RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-27
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-27
1. सूक्ष्म मात्रिक तत्व का उदाहरण है|
(a) कार्बन
(b) गंधक
(c) लोहा
(d) इनमें से कोई नहीं
2. स्थानान्तरित या परिवर्तनशील कृषि निम्नलिखित में से किस राज्य में की जाती है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
3. विश्व स्तर पर औद्योगिकी क्रांति की शुरूआत कब से मानी जाती है?
(a) 1947 से
(b) 1885 से
(c) 1871 से
(d) 1860 से
4. पारिस्थितिक विनाश का दुष्प्रभाव पड़ता है|
(a) मनुष्य पर
(b) जीव–जन्तुओं पर
(c) मनुष्य और जीव–जन्तुओं पर
(d) इनमें से कोई नहीं
5. भारतीय वन्य जीव बोर्ड की स्थापना कब की गई?
(a) 1962 में
(b) 1952 में
(c) 1972 में
(d) 1982 में