IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

user9's blog

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 02

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 02

1. किसी खास कोड में GOAL को BPHM और MIND को OJEN लिखा जाता है, तो उसी कोड में SOAR को क्या लिखा जायेगा ?

(a) BPTS
(b) STBP
(c) BPST
(d) PBST

2. किसी निश्चित कूट भाषा में COIMBATORE को DPJNCB UPSF लिखा जाये, तो उसी कूट भाषा में INDORE  को क्या लिखा जायेगा ?

(a) JOENQF
(b) JMCPQD
(c) JOEPSF
(d) HMCNQD

3. मेघना कार चलाती हुई 10 किमी दक्षिण जाती है, फिर वह दाएँ मुड़कर 6 किमी जाती है । पुन: वह दाएँ मुड़ती है और 10 किमी जाकर रुक जाती है । वह प्रारंभिक  स्थान से अब कितनी दूरी पर है ?

(a) 16 किमी
(b) 6 किमी
(c) 4 किमी
(d) 12 किमी

निर्देश (प्रशन 9–10) : निम्नलिखित में परस्पर सम्बंधित शब्दों के जोड़े दिखाए गए है । उस जोड़े को चुनिए, जो सर्वाधिक उपर्युक्त सम्बन्धवाले शब्दों को जोड़ता है।

4. उपग्रह : ग्रहपथ : : ?

(a) प्रक्षेपास्त्र : प्रक्षेपमार्ग
(b) तीर  : परास
(c) गोली  : नली
(d) ऊपर उठाने का यंत्र् : धुरा

5. भुरभुरा  : टूटना : : ?

(a) काँच : तिड़कना
(b) पैना : खरोंच
(c) वृक्ष  : हवा
(d) लचीला : मुड़ना

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (a) 3. (b) 4. (a) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 02

RRB NTPC SAMPLE PAPER - Reasoning - 02

1. If’PAPER’ is written as’OZODQ’, how ‘PENCIL’ can be written in that code ?

(a) QFODJM
(b) OFOBHM
(c) ODMDJM
(d) ODMBHK

2. There are five friends-S, K, M, A, R. S is shorter than K, but taller than R. M is the tallest. A is a ltfle shorter than K and little taller than S. Who has two persons taller and two persons shorter than him ?

(a) R
(b) S
(c) K
(d) A

3. Rajiv is the brother of Atul. Sonia is the sister of Sunil. Atul is the son of Sonia. How is Rajiv related to Sonia ?

(a) Nephew
(b) Son
(c) Brother
(d) Father

4. Of the five members of a panel sitting in a row, A is to the left of B, but on the right of C, D is on the right of B but is on the left of E. Find the member who is sitting in the middle.

(a) B
(b) D
(c) A
(d) C

5. There are some boys and dogs at a place. If total number of heads is 7 and total number of legs is 20, how many boys and how many dogs are there?

(a) 2 boys and 5 dogs
(b) 3 boys and 4 dogs
(c) 4 boys and 3 dogs
(d) 5 boys and 2 dogs

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams  Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (d) 3. (b) 4. (a) 5. (c)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 01

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 01

निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में कौन–कौन से अक्षर या अक्षरों का समूह दी गई श्रृंखला को जारी रखेगा ?

1. DCBA, WXYZ, HGFE, STUV, LKJI,

(a) MNOP
(b) NOPQ
(c) PONM
(d) OPQR

2. APZ, CQY, ERX, GSW, ITV

(a) KVU
(b) JVK
(c) JUV
(d) KUU

निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें पद/आकृति लुप्त है । चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।

3. CEG, IKM, OQS, ?

(a) TVX
(b) UWY
(c) UWZ
(d) TVW

4. A, B, D, G, ?

(a) 1
(b) J
(c) K
(d) L

5. a, d, c, f, ?, h, g, ?, i

(a) j, a
(b) f, j
(c) c, k
(d) e,j

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d) 2. (d) 3. (b) 4. (c) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 01

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 01

1. Directions : A statement followed by two assumptions I & II is given. Which one of the four given alternatives is correct ?

Statement : Imprisonment for 27 years made Nelson Mandela The President.

Assumptions :

I. One who will be imprisoned for 27 years will become The President

II. To become The President imprisonment is a qualification.

(a) Only I is implicit.
(b) Only II is implicit.
(c) Both I & II are implicit.
(d) Neither I nor II is implicit.

2. From the given alternative words, select the word which cannot be formed using the letters of the given word.

CONVERSATION

(a) Nation
(b) Version
(c) Station
(d) Reason

3. A word is given in capital letters. It is followed by four words. Out of these four words, three cannot be formed from the letters of the word in capital letters. Point out the word which can be formed from the letters of the given word in capital letters.

PREMONITION

(a) ACTION
(b) NATION
(c) MONITOR
(d) REMOVE

4. If A = 1, FAT = 27, then FAITH = ?

(a) 44
(b) 42
(c) 41
(d) 40

5. If the word ‘STOVE’ can be written as ‘FNBLK, how can the word ‘VOTES’ be written in that code?

(a) LBNKF
(b) LNBKF
(c) LKNBF
(d) FLKBN

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (c) 3. (c) 4. (a) 5. (a)

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-39


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-39


1. मनुष्य की आंख प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है:

(a) कनीनिका (कॉर्निया)
(b) नेत्रतारा
(c) अक्षपटल (रेटिना)
(d) लेन्स

2. दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है:

(a) वह वस्तु के बराबर होता है परन्तु उल्टा होता है
(b) वह वस्तु से छोटा होता है व सीधा होता है
(c) वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है
(d) वह वस्तु के बराबर होता है व सीधा होता है

3. पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया:

(a) पाल एहरलिच ने
(b) जोन्स साल्क ने
(c) लुई पाश्चर ने
(d) जोसेफ लिस्टर ने

4. जीन अणु (डी० एन० ए०) की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया?

(a) डॉ० मेघनाथ साहा
(b) डॉ० स्टीफेन हाकिंग
(c) डॉ० जेम्स वॉटसन और डॉ० फ्रांसिस क्रिग
(d) डॉ० एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

5. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं?

(a) 12
(b) 10
(c) 14
(d) 11

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(c), 3(b), 4(c), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-39


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-39


1. न्याय का स्थायी अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय स्थापित किया गया था|

(a) राष्ट्र संघ की प्रसंविदा वे़ अधीन
(b) वर्साय की सन्धि वे़ अधीन
(c) संयुक्त राष्ट्र चार्टर वे़ अधीन
(d) कोई नहीं

2. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?

(a) न्यूयार्व़
(b) द हेग
(c) बर्न
(d) जेनेवा

3. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय वे़ न्यायाधीशों का कार्यकाल है|

(a) 8 वर्ष
(b) 9 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) आजीवन

4. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय वे़ 15 न्यायाधीशों में से कितने एक देश से सम्बन्धित हो सकते हैं|

(a) वे़वल एक
(b) वे़वल दो
(c) वे़वल तीन
(d) वे़वल चार

5. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश हटाया जा सकता है|

(a) शेष न्यायाधीशों वे़ बहुमत से
(b) शेष न्यायाधीशों वे़ सर्वसम्मति से
(c) सुरक्षा परिषद द्वारा
(d) महासभा द्वारा

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(b), 3(b), 4(a), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-38


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-38


1. इन्सुलिन का उत्पादन किया जाता है:

(a) आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स द्वारा
(b) पियूष ग्रन्थि द्वारा
(c) थाईरॉयड द्वारा
(d) एड्रिनल ग्रन्थि द्वारा

2. वृद्धि हॉर्मोन स्त्रावित होता है:

(a) थायरॉइड से
(b) जननांगों से
(c) एड्रीनल से
(d) पिट्यूटरी से

3. निम्नलिखित में से कौन सा स्त्रीलिंग हार्मोन है?

(a) एस्ट्रोजन
(b) एन्ड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) इन्सुलिन

4. मानव भ्रुण का हृदय कब स्पन्दन करने लगता है:

(a) अपने परिवर्धन के प्रथम सप्ताह में
(b) अपने परिवर्धन के तृतीय सप्ताह में
(c) अपने परिवर्धन के चतुर्थ सप्ताह में
(d) अपने परिवर्धन के छठे सप्ताह में

5. ‘परखनली शिशु’ के मामले में:

(a) निषेचन परखनली के अन्दर होता है
(b) शिशु का परिवर्धन परखनली के अन्दर होता है
(c) निषेचन माता के शरीर से बाहर होता है
(d) अनिषेचित अंड का परखनली के अंदर परिवर्धन होता है

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(b), 3(d), 4(a), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-38


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-38


1. भारतीय संविधान की प्रास्तावना में ‘पंथ निरेपक्ष’ शब्द किस  संशोधन द्वारा जोड़ा गया?

(a) 42वें
(b) 45वें
(c) 51वें
(d) 43वें

3. भारत को एक ‘गणराज्य’ मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योकि:

(a) राज्या/यक्ष का चुनाव होता है
(b) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी
(c) उसका अपना लिखित संविधान है
(d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है

3. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की संज्ञा प्रदान की गई है?

(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति–निर्देशक तत्व
(d) संविधान के सभी अनुच्छेद

4. ‘भारत एक गणतन्त्र है’ इसका अर्थ है :

(a) सभी मामलों में अन्तिम अधिकार जनता के पास है
(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(c) भारत में वंशानुगत शासन नहीं
(d) भारत राज्यों का संघ

5. निम्नलिखित में से क्या प्रस्तावना से सुस्पष्ट उभरता है?

1. संविधान कब अधिनियमित हुआ था
2. किन आदर्शों को प्राप्त करना था
3. शासन का तन्त्र 4. प्राधिकरण का स्त्रोत

कूट:

(a) 2, 3 एवं 4
(b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(a), 3(a), 4(c), 5(d)

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-37


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-37


1. शराब पीकर वाहन चालन के एक ‘श्वसन– परीक्षण’ में यातायात पुलिस क्या इस्तेमाल करती है ?

(a) पोटैशियम डाइक्रोमेट–सल्फ्यूरिक अम्ल (एसिड)
(b) पोटैशियम परामैंगनेट–सल्फ्यूरिक अम्ल (एसिड)
(c) फिल्टर पेपर पर हल्दी (टरमरिक)
(d)सिल्वर नाइट्रेट की परत चढ़ी सिलिका जैल

2. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगाई जाती है :

(a) सोमैटोट्रोपिन
(b) ऑक्सीटोसिन
(c) इण्टरफेरॉन
(d) इन्सुलिन

3. मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रन्थि कौनसी होती है :

(a) एसडरीनल
(b) थायरॉइड
(c) पैन्क्रियाज
(d) पिट्यूटरी

4. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि कौनसी होती है :

(a) यकृत
(b) अग्नाशय
(c) अवटुग्रनथि
(d) आमाशय

5. कौनसा हार्मोन ‘‘लड़ो या उड़ो’ होर्मोन कहलाता है ?

(a) इन्सुलिन
(b) एड्रीनेलिन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) ऑक्सीटोसिन

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(b), 3(d), 4(a), 5(b)

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-37


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-37


1.  सूर्य ग्रहण होता है ?

(a) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(b) जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(c) जब पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता है
(d) जब पृथ्वी दीर्घ वृताकार मार्ग पर गति करने लगती है

2. कौन सी परिस्थिति में चन्द्र ग्रहण होता है ?

(a) अर्द्ध चन्द्र
(b) नव चन्द्र
(c) पूर्ण चन्द्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. चन्द्र ग्रहण कब होता है ?

(a) जब चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाती है
(b) जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है
(c) जब सूर्य पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आ जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. मध्य रात्रि का सूर्य दिखाई देता है :

(a) उतरी ध्रुव पर
(b) दक्षिणी ध्रुव  पर
(c) दोनों ध्रुवों  पर
(d) कर्क रेखा पर

5. ज्वार भाटा सामान्यत: 24 घण्टे में कितनी बार आता है:

(a) चार
(b) दो
(c) एक
(d) एक बार भी नहीं

आरआरबी जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(c), 3(b), 4(c), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-36


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-36


1. एक रोगग्रस्त मानव शरीर की निम्न अवस्थाओं पर विचार कीजिए:

1. सूजे हुए लासिका पर्
2. रात्रि में पसीना आना
3. स्मृति का लोप
4. वजन का घटना

इनमें से कौन से AIDS के लक्षण हैं

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

2. पिछली शताब्दी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण खोज मानी जाती है:

(a) रुधिर वर्ग
(b) एण्टीबायोटिक
(c) एण्टीबॉडीज
(d) जीन

3. स्तनधारियों में लार रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहां होता है?

(a) वृक्कों में
(b) अस्थिमज्जा में
(c) यकृत में
(d) तिल्ली में

4. यदि किसी पुरूष का रक्त वर्ग ‘ AB’ हो तथा महिला का रक्त वर्ग ‘B’ हो तो उनकी संतानों में निम्नलिखित में से कौनसा रक्त वर्ग उपस्थित नहीं हो सकता है ?

(a) AB
(b) B
(c) A
(d) O

5. एक प्रौढ़ मानव में औसत की गिनती में हृदय की संख्या का परिसर कितना होगा?

(a) 60–65
(b) 66–70
(c) 71–80
(d) 85–90

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(d), 3(b), 4(d), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-36


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-36


1. किस पाल वंशीय शासक ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?

(a) देवपाल
(b) धर्मपाल
(c) महीपाल
(d) विग्रहपाल

2. पूर्वी समुद्र तट पर प्राचीनकाल में एक बन्दरगाह था, जहाँ से सुमात्रा, जावा, चीन आदि से व्यापार होता था, वह बन्दरगाह था–

(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) श्रावस्ती
(d) ताम्रलिप्ति

3. चोल राज्य में ग्राम सभाएँ–

(a) पूर्ण स्वायत्तशासी संस्थाएँ थीं
(b) अकाल में जनता की सहायता करती थीं
(c) स्थानीय बैंक के ट्रस्टी का कार्य करती थीं
(d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

4. महाबलिपुरम् के रथ मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?

(a) विष्णु गोप
(b) महेन्द्र वर्मन
(c) नरसिंह वर्मन प्रथम
(d) नन्दी वर्मन

5. नालन्दा विश्वविद्यालय में तीन महान् पुस्तकालय थे । निम्नलिखित में से कौन–सा पुस्तकालय नहीं था?

(a) रत्नसागर पुस्तकालय
(b) रत्नशोधक पुस्तकालय
(c) रत्नोदधि पुस्तकालय
(d) रत्नरजक पुस्तकालय

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(d), 3(d), 4(c), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-35


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-35


1. साधारण मानव में गुणसूत्र होते हैं

(a) 36
(b) 46
(c) 56
(d) 26

2. किस द्रव के एकत्रित होने पर मांसपेशियां थकान का अनुभव करने लगती हैं:\

(a) लेक्टिक एसिड
(b) पाइरूविक एसिड
(c) बेंजोइक एसिड
(d) यूरिक एसिड

3. रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है?

(a) प्लाज्मा
(b) हीमोग्लोबिन
(c) आर० बी० सी०
(d) डब्ल्यू० बी० सी०

4. ऐलर्जी के कारण कौनसी बीमारी होती हैं?

(a) डायबिटीज
(b) हैजा
(c) रिंगवार्म
(d) अस्थमा

5. निम्नलिखित में से वह वैज्ञानिक कौन है जिसने पहली बार रुधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी?

(a) एन्टनीवेन लीवेन हॉक
(b) विलियम हार्वे
(c) ग्रेगर मेंडेल
(d) रोनाल्ड रौस

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(a), 3(b), 4(d), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-35


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-35


1. कलपक्कम स्थित आण्विक ऊर्जा केन्द्र का नाम किसके नाम पर रखा गया है?

(a) पण्डित नेहरू
(b) विक्रम साराभाई
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) डॉ० यशपाल

2. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रियेक्टर कौन सा था ?

(a) ध्रुव
(b) जरलीना
(c) पूर्णिमा
(d) अप्सरा

3. भारत का प्रथम न्यूट्रॉन रिएक्टर कौन–सा था ?

(a) नरोरा
(b) कलपक्कम
(c) कोटा
(d) ट्रॉम्बे

4. ‘हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री’ जो भातीय थल सेना के लिए भारी वाहनों का निर्माण करती है, कहां पर स्थित है ?

(a) मुम्बई
(b) बंगलौर
(c) आवड़ी
(d) हैदराबाद

5. वायु–सेना अकादमी कहां पर स्थित है ?

(a) जलाहाली
(b) बिदर
(c) हैदराबाद
d) कोयम्बटूर

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(d), 3(b), 4(c), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-34


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-34


1. गति प्रेरक (Pace Maker) का कार्य होता है:

(a) हृदय स्पन्दन कम करना
(b) हृदय स्पन्दन को समंजित करना
(c) हृदय स्पन्दन बढ़ाना
(d) हृदय में रुधिर प्रवाह तेज करना

2. मनुष्य के अंगों में से, हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है:

(a) आंख
(b) हृदय
(c) मस्तिष्क
(d) फेफड़ा

3. सर्वदाता वह व्यक्ति है जिसका रुधिर –वर्ग होता है:

(a) A
(b) B
(c) AB
(d) O

4. मनुष्य का औसत रक्त–चाप होता है:

(a) 60/100
(b) 20/80
(c) 60/140
(d) 120/80

5. सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है:

(a) ऑक्सीजन ढोना
(b) कार्बन–डाइ–ऑक्साइड ढोना
(c) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(c), 3(d), 4(d), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-34


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-34


1– देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है ?

(a) ICIC बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) SBI बैंक
(d) UTI बैंक

2. भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था:

(a) जुलाई, 1969 में
(b) अगस्त, 1971 में
(c) मार्च, 1981 में
(d) जुलाई, 1991 में

3. न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अन्तर्गत नोट जारी करने वाले एकमात्र प्राधिकारी के रूप में भरातीय रिजर्व बैंक को कम से कम कितने मूल्य की परिसम्पतियां रखनी होती है ?

(a) 115 करोड़ रुपये
(b) 85 करोड़ रुपये
(c) 200 करोड़ रुपये
(d) 210 करोड़ रुपये

4. किस बैंक द्वारा किसानों को दीर्घकालीन वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ?

(a) नाबार्ड
(b) भूमि विकास बैंक
(c) स्टेट बैंक
(d) ग्रामीण बैंक

5. भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबन्ध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था :

(a) हिन्दुस्तान कॉमशिर्यल बैंक
(b) अवन्ध कॉमशिर्यल बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(a), 3(c), 4(b), 5(b)

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-33


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-33


1. अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है?

(a) फेफड़े
(b) हृदय
(c) यकृत
(d) गुर्दे

2. बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं:

(a) का आकार बढ़ जाता है
(b) का आकार छोटा हो जाता है
(c) की संख्या बढ़ जाती है
(d) की संख्या घट जाती है

3. हृदय को रक्त का सम्भरण करने वाली धमनियां कहलाती हैं:

(a) ग्रीवा धमनियां
(b) यकृत धमनियां
(c) हृद् धमनियां
(d) फुफ्फुस धमनियां

4. यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का रक्त वर्ग O तो बताइए कि उनके पुत्र का निम्नलिखित में से कौन सा रक्त वर्ग हो सकता है?

(a) B
(b) AB
(c) O
(d) B, AB अथवा O

5. जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है तो श्वास की गति:

(a) कम हो जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) परिवर्तित नहीं होती
(d) पहले घटती है, फिर बढ़ती है

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(d), 2(a), 3(c), 4(c), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-33


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-33


1. राज्य स्तर पर भूमि विकास परिषदों की स्थापना कब की गई ?

(a) 1974 में
(b) 1972 में
(c) 1982 में
(d) 1985 में

2. निम्नलिखित में से कौन–सा रेगिस्तान भारत में है ?

(a) क्षार
(b) सहारा
(c) कालाहारी
(d) इनमें से कोई नहीं

3. विश्व में सर्वाधिक वन क्षेत्र कहाँ पाया जाता है ?

(a) लैटिन अमेरिका
(b) यूरोप
(c) भारत
(d) दक्षिण अफ्रीका

4. भारत में पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन का कार्य किस मंत्रालय वे़ द्वारा कार्यान्वित होता है ?

(a) कृषि मंत्रालय
(b) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय
(c) उद्योग मंत्रालय
(d) विदेश मंत्रालय

5. निम्नलिखित में से कौन जैविक संसाधन है ?

(a) वन
(b) भूमि
(c) वायु
(d) जल

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(a), 3(a), 4(b), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-32


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-32


1. दूध में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त पोषणदायक अन्य तत्त्वों में सम्मिलित हैं:

(a) कैल्सियम, पोटैशियम और लौह
(b) पोटैसियम और लौह
(c) कैल्सियम और पोटैशियम
(d) कैल्सियम और लौह

2. किसकी उपस्थिति के कारण गाय के दूध का रंग पीला है?

(a) जैन्थोफिल
(b) राबोफ्लेविन
(c) राइब्यूलोस
(d) कैरोटिन

3. निम्नलिखित में से किस खाने के पदार्थ में एक ही मात्रा में अधिकतम कैलोरी मान विद्यमान है?

(a) मक्खन
(b) सेब
(c) पनीर
(d) चीनी

4. मछलियों के यकृत–तेल में किसकी प्रचुरता है?

(a) विटामिनA
(b) विटामिन C
(c) विटामिन D
(d) विटामिन E

5. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा प्रदान नहीं करता?

(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) कार्बोहाइड्रेट

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(d), 3(c), 4(c), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-32


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-32


1. आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सदस्यों का चुनाव किया जाता है|

(a) सुरक्षा परिषद द्वारा
(b) महासभा द्वारा
(c) महासचिव द्वारा
(d) सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष द्वारा

2. आर्थिक–सामाजिक परिषद के सदस्यों का कार्यकाल है|

(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d)चार वर्ष

3. न्यासधारिता परिषद का कार्य है|

(a) न्यासक्षेत्र में याचिकाएँ स्वीकार करना और उनका परीक्षण करना
(b) प्रशासनिक अधिकारी के रिपोर्ट पर विचार करना
(c) समय–समय पर लोगों को न्यास क्षेत्र के निरीक्षण के लिए भेजना
(d) उपर्युक्त्त सभी

4. संयुक्त राष्ट्र महासचिव की नियुक्त की जाती है|

(a) महासभा द्वारा
(b) सुरक्षा परिषद द्वारा
(c) पांचों स्थायी सदस्यों के सम्मतिकारी मतों के साथ सुरक्षापरिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा
(d) महासभा के दो तिहाई बहुमत के द्वारा

5. संयुक्त राष्ट्र का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कौन है?

(a) महासचिव
(b) महासभा का अध्यक्ष
(c) सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष
(d) उर्युक्त्त सभी

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(c), 3(d), 4(c), 5(a)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-31


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-31


1. दूध के खराब होने का कारण होता है:

(a) लैक्टोबेसीलस
(b) एस्परजिलस
(c) स्यूडोमोनास
(d) स्टेफाइलोकोकस

2. लौह का अंश सबसे अधिक पाया जाता है:

(a) सेम में
(b) अंडों में
(c) हरी सब्जियों में
(d) दूध में

3. मानव शरीर में रुधिर के स्कंदन में, निम्नलिखित में से किस खनिज की भूमिका महत्वपूर्ण होती है?

(a) कैल्सियम
(b) आयोडीन
(c) आयरन
(d) फॉस्फोरस

4. मांसपेशियों के संकुचन के लिए ऊर्जा किसके दहन से प्राप्त होती है?

(a) खनिज
(b) कार्बोहाइड्रेट्स
(c) प्रोटीन
(d) विटामिन

5. वह विटामिन, जिसका निर्माण हमारे शरीर में काफी तेजी से होता है:

(a) विटामिन– A
(b) विटामिन–B
(c) विटामिन–C
(d) विटामिन–D

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(c), 3(a), 4(c), 5(d)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-31


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-31


1. संविधान का प्रारूप किसने तैयार किया ?

(a) के– एल– मुंशी
(b) सर बी– एन– राव
(c) गोपाल स्वामी आयंगर
(d) अलादि कृष्णास्वामी अय्यर

2. संविधान सभा में देशी रियासतों के कुल प्रतिनिधि थे :

(a) 100
(b) 70
(c) 85
(d) 65

3. भारत है :

(a) संघ राज्य
(b) गणतन्त्र
(c) राज्यों का संघ
(d) इ एवं ब दोनों

4. सूची I का सूची I से सुमेलित किजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची–I                                                         सूची–II

(भारत के संविधान के लक्षण)         (किस देश से गृहीत)

(a) मूल अधिकार                                 1– यू. के.
(b) शासन की संसदीय                        2– संयुक्त राज्य अमेरिका प्रणाली
(c) आपात उपबन्ध                              3– आयरलैण्ड
(d) नीति निर्देशक तत्व                       4– जर्मनी
                                                           5– कनाडा

कूट :

    A B C D

(a) 1 4 5 1
(b) 5 1 3 4
(c) 2 1 4 3
(d) 1 2 4 3

5. प्रस्तावना से

(a) मौलिक अधिकारों की जानकारी मिलती है
(b) संविधान के बारे में संक्षिप्त जानकारी मिलती है
(c) प्रधानमंत्री के बारे में जानकारी मिलती है
(d) राष्ट्रपति के बारे में जानकारी मिलती है

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(b), 3(d), 4(c), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-30


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-30


1. निम्न में से कौनसा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?

(a) फल
(b) सब्जियां
(c) पनीर
(d) मिठाई

2. सभी जैव यौगिक का अनिर्वाय मूल तत्व है:

(a) नाइट्रोन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) गन्धक

3. निम्न में से कौनसा अमीनों अम्ल है?

(a) साइटोसीन
(b) ग्लाइसिन
(c) ग्वानिन
(d) थाईमीन

4. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है:

(a) पेरिसन
(b) ट्रिप्सिन
(c) रेनिन
(d) इरप्सिन

5. हमारे शरीर का अधिकतम भाग बना है:

(a) अस्थियों का
(b) शारीरिक अंगों का
(c) त्वचा, मांसपेशी व अंगों का
(d) जल का

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(c), 3(b), 4(c), 5(d)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-30


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-30


1. ‘भूगोल का पिता’ किस भूगोलविद् को कहा जाता है?

(a) इरैटोस्थनीज
(b) हिकैटियस
(c) टॉलेमी
(d) स्ट्रैबो

2. अर्न्तरराष्ट्रीय तिथि रेखा वह है:

(a) जिसे संसार के सभी देशों के लिए तिथि निर्धारित की जाती है
(b) जहां का समय ग्रीनविच के समय से 24 घण्टे पीछे रहता है
(c) जहां का समय ग्रीनविच के समय से 24 घण्टे आगे रहता है
(d) जिसके दोनों ओर के समय में 24 घण्टे का अन्तर रहता है

3. मानक समय क्या होता है?

(a) किसी देशान्तर का सूर्य के अनुसार समय
(b) देश के लगभग बीच से गुजने वाले देशान्तर का स्थानीय समय
(c) ग्रीनविच औसत का समय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. वृहत् ज्वार आता है:

(a) जब सूर्य तथा चन्द्रमा एक धीमी रेखा में होता है
(b) जब सूर्य तथा चन्द्रमा समकोण बनाते हैं
(c) जब तेज हवा चलती है
(d) जब रात बहुत ठण्डी हों

5. सूर्य ग्रहण कब होता है?

(a) चतुर्थंश चन्द्रमा के दिन
(b) प्रतिपदा को
(c) किसी भी दिन
(d) पूर्णिमा को

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(d), 3(b), 4(a), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-29


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-29


1. मानव शरीर का कौनसा शरीर का कौनसा भाग शरीर के ताप को नियन्त्रित रखता है:

(a) हृदय
(b) फेफड़ा
(c) यकृत
(d) वृक्क

2. पालक के पतों में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है?

(a) विटामिन
b) आयरन
(c) वसा
(d) कार्बोहाइड्रेट

3. शरीरा में कार्बोहाइड्रेट्स का संग्रह निम्नलिखित में से किसके रूप में होता है?

(a) शर्करा
(b) मंड (स्टार्च)
(c) ग्लूकोस
(d) ग्लाकोजन

4. निम्न में से कौनसा एक कथन सही नहीं है?

(a) दूध में कोई भी बी–विटामिन नहीं होता है
(b) विटामिन–ए (रेटिनॉल)के अभाव के कारणवश त्वचा शुष्क तथा शल्की हो जाती है
(c) जोड़ों में पीड़ा होना स्कर्वी के लक्षणों में से एक है
(d) विटामिन–बी1 (थायमिन) के अभाव के कारणवश हृदयघात हो सकता है

5. किस विटामिन की कमी से रतौंधी रोग हो जाता है?

(a) B
(b) K
(c) A
(d) D

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(b), 3(d), 4(a), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-29


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (इतिहास)-29


1. उत्तर–वैदिककाल में लौह अस्त्रों की सबसे अधिक संख्या किस स्थल से प्राप्त हुई है?

(a) बटेसर
(b) आलमगीरपुर
(c) अतरंजीखेड़ा
(d) हस्तिनापुर

2. यूनानी विवरण के अनुसार गुप्तकाल में भू–राजस्व था.

(a) उपज का 1/6 प्रतिशत
(b) उपज का 1/2 प्रतिशत
(c) उपज का 1/3 प्रतिशत
(d) उपज का 1/4 प्रतिशत

3. बृहस्पति–स्मृति के अनुसार गुप्तकाल में किस न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध किस न्यायालय में अपील की जाती थी?

(a) कुल श्रेणी पुग
(b) श्रेणी पुग कुल
(c) पुग कुल श्रेणी
(d) कुल पुग श्रेणी

4. ऐलोरा के कैलाश मन्दिर का निर्माण कराया था.

(a) परमारों ने
(b) पालों ने
(c) राष्ट्रकूटों ने
(d) प्रतिहारों ने

5. मार्कोपोलो ने काकतीय वंश के किस शासक की भूरि–भूरि प्रशंसा की है?

(a) गणपति
(b) रुदृमा
(c) प्रोलराज
(d) सिंहना

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(d), 3(a), 4(c), 5(b)

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-28


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-28


1. हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सा खनिज आवश्यक है:

(a) साडियम
(b) गंधक
(c) पोटैशियम
(d) लोहा

2. विटामिन ‘डी’ का स्त्रोत है:

(a) नींबू
(b) सूर्य की किरणें
(c) संतरा
(d) काजू

3. मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से जमता है:

(a) विटामिन K
(b) विटामिन D
(c) विटामिन C
(d) विटामिन C

4. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?

(a) पैंक्रियास
(b) बड़ी आंत
(c) छोटी आंत
(d) आमाशय

5. शरीर में ऊतकों (Tissues) का निर्माण होता है:

(a) वसा से
(b) कार्बोहाइड्रेट्स से
(c) प्रोटीन से
(d) विटामिन्स से

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(b), 3(a), 4(c), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-28


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-28


1. ‘गैम्बिट’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ा है?

(a) कैरम
(b) ब्रिज
(c) शतरंज
(d) बिलियड्स

2. ‘भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र’ कहां स्थित है?

(a) हैदराबाद
(b) बंगलौर
(c) ट्रॉम्बे
(d) कलपक्कम्

3. ‘भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन’ का मुख्यालय कहां है?

(a) श्री हरिकोटा
(b) त्रिवेन्द्रम्
(c) बंगलौर
(d) अहमादाबाद

4. ‘विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र’ कहां पर स्थित है?

(a) त्रिवेन्द्रम
(b) श्री हरिकोटा
(c) बंगलौर
(d) अहमादाबाद

5. ‘नेशनल रिमाट सेन्सिंग एजेन्सी’ कहां पर स्थित है?

(a) बंगलौर
(b) हैदराबाद
(c) अहमदाबाद
(d) चेन्नई

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(c), 3(c), 4(a), 5(b)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-27


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-27


1. ऐल्फा–किरेटिन एक प्रोटीन है जो:

(a) रक्त में उपस्थित है
(b) त्वचा में उपस्थित है
(c) ऊन में उपस्थित है
(d) अंडों में उपस्थित है

2. निम्नलिखित में से किस विटामिन को हॉर्मोन माना जाता है?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

3. ऊंट अपने कुबड का उपयोग किस काम के लिए करता है?

(a) जल के संग्रह के लिए
(b) वसा के संग्रह के लिए
(c) मरूभूमि की बालू में चलते समय शरीर का संतुलन बनाये रखने के लिए
(d) तापमान के नियमन के लिए

4. मानव शरीर में विटामिन ‘ए’ संचित करता है:

(a) यकृत में
(b) आमाशय में
(c) तिल्ली में
(d) उदर में

5. विटामिन C का सबसे उत्तम स्त्रोत है:

(a) सेब
(b) आम
(c) आंवला
(d) दूध

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(b), 2(d), 3(b), 4(a), 5(c)

 

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-27


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-27


1. सूक्ष्म मात्रिक तत्व का उदाहरण है|

(a) कार्बन
(b) गंधक
(c) लोहा
(d) इनमें से कोई नहीं

2. स्थानान्तरित या परिवर्तनशील कृषि निम्नलिखित में से किस राज्य में की जाती है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश

3. विश्व स्तर पर औद्योगिकी क्रांति की शुरूआत कब से मानी जाती है?

(a) 1947 से
(b) 1885 से
(c) 1871 से
(d) 1860 से

4. पारिस्थितिक विनाश का दुष्प्रभाव पड़ता है|

(a) मनुष्य पर
(b) जीव–जन्तुओं पर
(c) मनुष्य और जीव–जन्तुओं पर
(d) इनमें से कोई नहीं

5. भारतीय वन्य जीव बोर्ड की स्थापना कब की गई?

(a) 1962 में
(b) 1952 में
(c) 1972 में
(d) 1982 में

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(d), 3(d), 4(c), 5(b)

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user9's blog