वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-34


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-34


1– देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है ?

(a) ICIC बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) SBI बैंक
(d) UTI बैंक

2. भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था:

(a) जुलाई, 1969 में
(b) अगस्त, 1971 में
(c) मार्च, 1981 में
(d) जुलाई, 1991 में

3. न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अन्तर्गत नोट जारी करने वाले एकमात्र प्राधिकारी के रूप में भरातीय रिजर्व बैंक को कम से कम कितने मूल्य की परिसम्पतियां रखनी होती है ?

(a) 115 करोड़ रुपये
(b) 85 करोड़ रुपये
(c) 200 करोड़ रुपये
(d) 210 करोड़ रुपये

4. किस बैंक द्वारा किसानों को दीर्घकालीन वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ?

(a) नाबार्ड
(b) भूमि विकास बैंक
(c) स्टेट बैंक
(d) ग्रामीण बैंक

5. भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबन्ध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था :

(a) हिन्दुस्तान कॉमशिर्यल बैंक
(b) अवन्ध कॉमशिर्यल बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(a), 3(c), 4(b), 5(b)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in