वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-35


RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (सामान्य ज्ञान)-35


1. कलपक्कम स्थित आण्विक ऊर्जा केन्द्र का नाम किसके नाम पर रखा गया है?

(a) पण्डित नेहरू
(b) विक्रम साराभाई
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) डॉ० यशपाल

2. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रियेक्टर कौन सा था ?

(a) ध्रुव
(b) जरलीना
(c) पूर्णिमा
(d) अप्सरा

3. भारत का प्रथम न्यूट्रॉन रिएक्टर कौन–सा था ?

(a) नरोरा
(b) कलपक्कम
(c) कोटा
(d) ट्रॉम्बे

4. ‘हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री’ जो भातीय थल सेना के लिए भारी वाहनों का निर्माण करती है, कहां पर स्थित है ?

(a) मुम्बई
(b) बंगलौर
(c) आवड़ी
(d) हैदराबाद

5. वायु–सेना अकादमी कहां पर स्थित है ?

(a) जलाहाली
(b) बिदर
(c) हैदराबाद
d) कोयम्बटूर

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(c), 2(d), 3(b), 4(c), 5(c)

 

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in