रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC)
Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता
- 48
1. जनसंख्या (2001) के आकार के ओधार पर शहरों का सही क्रम कौन-सा है ?
(a) गे्रटर मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, बंगलुरु, चेन्नई
(b) ग्रेटर मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु
(c) कोलकाता, ग्रेटर मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद
(d) दिल्ली, ग्रेटर मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद
2. सूफी सन्तों का मिलान सिलसिलों के साथ करें जिनसे वे सम्बन्धित थे। नीचे दिए गए
कोडों के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए
1. शेख निजामुद्दीन A. कादिरी औलिया
2. बहाउद्दीन
B. सुहरावर्दी जकारिया
3. मियाँ मीर
C. चिश्तिया
4. अहमद सरहिन्दी D. नक्शबन्दी
1 2
3 4
(a) C D B A
(b) C B A D
(c) B A C D
(d) A B C D
3. उस राज्य का नाम बताएँ जिसमें जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है
(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
4. विदेशी मुद्रा दर का अर्थ वह दर है जिस पर एक देश की मुद्रा का व्यापार किया जाता
है
(a) विदेशी मुद्रा बाजार में किसी अन्य देश की मुद्रा
(b) यू.एस. डॉलर के लिए जो विदेशी मुद्रा बाजार में सबसे प्रबल मुद्रा है
(c) मुद्राओं के एक नियत समूह के लिए जिसमें डॉलर, येन, यूरो और पाउण्ड शामिल हैं।
(d) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष द्वारा निर्धारित किसी अन्य देश की मुद्रा के लिए
5. किसी वस्तु की पूर्ति प्रत्यक्ष रूप से निर्भर नहीं करती
(a) उत्पादन लागत पर
(b) वस्तु की कीमत पर
(c) उत्पादन की प्रौद्योगिकी पर
(d) वस्तु की माँग पर
Answer:
1. (b) 2. (b) 3. (c) 4. (c) 5. (c)