RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-12
1. रिफ्रिजरेटर में शीतलन किस प्रकार होता है?
(a) फ्रीजर में जमा हुई बर्फ द्वारा
(b) सम्पीडित गैस के द्वारा
(c) वाष्पशील द्रव के वाष्पण द्वारा
(d) इनमें से किसी के भी द्वारा नहीं
2. दाब किसकी इकाई है?
(a) शक्ति
(b) कार्य
(c) कार्य
(d) उर्जा
3. सेमीकन्डक्टर की प्रतिरोधक क्षमता:
1: ताप बढ़ने के साथ बढ़ती है ।
2: ताप बढ़ने के साथ घटती है ।
3: प्रत्येक तापमान पर समान रहती है ।
4: एक माध्यम से दूसरे माध्यम में परिवर्तित होती है ।
(a) 2 एवं 4
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1 एवं 4
4. सूर्य सहित सभी तारों की ऊर्जा का स्त्रोत है:
1: अज्ञात
2: हाइड्रोजन केन्द्रिका का हीलियम नाभिक में संलयन
3: बड़ी केन्द्रिकाओं का छोटी केन्द्रिकाओं में विखण्डन
4: वायुमण्डल की संचित ऊर्जा
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 2 एवं 3
5. निम्नलिखित वैज्ञानिकों को उनके जन्म के आधार पर सही क्रम में विन्यस्त करें:
1: जॉन डाल्टन
2: लिनस पाउलिंग
3: दिमित्री मैंडलीव
4: टॉल्मी
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 4, 3, 2
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 2, 4, 3, 1
उत्तर:
1(b), 2(b), 3(b), 4(b),
5(a)