RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य
विज्ञान-25
1. पीलिया रोग किसके संचरण से होता है?
(a) मस्तिष्क
(b) यकृत
(c) गुर्दा
(d) प्लीहा
2. कुछ वायरसों में आर० एन० ए० होता है, परन्तु डी० एन० ए० नहीं । इससे क्या पता
चलता है:
(a) वायरस प्रतिकृत नहीं होतीं
(b) इन वायरसों की संशागत जानकरी नहीं
(c) आर० एन० ए० अनुवंशिकी जानकारी को वायरसों में सम्प्रेषित करती हैं
(d) न्यूक्लिक अम्ल को क्रिस्टलीकृत किया जा सकता है
3. मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है?
(a) कैडमियम
(b) लोहा
(c) कोबाल्ट
(d) कार्बन
4. निम्नलिखित में से किस तत्त्व का संबन्ध दांतों की विकृति के साथ है?
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता
(भारतीय
अर्थव्यवस्था)-26
1. रुपये के अवमूल्यन का संकल्पित लक्ष्य है:
(a) निर्यात को बढ़ावा देना
(b) विदेशी विनिमय की प्राप्ति
(c) बढ़ते आयात को रोकना
(d) उपरोक्त में सभी
2. स्वतन्त्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया?
(a) 1949
(b) 1966
(c) 1969
(d) 1952
3. बैंकों दर का तात्पर्य उस ब्याज की दर से है:
(a) जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(b) जो बैक कर्ज और अग्रिम पर प्रभावित करते हैं
(c) जो बन्ध पत्रों पर देय होता है
(d) जिसे भारतीय रिर्जव बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करता है
4. भारतीय रिजर्व बैंक है:
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) केन्द्रीय बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) अग्रणी बैंक
5. भारतीय रिजर्व बैंक के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह सभी प्रकार के करेन्सी नोटों को जारी करता है
(b) यह भारत सरकार के केन्द्रीय बैंक के रूप में कार्य करता है
(c) यह बैंकों का बैंक है
(d) यह विदेशी मुद्रा का विनिमय करता है
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता
(भारतीय
अर्थव्यवस्था)-26
1. रुपये के अवमूल्यन का संकल्पित लक्ष्य है:
(a) निर्यात को बढ़ावा देना
(b) विदेशी विनिमय की प्राप्ति
(c) बढ़ते आयात को रोकना
(d) उपरोक्त में सभी
2. स्वतन्त्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया?
(a) 1949
(b) 1966
(c) 1969
(d) 1952
3. बैंकों दर का तात्पर्य उस ब्याज की दर से है:
(a) जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(b) जो बैक कर्ज और अग्रिम पर प्रभावित करते हैं
(c) जो बन्ध पत्रों पर देय होता है
(d) जिसे भारतीय रिर्जव बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करता है
4. भारतीय रिजर्व बैंक है:
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) केन्द्रीय बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) अग्रणी बैंक
5. भारतीय रिजर्व बैंक के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह सभी प्रकार के करेन्सी नोटों को जारी करता है
(b) यह भारत सरकार के केन्द्रीय बैंक के रूप में कार्य करता है
(c) यह बैंकों का बैंक है
(d) यह विदेशी मुद्रा का विनिमय करता है
2. निद्रा रोग (Speeping Sickness) नामक बीमारी होती है:
(a) विटामिन–ए की कमी से
(b) शरीर में कैल्सियम की कमी से
(c) रक्तचाप बढ़ने से
(d) ट्रिपैनोसामा नाम के एककोशीय जीव से
3. एक वर्णान्ध पुरुष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है, जिसके माता–पिता
की दृष्टि भी सामान्य थी, उनके बच्चों की निम्नलिखित में से कितने प्रतिशत की
वर्णान्ध होने की सम्भावना है?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 100%
(d) 0%
4. एक्वायर्ड इम्यून डेफीशियेंसी सिंड्रोम (एड्स) किसके कारण होता है?
(a) प्रोटोजोआ
(b) वायरस
(c) फंगस
(d) बैक्टीरिया
5. निम्नलिखित में से कौनसा रोग बैक्टीरिया से होता है?
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता
(अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-25
1. निम्नलिखित में से कौन महासभा की समिति नहीं है|
(a) कानूनी समिति
(b) न्यासधारिता समिति
(c) निशस्त्रीकरण समिति
(d) सुरक्षा समिति
2. निम्नलिखित में से कौन–सी एजेंसी संयुक्त राष्ट्र के बजट पर उसे अनुमोदित
करता है|
(a) सुरक्षा परिषद
(b) महासभा
(c) सचिवालय
(d) सामाजिक–आर्थिक परिषद
3. सुरक्षा परिषद में सभी प्रक्रियात्मक मामलों पर निर्णय के लिए आवश्यक होता
है|
(a) पाँच स्थायी सदस्यों के मत
(b) सभी सदस्यों के मत
(c) 9 सकारात्मक मत
(d) 8 सकारात्मक मत
4. कोई मामला प्रक्रियात्मक है या महत्त्वपूर्ण इसके निर्णय के लिए आवश्यक है|
(a) सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के मत
(b) 9 सकारात्मक मत
(c) पाँच स्थायी सदस्यों के सम्मति सूचक मतों के साथ 9 सकारात्मक मतों का
(d) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के बहुमत
5. संयुक्त राष्ट्र के लिए संस्था के सदस्य पुनर्निवाचन के योग्य हैं|
(a) सुरक्षा परिषद
(b) सचिवालय
(c) आर्थिक–सामाजिक परिषद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(A) 22 जुलाई, 1947 1–
संविधान सभा ने राष्ट्रगीत को स्वीकार किया
(B) 24 जुलाई, 1950 2– सरकार
द्वारा राष्ट्रीय चिन्ह स्वीकार किया गया
(C) 26 जनवरी, 1950 3–सरकार द्वारा राष्ट्रीय
पंचांग स्वीकार करना
(D) 22 मार्च, 1957
4–संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय झण्डा स्वीकार किया गया
4. सूची–प् (रोग) को सूची–प्प् (रोग का स्वरूप) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों
के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:
सूची–I सूची–II
(रोग) (रोग का स्वरूप)
A. फाइलेरिया 1. अनुवांशिक
B. मिरगी (एपिलेप्सी) 2. जलवाहित
C. आंत्रज्वर
3. सांसर्गिक
D. गलसुआ (मम्प्स) 4. कीट द्वारा
संचारित
कूट:
A B C D A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 4 1 2 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1
5. सूची–प् (विटामिन) के सूची–प्प् (उनकी कमी से होने वाले बीमारियां) के साथ
सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:
सूची–I
सूची–II
A. विटामिन A 1– रतौंधी
B. विटामिन B1 2– स्कर्वी
C. विटामिन C 3– बेरीबेरी
D. विटामिन D 4– रिकट्स
3. ठंडे देशों में पारे के स्थान पर एल्कोहॉल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि:
(a) एल्कोहॉल का द्रवांक निम्नतर होता है
(b) एल्कोलॉल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है
(c) एल्काहॉल, पारे से अधिक सस्ता होता है
(d) एल्कोहॉल का विश्व उत्पादन पारे से अधिक होता है
4. रक्त की pH है:
(a) 5.4
(b) 6.2
(c) 7.4
(d) 8.7
5. निम्नलिखित कथन में से कौनसा ठीक नहीं है?
रबड़ के वल्कनीकरण से क्या परिणाम होता है?
(a) मुदु और नम्य
(b) प्रबल और कठोर
(c) रासायनिक प्रतिरोधक
(d) उच्चतर ताप को सहन कर पाना
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता
(भारतीय
अर्थव्यवस्था)-19
1. दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है?
(a) भारत सरकार का
(b) भातीय रिजर्व बैंक का
(c) भारतीय स्टेट बैंक का
(d) उपरोक्त में सभी
2. मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है:
(a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य
में गिरावट
(b) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा को अपना स्तर ढूंढने की अनुमति
(c) IMF तथा WB की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. रुपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है:
(a) रुपये के नोटों के बदले सोना प्राप्त कर सकना
(b) रुपये के मूल्य को बाजार की शक्तियों द्वारा निर्धारित होने देना
(c) रुपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रुपये में मुक्त रूप
में परिवर्तित करके देने की अनुमति
(d) मुद्राओं के लिए भारत में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना
4. निम्नलिखित में से वह वर्ग कौन–सा है जिसको मुद्रास्फीति के कारण सबसे अधिक
हानि होती है?
(a) देनदार
(b) लेनदार
(c) व्यापारी वर्ग
(d) परिसम्पत्तियों के धारक
5. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है:
(a) अति उत्पादन
(b) मन्दी
(c) कीमत विभेद
(d) मुद्रास्फीति
5. सूची–I को सूची–II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गये कूट का
प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:
सूची–I
सूची–II
(कांच)
(उपयोग)
A: फ्लिन्ट कांच 1–
कैमरा, दूरबीन के लेंस व विद्युत बल्ब
B: पारेक्स कांच 2–
प्रयोगशाला के उपकरण आदि
C: क्रुक्स कांच
3– धूप चश्मों के लेन्स
d: पोटाश कांच
4– ट्यूब लाइट, बोतलें दैनिक प्रयोग के बर्तन'
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता
(अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-18
1. संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता से किसी सदस्य को निलंबन या निष्कासन कौन करता
है?
(a) सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा
(b) सुरक्षा परिषद द्वारा
(c) महासभा द्वारा
(d) महासचिव द्वारा
2. संयुक्त राष्ट्र का अपना एक|
(a विधिक व्यक्तित्व है
(b) विधिक व्यक्तित्व नहीं
(c) निगमित व्यक्तित्व है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. महासभा का विशेष सम्मेलन बुलाया जा सकता है|
(a) महासचिव द्वारा अपने विवेक से
(b) सुरक्षा परिषद वे़ अनुरोध पर महासचिव द्वारा
(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय की सलाह पर महासचिव द्वारा
(d) यूनेस्को द्वारा
4. महासभा वे़ लिए संस्तुतियाँ निम्नलिखित में से कौन तैयार करता है ?
(a) महासचिव
(b) सुरक्षा परिषद
(c) मुख्य समितियाँ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. ‘शांति वे़ लिए एक प्रस्ताव’ महासभा द्वारा पारित किया गया|
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य
विज्ञान-17
1. माचिस की तीली के एक सिरे पर लगा मसाला निम्नलिखित का मिश्रण है:
(a) लाल फॉस्फोरस और गंधक
(b) एन्टिमनी सल्फाइड, सल्फर और सिंदूर (Red Lead)
(c) पोटैशियम, बालू और गंधक
(d) गंधक और पोटैशिययम क्लोराइड
2. हेलोजनों में सबसे अभिक्रियाशील है:
(a) फ्लूओरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
3. निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है?
(a) लौह
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
4. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे हैं । इन
लैम्पों में निम्न में से किसका उपयोग करते हैं?
(a) सोडियम
(b) नियोन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
5. ‘फ्यूज’ में प्रयुक्त होने वाली तार की विशेषता होती है:
(a) निम्न प्रतिरोधक शक्ति/उच्च गलनांक
(b) निम्न प्रतिरोधक शक्ति/निम्न गलंनांक
(c) उच्च प्रतिरोधक शक्ति/निम्न गलनांक
(d) उच्च प्रतिरोधक शक्ति/उच्च गलनांक
2. मानव प्रतिरक्षा–हीनता विषाणु (HIV) एक जीवधारी हे, क्योंकि वह:
(a) एक कोशिका से दूसरी में जा सकता है
(b) पोषक कोशिका श्रव्सन को अस्त–व्यस्त कर सकता है
(c) स्वत: प्रजनन कर सकता है
(d) पोषद में रोग उत्पन्न कर सकता है
3. ‘विकास का सिद्धांत’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया
था?
(a) लुई पश्चर
(b) अरस्तू
(c) ग्रेगर मेन्डेल
(d) चार्ल्स डार्विन
4. मानव शरीर में निम्नलिखित में से किस अंग में हड्डी सबसे लम्बी होती है?
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य
विज्ञान-15
1. भारी जल एक प्रकार का:
(a) शीतलक है
(b) मंदक है
(c) अयस्क है
(d) ईंधन है
2. इनमें से कौन कोलॉइड नहीं है:
(a) दूध
(b) खून
(c) आइसक्रीम
(d) शहद
3. पनीर, निम्न का एक उदाहरण
है:
(a) इमल्सन
(b) फोम
(c) जैल
(d) सोल
4. रासायनिक तत्व के अणु के संदर्भ में चुम्बकीय क्वान्टम संख्या का सम्बन्ध
है:
(a) अभिविन्यास से
(b) आकृति से
(c) आमाप से
(d) चक्रण से
5. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनाता
है, जो उच्च ताप को प्रतिरोध कर सकता है और जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण
(Abrasion) प्रतिरोधकर्ता (Resistance) होती है?
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-14
1. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम आयु में शतक बनाने वाला खिलाड़ी कौन है?
(a) नवजोत सिंह सिद्धू
(b) मुस्ताक मोहम्मद
(c) मो० अशफुल
(d) सचिन तेन्दुलकर
2. निम्नांकित में किसको क्रिकेट में ‘चाइनामैन’ कहते हैं?
(a) जो बल्लेबाज हर गेंद पर छक्का मारने का प्रयास करे
(b) बल्लेबाल के नजदीक खड़ा वह क्षेत्ररक्षक जो हेलमैट नहीं पहनता है
(c) वह कप्तान जिसके चेहरे पर कोई भाव नहीं आता
(d) बाएं हाथ के धीमें गेंदबाज द्वारा फेंकी गई ऑफ–ब्रेक
3. कौन–सी प्रतियोगिता राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता से सम्बन्धित है?