IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

: Disclaimer :
RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board or Indian Railways. 
For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

user9's blog

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 17

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 17

Q1. ऐसे कितने 7 हें, जिनके ठीक पहले तथा ठीक बाद में 2 है?

22782778727257227222772727
a. दो
b. तीन
c. चार
d. छः

Q2. निम्नलिखित अंक-श्रृंखला में ऐसे कितने 4 हैं, जिनके बाद 1 है और ठीक पहले 6 है?

64156466464165146

a. शुन्य
b. एक
c. दो
d. तीन

Q3. दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने 2 हैं, जिनके पहले 5 है तथा बाद में 7 नहीं है?

63527258527294152683

a. 1
b. 2
c. 3
d. 4

Q4. कथन-नागेश की तरह के कुछ नेता भ्रष्ट हैं।

निष्कर्ष-
a. नागेश भ्रष्ट नहीं है
b. नेता भ्रष्ट नहीं हैं
c. नागेश कभी-भी भ्रष्ट नहीं होता है
d .कुछ नेता भ्रष्ट होते हैं

Q5. कथन- दूरदर्शन अपने दर्शकों को इस बात से आश्वस्त करता है कि उनकी किसी उग्र आपराधिक कृत्य के शिकार होने की सम्भावना अति प्रबल है, साथ ही सहज तौर पर टी.वी दर्शकों को यह भी प्रेरणा देता है कि उनके साथ जो कुछ हो रहा है उसे वे चुपचाप स्वीकार कर लें उक्त कथन अति तर्कपूर्ण ढंग से निम्नलिखित निष्कर्ष तक पहुँचता है

निष्कर्ष-
a. लोगों को टी. वी. नहीं देखना चाहिए
b. टी. वी. दर्शकों में असुरक्षा की भावना को तीव्र करता है
c. टी. वी. दर्शकों को अपराध का शिकार होने की सम्भावना अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक है
d. टी. वी. देखने से आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ जाती है

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d) 2. (d) 3. (a) 4. (d) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 17

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 17

Directions: Read each sentence to find out if there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The number of that part is the answer.

Q1. Governments and business must reduce (a)/ its own energy use (b)/ and promote conservation (c)/ to their citizens and employees. (d)

Q2. If the allegations (a)/ made against him (b)/ are found to be true (c)/ he could face rigorous imprisonment. (d)

Q3. Having acquired some experience (a)/ she is no longer (b)/ one of those who believes (c)/ very explanation she is given. (d)

Q4. On discovering that (a)/ it was a forgery (b)/ he torn up the agreement (c)/ he had signed. (d)

Q5. With regard to implementation the (a)/ details of the proposal (b)/ the committee was divided (c)/ in its opinion. (d)

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (c) 4. (c) 5. (a)

 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 16

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 16

1. एक वृत्त, जिसकी त्रिज्या 6 सेमी है, के क्षेत्रफल को दो संकेन्द्री वृत्तों द्वारा समद्विभाजित किया गया है। सबसे छोटे वृत्त की त्रिज्या की माप होगी

(a) 2√3 सेमी
(b) 2√6 सेमी
(c) 2 सेमी
(d) 3 सेमी

2. उस घन का आयतन (घन सेमी में), जिसके विकर्ण की माप 4√3सेमी है, होगा

(a) 16
(b) 27
(c) 64
(d) 8

3. धातु के कुछ ठोस लम्ब वृत्तीय शंकुओं, जिनमें से प्रत्येक के आधार की त्रिज्या 3 सेमी और ऊँचाई 4 सेमी है, को पिघलाकर 6 सेमी त्रिज्या का एक ठोस गोला बनाया जाता है। लम्ब वृत्तीय शंकुओं की संख्या क्या होगी?

(a) 12
(b) 24
(c) 48
(d) 6

4. एक लम्ब वृत्तीय शंकु की ऊँचाई में 200% की वृद्धि और उसके आधार के अर्धव्यास में 50% की कमी करने पर उस शंकु के आयतन में

(a) 25% की वृद्धि होगी
(b) 50% की वृद्धि होगी
(c) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) 25% की कमी होगी

5. यदि दो शंकुओं के आयतनों का अनुपात 2 : 3 है और उनके आधारों की त्रिज्याओं का अनुपात 1 : 2 हो, तो उनकी ऊँचाइयों का अनुपात क्या होगा?

(a) 3 : 8
(b) 8 : 3
(c) 4 : 3
(d) 3 : 1

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d) 2. (c) 3. (b) 4. (d) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 16

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 16

1. If 80% of A = 50% of B and B = x% of A, then the value of x is:

(a) 400
(b) 300
(c) 160
(d) 150

2. If x is 80% of y, what percent of x is y?

(a) 75%
(b) 80%
(c) 100%
(d) 125%

3. In a town, the population was 8000. In one year, male population increased by 10% and female population increased by 8% but the total population increased by 9%. The number of males in the town was

(a) 4000
(b) 4500
(c) 5000
(d) 6000

4. In an examination, there were 1000 boys and 800 girls. 60% of the boys and 50% of the girls passed. Find the percent of the candidates failed?

(a) 46.4
(b) 48.4
(c) 44.4
(d) 49.6

5. If A exceeds B by 40%, B is less than C by 20%, then A C is,:

(a) 28 : 25
(b) 26 : 25
(c) 3 : 2
(d) 3 : 1

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (a)

 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 15

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 15

1. निम्नलिखित में से किस देश में मुसलमानों की संख्या सबसे अधिक है?

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) इण्डोनेशिया
(d) सऊदी अरब

2. बहुत अधिक पकाना और खाद्य तेलों का बार-बार प्रयोग क्यों अत्यधिक अवांछनीय है?

(a) तेल के वाष्प से आन्तरिक प्रदूषण हो सकता है।
(b) कार्सिनोजेनिक पदार्थ जैसे बेन्जपाइरीन पैदा होते हैं
(c) भोजन का पोषक तत्त्व कम हो जाता है।
(d) तेल की हानि और बर्बादी होती है

3. राज्य प्रतीक के फलक के नीचे देवनागरी लिपि में उत्कीर्ण शब्द ‘सत्यमेव जयते’ निम्नलिखित में से किस उपनिषद् से लिए गए हैं?

(a) प्रश्न
(b) मुंडक
(c) मांडुक्य
(d) ईशावास्य

4. हेल्गोलैण्ड निम्नलिखित में से किस देश का द्वीप है?

(a) ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) यू.एस.ए.
(d) इण्डोनेशिया

5. किस नगर को ‘भारत की सिलिकन घाटी’ कहा जाता है?

(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरु

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (b) 3. (b) 4. (b) 5. (d)

 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 15

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 15

1. The lengthiest Constitution in the world is

(a) Indian
(b) American
(c) British
(d) French

2. No Money bill can be introduced in the Lok Sabha without the prior approval of the

(a) Vice-President
(b) President
(c) Prime Minister
(d) Finance Minister

3. When did the British Govt. starl ruling India directly ?

(a) After the Battle of Plassey
(b) After the Battle of Panipat
(c) After the War of Mysore
(d) After Sepoy Mutiny

4. The term ‘secular’ was added in the Preamble to the Indian Constitution by

(a) 41st Amendment
(b) 42nd Amendment
(c) 43rd Amendment
(d) 44th Amendment

5. Which of the following is not a Fundamental Right ?

(a) Right to Equality
(b) Right to Liberty
(c) Right against Exploitation
(d) Right to Property

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (b) 3. (d) 4. (b) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 14

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 14

निर्देश– ( प्रश्न 1 से 4 ) निम्नलिखित कथन पर आधारित हैं–

एक घनाकार दो संलग्न फलकों पर लाल रंगा है, दो विपरीत फलकों पर पीला और दो शेष फलकों पर हरा रंगा है । उसको समान आकार के 64 छोटे घनाकारो में काटा गया है ।

1. कितने घनाकार सभी फलकों पर रंगे हैं ?

(a) 0
(b) 4
(c) 8
(d) 64

2. कितने घनाकार केवल एक फलक पर रंगे हैं और वह भी पीले रंग से ?

(a) 32
(b) 16
(c) 8
(d) 4

3. 7 x 9 = 976

5 x 9 x 4 = 459
6 x 3 x 8 = ?

(a) 144
(b) 368
(c) 638
(d) 863

4. नीचे की श्रृंखला में कितने 7 हैं, जिनके पहले आनेवाले युग्मों के गुणनफल उसके बाद आनेवाले अंकयुग्मों के गुणनफल से अधिक?

5372471456727398768754763747273

(a) 4
(b) 5
(c) पॉच से अधिक
(d) 2

5. कितने ऐसे अंक हैं, जिनके बाद उस अंक का वर्ग है ?

2431511839724811939

(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (b) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 14

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 14

Directions : In the following questions select the related letters/ word / number/figure from the given alternatives.

1. 3265 : 4376:: 4673: ?

(a) 2154
(b) 5487
(c) 3562
(d) 5784

Directions (2-5) : In the following questions select the one which is different from the other three responses.

2. (a) Mother
(b) Grandfather
(c) Father
(d) Wife

3. (a) Foreward
(b) Text
(c) Index
(d) Preface

4(a) CEFG
(b) DFGH
(c) GIJK
(d) ABCD

5. (a) OQTX
(b) IMNQ
(c) EGJN
(d) XZCG

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (d) 3. (b) 4. (d) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 13

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 13

1. यदि दो संख्याओं (प्रत्येक 13 से बड़ी) का म.स. 13 तथा ल.स. 273 हो, तो संख्याओं का गुणनफल होगा?

(a) 288
(b) 290
(c) 3549
(d) 286

2. यदि किसी धनात्मक लब्धांश भिन्न के व्युत्क्रम तथा स्वयं भिन्न का अन्तर 9/20 हो, तो वह भिन्न होगी?

(a) 3/5
(b) 3/10
(c) 4/5
(d) 5/4

3. किसी कार्य को 10 पुरुष तथा 8 महिलाएँ मिलकर 20 दिन में पूरा करते हैं। 8 पुरुष तथा 10 महिलाएँ मिलकर उसे पूरा करने में कितना समय लेंगे?

(a) 20 दिन
(b) 64/5 दिन
(c) 125/4 दिन
(d) 15 दिन

4. दो व्यक्ति एक कार्य को पूरा करने में ९ दिन का समय लेते हैं। उससे दुगुने कार्य को १२ दिन में पूरा करने के लिए कितने और व्यक्तियों की आवश्यकता होगी?

(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 1

5. A तथा B मिलकर किसी कार्य को 12 दिन में, B तथा C मिलकर 20 दिन एवं C तथा A मिलकर 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। A, B तथा C तीनों मिलाकर उस कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे?

(a) 10 1/2 दिन
(b) 10 दिन
(c) 9 दिन
(d) 6 दिन

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (a) 4. (c) 5. (b)

 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 13

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 13

1. Which of the following is the same in meaning as the word ‘feat’ as used in the passage?

(a) process
(b) focus
(c) fact
(d) goal

2. Which of the following is true regarding the reasons for progress in genetic engineering?

(a) It has become popular to abort female foetuses.
(b) Human beings are extremely interested in heredity.
(c) Economically sound and scientifically advanced countries can provide the infrastructure for such research.
(d) Poor countries desperately need genetic information.

3. Which of the following is the same in meaning as the word ‘obliterate’ as used in the passage?

(a) wipe off
(b) eradicate
(c) give birth to
(d) wipe out

4. Which of the following is the opposite in meaning to the word ‘charge’ as used in the passage?

(a) calm
(b) disturb
(c) discharge
(d) settle

Directions: Read each sentence to find out if there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The number of that part is the answer.

5. Governments and business must reduce (a)/ its own energy use (b)/ and promote conservation (c)/ to their citizens and employees. (d)

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (b) 4. (c) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 12

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 12

1. नवीनतम वार्षिक फ़ोर्ब्ज पत्रिका 2006 के क्रम-निर्धारण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति संसार के सबसे अधिक धनवान पाँच व्यक्तियों में शामिल नहीं है?

(a) यू. एस. ए. के बिल गेट्स
(b) भारत के लक्ष्मी मित्तल
(c) मेक्सिको के कार्लोस स्लिम हेलू
(d) हांगकांग के लीका-शिंग

2. निम्नलिखित में से किसको आधारिक संरचना क्षेत्र में शामिल नहीं किया जाता?

(a) विद्युत उत्पादन
(b) सड़कों का निर्माण
(c) खाद्य उत्पादन
(d) हवाई अड्डों का प्रसार

3. भारत में हरित क्रान्ति अब तक किसके मामले में सबसे अधिक सफल रही है?

(a) गन्ना
(b) मोटे अनाज
(c) गेहूँ
(d) चावल

4. टेमिफ्लू किसके लिए एक प्रमुख औषधि है?

(a) पक्षी फ्लू
(b) कैंसर
(c) एड्स
(d) पोलियो

5. विन्टेज कारें वे कारें हैं जिनका निर्माण हुआ था

(a) 1945 और 1960 के बीच में
(b) 1939 और 1945 के बीच में
(c) 1930 और 1939 के बीच में
(d) 1918 और 1930 के बीच में

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (c) 4. (a) 5. (d)

 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 12

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 12

1. In a class 3/5 of the students are girls and rest are boys. If 2/9 of the girls and 1/4 of the boys are absent. What part of the total number of students are present?

(a) 23/30
(b) 23/36
(c) 18/49
(d) 17/25

2. Two numbers differ by 5. If their product is 336, the sum of the two numbers is

(a) 21
(b) 28
(c) 37
(d) 51

3. The maximum number of students among whom 1001 pens and 910 pencils can be distributed in such a way that each student gets same number of pens and. same number of pencils, is:

(a) 91
(b) 910
(c) 1001
(d) 1911

4. Unit digit in (264)102 + (264)103 is:

(a) 0
(b) 4
(c) 6
(d) 8

5. A person who spends 66 2/3% of his income is able to save Rs. 1,200 per month. His monthly expenses (in Rs) is:

(a) 1,200
(b) 2,400
(c) 3,000
(d) 3,200

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (c) 3.(a) 4. (a) 5. (b)

 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 11

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 11

1. B के दायें तीसरा कौन है. ?

(a) R
(b) J
(c) M
(d) डाटा अपर्याप्त है

2. B, D की माँ है और C, D का भाई है । H, E की बेटी है, जबकि D, E की पत्नी है । E और C में क्या सम्बन्ध है ?

(a) ससुर
(b) बहनोई
(c) चाचा
(d) भाई

3. यदि '+' का तात्पर्य हैं '×', '÷' का तात्पर्य '-', '×' का तात्पर्य हैं '÷' और '-' का तात्पर्य हैं '+' तो निम्नलिखित व्यंजक का क्या मान हैं ।

255 × 17 - 4 + 4 ÷ 5 = ?

(a) 30
(b) 26
(c) 34
(d) 20

4. यदि 'p' का आशय '×', R का आशय '+', T का आशय हैं '÷' तथा 'S' का आशय '-' हैं तो

18T3P9S8R6 = ?

(a) -1 1/3
(b) 46
(c) 58
(d) 52

5. एक घडी आधी रात से पहले घण्टे के अंत में 5 मिनट, दूसरे घण्टे के अंत में 10 मिनट तीसरे घण्टे के अंत में 15 मिनट और इसी प्रकार विलम्ब होती जाती है । यह बताइए कि 6 घण्टे के बाद घड़ी में क्या बजता होगा ?

(a) 6 am
(b) 5:30 am
(c) 6:30 am
(d) 4:15 am

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 11

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 11

1. ‘Kuchipudi dance originated in

(a) Andhra Pradesh
(b) Karnataka
(c) Punjab
(d) Rajasthan

2. Night blindness results from the deficiency of -

(a) Glucose
(b) Vitamin-E
(c) Vitamin-B2
(d) Vitamin-A

3. The details of statecraft are available in the following treatise -

(a) Dharma Shastra
(b) Nyaya Shastra
(c) Artha Shastra
(d) Niti Shastra

4. The country that has come forward to mediate in Sri Lanka is:

(a) Sweden
(b) Norway
(c) India
(d) Austria

5. The Legislative Council in a State in India may be created or abolished by the

(a) President on the recommendation of the Governor
(b) Parliament
(c) Parliament after the State Legislative Assembly passes a resolution to that effect.
(d) Governor on a recommendation by the State Cabinet

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (d) 3. (d) 4. (b) 5. (a)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 10

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 10

1. यदि अनुक्रम a,a – b, a – 2b, a – 3b,....... का 10वाँ पद 20 तथा 20वाँ पद 10 हो, तो इसका वाँ पद क्या होगा?

(a) 10 – x
(b) 20 – x
(c) 29 – x
(d) 30 – x

2. वह कौन-सी सबसे बड़ी संख्या है जिसके द्वारा 3026 तथा 5053 को भाग देने पर शेष क्रमश: 11 तथा 13 होंगे?

(a) 15
(b) 30
(c) 45
(d) 60

3. एक दैनिक मजदूरी पाने वाले श्रमिक को 5,750 रु० पर कुछ दिनों के लिए रखा गया किन्तु उन दिनों में से कुछ में अनुपस्थित रहने के कारण उसे कुल 5,000 रु० दिए गए। उसकी अधिकतम सम्भव दैनिक मजदूरी कितनी थी?

(a) 125 रु.
(b) 250 रु.
(c) 375 रु.
(d) 500 रु.

4. किसी संख्या को 7 से गुणा करने पर गुणनफल में सभी अंक 3 प्राप्त होते हैं। ऐसी सबसे छोटी संख्या है?

(a) 47649
(b) 47719
(c) 47619
(d) 48619

5. यदि किसी संख्या के साठ प्रतिशत का 3/5, 36 के बराबर हो, तो संख्या होगी

(a) 100
(b) 80
(c) 75
(d) 10

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d)  2. (a) 3. (b) 4. (c)  5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 10

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 10

1. ADBC : WZXY : : EHFG : ?

(a) STUV
(b) TUSV
(c) STVU
(d) SVTU

2. JLNP : OMKI :: SUWY : ?

(a) MLKJ
(b) PLHD
(c) XVTR
(d) FGHI

3. 42 : 56 :: 72 : ?

(a) 81
(b) 90
(c) 92
(d) 100

4. There are five friends-S, K, M, A, R. S is shorter than K, but taller than R. M is the tallest. A is a ltfle shorter than K and little taller than S. Who has two persons taller and two persons shorter than him ?

(a) R
(b) S
(c) K
(d) A

5. Rajiv is the brother of Atul. Sonia is the sister of Sunil. Atul is the son of Sonia. How is Rajiv related to Sonia ?

(a) Nephew
(b) Son
(c) Brother
(d) Father

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (c) 3. (b) 4. (d) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 09

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 09

1. ‘कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?

(a) एसीटिक एसिड
(b) फॉस्फोरिक एसिड
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(d) फॉर्मिक एसिड

2. साहित्य के लिए 2005 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?

(a) रॉबर्ट जे. औमन्न और थॉमस सी. शैलिंग
(b) रॉबर्ट एच. ग्रब्स और रिचर्ड आर. श्रॉक
(c) हैरोल्ड पिंटर
(d) बैरी जे. मार्शल और जे. रॉबिन वारेन

3. मार्च 2006 में आयोजित मेलबोर्न राष्ट्र-मण्डल खेलों का अधिकारिक शुभंकर था.

(a) कंगारू
(b) शुतुरमुर्ग
(c) दक्षिण-पूर्वी लाल पूँछ वाला काला कोकेटू जिसे ‘कारक’ कहते हैं
(d) मोर

4. विश्व रिकॉर्डों की पहली गिनीज पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?

(a) 1950 में
(b) 1948 में
(c) 1960 में
(d) 1963 में

5. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन हुआ था?

(a) अगस्त 1948 में
(b) अक्टूबर 1955 में
(c) दिसम्बर 1962 में
(d) सितम्बर 1965 में

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (c) 4. (b) 5. (a)

 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 09

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 09

1. Which of the following is not true of the genetic engineering movement?

(a) Possibility of abuse
(b) It is confronted by ethical problems.
(c) Increased tendency to manipulate gene cells.
(d) Acquired ability to detect genetics disorders in unborn babies.

2. Which of the following is the same in meaning as the phrase ‘holding out’ as used in the passage?

(a) catching
(b) expounding
(c) substaining
(d) restraining

3. Why, according to the author, is genetic misinformation severely damaging.

(A) The cost involved is very high.
(B) Some people are unjustly branded as inferior.

(a) A only
(b) B only
(c) Both A and B
(d) Neither A nor B

4. In the passage, ‘abused’ means

(a) insulted
(b) talked about
(c) killed
(d) misused

5. At present genetic engineering can rectify all genetic disorder, is it?

(a) Yes
(b) No
(c) It can do so only in some cases
(d) Cannot be said

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (c)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 08

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 08

1. साहिल के जन्मदिन की तिथि क्या थी ?

(a)15
(b)16
(c)17
(d)23

निर्देश (17–21) : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिये गये प्रशनों के उत्तर दीजिये ?

M, P, J, B, R, T और F केंद्र की ओर मुँह किये एक वृत के गिर्द बैठे हैं । B, J के बायें तीसरा है जो M के बायें दूसरा है । P, B के बायें तीसरा और R के दायें दूसरा है । T, M का निकटतम पड़ोसी नहीं है ।

2. M के दायें चौथा कौन है ?

(a) B
(b) T
(c) J
(d) R

3. T के बायें दूसरा कौन है ?

(a) F
(b) M
(c) P
(d) J

4. निम्नलिखित में से किस जोड़े में दूसरा व्यक्ति पहले के तुरंत दायें बैठा है ?

(a) JR
(b) PJ
(c) TR
(d) MP

5. R के संदर्भ में F का स्थान कौन–सा है ?

(a) केवल A
(b) केवल B
(c) केवल C
(d) A और B दोनों

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 08

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 08

1. If *381 is divisible by 11, then the digit at tae place of * is

(a) 0
(b) 1
(c) 4
(d) 7

2. By which smallest number should 5808 be multiplied so that it becomes a perfect square?

(a) 2
(b) 7
(c) 11
(d) 3

3. The least number which when divided by 4, 6, 8, 12 and 16 leaves a remainder of 2 in each case is

(a) 46
(b) 48
(c) 50
(d) 56

4. Sum of two numbers is 40 and their product is 375. What will be the sum of their reciprocals?

(a) 8/75
(b) 1/40 
(c) 75/8
(d) 75/4

5. The product of the LCM and HCF of two numbers is 24. The difference of the two numbers is 2. Find the numbers ?

(a) 8 and 6
(b) 8 and 10
(c) 2 and 4
(d) 6 and 4 3

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (d) 3. (c) 4. (a) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 07

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 07

1. a के किस (किन) मान (मानों) के लिए  x+1/4 √x+a^2 एक पूर्ण वर्ग होगा?

(a) ±1/18
(b) ±1/8
(c) -1/5
(d) 1/4

2. यदि चार लगातार आने वाली प्राकृत संख्याओं के गुणनफल में एक प्राकृत संख्या P जोड़ने पर एक पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त होती हो, तो P का मान होगा.

(a) 8
(b) 4
(c) 2
(d) 1

3. यदि a ≠ b, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) (a+b)/2=√ab
(b) (a+b)/2<√ab
(c) (a+b)/2>√ab
(d) इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से कौन-सी भिन्न 2/3 तथा 3/5 के मध्य स्थित है?

(a) 2/5
(b) 1/3
(c) 1/15
(d) 19/30

5. पाँच अंकों वाली सबसे छोटी कौन-सी संख्या 41 से विभाजित होगी?

(a) 10045
(b) 10004
(c) 10041
(d) 41000

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (c) 4. (d) 5. (b)

 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 07

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 07

1. What is the animal on the insignia of the RBI ?

(a) Lion
(b) Tiger
(c) Panther
(d) Elephant

2. Which part of India is linked to the border by the Hindustan-Tibet road ?

(a) Shimla
(b) Garhwal
(c) North Bengal
(d) Kashmir Valley

3. Which of the following political groupings has won the highest number of Assembly seats at the general elections held in September-October, 2002 in Jammu and Kashmir ?\

(a) Peoples Democratic Party
(b) Indian National Congress
(c) National Conference
(d) Peoples Democratic Front

4. Which is the hottest planet of the solar system?

(a) Mercury
(b) Mars
(c) Earth
(d) Saturn

5. The element which is the. most abundant in the human body is­

(a) oxygen
(b) carbon
(c) iron
(d) nitrogen

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (d) 3. (d) 4. (b) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 06

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 06

1. एल्युमीनियम को शुद्ध किया जा सकता है

(a) ऑक्सीकरण द्वारा
(b) आसवन द्वारा
(c) विद्युत-अपघटन द्वारा
(d) ओजोन-अपघटन द्वारा

2. अशुद्ध कपूर को शुद्ध किया जाता है

(a) ऊध्र्वपातन द्वारा
(b) प्रभाजी क्रिस्टलन द्वारा
(c) प्रभाजी आसवन द्वारा
(d) भापीय आसवन द्वारा

3. प्रकाश-संश्लेषण के दौरान हरे पौधे किसका अवशोषण करते हैं?

(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) ऑक्सीजन

4. ग्रीनहाउस प्रभाव का कारण क्या है?

(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

5. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसका एलॉय है?

(a) सीसा और ताँबा
(b) सीसा और एण्टीमनी
(c) सीसा और बिस्मथ
(d) सीसा और जिंक

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (b) 4. (b) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 06

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 06

1. P, Q & R are educated, P, R & S are hard working, R, S & T are employed, P, Q, S & T are polite. Who is educated, hardworking, polite but not employed ?

(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T

2. Rama travels 10 km towards the north, turns left and travels 4 km and then again turns right and covers another 5 km and then turns right and travels another 4 km. How far is he from the starting point ?

(a) 5 km.
(b) 10 km.
(c) 15 km.
(d) 19 km.

3. A man starts from a point, walks 2 km towards north, turns towards his right and walks 2 km, turns right again and walks. What is the direction now he is facing ?

(a) South
(b) East
(c) North
(d) West

Directions: In the following questions select the related letters/ word / number/figure from the given alternatives.

4. Mother : Child: : Cloud : ?

(a) Shine
(b) Water
(c) Rain
(d) Weather

5. Mountain : Hill :: Tree : ?

(a) Forest
(b) Shrub
(c) Leaf
(d) Ground

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (a) 4. (c) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 05

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 05

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों में :: चिहन की बायीं ओर से दो शब्दों से संबंध है, वही संबंध चिहन :: की दायीं ओर दिया गया एक शब्द विकल्प के रूप में दिए गए चार शब्दों में से एक शब्द है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए ।

1. वर्ष : शीतऋतु : : ? : दु:ख (शोक)

(a) भाग्य
(b) आँसू
(c) उदासी
(d) दुर्घटना

2. टूथपेस्ट : दबाना : : द्रव : ?

(a) तिरछा करना
(b) वाष्पन
(c) पेय
(d) बोतल

3. दौड़ : टाँगें : : रँगना : ?

(a) कैंन्वॉस
(b) कला
(c) रंग
(d) ब्रश

4. वर्ग में कुल लड़कों की सखा कितनी हैं ?

(a) 25
(b) 24
(c) 23
(d) तय नहीं कर सकते

5. वर्ग में कुल संस्कृत पढ़नेवाले विद्यार्थियों को संख्या कितनी हैं ?

(a) 25
(b) 22
(c) 23
(d) तय नहीं कर सकते

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 05

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 05

Directions: Read the following passage carefully and answer the questions given below it. Certain words are given in bold to help you to locate them while answering some of the questions.

Recent advances in science and technology have made it possible for geneticists to find out abnormalities in the unborn foetus and take remedial action to rectify some defects which would otherwise prove to be fatal to the child. Though genetic engineering is still at its infancy, scientists can now predict with greater accuracy a genetic disorder. It is not yet an exact science since they are not in a position to predict when exactly a genetic disorder will set in. While they have not yet been able to change the genetic order of the gene in germs, they are optimistic and are holding out that in the near future they might be successful in achieving this feat. They have, however, acquired the ability in manipulating tissue cells. However, genetic misinformation can sometimes be damaging for it may adversely affect people psychologically. Genetic information may lead to a tendency to brand some people as inferiors. Genetic information can therefore be abused and its application in deciding the sex of the foetus and its subsequent abortion is now hotly debated on ethical lines. But on this issue geneticists cannot be squarely blamed though this charge has often been levelled at them. It is mainly a societal problem. At present genetic engineering is a costly process of detecting disorders but scientists hope to reduce the costs when technology becomes more advanced. This is why much progress in this area has been possible in scientifically advanced and rich countries like the USA, UK and Japan. It remains to be seen if in the future this science will lead to the development of a race of supermen or will be able to obliterate disease from this world.

1. Which of the following, according of genetics in becoming an exact science?

(A) Technicians will not be able to determine the time when genetic disorder will set in
(B) Technicians have not been able to manipulate germ cells.

(a) A only
(b) B only
(c) Both A and B
(d) Either A or B

2. Which of the following is the same in meaning as the word ‘squarely’ as used in the passage?

(a) rigidly
(b) firmly
(c) directly
(d) at right angle

3. Which of the following is not true, according to the passage?

(a) Society is not affected by the research in genetic engineering.
(b) Genetic engineers are not able to say some things with certainty.
(c) If genetic information is not properly handled, it will create problems.
(d) Manipulation of genes is presently done only in tissue cell.

4. According to the author, the present state of knowledge about heredity has made geneticists.

(a) introspective
(b) accusative
(c) arrogant
(d) optimistic

5. What is the tone of the author in the last sentence of the passage?

(a) resignation
(b) cautious
(c) relief
(d) concern

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (a) 4. (d) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 04

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 04

Q1. कोई व्यक्ति 3,250 रु. के ऋण के भुगतान के लिए प्रथम मास में 20 रु. देता है, तथा उसके उपरान्त प्रत्येक मास के भुगतान में 15 रु. की वृद्धि करता है। ऋण के पूर्ण भुगतान में उसे कुल कितने मास का समय लगेगा?

(a) 6
(b) 25
(c) 23
(d) 20

Q2. के सभी, पूर्णांकी मानों के लिए, वह सबसे बड़ी संख्या, जो अनुक्रम
(n-1)n(n+1), n(n+1) (n+2), (n+1) (n+2) (n+3),............. के प्रत्येक पद को पूर्णत: विभाजित करेगी, होगी

(a) 12
(b) 6
(c) 3
(d) 2

Q3. अनुक्रम 7, 28, 63, 124, 215, 342, 511 का अशुद्ध पद है

(a) 7
(b) 28
(c) 124
(d) 215

Q4. अनुक्रम 11, 13, 17, 19, 23, –, 29 का छठा (छवाँ) पद होगा?

(a) 4
(b) 19
(c) 25
(d) 22

Q5. मैंने एक बिल की कुल राशि के भाग का भुगतान कर दिया। यदि बिल की राशि में से ४०० रु. बकाया रह गए हों, तो बिल की कुल राशि कितनी थी?

(a)1,200 रु.
(b) 1,500 रु.
(c) 1,800 रु.
(d) 1,000 रु.

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d) 2. (b) 3. (b) 4. (c) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 03

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 03

Q1. द्रव्यों में चुम्बकत्व का कारण होता है

(a) शान्त इलेक्ट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉनों की वर्तुल गति
(c) शान्त प्रोटॉन
(d) सभी शान्त न्यूट्रॉन

Q2. निम्नलिखित में से किसको लाल ग्रह कहा जाता है?

(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) बृहस्पति

Q3. मानव की आँख में ‘निकट-दृष्टि’ दोष को ठीक किया जा सकता है

(a) सही उत्तल लेंस का प्रयोग करके
(b) सही अवतल लेंस का प्रयोग करके
(c) सही सिलिण्डरी लेन्स का प्रयोग करके
(d) सही द्विफोकसी लेन्स का प्रयोग करके

Q4. तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है?

(a) प्रकाश का परिक्षेपण
(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(c) वायुमण्डलीय परावर्तन
(d) वायुमण्डलीय अपवर्तन

Q5. श्वसन है

(a) ऑक्सीकरण
(b) अपचयन
(c) जल-अपघटन
(d) एमीनीकरण

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (b) 4. (d) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 04

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 04

Q1. A boy was asked to multiply a certain number by 50. He multiplied it by 30 and got his answer less than the correct one by 400. The number to be multiplied was :

(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40

Q2. 0.6 of a number is equal to 0.08 of another number. The ratio of the numbers will be

(a) 3 : 4
(b) 4 : 3
(c) 2 : 15
(d) 2 : 9

Q3. 1/5 of a number exceeds 1/7 of the same number by 10. The number is :

(a) 125
(b) 150
(c) 175
(d) 200

Q4. A boys was asked to find the value of of 3/8 of a sum of money. Instead of multiplying the sum by 3/8  he divided it by 3/8 and then his answer exceeded by Rs. 55. Find the correct answer?

(a) Rs. 9
(b) Rs. 24
(c) Rs. 64
(d) Rs. 1,320

Q5. The sum of three consecutive odd natural numbers each divisible by 3 is 72. What is the largest among them?

(a) 21
(b) 24
(c) 27
(d) 36

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (c) 4. (b) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 03

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 03

1. The source of the Sun’s energy is the process of:

(a) Photoelectric emission
(b) Nuclear fission
(c) Nuclear fusion
(d) Thermionic emission

2. Which of the following is not a stringed instrument ?

(a) Guitar
(b) Sitar
(c) Trumpet
(d) Violin

3. Who created the unforgettable literary character‘Swami’?

(a) Vikram Seth
(b) R.K. Narayan
(c) Mulk Raj Anand
(d) Harivansh Rai Bachchan

4. Which of the following cities lies to the western-most longitude ?

(a) Jaipur
(b) Nagpur
(c) Bhopal
(d) Hyderabad

5. Arrange the following rivers from South to North.

(a) Cauvery
(b) Krishna
(c) Godavari
(d) Mahanadi

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (b) 4. (b) 5. (d)

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user9's blog