(चिकित्सा मानक) Medical Stantard आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018
(चिकित्सा मानक) Medical Stantard आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा, RRB Railway Group-D Exam-2018
चिकित्सा मानक :
दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों को अपेक्षित चिकित्सा योग्यता परीक्षा (परीक्षाएं) उत्तीर्ण करनी होंगी, जो उम्मीदवार द्वारा चयनित पद (पदो) से संबंधित कार्यों के संबंध में रले वे प्रशासन द्वारा उसकी चिकित्सा योग्यता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की जाती हैं रले वे कर्मचारियों की चिकित्सा योग्यता के लिए दृश्टि तीक्ष्णता मानक एक अंत्यत महत्वपूर्ण मापदंड हैं विभिन्न श्रेणियों के विभिन्न मानकों के संबंध में चिकित्सा अपेक्षाओ का वर्णन नीच दिया गया हैं-
क्र.सं. |
चिकित्सा मानक | सामान्य योग्यता |
दृष्टि तीक्ष्णता |
1 | ए-2 | शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ |
दूर दृष्टि: 6/9, 6/9 बिना चश्मा पहने (फोगिंग टेस्ट नहीं) |
2 | बी -1 | शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ |
दूर दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ अथवा बिना (लैंसों की पावर 4 डी से अधिक न हो) |
3 | बी-2 | शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ |
दूर की दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ अथवा बिना (लैंसों की पावर 4 डी से अधिक न हो) |
4 | सी-1 | शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ |
दूर की दृष्टि: 6/12, 6/18 चश्मे के साथ अथवा बिना |
नोटः उपर्युक्त चिकित्सा मानक केवल सूचक हैं तथा ये विस्तृत नहीं हैं तथा ये उम्मीदवारों पर सामान्यतः लागू होते हैं।
उम्मीदवारों को यह सूचित दिया जाता हैं कि वे भारतीय रले वे चिकित्सा मैनुअल खंड 1 के अध्याय 5 का अध्ययन कर लंे, जो www.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध हैं जिन उम्मीदवारों ने रिफ्रेक्टरी दोश में सुधार के लिए लेसिक सर्जरी अथवा र्कोइ अन्य सर्जरी करवाई हैं वे ए2, बी1 तथा बी2 के चिकित्सा मानकों वाले पदो के लिए योग्य नहीं हैं । भारतीय रले वे चिकित्सा मैनुअल (आईआरएमएम) के खंड 1 पेरा 534 में दिए गए विवरण के अनुसार भूतपूर्व सैिनक के संबंध में भिन्न चिकित्सा मानक लागू होंगे जो www.indianrailways.gov.in पर देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण:
उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता हैं कि वे स्वयं द्वारा चयनित पदों से जुडे़ चिकित्सा मानकों के प्रति अपनी योग्यता सुनिश्चित कर ले। जो उम्मीदवार ए2 चिकित्स मानक पद के लिए विकल्प चुनते हैं वे कृपया यह नोट करें कि इस पद के लिए चिकित्सा मानक अत्यंत कड़े हैं तथा उन्हे विषेश रूप से यह सूचित किया जाता है कि वे ऊपर किए गए उल्लेख के अनुसार चिकित्सा मैनुअल में वर्णित दृष्यता एवं षारीरिक मानकों की अपेक्षा के प्रति अनुकूलता सुनिश्चित कर ले।
NEW RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
NEW रेलवे भर्ती बोर्ड Group-D परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
NEW RRB Group-D Exam Online Tests Series
Courtesy:RRB