corridor lies in Western Railway zone. It shall start from Bandra Kurla Complex in Mumbai and will end near Sabarmati Railway Station in Ahmedabad.

Out of 508.17km, 155.642 km of the proposed alignment falls in Maharastra, 350.530 km in Gujarat and 2 km in UT of Dadra and Nagar Haveli.

The High Speed Corridor of Mumbai-Ahmedabad has been proposed with 12 Stations i.e. Mumbai, Thane, Virar, Boisar, Vapi, Bilimora, Surat, Bharuch, Vadodara,
Anand/Nadia, Ahmedabad and Sabarmati, all near major traffic points. Two depots are proposed on either ends of the corridor one near Thane and one near Sabarmati Rail Depot.

Important Links:

Contact Us :

National High Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL)
2nd FLOOR, ASIA BHAWAN, PLOT NO-205
SEC-09, DWARKA,

New Delhi -110077
011-28070000/01/02/03/04 
Fax:28070150

Website : http://www.nhsrcl.in/

Courtesy: NHSRCL

(Final Results) RRB : Muzaffarpur NTPC Exam

(Final Results) RRB : Muzaffarpur NTPC Exam

Based on the performance in 1st  Stage CBT, 2nd  Stage CBT and/or Aptitude Test (wherever applicable) conducted during 28.03.2016 to 05.05.2016, 17.01.2017 to 19.01.2017 & on 30.06.2017 respectively, followed  by  verification of documents and genuineness of candidature conducted during 28.08.2017 to 01.09.2017 and 2nd & final call for DV on 19.09.2017 by Railway Recruitment Board, Muzaffarpur against CEN-03/2015, the following candidates whose Roll Nos. are given below in ascending order horizontally (not  in  order  of  merit) are  provisionally  empanelled.  Their  names alongwith  other  details  are  being recommended to the Chief Personnel Officer, East Central Railway, Hajipur (Bihar) for the post of Goods Guard  (Cat.  No.-04)  &  Assistant  Station  Master  (Cat.  No.-07)  for  further  process.  Medical  Tests, Antecedents, Verification etc. will be conducted at their end.

Post : Goods Guard (Cat. No.-04)                                                                          Total : 161 Candidates.

25310384010504

25310426320010

25311039540142

25311039590111

25311773580515

25311893280078

25312045170101

25313531530024

25313776040061

25313881180062

25313913450069

25314126500028

25314273410674

25314505430061

25314548300360

25314548470372

25315033620179

25317907140895

25317907640856

25317908370344

25317908580342

25317937400463

25317956540038

25317970600082

25317970640071

25317970650087

25317972240458

25317976490325

25318040650707

25318117312821

25320404550929

25320673110531

25321773280514

25322045150129

25322574580076

25324505070051

25324533360074

25324862430065

25327743440154

25327871240161

25327871260154

25327907070847

25327907150907

25327907290882

25327907330835

25327907580833

25327907590887

25327911030717

25327911030729

25327938340454

25327939640368

25327972040446

25330989640141

25331118190499

25331118460486

25331122590349

25331270130702

25332135530065

25333773190262

25333776460082

25333913050068

25334273250685

25334273560642

25337908520351

25337976220354

25340135160337

25340673330536

25340673470529

25340913120319

25341039020117

25341039570105

25341039650103

25341773530525

25341976550086

25342415210109

25342578600135

25342817510107

25343690330297

25344162650092

25344273040674

25344273230651

25344273550705

25344273650702

25344297450170

25344505260053

25344505440072

25344587080069

25344862030069

25344862440064

25344862480073

25344874500239

25345004620047

25345033250172

25345033390172

25347743080186

25347743310165

25347743510171

25347809530046

25347859550007

25347871010145

25347871250147

25347871410151

25347890200485

25347907010858

25347907030897

25347907090898

25347907180831

25347907260857

25347907280820

25347907290830

25347907290840

25347907390890

25347907400852

25347907510871

25347907510905

25347907550847

25347908260341

25347908440330

25347909640883

25347911010744

25347911100723

25347911180722

25347911200732

25347911250726

25347911320712

25347911420753

25347911520717

25347911520734

25347928290133

25347928490143

25347930560490

25347938340456

25347946640717

25347970180066

25347970300074

25347970650058

25347972400456

25347976320319

25347976350359

25347976350362

25347976360329

25347976530346

25348003300671

25348013460068

25348024240092

25348024610078

25348035370094

25350636650192

25350752260122

25351867470024

25352679270055

25352874390215

25352893010044

25353362330078

25353682350191

25357911230747

25358017160976

25358048250477

25367907530903

25381266350308

25388040030733

****************

****************

****************

****************

Click Here to Download Result

Courtesy: RRB Muzaffarpur

<< Go Back to Main Page

(Final Results) RRB : Guhawati NTPC Exam

RRB : Guhawati NTPC Final Results

Based on the performance  of the candidates in  2nd   Stage  common 17.01.2017 and 18.01.2017, Typing Skill Test on 29.06.2017 and Aptitude CBT conducted on Test on 30.06.2017, followed by verification of documents and genuineness of candidature conducted during 28.08.2017 to 07.09.2017 and 2nd  and final documents verification on 18.09.2017  by Railway Recruitment Board,  Guwahati  against  CEN-03/2015,  the  following  candidates  have been  provisionally empanelled for various NTPC (Graduate) posts and their names are bein forwarded to Chief Personnel Officer, N.F. Railway, Maligaon, Guwahati. Further course of action on their appointment will  be  taken  by  Chief  Personnel  Officer,  N.F.  Railway  after further  verification  and ensuring fulfillment  of  eligibility  criteria like  production  of  original/  current  certificates  of  educational qualification,  date  of  birth,  caste,  past  character/antecedents/affidavits wherever  necessary, medical test etc. according to the CEN-03/2015. The candidates will be informed individually by N.F.  Railway  for  the  same.  All  candidates  may  be  required  to  submit  an  affidavit  that  their certificates are genuine and valid. 

This panel is purely provisional and does not in any way give any right to the candidates for appointment in Railways. This RRB reserves the right to cancel or modify the panel.The Roll Numbers are arranged in ascending order and not in order of merit. While every care has been taken in publishing the result, this RRB reserves the right to rectify any typographical mistake.

CATEGORY-2 : Traffic Apprentice

20311256110048

20311640160208

20311751640105

20311783370011

20311994300051

20312244280031

20312415090078

20313572100018

20314273140387

20314297620127

20314400310110

20314497050013

20317907050474

20317911440409

20317924130165

20317933580013

20317937580353

20318000050370

20318000470498

20318000590135

20320481540008

20321256180006

20321256290006

20321994550026

20322476220183

20324802310129

20324962460006

20327949130430

20327972530343

20327984420010

20327991630041

20331133150046

20332244150055

20334400180076

20334400620106

20338000530282

20340673450311

20341266320117

20341479150053

20341479470061

20341994650037

20342805130003

20342848630059

20343776600050

20344647110164

20344802400126

20344962580071

20347789200037

20347797480005

20347871530100

20347907270457

20347930560020

20347931230013

20347938360337

20347972250341

20347976450186

20348000100199

20348000100424

20348000160063

20348000180077

20348000440522

20348000520457

20348041340780

20348044111315

20348044351365

20348116700044

20354962100097

20357991260025

20358000080659

20358041570581

20367991260038

20368000510629

20388000080272

20388000570047

TOTAL-74

 

Courtesy: RRB Guwahati

<< Go Back to Main Page

Railway Recruitment Cell (RRC) Jaipur

Railway Recruitment Cell (RRC) Jaipur

About RRC Jaipur

North Western Railway came being on 1st October, 2002. It was carved out of 2 divisions each from Northern and Western Railways. The formation of this zone along with five other new zones was first approved by Railway Board on 16th September, 1996 and foundation stone for this zone was laid on 17th October 1996 by the then Prime Minister Shri H.D. Deve Gowda at K.P. Singh Stadium, Jaipur.

The impetus for formation of New Zone came with the Government of India notification no. 97/E&R/700/1/Notification dated 14.06.2002 wherein it was decided that North Western Railway with its jurisdiction over existing Jaipur and Ajmer divisions of Western Railway and Jodhpur and Bikaner divisions of Northern Railway was to come into effect from 1.10.2002.

Important Links:

RRC Jaipur : Apprentice Recruitment 2017

(Notification)RRC Jaipur : Recruitment of General Departmental Competitive Examination (GDCE)

Contact Information:

North Western Railway Recruitment Cell
1st floor Railway Staff Rest House
Opposite DRM Office 
Power House Road, Jaipur 

<<Go Back To Main Page

Courtesy: RRC Jaipur 

(Notification) RRC Jaipur : Recruitment of General Departmental Competitive Examination (GDCE)

(Notification) RRC Jaipur : Recruitment of General Departmental Competitive Examination (GDCE)

Online applications are invited from All serving regular railway employees of North Western Railway excluding RP F/RPSF employees for filling up vacancies against General Departmental Competitive Examination(GDCE) quota as per instructions issued vide Railway Board's letter no. E(NG)1-92 /PM 2/16 dated 20-08-1993 (RBE NO. 129/1993) and other instructions issued from time to time. The community wise breakup, medical category and required education qualification of vacancies to be filled are indicated.

Post Details & Eligibility 

ssc cgl logo

ssc cgl logo

ssc cgl logo

Age Limit

The upper age limit will be 42 years for General candidates, 45 years for OBC candidates and 47 years for SC/ST candidates. The age will be reckoned as on 01.01.2018. 

Application Fee 

Application Fee : Nill

How To Apply

ssc cgl logo

ssc cgl logo

Important Dates

Date & Time of Opening (ONLINE) : 13.09.2017 9:00 hrs

Date & Time of Closing (ONLINE) : 12 .10.2017 17:00 hrs. 

 

Click Here For Notification In English

Click Here For Notification In Hindi

Click Here For Apply Online

Courtesy: RRC Jaipur

(Notification)RRC Allahabad : Recruitment Against Scouts & Guides Quota

(Notification)RRC Allahabad : Recruitment Against Scouts & Guides Quota

RRC Allahabad : Recruitment Against Scouts & Guides Quota

Click Here For Notification

Courtesy: RRC Allahabad

RRB JOBS QUESTION BANK : JUNIOR ELECTRICAL ENGINEER (ELECTRICAL TRS)

RRB JOBS QUESTION BANK : JUNIOR ELECTRICAL ENGINEER (ELECTRICAL TRS)

Choose the right answer.

1. Current is collected from OHE to A.C.loco through
(a) Transformer
(b) circuit breaker
(c) pantograph
(d) servo motor

2. Taps on autowinding of TFP are provided for
(a) speed control
(b) protection from surges
(c) shorting of windings
(d) avoiding overloading of TFP

3.QOP relay is used to detect
(a) Earth fault in auxiliary circuit
(b) Over current
(c) Earth fault in power circuit
(d) Surges

4.For converting a.c. to d.c., following equipment is used in locos
(a) Transformer
(b) Smoothening reactor
(c) Silicon Rectifier
(d) Circuit breaker

5.Which one of the following is not a safety item
(a) ACP Unit
(b) Hand brake
(c) Head Light
(d) Corridor Light

6.The maximum rpm of a Hitachi Traction Motor is
(a) 895 rpm (b) 1000 rpm (c) 1100 rpm (d) 1250 rpm

7.MVRH is a
(a) D.C.Motor
(b) A.C.Motor
(c) Universal Motor

8.Wheel slipping occurs
a) due to Down gradient
b) due to poor brake power
c) if applied tractive effort is more than adhesive weight of loco
d) none of the above

9.KVA rating of TFP used in WAG-7 & WAP4 locos is
a) 3460 KVA
b) 3900 KVA
c) 5400 KVA
d) 6000 KVA

10.In Traction Transformer
a) A33-A0 is Auto Transfer Winding
b) A34-A0 is Primary Winding
c) a0 – a1 is Auxiliary Winding
d) All are correct

11.ARNO is used for
a) cooling T.M.
b) converting 1Φ to 3 Φ a.c.
c) cooling TFP oil
d) converting a.c. to d.c.

12.For changing direction of loco movement, following is used
a) CTF
b) Reverser
c) Shunting contactor
d) Pantograph

13.In WAG-7 loco is used
a) SL-30 b) SL-40 c) SL-42 d) None

14.Twin Beam Head Light bulb has twin filament of
a) 100 and 110 watts
b) 100 and 120 watts
c) 100 and 90 watts
d) 80 and 100 watts

15.BA are used for powering
a) ARNO convertor
b) Traction Motor (TM)
c) Cab heater
d) Auxiliary compressor (MCPA)

16.Hydrometer is used for measuring
a) level of electrolyte in BA
b) total charge stored in BS
c) specific gravity of electrolyte
d) terminal voltage of BA

17.Maximum air pressure in electric loco brake cylinder with A9 application is
a) 2.5 kg/cm2
b) 3.5 kg/cm2
c) 2.0 kg/cm2
d) 5.0 kg/cm2
( ) Downloaded F

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Exams

<< Go Back to Main Page

Courtesy: Indian Railway

NCR Departmental Exam : Workshop Technology, Question Bank With Answer

NCR Departmental Exam : Workshop Technology, Question Bank With Answer

SUB-DISCIPLINE: WORKSHOP TECHNOLOGY

Chapter: Smithing and Forging

01.01. Forging is a plastic deformation process.

a) True                                                       b) False

01.02. Low and medium carbon steels are readily forged.

a) True    b) False

01.03. High carbon and alloy steels are readily forged.

a) True        b) False

01.04. Stainless steels are forged specially for aerospace uses.

a) True      b) False

01.05. Forgeability decreases with temperature upto a point at which grain growth becomes excessive.

a) True                                                       b) False

01.06. Which of the following is a good forgeable material?

a) Carbon/low alloy steels                     b) Martensitic stainless steel

c) Iron base super alloys                       d) None

01.07. Economical, easily controlled and mostly used furnace is ……………

a) Gas, oil                b) Electric Resistance       c) Induction heating           d) None

01.06. Temperature to begin forging for soft low carbon steel is …………..

a) 12500C-13000C             b) 800-8500C           c) Both                                 d) None

01.09  Brass and Bronze alloys are heated to about……….for forging.

a) 600-9500C                     b) 3500C-5000C       c) Both                                 d) None

01.10. Welding is a typical forging operation ………………..

a) True        b) False

01.11. Which of the following is not used in hand forging?

a) Anvil                              b) Tongs                   c) Feeler                   d) Presses

01.12. Large machine part can be forged by hand.

a) True                                                       b) False

01.13. Hand forging does not require repeated heating.

a) True        b) False

01.14. Anvil block serves as a rigid support in power hammering.

a) True b) False

01.15. Heavy falling part of hammer is called ram.

a) True                                                       b) False

01.16. In smith forging the working surfaces of both the upper and lower dies are ….

a) Flat and horizontal                          b) With closed impression           c) Both          d) None

01.17. Capacity of a hammer is determined by …………..

a) Weight                            b) Size                      c) Shape                    d) None

01.18. Helve hammers are operated by ……………

a) Eccentric                        b) Rope                     c) Chain                    d) Toggle

01.19. Trip hammers are actuated by ……………….

a) Eccentric                        b) Rope                     c) Chain                    d) Toggle

01.20. Lever spring Hammers are operated by ……………

a) Rocking level                b) Toggle                  c) Chain                    d) None

01.21. Pneumatic hammers has compressor cylinder and ram cylinders.

a) True  b) False

01.22. Steam or air hammers inbuilt compressor.

a) True                                                       b) False

Chapter: Smithing and Forging

Question

Answer

Question

Answer

Question

Answer

Question

Answer

01.01

a

01.07

a

01.13

b

01.19

d

01.02

a

01.06

a

01.14

a

01.20

a

01.03

b

01.09

a

01.15

a

01.21

a

01.04

a

01.10

a

01.16

a

01.22

b

01.05

b

01.11

c

01.17

a

 

 

01.06

a

01.12

b

01.18

a

 

 


Chapter: Welding and Related Processes

02.01. Application of pressure and filler metal is essential in welding.

a) True     b) False

02.02. Plastic welding is also called……………welding.

a) Pressure                         b) Fusion                  c) Non-pressure                  d) None

02.03. Fusion welding is also called………..welding.

a) Pressure                         b) Fusion                  c) Non-pressure                  d) None

02.04. In cold welding………………….is applied.

a) Heat                                b) Pressure               c) Both                                 d) None

02.05. Fusion welding may be ……………….

a) Autogenous                   b) Non-autogenous            c) Both                      d) None

02.06. If welding temperature is correct it will form …………….

a) Plane of weakness        b) Equiaxed grains             c) Both                      d) None

02.07. Considerable     degree    of     grain     refinement     occurs    due    to     normalizing in……………….welding.

a) Single run                      b) Multi run                        c) Both                      d) None

02.08. Slag and gas inclusions may be higher in………….welding.

a) Single run                      b) Multi run                        c) Both                      d) None

02.09. Nitrogen appearing as needle on certain planes in crystals causes ………..

a) Low impact strength                                         b) High impact strength

c) Both                                                                  d) None

02.10. Stresses setup in the weld by shrinkage may be relieved by annealing.

a) True     b) False

02.11. Oxyacetylene welding is suitable for sheets and plates of thickness 2 to 50mm.

a) True b) False

02.12. Flux is employed during welding of mild steel.

a) True                                                                  b) False

02.13. The temperature of oxyacetylene flame in its hottest region is about ……..

a) 25000C                           b) 15390C                            c) 32000C                 d) None

02.14. Carburizing flame has excess of …………..

a) Acetylene                      b) Oxygen                           c) Air                         d) None

02.15. Carburizing flame is necessary for welding of brass.

a) True            b) False

02.16. High pressure Acetylene cylinders are charged to a pressure of…………

a) 1kg/cm2                                 b) 2kg/cm2                    c) 154kg/cm2                             d) None

02.17. Oxygen cylinders are charged at a pressure of about ………….

a) 1kg/cm2                                 b) 2kg/cm2                    c) 154kg/cm2                             d) None

02.18. Air  acetylene  welding  process  attains  higher  temperature  than  other  gas processes.

a) True                                                                  b) False

02.19. Oxy-hydrogen process was used to weld…………melting point metals.

a) Low                                 b) High                     c) Both                                 d) None

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Exams

<< Go Back to Main Page

Courtesy: Indian Railway

NCR Departmental Exam : Working Principle of Tamping Machines, Question Bank

NCR Departmental Exam : Working Principle of Tamping Machines, Question Bank

 

WORKING PRINCIPLE OF TAMPING MACHINES

1.  Lining systems are used on ………….machines

a.    CSM & 3X only                                 b.    UNO & DUO only

c.    all tamping machines only                d.    all track machines

2.  …………..……………. Lining method/ methods are used on tamping machine

a.     3 point lining only                           b.    4 point lining only

c.     3 point & 4 point                             d.    single chord & double chord

3.  During lining machine measures deflection w.r.t. ……….  & rectify it.

a      Reference rail                                    b.       both rails

c.     no rail                                                 d.    canted rail

4.  During alignment machine corrects …………

a.    Slew                                                   b.    versine

c.     cant                                                    d.    cross level

5.  Tamping machine can work on the horizontal curve having radius up to--

a.     100 mtrs                                           b.    150 mtrs

c.     200 mtrs                                           d.    176 mtrs

6.  Tamping machine can work on the vertical curve having radius up to ………

a.    500 mtrs                                           b.    2500 mtrs

c.    3000 mtrs                                        d.     4000 mtrs

7.  Tamping machine can normally work on max.  gradient as per design

a.     1in 1000                                             b.       1in 100

c.     1in 150                                               d.   1in 400

8.  Versine of curved track depends on …………….

a.    radius of curve                                  b.    measuring chord length

c.    measurement method                      d.    all of a,b & c

9.  Double chord lining system is used on …………… machine

a.    UT Only                                              b.    Old UNO & DUO only

c.    CSM & Tamping Express                   d.    only CSM

10.In lining system,smoothing mode may be used in ………………..

a.      4 point lining method only                       b.      3 point lining method only

c.      3  point  &  4  point  lining  method both  d.      None of these

11.Laser mode may be used in ………………..

a.    4 point lining method                              b.    3 point lining method

c.     3 point & 4 point lining method both      d.    None of these

12.Design mode may be used in ………………..

a.    4 point lining method                             b.    3 point lining method

c.     3 point & 4 point lining method both     d.    None of these

13.In 4 point lining method,  no. of trollies used……………

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Exams

<< Go Back to Main Page

Courtesy: Indian Railway

NCR Departmental Exam : Hydraulics, Question Bank With Answer

NCR Departmental Exam : Hydraulics, Question Bank With Answer

Hydraulics

Fundamental & Symbols

 

01.01    A push or pull applied against an object to move, it is called a………………:

(a) Force    (b) Pressure                    (c) Torque                  (d) Displacement

01.02   A   hydraulic fluid must have enough force to do work of the system & overcome………... in the system:

(a) Pressure               (b) Resistance             (c) Weight               (d) None of these

01.03    The…………..determines how much force is required to start, stop or cause a change in the movement of an object.

(a) Pressure               (b) Weight                  (c) Inertia        (d) Mass

01.04    The……………… of  a liquid is determined by comparing the weight of the fluid to the weight of an equal amount of water.

(a) Pressure               (b) Force                    (c) Specific Gravity    (d) None of these

01.05    …………is the amount of force exerted on an object divided by the area over which the force is exerted.

(a) Pressure               (b) Hydraulic Force    (c) Torque                  (d) None of these

01.06    …………….takes place when a force is moved through a distance.

(a) Power                  (b) Work                    (c) Acceleration          (d) None of these

01.07    Power is defined as an amount of ………..done in a given amount of time.

(a) Force                   (b) Displacement        (c) Work                     (d) None of these

01.08    If a force of 1000kg is exerted against a piston having an area of 50cm2, the resulting pressure is………………Kg/cm2

(a) 10Kg/cm2                (b) 20Kg/cm2                   (c) 50000Kg/cm2          (d) 200Kg/cm2

01.09    The ideal flow in a pipe is called-

(a) Laminar               (b) Turbulence            (c) Both ‘a’& ‘b’        (d) None of these

01.10    In accordance with Bernoulli’s Principle, when flow increases, pressure will…………

(a) Increase                                  (b) Decrease                    (c) No effect          (d) Either a or b

01.11    The theory stating that pressure in a confined liquid is distributed equally throughout the fluid is……………………

(a) Bernoulli’s law     (b) Boyle’s law            (c) Pascal’s Law       (d) Faraday’s law

01.12    In a hydraulic system, what must the force do?

(a) Perform work      (b) Overcome system resistance (c) Both ‘a’& ‘b’   (d) None

01.13    If two different pistons have a force ratio of 4:1, the movement ratio is…………….

(a) 4:1          (b) 1:4                            (c) 1:6                        (d) 16:1

01.14    Atmospheric pressure on the barometer scale is-

(a) 840mm                (b) 760mm                 (c) 740mm                  (d) None of these

01.15    Liquid seeks a level depending on the-

(a) Force                   (b) Work                    (c) Pressure                (d) Area

01.16    The relationship between Force, Pressure, Area-

(a) F = P x A                        (b) P = FxA                (c) A = FxP                 (d) None

01.17     The basic symbol for a valve is a…………………

(a) Circle                   (b) Square                   (c) Triangle                 (d) None

01.18  …………is the basic symbol for rotating components such as pump & motor..

(a) Circle                   (b) Square                   (c) Triangle                 (d) Rectangle

01.19    Hydraulic returns lines are drawn as …..which carries out leakage oil back to the tank-

(a) Solid line                                  (b) Long dashes          (c) Short dashes          (d) None

01.20     How many positions has the 4/3 way valve.

(a) 2                          (b) 3                (c) 4                (iv) 5

01.21     How many envelops (squares) has the 4/2 way valve.

(a) 2                          (b) 3                (c) 4                (iv) 5

01.22    …….line carries the main stream of flow in the system.

(a) Solid                    (b) Long dashes            (c) Short dashes        (d) Arrow

01.23  The arrow points out         showing the………….. as a source.

(a) Hydraulic Pump        (b) Hydraulic Motor   (c) 4/3 way valve    (d) Relief valve

01.24 The arrow points in        showing the…………….receive hydraulic energy.

(a) Hydraulic Pump        (b) Hydraulic Motor    (c) 4/3 way valve    (d) Accumulator

01.25  The two arrows point in           showing the motor is ………………

(a) Unidirectional             (b) Bidirectional                    (c) Both ‘a’ & ‘b’  (d) None

01.26 The two arrow points out        showing that the pump can operate in ……………..

(a) Forward        (b) Reverse                       (c) Either ‘a’ or ‘b’      (d) None

01.27 ………….Positioning valves such as relief valve, proportional valve has any number of positions between fully open and fully closed.

(a) Finite                        (b) Infinite                   (c) Both ‘a’ & ‘b’   (d) None

01.28 …………..Positioning valves such as directional control valve can be operated in certain no. of positions.

(a) Finite                        (b) Infinite                   (c) Both ‘a’ & ‘b’   (d) None

01.29 In symbol of relief valve, the………….. line indicates operation by pressure.

(a) main         (b) pilot                               (c) return                     (d) None

01.30 In symbol of relief valve, ………….. indicates adjustable the pressure.

(a) main line                   (b) pilot line                 (c) return line          (d) arrow with spring

01.31  ……… line i.e. pilot line carries the fluid that is used to control the operation of a valve or other component.

(a) solid                    (b) Long dashes with dot           (c) Short dashes        (d) Arrow

Answer Sheet

Q. No.

Ans.

Q. No.

Ans.

Q. No.

Ans.

Q. No.

Ans.

01.01

a

01.09

a

01.17

b

01.25

b

01.02

b

01.10

b

01.18

a

01.26

c

01.03

c

01.11

c

01.19

c

01.27

b

01.04

c

01.12

c

01.20

b

01.28

a

01.05

a

01.13

b

01.21

a

01.29

b

01.06

b

01.14

b

01.22

a

01.30

d

01.07

c

01.15

c

01.23

a

01.31

b

01.08

b

01.16

a

01.24

b

 

 

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Exams

<< Go Back to Main Page

Courtesy: Indian Railway

NCR Departmental Exam :Electrical, Question Bank With Answer

NCR Departmental Exam : Electrical, Question Bank With Answer

Electrical

Fundamental of Electricity

01.01    Potentiometer is variable:

(a) Resistor    (b) Capacitor  (c) Inductor    (d) None

01.02    Letter notation for switch in Plasser machine electrical drawing  is:

(a) b        (b) g                                  (c) S                           (d) K

01.03    Earth/ground is denoted in  Plasser machine  electrical drawing is:

(a) G         (b) OD/OA                     (c) E                           (d) A

01.04    Letter notation for circuit breaker in Plasser machine electrical drawing:

(a) C                                 (b) e                           (c) b                (d) K

01.05    Ohm’s law is not applicable to:

(a) DC circuits      (b) AC circuits          (c) Semiconductor    (d) None

01.06    Current is measured by:

(a) Ammeter         (b) Voltmeter                        (c) Energy meter     (d) Ohmmeter

01.07    Which of the following is not a standard wattage of incandescent lamp in India:

(a) 15W                            (b) 25W                     (c) 40W      (d) 50W

01.08    Size of power cable depends upon:

(a) Type of Insulation                 (b) Current                 (c) Voltage     (d) Power factor

01.09    One kilowatt hour/1 unit of electrical energy is same as:

(a) 6x106W           (b) 36x105ergs           (c) 36x105 Jules     (d) 36x105BTU

01.10    Voltmeter is used in circuit to measure the voltage:

(a) In series          (b) In parallel            (c) Both      (d) None

01.11    Ammeter is used in circuit to measure the current:

(a) In series          (b) In parallel            (c) Both      (d) None

Answer Sheet

Q. No.

Ans.

Q. No.

Ans.

Q.No.

Ans.

01.01

a

01.05

c

01.09

c

01.02

a

01.06

a

01.10

b

01.03

b

01.07

d

01.11

a

01.04

b

01.08

b

 

 

Electrical Components

02.01   Ohmic range of wire wound resistor is:

(a) 200KΩ to 300KΩ        (b) 1Ω  to 100KΩ     (c) 500KΩ to 1MΩ  (d) 1MΩ  to 10MΩ

02.02   Wattage range of carbon composition resistor is:

(a) 1/8 to 2W         (b) 3to 5W           (c) 6  to 10W      (d) None

02.03   Wattage range of wire wound resistor is:

(a) 405 to 500W               (b) 310 to 400W             (c) 201 to 300W     (d) Upto 200W

02.04   Max-value of Resistance of potentiometer which is used in transducer:

(a) 6KΩ     (b) 5KΩ                      (c) 1KΩ               (d) None

02.05   In short circuit reading ON ohmmeter will be:

(a) Zero                 (b) Infinite           (c) 10 MΩ      (d) 100 KΩ

02.06   In open circuit reading on ohmmeter will be:

(a) Zero                 (b) Infinite           (c) 10 MΩ      (d) 100 KΩ

02.07   What is resistance of 100W/220V bulb is:

(a) 500Ω                (b) 484Ω              (c) 848Ω       (d) None

02.08   Max tolerance value resistor is used generally:

(a) 1%                   (b) 4%                 (c) 5%       (d) 10%

02.09   If temperature is increase the value of resistance Will be:

(a) Decrease          (b) Increase         (c) No effect      (d) None

02.10   Ohmic range of carbon composition resistor is:

(a) 30 to 100MΩ       (b) 115 to  220MΩ   (c) Upto 22MΩ       (d) None

02.11   Which relation is correct:

(a) þ = RA                 (b) þ = lA     (c)  þ =  RlA      (d) None l                 

02.12     Why  should  not  touch  the  ohmmeter  wire  during  measurement  of  Resistance  by ohmmeter ?

(a) Can be electric shocked               (b) Resistor may be ground

(c)Ohmmeter show less value           (d) Resistor may be short circuit

02.13   The current following through a resistance is always in phase with the voltage across it irrespective of wave shapes?                                                                                           

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Exams

<< Go Back to Main Page

Courtesy: Indian Railway

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - trainee4's blog