RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-39
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-39
1. मनुष्य की आंख प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती है:
(a) कनीनिका (कॉर्निया)
(b) नेत्रतारा
(c) अक्षपटल (रेटिना)
(d) लेन्स
2. दृष्टिपटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है:
(a) वह वस्तु के बराबर होता है परन्तु उल्टा होता है
(b) वह वस्तु से छोटा होता है व सीधा होता है
(c) वह वस्तु से छोटा होता है व उल्टा होता है
(d) वह वस्तु के बराबर होता है व सीधा होता है
3. पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया:
(a) पाल एहरलिच ने
(b) जोन्स साल्क ने
(c) लुई पाश्चर ने
(d) जोसेफ लिस्टर ने
4. जीन अणु (डी० एन० ए०) की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया?
(a) डॉ० मेघनाथ साहा
(b) डॉ० स्टीफेन हाकिंग
(c) डॉ० जेम्स वॉटसन और डॉ० फ्रांसिस क्रिग
(d) डॉ० एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
5. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं?
(a) 12
(b) 10
(c) 14
(d) 11
(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers
Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1)
आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(c), 2(c), 3(b), 4(c), 5(a)