वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-37


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-37


1.  सूर्य ग्रहण होता है ?

(a) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(b) जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है
(c) जब पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सूर्य आ जाता है
(d) जब पृथ्वी दीर्घ वृताकार मार्ग पर गति करने लगती है

2. कौन सी परिस्थिति में चन्द्र ग्रहण होता है ?

(a) अर्द्ध चन्द्र
(b) नव चन्द्र
(c) पूर्ण चन्द्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. चन्द्र ग्रहण कब होता है ?

(a) जब चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाती है
(b) जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है
(c) जब सूर्य पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आ जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. मध्य रात्रि का सूर्य दिखाई देता है :

(a) उतरी ध्रुव पर
(b) दक्षिणी ध्रुव  पर
(c) दोनों ध्रुवों  पर
(d) कर्क रेखा पर

5. ज्वार भाटा सामान्यत: 24 घण्टे में कितनी बार आता है:

(a) चार
(b) दो
(c) एक
(d) एक बार भी नहीं

आरआरबी जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(c), 3(b), 4(c), 5(c)

 

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in