IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

user9's blog

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-26


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-25


1. पीलिया रोग किसके संचरण से होता है?

(a) मस्तिष्क
(b) यकृत
(c) गुर्दा
(d) प्लीहा

2. कुछ वायरसों में आर० एन० ए० होता है, परन्तु डी० एन० ए० नहीं । इससे क्या पता चलता है:

(a) वायरस प्रतिकृत नहीं होतीं
(b) इन वायरसों की संशागत जानकरी नहीं
(c) आर० एन० ए० अनुवंशिकी जानकारी को वायरसों में सम्प्रेषित करती हैं
(d) न्यूक्लिक अम्ल को क्रिस्टलीकृत किया जा सकता है

3. मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है?

(a) कैडमियम
(b) लोहा
(c) कोबाल्ट
(d) कार्बन

4. निम्नलिखित में से किस तत्त्व का संबन्ध दांतों की विकृति के साथ है?

(a) क्लोरीन
(b) फ्लुओरीन
(c) माल्टोस
(d) आयोडीन

5. शहद का प्रमुख घटक है:

(a) ग्लूकोस
(b) सुक्रोस
(c) माल्टोस
(d) फ्रक्टोस

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(c), 3(a), 4(b), 5(d)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-26


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-26


1. रुपये के अवमूल्यन का संकल्पित लक्ष्य है:

(a) निर्यात को बढ़ावा देना
(b) विदेशी विनिमय की प्राप्ति
(c) बढ़ते आयात को रोकना
(d) उपरोक्त में सभी

2. स्वतन्त्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया?

(a) 1949
(b) 1966
(c) 1969
(d) 1952

3. बैंकों दर का तात्पर्य उस ब्याज की दर से है:

(a) जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(b) जो बैक कर्ज और अग्रिम पर प्रभावित करते हैं
(c) जो बन्ध पत्रों पर देय होता है
(d) जिसे भारतीय रिर्जव बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करता है

4. भारतीय रिजर्व बैंक है:

(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) केन्द्रीय बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) अग्रणी बैंक

5. भारतीय रिजर्व बैंक के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) यह सभी प्रकार के करेन्सी नोटों को जारी करता है
(b) यह भारत सरकार के केन्द्रीय बैंक के रूप में कार्य करता है
(c) यह बैंकों का बैंक है
(d) यह विदेशी मुद्रा का विनिमय करता है

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(a), 3(b), 4(b), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-26


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-26


1. रुपये के अवमूल्यन का संकल्पित लक्ष्य है:

(a) निर्यात को बढ़ावा देना
(b) विदेशी विनिमय की प्राप्ति
(c) बढ़ते आयात को रोकना
(d) उपरोक्त में सभी

2. स्वतन्त्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया?

(a) 1949
(b) 1966
(c) 1969
(d) 1952

3. बैंकों दर का तात्पर्य उस ब्याज की दर से है:

(a) जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(b) जो बैक कर्ज और अग्रिम पर प्रभावित करते हैं
(c) जो बन्ध पत्रों पर देय होता है
(d) जिसे भारतीय रिर्जव बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करता है

4. भारतीय रिजर्व बैंक है:

(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) केन्द्रीय बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) अग्रणी बैंक

5. भारतीय रिजर्व बैंक के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) यह सभी प्रकार के करेन्सी नोटों को जारी करता है
(b) यह भारत सरकार के केन्द्रीय बैंक के रूप में कार्य करता है
(c) यह बैंकों का बैंक है
(d) यह विदेशी मुद्रा का विनिमय करता है

आरआरबी जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(a), 3(b), 4(b), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-25


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-25


1. एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस बीमारी से जुड़े हैं?

(a) विषूचिका (हैजा)
(b) आन्त्र ज्वर
(c) चेचक
(d) लकवा (अंगघात)

2. निद्रा रोग (Speeping Sickness) नामक बीमारी होती है:

(a) विटामिन–ए की कमी से
(b) शरीर में कैल्सियम की कमी से
(c) रक्तचाप बढ़ने से
(d) ट्रिपैनोसामा नाम के एककोशीय जीव से

3. एक वर्णान्ध पुरुष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है, जिसके माता–पिता की दृष्टि भी सामान्य थी, उनके बच्चों की निम्नलिखित में से कितने प्रतिशत की वर्णान्ध होने की सम्भावना है?

(a) 25%
(b) 50%
(c) 100%
(d) 0%

4. एक्वायर्ड इम्यून डेफीशियेंसी सिंड्रोम (एड्स) किसके कारण होता है?

(a) प्रोटोजोआ
(b) वायरस
(c) फंगस
(d) बैक्टीरिया

5. निम्नलिखित में से कौनसा रोग बैक्टीरिया से होता है?

(a) तपेदिक
(b) पीलिया
(c) चेचक
(d) मम्प्स

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(d), 3(b), 4(b), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-25


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-25


1. निम्नलिखित में से कौन महासभा की समिति नहीं है|

(a) कानूनी समिति
(b) न्यासधारिता समिति
(c) निशस्त्रीकरण समिति
(d) सुरक्षा समिति

2. निम्नलिखित में से कौन–सी एजेंसी संयुक्त राष्ट्र के बजट पर उसे अनुमोदित करता है|

(a) सुरक्षा परिषद
(b) महासभा
(c) सचिवालय
(d) सामाजिक–आर्थिक परिषद

3. सुरक्षा परिषद में सभी प्रक्रियात्मक मामलों पर निर्णय के लिए आवश्यक होता है|

(a) पाँच स्थायी सदस्यों के मत
(b) सभी सदस्यों के मत
(c) 9 सकारात्मक मत
(d) 8 सकारात्मक मत

4. कोई मामला प्रक्रियात्मक है या महत्त्वपूर्ण इसके निर्णय के लिए आवश्यक है|

(a) सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के मत
(b) 9 सकारात्मक मत
(c) पाँच स्थायी सदस्यों के सम्मति सूचक मतों के साथ 9 सकारात्मक मतों का
(d) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के बहुमत

5. संयुक्त राष्ट्र के लिए संस्था के सदस्य पुनर्निवाचन के योग्य हैं|

(a) सुरक्षा परिषद
(b) सचिवालय
(c) आर्थिक–सामाजिक परिषद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(b), 3(c), 4(c), 5(a)

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-24


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-24


1. किस वर्ष में ‘जन–गन–मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?

(a) वर्ष 1948 में
(b) वर्ष 1949 में
(c) वर्ष 1950 में
(d) वर्ष 1951

2. हमारा राष्ट्रीय वृक्ष है?

(a) नीम
(b) आम
(c) बरगद
(d) देवदार

3. राष्ट्रीय गान प्रथम बार कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया था?

(a) लाहौर अधिवेशन , 1929
(b) कलकता अधिवेशन , 1911
(c) सूरत अधिवेशन , 1907
(d) दिल्ली अधिवेशन

4. भारत के राष्ट्रीय गान को आधिकारिक मान्याता किस दिन प्राप्त हुई?

(a) 24 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 26 नवम्बर, 1949

5. निम्न को सूमेलित करें:

(A) 22 जुलाई, 1947         1– संविधान सभा ने राष्ट्रगीत को स्वीकार किया
(B) 24 जुलाई, 1950         2– सरकार द्वारा राष्ट्रीय चिन्ह स्वीकार किया गया
(C) 26 जनवरी, 1950       3–सरकार द्वारा राष्ट्रीय पंचांग स्वीकार करना
(D) 22 मार्च, 1957           4–संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय झण्डा स्वीकार किया गया

कूट :

  A B C D

(a) 4 1 2 3
(b) 3 1 2 4
(c) 4 2 1 3
(d) 4 1 3 2

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(c), 3(b), 4(a), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-24


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-24


1. ट्रिपल ऐण्टीजन (डी–पी–टी–) एक बच्चे को दी जाती है:

(a) पोलिया, चेचक, डिफ्थीरिया को रोकने हेतु
(b) डिफ्थीरिया, कुकरखांसी, टिटनेस को रोकने हेतु
(c) चेचक, कुकरखांसी, टिटनेस को रोकने हेतु
(d) पोलियो, टिटनेस, कुकुरखांसी को रोकने हेतु

2. ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है:

(a) ई० ई० जी०
(b) ई० ई० सी०
(c) ई० एम० जी०
(d) ई० के० जी०

3. बी० सी० जी० का टीका निम्न में से किसमें लगाया जाता है?

(a) निमोनिया
(b) काली खांसी
(c) टिटनेस
(d) यक्ष्मा (T.B)

4. सूची–प् (रोग) को सूची–प्प् (रोग का स्वरूप) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:

सूची–I                             सूची–II

(रोग)                         (रोग का स्वरूप)

A. फाइलेरिया         1. अनुवांशिक
B. मिरगी (एपिलेप्सी)     2. जलवाहित
C. आंत्रज्वर                     3. सांसर्गिक
D. गलसुआ (मम्प्स)        4. कीट द्वारा संचारित

कूट:

A B C D A B C D

(a) 2 3 4 1
(b) 4 1 2 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

5. सूची–प् (विटामिन) के सूची–प्प् (उनकी कमी से होने वाले बीमारियां) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:

सूची–I                        सूची–II

A. विटामिन A     1– रतौंधी
B. विटामिन B1    2– स्कर्वी
C. विटामिन C     3– बेरीबेरी
D. विटामिन D     4– रिकट्स

कूट:

A  B  C  D

(a) 2 3 1 4
(b) 1 4 2 3
(c) 2 4 1 3
(d) 1 3 2 4

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(a), 3(d), 4(b), 5(d)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-23


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-23


1. छिछले हैंडपम्प से पानी पीने वाले लोगों को नीचे लिखे सभी रोगों के होने की सम्भावना है, सिवाय:

(a) हैजा के
(b) टायफायॅयड के
(c) कामला के
(d) फ्यलुओरोसिस

2. हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है जो उत्पन्न करता है:

(a) हीमोग्लोबिन स्तर में कमी
(b) रूमेटी हृदय रोग
(c) W.B.C. में कमी
(d) रक्त का स्पन्दन न होना

3. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, आज के समय में सर्वाधिक संख्या में लोगों के प्राण लेने लेने वाला रोग है:

(a) एड्स
(b) यक्ष्मा (T.B.)
(c) मलेरिया
(d) एबोला

4. निम्नांकित जोडों में किस का सुमेल है:

(a) निामोनिया-फेफड़े
(b) मोतिया बिन्द-थायराइड ग्रन्थि
(c) पीलिया-आंख
d) मधुमेह-यकृत

5. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है:

(a) मच्छर के काटने से
(b) दूषित भोजन तथा जल से
(c) थूक से
(d) कुत्ते के काटने से

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(d), 3(b), 4(a), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-23


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-23


1. पृथ्वी से निकटतम दुरी पर ग्रह है:

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति

2. हमारे सौर मण्डल में सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?

(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) पृथ्वी

3. निम्नलिखित में से किस ग्रह का अक्षीय झुकाव सबसे अधिक है?

(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि

4. ध्रुव तारे की दिशा किस ओर रहती है?

(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम

5. नीचे सूर्य के विभिन्न भागों के नाम दिये गये हैं । सूर्य की संरचना में कोर से धरातल की ओर बढ़ने पर निम्न भागों का सही क्रम क्या होगा?

(A) फोटोस्फेयर
(B) क्रोमोस्फेयर
(C) कन्वेक्शन जोन
(D) कोरोना

कूट :

(a) 3, 2, 1, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 2, 1, 3, 4

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(a), 3(c), 4(a), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-22


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-22


1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

कांच पर उत्कीर्ण किया या खरोंचा जा सकता है:

1: हीरे से
2: हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल से
3: एक्वारेजिया से
4: सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल से

(a) 1 और 4 (b) 2 और 3
(c) 1 और 2 (d) 2 और 4

2. बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा बहुलक प्रयुक्त होता है:

(a) पॉलिविनाइल क्लाराइट
(b) पॉलिऐसमाइड
(c) पॉलिएथिलीन
(d) पॉलिकार्बोनेट्स

3. ठंडे देशों में पारे के स्थान पर एल्कोहॉल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि:

(a) एल्कोहॉल का द्रवांक निम्नतर होता है
(b) एल्कोलॉल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है
(c) एल्काहॉल, पारे से अधिक सस्ता होता है
(d) एल्कोहॉल का विश्व उत्पादन पारे से अधिक होता है

4. रक्त की pH है:

(a) 5.4
(b) 6.2
(c) 7.4
(d) 8.7

5. निम्नलिखित कथन में से कौनसा ठीक नहीं है?

रबड़ के वल्कनीकरण से क्या परिणाम होता है?

(a) मुदु और नम्य
(b) प्रबल और कठोर
(c) रासायनिक प्रतिरोधक
(d) उच्चतर ताप को सहन कर पाना

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(d), 3(a), 4(c), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-22


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-22


1. यूनानी लेखकों का ‘अमित्र केटे’ था.

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिन्दुसार
(c) अशोक
(d) सम्प्रति

2. ‘आवश्यक चूर्णि’ में उल्लेखित चेटक था.

(a) वर्धमान महावीर का पिता
(b) वर्धमान महावीर का चाचा
(c) वर्धमान महावीर का भाई
(d) वर्धमान महावीर का मामा

3. निगण्ठ नाथपुत्त किसे कहा गया?

(a) चार्वाक
(b) गौतम बुद्ध
(c) वर्धमान महावीर
(d) उपर्युक्त मे से किसी को नहीं

4. कौन–सा दार्शनिक अनिश्चयवादी तथा अज्ञेयवादी था?

(a) संजय वेलटिठपुत
(b) पूरण कश्यप
(c) मक्खलि गोशाल
(d) अजित केशकम्बलिन

5. पुत्री को सभी दु:खों का स्रोत बताया गया है.

(a) मनु–स्मृति में
(b) ऐतरेय ब्राह्मण में
(c) मैत्रायणी संहिता में
(d) अथर्ववेद में

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(d), 3(c), 4(a), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-21


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-21


1. रेडियम प्राप्त होता है:

(a) गैलिना से
(b) हेमेटाइट से
(c) पिचब्लेंड से
(d) बॉक्साइट से

2. तड़ित चालक निर्मित होते हैं:

(a) लोहा से
(b) तांबा से
(c) इस्पात से
(d) एलुमिनियम से

3. क्वार्ट्ज किससे बनता है?

(a) कैल्सियम सल्फेट से
(b) कैल्सियम सिलिकेट से
(c) सोडियम सल्फेट से
(d) सोडियम सिलिकेट से

4. निम्न में से कौनसी गैस वायुमण्डल में अम्लीय वर्षा की उत्पति के लिए उत्तरदायी है?

(a) CFC
(b) CH4
(c) O3
(d) SO2

5. शीतल पेयों, जैसे कोला में, पर्याप्त मात्रा में होती है:

(a) कैफीन (Caffeine) की
(b) नीकोटीन (Nicotine) की
(c) टैनिन (Tannin) की
(d) रेनिन (Renin) की

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(a), 3(b), 4(d), 5(d)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-21


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-21


1. प्रथम एशियाई खेल कहां आयोजित किया गया था.

(a) बैंकाक में
(b) टोकियो में
(c) सियोल में
(d) नई दिल्ली में

2. भारत ने पिछली बार किस ओलम्पिक खेल में हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था?

(a) 2000 सिडनी
(b) 1996 अटलांटा
(c) 1980 मास्को
(d) 1972 म्यूनिख

3. निम्न को सुमेलित कीजिए.

A. ऑस्ट्रेलिया                 1. सांडों की लड़ाई
B. संयुक्त राज्य अमेरिका         2. बर्फ पर हॉकी
C. स्पेन                                 3. क्रिकेट
D. जापान                             4. बेसबॉल
                                            5. जू जित्सू

कूट: A B C D

(a) 1 2 4 3
(b) 4 2 3 5
(c) 3 4 1 5
(d) 3 2 1 5

4. किस खेल में ‘‘फ्री थ्रो” दिया जाता है?

(a) वॉलीबॉल में
(b) बास्केटबॉल में
(c) बैडमिन्टन में
(d) क्रिकेट में

5. शब्द ‘आयरन’ किस खेल से संबन्धित है?

(a) गोल्फ
(b) टेबिल टेनिस
(c) पोलो
(d) जूडो

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(c), 3(c), 4(b), 5(a)

 

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-20


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-20


1. विभिन्न प्रकार वे़ कवक किस श्रेणी में आते हैं?

(a) अजैविक घटक
(b) उत्पादक
(c) उपभोक्ता
(d) अपघटक

2. धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर घास के मैदान का विस्तार है?

(a) 20%
(b) 19%
(c) 70.8%
(d) 33%

3. निम्नलिखित में से कौन कार्बनिक पदार्थ हैं?

(a) ऑक्सीजन
(b) कैल्सियम
(c) सल्फर
(d) वसा

4. परजीवी का उदाहरण है|

(a) बैक्टीरिया
(b) मनुष्य
(c) खटमल
(d) इनमें से कोई नहीं

5. जीवमंडल में ऊर्जा का एकमात्र स्रोत है|

(a) सूर्य का प्रकाश
(b) रासायनिक ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(b), 3(d), 4(c), 5(a)

 

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-20


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-20


1. ब्लीचिंग चूर्ण का प्रयोग मुख्य रूप से होता है:

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बनाने में
(b) सोडियम बाइसल्फाइट बनाने में
(c) जल को विसंक्रमित करने के लिए
(d) कैलोरीन बनाने में

2. एप्सम लवण का प्रयोग कहां होता है:

(a) सारक (शोधक)
(b) जल को मृदु बनाने में
(c) कागज उद्योग में
(d) टूथ–पेस्ट बनाने में

3. धूप के चश्में के लिए किस कांच का प्रयोग किया जाता है?

(a) पाइरेक्स
(b) फ्लिंट
(c) क्रुक्स
(d) क्रिस्टल

4. ‘मिल्क ऑफ मैग्निशिया’ क्या होता है?

(a) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड
(d) मैडनीशियम हाइड्रोक्साइड

5. अश्रु गैस है:

(a) अमोनिया
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन कार्बाइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(a), 3(c), 4(d), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-19


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-19


1. दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है?

(a) भारत सरकार का
(b) भातीय रिजर्व बैंक का
(c) भारतीय स्टेट बैंक का
(d) उपरोक्त में सभी

2. मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है:

(a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में गिरावट
(b) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा को अपना स्तर ढूंढने की अनुमति
(c) IMF तथा WB की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. रुपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है:

(a) रुपये के नोटों के बदले सोना प्राप्त कर सकना
(b) रुपये के मूल्य को बाजार की शक्तियों द्वारा निर्धारित होने देना
(c) रुपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रुपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति
(d) मुद्राओं के लिए भारत में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना

4. निम्नलिखित में से वह वर्ग कौन–सा है जिसको मुद्रास्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है?

(a) देनदार
(b) लेनदार
(c) व्यापारी वर्ग
(d) परिसम्पत्तियों के धारक

5. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है:

(a) अति उत्पादन
(b) मन्दी
(c) कीमत विभेद
(d) मुद्रास्फीति

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(a), 3(c), 4(a), 5(d)

 

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-19


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-19


1. निम्नलिखित में से क्या जल से हल्का होता है?

(a) एलुमिनियम
(b) सोडियम
(c) मैग्नीशियम
(d) मैंगनीज

2. खाद्य पदार्थों के परिरक्षण हेतु निम्नांकित में से कौन–सा प्रयुक्त होता है:

(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) एसिटिलीन
(c) बेंजोइक अम्ल
(d) सोडियम क्लोराइड

3. सामान्य ट्यूबलाइट में कौनसी गैस होती है?

(a) आर्गन के साथ सोडियम वेपर
(b) नियोन के साथ सोडियम वेपर
(c) आर्गन के साथ मरकरी वेपर
(d) नियोन के साथ मरकरी वेपर

4. निम्नलिखित में से कौनसा विस्फोटक नहीं है:

(a) ट्राइनाइट्रोटॉलूईन
(b) ट्राइनाइट्रग्लिसरीन
(c) साइक्लोट्राइमेथिलीन ट्राइनाइट्रैमीन
(d) नाइट्रोक्लोरोफार्म

5. सूची–I को सूची–II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:

सूची–I                        सूची–II
(कांच)                        (उपयोग)

A: फ्लिन्ट कांच          1– कैमरा, दूरबीन के लेंस व विद्युत बल्ब
B: पारेक्स कांच          2– प्रयोगशाला के उपकरण आदि
C: क्रुक्स कांच            3– धूप चश्मों के लेन्स
d: पोटाश कांच            4– ट्यूब लाइट, बोतलें दैनिक प्रयोग के बर्तन'

कूट:

(a) 3 2 4 1
(b) 1 2 4 3
(c) 2 3 4 1
(d) 1 2 3 4

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(c), 3(c), 4(d), 5(d)

 


 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-18


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-18


1. संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता से किसी सदस्य को निलंबन या निष्कासन कौन करता है?

(a) सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा
(b) सुरक्षा परिषद द्वारा
(c) महासभा द्वारा
(d) महासचिव द्वारा

2. संयुक्त राष्ट्र का अपना एक|

(a विधिक व्यक्तित्व है
(b) विधिक व्यक्तित्व नहीं
(c) निगमित व्यक्तित्व है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. महासभा का विशेष सम्मेलन बुलाया जा सकता है|

(a) महासचिव द्वारा अपने विवेक से
(b) सुरक्षा परिषद वे़ अनुरोध पर महासचिव द्वारा
(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय की सलाह पर महासचिव द्वारा
(d) यूनेस्को द्वारा

4. महासभा वे़ लिए संस्तुतियाँ निम्नलिखित में से कौन तैयार करता है ?

(a) महासचिव
(b) सुरक्षा परिषद
(c) मुख्य समितियाँ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. ‘शांति वे़ लिए एक प्रस्ताव’ महासभा द्वारा पारित किया गया|

(a) 3 अक्टूबर, 1950
(b) 3 नवम्बर, 1950
(c) 5 जनवरी, 1963
(d ) 6 जनवरी, 1962

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(a), 3(b), 4(c), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-18


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-18


1. निम्न में से कौन विद्युत अचुम्बकीय है?

(a) निकिल
(b) कोबाल्ट
(c) क्रोमियम
(d) तांबा

2. जो तत्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है:

(a) क्लोरीन
(b) आयोडीन
(c) हिलियाम
(d) नाइट्रोजन

3. संगणकों के आई: सी: चिप प्राय: बनाये जाते हैं:

(a) पर्ण से
(b) क्रोमियम से
(c) सिलिकॉन से
(d) स्वर्ण से

4. निम्न में से कौन सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है?

(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) रेडियम
(d) सीसा (लेड)

5. निम्न तत्वों पर विचार कीजिए:

1: कोबाल्ट
2: सोना
3: निकल
4: चांदी

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 3 और 4

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(c), 3(c), 4(d), 5(b)

 


 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-17


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-17


1. राष्ट्रीय ध्वज में लम्बाई और चौड़ाई का क्या अनुपात है ?

(a) 3 :2
(b) 2 :3
(c) 3 :3
(d) 2 :2

2. निम्नलिखित में से संविधानसभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था ?

(a) बी– आर– अम्बेडकर
(b) जे– बी– कृपलानी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) अलादि कृष्णस्वामी अय्यर

3. राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में कितने स्पोक हैं?

(a) 24
(b) 30
(c) 20
(d) 25

4. राष्ट्रीय ध्वज में हरा रंग किसका प्रतीक है?

(a) सत्य का
(b) समृद्धि का
(c) त्याग का
(d) वीरता का

5. ‘सत्यमेव जयते’ राष्ट्रीय चिन्ह में कहां अंकित है?

(a) सबसे ऊपर
(b) सिंहों के बीच में
(c) सबसे नीचे
(d) धर्म–चर्क के ऊपर

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(c), 3(a), 4(b), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-17


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-17


1. माचिस की तीली के एक सिरे पर लगा मसाला निम्नलिखित का मिश्रण है:

(a) लाल फॉस्फोरस और गंधक
(b) एन्टिमनी सल्फाइड, सल्फर और सिंदूर (Red Lead)
(c) पोटैशियम, बालू और गंधक
(d) गंधक और पोटैशिययम क्लोराइड

2. हेलोजनों में सबसे अभिक्रियाशील है:

(a) फ्लूओरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन

3. निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है?

(a) लौह
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन

4. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे हैं । इन लैम्पों में निम्न में से किसका उपयोग करते हैं?

(a) सोडियम
(b) नियोन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन

5. ‘फ्यूज’ में प्रयुक्त होने वाली तार की विशेषता होती है:

(a) निम्न प्रतिरोधक शक्ति/उच्च गलनांक
(b) निम्न प्रतिरोधक शक्ति/निम्न गलंनांक
(c) उच्च प्रतिरोधक शक्ति/निम्न गलनांक
(d) उच्च प्रतिरोधक शक्ति/उच्च गलनांक

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(a), 3(c), 4(a), 5(c)

 


 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-40


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-40


1. मनुष्य के मस्तिष्क के जिस भाग में स्मृति रहती है, वह निम्नलिखित में से कौनसा है?

(a) हाइपोथेलेमस
(b) बृहत्मस्तिष्क (सेरीब्रम)
(c) प्रमस्तिष्क प्रान्तस्था (कॉर्टेक्स)
(d) मस्तिष्क - स्तम्भ

2. मानव प्रतिरक्षा–हीनता विषाणु (HIV) एक जीवधारी हे, क्योंकि वह:

(a) एक कोशिका से दूसरी में जा सकता है
(b) पोषक कोशिका श्रव्सन को अस्त–व्यस्त कर सकता है
(c) स्वत: प्रजनन कर सकता है
(d) पोषद में रोग उत्पन्न कर सकता है

3. ‘विकास का सिद्धांत’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?

(a) लुई पश्चर
(b) अरस्तू
(c) ग्रेगर मेन्डेल
(d) चार्ल्स डार्विन

4. मानव शरीर में निम्नलिखित में से किस अंग में हड्डी सबसे लम्बी होती है?

(a) मेरूदंड
(b) ऊरू (जांघ)
(c) रिब केज
(d) बाहु (भुजा)

5. श्वसन क्रिया में वायु के कौनसे घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है?

(a) कार्बन डाइ–ऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) जलवाष्प
(d) नाइट्रोजन

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(c), 3(d), 4(b), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-16


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-16


1. कौन सा हिमवारित ग्रह है?

(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) पृथ्वी

2. निम्नलिखित में से कौन सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?

(a) ध्रुव तारा
(b) ऐल्फा सेंचुरी
(c) सूर्य
(d) लुब्धक

3. तारों का रंग सूचक है:

(a) सूर्य से दूरी का
(b) उसकी ज्योति का
(c) पृथ्वी से दूरी का
(d) उसके ताप का

4. दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं, वे हैं:

(a) पृथ्वी एवं बृहस्पति
(b) बुध एवं शुक्र
(c) बुध एवं शनि
(d) शुक्र एवं मंगल

5. किस ग्रह के चारों ओर वलय हैं?

(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) बुध
(d) पृथ्वी

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(c), 3(d), 4(b), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-40


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-40


1. खनिज का उदाहरण नहीं है|

(a) कोयला
(b) ताँबा
(c) रबर
(d) लोहा

2. हमारे शरीर में जल का कितना प्रतिशत भाग होता है?

(a) 75%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 70%

3. निम्नलिखित में से कौन–सा कारक संसाधन क्षरण वे़ लिए उत्तरदायी है?

(a) कृषि विस्तार
(b) औद्योगिकीकरण
(c) जनसंख्या
(d) इनमें से सभी

4. प्रकृति में असंतुलन का मुख्य कारण है|

(a) वन्य जीवों का विनाश
(b) वनों का विनाश
(c) खनिजों का दोहन
(d) जल प्रदूषण

5. कृषि पर आधारित उद्योगों वे़ लिए कच्चा माल है|

(a) कोयला
(b) ताँबा
(c) टीन
(d) जूट

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(d), 3(d), 4(b), 5(d)

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-16


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-16


1. निम्नांकित में से किस से टेप रिकार्डर की लेप लेपित रहती है:

(a) नीला थोथा
(b) फेरोमैगनेटिक चूर्ण
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) पारा

2. पीतल मिश्रण है:

(a) टिन + चांदी
(b) टिन + जस्ता
(c) टिऩ + तांबा
(d) जस्ता + तांबा

3. प्राकृतिक रबर का बहुलक (Polymer) है:

(a) एथिलीन
(b) आइसोप्रिन
(c) एसिटिलीन
(d) हैक्सेन

4. स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है?

(a) क्रोमियम और निकिल
(b) निकिल व तांबा
(c) क्रोमियम व ग्रेफाइट
(d) बेन्जीन व एसिटोन

5. निम्नलिखित में से कार्बन की मात्रा का सही अवरोही क्रम चुनिये:

(a) कच्चा लोहा – ढलवां लोहा – मृदु इस्पात
(b) मृदु इस्पात – कच्चा लोहा – ढलवां लोहा
(c) कच्चा लोहा – ढलवां लोहा – कच्चा लोहा
(d) मृदु इस्पात – ढलवां लोहा – कच्चा लोहा

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(d), 3(b), 4(a), 5(a)

 


 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-15


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-15


1. प्रसिद्ध कोणार्क मन्दिर किस देवता के लिए है ?

(a) शिव
(b) वष्णु
(c) गणेश
(d) सूर्य

2. कौन–सा राजा कण्व वंश का नहीं था ?

(a) वसुदेव
(b) सुशर्मन
(c) सिमुक
(d) नारायण

3. कौटिल्य ने किस मार्ग के व्यापार को अधिक सुरक्षित माना है ?

(a) स्थल मार्ग
(b) जल मार्ग
(c) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. गुप्तकाल में राज्य कर्मचारियों का विशेष सवर्ग आर–एस–शर्मा के अनुसार क्या था ?

(a) महामात्र
(b) आमात्य
(c) कुमारामात्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. किस वंश के शासक को देवताओं के समान बताया गया ?

(a) मौर्य वंश
(b) कुषाण वंश
(c) गुप्त वंश
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(c), 3(b), 4(c), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-15


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-15


1. भारी जल एक प्रकार का:

(a) शीतलक है
(b) मंदक है
(c) अयस्क है
(d) ईंधन है

2. इनमें से कौन कोलॉइड नहीं है:

(a) दूध
(b) खून
(c) आइसक्रीम
(d) शहद

3. पनीर, निम्न का एक उदाहरण है:

(a) इमल्सन
(b) फोम
(c) जैल
(d) सोल

4. रासायनिक तत्व के अणु के संदर्भ में चुम्बकीय क्वान्टम संख्या का सम्बन्ध है:

(a) अभिविन्यास से
(b) आकृति से
(c) आमाप से
(d) चक्रण से

5. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनाता है, जो उच्च ताप को प्रतिरोध कर सकता है और जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण (Abrasion) प्रतिरोधकर्ता (Resistance) होती है?

(a) एल्यूमीनियम
(b) क्रोमियम
(c) निकेल
(d) टंगस्टन

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(b), 3(c), 4(a), 5(b)

 


 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-14


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-14


1. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम आयु में शतक बनाने वाला खिलाड़ी कौन है?

(a) नवजोत सिंह सिद्धू
(b) मुस्ताक मोहम्मद
(c) मो० अशफुल
(d) सचिन तेन्दुलकर

2. निम्नांकित में किसको क्रिकेट में ‘चाइनामैन’ कहते हैं?

(a) जो बल्लेबाज हर गेंद पर छक्का मारने का प्रयास करे
(b) बल्लेबाल के नजदीक खड़ा वह क्षेत्ररक्षक जो हेलमैट नहीं पहनता है
(c) वह कप्तान जिसके चेहरे पर कोई भाव नहीं आता
(d) बाएं हाथ के धीमें गेंदबाज द्वारा फेंकी गई ऑफ–ब्रेक

3. कौन–सी प्रतियोगिता राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता से सम्बन्धित है?

(a) रणजी ट्राफी
(b) दिलीप ट्राफी
(c) डूरण्ड ट्राफी
(d) सन्तोष ट्राफी

4. सूची–प् (टेनिस खिलाड़ी) को सूची–प्प् (देश) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए .

सूची–I                                     सूची–II

(टेनिस खिलाड़ी)                     (देश)

(A) जस्टिन हेनि–हार्डेन         1.बेल्जियम
(B) किम क्लिस्टर्स                2.इंग्लैण्ड
(C) टिन हेनमैन                    3.ऑस्ट्रेलिया
(D) एण्डी रॉडिक                  4.यू– एस–
                                            5.स्पेन

कूट :

A B C D

(a) 1 4 3 4
(b) 5 1 2 1
(c) 1 1 2 4
(d) 5 4 3 2

5. निम्नलिखित में से कौन–सी अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता घास के मैदान में खेली जाती है ?

(a) यू–एस– ओपन
(b) फ्रेंच ओपन
(c) विम्बल्डन
(d) ऑस्ट्रेलियाई ओपन

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(d), 3(d), 4(d), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-14


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-14


1. उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अंधता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ है :

(a) एथिल ऐल्कोहॉल
(b) सेमिल ऐल्कोहॉल
(c) बेंजिल एल्कोहॉल
(d) मेथिल ऐल्कोहॉल

2. फोटोग्राफी में ‘स्थायीकार’ के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है:

(a) सोडियम सल्फेट
(b) सेडियम थायोसल्फेट
(c) अमोनियम परसल्फेट
(d) बोरेक्स (सुहागा)

3. पानी आयनिक लवण का सुविलायक है क्योंकि:

(a) उसका क्वथनांक उच्च है
(b) उसका द्विध्रुव रुव आघूर्ण अधिक है
(c) उसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
(d) उसका कोई रंग नहीं होता

4. सिरका किसका जलीय विलयन है?

(a) ऑक्सीजन अम्ल
(b) नींबू का अम्ल
(c) ऐसिटिक अम्ल
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

5. जल में आसानी से घुलनशील है:

(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) अमोनिया
(d) आयोडीन

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(b), 3(b), 4(c), 5(c)

 


 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-13


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-13


1. मोनोजाइट किसका अयस्क है?

(a) जर्कोनियम
(b) थेरियम
(c) टाइटेनियम
(d) लौहा

2. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किसका प्रमुख अयस्क है?

(a) तांबा
(b) ऐल्युमिनियम
(c) लोहा
(d) जस्ता (जिंक)

3. कार्नेलाइट किसका खनिज है?

(a) मैग्नीशियम
(b) जिंक
(c) सोडियम
(d) कैल्सियम

4. ‘गन मेटल’ किसका अयस्क है?

(a) निकल, टिन और तांबा
(b) तांबा, फॉस्फोरस और निकल
(c) मैंगनीज, फॉस्फोरस और निकल
(d) तांबा, टिन और जिंक

5. लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है:

(a) क्लोरो यौगिक
(b) सल्फर यौगिक
(c) फ्लुओरीन यौगिक
(d) एसीटिक अम्ल

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(b), 3(a), 4(d), 5(b)

 


 

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user9's blog