IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

user9's blog

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता पर्यावरण-13


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता पर्यावरण-13


1. वायु प्रदूषण पर नियंत्रण वे़ कौन उपाय है?

(a) ज्वलन
(b) अवशोषण
(c) अभिशोषण
(d) उपर्युक्त सभी

2. संकट का मुख्य कारण है|

(a) वनों का विनाश
(b) प्रदूषण
(c) भूमंडलीय तापन
(d) खनिज तेलों वे़ भंडार का क्षय

3. उत्पादकता घटने का निम्नलखित में से कौन–सा कारण है?

(a) धूप की उपलब्धता में कमी
(b) जल की उपलब्धता में कमी
(c) मृदा अपरदन और क्षारण
(d) उपर्युक्त सभी

4. निम्नलिखित में से प्राथमिक उत्पादक क्षमता को कौन कारक प्रभावित करता है?

(a) वायुमण्डलीय ताप
(b) स्वच्छ जल एंव वायु
(c) पोषक तत्व एवं मृदा
(d) इनमें से सभी

5. किसी भी पारितंत्र में जैवीय घटकों की सही श्रृंखला हैµ

(a) उत्पादक, उपभोक्ता, अपघटक
(b) अपघटक, उपभोक्ता, उत्पादक
(c) उपभोक्ता, उत्पादक, अपघटक
(d) उत्पादक, अपघटक, उपभोक्ता

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(a), 3(d), 4(d), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-12


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-12


1. रिफ्रिजरेटर में शीतलन किस प्रकार होता है?

(a) फ्रीजर में जमा हुई बर्फ द्वारा
(b) सम्पीडित गैस के द्वारा
(c) वाष्पशील द्रव के वाष्पण द्वारा
(d) इनमें से किसी के भी द्वारा नहीं

2. दाब किसकी इकाई है?

(a) शक्ति
(b) कार्य
(c) कार्य
(d) उर्जा

3. सेमीकन्डक्टर की प्रतिरोधक क्षमता:

1: ताप बढ़ने के साथ बढ़ती है ।
2: ताप बढ़ने के साथ घटती है ।
3: प्रत्येक तापमान पर समान रहती है ।
4: एक माध्यम से दूसरे माध्यम में परिवर्तित होती है ।

(a) 2 एवं 4
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1 एवं 4

4. सूर्य सहित सभी तारों की ऊर्जा का स्त्रोत है:

1: अज्ञात
2: हाइड्रोजन केन्द्रिका का हीलियम नाभिक में संलयन
3: बड़ी केन्द्रिकाओं का छोटी केन्द्रिकाओं में विखण्डन
4: वायुमण्डल की संचित ऊर्जा

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 2 एवं 3

5. निम्नलिखित वैज्ञानिकों को उनके जन्म के आधार पर सही क्रम में विन्यस्त करें:

1: जॉन डाल्टन
2: लिनस पाउलिंग
3: दिमित्री मैंडलीव
4: टॉल्मी

(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 4, 3, 2
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 2, 4, 3, 1

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(b), 3(b), 4(b), 5(a) 


 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-12


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-12


1. प्रच्छन्न बेरोजगारी का तात्पर्य है:

(a) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें कुछ समय के लिए ही काम मिलता है
(b) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक घर के अन्दर चोरी–छिपे काम करता है
(c) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक की सीमान्त उत्पादकता शून्य या ऋणात्मक होती है
(d) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक गैर–फसल गैसम में काम नहीं कर पाता

2. भारत में बेरोगारी का स्वरूप नहीं है:

(a) खुली बेरोजगारी
(b) प्रच्छन्न, छिपी बेरोजगारी
(c) चक्रीय बेरोजगारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. दस रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होते हैं:

(a) वित्त सचिव, भारत सरकार के
(b) भारतीय बैंक के चेयरमैन के
(c) रिजर्व बैंक के गवर्नर के
(d) भारत सरकार के वित्तमंत्री के

4. भारत में नोट निर्गमन प्रणाली आधारित है:

(a) आनुपातिक कोष प्रणाली पर
(b) न्यूनतम कोष प्रणाली पर
(c) स्थिर विनिमय दर प्रणाली पर
(d) पूर्ण परिवर्तनशीलता प्रणाली पर

5. भारत में करेन्सी नोट कौन जारी करता है?

(a) वित्त मन्त्रालय
(b) वित्त सचिव
(c) प्रधानमन्त्री
(d) रिजर्व बैंक

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(c), 3(c), 4(b), 5(d)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन्)-11


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-11


1. संयुक्त राष्ट्र का आदर्श और उद्देश्य हैं|

(a) आने वाली पीढ़ी को युद्ध के प्रकोप से बचाना
(b) पुरुषों, महिलाओं और राष्ट्रों की गरिमा और योग्यता में पुन: विश्वास व्यक्त करना ।
(c) सामाजिक उन्नति एवं जीवन के उच्च स्तर को बढ़ावा देना
(d) केवल a एवं b सत्य है ।

2. अन्तर्राष्ट्रीय और सुरक्षा के लिए व्यापक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन बनाने के लिए प्रस्ताव का प्रारूप सर्वप्रथम निर्मित किया गया|

(a) डम्बर्टन ओक्स सम्मेलन
(b) मास्को सम्मेलन
(c) तेहरान घोषणा
(d) लन्दन सम्मेलन

3. संयुक्त राष्ट्र चार्टर में सदस्यता के वापसी के सम्बन्ध में कोई प्रावधान नहीं किया गया है, किन्तु कोई राज्य सदस्यता वापस ले सकता है क्योंकि वह संधि बाध्यता से अन्तर्निहित है । निम्नलिखित में से किस राज्य ने इस अन्तर्निहित अधिकार का प्रयोग किया-

(a) मलेशिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) थाइलैण्ड
(d) भारत

4. संयुक्त राष्ट्र में नये सदस्यों का प्रवेश वै़से किया जाता है?

(a) महासभा द्वारा
(b) सुरक्षा परिषद द्वारा
(c) महासभा द्वारा परिषद की सिफारिश पर
(d) सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों को शामिल कर व सदस्यों के साकरात्मक मत द्वारा पारित प्रस्ताव में किए गये सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा के दो तिहाई बहुमत द्वारा

5. सदस्यों के मता मताधिकार निलंबन का आधार क्या है ?

(a) दो वर्ष तक संयुक्त राष्ट्र के अपने हिस्से के व्यय को देने की असफलता
(b) सुरक्षा परिषद के निर्देश का उल्लंघन
(c) महासभा के निर्देश का उल्लंघन
(d) संयुक्त राष्ट्र की सैनिक सहायता न देने पर

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(a), 3(b), 4(d), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 11


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 11


निर्देश : प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमे एक संख्या लुप्त है | चार दिए गए विकल्पों में वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें |

1. 0.01, 0.04, 0.09. ?

(A) 0.016
(B) 1.6
(C) 0.16
(D) 0.106

2. 48, 24, 96, 48, 192, ?

(A) 98
(B) 90
(C) 96
(D) 76

3. 1, 10, 101, ?

(A) 1010
(B) 11012
(C) 10202
(D) 10201

4. 10,22,46,94,?

(A) 180
(B) 184
(C) 190
(D) 140

5. 110, 132, 156, ?, 210

(A) 162
(B) 172
(C) 182
(D) 192

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1 (c), 2 (c), 3 (a), 4 (c), 5 (c)

 

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 10


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 10


निर्देश : प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमे एक संख्या लुप्त है | चार दिए गए विकल्पों में वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें |

1. 0, ?, 8. 27, 64, 125

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

2. 0.7.26,63,?

(A) 125
(B) 126
(C) 124
(D) 98

3. 6, 7, 15, 46, 185, ?

(A) 926
(B) 1851
(C) 271
(D) 230

4. 2, 6, 8, 14, 22, 36, ?, 94

(A) 48
(B) 49
(C) 57
(D) 58

5. 0, 6, 24, ?, 120, 210

(A) 60
(B) 62
(C) 64
(D) 66

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1 (a), 2 (c), 3 (a), 4 (d), 5 (a)

 

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-10


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-10


1. 25 नवम्बर, 1949 के दिन किसने भारत के संविधान को अंगीकार किया ?

(a) भारत की जनता ने
(b) भारत की संसद ने
(c) निर्वाचन सभा (Constituent Assembly) में भारतीय जनता के प्रतिनिधि ने
(d) मन्त्रिमण्डल (Cabinit) ने

2. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे

(a) सच्चिदानन्द सिन्हा
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

3. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया ?

(a) 22 जुलाई, 1947
(b) 23 जुलाई, 1947
(c) 25 जुलाई, 1947
(d) 15 अगस्त, 1947

4. संविधान निर्मात्री परिषद की ‘झण्डा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) जे. बी. कृपालीनी
(d) डॉ. अम्बेडकर

5. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे ?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) पुरुषोतमदास टण्डन

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(a), 3(a), 4(c), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-9


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-9


1. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?

(a) शनि
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) बुध

2. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?

(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) पाणिनी
(d) कोपरनिकस

3. उल्का (meteor) है:

(a) तीव्र गति से चलता तारा
(b) बाह्य अन्तरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
(c) तारामण्डल का भाग
(d) पुछहीन /धूमकेतू

4. ग्रहों के बारे में निम्न में से क्या सत्य है?

(a) ये प्रकाशहीन होते हैं, किन्तु चमकते नहीं हैं
(b) ये अप्रकाशवान् होते हुए भी चमकते हैं
(c) ये प्रकावान् होते हैं, किन्तु चमकते नहीं
(d) ये प्रकाशवान् भी हैं और चमकते भी हैं

5. निम्न में से कौन सा ग्रह सर्वाधिक चमकदार है?

(a) बुध
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) बृहस्पति

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(d), 3(b), 4(b), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 9


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 9


निर्देश : प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमे एक संख्या लुप्त है | चार दिए गए विकल्पों में वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें |

1. 16. 5, 2, 7, 9, 16, 25, ?

(a) 41
(b) 52
(c) 48
(d) 45

2. 4117, 5138, 6159, 7180, ?

(a) 8201
(b) 7659
(c) 8115
(d) 8179

3. 2, 6, 12, 20, ?

(a) 30
(b) 32
(c) 38
(d) 40

4. 81, 192, 375, ?, 1029

(a) 684
(b) 486
(c) 648
(d) 468

5. 2 + 2, 6 + 3, 12 + 4, 20 + 5, 30 + 6. ?

(a) 40 + 7
(b) 40 + 8
(c) 42 + 7
(d) 45 + 7

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1 (a), 2 (a), 3 (a), 4 (c), 5 (c)

 

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-8


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-8


1.  कौटिल्य के अर्थशास्त्र में ‘प्रणय कर’ का उल्लेख किस अर्थ में किया गया ?

(a) विवाह पर कर
(b) स्वेच्छा से पे्रमपूर्वक दिया गया उपहार
(c) आयात कर
(d) वेश्याओं के व्यवसाय पर कर

2. पाली ग्रन्थों में शहर के लिए प्रयुक्त शब्द है–

(a) नगर
(b) पुर
(c) निगम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. दिव्यावदान में ‘खालिकचक्र’ का प्रयोग किस अर्थ में किया गया ?

(a) रथ के चक्र के रुप में
(b) कुम्हार का चाक
(c) तेल पेरने का कोल्हू
(d) एक प्रकार का अस्त्र

4.  सौराष्ट्र की सुदर्शन झील का निर्माण किसने कराया था ?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) पुष्य गुप्त
(c) अशोक
(d) तुषाष्प

5. पतंजलि द्वारा उल्लिखित ‘शाटक’ क्या था ?

(a) स्वर्ण आभूषण
(b) रथ
(c) मथुरा का विशेष प्रकार का कपड़ा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(c), 3(c), 4(b), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 8


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 8


निर्देश : प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमे एक संख्या लुप्त है | चार दिए गए विकल्पों में वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें |

1. 12, 21, 23, 32, 34,?

(a) 43          
(b) 41
(c) 25
(d) 35

2. 7, 22, 37, ?, 67, 82

(a) 40          
(b) 42
(c) 52       
(d) 62

3. 8, 24, 48, 80, ?, 168

(a) 120        
(b) 108
(c) 96        
(d) 72

4. 264, 396, 473, 583,?

(a) 597       
(b) 673
(c) 729        
(d) 792

5. 5, 9, 13, 17, ? 

(a) 27          
(b) 23
(c) 21       
(d) 19

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1 (a), 2 (c), 3 (a), 4 (d), 5 (c)

 

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-7


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-7


1. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमानत: लम्बाई निम्नलिखित में से कितनी होती है?

(a) 32’’        
(b) 34’’
(c) 36’’        
(d) 38’’

2.क्रिकेट पिच पर पोपिंग क्रीज और स्टम्प के बीच की दूरी निम्नलिखित में से कितनी होती है?

(a) 5/2  फीट   
(b) 3 फीट
(c) 7/2 फीट    
(d) 4 फीट

3. स्टेडियम और सम्बंधित शहर को सुमेलित करें:

A. कीनन स्टेडियम                           1. जमशेदपुर
B. ग्रीन पार्क स्टेडियम                      2. कानपुर
C. नेहरू स्टेडियम                              3. चेन्नई
D. बारामती स्टेडियम                      4. कटक

कूट:

A B C D

(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 2 1 4 3   
(d) 1 2 4 3

4. एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड किस देश की टीम का है?

(a) पाकिस्तान          
(b) कनाडा
(c) बांग्लादेश             
(d) जिम्बाब्वे

5. निम्न खिलाड़ी ने सबसे कम आयु में भारतीय टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी की?

(a) सचिन तेन्दुलकर             
(b) अजहरुद्दीन
(c) नवाब पटौदी        
(d) कपिल देव

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(c), 3(a), 4(b), 5(c)

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 7


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 7


निर्देश : प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमे एक संख्या लुप्त है | चार दिए गए विकल्पों में वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें |

1. 3,10,20,33,49,68,?

(a) 75
(b) 85
(c) 90
(d) 91

2. 15,31,64,131,?

(a) 266
(b) 256
(c) 192
(d)  524

3. 100, 52, 28, 16, 10, ?

(a) 5
(b) 7
(c)  8
(d) 9

4. 1, 2, 4, 8, ?

(a) 8
(b) 9
(c) 16
(d) 32

5. 40,60,47,53,54,?

(a) 33
(b) 39
(c) 46
(d) 61

रआरबी जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1 (c), 2 (a), 3 (b), 4 (c), 5 (c)

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

 

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 6


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संख्या श्रृंखला) - 6


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दी गई संख्या-क्षृंखलाओं  की लुप्त संख्याओं को ज्ञात कीजिए

1. 22, 24, 28, ?, 52, 84

(a) 46          
(b) 36
(c) 38          
(d) 42

2. 3, 7, 23, 87, ?

(a) 575        
(b) 343
(c) 28        
(d) 62

3. 3, 15, ?, 63, 99, 143

(a) 27          
(b) 45
(c) 35          
(d) 56

निर्देश : प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमे एक संख्या लुप्त है | चार दिए गए विकल्पों में वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें |

4. 3, 28, 4, 65, 5, 126, 6, ?

(a) 215        
(b) 216
(c) 217        
(d) 218

5. 3691,6931,9361,3691,?

(a) 1369      
(b) 6931
(c) 1963      
(d) 3961

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1 (b), 2 (b), 3 (c), 4 (c), 5 (b)

 

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता पर्यावरण-6


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता पर्यावरण-6


1. समुद्री जल को अम्लीय बनाने में किस गैस की भूमिका होती है?

(a) CO2
(b) CO
(c) SO2
(d) NO2

2. कणिकीय प्रदूषकों वे़ उत्सर्जन का कौन स्रोत है?

(a) खनन उद्योग
(b) ज्वालामुखी विस्फोट
(c) सीमेंट उद्योग
(d) सभी

3. वस्त्र निस्पंदन का प्रयोग किस प्रदूषण वे़ नियंत्रण वे़ लिए किया जाता है?

(a) वायु प्रदूषण
(b) विकिरण प्रदूषण
(c) ध्वनि प्रदूषण
(d) मृदा प्रदूषण

4. अम्ल वर्षा किस गैस की सांद्रता बढ़ने से होती है?

(a) CO2
(b) SO2
(c)CO
(d) NO2

5. ऑयल स्पिल्स प्रदूषण का खतरा किस कारक से होता है?

(a) समुद्री तेलवाहक जहाज
(b) नाभिकीय परीक्षण
(c) स्वचालित वाहन
(d) औद्योगिक अपशिष्ट

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(d), 3(a), 4(b), 5(a)

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-5


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-5


निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें पद/आकृति लुप्त है । चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें।

1. A, B, D, G, ?

(a) I
(b) J
(c) K
(d) L

2. A, D, C, F, ?, H, G, ?, I

(a) J, A
(b) F, J
(c) C, K
(d) E, J

3. BDF, JLN, PRT, ?

(a) WXY
(b) VXY
(c) UWY
(d) VWX

निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक अक्षर लुप्त है । चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें ।

4. CBA, HGF, MLK, ?

(a) WVU
(b) VWX
(c) VUW
(d) TUV

5. Z, W, S, N, -, A

(a) H
(b) D
(c) Y
(d) P

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1 (c), 2 (d), 3 (c), 4 (a), 5 (a)

 

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता भारतीय अर्थव्यवस्था-5


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता भारतीय अर्थव्यवस्था-5


1– ड्वाकरा (DWCRA) योजना सम्बन्धित है:

(a) ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के विकास से
(b) ग्रामीण महिलाओं को रोजगार एवं प्रौढ़ शिक्षा से
(c) शेयर बाजारों के विकास से
(d) एड्स नियन्त्रण योजना से

2– ट्रायसेम (TRYSEM)योजना किससे सम्बन्धित थी ?

(a) युवा स्नातकों के रोजगार से
(b) ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार से
(c) शहरी युवकों के स्वरोजगार से
(d) ग्रामीण युवकों के स्वरोजगार से

3– सूची–I को सूची–II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए:

A. आश्रय बीमा 1. कृषि श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना
B. भाग्यश्री बाल 2. वृद्ध नागरिकों के उद्धार के कल्याण समिति लिए
C. अन्नपूर्णा योजना 3. रोजगार युक्त कर्मचारियों को सुरक्षा कवच प्रदान करना
D. खेतिहर मजदूर 4. बालिकाओं के उद्धार के लिए योजना

कूट:

A B C D

(a) 3 4 2 1
(b) 2 1 4 3
(c) 4 3 2 1
(d) 1 3 4 2

4– स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना:

1. के अन्तर्गत उस समय मौजूद छ: कार्यक्रमों की समाप्ति हो गई ।
2. समूह रीति अपनाने पर बल देती है ।
3. चयनित स्वरोजगारों के हुनर की उन्नति करने का प्रयास करती है ।
4. ग्रामीण युवकों को गरीबी की रेखा से ऊपर खींचने पर संकेन्द्रित है ।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) सभी चारों

5– संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है:

(a) अवस्फीति की अवस्था
(b) भारी उद्योग अभिनति
(c) कच्चे माल की कमी
(d) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(d), 3(a), 4(d), 5(d)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-4


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-4


1. श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
A, G, L, P, S,?

(a) X
(b) Y
(c) W
(d) D

2. श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
AI, BJ, CK, ?

(a) LM
(b) GH
(c) QR
(d) DL

निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में कौन–कौन से अक्षर या अक्षरों का समूह दी गई श्रृंखला को जारी रखेगा ?

3. DCBA, WXYZ, HGFE, STUV, LKJI,

(a) MNOP
(b) NOPQ
(c) PONM
(d) OPQR

4. APZ, CQY, ERX, GSW, ITV

(a) KVU
(b) JVK
(c) JUV
(d) KUU

निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें पद/आकृति लुप्त है । चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें।

5. CEG, IKM, OQS, ?

(a) TVX
(b) UWY
(c) UWZ
(d) TVW

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1.(d), 2.(d), 3.(d), 4.(d), 5.(b)
 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय  संगठन -4


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय  संगठन -4


1. संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय स्थित हैं-

(a) न्ययार्क                
(b) फ्लोरिडा
(c) वाशिंगटन
(d) शिकागो

2. संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर सैनफ्रांसिसको सम्मेलन में कब हस्ताक्षर हुए-

(a) 3 नवम्बर, 1945                 
(b) 24 अक्टूबर, 1945
(c) 16 अक्टूबर, 1945              
(d) 26 जून, 1945

3. सैन फ्रांसिसको में संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर करते समय निम्न में से कितने राज्य इस पर हस्ताक्षर किए थेµ

(a) 50 राज्य
(b) 51 राज्य
(c) 300 राज्य             
(d) 53 राज्य

4. संयुक्त राष्ट्र वे़ उद्देश्य एवं सिद्धांत को अधिकाधिक किया गया-

(a) 1944 के याल्टा सम्मेलन
(b) 25 जून, 1945 वे़ सैन फ्रांसिसको सम्मेलन
(c) 1944 वे़ डम्बर्टन ओक्स सम्मेलन  
(d) उपर्युक्त में किसी में नही

5. सुंयक्त्त राष्ट्र की स्थापना की गयी-

(a) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने वे़ लिए
(b) बड़ी शक्तियों को अपना आधिपत्य बनाए रखने में सहायता वे़ लिए
(c) a एवं b दोनों      
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(d), 3(a), 4(b), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-3


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-3


निर्देश  निम्नलिखित अक्षरों की श्रृखंला में प्रश्नवाचक चिह्न यघ्द्ध के स्थान पर क्या आयेगा ।

1. ACEBDFCEGDF?

(a) H
(b) G
(c) E 
(d) F

2. AC XC EV EG TG ??

(a) JR
(b) SR
(c) IR
(d) SI

3. ZX VT RP NL JH F?

(a) D 
(b) A
(c) C
(d) E

प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयगा?

4. A, C, F, J, ?, U, B

(a) O
(b) P
(c) N
(d) M

प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयगा?

5. TAC, WDF, ZGI, ?

(a) CJM
(b) CJL
(c) BJL
(d) DKM

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(c), 3(a), 4(a), 5(b)
 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता भारतीय राजव्यवस्था -3


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता भारतीय राजव्यवस्था -3


1. वर्ष 1946 में गठित अन्तरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?

(a) डॉ राजेन्द्र प्रसाद 
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल  
(d) सी– राजगोपालाचारी

2. ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

(a) रास बिहारी बोस 
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) दादा भाई नौरोजी               
(d) विट्ठल भाई पटेल

3. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ ?

(a) 10 जून, 1946      
(b) 9 दिसम्बर, 1946
(c) 19 नवम्बर, 1947               
(d) 30 जून, 1949

4. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था:

(a) 26 जनवरी 1950 
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 11 फरवरी, 1948 
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. किस दिन से संविधान सभा का अन्तर्कालीन (Interim) संसद के रूप में आविर्भाव हुआ?

(a) 26 नवम्बर, 1949              
(b) 11 फरवरी, 1948
(c) 1 जनवरी, 1950  
(d) 26 जनवरी, 1950

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(c), 3(b), 4(b), 5(d)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता भूगोल -2


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता भूगोल-2

1. हमारी आकाश गंगा की आकृति है :

(a) वृत्ताकार
(b) दीर्घवृताकार
(c) स्पाइरल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन–सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?

(a) प्लूटो
(b) बुध
(c) पृथ्वी
(d) शनि

3. प्रकाश की गति से जाने पर चन्द्रमा पर लगभग कितने समय में पहुंचा जा सकता है?

(a) धरती से 1–3 सेकण्ड
(b) धरती से 5 सेकण्ड
(c) धरती से 10 सेकण्ड
(d) धरती से 20 सेकण्ड

4. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है

(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र

5. कृष्ण छिद्र यठसंबा भ्वसमद्ध सिद्धांत को प्रतिपादित किया था?

(a) सी– वी रमन ने
(b) एच– जे भाभा ने
(c) एस– चन्द्रशेखर ने
(d) हरगोविन्द खुराना ने

CLICK HERE FOR ANSWERS

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(b), 3(a), 4(b), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-2


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-2


निर्देश: नीचे एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है । चार दिये गये विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे ।

1. CDE, UK, NOR?

(a) FCH  
(b) RST
(c) TUV     
(d) QRS

2. YXW, UTS, QPO, ML-, -HG?

(a) LM       
(b) IT
(c) KI  
(d) IH

निम्नलिखित अक्षर–क्रम में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर कौन कौन से अक्षर आयेंगे?

3. LXF MTJ NPN OLR ?

(a) PHV
(b) PPV
(c) PIU
(d) PGV

निम्नलिखित अक्षरों की श्रृखंला में प्रश्नवाचक चिह्न यघ्द्ध के स्थान पर क्या आयेगा ।

4. AZYBXWCVUDTSE??

(a) RT   
(b) RQ
(c) R S
(d) R P

5. ZABYXCDWVE??

(a) UE
(b) EF
(c) UF
(d) FU

CLICK HERE FOR ANSWERS

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(c), 3(a), 4(b), 5(d)
 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता इतिहास-1


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता इतिहास-1


1. कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a)  देवबरनार्क अभिलेख - गुप्त वंश   
(b) हाथीगुम्फा अभिलेख - खारवेल
(c) नासिक अभिलेख - सातवाहन वंश
(d) मधुबन अभिलेख - वर्धन वंश

2. मंदसौर अभिलेख किस शासक की उपलब्धियों का विवरण देता है?

(a) हर्षवर्धन               
(b) नरसिंह बालादित्य
(c) यशोधर्मा              
(d) मिहिरकुल

3. किस शासक ने उत्तरी भारत पर आक्रमण नहीं किया?

(a) ध्रुव        
(b) गोविन्द तृतीय
(c) इन्द्र तृतीय          
(d) अमोघवर्ष            

4. जूनागढ़ अभिलेख किस शासक का है?        

(a) भूमक    
(b) नाह्यान
(c) रुद्रदामन
(d)  चण्टन

5. वैदिक साहित्य में प्रयुक्तब्रीहिशब्द का अर्थ है

(a) गेहूँ         
(b) जौ          
(c) चना       
(d) चावल

CLICK HERE FOR ANSWERS

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(c), 3(c), 4(c), 5(d)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-1


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-1


निर्देश (प्रश्न 1–3): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है । चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पुरा करे ।

1.  AOP, CQR, EST, GUV,?

(a) IYZ
(b) HWX
(c) IWX
(d) JWX

2.  D, H, L, R,?

(a) T
(b) X
(c) I
(d) O

3. BFH, ZDF, JNP, T??

(a)  WX
(b) XY
(c) ZA
(d) XZ

निर्देश: नीचे एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है । चार दिये गये विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे ।

4. Z, W, T, ?, N, K

(a) R
(b) P
(c) Q
(d) S

5. B, E, I, N?

(a)  O
(b) S
(c) T
(d) U

CLICK HERE FOR ANSWERS

download

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(b), 3(d), 4(c), 5(c)
 

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user9's blog