RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता पर्यावरण-13
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता पर्यावरण-13
1. वायु प्रदूषण पर नियंत्रण वे़ कौन उपाय है?
(a) ज्वलन
(b) अवशोषण
(c) अभिशोषण
(d) उपर्युक्त सभी
2. संकट का मुख्य कारण है|
(a) वनों का विनाश
(b) प्रदूषण
(c) भूमंडलीय तापन
(d) खनिज तेलों वे़ भंडार का क्षय
3. उत्पादकता घटने का निम्नलखित में से कौन–सा कारण है?
(a) धूप की उपलब्धता में कमी
(b) जल की उपलब्धता में कमी
(c) मृदा अपरदन और क्षारण
(d) उपर्युक्त सभी
4. निम्नलिखित में से प्राथमिक उत्पादक क्षमता को कौन कारक प्रभावित करता है?
(a) वायुमण्डलीय ताप
(b) स्वच्छ जल एंव वायु
(c) पोषक तत्व एवं मृदा
(d) इनमें से सभी
5. किसी भी पारितंत्र में जैवीय घटकों की सही श्रृंखला हैµ
(a) उत्पादक, उपभोक्ता, अपघटक
(b) अपघटक, उपभोक्ता, उत्पादक
(c) उपभोक्ता, उत्पादक, अपघटक
(d) उत्पादक, अपघटक, उपभोक्ता
(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers
Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1)
आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(d), 2(a), 3(d), 4(d), 5(a)