(अधिसूचना) Notification आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018
(अधिसूचना) Notification आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018
1) इस सीईएन. के पैरा 20.0 में रेलवे भर्ती बोर्ड की सूचीबद्ध वेबसाइटों के माध्यम से आॅन लाईन ही आवेदन प्रस्तुत किए जाने चाहिए। इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना के अंतर्गत अपनी चुनी हुई आरआरबी के लिए अधिसूचित सभी पदों के लिए केवल एक ही आवेदन प्रस्तुत किया जाना अपेक्षित है। अभ्यर्थी को केवल एक रे भ बो में ही आवेदन करना है। इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना के अंतर्गत एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार को अयोग्य और वर्जित माना जाएगा। 2) आॅन लाइन आवेदन में दिए गए जानकारी के आधार पर ही अभ्यर्थी की पात्रता पर विचार किया जाएगा। अभ्यर्थी को आवेदन की प्रति या प्रमाण पत्र की प्रतियां संबंधित आर आर बी को डाक से भेजने की आवश्यकता नहीं है। यदि भर्ती की प्रक्रिया के दौरान अथवा उसके पष्चात, किसी उम्मीदवार द्वारा अपने आवेदन में दी गई सूचना गलत होने/ सही न होने अथवा संबंधित सूचना को छिपाए जाने अथवा उम्मीदवार द्वारा पद (पदों) के लिए अपेक्षित मानदंड पूरे नहीं किए जाने का संज्ञान होता है तो उसकी पात्रता समाप्त कर दी जाएगी। 3) उम्मीदवारों को रिक्ति तालिका देखना आवष्यक है, उनकी पात्रता को पता करें और उनकी पात्रता के अनुसार संबंधित आर आर बी तथा पद का विकल्प चुने । एक बार चुने गए आर आर बी का विकल्प अंतिम होगा । 4) यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे आवेदन किए जा रहे पद से संबंधित चिकित्सा मानक
रिक्तियां
रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे वार विभिन्न पदों के संबंध में रिक्तियों का अस्थाई विवरण तत्काल संदर्भ के लिए नीचे प्रस्तुत किया जा रहा है। इस सीईएन में सम्मिलित विभिन्न पदों के पैरामीटर्स (शैक्षणिक, चिकित्सा मानक और दिव्यांग के लिए उपयुक्तता ) अनुलग्नक ‘क‘ में है तथा रेलवे भर्ती बोर्ड , रेलवे और पदवार रिक्तियाॅं अनुलग्नक ‘ख‘ में है।
शैक्षिक योग्यता:
केंद्रीकृत रोजगार सूचना में अधिसूचित पदों के लिए आॅन लाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त बोर्ड/एनसीवीटी/एससीवीटी से प्राप्त शैक्षणिक /तकनीकी योग्यताएं उम्मीदवार के पास होनी चाहिए। प्रत्येक पद के संबंध में निर्धारित योग्यता के लिए अनुलग्नक-‘क‘ देखें । उन उम्मीदवारों को आवेदन नहीं करना चाहिए, जिनका निर्धारित शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के अंतिम परिणाम प्रतीक्षित है।
कोर्स कंप्लिटेड एक्ट अप्रेंटशिप /आईटीआई के स्थान पर इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री स्वीकार नहीं की जाएगी। कोर्स कम्पलिटेड एक्ट अप्रेंटशिप के स्थान पर ग्रेज्युएट एक्ट अप्रेंटशिप स्वीकार नहीं की जाएगी ।
NEW RRB Group-D Exam Study Kit
NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा अध्ययन सामग्री
NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series
आयु सीमा: 18 से 31 वर्ष
आयु (01.07.2018 की स्थिति के अनुसार) 18-31 वर्ष - आयु से छूट के संबंध में पैरा 5.1 देखें।
आवेदन शुल्क:
इस केन्द्रीकृत रोजगार सूचना के अंतर्गत आवेदन करने उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार निम्नानुसार शुल्क का भुगतान करना होगा
क्र.सं. |
उम्मीदवार का वर्ग |
शुल्क |
1. | क्रम संख्या 2 में उल्लिखित छूट प्राप्त वर्ग के अलावा अन्य सभी वर्ग |
500/- रुपए |
2. | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग व्यक्ति/महिलाएं/विपरीतलिंगी/ अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग। ’250/- की राशि शुल्क की धन वापसी पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में भाग लेने पर लागू बैंक प्रभार काटकर की जाएगी। |
250/- रुपए’ |
शुल्क के भुगतान का माध्यम
क. डेबिट /क्रेडिट कार्ड के उपयोग से या इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दिनांक 12.03.2018 को 22.00 बजे तक शुल्क का आॅनलाइन भुगतान।
ख. निम्नलिखित माध्यम से शुल्क का आॅफलाइन भुगतान
1. भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में दिनांक 12.03.2018 को 13.00 बजे तक एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से ।
2. किसी भी कम्प्यूटरीकृत डाक घर में दिनांक 10.03.2018 को 13.00 बजे तक पोस्ट आफिस चालान भुगतान के माध्यम से ।
उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक लागू सेवा प्रभारों का वहन किया जाएगा। शुल्क का भुगतान उपर्युक्तानुसार आॅफलाइन विधि अर्थात (ख) 1 एवं 2 के अनुसार किए जाने की स्थिति में रसीद, संभाल कर रखी जानी चाहिए। यह रसीद दस्तावेज सत्यापन के दौरान मांगे जाने पर प्रस्तुत की जानी चाहिए।
वेतनमान
7वे केन्द्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के स्तर 01 में प्रारम्भिक वेतन 18,000/- रुपए एवं अन्य स्वीकार्य भत्तें ।
भर्ती प्रक्रिया
उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड की कार्यालयीन वेबसाइट पर प्रावधान लिंक द्वारा अपनी चुनी हुई रेलवे भर्ती बोर्ड में सभीे अधिसूचित पदों के लिए केवल एक आॅनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना है।
भर्ती की पूर्ण प्रक्रिया में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण यथा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया षामिल है। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा दस्तावेज सत्यापन या अतिरिक्त क्रियाकलाप के लिए तिथि, समय तथा स्थल का निर्धारण रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किया जाएगा तथा उसकी सूचना पत्र उम्मीदवारों को विधिवत दी जाएगी। उक्त में से किसी भी क्रियाकलाप का स्थगन, स्थल, तिथि तथा पारी में परिवर्तन में बदलाव से संबंधित अनुरोध किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
शारीरिक परीक्षण
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में मैरिट के आधार पर उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आरआरबी यों से अधिसूचित पदों के लिए समुदायवार कुल रिक्तियों के दो गुना बुलाया जाएगा । फिर भी रेलवे को सभी अधिसूचित रिक्तियों के लिए पर्याप्त उम्मीदवारों की उपलब्धता को सुनिष्चित करने के लिए आवष्यकतानुसार ये सीमा बढाने/घटाने का हक आरक्षित है। पीईटी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और ये अर्हता प्रकार का होगा । पीईटी के मापदंड निम्न प्रकार है ।
पुरुश उम्मीदवार |
महिला उम्मीदवार |
35 किलोग्राम वजन को उठाकर दो मिनट में एक अवसर में वजन को नीचे गिराये बिना 100 मी तक ले जाना चाहिए। तथा 1000 मीटर की दूरी को 4 मिनट 15 सेकंड में एक ही |
20 किलोग्राम वजन को उठाकर दो मिनट में एक अवसर में |
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवारों को कोई एक आरआरबी की रिक्तियों के लिए ही आॅन लाइन आवेदन पैरा 20.0 में सूचित आरआरबी की अधिकारिक वेबसाईट को संदर्षन कर प्रस्तुत करना होगा।
क) आरआरबी की अधिकृत वेबसाइट पर दिए गए लिंक सी ई एन 02/2018 पर क्लिक करके आवेदन फार्म भरने से पहले उम्मीदवार सीईएन में दी गई सभी सूचनाओं और विस्तृत निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह बहुत जरूरी है कि उम्मीदवार आवेदन भरते समय किसी गलती से बचने के लिए अधिसूचना की सारी सूचना को अच्छी तरह से समझ ले।
ख) आवेदन भरने से पहले जेपीईजी फार्मेट में स्कैन किए हुए दस्तावेज तैयार रखें। उम्मीदवार को शीघ्रता से आवेदन भरने के लिए आवेदन वाले पेज पर लाॅगिन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज डिजिटल फार्म में तैयार रखने चाहिएः
- उम्मीदवार का रंगीन फोटोग्राफः जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 20 से 50 केबी होना चाहिए।
- अनूसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति प्रमाणपत्र (निःशुल्क यात्रा पास मांगने वाले उम्मीदवारों के लिए)ः जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 50 से 100 केबी होना चाहिए।
- लिखने वाले व्यक्ति (स्क्राइब) का रंगीन फोटोग्राफ (जहां-कहीं लागू हो)ः जेपीईजी इमेज, जिसका साइज 20 से 50 केबी होना चाहिए।
ग) शैक्षिक योग्यता तथा उम्मीदवार आरक्षण कोटी के लिए आरआरबी वार रिक्तियों की जांच:
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उनकी शैक्षिक योग्यता हेतु सभी आरआरबी द्वारा अधिसूचित रिक्तियों के लिए इस सीइएन में रिक्त ी तालिका की जांच करें तथा सुनिष्चित करें कि वे आॅनलाॅईन आवेदन जिस आरआरबी को करना चाहते है उसमें अपनी शैक्षिक योग्यता तथा समुदाय/कोटि की रिक्तियां हैं और अर्हक आयु व चिकित्सा मानक रखते हैं। आगे अर्हतानुसार आरआरबी वार रिक्तयों की षीघ्र पहचान करने सीइएन 2/2018 रिक्ति तालिका पर क्लीक करें तथा निम्न प्रकार आगे बढेः
1.प्रथम तालिका सभी आरआरबी के रिक्तियों को आरआरबी वार संक्षिप्त में दर्षाता है।
2. आगे आरआरबी द्वारा अधिसूचित रिक्त पद के विस्तृत विवरण के लिए उम्मीदवार आरआरबी के सर्च मेनु के ड्रापडाउन सूची से आरआरबी का चयन कर उस आरआरबी के अधिसूचित पदों की रिक्तियों को देख सकते हैं।
3. रिक्ति विवरण को देखने के बाद, उम्मीदवार को सुनिष्चित करना होगा कि उनके द्वारा आवेदन करने वाले आरआरबी में अपने शैक्षिक योग्यता हेतु तथा समुदाय/पीडब्ल्यूबी/ भूतपूर्व सैनिक कोटि में रिक्ति उपलब्ध है। उसके बाद आरआरबी का चयन कर रजिस्ट्रेषन पूरा करने के बाद किसी भी स्थिति में आरआरबी में बदलाव अनुमत नहीं है। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में नवीनतम जानकारी और इस अधिसूचना में किसी बदलाव के बारे में जानने के लिए आरआरबी की वेबसाइट (वेबसाइटों) को देखते रहें। वैध दस्तावेजों से यह प्रमाणित करने का दायित्व उम्मीदवारों का है कि उनके द्वारा आॅनलाइन आवेदन में दी गई समस्त सूचना सही है। उम्मीदवार कृपया ध्यान देः
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने व्यक्तिगत मोबइल नंबर और व्यक्तिगत वैध ईमेल को पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान चालू रखें क्योंकि आरआरबी द्वारा सभी सूचनाएं/जानकारी केवल एसएमएस/ईमेल के द्वारा दी जायेगी। आरआरबी किसी भी चरण में मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस में परिवर्तन के किसी अनुरोध पर विचार नहीं करेगा। उम्मीदवार नोट करें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के साथ संपर्क/भर्ती प्रक्रिया के आगे के चरणों के लिए अपना पंजीकरण संख्या संभाल कर रखें ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
भारतीय रेलवे के विभिन्न इकाइयों में 7 वें कें.वे.आ. वेतन मैट्रिक्स के स्तर 1 के विभिन्न पदों के भर्ती के लिए अर्ह अभ्यर्थियों से आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
विधिवत रूप से पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 12.03.2018 को 23.59 बजे तक केवल आॅनलाइन प्रस्तुत किए जाने चाहिए।
सरकारी अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
NEW RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series
Courtesy:RRB