रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 11
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 11
1. B के दायें तीसरा कौन है. ?
(a) R
(b) J
(c) M
(d) डाटा अपर्याप्त है
2. B, D की माँ है और C, D का भाई है । H, E की बेटी है, जबकि D, E की पत्नी है । E और C में क्या सम्बन्ध है ?
(a) ससुर
(b) बहनोई
(c) चाचा
(d) भाई
3. यदि '+' का तात्पर्य हैं '×', '÷' का तात्पर्य '-', '×' का तात्पर्य हैं '÷' और '-' का तात्पर्य हैं '+' तो निम्नलिखित व्यंजक का क्या मान हैं ।
255 × 17 - 4 + 4 ÷ 5 = ?
(a) 30
(b) 26
(c) 34
(d) 20
4. यदि 'p' का आशय '×', R का आशय '+', T का आशय हैं '÷' तथा 'S' का आशय '-' हैं तो
18T3P9S8R6 = ?
(a) -1 1/3
(b) 46
(c) 58
(d) 52
5. एक घडी आधी रात से पहले घण्टे के अंत में 5 मिनट, दूसरे घण्टे के अंत में 10 मिनट तीसरे घण्टे के अंत में 15 मिनट और इसी प्रकार विलम्ब होती जाती है । यह बताइए कि 6 घण्टे के बाद घड़ी में क्या बजता होगा ?
(a) 6 am
(b) 5:30 am
(c) 6:30 am
(d) 4:15 am
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (d)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|