वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(ऑनलाइन आवेदन) Apply Online लोको पायलट (ए.एल.पी) परीक्षा ALP Exam-2018

(ऑनलाइन आवेदन) Apply Online लोको पायलट (ए.एल.पी) परीक्षा ALP Exam-2018

ऑनलाइन आवेदन (Apply Online)

उम्मीदवारों को पैरा 19.0 में सूचीबद्ध आरआरबी की अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए लिंक CEN 01/2018 के जरिये आॅन लाइन द्वारा केवल एक आवेदन प़त्र (सभी अधिसूचित पदों-एएलपी और तकनीशिनयों के लिए एक ही आवेदन) प्रस्तुत करना होगा।

क) आरआरबी की अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए लिंक CEN 01/2018 पर क्लिक करके आवेदन फार्म भरने से पहले सीईएन में दी गई सभी सूचनाओं और विस्तृत निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह बहुत जरूरी है कि उम्मीदवार आवेदन भरते समय किसी गलती से बचने के लिए अधिसूचना की सारी सूचना को अच्छी तरह से समझ ले।

ख) आवेदन भरने से पहले जेपीईजी फार्मेट में स्कैन किए हुए दस्तावेज तैयार रखें। उम्मीदवार को शीघ्रता से आवेदन भरने के लिए आवेदन वाले पेज पर लाॅगिन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज डिजिटल फार्म में तैयार रखने चाहिएः

  • उम्मीदवार का रंगीन फोटोग्राफः जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 15 से 40 केबी होना चाहिए।
  • अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति प्रमाणपत्र (निःशुल्क यात्रा पास मांगने वाले उम्मीदवारों के लिए) : जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 50 से 10 0 केबी होना चाहिए।
  • लिखने वाले व्यक्ति (स्क्राइब) का रंगीन फोटोग्राफ (जहां-कहीं लागू हो ) : जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 15 से 40 केबी होना चाहिए।

ग) उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में नवीनतम जानकारी और इस अधिसूचना में किसी बदलाव के बारे में जानने के लिए आरआरबी की वेबसाइट (वेबसाइटों) को देखते रहें। वैध दस्तावेजों से यह प्रमाणित करने का दायित्व उम्मीदवारों का है कि उनके द्वारा आॅनलाइन आवेदन में दी गई समस्त सूचना सही है।

उम्मीदवार कृपया ध्यान देः

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने व्यक्तिगत मोबइल नंबर और व्यक्तिगत वैध ईमेल को पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान चालू रखें क्योंकि आरआरबी द्वारा सभी सूचनाएं/जानकारी केवल एसएमएस/ईमेल के द्वारा दी जायेगी। आरआरबी किसी भी चरणों  में मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस में परिवर्तन के किसी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा। उम्मीदवारों को नोट करने के लिए यह सूचित किया जाता है कि रेलवे भर्ती बोर्ड के साथ संपर्क/भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरणों  के लिए अपना पंजीकरण संख्या संभाल कर रखें ।

NEW Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot Exam

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

NEW RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के चरणः

उपरोक्त दिए पैरा 14क और ख की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, एएलपी और तकनीशियन की भर्ती के लिए आॅनलाइन एप्लिकेशन लिंक CEN 1/2018 पर क्लिक करें और नीचे दिए काम करेंः-
क. जांच बाॅक्स पर क्लिक करके पुष्टि करें कि आपने निर्देश स्पष्ट रूप से पढ़ और समझ लिए हैं।

ख. सामान्य निर्देश के पेरा 1.7 के अनुसार अपना नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम, मां का नाम, आधार नंबर, राज्य, समुदाय, एसएसएलसी/मैट्रिक रोल नंबर/एसएसएलसी/मैट्रिक की परीक्षा पास करने का वर्ष, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें और फिर पंजीकरण के लिए सबमिट करें। पंजीकरण के लिए सबमिट करने से पहले सुनिश्चित और पुष्टि कर लें कि ऊपर दी गई सूचना सही है क्योंकि पंजीकरण के लिए दिए गए विवरण में बदलाव आगे चलकर नहीं किया जा सकता है।

ग. पंजीकरण फार्म सबमिट करने पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उम्मीदवार के लिए प्रदर्शित होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर पंजीकरण के विवरण के साथ ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भी भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को ईमेल और मोबाइल नंबर से ओट ीपी लेकर आवेदन भरने और भुगतान करने के लिए लाॅग इन करना होगा। उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के दौरान आगे के संदर्भ के लिए अपनी पंजीक रण संख्या को नोट करके और संभाल कर रखें । पंजीकरण संख्या मांगने के लिए किया गया किसी अनुरोध पर आर आर बी विचार नहीं करेगा ।

घ. आवेदन पृश्ठ के भाग-1 में षैक्षणिक योग्यता, समुदाय, लिंग, धर्म, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछ डे वर्ग, उम्र में छूट के लिए पात्र श्रेणी के विवरण सहित अन्य विवरण देने होंगे।

ड. उपर्युक्त के अनुसार, आवेदन विवरण पूरा भरने के बाद, उम्मीदवार को पेरा 7ण्1  में बताए अनुसार भुगतान चुनने के लिए भुगतान मोड पत्रश्ठ पर अर्थात बैंक (आॅनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और आॅफलाइन-चालान) या पोस्ट आॅफिस चालान के साथ भुगतान पृश्ठ पर डायरेक्ट किया जाएगा । कृपया भुगतान के प्रत्येक मोड के लिए निर्दिष्ट अंतिम तिथि और समय नोट करें और आवेदन समय पर प्रस्तुत करें।

च. आॅनलाइन भुगतान के मामले में, आपको अतिरिक्त विवरण भरने के लिए आवेदन के भाग-2 में स्वतः भेजा जाएगा। बैंक-आॅफलाइन मोड के जरिये भुगतान करने वाले उम्मीदवारों को भुगतान की पुष्टि मिलने में लगभग एंक घंटे का समय लग सकता है, इसलिए उन्हें 60 मिनट बाद फिर से  लाॅग इन करना होगा और भुगतान स्थिति/स्टेटस की पुष्टि को देखना होगा। पोस्ट आॅफिस भुगतान के मामले में भुगतान पुष्टि का समय 24 घंटे से 48 घंटे तक हो सकता है। पुष्टि स्थिति/स्टेटस प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार आवेदन का भाग-2 भरना शुरू कर सकता है।
परीक्षा षुल्क रिफंड के अर्ह उम्मीदवार जिन्होंने एसबीआई चालान या पोस्ट आॅफिस चालान के जरिये भुगतान का विकल्प चुना है, उन्हें  आॅनलाइन आवेदन में उस लाभार्थी के खाते का विवरण यथा लाभार्थी का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या और आईएफएससी कोड देना होगा,  िजसमें वे रिफंड वापस पाना चाहते हैं।

छ. भाग-2 आवेदन पृश्ठ में निम्नलिखित विवरण भरेंः

➢ लिखने वाला व्यक्ति (स्क्राइब) (केवल पात्र दिव्यांग उम्मीदवारों पर लागू)। स्क्राइब का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ आपलोड करके उसका विवरण मुहैया कराएं। स्क्राइब की सूचना उपलब्ध कराना अनिवार्य है। परीक्षा स्थल पर स्क्राइब को सामान्यतः बदलने की अनुमति नहीं दी जाती है। फिर भी, अपवादिक परिस्थितियों में कारण दर्ज करके और स्क्राइब का फोटोग्राफ सहित संबंधित विवरण भरकर इसे बदलने की अनुमति दी जा सकती है।
➢ विस्तृत शैक्षणिक योग्यताः आवेदन में यथा अपेक्षित योग्यता से संबंधित सूचना प्रस्तुत करे। इसके अलावा, डिप्लोमा/डिग्री धारक उम्मीदवारों को दूसरे चरण के सीबीटी की भाग-ख क्वालीफाइंग परीक्षा में शामिल होनेे के लिए ड्राॅप डाउन लिस्ट में से ट्रेड चुनना होगा। वे योग्यता के संबंध में दूसरी जानकारी भी भर सकते हैं।
➢ पहले और दूसरे चरण के सीबीटी के लिए परीक्षा की भाषा का विकल्पः अंग्रेजी डिफाॅल्ट भाषा है। यदि उम्मीदवार कोई अन्य भाषा चुनना चाहते है तो अप्लिेकेषन के अनुसार भाशाओं के ड्राॅप डाउन लिस्ट से अतिरिक्त के रूप में भाशा चुना जा सकता है। अंग्रेजी और चुनी गई भाषा के बीच कोई अंतर होने पर अंग्रेजी संस्करण का कंटेंट मान्य होगा।
➢ बचेे हुए खानों उदाहरण मातृभाषा और पता आदि को भरना।

ज. रंगीन फोटोग्राफ अपलोड करना : अपलोड फोटो टेब को सलेक्ट करें और अपना रंगीन फोटो अपलोड करें। रंगीन फोटोग्राफ निम्नलिखित आवष्यकताओं के अनुसार होना चाहिएः-

  • रंगीन फोटोग्राफ का बैकग्राउंड सफेद/हल्के रंग का होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ का साइज 35 एमएम ग् 45 एमएम होना चाहिए और इस पर नाम और तिथि मुद्रित किया होना चाहिए।
  • यह जेपीजी/जेपीईजी फार्मेट में होना चाहिए और 100 डीपीआई में स्कैन किया हुआ होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ का साइज 15-40 केबी होना चाहिए। 
  • रंगीन फोटोग्राफ किसी प्रोफेशनल स्टूडियो में 01.12.2017 को या इसके बाद का खींचा हुआ होना चाहिए। मोबाइल से खींचा गया फोटोग्राफ और स्वयं के द्वारा बनाया गया प्रोट्रेट के  मामले में आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
  • फोटो में उम्मीदवार का बिना किसी टोपी या सनग्लासेस का स्पष्ट फ्रंट व्यू होना चाहिए।
  • कैमरा में देखते हुए पूरे चेहरे के व्यू के साथ फोटोग्राफ का कम से कम 50 प्रतिशत भाग चेहरे से कवर होना चाहिए।
  • चेहरे के मुख्य फीचर्स सिर के बाल या किसी कपड़े या परछाई से ढके नहीं होनी चाहिए।
  • माथा, आंखें, नाक और ठोड़ी स्पष्ट नजर आना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार को चश्मा लगा हुआ है तो फोटोग्राफ में शीशों पर  कोई ग्लेयर नहीं होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ सीबीटी के विभिन्न चरणों और दस्तावेज सत्यापन वाले दिनों पर उम्मीदवार की आकृति से मैच होना चाहिए।
  • उपरोक्त बताए स्पेसिफिकेषन के अनुसार ही दिव्यांग उम्मीदवार पासपोर्ट फोटोग्रापफ अपलोड करना चाहिए न कि दिव्यांग प्रमाण पत्र में उपयोग पूरे षरीर का फोटोग्राफ  ।

झ. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में इस्तेमाल और भर्ती प्रक्रिया के दौरान जरूरत के लिए इस फोटोग्राफ की कम से कम 12 (बारह)
प्रतियां रखें।

ण. अजा/अजजा के उम्मीदवारों को निःशुल्क यात्रा प्राधिकार (द्वितीय श्रेणी का रेल पास) की सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने अजा/अजजा प्र माण पत्र की स्कैन की गई हुई प्रति (जेपीजी/जेपीईजी फार्मेट, 50 केबी-100 केबी) अपलोड करनी चाहिए।

ट. उम्मीदवार आरआरबी परीक्षाओं में उनके द्वारा प्राप्त अंकों को संबंधित संगठनों में भर्ती के लिए दूसरे मंत्रालयों/विभागों/पीएस यू और प्राइवेट संगठनों के साथ साझा करने के लिए अपनी सहमति दे सकते हैं।

ठ. अंत में उम्मीदवारों को इस घोषणा की पुष्टि करनी होगी कि ‘‘मैं एतत्द्वारा घोषणा करता हूं कि मैंने आवेदित पद (पदों) के पात्रता मापदंडों को अच्छी तरह से पढ़ और समझ लिया है और इसमें दी गई अपेक्षाओं को पूरा करता हूं, कि आवेदन में मेरे द्वारा दी गई सभी सूचनाएं मेरी सर्वश्रेष्ठ जानकारी और विश्वास के अनुसार सही और पूर्ण हैं और कुछ भी छिपाया नहीं गया है। मैं यह भी स्वीकार करता हूं कि यदि भर्ती प्रक्रिया के  किसी भी चरण के दौरान, या इसके बाद मेरे द्वारा दी गई कोई भी सूचना असत्य पाई जाती है तो रेलवे प्रशासन मेरे द्वारा आवेदित पद (पदों) के लिए मुझे अयोग्य

घोषित कर सकता है या मौजूदा नियमों के अनुसार मेरे खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है‘‘। उपरोक्त घोषणा की पुष्टि करने और आवेदन प्रस्तुत करने के बाद, पूरा आवेदन एक बार फिर से पुष्टि के लिए प्रदर्शित होगा और पुष्टि करने पर उम्मीदवार आवेदन का प्रिटआउट लेकर इसे संदर्भ और रिकार्ड के लिए संभाल कर रख सकता है।

NEW Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot Exam

NEW रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

NEW RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Courtesy:RRB

<< Go Back to Main Page

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in